ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 09 मार्च 2023 :
नोटः आज श्री गणेश चतुर्थी व्रत है।
विक्रमी संवत्ः 2079
शक संवत्ः 1944
मासः फाल्गुन
पक्षः कृष्ण पक्ष
तिथिः चतुर्थी की वृद्धि है, (जो शुक्रवार को प्रातः काल 07.59 तक) है
वारः गुरूवार
विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।
नक्षत्रः उत्तराफाल्गुनी रात्रि 10.27 तक है
योगः सुकृत सांय काल 04.45 तक
करणः बव
राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक
सूर्य राशिः मकर चंद्र राशिः कन्या
र्योदयः 07.08 सूर्यास्तः 06.03 बजे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/02/Guruvaar-Panchang.jpg504896Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-03-09 02:56:202023-03-10 01:49:20पंचांग 09 मार्च 2023
पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।
विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।
नक्षत्रः पुष्य,
रात्रि कालः 11.36 तक है,
योगः ऐन्द्र प्रातः काल 06.06 तक,
करणः बालव,
सूर्य राशिः वृश्चिक,
चंद्र राशिः कर्क,
राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक,
सूर्योदयः 07.08, सूर्यास्तः 05.21 बजे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/03/photo_2020-05-31_21-15-34.jpg500700Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-12-12 02:54:102022-12-12 03:18:36पंचांग 12 दिसम्बर 2022
सब अपनेपन के लिए तरसते है और फ़ोन से हर समय जूड़े होते है पर अपने प्रियजन से दूर होते है। साथ की खोज में साथी से ही दूर हो जाते है। इसका अत्यधिक इस्तेमाल किया जाए तो शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में इसका बड़ा असर होता है।
कैसे अपने स्मार्टफोन की लत को तोड़ें
डॉ सुमित्रा अग्रवाल,डेमोक्रेटिक फ्रंट, कोलकाता – 06 दिसंबर :
वर्तमान समय में अत्यधिक लोगो के पास स्मार्टफोन है । बड़े हो या छोटे हो सब उम्र के लोग स्मार्टफोन का भरपूर इस्तेमाल करते है । स्मार्ट एडवांस टेक्नोलॉजी ने हमारी ज़िंदगी बहुत आसान बना दी है । हम कोई भी काम आसानी से घर बैठे कर सकते है ।ऐसे में स्मार्ट फोन के फायदे भी है और नुकसान भी है ।
स्मार्ट फ़ोन से जुड़ी खट्टी मीठी बातें –
सब अपनेपन के लिए तरसते है और फ़ोन से हर समय जूड़े होते है पर अपने प्रियजन से दूर होते है। साथ की खोज में साथी से ही दूर हो जाते है। इसका अत्यधिक इस्तेमाल किया जाए तो शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में इसका बड़ा असर होता है ।
कब होती है इस लत की सुरुवात
माता पिता छोटे छोटे बच्चो के हाथो में मोबाइल दे देते है । जिसने अभी चलना सीखा भी नहीं होता है वो फ़ोन चलना जरूर सिख जाता है। फोन की यही लत खतनाक साबित हो सकती है। इससे मातापिता को सावधान हो जाना चाहिए क्यों की बच्चो के हाथो में स्मार्ट फोन पकड़ाना एक कोकीन जैसी नशीली और जहरीली चीज के बराबर है।
हाल ही में शोध से यह पता चली है की अत्यधिक स्मार्ट फोन के इस्तेमाल से बच्चे पढ़ने में कमजोर हो रहे है ।बच्चों की प्रतिरोधक छमता कम होती नजर आ रही है और बच्चों की एकाग्रहता की शक्ति भी कम होने लगी है, जिससे बच्चों की रचनात्मक प्रतिभाएं भी कम हो रही है ।
मोबाइल फोन की लत के लक्षण और इससे निपटने के तरीके रुझान और स्वास्थ्य
किन लक्षणों से जाने की स्मार्ट फ़ोन की लत लग गयी है –
इन लक्षणों से करे एडिक्शन की पहचान
बार बार फोन चेक करने की आदत
फोन में लंबे व्यक्त तक बाते करना
बार बार व्हाट्स एप मैसेजेस को चेक करना
पूरी रात फोन में लगे रहना
रात को मैसेजेस चेक करने की आदत
कोई दूसरा इंसान आप का फोन मांगे, तो आप को गुस्सा आना
सोते व्यक्त फोन का इस्तेमाल करना
पढ़ने के व्यक्त फोन का इस्तेमाल करना
• फोन इस्तेमाल की टाइमिंग कंट्रोल ना करना
• गाड़ी चलाते व्यक्त फोन का इस्तेमाल करना
• चालू रास्ते में फोन का इस्तेमाल करना
कैसे करे इस लत का समाधान –
ऐसे पाए एडिक्शन से छुटकारा
• रात को फोन अपने पास ना रखे
• नोटिफिकेशन और अन्य एप्प को अपने फोन में प्रतिबंध करिये।
• कम से कम एप्प का इस्तेमाल करे
• सुबह उठते समय और रात के समय फोन का इस्तेमाल बहुत जरुरी होने पर ही करे।
• अपने आप को व्यस्त रखे
• क्रिएटिव चीजे करे
• नई प्रतिभा को सीख सकते है ,जिसमें रुचि हो
• ज्यादातर समय अपने परिजनों के साथ बिताए
• कम से कम फ़ोन का इस्तेमाल करे
• पुराने दोस्तों से मिले
छोटी पर मोटी बातें
आज के दौर में सभी उम्र के लोग स्मार्ट फोन का हद से ज्यादा इस्तेमाल करते है । स्मार्ट फोन की आदत से छोटे बच्चे को दूर रखे। युवाओ को जागरूक रहना चाहिए।युवाओ को अपना ध्यान अपने करियर में लगाना चाहिए जिससे उसकी जिंदगी निखरे ।स्मार्ट फोन की एडिक्शन से कई बच्चों की जिंदगी खतरे में आती है । माता पिता को जागरूक होना चाहिए , बच्चों को कम से कम फ़ोन देना चाहिए ।
पुराने मित्र से मिलने की बात ही अलग होती है, पुरानी यादें ताजा होती है और संबंध भी अच्छे बनते है। स्मार्ट फोन के एडिक्शन से कई लोगो की जिंदगी आसानी से बचाई जा सकती है। बस लोगों के अंदर की जागरूकता को बढ़ाना होगा ।जब लोग खुद ही समझ जायेंगे की कब फ़ोन का इस्तेमाल करना है और कब नहीं करना है तब कोई भी तकलीफ नहीं रहेगी।
फोन का इस्तेमाल करे , लेकिन एक नियमित समय तक ही करे इससे ज्यादा ना करे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/12/images-c.jpg450950Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-12-06 12:42:292022-12-06 12:43:54स्मार्ट फ़ोन क्या आपको सही में स्मार्ट बनाता है जानते है स्मार्ट फ़ोन की लत से कैसे बचे डॉ सुमित्रा अग्रवाल जी से
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए व्यक्तिगत संबंधों का इस्तेमाल करना आपके जीवनसाथी को नाराज़ कर सकता है। अटके हुए मामले और घने होंगे व ख़र्चे आपके दिमाग़ पर छा जाएंगे। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। आपका प्यार न सिर्फ़ परवान चढ़ेगा, बल्कि नई ऊँचाइयों को भी छूएगा। दिन की शुरुआत प्रिय की मुस्कान से होगी और रात उसके सपनों में ढलेगी। आज का दिन समझ-बूझ के क़दम उठाने का है, इसलिए तब तक अपने विचार व्यक्त न करें जब तक आप उनकी सफलता के लिए आश्वस्त न हों। कई कामों को छोड़कर आप आज अपने पसंदीदा कामों को करने का मन बनाएंगे लेकिन काम की अधिकता के कारण आप ऐसा नहीं कर पाएँगे। आज आप महसूस करेंगे कि शादी का बंधन वाक़ई स्वर्ग में बनाया जाता है।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327