श्रीकृष्ण-रुक्मणी विवाह प्रसंग सुन श्रद्धालु हुए भाव विभोर

  • भगवान के नाम की नवधा भक्ति जीवन में भगवान का प्रवेश द्वारः कथा व्यास
  • श्री कृष्ण-रुक्मणी विवाह की जीवंत झांकी का दर्शन कर आनंदित हुए श्रद्धालु, किया नृत्य, जयकारों से गूंजमयी हुआ वातावरण

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 02 दिसम्बर  :

सुंदरकाण्ड महिला मंडली, सेक्टर 40 डी द्वारा आयोजित साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन कथा में व्यास सुरेश शास़्त्री ने भगवान रुक्मणी और श्रीकृष्ण विवाह का प्रसंग उपस्थित श्रद्धालुओं को सुनाया, जिसमें उन्होंने नवधा भक्ति को बहुत ही विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि नवधा भक्ति में पहली भक्ति सुनना है और इसी भक्ति के माध्यम से, श्रवण मात्र से ही रुक्मणी जी ने भगवान श्रीकृष्ण को अपना बनाया। जो भगवान के नाम का कलियुग में श्रवण करता है या भगवान के नाम के नवधा भक्ति करता है उसके जीवन में ठाकुर जी प्रवेश करते हैं।

कथा व्यास सुरेश शास्त्री ने बताया रुक्मणी जी के द्वारा भगवान के लिए जो पत्र भेजा, उसमें अपने मन के सच्चे भावों को व्यक्त कर उनकी महिमा का गुणगान किया तथा भगवान से उन्हें अपनाने की विनती की। कथा व्यास ने बताया कि जब श्रीकृष्ण ने रुक्मणी के भावों को पत्र में पढ़कर तुरंत भगवान रुक्मणी को अपना बना लिया और उनसे विवाह कर लिया।

इस अवसर पर सुंदरकाण्ड महिला मंडली की प्रधान नीमा जोशी के नेतृत्व में श्री कृष्ण-रुक्मणी विवाह की जीवंत झांकी का आयोजन कर विवाह उत्सव को मनाया गया। जिसमें सभी उपस्थित श्रद्धालुओं ने पूरे भाव से दर्शन कर भगवान के नाम का सुमिरन किया और जयकारे लगाए। विवाह के दौरान पूरा माहौल हर्षोल्लास हो गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने भगवान पर पुष्प वर्षा की जिसके उपरांत संयुक्त रूप से भगवान की आरती की। कथा व्यास ने अनेक प्रकार से भजनों से सभी भक्तों को मंत्रमुग्ध किया और दिव्या झांकी के दर्शन हुए। रुक्मणि जी की भूमिका प्रियंका तथा श्री कृष्ण की भूमिका नेहा ने बखूबी निभाई।

कथा व्यास सुरेश शास्त्री ने भगवान की अनेक प्रकार के दिव्य लीलाओं का श्रवण कराया गया जिसमें गौ सेवा का पाठ एवं वेणु गीत गोपी गीत श्रवण करके सभी ने कथा का आनंद लिया। भगवान श्री कृष्ण के द्वारा उद्धव जी को ज्ञान संदेश देने के लिए मथुरा से गोकुल भेजा गया जिसमें गोपियों ने उद्धव को उल्टा प्रेम का पाठ पढ़ा दिया और उद्धव जी समझ गए कि ज्ञान से श्रेष्ठ प्रेम होता है हम सबको प्रेम से रहना चाहिए।

इस अवसर पर सुंदरकांड महिला मंडली की प्रधान नीमा जोशी ने  3 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे हवन कर पूर्णाहुति की जाएगी। इसी दिन कथा का समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे निर्धारित किया गया है।

31वां श्री श्याम मिलन महोत्सव 3 को  

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 02 दिसम्बर  :

श्री श्याम मिलन परिवार, चण्डीगढ़ द्वारा 31वां श्री श्याम मिलन महोत्सव का आयोजन 3 दिसम्बर दिन रविवार को कराया जा रहा है। आयोजक संस्था की ओर से कस्तूरी लाल बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि ये कार्यक्रम सेक्टर 44-बी स्थित सामुदायिक केंद्र के सामने स्थित मैदान में में कराया जा रहा है जो सांय पांच बजे ज्योति प्रचंड करने के बाद से प्रभु इच्छा तक चलेगा। छप्पन भोग लगाने के बादअटूट भंडारा सांय 8.30 बजे से बरताया जाएगा। पटियाला से आदित्य गोयल व जयपुर से मुकेश बागड़ा भजन गायन करेंगे जबकि मंच संचालन राजेश गोयल रिंकू सिरसा द्वारा किया जाएगा। इस धार्मिक समारोह में दर्शनीय भव्य दरबार आकर्षण का केंद्र होगा।

आयुर्वेद कैंसर, लीवर फेलियर, किडनी फेल्योर और थैलेसीमिया का इलाज करने में सक्षम

 आचार्य मनीष: ‘‘आयुर्वेद कैंसर, लीवर फेलियर, किडनी फेल्योर और थैलेसीमिया का इलाज करने में सक्षम’’

आचार्य मनीष और डॉ. बिस्वरूप रॉय चौधरी (डॉ. बीआरसी) ने डॉ. बीआरसी द्वारा लिखित पुस्तक ‘द सर्केडियन डॉक्टर’ का विमोचन किया।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 02 दिसम्बर  :

आचार्य मनीष, आयुर्वेद के प्रसिद्ध समर्थक और संस्थापक, हॉस्पिटल एंड इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटेड मेडिकल साइंसेज (एचआईआईएमएस), जो चंडीगढ़ के पास डेरा बस्सी में स्थित है, ने आयुर्वेद की अविश्वसनीय उपचार क्षमता में परिवर्तनकारी ज्ञान को साझा किया। शंकाओं को दूर करते हुए और आशा जगाते हुए, आचार्य मनीष ने कैंसर, लीवर फेल होने, किडनी फेल होने और थैलेसीमिया जैसी जटिल बीमारियों के इलाज में आयुर्वेद की प्रभावशीलता पर जोर दिया।

उनके भावपूर्ण प्रवचन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और प्राचीन ज्ञान पर प्रकाश डाला जो समग्र उपचार का मार्ग प्रशस्त करता है। आचार्य मनीष डॉ. बिस्वरूप रॉय चौधरी, जिन्हें डॉ. बीआरसी के नाम से भी जाना जाता है, द्वारा लिखित पुस्तक ‘द सर्केडियन डॉक्टर’ का लॉन्च करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।

डॉ. बीआरसी ने आचार्य मनीष के साथ अपनी पुस्तक को भी जारी किया। ‘द सर्केडियन डॉक्टर’, सभी के स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए एक क्रांतिकारी दृष्टिकोण पेश करती है। पुस्तक लॉन्च के साथ-साथ, आपातकालीन स्थिति और दर्द प्रबंधन से निपटने के लिए वासो-स्टिमुलेशन थेरेपी भी पेश की गई।

यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि ‘द सर्केडियन डॉक्टर’ सर्केडियन रिदम की समझ पर प्रकाश डालता है, जो स्वास्थ्य को नियंत्रित करने वाली एक समयबद्ध मानवीय प्रक्रिया है। डॉ. बीआरसी ने इस बात पर जोर दिया कि सर्केडियन क्लॉक को सही करना पुरानी और जीवनशैली से संबंधित बीमारियों को रोकने और उलटने में महत्वपूर्ण हो सकता है।

डॉ. बीआरसी ने कहा कि ‘‘द सर्केडियन डॉक्टर’ सिर्फ एक किताब नहीं है; यह हमारे स्वास्थ्य के प्रति दृष्टिकोण में एक आदर्श बदलाव है। हमारे शरीर की प्राकृतिक लय को समझने और उसके साथ तालमेल बिठाकर, हम पुरानी बीमारियों को रोकने और उलटने के लिए खुद को सशक्त बनाते हैं।’’

इस बीच, समग्र स्वास्थ्य के बारे में बात करते हुए, आचार्य मनीष ने कहा कि ‘‘आयुर्वेद में, हम शरीर की जन्मजात उपचार शक्ति में विश्वास करते हैं। हमारा इंटीग्रेटेड दृष्टिकोण, प्राचीन आयुर्वेदिक ज्ञान को आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों के साथ जोड़कर, विभिन्न प्रकार की बीमारियों के इलाज, हमारे मरीजों के लिए आशा और स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने में सफल साबित हुआ है।

आयुर्वेद को बढ़ावा देने के अपने अथक प्रयासों में, आचार्य मनीष ने समग्र स्वास्थ्य देखभाल समाधान चाहने वाले रोगियों के लिए एचआईआईएमएस को आशा की किरण के रूप में सामने लाया है। एचआईआईएमएस आयुर्वेद, एलोपैथी, यूनानी, प्राकृतिक चिकित्सा, होम्योपैथी और अन्य को शामिल करते हुए मल्टी-डिस्प्लनरी दृष्टिकोण का उपयोग करके बीमारियों का इलाज करता है। मरीजों की देखभाल के प्रति अस्पताल की प्रतिबद्धता उन व्यक्तियों की सफलता की कहानियों में स्पष्ट है, जिन्होंने किडनी विफलता, लिवर फेल होने, थैलेसीमिया और कैंसर जैसी स्थितियों से उबरने का अनुभव किया है। एचआईआईएमएस सेंटर्स भारत के कई अन्य शहरों जैसे डेराबस्सी, चंडीगढ़, लखनऊ, नवी मुंबई, ठाणे, संगरूर, भागलपुर, गुरुग्राम, लुधियाना, अमृतसर, जालंधर, दिल्ली और गोवा में भी स्थापित किए गए हैं। देशभर में 200 से अधिक विशेषज्ञ डॉक्टर इन सेंटर्स में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

डॉ. बीआरसी, आचार्य मनीष और एचआईआईएमएस की समर्पित टीम के सहयोगात्मक प्रयास पारंपरिक और वैकल्पिक चिकित्सा के बीच अंतर को पाटने में मदद कर रहे हैं।

7वें मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल-2023 का आग़ाज़

  • पहुंचे चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी के कैडेट्स
  • फ़ौजी जवान नौकरी नहीं देश की सेवा करते हैं

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 02 दिसम्बर  :

आज चंडीगढ़ की सुखना झील पर 7वें मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल-2023 का आग़ाज़ हुआ।   यह फेस्टिवल, पंजाब सरकार, पश्चिमी कमांड और चंडीगढ़ प्रशासन के सहयोग से ‘मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल एसोशिएशन’ के द्वारा सांझे तौर पर आयोजित किया गया। यह फेस्टिवल के विषय वर्ल्ड इन टरमायल के अधीन मनाया जा रहा है। यह फेस्टिवल 3 दिसंबर तक चलेगा। इस मौके पर फेस्टिवल एसोसिएशन के चेयरमैन लैफ्टिनैंट जनरल टीएस शेरगिल्ल (सेवामुक्त), पूर्व जनरल वी पी मलिक , जनरल के जे सिंह उपस्थित रहे । कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान ने विधिवत उद्घाटन किया , लोकसभा एम पी मनीष तिवारी, लेफ्टिनेंट जनरल प्रकाश मेनन ने भी शिरकत की । फेस्टिवल में न सिर्फ भारत की सेवा के इतिहास बल्कि मौजूदा समय में यूक्रेन वार, इसराइल- हमाश सहित अन्य मुद्दों पर भी विस्तार में चर्चा हुई ।

इस मौके पर चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी के कैडेट्स को संबोधन करते हुये जनरल एच जे सिंह व ब्रिगेडियर जी  सिंह  ने कहा कि मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल का मकसद सरहदों पर लडऩे वाले वीरों की बलिदान को याद करना है जिन्होंने अपनी जान की बाज़ी लगा कर देश की सेवा की। उन्होंने कहा कि फ़ौजी योद्धाओं की तरफ से देश की सुरक्षा के लिए दिये योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।

उन्होंने कहा कि पंजाब वीरों की धरती है और इतिहास इस बात का गवाह है कि यहाँ के योद्धाओं ने पंजाब को कभी लूटने नहीं दिया। भारत और ख़ास तौर पर पंजाब ने हमेशा जंग के मोर्चों पर बेमिसाल बहादुरी दिखाई है और देश के आत्म-सम्मान के लिए अपनी जानें कुर्बान की हैं। उन्होंने नयी पीढ़ी के नौजवानों से अपील की कि वह फ़ौज में भर्ती होकर देश की सेवा करने के लिए अपना कीमती योगदान ज़रूर डालें।

उन्होंने कहा कि पंजाब गुरूओं और योद्धाओं की धरती है। पंजाब के योद्धाओं ने हमेशा जुर्म का डट कर मुकाबला किया है। उन्होंने कहा कि फ़ौजी जवान देश की रक्षा करते हैं तभी भारत देश का हरेक नागरिक सुख का जीवन बिता रहे हैं। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी पंजाब की एनडीए की तीन टॉप अकैडमी में से एक है व हर वर्ष पंजाब के युवाओं को एनडीए का मार्ग प्रशस्त कराती है । उन्होंने कहा कि पंजाब के सभी स्टूडेंट्स जो 2024 में दसवीं की परीक्षा पास कर रहे हैं ,एनडीए में दाखिले की तैयारी के लिए तुरन्त https://www.testseriesindia.co.in पर अप्लाई कर सकते हैं।

Rashifal

राशिफल, 02 दिसम्बर 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 02 दिसम्बर 2023:

aries
मेष/Aries

02 दिसम्बर 2023 :

सेहत बढ़िया रहेगी। घर में किसी फंक्शन के होने की वजह से आज आपको बहुत धन खर्च करना पड़ेगा जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियाँ सभी को ख़ुश रखेंगी। किसी तीसरे इंसान का दखल आपके और आपके प्रिय के बीच गतिरोध पैदा करेगा। घर से बाहर निकलकर आज आप खुली हवाओं में टहलना पसंद करेंगे। आज आपका मन शांत होगा जिसका फायदा आपको पूरे दिन मिलेगा। किसी पड़ोसी, दोस्त या रिश्तेदार की वजह से वैवाहिक जीवन में अनबन मुमकिन है। यदि आपसे कोई बात करना चाहे और आपका मूड बात करने का न हो तो आपको शांति से उसे यह बात समझानी चाहिए।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

02 दिसम्बर 2023 :

ज़िंदगी का भरपूर लुत्फ़ उठाने के लिए अपनी महत्वाकांक्षाओं को क़ाबू में रखें। योग का सहारा लें, जो आध्यात्मिक, मानसिक और शारीरिक तौर पर स्वस्थ रखकर दिल और दिमाग़ को बेहतर बनाता है। विवाहित दंपत्तियों को आज अपनी संतान की शिक्षा पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। आपको चिंतामुक्त होकर अपने क़रीबी दोस्तों और परिवार के बीच ख़ुशी के लम्हे तलाशने की ज़रूरत है। एकतरफ़ा लगाव आपके लिए सिर्फ दिल तोड़ने का काम करेगा। कर्म-काण्ड/हवन/पूजा-पाठ आदि का आयोजन घर मे होगा। आपकी भागदौड़ भरी दिनचर्या के कारण आपका जीवनसाथी ख़ुद को दरकिनार महसूस कर सकता है, जिसका इज़हार शाम को होना मुमकिन है। आज का दिन किसी भी धार्मिक स्थल के लिए समर्पित करना अपनी मानसिक शांति बनाए रखने का सर्वश्रेष्ठ साधन हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

02 दिसम्बर 2023 :

आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। आप अपने बच्चों से कुछ सबक़ सीखने वाले हैं। उनकी मासूमियत उनके आस-पास के लोगों में स्नेह व उत्साह के बल पर औरों में बदलाव ला सकती है। पुरानी यादों को ज़ेहन में ज़िंदा कर दोस्ती को फिर से तरोताज़ा करने का वक़्त है। खाली समय का पुरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। कहते हैं कि स्त्रियाँ शुक्र और परुष मंगल ग्रह के रहने वाले हैं, लेकिन आज के दिन विवाहित शुक्र और मंगल एक-दूसरे में घुल जाएंगे। किसी करीबी और पुराने मित्र से मिलकर आज आप अतीत के सुनहरे दिनों में खो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

02 दिसम्बर 2023 :

शराब से दूर रहें, क्योंकि इससे आपकी नींद में खलल पड़ेगा और आप गहरे आराम से महरूम रह सकते हैं। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। छोटे बच्चे आपको व्यस्त रखेंगे और दिली सुकून देंगे। आपके प्यार को न सुनना पड़ सकता है। टीवी, मोबाईल का इस्तेमाल गलत नहीं है लेकिन आवश्यकता से अधिक इनका उपयोग आपके जरुरी समय को खराब कर सकता है। जीवनसाथी से बहुत ज़्यादा उम्मीदें रखना आपको वैवाहिक जीवन में उदासी की तरफ़ ले जा सकता है। वाहन चलाते हैं तो आज थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है किसी व्यक्ति की लापरवाही आपको भारी पड़ सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

02 दिसम्बर 2023 :

बहुत ज़्यादा खाने से बचें और अपने वज़न पर नज़र रखें। आज आपके भाई-बहन आपसे आर्थिक मदद मांग सकते हैं और उनकी मदद करके आप खुद आर्थिक दबाव में आ सकते हैं। हालांकि स्थिति जल्द ही सुधर जाएगी। घरेलू ज़िंदगी सुकूनभरी और ख़ुशनुमा रहेगी। प्रेम के दृष्टिकोण से आपके लिए यह दिन विशेष रहने वाला है। टीवी, मोबाईल का इस्तेमाल गलत नहीं है लेकिन आवश्यकता से अधिक इनका उपयोग आपके जरुरी समय को खराब कर सकता है। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह दिन शानदार रहेगा। परिवार जीवन का अभिन्न अंग होता है। आज अपने परिवार के साथ आप घूमने का आनंद ले सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

02 दिसम्बर 2023 :

आज आपको आराम करने और क़रीबी दोस्तों व परिवार के साथ ख़ुशी के कुछ पल बिताने की ज़रूरत है। दिन के दूसरे हिस्से में आर्थिक तौर पर फ़ायदा होगा। परिवार के सदस्यों का आपके जीवन में विशेष महत्व होगा। जिनकी सगाई हो चुकी है, वे अपने मंगेतर से बहुत-सी ख़ुशियाँ पाएंगे। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते आप कई बार खुद को वक्त देना भूल जाते हैं। लेकिन आज आप सबसे दूर होकर अपने आप के लिए वक्त निकाल पाएंगे। आज के दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए गहरी आत्मीयतापूर्ण बातें का सही समय है। अगर आज कुछ ज़्यादा करने को नहीं है तो किसी लाइब्रेरी में समय बिताना एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

02 दिसम्बर 2023 :

किसी झगड़ालू इंसान से वाद-विवाद आपका मूड ख़राब कर सकता है। समझदारी से काम लें और अगर संभव हो तो इससे बचें, क्योंकि किसी भी तरह का विवाद आपके लिए मददगार नहीं रहेगा। विवाहित दंपत्तियों को आज अपनी संतान की शिक्षा पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान लगाने और भविष्य के लिए योजना बनाने की ज़रूरत है। अचानक हुई रोमांटिक मुलाक़ात आपके लिए उलझन पैदा कर सकती है। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पूराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। आप महसूस करेंगे कि शादीशुदा ज़िन्दगी आपके लिए वाक़ई ख़ुशनसीबी लेकर आई है। घर से बाहर रहने वाले जातकों को आज अपने घर की बहुत याद सताएगी। अपने मन को हल्का करने के लिए आप घर वालों से कई देर तक बात कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

02 दिसम्बर 2023 :

अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल किसी मुश्किल में फँसे इंसान की मदद करने के लिए करें। याद रखें – यह शरीर तो एक-न-एक दिन मिट्टी में मिलने वाला है, अगर यह किसी के काम न आ सके तो इसका क्या फ़ायदा? आज यार दोस्तों के साथ पार्टी में आप खूब पैसे लुटा सकते हैं लेकिन इसके बावजूद भी आपका आर्थिक पक्ष आज मजबूत रहेगा। अपने घर के वातावरण में कुछ बदलाव करने से पहले आपको सभी की राय जानने की कोशिश करनी चाहिए। रोमांस का मौसम है। लेकिन अपने जज़्बात क़ाबू में रखें, नहीं तो रिश्ते में खटास पैदा हो सकती है। आज मौसम का मिजाज कुछ ऐसा रहेगा कि आप बिस्तर से उठने को राजी नहीं होंगे। बिस्तर से उठने के बाद आपको अहसास होगा कि आप अपना कीमती समय बर्बाद कर चुके हैं। अपने जीवनसाथी के किसी काम की वजह से आप कुछ शर्मिन्दगी महसूस कर सकते हैं। लेकिन बाद में आपको महसूस होगा कि जो हुआ, अच्छे के लिए ही हुआ। आज के दिन बाहर का भोजन आपके पेट की हालात खराब कर सकता है। इसलिए बाहर खाने से आज बचें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

02 दिसम्बर 2023 :

आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। आप जीवन में पैसे की अहमियत को नहीं समझते लेकिन आज आपको पैसे की अहमियत समझ में आ सकती है क्योंकि आज आपको पैसे की बहुत आवश्यकता होगी लेकिन आपके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। पारिवारिक तनावों को अपना ध्यान भंग न करने दें। ख़राब दौर हमें बहुत-कुछ देता है। आपको उदार और स्नेह से भरे प्यार का तोहफ़ा मिल सकता है। अपने घर में बिखरी चीजों को संभालने का आज आप प्लान करेंगे लेकिन आपको इसके लिए आज खाली समय नहीं मिल पाएगा। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे। शांति का वास आपके दिल में रहेगा और इसीलिए आप घर में भी अच्छा माहौल बना पाने में कामयाब होंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

02 दिसम्बर 2023 :

अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल किसी मुश्किल में फँसे इंसान की मदद करने के लिए करें। याद रखें – यह शरीर तो एक-न-एक दिन मिट्टी में मिलने वाला है, अगर यह किसी के काम न आ सके तो इसका क्या फ़ायदा? बोलते समय और वित्तीय लेन-देन करते समय सावधानी बरतने की ज़रूरत है। अपने मेहमानों से ख़राब बर्ताव न करें। आपका ऐसा व्यवहार न केवल आपके परिवार को दुःखी कर सकता है, बल्कि संबंधों में दूरी भी पैदा कर सकता है। अपने दिल की बात ज़ाहिर करके आप ख़ुद को काफ़ी हल्का और रोमांचित महसूस करेंगे। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शोकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। वैवाहिक जीवन में सूखे-सर्दीले दौर के बाद आपको धूप नसीब हो सकती है। आपकी बातों को आपके घर वाले आज गौर से नहीं सुनेंगे इसलिए आज उनपर आपका गुस्सा फूट सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

02 दिसम्बर 2023 :

शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग करना उपयोगी रहेगा। जिन लोगों ने किसी से उधार लिया है उन्हें आज किसी भी हालत में उधार चुकाना पड़ सकता है जिससे आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर हो जाएगी। एक मज़ेदार शाम के लिए दोस्त आपको अपने घर पर बुलाएंगे। फूल देकर अपने प्यार का इज़हार करें। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। खाली वक्त में आज कुछ रचनात्मक कर सकते हैं। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा। बच्चों को साथ समय का पता नहीं चलता आज आप भी अपने बच्चों के साथ वक्त बिताकर यह जान जाएँगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

02 दिसम्बर 2023 :

ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी। आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे। शाम को रसोई के लिए ज़रूरी चीज़ों की ख़रीदारी आपको व्यस्त रखेगी। रोमांटिक मुलाक़ात बहुत रोमांचक रहेगी, लेकिन ज़्यादा देर के लिए नहीं होगी। आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे। जीवनसाथी का स्वास्थ्य कुछ गड़बड़ हो सकता है। स्वास्थ्य को नज़रअंदाज़ करने से तनाव बढ़ना संभव है, इसलिए डॉक्टरी सलाह आपके लिए कारगर सिद्ध हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

panchang

पंचांग, 02 दिसम्बर 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 02 दिसम्बर 2023 :

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः मार्गशीर्ष, 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः पंचमी सांय काल 05.15 तक, 

वारः शनिवार। 

नोटः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी,गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

नक्षत्रः पुष्य सांय काल 06.54 तक हैै, 

योगः ब्रह्म रात्रि काल 08.19 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः वृश्चिक, चन्द्र राशिः कर्क, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 07.01, सूर्यास्तः 05.20 बजे।

भगवान को छप्पन प्रकार के व्यंजनों का लगाया भोग

  • अभिमान रखने वालों का भगवान अभिमान तोड़ते हैंः कथा व्यास
  • कथा व्यास ने सुंदर भजन गाकर श्रद्धालुओं का समां बांधा
  • गोकुल वासियों ने भगवान का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया सर्वप्रथम देवताओं में भगवान शिव भगवान के दर्शन के लिए गए लेकिन जोगी बनकर। 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 01 दिसम्बर  :

सेक्टर 40 डी के मैदान में सुंदरकाण्ड महिला मंडली द्वारा आयोजित साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा के पंचम दिवस की कथा में कथा व्यास सुरेश शास्त्री ने  श्रद्धालुओं को श्री गोवर्धन लीला का प्रसंग भी श्रद्धालुओं को सुनाया और उसी परम्परा के अनुसार कथा स्थल पर गिरिराज पूजन हुआ। भगवान गोवर्धन का अभिषेक विधि विधान के साथ किया गया और उन्हें 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया। इस अवसर पर कथा व्यास सुरेश शास्त्री ने सुंदर भजन गाये जिसे सुन कर श्रद्धालु मंत्र मुग्ध हो गये।

इस कथा को श्रवण करने के बाद कथा व्यास ने सार बताया एक छोटी सी उंगली पर पूरे गिरिराज को ठाकुर जी ने धारण किया हम सबको भी किसी को छोटा नहीं समझना चाहिए छोटा व्यक्ति बहुत बड़े से बड़ा काम समझ से कर सकता है यदि उसके ऊपर प्रभु की कृपा है और उसका भाव पवित्र है। उन्होंने बताया कि इंद्र का अभिमान अत्यधिक बढ़ाने के कारण भगवान ने सारे गोकुल वासियों की रक्षा की और इस कथा का अभिप्राय भी यही है कि अभिमान वाले का भगवान अभिमान तोड़ते हैं भगवान पर आस्था रखने वाले गोकुल वासियों के श्रद्धा को भगवान श्रेष्ठ बताते हैं जो भगवान के प्रति अपनी श्रद्धा आस्था रखते हैं भगवान उनकी रक्षा के लिए हमेशा छत्र छाया बनकर सदैव खड़े रहते हैं।

इससे पूर्व कथा में कथा व्यास सुरेश शास्त्री ने नंद बाबा के घर में सभी गोकुल वासियों ने भगवान का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया सर्वप्रथम देवताओं में भगवान शिव भगवान के दर्शन के लिए गए लेकिन जोगी बनकर। कभी भी भगवान से अगर मिलना है तो हमें अपने अपने पद को त्याग कर एक सच्चे भक्त की तरह भगवान की कथा में भगवान के दर्शन के लिए जाना चाहिए। भगवान शिव त्रिलोकी नाथ महादेव होते हुए भी जब भगवान के दर्शन के लिए गए तो बिल्कुल खाली यानी कि जोगी बनकर। हम सभी को भी भगवान के प्रति अपनी पद और अभिमान, कपट भाव को त्याग कर कथा एवं मंदिर या सत्संग में जाना चाहिए।

अनेकता में एकता का अद्भुत संगम है कलाग्राम का 13वां शिल्प मेला

भारत की विविधताओं को दर्शाते क्राफ्ट मेले का यूटी प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित  ने किया उद्घाटन

देश की विभिन्न संस्कृतियों की झलक पाने के लिए पहुंचे कलाग्राम

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 01 दिसम्बर  :

13वें चंडीगढ़ शिल्प मेले का कलाग्राम में शुक्रवार को भव्य शुभारंभ हुआ। इस मौके पर पंजाब के राज्यपाल एवं यूटी के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने बतौर मुख्य अतिथि पहुंचकर मेले का  उद्घाटन किया। वहीं चंडीगढ़ मेयर अनूप गुप्ता विशिष्ठ अतिथि के तौर पर मौजूद हुए। इस बार शिल्प मेले में बहुत सी नई चीजें देखने को मिल रही हैं । उद्घाटन के अवसर पर सौरभ भट्ट द्वारा लिखित पुस्तक “जयपुर का लोक नाट्य तमाशा” का विमोचन हुआ और चार राज्यों के चार  लोक कलाकारों  को ‘लोक कला साधक सम्मान’ से सम्मानित भी किया गया । पारंपरिक उद्घाटन  के पश्चात मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई । वहीं म्यूजिकल नाइट में मशहूर सूफी गायिका सुल्ताना नूरां ने अपनी सुरमई आवाज का जादू बिखेरा और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस दौरान मुख्य अतिथि प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने कहा कि हमारा देश पूरे विश्व में विविधताओं में एकता का प्रतीक है। इस तरह के क्राफ्ट मेले के जरिये देश की कलाकृतियों व संगीत लहरियों के माध्यम से भारत के पुरातन  कला व  संस्कारों को नया जीवन मिलता है। वहीं चंडीगढ़ के मेयर अनूप गुप्ता ने कहा कि आजकल युवा पीढ़ी अपनी पुरातन संस्कृति को भूलती जा रही है। ऐसे में इस तरह के शिल्प मेले के जरिये युवाओं को विभिन्न राज्यों की संस्कृति और शिल्पकारी को करीब से जानने का मौका मिलता है। कलाग्राम का क्राफ्ट मेले का हर साल लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है, लेकिन इस बार यहां बहुत कुछ नया देखने को मिल रहा है। उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के निदेशक फुरकान खान ने बताया कि चंडीगढ़ मोहाली और पंचकूला के दर्शकों की संभावित रुचि का ध्यान रखते हुए कलाकारों को आमंत्रित किया गया है । उनका ये भी मानना था कि केंद्र का उद्देश्य ना केवल स्वस्थ मनोरंजन के अवसर सुलभ करवाना है बल्कि अपनी महान संस्कृति विरासत से भी दर्शकों को रूबरू करवाना है ।

मेले के पहले दिन यानी 1 दिसंबर को नागालैंड स्थापना दिवस होने के कारण नागालैंड से आमंत्रित गायक फेसाओ और उनकी टीम की   दो गीतों की प्रस्तुति के साथ सुरमयी शाम का आगाज हुआ। इसमें एक गाना नागा भाषा में और एक दूसरा हिंदी भाषा में था। मेले   का सुंदर  प्रवेश द्वार भी नागालैंड  थीम पर ही बनाया गया है । मुख्य मंच को भी नया आकार देकर  बहुत सुंदर ढंग से सजाया गया है । संपूर्ण मेले की साज सज्जा पारंपरिक प्रतीकों के माध्यम से की गई है । वहीं इस मेले में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, राजस्थान, वेस्ट बंगाल, झारखंड, नागालैंड, उड़ीसा और गुजरात आदि राज्यों से कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। ये कलाकार 1 से 10 दिसंबर तक प्रस्तुति देंगे। यह आयोजन उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला  पटियाला  और चंडीगढ़ प्रशासन  के संयुक्त तत्वाधान में प्रतिवर्ष होता   है। 10 दिन तक रोजाना शाम 7 बजे से स्टार नाइट होगी।

विवेक हाई मोहाली के एनुअल प्रोडक्शन ‘हाए – 5’

विवेक हाई मोहाली के एनुअल प्रोडक्शन ‘हाए – 5’ आयोजन में छोटे बच्चों ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 01 दिसम्बर  :

विवेक हाई स्कूल (वीएचएस), मोहाली  के ‘मोंटेसरी टॉडलर्स’ , जिसमें प्री-नर्सरी के छोटे बच्चे शामिल थे और ‘एनवायरमेंटस’ जिसमें नर्सरी से यूकेजी तक के बच्चे शामिल थे, ने अपना बहुप्रतीक्षित एनुअल प्रोडक्शन ‘हाए  – 5’ प्रस्तुत किया। मंच प्रतिभाशाली बच्चों की  जीवंत ऊर्जा के साथ ऊर्जावान हो गया।

 वीएचएस, मोहाली,मोंटेसरी की डायरेक्टर श्रीमती मीनू साही ने कहा, “मोंटेसरी एजुकेशन  शिक्षा की एक वैज्ञानिक पद्धति है जो बच्चे के प्राकृतिक मनोवैज्ञानिक, शारीरिक और सामाजिक विकास पर जोर  देती है। वीएचएस, मोहाली में हम अपने छात्रों के लिए सीखने का सही माहौल बनाते हैं, ताकि ऐसी शिक्षा हासिल की जा सके जो हाथों से सीखने और सहयोगात्मक खेल पर आधारित हो, जो मोंटेसरी पद्धति का मूल आधार  है।”

वीएचएस, मोहाली की प्रिंसिपल श्रीमती हरबीना रंधावा ने पूरे प्रोडक्शन को त्रुटिहीन ढंग से पूरा करने के लिए छात्रों के आत्मविश्वास की सराहना करते हुए कहा, “मोंटेसरी द्वारा समर्थित व्यावहारिक शिक्षण से निर्देशित बच्चों ने एक लुभावनी एनुअल प्रोडक्शन के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रोडक्शन का विषय प्रकृति के उन पांच तत्वों की सराहना पर केंद्रित था जिनसे धरती माता बनी है, और जो पृथ्वी पर मौजूद भूमि और जल रूपों पर केंद्रित है। बच्चों ने पृथ्वी की रूपरेखा की जटिलताओं का खुलासा किया और इसकी सतह को आकार देने वाले तत्वों के बारे में दिलचस्प जानकारी दी।”

जूनियर विंग की हेड मीनाक्षी मदान ने कहा कि मोंटेसरी  एनवायरमेंटस के बच्चों ने विभिन्न भूमि और जल संरचनाओं का अध्ययन करके, भविष्य के लिए पृथ्वी को संरक्षित करने में अपनी जिम्मेदारी को समझने, सांस्कृतिक विविधता को अपनाने और भूगोल और संस्कृति के बीच घनिष्ठ संबंध को समझते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया । ये बच्चों और शिक्षकों दोनों के सहयोगात्मक प्रयासों से हासिल किया गया।

नाटक का निर्देशन बहुप्रतिभाशाली व्यक्तित्व श्रीमती मुग्धा ने किया, जो ट्राइसिटी के थिएटर जगत में सक्रिय हैं।

अपने उत्साह और ज्ञान से प्रेरित होकर, बच्चों ने स्थलीय और जलीय परिदृश्यों से प्रेरित मनमोहक ध्वनि ट्रैक पर विश्व के विभिन्न कोनों से नृत्य पेश करते हुए एक मनोरम संगीत प्रदर्शन शुरू किया। यह प्रदर्शन थिरकाने वाले डांस और मधुर गीतों का एक सहज मिश्रण था, ये पृथ्वी ग्रह  के विविध परिदृश्यों पर जटिल रूप से आधारित था। रंगीन और जटिल वेशभूषा के साथ अपनी लाइव कोरियोग्राफी के माध्यम से, छात्रों ने मानवता की सांस्कृतिक समृद्धि और भौगोलिक विविधता को स्पष्ट रूप से चित्रित किया।

युवा कलाकारों द्वारा प्रदर्शित आत्मविश्वास और कौशल ने दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ी, प्रबंधन और माता-पिता दोनों से समान रूप से प्रशंसा अर्जित की।

‘हाए – 5’ प्रोडक्शन ने न केवल इन नन्हे बच्चों की प्रतिभा को प्रदर्शित किया, बल्कि हम सभी को घेरने वाले प्राकृतिक आश्चर्यों का जश्न मनाने और उन्हें संरक्षित करने के महत्व को भी रेखांकित किया।

महामंडलेश्वर स्वामी कमलानंद गिरि जी महाराज को श्रद्धालुओं ने दी नम आंखों के बीच भावुक क्षणों में विदाई 

  • करीब एक सप्ताह राजस्थान पीलीबंगा के श्रद्धालुओँ को प्रवचनों की अमृतवर्षा में स्नान कर कृतार्थ करेंगे महाराज जी 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 01 दिसम्बर  :

श्री कल्याण कमल आश्रम हरिद्वार के अनंत श्री विभूषित 1008 महामंडलेश्वर स्वामी श्री कमलानंद गिरि जी महाराज को शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने नम आंखों के बीच भावुक क्षणों में भाव-भीनी विदाई दी। श्री राम भवन में आयोजित विदाई समारोह में बड़ी गिनती में श्रद्धालु उमड़े हुए नजर आए और स्वामी जी महाराज का तिलक पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर प्रांगण सद्गुरु देव महाराज के जयकारों से गूंज उठा। महाराज जी शिष्य मंडली सहित मुक्तसर से पीलीबंगा स्थित श्री मनोकामना सिद्ध सालासर धाम के लिए रवाना हो गए हैं। जहां करीब एक सप्ताह वहां के श्रद्धालुओं को प्रवचनों की अमृतवर्षा में स्नान करवा पुण्य-लाभ कराएंगे। इसके बाद महाराज जी 9 दिसंबर को फरीदकोट पधारेंगे और नववर्ष तक फरदीकोट स्थित श्री महामृत्युंजय महादेव मंदिर में ही श्रद्धालुओं को प्रवचनों की अमृतवर्षा में स्नान करवाएंगे। इस बार नववर्ष फरीदकोट में ही मनाया जाएगा। प्रवक्ता रमन जैन ने सभी का आभार जताया।

जीवन को स्वर्णमयी बना देता है सत्संगः स्वामी श्री कमलानंद जी 

विदाई समारोह में प्रवचनों की अमृतवर्षा दौरान स्वामी श्री कमलानंद गिरि जी महाराज ने सत्संग की महिमा सुनाते हुए कहा कि सत्संग भगवान से मिलाने का कार्य करता हैं। मानव शरीर का मुख्य उद्देश्य सत्संग के जरिए भगवान को पाना ही है। मगर मनुष्य इस जगत में आकर अपना उद्देश्य भूल गया है। सत्संग श्रवण करने से कुसंग का नाश होता है। सत्संग का असर धीरे-धीरे चढ़ता है और जिस पर सत्संग का रंग चढ़ जाता है उस व्यक्ति का जीवन ही सफल हो जाता है। महाराज जी ने कहा कि पारस में ऐसी शक्ति होती है कि जो लोहे को सोना बना देता है। ऐसे ही सत्संग है जो जीवन को स्वर्णमयी बना देता है। सत्संग श्रवण करने से मनुष्य का जीवन पवित्र होता है। सत्संग जीवन में बेहद जरुरी है। सत्संग मनुष्य को जगाता है। जैसे हम अलार्म लगाते हैं तो अलार्म हमें सैट किए गए समय अनुसार जगाता है। ऐसा तो नहीं है कि अगर हम सुबह साढ़े तीन बजे का अलार्म लगाएं और अलार्म अभी बज जाए। वो तो निर्धारित समय आने पर ही बजेगा। इसी तरह सत्संग, भगवान का भजन सिमरन करने से व्यक्ति की जागृति होती है। सत्संग ही मनुष्य को हर दुविधा से निकालता है। ये सत्संग की महिमा है। संतों का संग करने से जीवन का कल्याण होता है। इस मौके बड़ी गिनती में श्रद्धालु पहुंचे। जिन्होंने महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।कैप्शनः श्री राम भवन में विदाई समारोह दौरान स्वामी श्री कमलानंद जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त करते श्रद्धालु।कैप्शनः श्री राम भवन में विदाई समारोह दौरान श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए स्वामी श्री कमलानंद जी महाराज।(छायाः)