जब 5 जी सेवाएं भी हो गई धराशाही ??

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 22  मार्च :

आधुनिकता के इस दौर में “इंटरनैट” अथवा कनेक्टिविटी के बिना जीवन के विषय में सोचना भी संभव नहीं है, इसका जीता जागता उदाहरण विगत दिनों तब देखने को मिला जब पंजाब राज्य में “इंटरनैट” सेवाऐं बाधित हुई थी तो यहां हर तरफ त्राहि-त्राहि मच गई थी,

चंडीगढ को सिटी ब्यूटीफुल के नाम से जाना जाता है, और यहां एक जगह ऐसी भी है जिसे अंबेदकर कालोनी, सैक्टर 56 के नाम से जाना जाता है, “”जियो”‘ जैसी सेवा प्रदाता कंपनी की सेवायें भी इतने निम्न स्तर की है कि लोग दुःखी होकर रह गये है अनेको बार ट्विटर के माध्यम से इस बाबत अवगत करवाया जा चुका है लेकिन आज तक साकारात्मक परिणाम की अपेक्षा ही की जा रही है ??

“जियो” ने अपनो 5 जी सेवायें भी शुरू कर दी हैं, 5 जी हैंडसेट होने के उपरांत भी नेटवर्क सही काम नहीं करता, इस सैक्टर में एक नया कम्युनिटी सैंटर भी बनाया गया है ये दशा उसके आसपास के क्षेत्रों के आस पास की है, 4 जी नेटवर्क तो पहले से ही पूर्ण रूप से इस क्षेत्र में काम नहीं करता था, काॅल आदि करने के दौरान लोगो को अपने घरों से बाहर आकर बात करनी पड़ती है, इस क्षेत्र में अपने ग्राहक बनाये रखने के लिये संबंधित कंपनी को इस ओर ध्यान देने व सेवाओं मे बड़े स्तर अथवा बड़े पैमाने पर सुधार लाने की आवश्यकता है ?

किसान अमृतपाल के मामले में बातचीत करने आए किसानों के साथ बैंक मैनेजर ने की बदतमीजी

  • भड़के किसानों ने बैंक गेट के बाहर दरी बिछाकर बैंक मैनेजर के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन 

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, छछरौली – 13 मार्च :

सलेमपुर बांगर निवासी किसान अमृतपाल के साथ आए किसानों व किसान यूनियन नेताओं के साथ बैंक मैनेजर द्वारा बदतमीजी करने के मामले में किसानों ने बैंक गेट के बाहर बैंक मैनेजर के खिलाफ जमकर रोष प्रकट करते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए। किसानों का आरोप है हम सभी किसान बैंक मैनेजर से शांतिपूर्ण ढंग से बातचीत कर समस्या का हल कराने आए थे पर बैंक मैनेजर ने बातचीत करने की बजाय किसानों के बीच आकर कह दिया कि वह उनकी कोई बात नहीं मानेगा। उनसे जो भी होता हो वह कर सकते हैं। जिससे नाराज किसानों ने बैंक के गेट पर चार घंटे तक लगातार दरी बिछाकर बैंक व बैंक मैनेजर के खिलाफ रोष प्रकट कर नारेबाजी की है।

भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर व ब्लॉक छछरौली अध्यक्ष सुखदेव सलेमपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि किसान अमृतपाल ने कुछ समय पहले पीएनबी बैंक छछरौली तीन लाख का लोन लिया था। किसान अपनी पारीवारिक समस्या के चलते लोन नहीं भर पाया तो लोन पर ब्याज लगकर लोन की राशि ₹480000 बन गई थी। बैंक से डिफाल्टर होने पर बैंक द्वारा किसान के खिलाफ थाने में शिकायत देकर मुक़दमा दर्ज करवा दिया गया था। जिसमें पुलिस ने बुजुर्ग किसान अमृत पाल को रात को बारह बजे घर पर छापा मारकर किसान को गिरफ्तार कर लिया था। जिससे क्षेत्र के किसानों ने बुजुर्ग किसान की आधी रात को हुई गिरफ्तारी को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि बैंक के कर्जे तो लगभग सभी किसानों व व्यापारियों के पास होते हैं इसमें इतना बड़ा केस नहीं था कि 70 वर्षीय बुजुर्ग किसान की उम्र का भी लिहाज नहीं किया गया और रात को भी उसकी गिरफ्तारी कर ली गई।

पुलिस द्वारा किसान की गिरफ्तारी को लेकर क्षेत्र के किसानों व किसान यूनियन के नेताओं ने छछरौली में रोष प्रकट करते हुए जिला उपायुक्त व मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा था। जिसमें बाद में छछरौली थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने किसानों के बीच जाकर माफी मांग ली थी और यह माना था कि जो गिरफ्तारी हुई है वह जल्दबाजी में हुई थी उसके लिए खेद व्यक्त किया था। यह मामला बैंक से लिए लोन का था जो राशि 3 लाख से बढ़कर 480000 हो गई थी। सुखदेव सलेमपुर ने बताया कि किसान व बैंक की आपस में सेटलमेंट हो गई थी। जिसमें दोनों का समझौता हुआ था कि किसान ₹3 लाख बैंक में भरेगा। जबकि किसान के खाते से बैंक ने पहले ही ₹480000 काट लिए थे। उनका कहना था कि जब बैंक द्वारा 3 लाख में सेटलमेंट हो गई है तो बकाया ₹180000 किसान को मिलना चाहिए था। जिसको लेकर किसान एकत्रित होकर सोमवार को पीएनबी बैंक छछरौली मैनेजर से बातचीत करने आए थे। बैंक मैनेजर ने किसानों से सही तरीके से बातचीत नहीं की और कह दिया कि वह उनसे कोई बात नहीं करेगा उनसे जो होता हो वह कर सकते हैं। बैंक मैनेजर द्वारा कही गई इस बात को लेकर किसान भड़क गए और उन्होंने पीएनबी बैंक के गेट के बाहर दरी बिछाकर लगातार 4 घंटे तक प्रदर्शन किया। किसानों की मांग थी कि बैंक मैनेजर आकर सभी किसानों से माफी मांगी उसके बाद ही वह धरना प्रदर्शन समाप्त करेंगे। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बैंक मैनेजर माफी नहीं मांगता क्षेत्र के सभी किसान रोजाना बैंक के बाहर आकर दरी बिछाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।  

इस बारे में पीएनबी बैंक मैनेजर जगदीशचंद्र का कहना है कि वह किसानों के साथ बातचीत करने के लिए पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में गए थे और उन्होंने वहां पर किसानों के साथ सही तरीके से बातचीत की है और किसी प्रकार की कोई बदतमीजी नहीं की है। किसान के पास कर्ज का जो पैसा था वह ₹480000 पर रहा है। किसान इस रकम से ₹180000 कम करने की मांग कर रहे हैं जो कि उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है। यह मामला उच्च अधिकारियों की जानकारी में डाल दिया गया है जैसे ही उच्च अधिकारियों द्वारा दिशा निर्देश मिलेंगे उसके तहत कार्रवाई कर दी जाएगी।

फेडरल बैंक ने हिमाचल प्रदेश में अपनी मौजूदगी बढ़ाई, सोलन में एटीएम सह सीडीएम और लॉकर से लैस शाखा की शुरुआत

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, सोलन – 02 मार्च  : 

फेडरल बैंक ने हिमाचल प्रदेश के सोलन में एक शाखा खोली है. सोलन की डिप्टी कमिश्नर कृतिका कुल्हारी ने नए परिसर का उद्धाटन किया. उन्होंने आईसीआई-डायरेक्टरेट ऑफ मशरूम रिसर्च के डायरेक्टर वी पी शर्मा, फेडरल बैंक के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और नई दिल्ली के जोनल हेड रवि रंजीत और बैंक के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट और एरिया हेड सन्नी दहूजा, अन्य आमंत्रित लोगों और ग्राहकों की मौजूदगी में शाखा की शुरुआत की.

रवि रंजीत ने इस मौके पर कहा, “हम इस बात को लेकर काफी रोमांचित हैं कि हमने हिमाचल प्रदेश के सोलन में नई शाखा की शुरुआत की है. कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय लोगों और गणमान्य लोगों ने जिस तरह से हमारा गर्मजोशी से स्वागत किया, उसके लिए हम उनके आभारी है. फेडरल बैंक के पास आपकी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए हर तरह के प्रोडक्ट और सर्विसेज मौजूद हैं. इनमें रुपये और विदेशी मुद्रा में उच्च ब्याज देने वाली सेविंग डिपोजिट स्कीम, फिक्स्ड डिपोजिट, हाउसिंग लोन, कार लोन, बिजनेस लोन, वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेज और काफी कुछ शामिल हैं. हमारी टीम सबसे बेहतरीन बैंकिंग सर्विसेज के जरिए हिमाचल प्रदेश के लोगों को अपनी सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है.”

मनीमाजरा में लग रही फडिय़ों पर दुकानदार खफा, प्रदर्शन कर आयुक्त और पार्षदों के फूूंके पुतले

कोरोना काल के आर्डर कोरोना काल हटने के बाद भी नही हुए रद्द
राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : मनीमाजरा इलाके में लग रही अवैध फडिय़ों के खिलाफ मनीमाजरा के दुकानदारों के सब्र का बांध बुधवार को टूट गया। मनीमाजरा व्यपार मंडल के बैनर तले शहर के सैकड़ों दुकानदारों ने व्यपार मंडल के प्रधान मलकीत सिंह और जनता रेहड़ी मार्केट के प्रधान वसीम मोहम्मद के नेतृत्व में लोकल बस स्टेंड पर सडक़ जाम कर नगर निगम की आयुक्त आनंदिता मित्रा, वार्ड नंबर 5 की पार्षद दर्शना रानी और वार्ड नंबर 6 की पार्षद एवं पूर्व मेयर सरबजीत कौर का पुतला फुंक का विरोध जताया।व्यापार मंडल के प्रधान मलकीत सिंह ने आरोप लगाते कहा कि मनीमाजरा में लोकल बस स्टेंड, मोटर मार्केट, शांति नगर, राणा हवेली चौंक, गोबिंदपुरा, मार्डन हाऊसिंग कांप्लेक्स में शरेआम रेहड़ी फडी सडक़ो, फुटपाथों पर लगाई जा रही है जिसके विभाग नही हटाता जबकि मनीमाजरा के दुकानदारों के चालान करके उन्हें परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फडी वाले रोजाना हजारों रूपए के फु्रट, कपड़े बेचते है लेकिन कोई भी जीएसटी या टैक्स नहीं भरता, जबकि दुकानदार टैक्स भी भरते है और जीएसटी भी देते है। इसके अलावा दुकानो का किराया भी देते है लेकिन फिर भी विभाग उन्हें परेशान करता है।उन्होंने कहा कि व्यपार मंडल ने एक सप्ताह पूर्व धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी जिसके बाद नगर निगम प्रशासन ने अस्पताल, स्कूल और कब्रिस्तान के फुटपाथ पर लग रही फडिय़ों हटवा दिया , लेकिन अभी भी कोरोना नियमों की आड़ में शहर में फल, सब्जी , गन्ने का जूस व अन्य फडिय़ा लग रही है जिनके खिलाफ विभाग कार्यवाही नहीं कर रहा है, जबकि कोरोना काल खत्म हुए साल हो गया और आम जनजीवन सुचारू रूप से चल रहा है। जनता मार्केट के प्रधान वसीम मोहम्मद ने कहा कि इंफोर्समेंट विभाग जानबूझ कर फड़ी वालों को नहीं हटाता जोकि सडक़ और फुटपाथ घेर कर बैठे है जिसके कारण आवाजाही बाधित होती है।  शहर के दुकानदारों ने कहा कि अगर कार्यवाही न हुई तो यह प्रदर्शन भविष्य में भी जारी रहेगा। दुकानदारों ने आयुक्त से मांग की है कि कोरोना काल में किए गए आर्डर वापिस लिए जाये क्योकि इन आर्डरों की आड़ में ऐसे लोग भी फडी लगा कर बैठे है जिन्हें निगम ने अन्य स्थानों पर वेंडर लाईसेंस देकर वेंडर जोन में जगह अलॉट कर रखी है। इस मौके पर मनीमाजरा के दुकानदारों श्याम लाल मौड़, आरपी शर्मा, मतलूब खान, अनिल वर्मा ने भी नगर निगम प्रशासन की फडी वालों को न हटाए की निंदा की। मौके पर पुलिस बल भी तैनात था।फोटो-फडिय़ों के खिलाफ रोष जताते दुकानदार ।

युवा उद्यमियों को प्रोत्साहितव् करने हेतु “कारीगिरी से कारोबारी” कार्यक्रम आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चण्डीगढ़ – २५ फरवरी :

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद्, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से पोस्ट गवर्नमेंट कॉलेज सेक्टर -46 के सामाजिक उद्यमिता स्वच्छता और ग्रामीण जुड़ाव प्रकोष्ठ द्वारा एक दिवसीय स्वयं सहायता समूह महोत्सव “कारीगिरी से कारोबारी” का आयोजन किया गया। उत्सव का उद्देश्य युवा उद्यमियों को अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करना था।

प्राचार्य डॉ. आभा सुदर्शन ने कहा कि इस तरह के उपक्रम युवाओं में टीम वर्क और नवाचार का मूल्य पैदा करके स्वरोजगार के अवसरों को बढ़ावा देते हैं। डॉ. बलजीत सिंह, महोत्सव के नोडल अधिकारी ने कहा कि दिन के विशेष आकर्षण थे छात्रों के 16 स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्थापित म्यूजिकल बैंड, फूड स्टॉल, हस्तशिल्प, बेकरी आइटम, मिट्टी के बर्तन, जैविक उत्पाद, पेंटिंग आदि की प्रदर्शनी और बिक्री थे।

डॉ. राजेश कुमार, डीन ने इस प्रयास की सराहना की।

सब्जी मंडी ग्रेन मार्केट सेक्टर 26 में रेहड़ी-फड़ी लगाने के लिए रिश्वतखोरी की जांच हो : गीता चौहान 

  • रेहड़ी फड़ी सब्जी मंडी शिफ्ट करने की मांग भी की 

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चण्डीगढ़ – 23 फरवरी :

चण्डीगढ़ नगर निगम में नॉमिनेटेड काउंसलर गीता चौहान ने मांग की है कि सब्जी मंडी ग्रेन मार्केट सेक्टर 26 में रेहड़ी-फड़ी लगाने के लिए रिश्वतखोरी के मामले की निष्पक्ष जांच हो। गीता चौहान ने कहा कि हालांकि सब्जी मंडी सेक्टर 26 चंडीगढ़ से शिफ्ट करने के लिए बार-बार मांग हुई लेकिन प्रशासन के अधिकारी इस तरफ गौर नहीं कर रहे। उपरोक्त लापरवाही के कारण चंडीगढ़ का दिल समझे जाने वाला सेक्टर 26 ग्रेन मार्केट आज एक नर्क नजर आ रहा है। समार्ट सिटी के नाम पर ये क्षेत्र एक बदनुमा दाग है। जो नेता या अधिकारी यहां पैसा इकट्ठा करते हैं उनको यह गंदगी भी सुहावनी लगती है ।

सब्जी मंडी ग्रेन मार्केट सेक्टर 26 चंडीगढ़ से रेहड़ी फड़ी तुरंत हटाने के लिए नॉमिनेटेड पार्षद गीता चौहान ने प्रशासन के अधिकारियों से मांग की है।

बॉलीवुड चाय वाला आउटलेट का हुआ शुभारंभ लगातार जारी है विस्तार : प्रीति 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 22 फरवरी :

इंडियाज मोस्ट स्टाइलिश चाय ब्रांड ऑफ प्रीती एंड एकलव्य के बॉलीवुड चाय वाला ने अपने आउटलेट का विस्तार करते हुए मोहाली में भी अपना आउटलेट खोल दिया है। यह आउटलेट मोहाली के बिजनेस टावर बेस्टेक में खोला गया है।

इस अवसर पर कंपनी की निदेशक  प्रीति ने बताया कि कंपनी अभी तक चंडीगढ़,  पंजाब, हरियाणा, भोपाल, विदिशा, अहमदाबाद और हैदराबाद में अपने आउटलेट खोल चुकी है। प्रीति ने बताया कि जल्दी ही कोलकता और रायपुर में भीआउटलेट खुलने वाला हैं। उन्होंने कहा कि इसकी कई फ्रेंचाइजी भी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही देश के अन्य शहरों में भी फ्रेंचाइजी शिफ देकर इसका विस्तार किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि बॉलीवुड चाय कई प्रकार की चाय अपने ग्राहकों की पसंद के अनुसार उपलब्ध कराता है और यह सब बॉलीवुड फिल्म के नाम पर रखे गए हैं। इसके अलावा यहां चाय के साथ काफी उचित दामों पर सनैकस भी  मिलते हैं जोकि हर तरह के ग्राहक की जरूरत के अनुसार उपलब्ध होते हैं।

राजस्थान के बाद अब हिमाचल की कॉन्ग्रेस सरकार ने अडानी से की डील

अडानी ग्रुप पर लगे आरोपों को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। आज कांग्रेस के नेता-कार्यकर्ता संसद से लेकर सड़क तक विरोध-प्रदर्शन कर रहे है। संसद परिसर में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत तमाम वरिष्ठ नेताओं ने गांधी प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया, वहीं दूसरी ओर पार्टी की यूथ विंग, भारतीय युवा कांग्रेस अडानी समूह में एलआईसी और एसबीआई जैसे सरकारी संस्थानों के बेहद जोखिम भरे लेनदेन और निवेश के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रही है। राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र तमिलनाडु, कर्नाटक, बिहार, यूपी सहित कई राज्यों में कांग्रेस के कार्यकर्ता एलआईसी और बैंकों के दफ्तरों के बाहर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन हिमाचल में हिमाचल प्रदेश में अदानी ग्रुप के दो सीमेंट प्लांट और ट्रक ऑपरेटर का विवाद कॉंग्रेस के रहते थम नहीं रहा था। सोलन जिला के डार्लाघाट और बिलासपुर के बरमाना में सीमेंट प्लांट करीब 68 दिन से बंद पड़े सत्ता परिवर्तन के बाद उपजे इस विवाद को सुलझाना सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के लिए सरकार इस मामले में समाधान निकालने में प्रयासरत तो है लेकिन मामले को लेकर दोनों पक्षों में सहमति नहीं बना पा रही।

गतिरोध टूटा है, डिस्पैच का मुद्दा अभी बाकी – रामकिशन
  • ‘अदानी’ कांग्रेस के नेता-कार्यकर्ता संसद से लेकर सड़क तक विरोध – प्रदर्शन कर रहे है
  • हिमाचल में डीजल मंहगा है, माल भाड़ा भी अधिक होगा इसीलिए सीमेंट भी अधिक महंगा होगा

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़/शिमला – 20 फरवरी :

हिमाचल प्रदेश में बीते ढाई महीने से बंद चल रही अंबुजा और एसीसी सीमेंट  कंपनियों दोबारा खुल जाएंगी. कंपनी और ट्रक ऑपरेटर्स के बीच चल रहा विवाद सुलझ गया है। सोमवार को शिमला में सीएम सुक्खविंदर सिंह, कंपनी के पदाधिकारियों और ट्रक ऑपरेटर्स के नेताओं के बीच मीटिंग में विवाद खत्म करने को लेकर सहमति बन गई है।

जानकारी के अनुसार, हिमाचल में नई सरकार के गठन के ठीक बाद बिलासपुर के बरमाणा और  सोलन के अर्की में एसीसी और अंबुजा कंपनी ने उत्पादन बंद कर दिया था। कंपनी ने ट्रक ऑपरेटर्स के ज्यादा मालभाड़ा लेने के चलते कंपनी पर तालाबंदी कर दी थी। इस दौरान लगातार सरकार, कंपनी और ऑपरेटर्स के बीच बातचीत चलती रही। कई बार बात के बाद विवाद सुलझ नहीं रहा था। (हिमाचल में डीजल मंहगा है, माल भाड़ा भी अधिक होगा इसीलिए सीमेंट भी अधिक महंगा होगा )

सोमवार (20 फरवरी, 2023) को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की मौजूदगी में दोनों पक्षों में समझौता हुआ। समझौते के अनुसार, मालभाड़े के नए रेट 9.30 रुपए प्रति किलोमीटर प्रति टन और 10.30 रुपए प्रति किलोमीटर प्रति टन तय किए गए। ट्रक ऑपरेटर्स ने इस दौरान कहा कि राज्य की जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए वो नए रेट को स्वीकार कर रहे हैं। हालाँकि, उन्होंने दावा किया कि इसके कारण उन्हें सालाना 5-7 लाख रुपए का नुकसान होगा।

फिर उन्होंने ये भी कहा कि जनहित के लिए वो इस नुकसान को झेलने के लिए तैयार हैं। इसके साथ ही मंगलवार से ही अडानी समूह की दोनों सीमेंट कंपनियाँ अम्बुजा और ACC अपने-अपने प्लांट्स में प्रोडक्शन शुरू कर देंगी। ट्रक यूनियन वाले भी कल से काम पर लौट जाएँगे। हालाँकि, उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में आपस में और चर्चा अभी बाकी है। 15 दिसंबर से 2 प्लांट्स बंद होने के कारण 35,000 लोग बेरोजगार हो गए थे।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू खुद इस मामले पर निगरानी रख रहे थे और उन्होंने ये तीसरे दौर की वार्ता की। ट्रक ऑपरेटर्स के प्रतिनिधियों ने कहा कि उनके बाकी मुद्दों को सुलझाने के लिए बातचीत चलती रहेगी। दोनों पक्षों के बीच सहमति बनाने के लिए सरकार के साथ अब तक 16 दौर की वार्ताएँ हो चुकी हैं। सीएम ने CEO लेवल के अधिकारियों को भी बुलाया था। इस विवाद से दोनों पक्षों को नुकसान हुआ। सीएम सुक्खू ने कहा कि उनकी सरकार आने के 5 दिनों बाद ही ये मामला सामने आया था।

चार दिवसीय एक्सपो आर्कएक्स का आगाज़ परेड ग्राउंड में

परेड ग्राउंड में इंटीरियरएक्सटीरियर शो की शुरुआतएक्सपो आर्किटेक्चर, कंस्ट्रक्शन और डेकोर से असंख्य रेंज को प्रदर्शित करती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़  –  10 फरवरी : 

                        चंडीगढ़ के मेयर अनूप गुप्ता ने आज यहां सेक्टर 17 के परेड ग्राउंड में चार दिवसीय आर्किटेक्चर एक्सपो आर्कएक्स का उद्घाटन किया। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट्स (आईआईए), चंडीगढ़ चैप्टर, माइंड्स मीडिया एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से चंडीगढ़ के सेक्टर 17 स्थित परेड ग्राउंड में 10 से 13 फरवरी तक इंटीरियर, एक्सटीरियर और कंस्ट्रक्शन मेटेरियल पर एक एग्जीबिशन आर्कएक्स आयोजित कर रहा है। एग्जीबिशन का समय सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक है और जिसमें प्रवेश निःशुल्क होगा।

                        एग्जीबिशन को एसोचैम के द ग्रीन एंड इको-फ्रेंडली मूवमेंट (जीईएम), चंडीगढ़ चैप्टर और फायर एंड सिक्योरिटी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एफएसएआई) के चंडीगढ़ चैप्टर का समर्थन प्राप्त है।

                        एग्जीबिशन को तीन खंडों में वर्गीकृत किया गया है, जिनमें से प्रत्येक में आर्किटेक्चर, कंस्ट्रक्शन और होम डेकोर को शामिल किया गया है।

                        उन सभी लोगों के लिए जो अपने घरों और ऑफ्फिसस के इंटीरियर्स की साज सज्जा का नवीनीकरण करना चाहते हैं, यह एक्सपो उनके लिए वरदान साबित हुआ है। एग्जीबिशन में मॉड्यूलर किचन, बाथ, सैनिटरीवेयर, लाइटिंग और सजावटी सामान, इंटीरियर और एक्सटीरियर सजावट में नए प्रोडक्ट्स और मोर्डरन डिजाइनों की एक विशाल विविधता है।

माइंड्स मीडिया के वाइस प्रेसिडेंट बी.एस. राणा और इंदर ढींगरा ने इस अवसर पर कहा कि सिटी ब्यूटीफुल में इस मेगा शो का आयोजन करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। इस एक्सपो को आयोजित करने का मूल उद्देश्य विश्व स्तर पर बढ़ते इंटीरियर्स और आर्किटेक्चरल ट्रेंड्स के बारे में जागरूकता फैलाना है। होम डेकोर से लेकर कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी तक, इसमें सभी के लिए समान रूप से कुछ न कुछ है”,

                        एफएसएआई, चंडीगढ़ चैप्टर के प्रेसिडेंट सुरिंदर बाहगा ने कहा कि आर्कएक्स  लेटेस्ट ट्रेंड्स की एक पहल है। आज की बुद्धिमान दुनिया में, इंटीरियर और आर्किटेक्चरल उद्योग में विकसित हो रहे ट्रेंड-सेटर्स के साथ बने रहना अत्यंत महत्वपूर्ण है और यह एक्सपो उसी का प्रमाण है।

                        आयोजन स्थल पर एक फूड कोर्ट में विभिन्न किस्में उपलब्ध हैं जो निश्चित रूप से आपको आकर्षित करेंगी। एक्सपो के अन्य आकर्षणों में डिजाइनर फैंस, होम ऑटोमेशन, डाइनिंग सेट, ऑफिस फर्नीचर, एथनिक और कार्वेड फर्नीचर, डेकोरेटिव लैंप और लाइट, क्रॉकरी, बर्तन और म्यूरल, ब्लाइंड्स, एक्वैरियम, कलाकृतियाँ और हस्तशिल्प, बंकर बेड, ग्लास पेंटिंग और अन्य सजावटी वस्तुओं की एक श्रृंखला शामिल हैं।

आईआईए चंडीगढ़ चैप्टर के चेयरमैन आर्किटेक्ट शिव देव सिंह ने कहा कि बिल्कुल नए संदर्भ और एक यूनिकआर्किटेक्टचुअल लैंडस्केप्स के समावेश के साथ, एक्सपो ने विशाल प्रोडक्ट्स और टेक्नोलॉजी को अपनाया है।

                        देश भर से 120 से अधिक बड़े ब्रांड आ रहे हैं और अपने आगंतुकों के लिए भवन बनाने और फिर से डिजाइन करने के लिए नवीनतम और आधुनिक उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन कर रहे हैं।

                        एग्जीबिशन के विभिन्न खंडों में बाथ और सेनेटरी, नेचुरल स्टोन, मार्बल और ग्रेनाइट, टाइलें और सिरेमिक्स, वॉटर टेक्नोलॉजीस, डिजाइनर डोर और विंडो, फ्लोरिंग, रूफिंग, घर के सामान, घर और कार्यालय के फर्नीचर, किचन और बाथ टेक्निक, बिजली आदि कुछ एक नाम शामिल हैं।

                        आर्कएक्स में “चंडीगढ़: ग्रोथ वर्सेज प्रिजर्वेशन” पर एक सेमिनार आयोजित किया गया। उद्घाटन भाषण आर्किटेक्ट सुरिंदर बाहगा ने दिया और जिसके उपरांत स्मार्ट सिटी पर प्रस्तुति दी। पैनल चर्चा में मेयर अनूप गुप्ता, प्रसिद्ध आर्किटेक्टस में चंडीगढ़ हेरिटेज कमेटी सुमित कौर, प्रैक्टिसिंग आर्किटेक्ट नमिता सिंह, चंडीगढ़ कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर की प्रिंसिपल संगीता बग्गा, रेजिडेंट वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन के कन्वीनर विनोद वशिष्ठ, चीफ आर्किटेक्ट, यूटी चंडीगढ़ कपिल सेतिया, और होस्ट और मॉडरेटर आर्किटेक्ट शिल्पा दास शामिल थे। आर्किटेक्ट शिल्पा दास द्वारा “फ्रॉम सेक्टर टू नैबरहूड” पर प्रस्तुति दी गई।

                        आर्किटेक्ट्स कॉन्क्लेव एक्सपो का एक हिस्सा है, जिसमें नवीनतम आर्किटेक्टचुअल कॉन्सेप्ट्स और शहर के आर्किटेक्टचुअल पहलुओं से संबंधित मुद्दों पर चर्चा शामिल हैं। इस क्षेत्र में योगदान देने वाले आर्किटेक्टस को इस अवसर पर सम्मानित किया जाएगा, और दूसरे दिन युवा आर्किटेक्टस द्वारा संचालित एक सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।

ED ने राजेश जोशी को किया गिरफ्तार, गोवा चुनाव के दौरान पैसे लेने का आरोप

दिल्ली शराब घोटाला मामले में एक और गिरफ्तारी की गई है। ED ने चैरियट ऐडवरटाइजिंग कंपनी से जुड़े राजेश जोशी को गोवा चुनाव के दौरान मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि राजेश ने गोवा चुनाव के लिए अपनी ऐडवरटाइजिंग कंपनी रथ विज्ञापन के माध्यम से कथित रूप से 30 करोड़ रुपए लिए थे

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/नयी दिल्ली – 09 फरवरी :

                        ED ने शराब घोटाले में राजेश जोशी नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है। राजेश जोशी Chariot Advertising का मालिक है। आरोप है कि राजेश ने आम आदमी पार्टी( आ.आ.पा.) से लिए पैसों का इस्तेमाल गोवा चुनाव के लिए किया। एजेंसी के अनुसार शराब नीति घोटाले में साउथ लॉबी से जो करीब 100 करोड़ रुपये मिले थे. उसमें से करीब 30 करोड़ रुपये राजेश जोशी को गोवा चुनावों के लिए दिए गए थे। राजेश जोशी ने आरोपी दिनेश अरोड़ा के जरिये गोवा चुनाव अभियान के लिए अपनी विज्ञापन कंपनी चेरिएट मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से 30 करोड़ रुपये हासिल किए थे। दिनेश अरोड़ा आप के विजय नायर के साथ मिलकर काम कर रहे थे. जांच के दौरान ED ने पाया कि दिल्ली में आप सरकार द्वारा नई आबकारी नीति लाए जाने पर यह 30 करोड़ रुपए गैर कानूनी तरीके से लिए गए थे।

                        जानकारी के लिए आपको बता दे कि, इससे पहले CBI ने बुधवार को हैदराबाद से चार्टर्ड एकाउंटेंट बुचिबाबू गोरंटला को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। इतना ही नहीं ED ने इससे पहले शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक दीप मल्होत्रा के बेटे गौतम मल्होत्रा को गिरफ्तार किया था। जानकारी के मुताबिक, राजेश जोशी पर आरोप है कि उन्होंने आरोपी दिनेश अरोड़ा के जरिए गोवा चुनाव के लिए अपनी विज्ञापन कंपनी रथ विज्ञापन के माध्यम से कथित रूप से 30 करोड़ रुपये प्राप्त किए थे।

                        दिल्ली शराब घोटाले मामले में अब तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR की बेटी और MLC के. कविता का भी नाम सामने आया था। दो महीने पहले ED ने जांच को लेकर कुछ डॉक्यूमेंट्स कोर्ट में पेश किया था। इसमें कविता का नाम भी था। उन पर आ.आ.पा. नेताओं को 100 करोड़ भुगतान कराने का आरोप लगाया गया है। ED के मुताबिक, अमित अरोड़ा ने अपने बयानों में TRS नेता के नाम का खुलासा किया। एजेंसी ने दावा किया कि कविता साउथ ग्रुप की एक मुख्य लीडर थीं।

                        डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने 1 अगस्त 2022 को ऐलान किया था कि पुरानी शराब नीति लागू होगी। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- केंद्र सरकार ने इस पॉलिसी में CBI की एंट्री करा दी, जिससे कोई भी ठेका लेने के लिए तैयार नहीं है। इसलिए हम नई व्यवस्था लागू नहीं करेंगे।

                        डिप्टी CM ने कहा था कि नई एक्साइज पॉलिसी से भाजपा का भ्रष्टाचार खत्म हो जाता और साल में 9,500 करोड़ का राजस्व आता। वर्तमान में दिल्ली में 468 शराब दुकानें चल रही हैं। भाजपा का मकसद है कि दिल्ली में अवैध शराब बिके।