आर०डी०एम० के नौनिहालों ने  मनाया गणेशोत्सव 

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 07      सितंबर :

आर०डी०एम० सरस्वती के कनिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों ने गणेश उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया।  गणेश महोत्सव के पावन अवसर पर नर्सरी से दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों ने मौली , रंग-बिरंगे कागजों और विभिन्न रंगों से गणेश जी की सुंदर-सुंदर आकृतियां बनाई ।  विद्यार्थियों ने विभिन्न आकृतियाँ बनाकर तथा थाली सजाकर गणेश जी की पूजा की और पारंपरिक संस्कृति के बारे में ज्ञान प्राप्त किया । कनिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों को अध्यापकवृंद ने प्रथम देव , विघ्नहर्ता श्री गणेश जी के बारे में विस्तार पूर्वक बताया ।

इस अवसर पर आर०डी०एम० सरस्वती स्कूल की जूनियर शाखा के अध्यापक सुनीता देवी , मुकेश रानी, मनीषा, डाली, काजल , रितु , श्रुति, व पूनम देवी  मौजूद रहे।

शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में हुए आयोजन में 64 ने किया रक्तदान

  • रक्तदान की मुहिम को प्रचारित करके बढ़ावा देने की जरूरत:संध्या मलिक
  • राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ व एफपीएआई ने इंटरजेनरेशनल मीटिंग व रक्तदान शिविर का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  06      सितंबर :

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने अध्यापक दिवस के उपलक्ष्य में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया। पंचकूला के सेक्टर-चार स्थित गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति स्कूल में फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया की पंचकूला शाखा के सहयोग से आयोजित इस रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेते हुए जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक ने कहा कि रक्तदान के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करते हुए रक्तदान की मुहिम को प्रचारित करने की जरूरत है। उन्होंने रक्तदान को जीवन बचाने का सबसे सरल और प्रभावी तरीका बताया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी मोरनी डॉक्टर अनूप नांदल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत इंटरजेनरेशनल मीटिंग से हुई, जिसमें अध्यापकों, अभिभावकों और बच्चों ने भाग लिया और स्वास्थ्य, किशोरावस्था, महिला सशक्तिकरण और युवाओं की भूमिका जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। बैठक का मुख्य उद्देश्य पीढिय़ों के बीच संवाद को बढ़ावा देना और अनुभवों के आदान-प्रदान के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना था।
संस्था के पूर्व अध्यक्ष विनोद कपूर  ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से न केवल समाज में जागरूकता बढ़ती है, बल्कि लोगों को एक-दूसरे के अनुभवों से सीखने का अवसर भी मिलता है। रक्तदान मानवता की सच्ची सेवा है और हम इस मुहिम को आगे बढ़ाते रहेंगे। संस्था के महाप्रबंधक मनोज कुमार ने कहा हम अपने समाज और आने वाली पीढिय़ों के लिए बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रहे हैं। इस प्रकार के आयोजन इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ पंचकूला के प्रधान जयपाल दहिया ने बताया कि यह आयोजन समाज में स्वास्थ्य, जागरूकता और एकजुटता का संदेश फैलाने में सफल रहा। महासचिव राजेश भंवरा  ने बताया कि कुल  64 यूनिट  एकत्रित किया गया। इस कार्यक्रम में बाबू राम कोषाध्यक्ष संजीव धीमान, जितेंद्र कुंडू, अशोक नेहरा, यशवीर,धीरज, प्रदीप आलोक, पूर्ण सिंह ,अमरनाथ, दीपक, मुस्ताक अली और पंकज वालिया  आदि अध्यापकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

ਮਨੁੱਖੀ ਅਧਿਕਾਰ ਮੰਚ ਵੱਲੋਂ ਖਰੜ ਵਿਖੇ ਮਨਾਇਆ ਗਿਆ ਅਧਿਆਪਕ ਦਿਵਸ

ਮਨੁੱਖੀ ਅਧਿਕਾਰ ਮੰਚ ਵੱਲੋਂ ਖਰੜ ਵਿਖੇ ਮਨਾਇਆ ਗਿਆ ਅਧਿਆਪਕ ਦਿਵਸ – ਡਾਕਟਰ ਖੇੜਾ 

ਡੈਮੋਕਰੇਟਿਕ ਫਰੰਟ ਖਰੜ, 06      ਅਗਸਤ :

ਮਨੁੱਖੀ ਅਧਿਕਾਰ ਮੰਚ ਦੀ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਇਕਾਈ ਮੋਹਾਲੀ ਵੱਲੋਂ ਕਟਾਣੀ ਰੈਸਟੋਰੈਂਟ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਰੋਡ ਖਰੜ ਵਿਖੇ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਚੇਅਰਮੈਨ ਯੂਥ ਵਿੰਗ ਗੁਰਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਝਾਮਪੁਰ ਦੀ ਪ੍ਰਧਾਨਗੀ ਹੇਠ ਅਧਿਆਪਕ ਦਿਵਸ 05 ਸਤੰਬਰ ਨੂੰ ਸਨਮਾਨ ਸਮਾਰੋਹ ਕਰਵਾਇਆ ਗਿਆ। ਜਿਸ ਵਿੱਚ ਸੰਸਥਾ ਦੇ ਕੌਮੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਡਾਕਟਰ ਜਸਵੰਤ ਸਿੰਘ ਖੇੜਾ, ਕੌਮੀ ਕੋਆਰਡੀਨੇਟਰ ਗੁਰਕੀਰਤ ਸਿੰਘ ਖੇੜਾ, ਕੌਮੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਇਸਤਰੀ ਵਿੰਗ ਮੈਡਮ ਪ੍ਰਿਤਪਾਲ ਕੌਰ, ਕੌਮੀ ਮੁੱਖ ਸਕੱਤਰ ਇਸਤਰੀ ਵਿੰਗ ਬਲਵਿੰਦਰ ਕੌਰ ਅਤੇ ਜੀਵਨ ਕੁਮਾਰ ਬਾਲੂ ਸਕੱਤਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਤੌਰ ਤੇ ਸੈਮੀਨਾਰ ਨੂੰ ਸੰਬੋਧਨ ਕਰਨ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਹੋਏ ਸਨ। ਇਸ ਮੌਕੇ ਹੋਣਹਾਰ ਅਧਿਆਪਕਾਂ ਦਾ ਹੌਂਸਲਾ ਬੁਲੰਦ ਕਰਨ ਲਈ ਸਨਮਾਨ ਪੱਤਰ ਰਾਹੀਂ ਜਿਨ੍ਹਾਂ ਵਿੱਚ ਮਨਜੀਤ ਕੌਰ ਸਕੂਲ ਹੈੱਡ ਅਧਿਆਪਕਾ , ਮਨਦੀਪ ਕੌਰ ਖਰੜ, ਵੈਸਾਖਾ ਜੋਸ਼ੀ ਸਿੱਧੂ ਅਤੇ ਸਤਵੀਰ ਕੌਰ ਨੂੰ ਸਨਮਾਨ ਸਰਟੀਫਿਕੇਟ ਦੇ ਕੇ ਸਨਮਾਨਿਤ ਕੀਤਾ ਗਿਆ। ਇਸ ਮੌਕੇ ਡਾਕਟਰ ਖੇੜਾ ਨੇ ਬੋਲਦਿਆਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਅਧਿਆਪਕ ਦਿਵਸ ਦੀ ਸਮੂਹ ਦੇਸ਼ ਵਾਸੀਆਂ ਨੂੰ ਬਹੁਤ ਬਹੁਤ ਵਧਾਈ ਹੋਵੇ ਜੀ । ਅਧਿਆਪਕ ਦੀ ਡਿਊਟੀ ਸੰਤ ਵਰਗੀ ਹੁੰਦੀ ਹੈ ਜਿਵੇਂ ਇਕ ਸੰਤ ਜੰਗਿਆਸੂ ਦਾ ਜੀਵਨ ਘੜਦਾ ਹੈ ਤਿਵੇਂ ਹੀ ਇਕ ਅਧਿਆਪਕ ਵਿਦਿਆਰਥੀ  ਦਾ ਜੀਵਨ ਘੜਦਾ ਹੈ। ਬੱਚੇ ਅਤੇ ਅਧਿਆਪਕ ਦਾ ਆਪਸੀ ਰਿਸ਼ਤਾ ਬੜਾ ਹੀ ਸੂਖ਼ਮਤਾ ਵਾਲਾ ਹੁੰਦਾ ਹੈ। ਬੱਚੇ ਦਾ ਮਨ ਕੱਚੀ ਸਲੇਟ ਵਾਂਗੂੰ ਹੁੰਦਾ ਹੈ। ਅਧਿਆਪਕ ਉਸ ਨੂੰ ਹਮੇਸ਼ਾ ਚੰਗਾ ਇਨਸਾਨ ਬਣਾਉਣ ਲਈ ਸ਼ਿਖਸ਼ਾ ਦਿੰਦਾ ਹੈ। ਹੋਰਨਾਂ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਜਸਵਿੰਦਰ ਕੌਰ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਪ੍ਰਧਾਨ, ਮਨਜੀਤ ਕੌਰ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ , ਹਰਪ੍ਰੀਤ ਕੌਰ, ਅੰਗਰੇਜ਼ ਸਿੰਘ, ਪ੍ਰਕਾਸ਼ ਕੌਰ, ਅਮਨਜੀਤ ਕੌਰ, ਕਿਰਨ ਮਸੀਹ, ਦਰਸ਼ਨ ਸਿੰਘ, ਜਵਾਲਾ ਸਿੰਘ ਆਦਿ ਨੇ ਵੀ ਸੈਮੀਨਾਰ ਵਿੱਚ ਸ਼ਮੂਲੀਅਤ ਕੀਤੀ।

 रोज वैली स्कूल के स्टाफ को किया सम्मानित

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 06      सितंबर :

 जवाहर नगर स्थित रोज वैली प्ले स्कूल में अध्यापक दिवस धूमधाम से मनाया गया, जिसमें बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया वहीं नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन नीमा से प्रधान डॉक्टर पूनम सिंह,  उप प्रधान डॉक्टर सुनीता यादव, डॉ. कविता नारंग, डॉक्टर सोनू जायसवाल, डॉक्टर अलका मल्होत्रा, डॉ. विजय सिंह ने समारोह में भाग लेकर रोज वैली स्टाफ और विद्यार्थियों के साथ अध्यापक दिवस मनाया। सर्वप्रथम विद्यार्थियों द्वारा तिलक लगाकर नीमा के डॉक्टरों का स्वागत किया गया तथा डॉक्टरों द्वारा अध्यापक दिवस पर स्कूल स्टाफ को सम्मानित किया गया। स्कूल के प्राचार्य सुनील कक्कड़ ने डॉक्टरों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा स्कूल स्टाफ को अध्यापक दिवस की बधाई दी।

फोर्टिस मोहाली ने स्कूल शिक्षकों को सीपीआर तकनीक का प्रशिक्षण दिया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  06 सितंबर:

फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली ने सेक्टर 26 के सेंट कबीर पब्लिक स्कूल में शिक्षकों और स्टाफ के लिए एक विशेष कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) सत्र का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य युवा व्यक्तियों में दिल के दौरे में हाल ही में वृद्धि के बारे में जागरूक करना था। कार्यशाला का उद्देश्य स्कूल स्टाफ को आवश्यक जीवन रक्षक कौशल से लैस करना था ताकि वे हृदयाघात जैसी आपात स्थितियों से प्रभावी ढंग से निपट सकें।

प्रशिक्षण का संचालन क्लिनिकल इंस्ट्रक्टर शिवानी ने किया। इस सत्र में ऐसे पीड़ितों के लिए बेसिक लाइफ स्पोर्ट (बीएलएस) पर चर्चा की गई, जिसमें छाती को दबाना, पीड़ितों को अस्पताल में आसानी से स्थानांतरित करने की तैयारी और कई हताहतों के मामलों में प्राथमिक उपचार शामिल है।

बीएलएस एक व्यावहारिक जीवन-रक्षक तकनीक है जो सीपीआर, प्राथमिक चिकित्सा और दिल के दौरे जैसी आपातकालीन स्थितियों के दौरान जीवन को बनाए रखने के लिए आवश्यक अन्य महत्वपूर्ण कौशल को जोड़ती है। कार्यशाला के दौरान, कर्मचारियों को सीपीआर में व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसमें शीघ्र और प्रभावी सीपीआर के महत्व पर जोर दिया गया। इस बात का भी व्यावहारिक प्रदर्शन किया गया कि चेतावनी के संकेतों को कैसे पहचाना जाए, स्थिति का तुरंत आकलन कैसे किया जाए, तथा पेशेवर चिकित्सा सहायता उपलब्ध होने तक तत्काल देखभाल कैसे प्रदान की जाए।

उन्होंने बताया कि अगर लोगों को समय पर सीपीआर मिल जाए तो देश में अचानक हृदय की मृत्यु के कारण मरने वाले करीब 7.5 लाख लोगों को बचाया जा सकता है। शिवानी ने बताया कि चूंकि इनमें से अधिकतर अचानक हमले अस्पताल के बाहर होते हैं, इसलिए हेल्थकेयर प्रोवाइडर के रूप में समाज को सीपीआर स्मार्ट बनाना हमारा कर्तव्य बन जाता है। उन्होंने आगे कहा, किसी पीड़ित के सीपीआर से जीवित रहने की संभावना बढ़ सकती है और इसीलिए फोर्टिस का लक्ष्य हमारे ’हैंड्स ऑन हार्ट क्लब’ के माध्यम से ट्राइसिटी को सीपीआर-स्मार्ट बनाना है।

जल ही जीवन है : रजनी गोयल

शिक्षक दिवस पर स्कूली बच्चों को जल संरक्षण पर किया जागरूक

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 05      सितंबर :

यमुनानगर, जन स्वास्थ्य अभियात्रिकी विभाग वासो के सौजन्य से शहिद परमिंदर सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, तेजली   में शिक्षक दिवस पर जल संरक्षण पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रिंसिपल मोहम्मद सलीम ने की।

         इस अवसर पर जिला सलाहकार रजनी गोयल ने जल जीवन मिशन के बारे में विस्तार से बताया। रजनी गोयल ने कहा कि जल अनमोल है जल का सोच समझकर प्रयोग करें क्योंकि वर्तमान समय में जल स्तर प्रतिवर्ष करीब 1 मीटर नीचे जा रहा है। पानी बनाया नहीं जा सकता, पानी सिर्फ बचाया जा सकता है इसलिए  जल का सदुपयोग करें। इसका दुरुपयोग कदापि ना करें। कहीं भी खुला नल चलता दिखाई दे तो उसे तुरंत बंद करें और औरों को भी पानी बचाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने उपस्थित जनों को पानी बचाने के टिप्स भी बताएं।

उन्होंने यह भी कहा कि  रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अपने घरों में लगवाए । पानी की बूंद बूंद बचाएं और अपने आसपास वृक्ष भी अवश्य लगाएं। इस अवसर पर स्कूली बच्चों  ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और सभी ने जल बचाने का संकल्प लिया। गोयल ने विभाग के टोल फ्री नंबर 1800180 5678 के बारे में भी अवगत कराया और बताया कि जिला यमुनानगर में पानी के सैंपल को जाँचने के लिए एक लैब भी है जिसमें आप अपने पानी के सैंपल की टेस्टिंग निशुल्क करवा सकते हो।

इस अवसर पर स्कूल के अध्यापक भी उपस्थित रहे। सभी को जल संरक्षण के शपथ भी दिलाई गई।

जिला स्तरीय कल्चरल फैस्ट में इन्दाछोई ने दर्ज़ करवाई उपस्थित

  • स्किट विधा के कनिष्ठ और वरिष्ठ दोनों वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त किया 

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 03      सितंबर :

नजदीक के गांव राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इन्दाछोई के विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय कल्चरल फैस्ट में खंड टोहाना का प्रतिनिधित्व करते हुए दमदार उपस्थिति दर्ज करवाई है। विद्यालय ने स्किट विधा में कनिष्ठ और वरिष्ठ दोनों वर्गों में पहला स्थान प्राप्त करते हुए राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करने की पात्रता हासिल की। इसके अलावा दोनों वर्गों के एकल तथा समूह नृत्य ने भी दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरीं। कनिष्ठ वर्ग में एकल नृत्य द्वितीय स्थान पर तथा समूह नृत्य चतुर्थ स्थान पर रहे। विद्यार्थियों की इन उपलब्धियों पर हर्ष जताते हुए विद्यालय प्रभारी अनिल गौतम ने कहा कि हम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्प हैं।

उन्होंने ड्रामा टीचर गुरमेल सिंह को विशेष बधाइयाँ देते हुए टीम के अन्य साथियों महेंद्र सिंह, शिवसेवक, तरसेम कुमार, एकता तथा सुनीता को भी बधाई दी। मौलिक मुख्याध्यापक योगेश शर्मा ने विद्यार्थियों के इस प्रदर्शन की सराहना की तथा राज्य स्तर के लिए शुभकामनाएँ दीं। एसएमसी प्रधान सुरेश कुमारी ने विद्यार्थियों तथा समस्त स्टाफ सदस्यों को इस उपलब्धि पर बधाई दी। सरपंच सुनीता कांटिवाल ने विद्यार्थियों, अभिभावकों, स्टाफ सदस्यों तथा विद्यालय प्रबंधन समिति को बधाई देते हुए दोहराया कि विद्यालय को इस प्रकार के कार्यक्रमों के लिए संसाधनों की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। खंड शिक्षा अधिकारी रामरतन  ने इस अभूतपूर्व प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजयी होने का आशीर्वाद दिया तथा समस्त स्टाफ सदस्यों एवं ग्रामवासियों को मुबारकबाद दी।

शिवालिक पब्लिक स्कूल जैतो

शिवालिक पब्लिक स्कूल जैतो के विद्यार्थियों ने मॉडल यूनाइटेड नेशन (एमयूएन) प्रतियोगिता में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त किए 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 03 सितंबर :

क्षेत्र की प्रसिद्ध शिक्षा संस्थान शिक्षण संस्थान शिवालिक पब्लिक स्कूल इकाई जैतो के विद्यार्थियों ने बठिंडा के सेंट जेवियर्स स्कूल में दो दिवसीय मॉडल यूनाइटेड नेशन में भाग लिया।  इस प्रतियोगिता में पंजाब और हरियाणा के 16 स्कूलों के 302 विद्यार्थियों ने 6 अलग-अलग समितियों में भाग लिया।इसमें ‘इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध के कारण और समाधान’, ‘प्रेस की स्वतंत्रता’, ‘मानव तस्करी’, ‘लोकतंत्र को खतरा’, ‘भारत-पाकिस्तान’, ‘1971 युद्ध और बांग्लादेश’ जैसे महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दे शामिल हैं। ‘अनेक विषयों पर चर्चा हुई।इस प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों ने आज के वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की और उनके निहितार्थ और समाधान साझा किये।इससे छात्रों को सार्वजनिक बोलने पर सोचने और सार्थक बहस करने का अनुभव मिला।d इस प्रतियोगिता में शिवालिक पब्लिक स्कूल जैतो के विद्यार्थियों ने बेहतर स्थान हासिल किया।  नौवीं कक्षा की छात्रा जसलीन कौर को अपनी समिति में ‘बेस्ट पोजिशन’ पेपर मिला और नौवीं कक्षा की गहनाज को ‘बेस्ट वर्बल अवार्ड’ मिला। छात्रों की तैयारी में मैडम आशिमा छाबड़ा, शिक्षक माधव और तरलोचन ने बहुत योगदान दिया।इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य सरबजीत सिंह ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें भविष्य में इस तरह की अंतर-विद्यालय और अंतर-जिला प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अश्वनी कुमार गर्ग, अशोक कुमार गर्ग, जगमेल सिंह, गौरव गर्ग और मैडम दीपी गर्ग ने पूरे शिवालिक परिवार और बच्चों के माता-पिता को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

झोपड़पट्टी में रहने वाले सरकारी स्कूल के बच्चे हिंदी में सीख रहे कोडिंग

ट्राईसिटी में पहली बार एप्टकोडर से मिलकर प्रयोग फाउंडेशन व आशी हरियाणा का संयुक्त प्रयास

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  03      सितंबर :

कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में इस्तेमाल होने वाली भाषा  को प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कहा जाता है। इसे लिखने की प्रक्रिया को कोडिंग कहते हैं। अभी तक आपने यह देखा व सुना होगा कि कोडिंग को केवल अंग्रेजी भाषा में ही सीखा जा सकता है लेकिन ट्राईसिटी में पहली झोंपड़ पट्टी के क्षेत्रों में रहकर सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करने वाले बच्चे हिंदी में कोडिंग सीख रहे हैं।

एप्टकोडर इंडिया, प्रयोग फाउंडेशन तथा आशी हरियाणा के संयुक्त प्रयासों से यह संभव हो रहा है। पंचकूला के वार्ड नंबर सात के अंतर्गत आते गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल बुढनपुर में शुरू हुए इस अनोखे प्रयोग के बारे में जानकारी देते हुए आईआईटी मुंबई के पूर्व छात्र एवं एप्टकोडर के संस्थापक व सीईओ गौरव अग्रवाल व सहायक संस्थापक आशीष भट्ट ने बताया कि एप्टकोडर ने एशिया में पहला ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार किया है जिसकी मदद से बच्चे हिंदी, पंजाबी या उर्दू समेत कई स्थानीय भाषाओं में कोडिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे सॉफ्टवेयर सीख सकते हैं।

उन्होंने बताया कि भविष्य में कोडिंग का महत्व तेजी से बढ़ रहा है। मॉडल स्कूलों में पढऩे वाले बच्चे तो पैसा खर्च करके प्रतिस्पर्धा में शामिल हो सकते हैं लेकिन बीपीएल श्रेणी के बच्चों के लिए यह संभव नहीं है। भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से कोडिंग साक्षरता अभियान को उन बच्चों तक उन्हीं की भाषा में पहुंचाए जाने का बीड़ा उठाया गया है जिनकी पहुंच से यह दूर है।

इस अवसर पर बोलते हुए आशी हरियाणा के वरिष्ठ अधिकारी अरुण कुमार अग्रवाल ने बताया कि बीपीएल परिवारों के बच्चों को मॉडल स्कूलों के बच्चों के बराबर पहुंचाने के उद्देश्य से यह कोर्स पांचवीं कक्षा के बच्चों के लिए शुरू किया गया है। इन बच्चों के लिए यहां बाकायदा एक कंप्यूटर टीचर को रखा गया है। भविष्य में इसका विस्तार करते हुए आगे बढ़ाया जाएगा।

प्रयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि संस्था द्वारा अपने प्रोजेक्ट डिजिटल ह्यूमन के माध्यम से पंचकूला जिले में बच्चों को निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। निकट भविष्य में मांग के अनुसार कंप्यूटर सेंटरों का विस्तार किया जाएगा।

स्कूल को सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग डिस्पेंसर मशीन डोनेट की 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  31   अगस्त :

इनर व्हील क्लब मोहाली बलिसफुल द्वारा द ट्रिब्यून स्कूल, चण्डीगढ़ को इनर व्हील क्लब डिस्ट्रिक्ट 308 की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन सुजाता आहूजा, डिस्ट्रिक्ट वाइस चेयरमैन पूजा गोयल और डिस्ट्रिक्ट आईएसओ नीलू व स्कूल की शिक्षिका निधि सूद की उपस्थिति में सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग डिस्पेंसर मशीन डोनेट की गई। इस अवसर पर क्लब प्रेजिडेंट आशा सूद ने बताया कि इस मशीन में 5 रुपये और 2 रुपये का सिक्का डालने से सेनेटरी नैपकिन बाहर आ जाता है जिसे स्कूल की लड़कियां आपात स्थिति में उपयोग कर सकती हैं और जरूरतमंद लड़कियों को बहुत सस्ते दाम मे नैपकिन मिल जाते हैं। इस अवसर पर क्लब की वाईस प्रसिडेंट डॉ सतीन्दर कौर ने सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग डिस्पेंसर मशीन की सही इस्तेमाल और लाभ के जानकारी देते हुए बताया की बहुत बार ऐसा होता है कि हम घर से बाहर होते हैं और हमारे पास सैनिटरी पैड नहीं होता है। ऐसा होने पर ये मशीन बहुत काम आती है। यही कारण है कि आजकल स्कूलों, कॉलेजों, मॉल, सुपरमार्केट, सिनेमा थिएटर, ऑफिस, हॉस्टल, बैंक्वेट हॉल, रेलवे स्टेशन और अस्पतालों जैसी बहुत सी जगह पर सैनिटरी नैपकिन की वेंडिंग मशीन लगी दिख जाएगी। इस अवसर पर क्लब सचिव विजय सूद, ऑडिटर आदर्श मोहिन्दर, आईएसओ लकी बजाज, कोषाध्यक्ष मधुप और मेंबर्स सोविना सूद, मधु सूद,जगदीप, अनीता सूद, मनिंदर व रविंदर आदि उपस्थित रहे।