टी सीरीज़ की ऑफिस के सामने जा कर मैं आत्महत्या कर लूंगा : लेखक अमित गुप्ता

 फ़िल्म “विक्की विद्या का वो वाला वीडियो” के स्टोरी राइटर अमित गुप्ता के साथ धोखा, निर्माताओं पर क्रेडिट न देने की बात

अनिल बेदाग, डेमोक्रेटिक फ्रंट, मुंबई, 11      अक्टूबर :

राजकुमार राव एवं तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ सिनेमाघरों में रिलीज से पहले ही विवाद में पड़ गई है। इस फिल्म की कहानी लिखने का क्रेडिट अमित गुप्ता को नहीं मिला है। उन्होंने अपने वकील के माध्यम से निर्माताओं को कानूनी नोटिस भी भेजा था, लेकिन उन्हें केवल तसल्ली दी गई और न उन्हें नाम मिला न दाम।

बॉलीवुड के जाने माने लेखक अमित गुप्ता ने मुम्बई में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि लेखक सिर्फ नाम के लिए काम करता है। हम राइटर दिल से खुश रहते हैं कि अपना नाम होता है। लेकिन हमारी आर्थिक स्थिति इतनी बेहतर नहीं होती। रोज़ कुआं खोदो और रोज़ पानी पियो वाली कहावत हम पर चरितार्थ होती है। मैं अपने हक की लड़ाई लड़ रहा हूँ। मैं काफी निराश और परेशान हो गया हूँ और मेरी स्थिति यह हो गई है कि मन करता है कि टी सीरीज़ की ऑफिस के सामने जा कर आत्महत्या कर लूं।”

लेखक अमित गुप्ता काफी निराश दिख रहे थे। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का ट्रेलर देखा तो वह हैरान रह गए क्योंकि इसका केंद्रीय कॉन्सेप्ट उनका लिखा हुआ है। उन्होंने काफी पहले एक लेखक के तौर पर स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन (एसडब्ल्यूए) में यह कहानी रजिस्टर करवाई थी। ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ की कहानी एक ऐसे नए शादीशुदा जोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपनी सुहागरात पर अपना निजी डीवीडी रिकॉर्ड करते हैं। कहानी में मोड़ तब आता है जब वो डीवीडी खो जाती है, इससे उनके जीवन में हंगामा मच जाता है और फिर कॉमेडी क्रिएट होती है। 

अमित गुप्ता ने कहा है कि यह बुनियादी कहानी का ढांचा उन्होंने लिखा था, जिसे स्क्रीन राइटर एसोसिएशन के पास रजिस्टर भी करवाया है। अब उसी आईडिया पर ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ फिल्म बनाई गई है। यह कॉपीराइट के उल्लंघन का मामला है और मैंने निर्माताओं के खिलाफ नोटिस भेजा। अमित गुप्ता के नोटिस का उनकी ओर से जो जवाब आया है उसमें उन्होंने जो रजिस्ट्रेशन की तारीख लिखी है वो अमित गुप्ता के रजिस्ट्रेशन डेट के बाद की तिथि है। इससे सिद्ध होता है कि अमित गुप्ता का दावा सही है। अमित गुप्ता का कहना है कि हमारे पास इस कहानी का इससे पहले का रजिस्ट्रेशन डेट है और हमारे पास सभी डॉक्यूमेंट हैं, ईमेल कन्फर्मेशन भी है।

बता दें कि ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है। ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ 11 अक्टूबर 2024 को रिलीज होने जा रही है।

90 के दशक पर आधारित फ़िल्म ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ के निर्माता भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, एकता कपूर, शोभा कपूर, विमल लाहोटी, अश्विन वर्दे, राजेश बहल, राज शांडिल्य और विपुल डी शाह हैं। अमित गुप्ता को उम्मीद है कि उनका नाम इस फ़िल्म की कहानी लेखक के रूप में दिया जाएगा।

पंचकुला में चौरसिया परिचय सम्मेलन किया गया आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  05   अगस्त :

पंचकूला सेक्टर 21 छठ पूजा घाट पर चौरसिया समाज ट्राईसिटी की तरफ से चौरसिया परिचय सम्मेलन समारोह का आयोजन करवाया गया। 

इस मौके पर  रमेश लखुलाल चौरसिया (मुंबई )पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय आदर्श महासभा दिल्ली, राष्ट्रीय सकल तम्बोली समाज बतौर मुख्य अतिथि एवम 

श्री मति सरिता विजय चौरसिया संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष आदर्श चौरसिया लेडीज़ क्लब (नागपुर ) वशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रही। यह प्रोग्राम  महिलाओ को जागरूक करने तथा उन्हें समाज मे हर छेत्र मे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने के लिए किया गया। इस प्रोग्राम  का एक मुख्य उद्देश्य यह भी रहा कि चौरसिया समाज की महिलाये अपने हक और अधिकारों को जान सके । अखिल भारतीय आदर्श महासभा के वरिष्ठ महामंत्री उत्तर प्रदेश भोला चौरसिया ने कहा कि कोई भी समाज तब तक आगे नहीं बढ़ सकता जब तक की महिलाओं की बराबरी की भागीदारी न हो। 

समेलन का आयोजन चौरसिया समाज ट्राईसिटी के पदाधिकारी संयोजक व महामंत्री इंदरजीत चौरसिया, अध्यक्ष शेखर चौरसिया , रवि चौरसिया, चौरसिया समाज अध्यक्ष चंडीगढ़, रिंकी चौरसिया महिला अध्यक्ष पंचकुला, विनोद चौरसिया , केशियर महादेव चौरसिया, वशिष्ठ एडवाइजर तथा ट्राईसिटी के पत्रकार रमेश गोयल  की अहम भूमिका रही।

द रिंग्स ऑफ पावर के दूसरे सीज़न का ट्रेलर जारी 

द रिंग्स ऑफ पावर के दूसरे सीज़न में, सौरोन की वापसी हो चुकी है। गैलाड्रियल द्वारा निष्कासित, सेना या सहयोगी के बिना, उभरते हुए डार्क लॉर्ड को अब अपनी चालाकी पर निर्भर रहना होगा ताकि वह अपनी ताकत फिर से बना सके और रिंग्स ऑफ पावर के निर्माण की देखरेख कर सके, जिससे वह मध्य-पृथ्वी के सभी लोगों को अपनी भयावह इच्छा के अधीन कर सके। सीज़न वन के महाकाव्य पैमाने और महत्वाकांक्षा पर आधारित, नया सीज़न अपने सबसे प्रिय और संवेदनशील पात्रों को भी बढ़ते अंधकार की लहर में डूबा देता है, जो प्रत्येक को एक ऐसी दुनिया में अपनी जगह खोजने की चुनौती देता है जो तेजी से आपदा के कगार पर है। जैसे-जैसे दोस्ती कमजोर होती है और राज्य टूटने लगते हैं, अच्छे की ताकतें—एल्व्स और बौने, ऑर्क्स और मनुष्य, जादूगर और हारफूट्स—उन सभी को पकड़ने के लिए और भी अधिक बहादुरी से संघर्ष करेंगे जो उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण है: एक-दूसरे।

प्राइम वीडियो की द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर के दूसरे सीज़न का ट्रेलर जारी 

अनिल बेदाग, डेमोक्रेटिक फ्रंट, मुंबई, 27   जुलाई :

शुक्रवार को सैन डिएगो मिडल-अर्थ में बदल गया, जब प्राइम वीडियो ने महाकाव्य सीरीज़”द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर” के अत्यधिक प्रत्याशित दूसरे सीज़न को प्रदर्शित किया। शो के निर्माता जे.डी.पेन और पैट्रिक मैकके के साथ, एमी-नामांकित अभिनेत्री और प्रसिद्ध जेनर फैन यवेट निकोल ब्राउन (एवेंजर्स: एंडगेम, कम्युनिटी) द्वारा संचालित एक जीवंत और व्यावहारिक बातचीत के लिए हॉल एच मंच पर एक दर्जन से अधिक कास्ट सदस्य शामिल हुए।

कलाकारों की टोली ने विशाल सम्मेलन केंद्र हॉल में आए 6,500 प्रशंसकों को आगामी सीज़न के लिए एक नया विशेष ट्रेलर जारी करके रोमांचित कर दिया। एक्शन से भरपूर इस ट्रेलर में कुख्यात खलनायक सौरोन की लंबे समय से आशंकित पुन: उभरने पर ध्यान केंद्रित किया गया है, जो कई वर्षों तक सभी क्षेत्रों में कड़ी मेहनत से शांति बनाए रखने के बाद मध्य-पृथ्वी पर अंधकार और बुराई की वापसी की घोषणा करता है। ट्रेलर में सौरोन की धोखा और छल की शक्तियों की सहायता से बनाई गई, रिंग्स ऑफ पावर के निर्माण को भी उजागर किया गया।

अनिल बेदाग, डेमोक्रेटिक फ्रंट, मुंबई

प्रशंसक इस सीज़न में दिखने वाले कई काल्पनिक और डरावने प्राणियों की झलक देखकर भी उत्साहित हो गए, जिनमें एक युवा शेलोब, बैरो-वाइट्स की सेना, हिल-ट्रॉल डैमरोड, एक समुद्री कीड़ा और यहां तक कि एंट्स भी शामिल हैं! रोमांचित भीड़ ने सीज़न दो की कहानियों के लिए महत्वपूर्ण कई बड़े युद्ध दृश्यों का भी आनंद लिया।

शो के हॉल एच पैनल में भाग लेने वाले कास्ट सदस्यों में सिंथिया अडाई-रॉबिन्सन, रॉबर्ट अरामायो, मैक्सिम बाल्ड्री, मॉर्फिड क्लार्क, इस्माइल क्रूज़ कॉर्डोवा, चार्ल्स एडवर्ड्स, ट्रिस्टन ग्रावेल, सैम हेज़लडाइन, एमा होर्वाथ, टायरो मुहाफिदिन, सोफिया नोमवेट, लॉयड ओवेन, मेगन रिचर्ड्स, चार्ली विकर्स, बेंजामिन वॉकर, और डैनियल वेमैन शामिल थे।

द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर का दूसरा सीज़न 29 अगस्त, 2024 को विशेष रूप से प्राइम वीडियो पर प्रीमियर किया जाएगा।

द रिंग्स ऑफ पावर के दूसरे सीज़न में, सौरोन की वापसी हो चुकी है। गैलाड्रियल द्वारा निष्कासित, सेना या सहयोगी के बिना, उभरते हुए डार्क लॉर्ड को अब अपनी चालाकी पर निर्भर रहना होगा ताकि वह अपनी ताकत फिर से बना सके और रिंग्स ऑफ पावर के निर्माण की देखरेख कर सके, जिससे वह मध्य-पृथ्वी के सभी लोगों को अपनी भयावह इच्छा के अधीन कर सके। सीज़न वन के महाकाव्य पैमाने और महत्वाकांक्षा पर आधारित, नया सीज़न अपने सबसे प्रिय और संवेदनशील पात्रों को भी बढ़ते अंधकार की लहर में डूबा देता है, जो प्रत्येक को एक ऐसी दुनिया में अपनी जगह खोजने की चुनौती देता है जो तेजी से आपदा के कगार पर है। जैसे-जैसे दोस्ती कमजोर होती है और राज्य टूटने लगते हैं, अच्छे की ताकतें—एल्व्स और बौने, ऑर्क्स और मनुष्य, जादूगर और हारफूट्स—उन सभी को पकड़ने के लिए और भी अधिक बहादुरी से संघर्ष करेंगे जो उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण है: एक-दूसरे।

द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर के दूसरे सीजन का निर्माण शो रनर और कार्यकारी निर्माता जे.डी. पेन और पैट्रिक मैके ने किया है। उनके साथ कार्यकारी निर्माता लिंडसे वेबर, कैलम ग्रीन, जस्टिन डोबल, जेसन कैहिल और जेनिफर हचिसन, सह-कार्यकारी निर्माता और निर्देशक चार्लोट ब्रैंडस्ट्रॉम, निर्माता केट हेज़ल और हेलेन शांग और सह-निर्माता क्लेयर बक्सटन, एंड्रयू ली, ग्लेनिस मुलिंस और मैथ्यू पेनरी-डेवी शामिल हैं। सीजन दो के अतिरिक्त निर्देशकों में सना हमरी और लुईस हूपर शामिल हैं।

अभिनेता आशित चटर्जी ब्लैक पर्ल ब्रांड के लिए शो स्टॉपर बने 

फैशन रनवे ऑफ इंडिया 2024 में ब्लैक पर्ल ब्रांड के लिए शो स्टॉपर के रूप में वॉक किया

अनिल बेदाग, डेमोक्रेटिक फ्रंट, मुंबई, 27   जुलाई :

ब्लैक पर्ल एक क्लोथिंग ब्रांड है, जिसने अपने डिजाइनर परिधानों का प्रदर्शन फैशन रनवे ऑफ इंडिया 2024 के पहले सीजन में फॉर्च्यून पार्क जेपी सेलेस्टियल होटल, आईटीसी ग्रुप, बेंगलुरु कर्नाटक में आयोजित कार्यक्रम में किया। ब्लैक पर्ल क्लोथिंग ब्रांड के सीईओ मितेश उपाध्याय ने रनवे पर इंडो वेस्टर्न और एथनिक परिधानों का प्रदर्शन किया। प्रसिद्ध बॉलीवुड टीवी कलाकार और क्राइम पेट्रोल फेम प्रेरणा भट्ट और मॉडल व इन्फ्लुएंसर शिल्पी चुघ शो स्टॉपर थीं। इस रनवे को शोथीम प्रोडक्शन द्वारा क्यूरेट और मैनेज किया गया था, जबकि एसोसिएट पार्टनर ब्लैक पर्ल ए क्लोथिंग ब्रांड थे।

ब्लैक पर्ल के संस्थापक निदेशक और रनवे के सहयोगी भागीदार मितेश उपाध्याय ने कहा कि सभी डिजाइनरों ने शो में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। रनवे के आयोजक संजीव कुमार ने बताया कि पहले सीजन में करीब 14 डिजाइनरों ने अपने ब्रांड का प्रदर्शन किया और करीब 45 महिला मॉडल्स और 20 पुरुष मॉडल्स ने अलग-अलग ब्रांड्स के डिजाइनर कपड़े पहनकर रैंप पर वॉक किया। कुछ जाने-माने डिजाइनरों में राज शर्मा राज कलेक्शन, ब्लैक पर्ल रन की ऑफिशियल डिजाइनर आरोही ढोले, फॉरएवर नवीन कुमार, गीता रामचंद्र द्वारा गीथस ग्रेविटी डिजाइनर स्टूडियो, अफरोज डिजाइनर, जय प्रकाश रेड्डी (इंडियन डिजाइन इंस्टीट्यूट, बेंगलुरु), किंग शुक बधुरिया, एनिमल ब्रांड और अन्य शामिल थे। रनवे का ग्रैंड फिनाले क्लोजिंग ब्लैक पर्ल क्लोथिंग ब्रांड द्वारा किया गया, जिसमें शो स्टॉपर के रूप में बॉलीवुड हस्तियां शामिल थीं- आशित चटर्जी ऎक्टर, प्रेरणा भट्ट अभिनेत्री और मॉडल व शिल्पी चुघ अभिनेत्री और मॉडल। 

शो के निर्देशक और कोरियोग्राफर मैलोन फैशन वर्ल्ड से मैलोन थे रनवे म्युज़िक डायरेक्टर मनमीत पॉल थे। प्रमोद कुमार होस्ट और एंकर थे। रनवे को भरत जी और सिया शो थीम प्रोडक्शन के डायरेक्टर्स ने मैनेज किया। ब्यूटी और मेकअप पार्टनर लक्मे अकादमी बेंगलुरु थी।

राघव कपूर शो के अतिथि सेलिब्रिटी गायक थे। जबकि भार्गव अभिनेता और स्वाति अभिनेत्री संदल वुड, आशित चटर्जी अभिनेता, प्रेरणा भट्ट अभिनेत्री और मॉडल, शिल्पी चुग अभिनेत्री और फिटनेस ट्रेनर और इन्फ्लुएंसर रनवे के सेलिब्रिटी अतिथि और शो स्टॉपर थे। सेलिब्रिटीज का मेकअप आरोही ढोले और लैक्मे द्वारा किया गया।

यूटीआई एस्सेट मैनेजमेंट की सेल्सफोर्स के साथ साझेदारी 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, कांगड़ा,हिमाचल प्रदेश, 26   जुलाई :

सीआरएम सॉल्यूशंस में ग्लोबल लीडर सेल्सफोर्स ने यूटीआई एस्सेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (यूटीआई एएमसी) के साथ अपने साझेदारी की घोषणा की। इस साझेदारी की मदद से ग्राहकों के साथ विश्वसनीयता, पारदर्शिता और व्यक्तिगत सेवा का सफर सुनिश्चित होगा। यह साझेदारी टेक्नोलॉजी की मदद से यूटीआई एएमसी को एक डिजिटल-फर्स्ट और डेटा-फर्स्ट संगठन बनने में मदद करेगा, जो निवेश पर बेहतर रिटर्न देने के लिए अत्याधुनिक समाधानों का उपयोग करेगा।

इस साझेदारी के बारे में यूटीआई एएमसी के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ  इम्तायज़ुर रहमान  ने कहा, ‘‘डिजिटल परिवर्तन अपनाने की हमारी प्रतिबद्धता द्वारा हम अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का उपयोग करने और बेहतर ग्राहक अनुभव प्रदान करने में समर्थ बने हैं। सेल्सफोर्स के साथ इस साझेदारी द्वारा हमारी स्थिति में सुधार आया है, सुगम केवाईसी प्रक्रियाओं से लेकर विस्तृत निवेश मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म्स तक डिजिटल टूल्स सक्रियता से अपनाकर हम अपने ग्राहकों की विकसित होती हुई जरूरतों को पूरा करने में समर्थ बने हैं।

 सेल्सफोर्स इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर- सेल्स  अरुण परमेश्वरन ने कहा कि  ‘‘आज टेक्नोलॉजी एस्सेट मैनेजमेंट में इनोवेशन के बेहतरीन अवसर प्रदान कर रही है। हमारा मानना है कि इनोवेशन लाने में विश्वास, डिजिटाईज़ेशन, और पर्सनालाईज़ेशन की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। वित्तीय सेवा संस्थानों को अपने ग्राहकों की पसंद के चैनलों पर उनसे मिलना और उन्हें एंड-टू-एंड अनुभव प्रदान करना जरूरी है।। हम यूटीआई एएमसी के डिजिटल परिवर्तन के सफर में उनका सहयोग करने के लिए उत्साहित हैं।

अकुम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स का पब्लिक इश्यू 30 जुलाई को खुलेगा

अनिल बेदाग, डेमोक्रेटिक फ्रंट, मुंबई, 26   जुलाई :

अकुम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड का आईपीओ 30 जुलाई को खुलेगा। यह एक अगस्त को बंद होगा। एंकर निवेशक 29 जुलाई को आवेदन कर सकेंगे। ₹2 के फेस मूल्य वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर के लिए प्राइस बैंड 646 से 679 रुपए तय किया गया है। इस ऑफर में कंपनी द्वारा कुल मिलाकर ₹ 6,800 मिलियन तक के इक्विटी शेयरों (प्रत्येक अंकित मूल्य ₹ 2) का एक नया इश्यू और 17,330,435 इक्विटी शेयरों तक की बिक्री की पेशकश शामिल है। कंपनी के कुछ मौजूदा शेयरधारकों (“सेलिंग शेयरधारक”) द्वारा प्रस्तावित शेयरों में संजीव जैन द्वारा 1,512,000 इक्विटी शेयर, संदीप जैन द्वारा 1,512,000 इक्विटी शेयर (सामूहिक रूप से, “प्रमोटर सेलिंग शेयरधारक”) और रूबी क्यूसी इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स पीटीई द्वारा 14,306,435 इक्विटी शेयर शामिल हैं। 

स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल ने स्‍पेक्‍ट्रम कलेक्‍शन पेश किया  

स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल ने मुंबई में अपने मेगा शो 2024 में स्‍पेक्‍ट्रम कलेक्‍शन पेश किया  

अनिल बेदाग, डेमोक्रेटिक फ्रंट, मुंबई, 25   जुलाई :

स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल, प्रोफेशनल हेयर केयर में ट्रेंडसेटर ने मुंबई में आयोजित अपने मेगा शो 2024 के 5वे संस्‍करण में एक बार फिर जलवा दिखाया और सैलून इंडस्‍ट्री में रचनात्‍मकता तथा कौशल का जश्‍न मनाया। एक दिन के इस कार्यक्रम का आयोजन 22 जुलाई, 2024 को द ललित में हुआ और इसमें अत्‍याधुनिक तकनीकों तथा ट्रेंड सेट करने वाली स्‍टाइल्‍स देखने को मिलीं।

मेगा शो 2024 एक दिलचस्‍प अनुभव था, जिसने कट, कलर और स्‍टाइल के शौकीनों को उत्‍साह से भरपूर एक मंच दिया। इस आयोजन में स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल के बेहद अपेक्षित स्‍पेक्‍ट्रम कलेक्‍शन के छह बेमिसाल लुक्‍स दिखाई दिये। इन कलेक्‍शन की वाइब्रैंट एवं वर्सेटाइल थीम्‍स ने दर्शकों को आकर्षित किया। इस कार्यक्रम को दर्शकों को शिक्षित एवं प्रेरित करने के लिए डिजाइन किया गया था और इसमें सैलून पार्टनर्स का कौशल और जानकारियाँ बढ़ाने के लिये स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल की अटूट प्रतिबद्धता नजर आई।

इस आयोजन की सफलता पर अपनी बात रखते हुए, स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल की प्रमुख रोशेल छाबड़ा ने कहा, ‘‘स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल में हम शिक्षा को अपने उद्योग का आधार मानते हैं। हमारा प्रमुख आयोजन मेगा शो सैलून कम्‍युनिटी को अत्‍याधुनिक जानकारियों एवं कौशल से लैस करने के लिये समर्पित है। यह प्रमुख मंच नये-नये अंतर्राष्‍ट्रीय ट्रेंड्स और उन्‍नत तकनीकों पर गहन प्रशिक्षण देता है। उन्‍होंने आगे कहा, ‘‘मेगा शो के 5वे संस्‍करण ने नया स्‍पेक्‍ट्रम कलेक्‍शन पेश किया है। इससे पहले के कलेक्‍शंस, जैसे कि रेट्रो रीमिक्‍स, मैरिगोल्‍ड, मर्कुरियल और कैलिडोस्‍कोप की सफलता के बाद स्‍पेक्‍ट्रम वाइब्रैंट, खूबसूरत और शख्सियत को बदल देने वाले रंगों की एक आकर्षक श्रृंखला लेकर आया है।

स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल में मार्केटिंग की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट प्रियंका पुरी ने कहा, ‘‘स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल ने उद्योग में ट्रेंड्स सेट किये हैं और हम लगातार अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍टाइल्‍स को अपना रहे हैं। भारतीय बालों को लेकर हमारी गहरी समझ हमें दूसरों से अलग करती है और हम भारतीय बालों तथा त्‍वचा के प्रकारों के अनुसार वैश्विक ट्रेंड्स को अपना लेते हैं।

स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल के क्रियेटिव डायरेक्‍टर विपुल चूडास्‍मा ने कहा, मुंबई में सफल होने के बाद, स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल मेगा शो 2024 को दूसरे प्रमुख शहरों में ले जाने के लिये उत्‍साहित है। यह शहर हैं दिल्‍ली, अहमदाबाद, गुवाहाटी, कोलकाता और चंडीगढ़। हर कार्यक्रम में सीखने और प्रेरित होने का बेजोड़ अनुभव मिलेगा। इस तरह बेहद कुशल एवं फैशन में आगे रहने वाले सैलून प्रोफेशनल की एक कम्‍युनिटी को बढ़ावा मिलेगा।

पहली बार मनोज जोशी  फ़िल्म “द यूपी फाइल्स” में कर रहे हैं लीड रोल

 केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने भी देखी फ़िल्म, कहा बेहतरीन है सिनेमा

अनिल बेदाग, डेमोक्रेटिक फ्रंट, मुंबई, 23   जुलाई :

भारतीय टेलीविजन और  फ़िल्म जगत में पिछले 3 दशक से अधिक समय से अभिनय करते आ रहे दिग्गज अभिनेता मनोज जोशी पहली बार अपकमिंग फ़िल्म “द यूपी फाइल्स” में लीड रोल प्ले कर रहे हैं। नीरज सहाय द्वारा निर्देशित और कुलदीप उमराव सिंह ओस्टवाल द्वारा निर्मित ‘द यूपी फाइल्स’ 26 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

मुम्बई में इस फ़िल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के अवसर पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले और मनोज जोशी उपस्थित रहे। केंद्रीय मंत्री ने फ़िल्म देखी और उन्हें पसन्द आई। उन्होंने कहा कि मैंने यह फ़िल्म देखी, बहुत अच्छी फिल्म है। इसमे उत्तरप्रदेश के सच को दर्शाया गया है। फ़िल्म मे प्रमुख अभिनेता मनोज जोशी हैं जिन्होंने बहुत बढ़िया अदाकारी की है। यूपी में गुंडाराज बहुत बढ़ गया था, लेकिन जब वहां के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बने तो उन्होंने बुलडोजर चलाकर वहां के गुंडाराज को खत्म किया। डॉ भीमराव अंबेडकर ने जो भारत का संविधान बनाया है उसके अनुसार सभी देशवासियों को चलना ही पड़ेगा, यह फ़िल्म इन्ही बातों को दर्शाती है। जो कानून को नहीं मानेंगे उनके लिए यह अच्छा नहीं होगा। मैं द यूपी फाइल्स के लिए फ़िल्म के प्रमुख अभिनेता मनोज जोशी, निर्माता, निर्देशक और फ़िल्म से जुड़े सभी कलाकारों व टेक्नीशियन को बधाई देता हूँ।”

मनोज जोशी ने कहा कि इस फ़िल्म में एक संवाद है बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान की कद्र, न एक इंच इधर न एक इंच उधर। यह बहुत ही अद्भुत डायलॉग है। संविधान के अनुसार यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश को किस प्रकार बेहतर बनाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं, और उनकी कोशिश से उत्तरप्रदेश अच्छाई की ओर चल पड़ता है। यह इस फ़िल्म में बताया गया है।”

1991 से मनोरंजन जगत में काम कर रहे मनोज जोशी को इतने लंबे कैरियर में पहली बार मुख्य भूमिका मिली है। इस संदर्भ में उन्होंने उत्साहित स्वर में कहा कि एक अभिनेता को जब मुख्य किरदार निभाने का अवसर मिलता है तो उससे ज्यादा आनंद की बात और क्या हो सकती है। मुझे इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका मिली है इस बारे में मैं शब्दो मे वर्णन नहीं कर सकता। निर्माता निर्देशक का बहुत आभारी हूँ कि यह रोल मुझे दिया क्योंकि मेरे कंधों पर पूरी फिल्म है। मैं चाहता हूं कि यूपी फाइल्स को हर प्रदेश के लोग देखे, आज यूपी की विकास की गति बहुत तेज है। इस फ़िल्म के लेखक हमारे बीच नहीं रहे उन्होंने बहुत अच्छी पटकथा और संवाद लिखे हैं। 26 जुलाई को आप सब सिनेमाघरों में जाकर यूपी फाइल्स देखें।”

श्री ओस्टवाल फिल्म्स की फिल्म ‘द यूपी फाइल्स’ में मनोज जोशी के अलावा मंजरी फडनिस, अवतार गिल, अली असगर, शाहबाज खान, मिलिंद गुणाजी, अमन वर्मा, अशोक समर्थ, अनिल जार्ज जैसे कलाकार हैं। फिल्म के संगीतकार दिलीप सेन और डांस मास्टर गणेश आचार्य हैं।  यूपी ,जम्मू ,मुंबई और राजस्थान में फिल्माई गई फ़िल्म के प्रोडक्शन हेड गौतम राय और भावेश जैन प्रोड्यूसर कंट्रोलर हैं। विष्णु निषाद आर्ट डायरेक्टर और प्रोडक्शन डिज़ाइनर हैंऔर सुहेल लोने लाइन प्रोडूसर हैं। इस फ़िल्म को यू एफओ मूवीज़ पुरे भारत में रिलीज़ कर रही है।

इन-फ्लाइट फोन अनबॉक्सिंग इवेंट

टॉप-10 रिटेल प्राइवेट लिमिटेड लिमिटेड और ओप्पो मुंबई ने दुनिया के पहले इन-फ्लाइट फोन अनबॉक्सिंग इवेंट की मेजबानी की

अनिल बेदाग, डेमोक्रेटिक फ्रंट, मुंबई, 20   जुलाई :

मुंबई स्थित खुदरा श्रृंखला, टॉप-10 रिटेल प्राइवेट लिमिटेड ने ओप्पो मुंबई के सहयोग से दुनिया के पहले हवाई जहाज अनबॉक्सिंग कार्यक्रम का आयोजन करके इतिहास रच दिया है। 17 जुलाई, 2024 को रात 10:00 बजे के लिए निर्धारित इस अनूठे कार्यक्रम में टॉप-10 रिटेल प्राइवेट लिमिटेड के 108 भाग्यशाली ग्राहक देखे गए। लिमिटेड अपने नए फोन को बीच हवा में ही खोल देता है।

एक विशेष रूप से चार्टर्ड 180 सीटों वाले विमान ने छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसआईए)-टर्मिनल 1 से हवाई अड्डा प्राधिकरण के दिशानिर्देशों के अनुसार एक निर्दिष्ट मार्ग का पालन करते हुए उड़ान भरी। यात्रियों को एक रोमांचक और यादगार यात्रा प्रदान करते हुए, एक घंटे की उड़ान सीएसआईए में लौट आई।

उड़ान के दौरान, केबिन क्रू के नेतृत्व में एक पूर्व निर्धारित उलटी गिनती में, ग्राहकों ने अपने नए ओप्पो रेनो 12 प्रो मोबाइल फोन को खोल दिया। इस अभूतपूर्व घटना को ग्राहकों के आनंद और उत्साह को पकड़ने के लिए डिज़ाइन किया गया था क्योंकि उन्होंने पहली बार आसमान में अपने नए उपकरणों का अनुभव किया था। प्रतिभागियों को अपने नए ओप्पो रेनो 12 प्रो 5जी फोन के साथ अपने अनूठे अनबॉक्सिंग पलों का दस्तावेजीकरण करने का भी अवसर मिला।

टॉप-10 रिटेल प्राइवेट लिमिटेड की यह पहल है। लिमिटेड और ओप्पो मुंबई का उद्देश्य अपने वफादार ग्राहकों के लिए अविस्मरणीय यादें बनाना और ब्रांड और उसके प्रशंसकों के बीच बंधन को मजबूत करना था। यह अभिनव दृष्टिकोण मोबाइल उद्योग में एक नया बेंचमार्क स्थापित करता है, जो पारंपरिक खुदरा से परे प्रौद्योगिकी और अनुभव के मिश्रण को प्रदर्शित करता है।

 टॉप-10 रिटेल प्राइवेट लिमिटेड के बारे में लिमिटेड – टॉप-10 रिटेल प्राइवेट लिमिटेड लिमिटेड मुंबई स्थित एक खुदरा श्रृंखला है जो मोबाइल फोन, एक्सेसरीज, लैपटॉप और स्मार्ट टीवी में विशेषज्ञता रखती है जो असाधारण ग्राहक अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, टॉप-10 प्रमुख ब्रांडों के नवीनतम मोबाइल उपकरणों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है।

“अमरन” दिवाली पर रिलीज़ होगी

राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल (आरकेएफआई) और सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस को यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि हमारी बहुप्रतीक्षित परियोजना “अमरन”, इस दिवाली, 31 अक्टूबर 2024 को स्क्रीन पर आएगी

  • साई पल्लवी-कमल हासन की राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल निर्मित “अमरन” दिवाली पर रिलीज़ होगी

अनिल बेदाग, डेमोक्रेटिक फ्रंट, मुंबई, 18 जुलाई :

राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल (आरकेएफआई) और सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस को यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि हमारी बहुप्रतीक्षित परियोजना “अमरन”, इस दिवाली, 31 अक्टूबर 2024 को स्क्रीन पर आएगी। तमिलनाडु नाट्य वितरण रेड जायंट मूवीज द्वारा किया जाएगा।

राजकुमार पेरियासामी द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म कश्मीर के लुभावने परिदृश्यों पर आधारित एक एक्शन इमोशनल ड्रामा है। अमरन में प्रिंस शिवकार्तिकेयन ने एक अभूतपूर्व अवतार में दमदार अभिनय किया है। स्क्रीन पर साई पल्लवी ने भी कमाल की भूमिका निभाई है, जो फिल्म में भावनात्मक गहराई जोड़ दी है।

शीर्ष पायदान की तकनीकी टीम में संगीत निर्देशक जी वी प्रकाश, प्रोडक्शन डिजाइनर राजीवन, सिनेमैटोग्राफर सीएच साई, संपादक आर कलैवानन और स्टीफन रिक्टर के साथ एक्शन डायरेक्टर अनबरीव मास्टर्स शामिल हैं।

उलगनयागन कमल हसन, श्री आर. महेंद्रन और सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित और गॉड ब्लेस एंटरटेनमेंट द्वारा सह-निर्मित यह फिल्म शिव अरूर और राहुल सिंह द्वारा लिखित पुस्तक “इंडियाज मोस्ट फियरलेस” के अध्याय “मेजर वरदराजन” पर आधारित है।

2022 की ब्लॉकबस्टर हिट “विक्रम” के बाद, अमरन आ रहा है, जो सीमाओं को आगे बढ़ाने और देश भर के दर्शकों को लुभाने के लिए आरकेएफआई के समर्पण की पुष्टि करता है।