Bharat Ratna Sh. Atal Bihari Vajpayee Trophy from 20th to 24th Nov. 2018

Panchkula :

The Haryana Sports Welfare Association (regd.) is organising the First Bharat Ratna Shri.Atal Bihari Vajpayee (Former Prime Minister of India ) International Women’s (Seniors) and Boys U-15 International Cricket Championship at Cricket Stadium,Panchkula (Haryana) & Chandigarh (U.T.) from 20th November to 24th November,2018 between Our Asia Region Neighbouring Countries Bangladesh ,Nepal ,Afghanistan ,Pakistan & India as a mark of tribute to the former Prime minister. It is to be mentioned that the After the demise of the late Prime minister and to showcase his contribution to the nation which was highly appreciable and as he was one among the few leaders who was universally accepted by all political parties,Sports Lovers all our India as well as World and people from all walks of life the tournament has been named as { Bharat Ratna Sh.Atal Bihari Vajpayee Trophy }.

With the arrest of youth Chandigarh police successfully solved snatching cases

 

Chandigarh                                                                                                                                                                                        01.09.2018

Chandigarh police achieved a success to work out the snatching case occurred in Sector 22 Chandigarh by the team under the supervision of Sh. Krishan Kumar, SDPO Central Division, lead by SHO-17 and I/C PP-22 with police party by the arrest of accused Varun Chaudhary S/o Suresh Kumar R/o H. No. 17, Type-13 JEF, PGI, Sector-12 Chandigarh Age-21 years alongwith one juvenile
During interrogation of accused Varun Chaudhary, case FIR No. 242 dated 21.07.18 U/s 379,356,411 IPC PS-17 has been worked out with recovery of mobile phone and purse. Both were produced before the Hon’ble court, juvenile was sent to Juvenile home and one day police remand of accused Varun Chaudhary was obtained. During remand he revealed that in the year of 2015 he was arrested in four snatching cases in Chandigarh. He further confessed that he along with said juvenile committed snatchings on a blue color pulsar M/Cycle before the Month of July-2018. They committed 03 snatchings in different Police Stations of Chandigarh and 01 in Phase-6 Mohali (PB). These snatching confessed by him are being verified. M/cycle involved in snatching cases, which in now in accidental condition at Mohali was also taken into police possession. He is on police remand and more recovery or snatching cases could be affected.
Recovered Item:-
Xolo Mobile Phone Duel SIM, Purse & Blue Pulsar M/Cycle
Profile of accused:-
Varun Chaudhary S/o Suresh Kumar R/o H. No. 17, Type-13 JEF, PGI, Sector-12 Chandigarh Age -21 year, Qualification- 12th, Un-married, unemployed.
One Juvenile
Previous History of accused Varun Chaudhary:
FIR No. 34/23.01.15 U/s 356,379,411,34 IPC PS-11
FIR No. 114/16.03.15 U/s 356,379,411,34 IPC PS-11
FIR No. 73/27.02.15 U/s 356,379,411,34 IPC PS-17
FIR No. 94/28.02.15 U/s 356,379 IPC PS-26

पैट्रो पदार्थों की कीमतों में वृद्धि को लेकर आआपा ने फूंका सरकार का पुतला

पंचकूला, 1 सितंबर:

आम आदमी पार्टी की जिला पंचकूला इकाई ने पैट्रो पदार्थों की कीमतों में बार बार हो रही मूल्य वृद्धि के खिलाफ केंद्र सरकार का पुतला फूंका। पार्टी ने इस दौरान लगातार अनियंत्रित हो रही महंगाई को काबू न कर पाने को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

आआपा के अंबाला के लोकसभा तथा जिला पंचकूला के अध्यक्ष योगेश्वर शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि जिस तरह से पैट्रो पदार्थों की कीमतों में आए दिन वृद्धि हो रही है, उसका सीधा असर आम आदमी की रसोई एवं अन्य खर्चों के लिए तय अन्य बजट पर भी पड़ता है। मगर देश की सत्तारूढ़ भाजपा सरकार और उसके नेताओं को शायद इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। इसीलिए वे अपने होठों पर चुप्पी का ताला लगाए बैठे हैं। उन्होंने कहा कि इस जुमलेबाज पार्टी ने लोगों को चुनावों से पहले जो बहुत बड़े सपने दिखाए थे, वे सब टूट गए हैं और देश व प्रदेश की जनता इस पार्टी से छुटकारा चाहती है। उन्होंने कहा कि इस पार्टी व पार्टी के नेताओं में काम करने की नीयत नहीं है अन्यथा वायदे पूरे किए जा सकते थे जैसा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की सरकार ने करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि भारी विरोध और रुकावटों के बावजूद आप की सरकार ने दिल्ली की जनता से किए 83 प्रतिशत वायदे पूरे किए हैं।

पैट्रोल-डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि के लिए भाजपा की नीतियां जिम्मेदार:-प्रदीप चौधरी

file photo

-कहा..जिले की सड़कें बदहाल मुश्किलों भरा हो रहा राहगीरों का सफर

पंचकूला, 1 सितंबर:

इंडियन नैशनल लोकदल पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस प्रकार से पट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर लोगों को लूटने का काम किया जा रहा है, वो बहुत ही गलत बात है, इसके लिए भाजपा ज्यादा जिम्मेदार इसलिए है, क्योंकि भाजपा ने तेल कंपनियों को जो मनमर्जी की छूट दी है, उसकी मार उपभोक्ताओं पर पड़ रही है और यहीं कारण है कि आज तेल की कीमतें बेलगाम होती जा रही है।

प्रदीप चौधरी ने कहा कि जब अंतराष्ट्रीय बाज़ार में तेल की क़ीमतें कम होती है तो लोगों को तेल कंपनियां कोई राहत नही देती है। परंतु जब तेल की क़ीमतें बढ़ती है तो पेट्रोल-डीजल की कीमतों म बेतहाशा बढ़ोतरी कर दी जाती है। जिससे उपभोक्ताओं भी भारी आर्थिक मार पड़ती है। उन्होंने कहा कि तेल के भाव बढ़ने के बाद दैनिक प्रयोग की वस्तुओं के दाम बढ़ जाते है। ऐसे में आम आदमी पर महंगाई की दोहरी मार पड़ती है।

प्रदीप चौधरी ने सरकार पर आरोप लगाया कि जीरो टोलरेंस की बातें करने वाली बीजेपी सरकार के राज में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार हो रहा है। आज पंचकूला की सड़कें बदहाल है और राहगीरों का सफर परेशानियों भरा है। गरीब लोगों के राशनकार्ड नही बन रहे है। सरकार अपने वायदों पर ध्यान दौड़ाए, क्योँकि जो वायदे जनता से किये थे वो आज तक पूरे नही किये गए।

तरुण सागर जी के ब्रह्मलीन होने की खबर सुनकर आहत हूं: अनिल विज

 

 

अम्बाला- जैन मुनि तरुण सागर जी के निधन पर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने व्यक्त किया शोक।

अम्बाला- विज ने कहा समाज को सही दिशा दिखाने में हमेशा याद किया जायेगा तरुण सागर जी का योगदान।

अम्बाला- विज ने कहा- तरुण सागर जी के ब्रह्मलीन होने की खबर सुनकर आहत हूं।

पंचकुला वासियों को 69.01 करोड रुपये से नवनिर्मित तीन बड़ी परियोजनाओं की सौगात मिलेगी


हरियाणा सरकार की ओर से निकट भविष्य में जिलावासियों को 69.01 करोड रुपये से नवनिर्मित तीन बड़ी परियोजनाओं की सौगात मिलेगी।


पचंकूला, 31 अगस्त:
हरियाणा सरकार की ओर से निकट भविष्य में जिलावासियों को 69.01 करोड रुपये से नवनिर्मित तीन बड़ी परियोजनाओं की सौगात मिलेगी।
यह जानकारी पंचकूला के उपायुक्त श्री मुकुल कुमार ने लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित मासिक प्रेसवार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि सेक्टर एक में 26.42 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे पीडब्ल्यू रेस्ट हाउस, सेक्टर 26 में 33.58 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे मल्टी स्किल पोल्टैक्निक कॉलेज तथा सेक्टर 25 में 9.01 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे डिवीजनल टै्रनिंग सेंटर ऑफ हरियाणा इंस्टीच्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनीस्ट्रेशन का कार्य प्रगति पर है।
उपायुक्त ने बताया कि 01-कालका तथा 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्र की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण प्रथम जनवरी 2019 अर्हक तिथि मानकर एक सितंबर, 2018 से 31 अक्तूबर तक शुरू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके लिए दोनो विधानसभा क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियां कार्यालय उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, संबंधित निर्वाचक पंजीयन अधिकारीध्सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी के कार्यालयों तथा तहसील कार्यालय के अलावा प्रत्येक मतदान केन्द्र पर एक सितंबर से 31 अक्तूबर तक आम जनता के लिए निरूशुल्क निरीक्षण हेतु रखी जाएंगी।
उन्होंने बताया कि वोट बनवाने के लिए फार्म नंबर 6, एनआरआई मतदाता की वोट बनवाने के लिए फार्म नंबर 6ए, मतदाता की वोट कटवाने के लिए फार्म नंबर 7, वोट में शुद्धि के लिए फार्म नंबर 8 तथा मतदाता का स्थान परिवर्तन के लिए फार्म नंबर 8ए भरकर दिया जा सकता है। विशेष पुनरीक्षण के दौरान 22 व 23 सितंबर तथा 13 व 14 अक्तूबर (शनिवार व रविवार) को दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करने हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा। विशेष अभियान के दौरान सभी बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा अपने-अपने बूथों पर प्रात: 9 से सायं 5 बजे तक लोगों से दावे तथा आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी।
इस अवसर पर डीसीपी श्री अभिषेक जोरवाल ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा वूमेन सेल की स्थापना की गई है ताकि महिलाएं बेझिझक अपनी बात रख सकें। उन्होंने बताया कि पंचकूला जिला में पदभार संभालने पर उन्होंने सबसे पहले पुलिस विभाग में काफी लंबित शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटान किया। उन्होंने जिलावासियों से आग्रह करते हुए कहा कि वे आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को सहयोग करें।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त जगदीप ढांडा ने बताया कि पहली से 31 अगस्त तक स्वच्छ सर्वेंक्षण ग्रामीण-2018 पूरे देश में चलाया गया। पंचकूला जिला में सात गांवों का टीम द्वारा चयन किया गया था, जिनमें टोडा, डखरोग, रेहना, समानवा, भांवली, भूड तथा त्रिलोकपुर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि भारत सरकार की ओर से टीम ने इन सात गांवों का स्वयं चयन किया और प्रशासन की इस दिशा में कोई भूमिका नहीं थी। टीम द्वारा भारत के कुल 698 जिलों के 7 हजार गांव कवर करने का  लक्ष्य रखा गया था। जनसंख्या के आधार पर 5 प्रतिशत लोगों द्वारा एप डाउनलोड करना था और पंचकूला जिला में 5 प्रतिशत से अधिक लोगों द्वारा इस दिशा में एप डाउनलोड करके अपना फीडबैक दिया गया है। उन्होंने जिलावासियों का विशेष आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने इस दिशा में निष्ठा एवं लग्र के साथ कार्य किया। टीम द्वारा किए गए गांवों का स्वच्छ सर्वेंक्षण अध्ययन का परिणाम आगामी 2 अक्तूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर आएगा। गत 23 अगस्त को हरियाणा की शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमती कविता जैन की अध्यक्षता में हुई जिला विकास एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें डी-प्लान के तहत विभिन्न विभागों के 7 करोड़ 66 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई।
उन्होंने एक प्रश्र के उत्तर में बोलते हुए कहा कि नगर निगम द्वारा विशेष अभियान चला कर 500 आवारा पशुओं को पकड़ कर गऊशाला में भिजवाया गया। उन्होंने बताया कि गऊशाला में पशुओं को रखने की क्षमता शेष नहीं है। ऐसी परिस्थिति में नगर निगम द्वारा सुखदर्शनपुर में गऊशाला का निर्माण करवाया जा रहा है और प्राथमिकता के आधार पर दो शैड बनाकर आगामी दो महीनों में 600 पशुओं को वहां रखा जाएगा। इसी प्रकार कालका में भ्भी 150-200 पशुओं को रखने के लिए कए शैड की व्यवस्था की जा रही है और इसका दो महीनों में कार्य पूर्ण हो जाएगा जहां पर 700-800 पशुओं को रखने का प्रावधान होगा। निगम द्वारा सात राउंडअबाउटों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। इसके साथ-साथ शहर के प्रवेश द्वारों का भी सौंदर्यीकरण किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि नगर निगम के अपने कार्यालय का निर्माण के लिए मुख्यालय को भेजा गया है। निगम कार्यालय में लगभग 42 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी, जो सेक्टर 3 में बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि निगम द्वारा मच्छरों को खत्म करने के लिए 10 मशीनें खरीदी गई हैं, जो एक मीटर तक के दायरे से मच्छरों को खींच कर खत्म करेंगी। इस दिशा में एक मशीन लेबर चौंक में इंस्टाल हुई है तथा बाकी स्थान चयन किए जा रहे हैं और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर इंस्टाल किया जाएगा।
इस अवसर पर कालका की एसडीएम रिचा राठी, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ हरपाल सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

अश्लील वीडियो के मामले में अमित गुप्ता पर केस दर्ज़

पंचकूला 31 अगस्त:
भाजयुमो के उपाध्यक्ष एवं पंचकूला के विधायक ज्ञान चंद गुप्ता के भांजे द्वारा व्हाट्सऐप ग्रुप में अश्लील वीडियो डालने पर हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस ने पंचकूला में वरिष्ठ उपप्रधान रंजीता मेहता के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। रंजीता मेहता के नेतृत्व में महिलाओं ने पैदलमार्च निकाला, तो आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष सहित अन्य कार्यकत्र्ता भी अपना समर्थन महिला कांग्रेस को देने पहुंचे। आम आदमी पार्टी ने महिला कांग्रेस को समर्थन देते हुए विधायक के भांजे अमित गुप्ता पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की। रंजीता मेहता ने कहा कि भाजपा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देती है, लेकिन भाजपा नेताओं को अपने बेटों को समझाकर रखने की बहुत जरुरत है, जोकि अश्लील वीडियो देखते हैं और वायरल करते हैं। महिला कांग्रेस के प्रदर्शन के बाद पुलिस ने अमित गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
रंजीता मेहता ने कहा कि शिकायत में कहा कि बुधवार देर रात लगभग 12 बजे अमित गुप्ता द्वारा 60 से 65 अश्लील वीडियो ग्रुप में डाल दी गई। अमित गुप्ता सेक्टर 11 में अंबिका मैडीकोज के नाम से दुकान चलाता है, साथ ही वह भारतीय जनता युवा मोर्चा का जिला उपप्रधान भी है। रंजीता मेहता ने शिकायत में दावा किया कि अमित गुप्ता स्वयं को भाजपा के विधायक ज्ञानचंद गुप्ता का रिश्तेदार भी बताता है। उन्होंने बताया कि यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह अश्लील वीडियोस भेजी गई, उससे शहर के लोगों को काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ रही है, क्योंकि इस ग्रुप में कई महिलाएं भी हैं। उन्होंने अमित गुप्ता पर तुरंत केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार करने की मांग की, क्योंकि कानून में ऐसी हरकतें करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही का प्रावधान है। इस अवसर पर पूर्व मेयर उपिंद्र कौर आहलुवालिया, ओम प्रकाश गोयल, डा. कादिर, सुधा भारद्वाज, अंकुर गुलाटी, पूर्व पार्षद रविकांत स्वामी सहित काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थे।

अमित गुप्ता ने दिया इस्तीफा, दोस्त की गलती के लिए सार्वजनिक माफी मांगेगे

 

पंचकूला 31 अगस्त 2018 :

भारतीय जनता पार्टी जिला पंचकूला के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बीती रात भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष द्वारा एक वट्स ऐप ग्रुप में कुछ आपत्तिजनक वीडियो डालने पर कड़ी निंदा की तथा उपाध्यक्ष अमित गुप्ता से लिखित रूप में इस्तीफा लिया।
अमित गुप्ता ने ज़िला अध्यक्ष के समक्ष अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उस रात वह किसी शादी समारोह में गया हुआ था तथा फोटो खींचने के लिए अपना फोन अपने दोस्त को दिया। फ़ोटो खिंचते हुए दोस्त द्वारा गलती से कुछ वीडियोस उस ग्रुप में पोस्ट हो गए। इस बात की उन्हें जानकारी नहीं थी। मगर कुछ समय पश्चात उनके किसी मित्र का फोन आया जिस पर उन्हें उसने कहा कि आपने यह क्या पोस्ट कर दिया। यह जानने के पश्चात जब उन्होंने वह वीडियोस डिलीट करने चाहे तो सभी वीडियोस डिलीट नहीं हुए क्यूँकि जो वीडियोस दूसरे लोग देख चुके थे वह डिलीट नहीं हो पा रहे थे। अमित गुप्ता ने कहा कि उन्होंने उसी समय सभी ग्रुप मेंबर से भी माफी मांगी तथा एडमिन को भी कहा कि कृपया वह यह वीडियो डिलीट कर दें। उन्होंने कहा कि मैं सार्वजनिक तौर पर भी अपनी गलती की माफी मांगने के लिए तैयार हूं।
दीपक शर्मा ने बयान देते हुए कहा की अमित गुप्ता द्वारा लिखित रूप में उन्हें इस्तीफा सौंप दिया गया है तथा पुलिस इस मामले पर अपनी कार्रवाई कर रही है। उन्होंने यह भी कहा की कुछ विपक्षी पार्टी के लोगों द्वारा जो अमित गुप्ता को पंचकूला विधायक ज्ञान चन्द गुप्ता का भांजा बताया जा रहा है वह सब बातें मिथ्या है। अमित गुप्ता का विधायक ज्ञान चन्द गुप्ता के साथ कोई पारिवारिक रिश्ता नहीं है। उन्होंने कहा अमित गुप्ता सिर्फ एक पार्टी कार्यकर्ता हैं उनका पार्टी के किसी पदाधिकारी या विधायक से कोई रिश्ता नहीं है। विपक्षी पार्टियों के नुमाइंदों को इस प्रकरण में विधायक ज्ञान चन्द गुप्ता का नाम घसीट कर अपनी ओछि राजनीति का परिचय नहीं देना चाहिए था। शर्मा ने आगे बयान में कहा कि पुलिस इस मामले की निष्पक्ष जांच कर रही है जिसमें विधायक या पार्टी का कोई हस्तक्षेप नहीं है। हमने पार्टी लेवल पर इस मामले को आगे की जाँच एवं कारवाई के लिए प्रदेश अनुशासन समिति के पास भेज दिया है।

भाजपा सरकार के राज में प्रदेश का हर वर्ग दुखी और परेशान हैं: अरोड़ा

 

पंचकूला, 31 अगस्त:

इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के पंचकूला शहरी प्रधान एवं जिला प्रवक्ता एसपी अरोड़ा ने भाजपा सरकार की कड़े शब्दों में आलोचना करते हुए कहा कि आज भाजपा सरकार के राज में प्रदेश का हर वर्ग दुखी और परेशान हैं। एसपी अरोड़ा ने कहा की 8 सितंबर को इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी एसवाईएल को लेकर हरियाणा बंद करेगी इसको लेकर व्यापारी वर्ग के साथ बैठकें चल रही हैं। इनेलो प्रवक्ता ने कहा कि आज शहर के दुकानदारों से सरकार दुकानों के बाहर लगे शाइन बोर्ड के नाम पर भी नोटिस भेजकर दबाव बना रही है कि इस एडवर्टिजमेंट का भी पैसा लगेगा। सरकार तानाशाही फैसले कर रही । कभी पेड पार्किंग लगा देती है। शहर की सड़कें टूटी पड़ी है, लेकिन सरकार इस तरफ कोई ध्यान नही दे रही है। उन्होंने कहा कि 25 सितम्बर को सोनीपत जिला के गोहाना में पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल का 105वां सम्मान दिवस मना रही है। पूर्व विधायक एवं जिलाध्यक्ष प्रदीप चौधरी, कुलभूषण गोयल भी लगातार मीटिंग करके इनेलो-बसपा गठबंधन की नीतियों को आम जनता तक पहुचाने के लिए काम कर रहे है। उन्ही के निर्देशों पर व्यापार प्रकोष्ठ जिला प्रधान हरबंस सिंगला, मनोज शर्मा, गौरव मालिक सहित काफी कार्यकर्ताओं ने दुकानदार साथियों से 8 सितंबर को बंद का आह्वान किया है।

अनिल विज ने राहुल गांधी को नक्सलियों की पैरवी करने से चेताया

 

अम्बाला:

देश विरोधी ताकतों के हाथों मौत के घाट उतार दी गईं देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और उनके सुपुत्र पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या को लेकर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने दिया बड़ा बयान।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को आतंकवादी और नक्सली विचारधारा रखने वाले लोगों की पैरवी न करने की दी सलाह ।

अनिल विज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन को यदि कहीं पर भी खतरा हो तो तुरंत सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

विज ने कहा कि किसी को भी बक्शा नहीं जाना चाहिए। हम पहले ही दो प्रधानमंत्री खो चुके हैं