2 दिसम्बर से “इन्द्रधनुष ऑडीटोरियम पंचकूला में फैलेगा जादू का रोमांच 

जादूगर ओ. पी. शर्मा (जूनियर) अपने नए करिश्मों के साथ पंचकुला में 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 30नवम्बर  :

हर दिन अपने नए नए अविश्वसनीय चमत्कारों से जादू की दुनिया में तहलका मचाने वाले जादूगर ओ. पी. शर्मा (जूनियर) जादू के इतिहास में पहली बार दिखने वाला चमत्कार “पलक झपकते रूप बदलता तिलिस्मी चेहरा” के अलावा और भी बहुत सारे नये-नये रहस्य रोमांच और सनसनीखेज जादुई करिश्मों के साथ यहाँ आपक शहर पंचकुला वासियों को मायावी नगरी की सैर कराने आये है। जादूगर ओ. पी. शर्मा (जूनियर) ने वादा किया है कि हमारे 7200 सेकेण्ड्स के थ्रिल पैक मनोरंजन के खजाने में पूरे विश्व को चकित करने वाले ऐसे-ऐसे नवीनतम् जादुई करिश्में हैं जिन्हें यहां के लोगों ने अभी तक देखा नहीं होगा। जादुई करिश्मों की कड़ी में पलक झपकते ही मंच पर दुनिया का सबसे विशाल और खतरनाक जानवर डायनासोर का प्रकट होकर चहलकदमी करना, कामरूप का तिलिस्मी घड़ा, स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी गायब, स्लाइस लेडी ऑफ अमेरिका और हंसी से लोट-पोट कर देने वाला मनोरंजन का खजाना लेकर आये है जिसे देखने वाले कभी भूल नहीं पायेंगे।

जादूगर ओ. पी. शर्मा (जूनियर) ने बताया कि प्रदर्शन के लिए 250 टन के आधुनिकतम साजो-सामान के साथ हमने 150 लोगों की अपनी टीम में दो दर्जन महिला कलाकार व मंच के 50 सहयोगियों के साथ कम्प्यूटराइज्ड हिप्नोटिक लाइट, अल्ट्रा डिजीटल साउंड एवं अन्य तकनीकी पहलुओं को मजबूत बनाने के लिए 13 इंजीनियरों की टीम तथा दुनिया की चुनिंदा लाइट और साउंड के बीच गीत संगीत तथा हास्य से भरपूर गुदगुदाने वाले अंदाज को अपने कार्यक्रम में शामिल किया है, यही कारण है कि हमें अधिकाधिक दर्शकों की सराहना मिलती ।

जादूगर ओ. पी. शर्मा (जूनियर) के शो का उद्धघाटन 2 दिसम्बर शाम 4 बजे से इन्द्रधनुष ऑडीटोरियम, सेक्टर-5, पंचकुला में होगा। उसके बाद रोजाना 3 शो 1 बजे, 4 बजे व शाम 7 बजे दिखाये जायेंगे।

जादूगर ओ. पी. शर्मा (सीनियर) ने अपना पहला कामर्शियल शो वर्ष 1971 में मुम्बई में शुरू किया और 15 अक्टूबर 2022 को लम्बी बीमारी के चलते निधन से पहले तक वह जादू के कद्रदानों के लिये स्टेज पर निरंतर सक्रिय रहे। उनके पुत्र जादूगर ओ. पी. शर्मा (जूनियर) बचपन से ही जादू के कार्यों में पिता की मदद करते रहे हैं। उनके सभी रचनात्मक अविष्कारों में शामिल रह कर वह जादू के खेलों में नई जान लाते रहे हैं। प्रोफेशनल जादूगर के रूप में जादू की कला को व्यवसायिक रूप देने का श्रेय जादूगर ओ. पी. शर्मा (जूनियर) को ही जाता है जिन्होने नीरस और बोझिल मानी जाने वाली जादू की कला में आधुनिक लाइट और डिजीटल साउंड का समावेश कर जादू शो में नई जान डाल दी। 45 वर्ष से ज्यादा जादू के मंच पर सक्रिय और 30 वर्ष से ज्यादा समय से प्रोफेशनल रूप से शो करने वाले जादूगर ओ. पी. शर्मा (जूनियर) आज युवाओं के प्रेरणास्त्रोत है जादू के मंच से अपने पिता जादूगर ओ. पी. शर्मा (सीनियर) के महाप्रयाण के बाद उनके बेटे जादूगर ओ. पी. शर्मा (जूनियर ) हिन्दुस्तान की सबसे पुरानी जादू कला को संजोने और पिता की विरासल को आम लोगों के पास ले जाने में अपना महान योगदान दे रहे है ।

दारा विंदू सिंह, रोशन प्रिंस से मिले एम के भाटिया

दारा विंदू सिंह, रोशन प्रिंस से मिले एम के भाटिया — मिट्स एंटरटेनमेंट के ड्रीम प्रोजेक्ट की हुई चर्चा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 08 नवम्बर  :

फार्मा इंडस्ट्री में धाक जमाने के बाद अब एम के भाटिया अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर फिल्मी हस्तियों से डिसकस कर रहे हैं , गत दिनों भी फिल्मी हस्तियों  दारा विंदू सिंह व रोशन प्रिंस  से मुलाक़ात करके विस्तार पूर्वक अपने फ़िल्म प्रोजेक्ट डिस्कस किये , सूत्रों के अनुसार भाटिया फ़िल्म इंडस्ट्री में भी अपने स्टाइल स्टेटमेंट के अनुसार कुछ बड़ा प्लान तैयार कर रहे हैं। गौरतलब है कि चंडीगढ़ व पंचकूला में फिल्मसिटी की मांग कर चुके भाटिया कुछ महीनों से नरेश हिंगोरानी ,पंकज बेरी जैसे सितारों से मिलकर अपने ड्रीम प्रोजेक्टस को जल्द लांच करने वाले हैं।

प्लाज़ा म्यूज़िकल फाउंटेन में राजा करनजीत सिंह ने अपने डांस से जीता लोगों का दिल 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 08 नवम्बर  :

दीपावली के शुभ अवसर पर दुल्हन की तरह सजाया गया सेक्टर 17 के प्लाज़ा का म्यूजिकल फाउंटेन बना आकर्षण का केंद्र । रंग बिरंगी लाइटों से सज़ा सेक्टर-17 जिसमें दीवाली के अवसर पर फिर से रौनक लौट आई है । वहां का म्यूजिकल फाउंटेन सिटी ब्यूटीफुल के निवासियों  का दिल जीत रहा है । चंडीगढ़ के रहने वाले राजा करनजीत सिंह जोकि सेक्टर 22 के निवासी हैं ने अपने  पंजाबी डांस से वहां पर खूब नाच किया । जिससे वहां पर आसपास खड़े सभी लोगों ने खूब सराहा तथा तालियों बजाकर खूब आनंद लिया। आसपास खड़े लोगों ने भी डांस स्टेप्स फालो किये तथा अपने मोबाइल से वीडियो बनाई तथा तस्वीरें खींची।

हिमाचल की तान्या शर्मा को मिस्टर एंड मिस हरियाणा प्रतियोगिता में मिला दूसरा स्थान

विकास शर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, परवाणू – 17अक्टूबर :

हिमाचल प्रदेश की रहने वाली तान्या शर्मा को अम्बाला में आयोजित मिस्टर एंड मिस हरियाणा प्रत्योगिता में मिला सेकंड रनरअप का ख़िताब | राह  प्रोडक्शन द्वारा अम्बाला में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के लड़के लड़कियों ने भाग लिया | आयोजन में  पंजाबी इंडस्ट्री की अभिनेत्री महक गुप्ता भी मौजूद रही | बता दें की तान्या हिमाचल प्रदेश के कुनिहार गांव की रहने वाली हैं तथा उन्हें मोडल बनने के शौंक था | मिस हरियाणा प्रतियोगिता में दूसरा स्थान मिलने पर अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा की इस जीत से मेरा आत्मविश्वास बढ़ गया है |  उन्होंने अपने दोस्तों व् माता पिता का धन्यवाद करते हुए बताया की उनकी सफलता के पीछे उनके माता पिता का बहुत बड़ा हाथ है | तान्या ने बताया की उनके माता पिता ने आर्थिक व् मानसिक तौर पर उनकी हिम्मत बढ़ाई व् दोस्तों ने भी प्रोत्साहित किया | उन्होंने इस जीत के लिए अपने दोस्तों व् गुरु सोनाली शर्मा  का विशेष तौर पर धन्यवाद किया |

हिमाचल के गायक गगन सिंह जमवाल का गाना 《क्या कसूर 》हुआ लांच

विकास शर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, परवाणू – 17 अक्टूबर :

हिमाचल प्रदेश के मशहूर गायक गगन सिंह का नया गाना (क्या कसूर ) लांच हुआ जिसे यू ट्यूब पर खूब देखा जा  रहा  है | हिमाचल प्रदेश में कुखेर तहसील नूरपुर, जिला कांगड़ा के एक छोटे से गांव से उभरते गायक गगन सिंह कई बॉलिवुड फिल्मों में बतौर प्लेबैक सिंगर अपनी आवाज दे चुके हैं | गगन सिंह हिंदी , पंजाबी , व् हिमाचली भाषा में भी कई गाने गए चुके हैं | गगन सिंह आजकल बॉलीवुड में एक चिरचित कलाकार के रूप में जाने जाते हैं उनसे दूरभाष पर बात करने पर उन्होंने अपने नए गाने की जानकारी दी | गगन सिंह ने बताया की बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल कही जाने वाली हीरोइन हेमामालिनी की 75 वीं वर्ष गांठ पर आयोजित कार्यक्रम में उन्हें गाने के लिए विशेष तौर पर बुलाया गया |  आयोजन में उन्होंने हेमा मालिनी के लिए सपेशल गाना कंपोज़ किया  जिसकी हेमा मालिनी व् अन्य फिल्मीं सितारों ने तारीफ की | सितारों से भरी  महफिल में फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने चेहरे  मौजूद थे जिनमे धर्मेंद्र, सलमान ख़ान, शत्रुघ्न सिन्हा, माधुरी दिक्षित, रेखा, शिल्पा शेट्टी, रानी मुखर्जी ,राकेश रोशन,जितेंद्र, सुभाष घई,जैकी श्रॉफ, आयुष्मान खुराना , राजकुमार राव, फरदीन खान ,मधु पंकज धीर ,अलका याग्निक, अनूप जलोटा, सुरेश वाडेकर  व् अन्य कई जानी मानी हस्तियां मौजूद रही | गगन ने बताया की यू ट्यूब पर भी उनके गाने को लोगों का बहुत प्यार मिल रहा है व् जल्द ही वह  हिंदी पंजाबी व् हिमाचली गानों की एल्बम भी लांच करने जा रहे  हैं |  

मशहूर सिंगर सोनू निगम 28 अक्टूबर को नेक्सस एलांते मॉल में देंगे अपनी लाइव प्रस्तुति


डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 06 अक्टूबर :

मशहूर सिंगर सोनू निगम 28 अक्टूबर को नेक्सस एलांते मॉल में संगीत समारोह के दौरान अपनी लाइव प्र्रस्तुति देंगे। इस बात की घोषणा यहां नेक्सस एलांते मॉल ने की। संगीत समारोह के दौरान सोनू निगम अपने सदाबहार क्लासिक, दिल को छू लेने वाले गानों और चार्ट-टॉपिंग हिट्स से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे । यह समारोह शहरवासियों के लिए आज तक के अपने सबसे यादगार पलों में से एक होगा।

सोनू निगम  एक भारतीय गायक, संगीत निर्देशक और अभिनेता हैं. उन्हें अब तक कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है. बतौर प्लेबैक सिंगर सोनू को एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुका है. उन्हें जनवरी 2022 में भारत सरकार ने कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए देश के चैथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री से सम्मानित किया है। सोनू मुख्य रूप से हिंदी और कन्नड़ भाषा की फिल्मों में गाते हैं, लेकिन उन्होंने ओडिया, बंगाली, गुजराती, तमिल, तेलुगु, मराठी, नेपाली, मलयालम, कन्नड़, मैथिली भोजपुरी और अन्य भारतीय भाषाओं में भी गाया है. निगम ने कई नॉन फिल्मी एल्बम जारी किए हैं और कुछ हिंदी फिल्मों में अभिनय भी किया है। उनके अब तक 5000 से ज्यादा गाने रिलीज हो चुके हैं। उनका सबसे हालिया, ’रो लेन दे’, फिल्म ’रॉकी और रानी’ में सिल्वर स्क्रीन पर प्रदर्शित हुआ, जिन्होंने संगीत की दुनिया को अपनी दिल छू लेने वाली गूंज से और समृद्ध किया।

रणबीर कपूर को ED ने तलब किया, ₹5000 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का है मामला

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर को ED ने बुधवार को समन भेजा है। एजेंसी ने उन्हें 6 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप के 5 हजार करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में रणबीर का नाम आया है। केस के मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर की शादी में वे शामिल हुए थे। वहीं दूसरी तरफ दावा किया जा रहा है कि रामायण पर आधारित एक फिल्म में वो भगवान श्रीराम के किरदार में दिखने वाले हैं। रणबीर कपूर खुद को बीफ प्रेमी बताए जाने के कारण भी आलोचकों के निशाने पर रहे हैं।

रणबीर महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप ओनर सौरभ चंद्राकर की शादी में भी शामिल हुए थे
  • ED ने पाया है कि हवाला के जरिए 112 करोड़ रुपए का पेमेंट किया गया था। वहीं 42 करोड़ रुपए का पेमेंट कैश के जरिए किया गया था
  • ऑनलाइन गेमिंग महादेव ऐप मामले में 6 अक्टूबर 2023 को पूछताछ के लिए बुलाया गया है
  • रणबीर कपूर खुद को बीफ प्रेमी बताए जाने के कारण भी आलोचकों के निशाने पर रहे हैं

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 04 अक्टूबर :

बॉलीवुड के सुपरस्टार रणबीर कपूर अपने दमदार अभिनय के लिए काफी जाने जाते हैं। लेकिन मौजूदा समय में रणबीर का नाम विवादों में घिरता हुआ नजर आ रहा है। खबर है कि देश के प्रवर्तन निदेशालय ईडी की ओर से ब्रह्मास्त्र फिल्म कलाकार रणबीर कपूर को समन भेजा गया है। मालूम हो कि ऑनलाइन गेमिंग ऐप को लेकर अभिनेता के खिलाफ ईडी की ओर से कार्रवाई की गई है। 

दरअसल, जांच एजेंसी को शक है कि रणबीर कपूर ने महादेव ऐप को प्रमोट करने के लिए बहुत बड़ी रकम ली है।  बताया जा रहा है कि 12 से ज्यादा ‘ए’ लिस्ट के बॉलीवुड और टॉलीवुड के सितारे भी ईडी के रडार पर हैं और जल्द सबको समन किया जाएगा. इतना ही नहीं, कई स्पोर्ट्स सितारे भी जांच एजेंसी के शक के दायरे में हैं। 

इनमें टाइगर श्रॉफ, सनी लियोनी, नेहा कक्कर, आतिफ असलम, राहत फ़तेह अली खान, अली असगर, विशाल डडलानी, एली अवराम, भारती सिंह, भाग्यश्री, कीर्ति खरबंदा, नुसरत भरूचा, कृष्णा अभिषेक और सुखविंदर सिंह शामिल हैं। ED के अलावा कई राज्यों की पुलिस भी इस मामले की जाँच कर रही है। ED ने पाया है कि हवाला के जरिए 112 करोड़ रुपए का पेमेंट किया गया था। वहीं 42 करोड़ रुपए का पेमेंट कैश के जरिए किया गया था।

इस मामले में ED नेहा कक्कड़, सनी लियोनी, टाइगर श्रॉफ और नुसरत भरूचा से भी पूछताछ कर सकती है

एक रिपोर्ट की मानें तो इन एक्टर्स और सिंगर्स ने इस साल फरवरी में महादेव बुक ऐप प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की शादी के फंक्शन अटैंड किए थे। दुबई में हुई इस शादी में सौरभ ने 200 करोड़ रुपए खर्च किए थे। शादी में इन सभी सेलेब्स ने परफॉर्म भी किया था।

इस मामले में टाइगर श्रॉफ, सनी लियोन, नुसरत भरुचा, नेहा कक्कड़, आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, अली असगर, विशाल ददलानी, एली अबराम, भारती सिंह, भाग्यश्री, कृति खरबंदा, कृष्णा अभिषेक और सुखविंदर सिंह समेत कई सेलेब्स से पूछताछ हो सकती है।

रिपोर्ट्स की मानें तो इन सभी कलाकारों ने इस साल फरवरी में महादेव बुक ऐप प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की शादी का फंक्शन अटैंड किया था। दुबई में हुई इस शादी में सौरभ ने 200 करोड़ रुपए खर्च किए थे। इस मौके पर इन सभी सेलेब्स ने परफॉर्म किया था, जिसके लिए इन्हें मोटी रकम भी दी गई थी।

दुबई के आलीशान होटल में हुई इस शादी को मुंबई की इवेंट कंपनी R1 इवेंट ने ऑर्गेनाइज किया था। मुंबई में इस कंपनी के दफ्तर पर ED ने छापेमारी भी की है। पता चला है कि इस कंपनी को सौरभ चंद्राकर ने अवैध तरीके से हवाला के जरिए 112 करोड़ रुपए पहुंचाए, 42 करोड़ रुपए में तो सिर्फ होटल की बुकिंग हुई थी।

ED इन दिनों 5 हजार करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में दुबई से ऑनलाइन बेटिंग ऐप चलाने वाले सौरभ चंद्राकर और उसके बिजनेस पार्टनर रवि उप्पल के खिलाफ जांच कर रही है
  • छत्तीसगढ़ के रहने वाले सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल मनी लॉन्ड्रिंग केस में वांटेड हैं। सौरभ कभी छत्तीसगढ़ के भिलाई में जूस बेचा करता था।
  • ED के सूत्रों की मानें तो चंद्राकर ने 18 सितंबर 2022 को दुबई के एक 7 स्टार होटल में एक पार्टी दी थी। इस पार्टी में कुछ बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हुए थे, जिसके लिए उन्होंने 40 करोड़ रुपए चार्ज किए थे।
  • इसी साल फरवरी में हुई अपनी शादी में सौरभ ने अपने परिवार वालों को नागपुर से प्राइवेट जेट्स के जरिए दुबई बुलाया था। बॉलीवुड सेलेब्स, वेडिंग प्लानर्स, डांसर्स और डेकोरेटर्स भी मुंबई से दुबई पहुंचे थे। इसी शादी में इन 17 सेलेब्स ने परफॉर्म किया था।
  • पिछले साल दिसंबर से चल रही इस केस की इन्वेस्टिगेशन में अब जाकर बॉलीवुड कनेक्शन सामने आया है।
  • महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप एक गेम ऐप है जिसे 30 सेंटर्स से ऑपरेट किया जाता है। इसके प्रमोटर्स दुबई से हैं, जहां बेटिंग अवैध है। शुक्रवार को ही रायपुर, कोलकाता, भोपाल, मुंबई के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर 417 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त की गई है।

रणबीर कपूर पर इंडस्ट्री का काफी ज्यादा पैसा लगा हुआ है। उनकी अपकमिंग फिल्म एनिमल का बजट 100 करोड़ रुपए है। एनिमल एक ऐसी फिल्म है, जिसका इंतजार रणबीर कपूर के फैंस काफी समय से कर रहे हैं। उनकी पिछली फिल्म तू झूठी मैं मक्कार भी हिट रही थी। इस फिल्म में उन्होंने एक कूल, फंकी और लवर बॉय टाइप रोल प्ले किया था।

एनिमल ठीक इसके उलट है। इसमें रणबीर की आक्रामक छवि देखने को मिली है। खबर यह भी है कि नितेश तिवारी की रामायण बेस्ड फिल्म में रणबीर भगवान राम की भूमिका निभाएंगे। फिल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, इसका प्री-प्रोडक्शन का काम हो चुका है।

यश ‘KGF’ सीरीज के बाद पूरे देश में लोकप्रिय हो चुके हैं। हालाँकि, रणबीर कपूर खुद को ‘बिग बीफ गाय(guy)’ बता चुके हैं, ऐसे में उनके श्रीराम का किरदार अदा करने को लेकर विवाद खड़े हो सकते हैं। ये तीन फिल्मों की सीरीज होगी। 2024 की पहली तिमाही में इसकी शूटिंग शुरू होगी। पहली फिल्म में यश का एक्सटेंडेड कैमियो होगा। ऑस्कर विजेता कंपनी DNEG इसका VFX डिजाइन करेगी। फरवरी 2024 से लेकर अगस्त तक इसकी शूटिंग चलेगी, जुलाई में यश शूटिंग में शामिल होंगे।

स्वतंत्रता दिवस पर नेक्सस एलांते और एटिपिकल एडवांटेज द्वारा संगीतमयी कार्यक्रम में लाइव प्रस्तुति देंगे दिव्यांग गायक

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 11 अगस्त :

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, नेक्सस एलांते ने एटिपिकल एडवांटेज के साथ हाथ मिलाया है। इस अवसर पर स्वतंत्रता दिवस पर का दिव्यांगों द्वारा लाइव परफाॅरमेंस प्रस्तुत की जाएगी। लाइव परफाॅर्मेमेंस 12 अगस्त को आयोजित किया जाएगा, जहां कस्टमर्स और संगीत प्रेमी दिव्यांग गायकों की प्रतिभा देखने के लिए एक साथ आएंगे। एटिपिकल एडवांटेज, एक अग्रणी मंच है जो दिव्यांगों को एक असाधारण सहयोग के लिए सशक्त बनाता है।

नेक्सस एलांते और एटिपिकल एडवांटेज द्वारा संचालित, दिव्यागं गायक की म्यूजिक परफाॅरमेंस की मेजबानी करने के लिए तैयार है। दिव्यांग (दृष्टिहीन) गायक सागर कपूर एक कुशल गायक हैं, जिनका मानना है कि संगीत की शक्ति से दुनिया एक बेहतर जगह बन सकती है। 

नेक्सस मॉल्स पोर्टफोलियो के सीओओ, श्री जयेन नाइक ने कहा, “हम हमेशा ऐसे आयोजनों को आयोजित करने में बहुत गर्व महसूस करते हैं जो अलग होते हैं और जब प्रतिभा को मंच प्रदान करने की बात आती है तो हम हमेशा सबसे आगे रहे हैं। इस स्वतंत्रता दिवस के लिए, हमने एटिपिकल एडवांटेज के साथ हाथ मिलाया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हमारे संरक्षक विशेष योग्यता वाले इन दिव्यांगों की अद्भुत प्रतिभा का अनुभव कर सकें। मुझे विश्वास है, यह सक्रियता कुछ ऐसी होगी जो न केवल हमारे ग्राहकों के लिए, बल्कि हमारे खुदरा भागीदारों और टीम के लिए भी एक यादगार साबित होगी।

इस स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान नेक्सस मॉल पोर्टफोलियो में परफाॅरमेंस् करने के लिए लगभग 13 दिव्यांग  गायक और गायक सागर और अनन्या के साथ शामिल होंगे।

एटिपिकल एडवांटेज की सह-संस्थापक और सीओओ गीतिका मेहता ने कहा ’मैं नेक्सस मॉल पोर्टफोलियो और एटिपिकल एडवांटेज के बीच अद्भुत सहयोग को देखकर रोमांचित हूं, क्योंकि हम उनके कुछ मॉल में दिव्यांग गायकों को बढ़ावा देने के लिए एकजुट हुए हैं। यह असाधारण पहल समावेशिता की शक्ति और इस विश्वास को प्रदर्शित करती है कि हर आवाज को सुना जाना चाहिए और उसका जश्न मनाया जाना चाहिए।’

Crown on Crown Fashion Show held in Chandigarh

Demokratic Front, Chandigarh, 07 August :

Crown on Crown Miss & Mrs Fashion Show (Season-2) was held here under the aegis of The Glorify International. In the Mrs category, the winners were Santwana Ken (main title), Neeti Gill (1st runner-up) and Shreya (2nd runner-up). In the Miss category, the winners were Swati (main title), Aisha Sheikh (1st runner-up) and Yashika (2nd runner-up). Aisha Sheikh was also announced as the brand ambassador for the Miss category. The show was organized at Hotel Pearl, Chandigarh.

Organizer Mrs Sanam Gill said, “The second edition of Crown on Crown Miss & Mrs Fashion Show was a big success. Its main attractions were the ramp walk, dance masti, sashes, crowns, return gifts, and the photoshoots.”

Co-organiser, Dinesh Sardana said, “The aim behind this event was to provide a platform for women and children to enjoy the ramp walk and be entertained also.”

Chief guests of the show were Nancy Ghuman and Pala Ram Saini, who announced the beginning of an NGO – FLY organization. Its slogan is ‘Manav Sewa Hai Anmol, Nahi Hai Iska Koi Mol’. Sukhwinder Saini, President, Zirakpur Press Club, Mukesh Chauhan, Director, Media Mantraa also graced the programme as special guests.

The programme was attended by Ranjita Mehta, Savita Khindri, Alfaaz, Amandeep Kaur, Anaya Sharma, Ayesha Sheikh, Preeti Walia (Super Jury), Rupali Prakash Chhabra, Neetu Singh, Ruchi (Jury), Akshita Arora (Show Stopper), Sonali Sharma (Glorify Model), Arishti (Star Kids of Glorify), Khushboo Jain (Queen Model), Sam Ratan, Gagan Chahal, Vikram (Anchor), and Rajni Raj.

Sponsors of the show included: Meraki, Vivo, Kitty Bread, Jeshine, Media Mantra, Titli, Black Cat Security, SDS Photography, Ayesha Makeover, Matrika, Sonali, Tarlochan, Neha Khanna, Satinder Kaur Plaha, Suparna Burman, Jaggi, Mukesh, Ravi. Ekam, Surinder, Anand Rawat (Pearl Hotel).

डांसस्पोर्ट एसोसिएशन हरियाणा ने पहली राज्य ब्रेकडांस चैंपियनशिप आयोजित की

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 03 अगस्त :

डांसस्पोर्ट एसोसिएशन, हरियाणा (डीएसएएच) ने यहां प्रथम राज्य ब्रेकडांस चैंपियनशिप का आयोजन किया। प्रतियोगिता में 30 ब्रेकडांसरों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। प्रसिद्ध डांसर व कोरियोग्राफर – बी-बॉय वसीम और जॉनी इस चैंपियनशिप के जज थे।

ब्रेकिंग प्रतियोगिता में बी-बॉय लिटिल शैडो को प्रथम स्थान मिला, जबकि बी-बॉय किंजू प्रतियोगिता में उपविजेता रहे। इस बीच, ऑल-स्टाइल प्रतियोगिता में अभिषेक पहले स्थान पर रहे और नताशा को रनर अप चुना गया।

उल्लेखनीय है कि ब्रेकडांसिंग स्पोर्ट क्लाइंबिंग, स्केटबोर्डिंग और सर्फिंग जैसे चार खेलों में से एक था, जिसे पेरिस में 2024 ओलंपिक खेलों के कार्यक्रम में अतिरिक्त खेल के रूप में शामिल करने के लिए आगे रखा गया था।

इस अवसर पर, डांसस्पोर्ट एसोसिएशन, हरियाणा की महासचिव बर्षा ने कहा, “हम हरियाणा से ऐसे खिलाड़ी तैयार करना चाहते हैं जो 2028 के ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसके लिए हमें हरियाणा सरकार और प्रायोजकों से सहयोग की आवश्यकता है क्योंकि अधिकांश खिलाड़ी साधारण पृष्ठभूमि से आते हैं और प्रशिक्षण की लागत वहन करने में सक्षम नहीं हैं। इसलिए, हम प्रायोजकों और हरियाणा सरकार दोनों से अनुरोध करते हैं कि वे आगे आएं और ब्रेकडांसरों को प्रशिक्षित करने में हमारी मदद करें, ताकि हमारे युवा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर सकें।
उन्होंने कहा कि डीएसएएच द्वारा आयोजित चैंपियनशिप में हरियाणा के कुछ बेहद प्रतिभाशाली ब्रेकडांसरों की पहचान की गई, जिन्हें ओलंपिक 2028 में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार किया जा सकता है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे पंचकूला के पार्षद सुरेश वर्मा। उन्होंने युवा प्रतिभाशाली ब्रेक डांसर्स की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने उभरते नर्तकों को इतना अच्छा मंच प्रदान करने और इस नृत्य खेल को बढ़ावा देने के लिए आयोजकों की भी सराहना की।

बर्षा के अलावा डीएसएएच के जो अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे उनमें उपाध्यक्ष राहुल राणा और कोषाध्यक्ष अजय शामिल थे।