Rashifal

राशिफल, 10 नवम्बर 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 10 नवम्बर 22 :

aries
मेष/aries

10 नवम्बर 2022 :

आपके पति/पत्नि की सेहत तनाव और फ़िक्र की वजह बन सकती है। आज आपको पैसों से जुड़ी कोई समस्या आ सकती है जिसे सुलझाने के लिए आप अपने पिता या पितातुल्य किसी आदमी से सलाह ले सकते हैं। अपने दोस्तों और परिवार के सहयोग के चलते आप नए आत्मविश्वास और रोमांच से भरपूर रहेंगे। आज किसी ऐसे इंसान से मिलने की संभावना है जो आपके दिल को गहराई से छूएगा। आज आपके पास अपनी धनार्जन की क्षमता को बढ़ाने के लिए ताक़त और समझ दोनों ही होंगे। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

10 नवम्बर 2022 :

खाते-पीते वक़्त सावधान रहें। लापरवाही बीमारी की वजह बन सकती है। जेवर और एंटीक में निवेश फ़ायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा। क़रीबी दोस्त और साझीदार नाराज़ होकर आपकी ज़िंदगी मुश्किल बना सकते हैं। किसी दिलचस्प इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। प्रतिस्पर्धा में बढ़त के लिए व्यवसायियों को नई योजनाओं और रणनीतियों पर काम करने की ज़रूरत है। जब आपको लगता है कि आपके पास घर वालों या अपने दोस्तों के लिए टाइम नहीं है तो आपका मन खराब हो जाता है। आज भी आपकी मन स्थिति ऐसी ही रह सकती है। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

10 नवम्बर 2022 :

आपमें आज चुस्ती-फुर्ती देखी जा सकती है। आपका स्वास्थ्य आज पूरी तरह से आपका साथ देगा। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। आज आपको धन लाभ तो हो सकता है लेकिन इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। अपने परिवार के सदस्यों की भावनाओं को आहत करने से बचने के लिए अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रखिए। रोमांस के नज़रिए से आज ज़िन्दगी बहुत जटिल रहेगी। आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी और इसके चलते अचानक लाभ मिलने की संभावना भी है। आज के दिन अधिकांश समय ख़रीदारी और दूसरी गतिविधियाँ में जाएगा। आपको या आपके जीवनसाथी को बिस्तर में चोट लग सकती है। इसलिए एक-दूसरे का ख़याल रखें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

10 नवम्बर 2022 :

आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। आज के इस ख़बसूरत दिन प्रेम-संबंध में आपकी सभी शिकायतें ग़ायब हो जाएंगी। नए ग्राहकों से बात करने के लिए बेहतरीन दिन है। आपके घर वाले आज आपसे कई परेशानियां शेयर करेंगे लेकिन आप अपनी ही धुन में मस्त रहेंगे और खाली समय में कुछ ऐसा करेंगे जो करना आपको पसंद है। जीवनसाथी की मासूमियत आपके दिन को ख़ास बना सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

10 नवम्बर 2022 :

आज खेल-कूद में हिस्सा लेने की ज़रूरत है, क्योंकि चिर यौवन का रहस्य यही है। जिन लोगों ने अपना पैसा सट्टेबाजी में लगा रखा था आज उन्हें नुक्सान होने की संभावना है। सट्टेबाजी से दूर रहने की आपको सलाह दी जाती है। पढ़ाई की क़ीमत पर घर से ज़्यादा देर तक बाहर रहना आपको माता-पिता के ग़ुस्से का शिकार बना सकता है। करिअर के लिए योजना बनाना उतना ही आवश्यक है, जितना कि खेलना-कूदना। इसलिए माता-पिता को ख़ुश करने के लिए दोनों में संतुलन बनाना ज़रूरी है। प्रेम का आह्लाद महसूस करने के लिए आप किसी नए व्यक्ति से मिल सकते हैं। सेमिनार और गोष्ठियों में हिस्सा लेकर आज आप कई नए विचार पा सकते हैं। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आज आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि आज आप खाली समय में किसी से मिलना जुलना भी पसंद नहीं करेंगे और एकांत में आनंदित रहेंगे। आपका जीवनसाथी आपकी कमज़ोरियों को सहलाएगा और आपको सुखद अनुभूति देगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

10 नवम्बर 2022 :

स्वास्थ्य का ख़याल रखें, नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं। लम्बे अरसे को मद्देनज़र रखते हुए निवेश करें। सबको अपनी महफ़िल में दावत दें। क्योंकि आपके पास आज अतिरिक्त ऊर्जा है, जो आपको किसी पार्टी या कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए प्रेरित करेगी। आज हो सकता है कि पहली नज़र में ही आपको कोई पसंद कर ले। आज का दिन बढ़िया प्रदर्शन और ख़ास कामों के लिए है। अगर आप यात्रा कर रहें है तो सभी ज़रूरी दस्तावेज़ साथ रखना न भूलें। क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्ता है। उनपर ग़ौर करें, यह बात आपको ख़ुद-ब-ख़ुद दिख जाएगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

10 नवम्बर 2022 :

आलस्य और कम ऊर्जा-स्तर आपके शरीर के लिए ज़हर काम करेंगे। किसी सृजनात्मक काम में ख़ुद को व्यस्त रखना बेहतर रहेगा। साथ ही बीमारी से जूझने के लिए ख़ुद को उत्साहित करते रहें। आज यार दोस्तों के साथ पार्टी में आप खूब पैसे लुटा सकते हैं लेकिन इसके बावजूद भी आपका आर्थिक पक्ष आज मजबूत रहेगा। दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा। ज़िंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है, जो प्यार और रोमांस को नयी दिशा देगा। आज आपका कोई छुपा विरोधी आपको ग़लत साबित करने की पुरज़ोर कोशिश करेगा। आज जीवन के कई अहम मुद्दों पर आप घरवालों के साथ बैठकर बात कर सकते हैं। आपकी बातें घरवालों को परेशान कर सकती हैं लेकिन इन बातों का हल अवश्य निकलेगा। यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

10 नवम्बर 2022 :

झल्लाना और खीजना आपकी सेहत ख़राब कर सकता है। पुरानी बातों में न उलझें और जितना हो सके आराम करने की कोशिश करें। दीर्घावधि निवेश से बचिए और अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बिताएँ। नाती-पोतों से आज काफ़ी ख़ुशी मिल सकती है। एक प्यारी-सी मुस्कुराहट से अपने प्रेमी का दिन रोशन करें। काम में आपको पेशेवर उपलब्धियाँ और फ़ायदा मिलेगा। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं। आपका जीवनसाथी आपकी बहुत तारीफ़ करेगा और आप पर बहुत स्नेह उढ़ेलेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

10 नवम्बर 2022 :

दाँत का दर्द या पेट की तक़लीफ़ आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकती है। तुरंत आराम पाने के लिए अच्छे चिकित्सक की सलाह लेने में कोताही न बरतें। जेवर और एंटीक में निवेश फ़ायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा। शाम का वक़्त दोस्तों के साथ बिताना दिलचस्प तो रहेगा ही, साथ ही छुट्टी साथ बिताने की योजनाओं पर भी चर्चा हो सकेगी। अपने प्रिय को आज निराश न करें- क्योंकि ऐसा करने की वजह से बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। काम और घर पर दबाव आपको थोड़ा ग़ुस्सैल बना सकता है। चीज़ों और लोगों को तेज़ी-से परखने की क्षमता आपको दूसरों से आगे बनाए रखेगी। आपका जीवनसाथी आपसे नाराज़ हो सकता है, क्योंकि आप उनसे कोई बात साझा करना भूल गए थे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

10 नवम्बर 2022 :

गर्भवती महिलाओं के लिए अतिरिक्त सावधान रहने का दिन है। धन से जुड़ा कोई मसला आज हल हो सकता है और आपको धन लाभ हो सकता है। अगर आप अपने साथी के नज़रिए को नज़रअंदाज़ करेंगे, तो वह अपना आपा खो सकता/सकती है। आपको उदार और स्नेह से भरे प्यार का तोहफ़ा मिल सकता है। अगर आप थोड़ी देर अनुभवी लोगों की संगत में गुज़ारेंगे, तो आपको काफ़ी ज्ञान मिलेगा। दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी। जो यह समझते हैं कि शादी सिर्फ़ सेक्स के लिए होती है, वे ग़लत हैं। क्योंकि आज आपको सच्चे प्यार का एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

10 नवम्बर 2022 :

सेहत अच्छी रहेगी। आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैसा होगी। आज हर कोई आपसे दोस्ती करना चाहता है और आप उनकी ये इच्छा पूरी करने में ख़ुशी महसूस करेंगे। आज किसी ऐसे इंसान से मिलने की संभावना है जो आपके दिल को गहराई से छूएगा। कार्यक्षेत्र में आपके प्रतिद्वन्द्वियों को अपने ग़लत कामों का फल मिलेगा। यात्रा के दौरान आप नयी जगहों को जानेंगे और महत्वपूर्ण लोगों से मुलाक़ात होगी। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

10 नवम्बर 2022 :

उम्रदराज़ लोगों को अपनी सेहत का ध्यान रखने की ज़रूरत है। आज आपको पैसों से जुड़ी कोई समस्या आ सकती है जिसे सुलझाने के लिए आप अपने पिता या पितातुल्य किसी आदमी से सलाह ले सकते हैं। आपके बच्चे के पुरुस्कार वितरण समारोह का बुलावा आपके लिए ख़ुशनुमा एहसास रहेगा। वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे। क्या आपने कभी गुलाब और केवड़े की महक को एक साथ महसूस किया है? आज आपकी ज़िन्दगी प्यार-मोहब्बत के नज़रिए से ऐसे ही महकने को है। दोस्त आपको तारीफ़ से सराबोर कर देंगे, क्योंकि आप बहुत कठिन काम पूरा करने में क़ामयाब रहेंगे। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पूराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। आज आप महसूस करेंगे कि शादी का बंधन वाक़ई स्वर्ग में बनाया जाता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Panchang

पंचांग, 10 नवम्बर 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 10 नवम्बर 22 :

नोटः आज ग्रहण वेध दिन।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः मार्गशीर्ष, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः द्वितीया, सांयः 06.33 तक है, 

वारः गुरूवार। 

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः रोहिणी अरूणोदय कालः 05.08 तक है, 

योगः परिघ रात्रिः काल 09.12 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः तुला, चंद्र राशिः वृष, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.44, सूर्यास्तः 05.26 बजे। 

राशिफल, 07 सितंबर 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 05 सितंबर 22 :

aries
मेष/aries

07 सितंबर 22 :

तरोताज़ा होने के लिए अच्छी तरह से आराम करें। आर्थिक जीवन की स्थिति आज अच्छी नहीं कही जा सकती आज आपको आपको बचत करने में मुूश्किलें आ सकती हैं। सबको अपनी महफ़िल में दावत दें। क्योंकि आपके पास आज अतिरिक्त ऊर्जा है, जो आपको किसी पार्टी या कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए प्रेरित करेगी। एक बार आप अपने हमक़दम को हासिल कर लें, तो ज़िन्दगी में किसी और की ज़रूरत नहीं होती। इस बात को आज आप गहराई से महसूस करेंगे। अगर आपका साथी अपना वादा न निभाए तो बुरा महसूस न करें- आपको बैठकर बातचीत के ज़रिए मामला सुलझाने की ज़रूरत है। आपके घर का कोई सदस्य आज आपके साथ वक्त बिताने की जिद्द कर सकता है जिसके कारण आपका कुछ समय खराब हो जाएगा। जब आप अपने जीवनसाथी से भावनात्मक तौर पर जुड़ते हैं, तो नज़दीकी अपने आप महसूस की जा सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

07 सितंबर 22 :

व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। आज आपके ऑफिस का कोई सहकर्मी आपकी कीमती वस्तु चुरा सकता है इसलिए आज आपको अपना सामान ध्यान से रखने की जरुरत है। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। आप के दिल की धड़कनें आपके प्रिय के साथ कुछ ऐसे चलेंगी कि आज जीवन में प्यार का संगीत बज उठेगा। नयी साझीदारी आज के दिन फलदायी रहेगी। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। यह आपके पूरे वैवाहिक जीवन के सबसे ज़्यादा स्नेहपूर्ण दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

07 सितंबर 22 :

यह हँसी की चमक से उजला दिन है, जब ज़्यादातर चीज़ें आपके मन के मुताबिक़ होंगी। आज आपको बेवजह पैसा खर्च करने से खुद को रोकना चाहिए नहीं तो जरुरत के समय आपके पास पैसे की कमी हो सकती है। आज आपका ऊर्जा से भरपूर, ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को ख़ुश कर देगा। प्यार के नज़रिए से देखें तो आज आप जीवन के रस का भरपूर आनन्द लेने में सफल रहेंगे। आप अपने मातहतों से नाख़ुश हो सकते हैं, क्योंकि वे उम्मीद के मुताबिक़ काम नहीं कर रहे हैं। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं। आज आप महसूस करेंगे कि जीवनसाथी के साथ की एहमियत कितनी हे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

07 सितंबर 22 :

सेहत से जुड़े कार्यक्रमों को फिर से शुरू करने के लिए अच्छा दिन है। आज के दिन धन हानि होने की संभावना है इसलिए लेन-देन से जुड़े मामलों में जितना आप सतर्क रहेंगे उतना ही आपके लिए अच्छा रहेगा। नवजात शिशु की ख़राब तबियत परेशानी का सबब बन सकती है। इस ओर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। डॉक्टर से भली-भांति सलाह लें, क्योंकि ज़रा-सी लापरवाही बीमारी को बद से बदतर बना सकती है। प्यार के सकारात्मक संकेत आपको मिलेंगे। आपका आत्मविश्वास आपकी पेशेवर ज़िंदगी में ख़ास असर छोड़ेगा। यह दूसरों को आपका नज़रिया समझाने और उनकी मदद हासिल करने में कारगर रहेगा। खाली समय में आप कोई खेल आज के दिन खेल सकते हैं लेकिन इस दौरान किसी तरह की दूर्घटना होने की भी संभावना है इसलिए संभलकर रहें। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

07 सितंबर 22 :

आज आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। जो लोग शादीशुदा हैं उन्हें आज अपने बच्चों की पढ़ाई पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। शाम के समय अपने जीवनसाथी के साथ बाहर खाना या फ़िल्म देखना आपको सुकून देगा और ख़ुशमिज़ाज बनाए रखेगा। अपनी व्यक्तिगत भावनाएँ और गोपनीय बातें अपने प्रिय से बाँटने का सही समय नहीं है। तब तक कोई वादा न करें, जब तक कि आप पूरी तरह उसे पूरा करने में सक्षम न हों। आज के दिन अधिकांश समय ख़रीदारी और दूसरी गतिविधियाँ में जाएगा। अपने जीवनसाथी के किसी छोटी बात को लेकर बोेले गए झूठ से आप आहत महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

07 सितंबर 22 :

अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल किसी मुश्किल में फँसे इंसान की मदद करने के लिए करें। याद रखें – यह शरीर तो एक-न-एक दिन मिट्टी में मिलने वाला है, अगर यह किसी के काम न आ सके तो इसका क्या फ़ायदा? निवेश करना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है आज आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आज आपको मुनाफा हो सकता है। पारिवारिक मोर्चे पर चीज़ें अच्छी रहेंगी और अपनी योजनाओं के लिए आप पूरे सहयोग की उम्मीद कर सकते हैं। किसीकी दख़लअंदाज़ी के चलते आपके और आपके प्रिय के रिश्ते में दूरियाँ आ सकती हैं। हालाँकि वरिष्ठों से कुछ विरोध के स्वर सुनाई देंगे- लेकिन फिर भी आपको दिमाग़ ठण्डा रखने की ज़रूरत है। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। वैवाहिक जीवन में चीज़ें हाथ से निकलती हुई मालूम होंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

07 सितंबर 22 :

आज अपनी सेहत के चिंता करने की क़तई ज़रूरत नहीं है। आपके आस-पास के लोग आपको प्रोत्साहित करेंगे व सराहेंगे। आर्थिक समस्याओं ने रचनात्मक सोचने की आपकी क्षमता को बेकार कर दिया है। जिन लोगों के साथ आप रहते हैं वे आपसे बहुत ख़ुश नहीं होंगे, चाहे आपने इसके लिए कुछ भी क्यों न किया हो। आज आपको महसूस होगा कि आपका महबूब आपसे कितना प्यार करता है। आज कार्यक्षेत्र में आपके किसी पुराने काम की तारीफ हो सकती है। आपके काम को देखते हुए आज आपकी तरक्की भी संभव है। कारोबारी आज अनुभवी लोगों से करोबार को आगे बढ़ाने की सलाह ले सकते हैं। अपनी ख़ासियत और भविष्य की योजनाओं पर फिर से सोचने का समय। लंबे वक़्त के बाद आप अपने जीवनसाथी के साथ नज़दीकी महसूस कर पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

07 सितंबर 22 :

व्यस्त दिनचर्या के बावजूद सेहत अच्छी रहेगी। लेकिन इसे हमेशा के लिए सच मानने की ग़लती न करें। अपनी ज़िंदगी और सेहत का सम्मान करें। आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। ग्लानि और पछतावे में वक़्त बर्बाद न करें, बल्कि ज़िन्दगी से सीखने की कोशिश करें। कोई आपको दिल से सराहेगा। काम में मन लगाएँ और जज़्बाती बातों से बचें। नए विचारों और आइडिया को जाँचने का बेहतरीन वक़्त। वैवाहिक जीवन का आनन्द लेने के पर्याप्त मौक़े हैं आज आपके पास।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

07 सितंबर 22 :

भले ही आप उत्साह से लबरेज़ हों, फिर भी आज आप किसी ऐसे की कमी महसूस करेंगे जो आज आपके साथ नहीं है। आज आपके ऑफिस का कोई सहकर्मी आपकी कीमती वस्तु चुरा सकता है इसलिए आज आपको अपना सामान ध्यान से रखने की जरुरत है। दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। ताज़ा फूल की तरह अपने प्यार में भी ताज़गी बनाए रखें। जो आपकी सफलता के आड़े आ रहे थे, वे आपकी आँखों के सामने ही नीचे को खिसकेंगे। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। यह दिन शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

07 सितंबर 22 :

मित्रों या परिवार के सदस्यों के साथ मौज-मस्ती भरी यात्रा आपको सुकून देगी। आज यदि आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं तो पैसा सोच समझकर खर्च करें। धन हानि हो सकती है। दोस्त और रिश्तेदार साथ में ज़्यादा वक़्त बिताने की मांग करेंगे लेकिन यह सभी दरवाज़े बन्द करके राजसी आनन्द लेने का समय है। आज आप ख़ुद को अपने प्रिय के प्यार से सराबोर महसूस करेंगे। इस लिहाज़ से आज का दिन बहुत ख़ूबसूरत रहेगा। कुछ लोगों को व्यापारिक और शैक्षिक लाभ मिलेगा। अपने समय की कीमत समझें, उन लोगों के बीच रहना जिनकी बातें आपके समझ में नहीं आती हैं गलत है। ऐसा करना भविष्य में आपको परेशानियों के अलावा कुछ नहीं देगा। आज आपका जीवनसाथी आपको प्यार और सुख के लोक की सैर करा सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

07 सितंबर 22 :

असुरक्षा/ दुविधा के चलते आप असमंजस में फँस सकते हैं। आज किसी पार्टी में आपकी मुलाकात किसी ऐसे शख्स से हो सकती है जो आर्थिक पक्ष को मजबूत करने के लिए आपको अहम सलाह दे सकता है। आज के दिन बिना कुछ ख़ास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में क़ामयाब रहेंगे। सिर्फ़ स्पष्ट समझ के माध्यम से आप अपनी पत्नी/पति को भावनात्मक सहारा दे सकते हैं। काम पर लोगों के साथ मेलजोल में समझ और धैर्य से सावधानी बरतें। आपका प्रेमी आपको पर्याप्त समय नहीं देता यह शिकायत आज आप खुलकर उनके सामने कर सकते हैं। आपके जीवनसाथी के लबों की मुस्कान पल भर में आपका सारा दर्द ग़ायब करने की क़ाबिलियत रखती हे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

07 सितंबर 22 :

अपने आहार पर नियंत्रण रखें और चुस्त-दुरुस्त रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। आर्थिक जीवन की स्थिति आज अच्छी नहीं कही जा सकती आज आपको आपको बचत करने में मुूश्किलें आ सकती हैं। बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान लगाने और भविष्य के लिए योजना बनाने की ज़रूरत है। काफ़ी वक़्त फ़ोन न करके आप अपने प्रिय को तंग करेंगे। आज के दिन आप सबके ध्यान का केंद्र होंगे और सफलता आपकी पहुँच में होगी। अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह आख़िरी वक़्त पर टल सकती है। पड़ोसियों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में दिक़्क़त पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप व आपके जीवनसाथी के बीच का बंधन बहुत मज़बूत है और इसे तोड़ना आसान नहीं है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

Krishnakumar Kunnath, 53, popularly known as KK, died

Krishnakumar Kunnath, 53, popularly known as KK, died while performing a concert on Nazrul Manch, Kolkata on 31st May 2022. He was a popular Indian playback singer. He was regarded as one of the most versatile singers of his generation.

Koral ‘Prnoor’, Demokretic Front, Kolkata/ Chandigarh :

Singer KK, who gave Indian music lovers many hits over the last three decades has died at 53. He gave a performance at Nazrul Mancha on Tuesday and later went to his hotel where he fell ill. He was brought to a hospital where he was declared dead.

KK was feeling unwell after reaching his hotel, following a performance at a concert in the evening where he sang for almost an hour, officials said.

He was taken to a private hospital in south Kolkata where doctors declared him brought dead, they said. “It’s unfortunate that we could not treat him,” a senior official of the hospital said.

Minister Arup Biswas said about KK’s death, “Singer Anupam Roy called me up and said he is hearing something bad from the hospital. Then I contacted the hospital. They said he was brought dead. Then I rushed to the hospital.”

KK released his first album, Pal in 1999. The singer-composer, whose real name was Krishnakumar Kunnath then focussed more on Bollywood than on his independent music, giving hits such as Tadap Tadap (Hum Dil De Chuke Sanam, 1999), Dus Bahane (Dus, 2005), and Tune Maari Entriyaan (Gunday, 2014). 

He was born in Delhi and was also known for his electric live shows. His Instagram page had been sharing updates from his concert in Kolkata as recently as eight hours ago.

Singer Harshdeep Kaur expressed shock at his death. “Just can’t believe that our beloved #KK is no more. This really can’t be true. The voice of love has gone. This is heartbreaking.” Actor Akshay Kumar wrote, “Extremely sad and shocked to know of the sad demise of KK. What a loss! Om Shanti.”

Filmmaker Srijit Mukerji wrote on Facebook, “In a state of total shock. Just met him last month for the first time and it seemed that we had known each other for years. The chatter wouldn’t just stop. And I was so moved to see the love he had for Gulzar saab. He said he stepped into the film world with Chhor aaye hum and sang it to him as a tribute. Farewell, my newest friend. Will miss you. I wish we could have had more sessions on music and food and cinema.”

Rishabh Sharma and Roshni Kashyap’s love story film Ek Naradham

Most of the romantic family dramas have been the biggest hits in every era, which is probably why Producer Preeti Sharma is making her first love story film ‘Ek Naradham’ with a lot of hard work and dedication. Its shooting has just been completed at Khanvel Resort, Silvassa and post production is on. The film is being produced under the banner of R R Media and directed by Ajay B Saha. The director of this film, Ajay has previously directed the film ‘Apna Haq’ and the short film, ‘Pyaar Ke Liye’ and is directing his upcoming film, ‘Mera Saathi Mera Pyaar’ and now the film, ‘Ek Naradham’.

                    The main actor of the film is Rishabh Sharma, who has worked as a child artist in many hit films like ‘Veer’, ‘Aao Wish Kare’ and serials like ‘Mrs Tendulkar’, ‘Jai Jai Jai Bajrangbali’ etc and he has made a name in the world and now this is his first film as a hero. Rishabh Sharma says about the film, “I am playing the character of Rahul, who is the son of a very big businessman and he falls in love with Dolly (Roshni Kashyap), a girl working in his office. This is how the story progresses. This is my first film as a hero, I hope people will love it like before.”

           The film is being produced under the banner of ‘RR Media’. The film is being produced by Preeti Sharma. The director is Ajay B Saha. The co-producer of the film is Farida Shadriwala. Cinematography by Kamal, story screenplay and dialogues by Ramesh Harishankar Tiwari and music by Baba Jagirdar. The main actors in this film are Rishabh Sharma, Roshni Kashyap, Sanjeev Bawra and others.

निर्देशक  शिवजी  आर  नारायण  की  भोजपुरी  फ़िल्म शोला  शबनम 2 का आखिरी  गीत  रिकॉर्ड  हुआ

शिवपुत्रा फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली भोजपुरी फिल्म,’शोला शबनम -2′ का अंतिम गीत ‘फुलवा सी महके जिनगिया तोहार….’ गायक डी सी मदाना (तेरीअखियां का काजल फेम)और खुशबू जैन की मधुर आवाज में मुंबई के अंधेरी(वेस्ट)में स्थित दिलीप सेन के स्टूडियो में रिकॉर्ड किया गया। फ़िल्म के संगीतकार दिलीप सेन है। फ़िल्म के निर्देशन शिवजी आर नारायण है।इस अवसर पर गीतकार एसआर भारती,यश कुमार,रिकॉर्डिस्ट राकेश शर्मा,गायक डी सी मदाना,गायिका खुशबू जैन,संगीतकार दिलीप सेन अभिनेत्री मुस्कान,निर्देशक शिवजी आर नारायण, असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ लेबर, मुंबई,महाराष्ट्र श्री संतोष कोकाट,एडिटर रोहित गुप्ता इत्यादि उपस्थित थे।

                    इस अवसर पर निर्देशक शिवजी आर नारायण ने कहा,”यह एक सामाजिक फ़िल्म है, जो कि एक गायक की जिंदगी पर है।फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद में 6 अगस्त से शुरू होगी।जिसमें अभिनेता मनोज आर पांडे,अभिनेत्री सृष्टि शर्मा, खलनायक गिरीश शर्मा,जसवंत कुमार,अंजना सिंह आदि अनेक स्थानीय कलाकार हिस्सा लेंगे। फिल्म की शूटिंग एक महीने में पूर्ण कर ली जाएगी।”

 Babbar Brar and Hollywood actress Anisha Madhok’s video track Barrola’s teaser launched

Anisha Madhok: Sushant Rajput’s friend, playback singer, theater artist and linguist Anisha Madhok and Babbar Brar’s track teaser launched at Chandigarh Press Club. The entire team of Barrola participated in the launch ceremony, Barrola is composed by Vir Kalsi, lyrics  by Jassi Raikoti, video direction by Pinder Sahota, Music Director Ya Gangsta and Producers are The State Music Company Gautam Entertainment. Significantly, Gautam Entertainment Music Company is also making its debut in Punjabi cinema with this song and will also make web series and movies in the future.

Babbar Brar said that he is thankful to Gautam Entertainment and Manveer Kalsi for giving him a chance to sing and act with stars like Anisha Madhok.The track has been shot at splendid locations of Chandigarh, Rajpura and Mohali, with Hargun Dhanjal also playing the lead role in this video. Gopal Gautam, Shankar Gautam, Amarinder Ballomajra, Manvir Kalsi played an important role in establishing Gautam Entertainment Company. This company is registered in India as well as America

Jatin Sethi of Naad Sstudios is delighted as his first Punjabi film, Saunkan Saunkne, is declared as one ofthe most awaited films of 2022

 
Several significant bollywood and hollywood films are releasing in the upcoming weeks and everyone is
looking forward to it.In the midst of these films, a Punjabi movie, Saunkan Saunkne, has managed to
stand out. The trade and industry experts have already declared this film a winner at the box office,
though its release is still a few weeks away.
 
Jatin Sethi whose production house Naad Sstudios has produced this film is obviously happy. He says,
“My phone has been ringing constantly since we released the trailer of Saunkan Saunkne. Everyone is
looking forward to it eagerly.’
 
Jatin Sethi continues, “The trailer has done the trick. Moreover, we have popular stars like Ammy Virk,
Sargun Mehta, and Nimrat Khaira. The film is written by Amberdeep Singh and Moreover, Amarjit Singh
Saron, the director of Diljit Dosanjh’s latest hit, Honsla Rakh (2021), has directed Saunkan Saunkne. Due
to all the factors, our film has become one of the most awaited films in recent times.”
 
Jatin Sethi is also confident that Saunkan Saunkne will have a wide release, “Since the buzz is
tremendous, we are confident of having a huge screen count in the North and also in other parts of India
where Punjabi films have a market. Moreover, even Overseas, our film would be released widely.”
 
Looking at the huge buzz of Saunkan Saunkne, the trade sees potential in the film to emerge as one of
the biggest Punjabi hits of all time.
 

थ्रिलर, हॉरर ,फिक्शन  जॉनर की दीवानी है युवा पीढ़ी – केरन पंथ जोशी

  • प्रेम विज, अशोक भंडारी ,ओजस्वी शर्मा ने की लांच  इट फॉलोज यु  व चेक इन चेक आउट कहानी संग्रह 
  • ओजस्वी शर्मा व बॉलीवुड में बनेगी केरन की कहानियों पर फ़िल्म 
  • केरन पंथ जोशी की  इट फॉलोज यु  व चेक इन चेक आउट  कहानी संग्रह लांच

कोरल ‘पुरनूर’ डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़  27 अप्रैल 

चंडीगढ़ प्रेस क्लब में विशिष्ट मेहमानों,  जाने-माने साहित्यकार प्रेम विज  ,अशोक भंडारी नादर व प्रोड्यूसर डायरेक्टर ओजस्वी शर्मा द्वारा केरन पंथ जोशी के कहानी संग्रह ईट फॉलोज यू व चेक इन चेक आउट लांच हुई।

करोना कॉल में लॉकडाउन के दौरान ऑस्ट्रेलिया में केरन जोशी ने अपने सपने को साकार किया।  दरअसल केरन 2012से ऑस्ट्रेलिया में शादी के बाद बस गई थी व 2012 में उनकी पहली किताब लांच हुई  थी ,उस दौरान पी आर का इंतजार कर रही थीं ;लेकिन व्यस्तता की वजह से वह अपनी अगली कहानी संग्रह के लिए समय नहीं नहीं दे पाई , लेकिन करोना काल ने  उन्हें मौका दिया व उन्होंने हॉरर व थ्रिलर जोनर के कहानी संग्रह लिख डाले । केरन ने बताया कि यह दोनों कहानी संग्रह  कुछ  सच्ची कहानियां  का  संकलन है व उनके द्वारा अपने ऑस्ट्रेलिया के  होटल में और कुछ नानी , दादी  से सुनी कहानियों पर आधारित हैं केरन ने कहा कि आज के युवा वर्ग को रोमांस लव अफेयर्स के बजाय  हॉरर , थ्रिलर व फिक्शन  कंटेंट पसंद है चाहे वह फिल्म हो चाहे वह किताब हो या फिर ओ टी टी  पर वेब सीरीज।

प्रेम विज न कहा कि आज की युवा पीढ़ी के बुक्स व थ्रिलर ,हॉरर की ओर ज्यादा आकर्षित होती है ,करोना महामारी से हम सब के जीने का ढंग बदल गया है।

अशोक भंडारी ने केरन की किताबों के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की व बताया कि केरन की लेखनी में ठहराव है व पाठक कहानी के अंत तक खुद को किरदार का हिस्सा ही समझ बैठता है।

भारत में सिखलेन्स फेस्टिवल के डायरेक्टर ,प्रोड्यूसर डायरेक्टर ओजस्वी ने बताया कि केरन ने युवाओं की नब्ज़ पढ़ ली है और उनकी कहानियां हमारे लिए परफेक्ट कंटेंट है ,जल्द ही इस पर  शार्ट फ़िल्म बनाने का इरादा है ।

SurjitPatar releases Jatin’s Punjabi Poetry Book ‘Phoori’

Chandigarh, 12 February, 2022 : 

Noted Panjabi poet and Chairman of Punjab Kala Parishad, SurjitPatar released the book of Panjabi poetry by Advocate JatinSalwan, here today. 

At a function organized by Punjabi LekhakSabha in association with Punjab Kala Parishad in Punjab Kala Bhawan, SurjitPatar commended Jatin’s poetry for its simplicity yet rich vocabulary which somehow has been lost into oblivion in Punjab.  

Another uniqueness of Jatin’s poetry, he said, is its effortless expression of his deep thoughts that carries on from the beginning till the end, and each poem punctuated with beautiful metaphors from nature and Punjab’s culture and its rich social fabric. 

As the title suggests, the word ‘Phoori’ itself has gone out of use and so has the culture of sharing the pain and grief by the community if someone lost a near and dear one in the family.  Jatin recalled that people used to congregate to console the family and show their solidarity with the family in their hour of grief. 

The anthology of ‘ghazals’ touches the soul as it reflects upon the pain of separation and isolation and yet reflecting the perennial hope that life presents. 

Jatin, a lawyer by profession, is known in the city for his philanthropy, plantation of thousands of trees, love for nature and animals, and now, for his love for poetry, which he has been writing since his young days, in Panjabi and  Hindi with extensive use of  Urdu words. “Life is a great teacher that has left indelible mark on my life and I continued to scribble them on paper for a long time, and the collection is vast, and it was only on the persuasion of my friends and family that this first collection in Gurmukhi has come about,” he remarks. 

The event started with ‘Udeek’, a short Punjabi play based on the theme from the poems written by Jatin  Salwan in his Punjabi poetry book presented by 𝐓𝐡𝐞𝐍𝐚𝐫𝐫𝐚𝐭𝐨𝐫𝐬𝐏𝐞𝐫𝐟𝐨𝐫𝐦𝐢𝐧𝐠𝐀𝐫𝐭𝐬𝐒𝐨𝐜𝐢𝐞𝐭𝐲 of 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚 .NishaLuthra has written & directed this short play performance to mark the launch of the poetry book. This play beautifully captures and portrays the narrative of mature love, romance, celebration of loss and how remembrance can be such a joy for the one who is left behind. BalkarSidhu, a senior Punjabi actor, folk dancer and President, Punjabi LekhakSabha and artist Amy Singh enacted the play.

Prominent among those  present  included, Gen V P Malik, former Chief of Army Staff and his wife Ranjana Malik , MrVivekAtray, former IAS and  a noted writer, motivational speaker, MrSantokh Winder Singh (Nabha), President, Pb&Hy High Court Bar Association, MrHardeepChandpuri, Publisher, Ms Renee Singh, writer , poet and life coach, Ms Lily Swarn,  a poet and writer, members of Panjab Kala Parishad and Panjabi  LekhakSabha,  friends and family.

The official trailor of Phoori by JatinSalwan was also released on the occasion which is directed by Film Director, Ojaswwee Sharma, Pinakamediaworks

The event was compered by Deepak Sharma, Secretary, PunjabiLekhakSabha.