निजी स्कूलों की मान्यता मुद्दें पर निकला हल, दो साल की मिली छूट

  • निजी स्कूलों की मान्यता मुद्दें पर निकला हल,दो साल की मिली छूट, स्कूलों को फर्स्ट फ्लोर के लिए मिलेगी 25 प्रतिशत की छूट
  • निजी स्कूल प्रतिनिधियों और हरियाणा सरकार की वार्त्ता में सुलझे कई जटिल मुद्दे
  • नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल्स अलायंस (निसा) फेडरेशन ऑफ  प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन और हरियाणा के सीएम और शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के बीच हुई अहम बैठक

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 29  मार्च :

स्कूलों की मान्यता को लेकर हरियाणा सरकार से निजी स्कूल यूनियनों के प्रतिनिधियों की सफल वार्त्ता हुई । मान्यता को लेकर जो तलवार हर साल निजी स्कूलों पर लटकती थी,उसका हल निकल आया है। फिलहाल दो साल की राहत मिल गई है। इस निर्णय पर जल्द ही हरियाणा सरकार नोटिफकेशन जारी करेगी। 

खट्टर सरकार ने दो मंजिला भवन  वाले स्कूलों को जमीन में 25 प्रतिशत की छूट प्रदान करने की बड़ी घोषणा कर दी है।  साथ ही कोई स्कूल यदि जहां चल रहा है वहां जमीन के नियम पूरे नहीं कर पाता है तो वह एक निश्चित बॉड सरकार के साथ भरकर पुराने नियम (2009) के अनुसार अपना विद्यालय बाहर  शिफ्ट कर सकते हैं। 

छोटे स्कूलों पर विशेष मेहरबानी करते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर ने सस्ते दरों पर सरकारी सेक्टरों में जमीन उपलब्ध कराने की बात कही है। इन विद्यालयों को आर्थिक सहायता देने का वादा किया है।

कई अन्य बिंदुओं पर सरकार ने राहत प्रदान करने की योजना बना रही है। यह जानकारी नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल्स अलायंस (निसा)के राष्ट्रीय  अध्यक्ष और फेडरेशन ऑफ  प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कुलभूषण  शर्मा ने पंचकूला में प्रेस वार्त्ता के दौरान दी।

प्रेस वार्त्ता में डॉ. कुलभूषण  शर्मा ने मीडिया को बताया कि निजी स्कूलों की समस्याओें को लेकर  नेशनल इंडिपेंडेंट  स्कूल्स अलायंस (निसा) और फेडरेशन ऑफ  प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन समेत कई अन्य शिक्षा से जुड़ी यूनियनों के प्रतिनिधियों ने सोमवार की देर शाम शिक्षा मंत्री के निवास पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर और निदेशक संयुक्त अंशज सिंह के संग बैठक की, इसके बाद निजी स्कूलों के प्रतिनिधियों ने शिक्षा मंत्री के संग सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर उन्हें निजी स्कूलों की छह सूत्रीय समस्याओं से अवगत कराया। गहन चर्चा के बाद सीएम ने कई मुद्दों पर समाधान के लिए सहमति प्रदान कर दी।

डॉ. कुलभूषण  शर्मा ने मीडिया को जानकारी दी कि निजी स्कूल यूनियनों के प्रतिनिधियों ने हरियाणा सरकार के सीएम मनोहर लाल खट्टर को बताया कि प्रदेश में हजारों अस्थाई एवं स्वीकृत विद्यालय है जो वर्तमान समय में लैंड नॉर्म्स को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में सरकार उनको खाली जमीन में शिफ्टिंग की अनुमति प्रदान करें। सीएम ने इस मुद्दें के तकनीकी पक्ष पर चर्चा करने के बाद इस मांग को मान लिया है और वादा कर लिया है कि जल्द ही सरकार इस बिंदु पर नोटिफिकेशन जारी करेगी। डॉ. कुलभूषण शर्मा ने कहा कि इससे मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों को बहुत राहत मिली है। फेडरेशन के उप प्रधान सतबीर पटेल ने बताया कि  तीसरा एक और महत्वपूर्ण बिंदु है कि हरियाणा सरकार ने माना है कि निजी स्कूल शिक्षा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के हित में कार्य कर रहे हैं। इससे प्रभावित  हो कर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने यूनियनों के प्रतिनिधियों से कहा कि स्कूलों को हुड़ा की प्लाटिंग में कम दरों पर जो कि नो प्रॉफिट पर जमीन देने की योजना तैयार कर रहें हैं। ताकि अच्छे स्कूल बन सके और बच्चों को शानदार तरीके से शिक्षित किया जा सके। इन प्रमुख बिंदुओं पर हुई चर्चा निजी स्कूल संचालकों के प्रतिनिधि मंडल के संग निसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. कुलभूषण  शर्मा ने सीएम मनोहर लाल खट्टर और शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर समेत निदेशक संयुक्त अशंज सिंह से कहा कि स्थायी मान्यता प्राप्त स्कूल्स, परमीशन प्राप्त स्कूल्स और गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की समस्त समस्या का स्थायी हल निकाला जाए।

बैठक में डा.कुलभूषण शर्मा ने छह सूत्रीय मांग पत्र के माध्यम से कहा कि प्रदेश में हजारों अस्थाई एवं स्वीकृत विद्यालय है जो वर्तमान समय में लैंड नॉर्म्स को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में सरकार उनको खाली जमीन में शिफ्टिंग की अनुमति प्रदान करें।

तमाम विद्यालयों  के नाम दो जमीन हैं। इसमें से एक में प्राथमिक या मध्य  विद्यालय की क्लास चल रही हैं। ऐसे में 10वीं से 12वीं तक दूसरी जमीन पर क्लास के लिए स्वीकृति प्रदान की जाए।

निजी स्कूल्स के लिए भी  दो शिफ्ट की मान्यता प्रदान की जाए। हरियाणा सरकार के सरकारी स्कूल्स •ाी पहले से दो शिफ्ट की व्यवस्था पर काम कर रहे हैं।कुछ समय पहले दो फ्लोर वाले स्कूलों में फर्स्ट फ्लोर के लिए 25 प्रतिशत की छूट मिला करती थी। हम  चाहते हैं जिन स्कूलों के पास फर्स्ट फ्लोर हैं उन्हें 25 फीसदी की छूट सरकार प्रदान करें।
कक्षा आठ तक के वह विद्यालय जो जगह की शर्तों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं और एक कमरे में चल रहे हैं, उन्हें आरटीई अधिनियम के तहत मान्यता मिले।स्कूल चाहे गांव के हो या शहर के, दोनों क्षेत्रोें के लिए अलग मापदंड बना दिए गए हैं। पिछली सरकार में दोनों स्थानों के लिए एक सामान मापदंड थे। आज के दौर में गांव और कस्बे, शहर के क्षेत्रों में बहुत अंतर नहीं है। गांव शहरों से सटे हुए हैं। दोनों क्षेत्रों की जमीन की कीमत भी  बराबर है। इसलिए स्कूलों के लिए मापदंड भी  बराबर होने चाहिए।

आरटीई के लागू होने से पहले अपनी सेवाएं देने वाले स्कूलों को मौजूदा समय स्कूल माना जाना चाहिए और स्कूल को मान्यता प्रदान की जानी चाहिए।यह लोग रहे बैठक में शामिलशिक्षा मंत्री के संग हुई बैठक में सतबीर पटेल, रामफल, राममेहर, विजय टटोली, मामचंद समेत कई अन्य प्रतिनिधि शामिल हुए।  

मंगलवार हुई प्रेस वार्त्ता में डॉ. कुलभूषण  शर्मा समेत मामचंद, सतबीर पटेल, रामफल, दिनेश जोशी, विजय टटोली एवं रामहेतु, भगत सिंह ने मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल खट्टर शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर समेत निदेशक संयुक्त अंशज सिंह और अन्य अधिकारियों का निजी स्कूलों के हित में फैसला लेने के लिए आभार जताया। 

गुरुकुल यमुनानगर,बिलासपुर में यज्ञ का आयोजन व चैत्र महाअष्टमी के अवसर पर आर्य कन्या वरिष्ठ विद्यालय जगाधरी को 11 पंखे भेंट किए

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 29 मार्च :

गुरुकुल यमुनानगर, बिलासपुर में नव विक्रम संवत् व महाअष्टमी के अवसर पर यज्ञ का आयोजन किया गया। परिसर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन-पूजन की परंपरा पूरी की गयी । विख्यात शिक्षाविद व गुरुकुल  यमुनानगर के संस्थापक डा एम् के सहगल, अध्यक्षा डा रजनी सहगल, नियोजन व विकास प्रबंधक स्वरांजलि, निदेशक डा जी बी गुप्ता व स्टाफ ने विधिवत ढंग से हवन में आहुति डालकर विश्व कल्याण व भाईचारे की कामना की। हवन-यज्ञ से गुरुकुल प्रांगण का क्षेत्र भक्तिमय हो गया।डा जी. बी. गुप्ता ने यज्ञ करने के महत्व बारे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हवन यज्ञ पर्यावरण की शुद्धि के लिए अति आवश्यक है। जड़ी बूटी युक्त हवन सामग्री, शुद्ध घी, पवित्र वृक्षों की लकडी, कपूर आदि के जलने से उत्पन्न अग्नि और धुएं से वातावरण शुद्ध तो होता ही है साथ साथ नकारात्मक शक्तियां भी दूर भागती हैं  प्रदूषण का स्तर कम करने के लिए यज्ञ का आयोजन महत्वपूर्ण है। यज्ञ के दौरान मंत्रों के उच्चारण से सकारात्मक ऊर्जा निकलती है। यज्ञ से तन और मन पवित्र कर  मानसिक शांति व आनंद की अनुभूति होती है और साथ ही हवन के धुएं के संपर्क में आने से व्यक्ति के मस्तिष्क, फेफड़ें और श्वास संबंधी समस्याएं दूर होती है जिससे श्वसन तंत्र बेहतर तरीके से काम करता है। महाष्टमी के शुभ अवसर पर डॉक्टर रजनी सहगल व स्वरांजलि ने आर्य कन्या वरिष्ठ विद्यालय, जगाधरी का भ्रमण किया व गुरुकुल की ओर से स्कूल की प्रिंसिपल सविता शर्मा को 11 पंखे भेंट किए। यज्ञ के अवसर पर डॉ एम. के. सहगल, नमन सहगल, रवींद्र सिंह, विक्रांत गुलाटी, दीपक शर्मा, स्वप्रांश, गगन बजाज, ममता बत्रा, शैली चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहे।

बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित होली फ्लेम्स स्कूल

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, मोहाली– 28 मार्च :


बच्चों के सर्वांगीण विकास और उनके भविष्य को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत होली फ्लेम्स स्कूल के प्रबंधन ने एक बार फिर खुद को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित किया है। स्कूल का संचालन और प्रबंधन द फ्लेम्स ऑफ फायर मिनिस्ट्रीज द्वारा किया जाता है।

होली फ्लेम्स स्कूल के अध्यक्ष, आशीष मित्तल ने कहा, “होली फ्लेम्स स्कूल बच्चों का सांस्कृतिक, नैतिक, शारीरिक और शैक्षणिक रूप से विकास करने के लिए समर्पित है। पंजाब राज्य के आसपास के लोग अपने विशेष दिनों में स्कूल पहुंच कर किताबें, स्टेशनरी व अन्य उपयोगी वस्तुएं दान करके बच्चों की मदद करते हैं।

रंजीता मेहता ने सांई की पाठशाला के विद्यार्थियों को बांटे सर्टिफिकेट

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 27 मार्च :

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने सोमवार को सांई की पाठशाला के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को सर्टिफिकट वितरित किए। सेक्टर 12 सांई की पाठशाला में पहुंचने पर अनिल थापर एवं ताराचंद ने रंजीता मेहता का स्वागत किया। रंजीता मेहता ने बच्चों से मुलाकात की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अनिल थापर ने बताया कि यहां पर गरीब बच्चों को निशुल्क पढ़ाया जा रहा है। उन्हें पढऩे के लिए किताबें, वर्दी भी निशुल्क दिया जा रहा है।

रंजीता मेहता ने संस्था के प्रतिनिधियों के प्रयासों की सराहना की। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। रंजीता मेहता ने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं। आगे बढऩे का अवसर देकर बच्चों को हर क्षेत्र में आने वाली कठिनाइयों से निपटने के लिए तैयार किया जा सकता है, जिससे देश के विकास में अपना अमूल्य योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि हमारे देश में अच्छा दिमाग रखने वाले लोग हैं। हर बच्चे में प्रतिभा है और उसे अवसर प्रदान कर निखारा जा सकता है।

उन्होंने कहा कि गरीब बच्चे भी तमाम प्रतिभाओं के गुणी हैं। इनको अवसर प्रदान किए जाने चाहिए ताकि इन्हें भविष्य में आने वाली कठिनाइयों से निपटने का तरीका सिखाया जा सके।

बेटियों का संरक्षण कर उन्हें शिक्षित करना होगा : अलका गर्ग


सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 27 मार्च :

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जिला कोऑर्डिनेटर अल्का गर्ग ने बताया कि  यदि समाज का एक एक व्यक्ति जागे, खासतौर पर माता-पिता जागरूक हो और यह शपथ ले कि कन्या भ्रूण हत्या जैसा घृणित अपराध न तो वह स्वयं करेंगे और न ही अपने चिर परिचितों व नाते- रिश्तेदारों में होने देंगे। इसके साथ यह भी संकल्प लेना होगा कि हर माता पिता अपनी बच्ची को न केवल बचाऐंगे बल्कि उन्हें खूब पढाऐंगे और आगे बढ़ाऐगे। यदि ऐसा हो सका तो निश्चित रूप से लिंगानुपात में परिवर्तन सुनिश्चित है। अलका गर्ग ने कहा कि हमारे ग्रंथ और महापुरुषों ने भी कन्या और नारी शक्ति को श्रेष्ठतम स्थान पर रखा है। इसलिए हम सबको यह संकल्प करना चाहिए कि बेटियों को हम पूरे अवसर दे ताकि यह घर, परिवार, समाज व देश का नाम रोशन कर सके। उन्होंने कन्या भ्रूण हत्या पर प्रहार करते हुए कहा कि कानून तो काम कर ही रहा है जब तक समाज में चेतना नहीं आएगी तब तक हमारी बेटिया सुरक्षित नहीं रहेगी।

उन्होंने ने जोर देकर कहा कि हम केवल बहुत से उद्देश्य अपने घरों की बहन-बेटियों को ही देते हैं, हम अपने बेटों को सही नसीहत दे तो वह समाज की बेटियों का सम्मान करना सीख सकते हैं। उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या करना महापाप है,ऐसा पाप करने वालो को कभी मुक्ति नहीं मिलती। उन्होंने कहा कि मां-बाप बच्चे के सुरक्षा गार्ड होते है और अगर वही गर्भ में पल रहे भ्रूण की हत्या करवाए तो इससे बड़ा पाप और कोई नहीं है।

अलका गर्ग ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत हरियाणा प्रदेश से ही की थी। प्रधानमंत्री की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के साथ धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाएं भी जुड़ी है।  उन्होंने ने माता-पिता को संदेश देते हुए कहा कि बेटिया बोझ नहीं होती अगर उनको मौका मिले तो वह भी घर का सहारा बनती है। बेटियों की शिक्षा के महत्व को बताते हुए उन्होंने कहा कि जहां बेटे के शिक्षा एवं रोजगार से केवल एक ही परिवार को फायदा होता है, वहीं बेटियों की पढ़ाई से दो परिवारों को लाभ होता है। बेटियां न केवल अपने पीहर को शिक्षित करती है बल्कि अपने ससुराल पक्ष को भी शिक्षित करते हुए आर्थिक एवं सामाजिक तौर पर मजबूत करती है। बेटियां हर क्षेत्र में समाज का नेतृत्व कर रही है। उन्होंने कहा कि आज बेटियां किसी पर निर्भर नहीं है। बेटियां स्वावलंबी है और वे आईएएस,आईपीएस व न्यायाधीशों के सम्मानित पदों पर काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश की बेटी कल्पना चावला ने अंतरिक्ष में अमेरिका के नासा के प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर देश का मान-सम्मान बढ़ाया है। बेटी बचाओ-बेटी पढाओ की जिला कोऑर्डिनेटर अलका गर्ग ने कहा कि बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नहीं है बल्कि शिक्षा व विज्ञान जैसे क्षेत्रों में बेटों से आगे हैं। सरकार द्वारा बेटियों के मान-सम्मान व सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि समाज को सामान्य बनाए रखने के लिए प्रकृति ने जो नियम बनाए है हमें प्रकृति के उन नियमों के साथ छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए। प्रकृति का नियम है कि लिंगानुपात बराबर हो।

उन्होंने कहा कि आज लोगों को बेटियों के प्रति अपनी सोच बदलनी होगी और बेटियों का संरक्षण कर उन्हें शिक्षित करना होगा ताकि हमारा समाज, प्रदेश व देश और अधिक तरक्की कर सकें।

सिंह वॉरियर क्लब थांग – टा स्पोर्ट्स में ओवरऑल चैंपियन

  • उपविजेता अटवाल स्पोर्ट्स क्लब व सेकेंड रनर अप पीयू क्लब रहे

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 23 मार्च :

थांग-टा स्पोर्ट्स एसोसिएशन, चण्डीगढ़ ने आंचल इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 41-डी में स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन किया। इसमें जूनियर कैटेगरी बॉयज- 46 किग्रा वजन वर्ग में उदय (स्वर्ण), हिमांशु (रजत) व पवनप्रीत (कांस्य) विजेता रहे जबकि वजन 48 किग्रा वर्ग में चंद्र मोहन (एसबी क्लब) ने स्वर्ण, वंश (रगर्स क्लब) ने रजत व अंशुल यादव (सिंह वॉरियर क्लब) ने कांस्य पदक हासिल किया। 55 किलो वजन वर्ग में साहिल (सिंह वॉरियर) ने स्वर्ण, गौरव (एसबी क्लब) ने रजत व राहुल (अटवाल स्पोर्ट्स) ने कांस्य, वजन 58 किग्रा में अंगद (पीयू क्लब) ने स्वर्ण, शुभम (एसबी क्लब) ने रजत व साहिल (सिंह वॉरियर) ने कांस्य,  वजन 80+ किग्रा में बरिंदर यादव (पीयू क्लब) ने स्वर्ण, श्रीकांत (विवेक हाई क्लब) ने रजत व अमित कुमार (एपीएस क्लब) ने कांस्य, वजन 85+किग्रा में रणबीर संधू (एपीएस क्लब) ने स्वर्ण, विनायक (अटवाल स्पोर्ट्स) ने रजत व वंशु (रगर्स क्लब) ने कांस्य, जूनियर वर्ग बालिका – वजन 40 किग्रा में नंदनी (एसबी क्लब) ने स्वर्ण, महक (अटवाल स्पोर्ट्स) ने रजत व सोनिया ने कांस्य, सीनियर कैटेगरी बॉयज- वजन 70 किग्रा में कृष्णा (सिंह वॉरियर) ने स्वर्ण, मोहित (अटवाल स्पोर्टस) ने रजत व अभिनव (पीयू क्लब) ने कांस्य, वजन 80 किग्रा में रणजोध (सिंह वॉरियर) ने स्वर्ण, हरकरनवीर (रगर्स क्लब) ने रजत व अनुज (रगर्स क्लब) ने कांस्य, वजन 80+ किग्रा में सिमरनजीत (एसबी क्लब) ने स्वर्ण, आशीष (पीयू क्लब) ने रजत, व राहुल (अटवाल स्पोर्ट्स) ने कांस्य, सीनियर कैटेगरी गर्ल्स – वजन 52 किग्रा में रितु (सिंह वॉरियर) ने स्वर्ण, मित्तुल (एसबी क्लब) ने रजत व कल्पना (सिंह वॉरियर) ने कांस्य, वजन 56 किलो में तमन्ना (अटवाल स्पोर्ट्स ) ने स्वर्ण, मनप्रीत कौर (एसबी क्लब) ने रजत व गगनप्रीत (रगर्स क्लब) ने कांस्य, वजन 76 किग्रा में सृष्टि जैन (पीयू क्लब) ने स्वर्ण, अक्षिता (पीयू क्लब) ने रजत व गीता (एसबी क्लब) ने कांस्य पदक हासिल किये। ओवरऑल चैंपियन सिंह वॉरियर क्लब, उपविजेता- अटवाल स्पोर्ट्स क्लब व सेकेंड रनर अप -पीयू क्लब रहे। चैम्पियनशिप के समापन समारोह के मुख्य अतिथि परमजीत सिंह (शिवसेना प्रदेश अध्यक्ष) ने पुरस्कार बांटे। 

मिनर्वा एकेडमी में टेक्ट्रो स्वदेश यूनाइटेड की बड़ी जीत, मुंबई सिटी को 2-0 से हराया

  • दो मैच में दो जीत दर्ज करने के बाद टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 22 मार्च :

हीरो आईलीग 2022-23 सेकंड डिविजन में टेक्ट्रो स्वदेश यूनाइटेड एफसी की शानदार फॉर्म जारी है। मिनर्वा एकेडमी में डीएफसी को करीबी मुकाबले में 1-0 से हराने के बाद दूसरे मुकाबले में टीम टेक्ट्रो यूनाइटेड एफसी ने मुंबई सिटी एफसी को 2-0 से हराया। दो मुकाबलों में दो जीत के साथ टीम अंक तालिका में 6 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।

मिनर्वा एकेडमी में बारिश के बाद गीले मैदान पर खेलने उतरी टेक्ट्रो स्वदेश यूनाइटेड एफसी ने आक्रामक शुरुआत की। टीम ने पहले मिनट से ही अटैक पर जाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए और अक्षय थापा ने टीम का खाता खोला। पहले मिनट में टेक्ट्रो स्वदेश यूनाइटेड ने गोल दागकर लीड हासिल कर ली। मेहमान टीम ने इसके बाद स्कोर बराबर करने का प्रयास किया, लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके। उन्हें 20वें मिनट में यलो कार्ड का सामना करना पड़ा, लेकिन वे गोल नहीं कर सके। पहले हाफ में टेक्ट्रो को भी दूसरा गोल नहीं मिला और मेजबान टीम ने 1-0 स्कोर के साथ बढ़त को कायम रखा।

दूसरे हाफ में टेक्ट्रो स्वदेश यूनाइटेड ने फिर से मूव बनाने शुरू किए और कोच ने कई खिलाड़ियों को बदला। पहला गोल करने वाले अक्षय थापा को यलो कार्ड का सामना 65वें मिनट में करना पड़ा। कोच के 3 चेंज सफल रहे और 78वें मिनट में टेक्ट्रो को सफल मूव मिला। रंजीत परिहार ने साथी से मिली पास को गोल में बदला और स्कोर को 2-0 कर दिया। इस गोल के बाद दोनों टीमों ने मौके तलाशे, लेकिन सफलता नहीं मिली। टेक्ट्रो स्वदेश यूनाइटेड ने 2-0 के साथ दूसरी जीत दर्ज कर ली।

ग्रुप-ए में टेक्ट्रो स्वदेश यूनाइटेड एफसी टीम ने 2 मैच खेले हैं और दोनों में उन्हें जीत मिली है। 6 अंक टीम के खाते में दर्ज है और तीन गोल वे कर चुके हैं। वे जगत सिंह पलाही क्लब से एक स्थान पीछे हैं, लेकिन उन्होंने तीन मैच खेले हैं।

पंजाब विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग चंडीगढ़ में नौरोज़ दिवस मनाया गया और साहिर लुधियानवी को याद किया गया।

Chandigarh March 21, 2023

कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. ज़रीन फ़तिमा और उनके हमनवाओं  ने साहिर की नज़्म  से की। इस अवसर पर पंजाब विश्वविद्यालय के डीन फ़ैकल्टी ऑफ लैंगुएजज प्रोफ़ेसर अशोक कुमार ने मुख्य अतिथि की हैसियत से शिरकत करते हुए कहा कि यह उर्दू की संस्कृति और सुंदरता है जो हर संस्कृति और हर सभ्यता का जश्न मनाती है। है। प्रो.अशोक ने छात्रों को और अधिक मेहनत करने का सुझाव देते हुए कहा कि आपके पास सबसे अच्छा परिसर और सर्वोत्तम पुस्तकालय जैसी पर्याप्त सुविधाएँ हैं, उन्हें महत्व दें, और उम्र के हर चरण में कुछ न कुछ सीखते रहें, आपको कुछ हासिल करने का शौक़  जुनून की हद तक हो तभी कामयाबी आपके क़दम चूमेगी।

सीखने का सबसे अच्छा तरीक़ा है कि अपने अंदर झाँकते हुए अंदर की कमियों को दूर कर तरक़्क़ी की राह पर चलते रहना।

फ़ारसी विभाग से डॉ. ज़ुल्फ़िक़ार अली ने नौरोज़  के महत्व और उसकी सार्थकता  पर चर्चा करते हुए कहा कि ईद नौरोज़ हख़ामुंशी  युग के बादशाह जमशेद के साथ शुरू हुआ। यह ईद आज हर जगह मनाई जाती है जहाँ फ़ारसी भाषा के बोलने वाले मिलते हैं, यानी इस ईद का दायरा राष्ट्र से भाषा और प्रकृति तक पहुँच गया है। इस ईद का सबसे अहम हिस्सा है सात सीन, जिसमें सात खाने-पीने की चीज़े टेबल पर रखी हुई होती हैं।

अंत में उर्दू विभागाध्यक्ष डॉक्टर अली अब्बास ने मेहमानों और श्रोताओं का शुक्रिया अदा किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में शमीम चौधरी, अमनदीप कौर, हरवीर कौर, जसप्रीत कौर सहित अन्य छात्र छात्राओं ने अहम भूमिका निभाई। मंच संचालन राशिद अमीन नदवी ने किया।

सुदीप सिंह, राम कुमार, अरविंदर कौर, ऊषा, हरवीर कौर और जे. पी सिंह  आदि ने साहिर के गीतों और कविताओं के माध्यम से महफ़िल की सुंदरता को बढ़ाया। इस अवसर पर रिसर्च स्कॉलर्स के अलावा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे।

Special role of NSS volunteers in nation building – Dr. Nemi Chand

Chandigarh March 21, 2023

21st March became the witness of the inauguration of the seven day camp of NSS-PU, with NSS Chandigarh State license officer, Dr. Nemi Chand as the chief guest. His address to the audience aimed to highlight the importance of NSS volunteers in the development of the nation, appreciating their participation in the activities of social welfare. Reminding the volunteers of the motto of NSS , NOT ME BUT YOU, he requested them to keep the nation before their own self- interest as that is the only way to make the dreams of India as the world leader and superpower come true, in place of distinguished guest, Prof. Y.P. Verma, Registrar and NSS Coordinator Panjab University, was present, he highlighted the importance of participation of the volunteers in the act of social service, in the development of the overall personality of the volunteers as an individual personality which has its own advantages.

He urged each and every volunteer to help in promoting and advertising the government policies in the society and making the people understand in the most simplest way so that they can make out the best out of the opportunities provided by these policies. Reminding the audience of the ‘Swacch Bharat’ abhiyan , he urged the volunteers to pledge their duty to the event and to make it a big success, which will help in the building of a better image of India, as a country throughout the globe.

Members of the election commission Chandigarh, Shankar and Kamlesh were also present as a speaker, to make the audience who are above the age of 18, aware of the importance and procedure of getting their voter id card, India being the biggest democracy in the world , has given the right to vote to each and every citizen, so as a citizen of this country, its our responsibility to exercise our right to vote , and select leaders who will help in taking India to new heights of success.

The first day of the camp ended with cultural events, with the presence of an NSS Programme officer , Dr. Shankar Sehgal, Dr . Naveen Kumar, Dr. Namita Gupta, Dr. Manish Sharma.

शिक्षा विभाग अपना  तुगलकी फरमान वापस ले  – सुनील टाँक 

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 18 मार्च :

चनङीगढ प्रशासन  के शिक्षा विभाग का तुगलकी आदेश शहरवासियो को रास नहीं आ रहा है,नए आदेश के अनुसार अब कॉलोनी व गांव के गरीब लोग अपने बच्चों को सिर्फ गांव व कालोनियों के स्कूल मे ही पढ़ा सकेंगे, गांव व कॉलोनी के लोग अच्छी शिक्षा ना पा सके व मजदूर के बच्चे मजदूर ही बने रहे, यह कहना है आम आदमी पार्टी के एससी,एसटी पूर्व प्रदेश महासचिव सुनील टाँक का।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षा विभाग की और से यह दोहरा रवैया अपनाया जा रहा हैं,जिसे आम आदमी पार्टी कभी भी सहन नहीं करेगी,क्योंकि कॉलोनी के और गावों  के स्कूल्स में न अच्छे अध्यापक  और अच्छी शिक्षा स्ट्रीम भी अच्छे नही है कॉलोनी के स्कूलों में ??

हम शिक्षा विभाग से अनुरोध करते है इस गलत और तुगलकी फरमान तुरन्त वापिस ले और जो व्यवस्था चली आ रही है उसको बनाएं रखे, अन्यथा हमें सङको पर उतर कर अपना रोष प्रदर्शन करना पङेगा,उन्होंने बताया कि वह जल्द हीं इस विषय में प्रशासन के उच्च अधिकारीयों से मिलकर अपना पक्ष रखेंगे ।