Monday, March 24

पर्यावरण के अनुकूल कचरा प्रबंधन के लिए कोका-कोला इंडिया फाउंडेशन और मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने बांधवगढ़ में लॉन्च किया ‘प्रोजेक्ट क्लीन डेस्टिनेशन’

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 10 मार्च :

कोका कोला इंडिया व इसके फाउंडेशन आनंदन और मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने बांधवगढ़ में प्रोजेक्ट क्लीन डेस्टिनेशन लॉन्च करने के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है। इसका उद्देश्य अगले तीन साल में ठोस कचरा प्रबंधन को बढ़ावा देना है। संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक विश्वास एवं दान विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी की उपस्थिति में भारत सरकार के रेस्पॉन्सिबल टूरिज्म मिशन (जिम्मेदार पर्यटन मिशन) और स्वच्छ भारत मिशन के अनुरूप इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।

पन्ना नेशनल पार्क में कोका कोला इंडिया के सफल प्रयास के बाद बांधवगढ़ नेशनल पार्क में ‘प्रोजेक्ट क्लीन डेस्टिनेशन’ का विस्तार किया गया है। पन्ना नेशनल पार्क के लिए आसपास के 30 गांवों में कचरा प्रबंधन का क्रियान्वयन किया गया था। ‘साहस’ के साथ मिलकर कोका-कोला इंडिया ने स्थानीय समुदायों को जोड़ा, मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटीज (एमआरएफ) स्थापित किए और गांवों के स्तर पर स्टोरेज सेंटर स्थापित किए, जिससे कचरा प्रबंधन को सुगम बनाया जा सके। कचरा एकत्र करने के लिए स्वच्छ मित्रों को प्रशिक्षण प्रदान करते हुए इस पहल के माध्यम से आजीविका के अवसर भी सृजित किए गए। कोका कोला इंडिया के कैंपेन ‘मैदान साफ’ के तहत इस पहल के माध्यम से स्रोत पर ही कचरे को पृथक करने, जिम्मेदारी से कचरे को फेंकने के प्रति जागरूकता लाने और स्थायी प्रभाव के लिए समाज को सक्रियता से जोड़ने जैसी गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाता है।

मध्य प्रदेश में पर्यावरण के अनुकूल पर्यटन को बढ़ावा देने और सार्वजनिक-निजी भागीदारी को मजबूती देने की प्रतिबद्धता को लेकर संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक विश्वास एवं दान विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने कहा, ‘’प्रोजेक्ट क्लीन डेस्टिनेशन’ के विस्तार के माध्यम से कोका कोला इंडिया के फाउंडेशन आनंदन के साथ गठजोड़ को लेकर मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड को गर्व है। यह पहल पन्ना और बांधवगढ़ जैसे ऐतिहासिक महत्व के स्थानों को संरक्षित करने की हमारी साझा प्रतिबद्धता का प्रतीक है। कचरा प्रबंधन से जुड़ी चुनौतियों को दूर करते हुए और लोगों की सहभागिता बढ़ाते हुए साथ मिलकर हमारा लक्ष्य राज्य में पर्यावरण के अनुकूल पर्यटन की दिशा में नए मानक स्थापित करना है। साथ ही इससे स्वच्छ एवं हरित मध्य प्रदेश में भी योगदान मिलेगा।’

इस पहल को लेकर कोका कोला इंडिया के फाउंडेशन आनंदन के डायरेक्टर राजीव गुप्ता ने कहा, ‘प्रोजेक्ट क्लीन डेस्टिनेशन लगातार उस लक्ष्य को साकार करने की दिशा में काम कर रहा है, जिसे हमने तीन साल पहले निर्धारित किया था। नेशनल पार्क की स्वच्छता के लिए तीन साल पहले हमने मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के साथ साझेदारी की थी और इसकी शुरुआत पन्ना नेशनल पार्क से हुई थी। इससे जिम्मेदारी से कचरा प्रबंधन करने और पर्यावरण के अनुकूल गतिविधियों की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता की झलक दिखती है। मध्य प्रदेश के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों के आसपास के गांवों में कचरा एकत्र करने और रिसाइकिलिंग को लेकर प्रभावी व्यवस्था बनाते हुए हमारा लक्ष्य इन क्षेत्रों की जैव विविधता को संरक्षित करना और साथ ही स्थानीय समुदायों को पर्यावरण के अनुकूल प्रक्रियाओं को अपनाने में सक्षम बनाना है। यह साझेदारी भारत में जिम्मेदारी से पर्यटन को लेकर एक ऐसा मॉडल बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, जिसका अन्य स्थलों पर भी अनुकरण किया जा सकता है।’

कचरे को उसके स्रोत पर ही अलग कर लेने और समुदायों में सहभागिता बढ़ाते हुए प्रोजेक्ट क्लीन डेस्टिनेशन स्वच्छ एवं हरित भविष्य में योगदान दे रहा है।