कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता को देख बौखला गई भाजपा : श्याम सुंदर बतरा 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 25 मार्च :

कांग्रेस पार्टी के जिला कोर्डिनेटर एवं जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन श्याम सुंदर बतरा ने प्रेस वार्ता में कहा देश के गरीब और मध्यम वर्ग का पैसा लूटकर भागे नीरव मोदी, ललित मोदी और मेहुल चौकसी के बारे में बोलकर राहुल गांधी ने कोई गलत नही किया। सारी दुनिया जानती है सरकार की शय पर ये लोग देश का पैसा लेकर आजाद घूम रहे है आज तक कोई कार्यवाही सरकार ने क्यों नहीं की? बतरा ने राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाए जाने के मामले को  लेकर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा है कि सरकार तंज कसे तो ठीक विपक्ष कसे तो सजा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को माननीय कोर्ट द्वारा 2 साल की सजा सुनाने पर  लोकसभा की सदस्यता निष्कासित करना निंदनीय है। 30 दिन के अपील के समय का भी मजाक बनाया गया। भारत के लोकतंत्र के लिए काला दिन है  उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा विपक्ष की आवाज को दबाने की नाकाम कोशिश की जा रही है। काग्रेस पार्टी ना तो कभी डरी है और ना ही डरेगी।

भाजपा सरकार राहुल गांधी और विपक्ष एकजुट होने से डर गई है इसीलिए भाजपा सरकारी  मशीनरी का दुरुपयोग करके  राहुल गांधी की आवाज को दबाने की कोशिश कर रहीं है। बतरा ने कहा भाजपा विधायक द्वारा पहले केस किया जाता है फिर खुद न्यायलय से 3 साल तक स्टे लिया जाता है और कानून व्यवस्था का मजाक बनाते हुए पहले डराया जाता है अब मौका देखकर ये सब किया गया कि चाहे वर्तमान सरकार जो भी कर ले लेकिन जनता सब समझ रही है और देख रही है। आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता ही वर्तमान सत्तारूढ़ दल को सबक सिखाने वाली हैं। जनता की अदालत ही सबसे बड़ी अदालत है और अब जनता ही न्याय करेगी।

भारतीय जनता पार्टी ने हर विपक्षी दल को दबाने का प्रयास किया है और विभिन्न एजेंसियों का राजनीतिकरण किया है। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस की लोकप्रियता को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी बोखला गई है और तरह-तरह के आरोप लगाकर कांग्रेस को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केवल कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ही हैं जिनके प्रश्न का जवाब इनके पास नहीं है क्योंकि राहुल गांधी सच बोलते हैं और इमानदारी से देश को उन्नति की राह पर अग्रसर करने का प्रयास कर रहे हैं जो कि भारतीय जनता पार्टी को रास नहीं आ रहा। विभिन्न षड्यंत्र रचकर हमारे  नेता राहुल गांधी के बयानों को ना जाने किस तरह तोड़ मरोड़ कर जनता के समक्ष पेश किया जाता है ताकि कांग्रेस और विशेष रूप से राहुल गांधी की छवि खराब करने की प्रयास है।

उन्होंने कहा राहुल गाँधी को जब डराकर काम नहीं चला तो ओच्छा  हथकण्डा अपनाया गया मानहानि के झूठे केस में फँसाकर हिटलर शाही फरमान सुनाकर सदस्यता रद्द कर दी गयी। बतरा ने कहा भाजपा धर्म और जाति के आधार की राजनीति करती है और उसने अपना रंग दिखा दिया सारा देश देख रहा है उन्होंने देश का पैसा लूटने वाले चोरों के खिलाफ बयान दिया न कि जाति विशेष के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं की।

इस मौके पर पूर्व डिप्टी मेयर रामपाल , पूर्व जिला परिषद सदस्य अशोक कुमार , दिनेश डुमरा , रिम्पी विर्क , आकाश बतरा ,विक्रम लोपयों ,सुनील शर्मा ,फूलचंद , लच्छमन अंसल , मनप्रीत सिंह लवली , जय सिंह , देसराज , रमेश , सर्वजीत सन्धु आदि मौजूद रहे।

राहुल गांधी  की निर्भीक आवाज को सत्तासीन हिटलर शाही शासन दबा नहीं सकता : राय सिंह गुर्जर

            यमुनानगर हरियाणा               सुशील पंडित

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राय सिंह गुर्जर ने कहा कि राहुल द्वारा मोदी शासन की तमाम नाकामियों को मजबूती से उजागर किया है जिसमें नोटबंदी, अव्यवहारिक जीएसटी, देश का पैसा लूट कर लाखों करोड़ भागने वाले लोगों पर सवाल, किसान के खिलाफ काले कानून, करोना में सरकार की विफलता और एक स्कूटर पर चलने वाले व्यक्ति को सरकारी सरंक्षण और फर्जी कंपनियों के सहारे दुनिया का एक नंबर का व्यक्ति कैसे बना दिया इस पर बात रखने के लिए राहुल के जी के खिलाफ स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान अंग्रेजों के साथ मिलकर षड्यंत्र और मुख भरी करने वाली विचारधारा के लोगों ने साजिश की है। सत्ता में बैठे भाजपा के लोग स्पष्ट करे की देश का पैसा लूट कर भागने वाले लुटेरों को चोर ना कहकर क्या गोडसे वादी कहा जाए क्या  उन्हें संघ के स्वयंसेवक की परिभाषा दी जाए  किस नाम से पुकारे

प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा ने जो विश्वव्यापी एक नेता द्वारा जनता के हितों की आवाज को उठाया जाए उसको सफल बना कर अपने आपको पदयात्रा द्वारा जनता के साथ खड़ा रहने वाला सच्चा भारतीय साबित किया वह सत्ताधारी शासकों को हजम नहीं हो रहा है। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि हमारी विचारधारा में महात्मा गांधी जी के सत्य अहिंसा और स्वाभिमान की लड़ाई लड़ने का डीएनए है। हम देश को बचाने के लिए अहंकारी सत्ता को चुनौती देते हुए बड़े से बड़े संघर्ष के लिए तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि सत्तासीन शासन यह मत भूले की हमारी विचारधारा का इतिहास देश की स्वतंत्रता के लिए लंबे संघर्ष एवं बलिदान देश के नव निर्माण के लिए हमारे नेताओं के गौरवशाली ऐतिहासिक  फैसले और राष्ट्र की अखंडता के लिए हमारे खून का बलिदान हमारा रास्ता मजबूत करते करते हुए हमें ताकत देते हैं। भारत की एकता अखंडता और विकास के लिए सविधान एवं कानून के अंतर्गत लोकतंत्र में जनता के हितों की रक्षा के लिए हमारी आवाज को कोई रोक नहीं सकता।

श्रीमद्भागवत गीता मनुष्य के जीवन का आधार,हमें इसका अनुसरण करना चाहिए : नितीन कृष्ण दास जी

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 25 मार्च :

भारतीय जनता पार्टी जिला यमुनानगर के जिला अध्यक्ष भागवत कथा के मुख्य यजमान राजेश सपरा ने जानकारी देते हुए बताया कि सुंदर नगर तेजली रोड यमुनानगर में नवरात्रों के पावन अवसर पर श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा का आयोजन समस्त सुंदर नगर व राजधानी कॉलोनी के निवासियों के सहयोग से किया जा रहा है।

भागवत कथा में कथावाचक आचार्य नितीन कृष्ण दास जी ने श्रधालुओं को कथा सुनाते हुए अपने मुखारबिंद से कहा कि यह ग्रंथ पूज्यनीय और स्मरण करने योग्य है,आज के इस युग में गीता का जो महत्व हमें बताया गया है। उसका अनुसरण हमें अपनी जिंदगी में करते रहने चाहिए और अच्छे कर्म करते हुए भक्ति मार्ग पर चलने का प्रयास करना चाहिए, मानव जाति में नकारात्मक विचार आने स्वाभाविक हैं।

श्रीमद भागवत कथा  इन नकरात्मक विचारों को सकारात्मक बनाने का काम करती है। गीता हमें जीवन जीने का सार बतलाती है। कथावाचक आचार्य नितिन ने कहा कि कुरुक्षेत्र की रणभूमि में महाभारत के समय दिया गया गीता उपदेश आज के संदर्भ में समूची मानवता के लिए उपयोगी और आवश्यक अनुभव हो रहा है। श्रीमद भागवत गीता एक ऐसा ग्रंथ है जो संपूर्ण मानव जाति के कल्याण के लिए  है। श्री मद भागवत गीता संसार में शांति का संदेश देकर मानवता का मार्गदर्शन करती है। श्रीमद भागवत गीता सत्संग से ही ज्ञान की प्राप्ति हो सकती है।

हमें नारी शक्ति की इज्जत व पूजा करनी चाहिए, जिस घर में कन्या का वास होता है, वह घर सौभाग्यशाली होता है,माँ भगवती की उपासना से मन में आने वाले बुरे विचारों का अंत होता है व मनुष्य का मन सकारात्मक ऊर्जा से कार्य करता है,भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने कथा में भजन गाकर सभी को भावभिवोर कर दिया।श्रीमद भागवत कथा 30 मार्च तक प्रतिदिन शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक हो रही है।

इस दौरान इंदू सपरा,चिराग सपरा,मुकेश दमोपूरा,शीला शर्मा, नताशा मैहता,अंजना बंसल,शिल्पा,निशा,पूजा भारद्वाज ,नरेश सहित सैंकडो लोग कथा पंडाल में मौजूद रहे।

2024 में बहन कुमारी सैलजा बनेगी हरियाणा प्रदेश की मुख्यमंत्री – चन्द्रमोहन

  • कुरुक्षेत्र की नई अनाज मंडी में  प्रेस को संबोधित करते चन्द्रमोहन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 25  मार्च :

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी आज जन्म नगरी कुरुक्षेत्र में  माँ भद्र काली मंदिर में माता के दर्शन करने उपरांत नई अनाज मंडी में श्री वेशय अग्रवाल पंचायत के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष सुशील सिगलां ( काका)

जी के  प्रतिष्ठान पर एडवोकेट नवीन बंसल जी व अन्य भी मोजुद थे किसानों व व्यापारियों से मुलाक़ात की चन्द्रमोहन ने कहा कांग्रेस पार्टी सभी वर्गों के साथ है सरकार को तुरंत प्रभाव से किसानों को गिरदावरी करा कर उचित से उचित अधीक से अधीक मुआवज़ा देना चाहिए

वेशय अग्रवाल पंचायत के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष सुशील सिगलां ( काका एडवोकेट नवीन बंसल,महेन्द्र सिंह, मास्टर लछी राम,पवन मितल,राम पाल,ब्रिज भूषण,राम किशन, देवी दयाल,अमर नाथ,मास्टर मेहर चंद ,राज कुमार पूर्व सरपंच गाँव किरमचं,व गणमान्य लोगों ने स्वागत किया साथ में पूर्व चेयरमैन सोहन लाल गुजर देवी नगर, धार्मिक समाजिक व राजनीतिक विजय धीर,एडवोकेट पुनीत कपूर, प्रदीप कलतगडीया , व अन्य भी साथ थे

धीरेद्र कृष्ण शास्त्री पर उदयपुर पुलिस ने दर्ज किया भावनाएं भड़काने का केस

उदयपुर में नवसंवत्सर और चेटीचंड के मौके पर गांधी ग्राउंड में धर्मसभा का आयोजन हुआ। धर्मसभा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। इससे पहले शहरभर में शोभायात्रा निकाली गई थी। इसके बाद धर्मसभा शुरू हुई। धर्मसभा में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर, उत्तम स्वामी और देशभर में चर्चित बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने संबोधित किया था।

बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री पर उदयपुर में केस दर्ज, भड़काऊ भाषण  देने का आरोप। – Hint

दिनेश पाठक, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, जयपुर – 24 मार्च :

उदयपुर पुलिस ने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर केस दर्ज किया है। एक दिन पहले हुई धर्मसभा में उनके एक बयान को लेकर पुलिस ने यह एक्शन लिया है। धर्मसभा में उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा था कि राजसमंद जिले के कुम्भलगढ़ किले में जो 100 हरे झंडे लगे हैं, वहां भगवा झंडा लगवाओ।

पुलिस ने इसे धार्मिक हिंसा भड़काने वाला माना है। उनके इस बयान पर संज्ञान लेते हुए शहर के हाथीपोल थाने में मामला दर्ज किया गया। उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने बताया कि उनका बयान भड़काऊ और विवादित है।

एडिशनल एसपी चन्द्रशील ठाकुर ने बताया- पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने समुदायों के बीच विवाद बढ़ाने वाले भड़काऊ शब्दों का प्रयोग किया। इसी बयान के बाद गुरुवार रात कुछ युवाओं ने कुम्भलगढ़ किले पर उत्पात मचाने की कोशिश भी की। इनमें से 5 युवाओं को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी के खिलाफ केलवाड़ा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

धीरेंद्र शास़्त्री ने उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर कहा- क्षमा कीजिएगा, एक कन्हैया धोखे से चला गया। अब घर-घर कन्हैया बैठा है।
धीरेंद्र शास़्त्री ने उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर कहा- क्षमा कीजिएगा, एक कन्हैया धोखे से चला गया। अब घर-घर कन्हैया बैठा है।

बता दें कि उदयपुर शहर के गांधी ग्राउंड में गुरुवार को एक धर्मसभा की गई थी। इसमें पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ कथा मर्मज्ञ पंडित देवकीनंदन ठाकुर और बांसवाड़ा के संत उत्तम स्वामी सहित कई संत-महात्मा मंच पर मौजूद थे।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कुम्भलगढ़ किले में भगवा झंडा लगवाने का मंच से तीन बार जिक्र किया। कहा, ‘डरते तो हम किसी के बाप से नहीं हैं। डरते तो वो हैं, जो बुजदिल होते हैं। हम तो वो हैं, जो कुम्भलगढ़ किले में भी भगवा झंडा लगवाकर मानेंगे। युवाओं की भीड़ को आह्वान करते हुए शास्त्री बोले- तुम चाहते हो कि वहां भगवा झंडा गड़े। क्या ये बात सही है, अगर सही है तो चुप क्यों बैठे हो।’

वरिष्ठ इतिहासकार प्रो. जीएल मेनारिया ने बताया कि महाराणा कुम्भा ने कुम्भलगढ़ दुर्ग बनवाया। इसी दुर्ग में महाराणा प्रताप का जन्म हुआ। सैकड़ों साल से इस दुर्ग की तलहटी में एक विशेष धर्म के 25 से 30 परिवार रहते हैं। ये परिवार हरे रंग का धार्मिक झंडा लगाते हैं। इस जगह पर अब तक कोई सांप्रदायिक घटना नहीं हुई है।

पं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, ‘मेवाड़ में रहने वाले सनातनियों को जातियों में बंट कर नहीं, बल्कि एक होकर हिंदुत्व के लिए लड़ना चाहिए। अगर भारत में रहना होगा तो सीता-राम कहना होगा। उदयपुर में धोखे से एक कन्हैया चला गया, लेकिन अब तो घर-घर में कन्हैया है। अब हिंदुओं पर अत्याचार नहीं सहा जाएगा। हिंदू को जागना होगा। देश को हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प लेना चाहिए। मेवाड़ तो महाराणा प्रताप, मीराबाई और हाड़ी रानी जैसी वीरांगनाओं की धरती है। कुम्भलगढ़ में भी भगवा फहराना है।’

उन्होंने धर्मसभा में आए लोगों को शपथ दिलाई कि राम-श्रीकृष्ण का विरोध करने वालों को जवाब देंगे, संतों की रक्षा करेंगे और जब तक भारत हिंदू राष्ट्र घोषित नहीं होता, चैन से नहीं बैठेंगे। सभा में मौजूद मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘ये आए तो लगा कि प्रताप की खुशबू आई है। ये वो मेवाड़ है, जहां का घोड़ा चेतक भी वीर था और हाथी रामप्रसाद भी। मैं यहां भाषणबाजी या राजनीति करने नहीं आया हूं। केवल सनातन के लिए काम करता हूं और इसके लिए अपने प्राण भी न्यौछावर करूंगा।’

उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने कहा- धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि पं. धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। यह धारा धर्म, जाति, भाषा या निवास आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने और सद्भावना बिगाड़ने के मामले में लगाई जाती है। इसमें 3 साल तक की जेल या जुर्माना या दोनों का प्रावधान है।

कांग्रेस पार्टी ने दी कश्मीर के उप राज्यपाल की शिकायत  ??

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 24  मार्च :

भारतीय राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस की चण्डीगढ़ शाखा के अध्यक्ष नसीब जाखड़ ने महात्मा गांधी के खिलाफ अपमानजनक और तिरस्कार पूर्ण टिप्पणी करने के लिए  जम्मू – कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के खिलाफ आज एक आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है।

चंडीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दफ्तर में दाखिल इस शिकायत में कहा गया कि कल शहीदी दिवस के अवसर पर आईटीएम विश्वविद्यालय ग्वालियर के परिसर में  बोलते हुए सिन्हा ने राष्ट्रपिता का मख़ौल उड़ाते उनकी शैक्षिक योग्यता पर संदेह जताया और कहा कि महात्मा के पास केवल एक हाई स्कूल डिप्लोमा था और उन्होंने कभी कोई डिग्री नहीं पास की,

जाखड़ ने आरोप लगाया कि उन्हें और देश भर में महात्मा गांधी के अनुयायियों को आरोपी की इस अपमानजनक टिप्पणी से गहरा दुख हुआ है और उन्होंने कानून के अनुसार उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है, इस बीच, चंडीगढ़ कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव शर्मा ने उम्मीद जताई कि चंडीगढ़ पुलिस जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल पर लगे आरोपों की फ़ौरी और निष्पक्ष जांच करेगी और  भाजपा और केंद्र में उसकी सरकार के दबाव में आकर मामले को दबाने का प्रयास नहीं करेगी।

उस वक्त क्यों की थी पुरानी पेंशन बंद उस पर अब मैं क्या बोलूं: शैलजा

  • खुद के वर्चस्व की लड़ाई लड़ने वाले वालों को पहले भी जनता ने दिखा दिया है आईना: शैलजा
  • राहुल की सदस्यता रद्द करना है लोकतंत्र की हत्या: शैलजा

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  उकलाना – 24 मार्च:

कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन करण सिंह लितानी  के नेतृत्व में हुआ।  पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा की अध्यक्षता में हुआ जिसमें कुमारी शैलजा ने संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार राहुल गांधी की यात्रा में आप लोगों ने पहुंचकर सहयोग दिया उससे मान सम्मान भी आपका बढा है वहीं उन्होंने कहा राहुल गांधी पर मामले दर्ज कर और जो उनकी सदस्यता रद्द करने का काम किया लोकतंत्र की हत्या के समान है जो निचली अदालत में फैसला सुनाया है उसके खिलाफ ऊपरी अदालत में अपील की जाएगी ।जल्दबाजी भाजपा दिखा रही है उसे लोकतंत्र खत्म होता जा रहा है ।राहुल गांधी ने श्रीनगर में कुछ कहा और डेढ़ माह बाद दिल्ली पुलिस पूछताछ करती है यह आप लोगों को स्पष्ट दिखाई दे रहा है क्या हो रहा है।

उन्होंने पार्टी को लेकर कहा कि संगठन का गठन हो जाना चाहिए था  उनके कार्यकाल में भी संगठन नहीं बना था। जिनकी गलती है उनको स्वीकार करने में गुरेज नहीं करना चाहिए संगठन होने पर पार्टी मजबूत होती है।

उन्होंने कहा कि खुद के वर्चस्व की लड़ाई लड़ने वालों को पहले भी आईना दिखा दिया था जो लोग समझते हैं कि वही सब कुछ है तो वह गलत है इससे खुद का भी नुकसान है पार्टी का भी नुकसान होगा। हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत पूछे जाने पर कहा कि यह लोकतांत्रिक पार्टी है अपने तरीके से हर कोई काम कर रहा है कोई किस तरीके से काम कर रहा है उसके लिए कोई गुरेज नहीं है।

पुरानी पेंशन बहाली स्कीम को लेकर कर्मचारियों के बारे में उन्होंने कहा कि सरकार आई तो पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाएगी उनसे पूछे जाने पर कि कांग्रेस ने ही पुरानी पेंशन को खत्म किया था तो उन्होंने कहा कि वह इस पर कुछ नहीं बोलना चाहती जिन्होंने खत्म किया था वही बताएं। पीटीआई ,ड्राइंग टीचर सहित जो भी मामले हैं उनको न्याय दिया जाएगा। उन्होंने सरकार के बारे में कहा कि धरना प्रदर्शन प्रतिदिन होना और उन पर लाठी चलाना यह लोकतंत्र की हत्या है ऐसे में सरकार को जनहित की बातों पर ध्यान देना चाहिए।

इस मौके पर पूर्व प्रत्याशी बाला ,देवी कुसुम सेलवाल, करण सिंह ,डॉक्टर रघुवीर, लाल बहादुर खोवाल, डॉ सुरेंद्र सेलवाल, मनोज कुमार, राजकुमार पातड, हरपाल सेलवाल, राजेश भुटानी, सुरेश गर्ग विनोद मित्तल ,राजेश बंसल ,सज्जन गैबीपुर सहित अनेक लोग मौजूद थे।

अमर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानी देश भूला नहीं सकता : आकाश बतरा 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 24 मार्च :


शहीदी दिवस के मौके पर छछरौली में हर वर्ष की तरह हनुमान अखाड़ा छछरौली की तरफ से 11वें विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि के रूप में युवा काँग्रेस नेता आकाश बतरा सुपुत्र श्याम सुन्दर बतरा कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस कमेटी एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर उपस्थित रहे।

मौके पर राव मजीद सरपंच ,आयोजक टिंकू पहलवान , सोनू राणा , संजीव शर्मा , चरणजीत सिंह और रवि जैलदार ने फूलमाला व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर बोलते हुए बतरा ने कहा अमर शहीद भगत सिंह , राजगुरु व सुखदेव व अन्य सभी शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों को ह्रदय से नमन करते हुए श्रद्धांजलि देता हूँ। उन्होंने कहा आजाद भारत का सपना कुर्बानियों से ही साकार हो पाया है शहीद ए आजम भगत सिंह , राजगुरु , सुखदेव ने हँसते हँसते फाँसी के फन्दे को चूमकर गले लगा लिया और कहा हम अगले जन्म में भी भारत माता के पुत्र के रूप में जन्म लेकर सेवा करना चाहते हैं सभी स्वतन्त्रता सेनानियों  की शहादत से ही देश को आजादी मिल पाई है।

आज भी देश को पूरे भारत को एक सूत्र में पिरोने के लिए महात्मा गांधी के सिद्धांतों को अपनाने की जरूरत है आजादी की इस लड़ाई में पूरा भारत एक बन्द मुठ्ठी की तरह लड़ाई लड़ा तभी अंग्रेजों को भारत छोड़कर जाना पड़ा।बतरा ने कहा आज के इस युग मे युवा नशे की गिरफ्त में बुरी तरह जकड़ा हुआ है हनुमान अखाड़ा जैसे प्रयासों से ही युवाओं को नशे से दूर रखा जा सकता है बतरा ने कहा खेल व दंगल का जब आयोजन होता है जिससे सभी लोगों का मनोरंजन होता है तनाव के इस दौर में ऐसा  मनोरंजन बहुत जरूरी है उन्होंने हनुमान अखाड़ा की टीम टिंकू पहलवान व कोच बब्बू पहलवान की प्रशंसा की।

मौके पर नरवैल सिंह सदस्य जिला परिषद वार्ड 6 ,सरपंच राव मजीद ,पूर्व सरपंच जगमोहन सिंगला  जग्गी , संजीव सैनी पूर्व सरपंच , अमित शर्मा मुजाफ़त , काला पहलवान,टिंकू पहलवान ,पूर्ण चन्द , बालक राम नम्बरदार, रवि मुजाफ़त , बबलू सिंह,जिम कोच , भारी संख्या में छछरौली और आसपास के दर्शक मौजूद रहे।

स्कूल शिक्षा मंत्री ने लोंगो की समस्याओं का मौके पर किया समाधान, अधिकारियों को निर्देश जारी किए

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  यमुनानगर  24  मार्च :

हरियाणा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान लगातार विधानसभा में रहे, सत्र की समाप्ति होते ही आज वह जगाधरी कार्यालय पर लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए पहुंचे,आज खराब मौसम के बावजूद लगभग 300 से ज्यादा व्यक्तियों ने आज उनसे मुलाकात की व अपनी समस्याओं के बारे में बताया,

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने उनकी समस्याओं को सुन अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए।शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने इस अवसर पर कहा कि हरियाणा विधानसभा ने ऐतिहासिक बजट पास किया है जिसमें हर वर्ग की जरूरतों का ध्यान भाजपा सरकार द्वारा रखा गया है,भाजपा हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से सरकारी संस्थानों में युवाओं की नियुक्ति मेरिट आधार पर की जा रही है और इस प्रणाली से अनुबंधित युवाओं को ठेकेदारों के शोषण से बचाया जा रहा है, पंचायतों में ई टेंडरिंग प्रणाली से पारदर्शी व्यवस्था लागू हो रही है,

जिला यमुनानगर की अधिकांश पंचायतों ने ई टैंडरिंग के प्रस्ताव भाजपा सरकार के पास भेज दिए हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल का समस्याओं को सुनने का सिलसिला सुबह 9:00 बजे शुरू होकर दोपहर 3:00 बजे तक चला,स्कूल शिक्षा मंत्री से मिलने वालों में बहुत बड़ी संख्या महिलाओं की भी रही। जिला यमुनानगर के बहुत से स्कूलों के हेड मास्टर व प्रिंसिपलों ने स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल के समक्ष पायलट प्रोजेक्ट के तहत स्कूलों में दी गई आनुदान राशि से (कैप) रोक हटाने की मांग रखी जिस पर शिक्षा मंत्री ने तुरन्त फोन के माध्यम से हरियाणा सरकार में उच्च अधिकारी अनुराग रस्तोगी से चंडीगढ़ बात की व शिक्षा विभाग में भी उच्च अधिकारियों से इस विषय पर बात की,गढ़ी बंजारा गाँव के विशाल, राहुल, संदीप, मोहन आदि लोगों ने गली निर्माण की मांग रखी, वार्ड नम्बर 1 से सचिन शर्मा, मनोज मैहता ने कालोनी में बिजली का ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने का अनुरोध किया,संजय विहार कालोनी से निशांत,सुभाष, अर्पित आदि ने कालोनी में अतिरिक्त स्ट्रीट लाईट लगवाने के बारे में कहा,स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि भाजपा सरकार हरियाणा में मजबूती से कार्य कर रही है,आम जनता से जुडे जनहित के कार्यों में नागरिकों की पूरी सहयाता की जाएगी।

इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा नेता अरुण भान,मुकेश दमोपूरा,ओमकार देवधर,विपूल गर्ग, कल्याण सिंह,सीमा गुलाटी नरेंद्र राणा,जगदीश धीमान, राहुल बंसल,हरबंस सिंह,कपिल मनीष गर्ग ,आदि सैंकडो लोग उपस्थित रहे।

रोजगार सृजन केन्द्र यमुनानगर  द्वारा शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर संकल्प दिवस का आयोजन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 24 मार्च :

स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत, रोजगार सृजन केन्द्र यमुनानगर  द्वारा शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर युवा संकल्प दिवस का आयोजन किया गया। जिन शहीदों ने अपना पूरा जीवन देश के नाम समर्पित कर दिया और देश को आजादी दिलाने के लिए आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ी, उनके विचार न सिर्फ उस समय, बल्कि आज भी लोगों के अंदर जोश और देशभक्ति की भावना भर देते हैं। ऐसे में शहीद दिवस के मौके इस कार्यक्रम के आयोजन की सभी ने सराहना की। कार्यक्रम के मुख्यातिथि चन्द्रपुर वर्क्स के निदेशक व सचिव लधु उद्योग भारती यमुनानगर अक्षय चंद्रा रहे ।  मुख्य वक्ता के रूप में प्रान्त बौधिक शिक्षण प्रमुख राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ हरियाणा भुपेश अरोड़ा उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विख्यात शिक्षाविद , यमुनानगर-जगाधरी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रधान व स्वावलबी भारत अभियान के यमुनानगर जिला समन्वयक डा. एम. के. सहगल ने की।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया। डॉ हर्षवर्धन शर्मा ने गीत प्रस्तुति की।अक्षय चंद्रा ने आजके परिवेश में महिला सशक्तिकरण व उद्यमिता विकास बारे में विस्तार में चर्चा की गई। उन्होंने डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से ही कई सफल महिला उद्यमियों के उदाहरण भी दिए। डॉ एम. के. सहगल उद्यमिता के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने  ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में रोजगार और उद्यमिता पैदा करने में सहायता के लिए अपने-अपने संगठनों द्वारा किए जा रहे अनुभवों, योजनाओं और सुविधाओं को साझा किया। उन्होंने उदेशय के लिए काम कर रहे अन्य संगठनों से संपर्क करने और प्रयासों को संयोजित करने के लिए सभी को प्रोत्साहित किया । उन्होंने कहा कि संगठन का उद्देश्य केवल आर्थिक रूप से सक्षम बनना ही नहीं है बल्कि यह आत्म विश्वास पैदा करने में भी इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है। निशांत राणा ने यमुनानगर रोजगार सृजन केंद्र, जगाधरी की  कार्य योजना के बारे संक्षिप्त जानकारी दी ।

मुख्य वक्ता भूपेश ने सभी का मार्गदर्शन किया। उन्होंने बताया कि स्वावलंबी भारत अभियान देश में रोजगार और स्वरोजगार के अवसर पैदा करने हेतु  कदम उठाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है जिसका लक्ष्य भारत के प्रत्येक नागरिक को गरीबी रेखा से ऊपर लाना और भारत को एक समृद्ध देश बनाना है। उद्देष्यों और संभावित कार्य योजना को बेहतर ढंग से प्रस्तुत किया गया। कार्यशाला के दौरान उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों से  इन परियोजनाओं को लागू कर सकने की संभावनाओं बारे भी वार्तालाप की गयी। । कार्यक्रम के दौरान रुद्राक्ष, रेवान, अक्षत ने कविता सुनाकर सभी को आकर्षित किया। मंच का संचालन डॉक्टर दीप माला, ज़िला समन्वक ने किया।उसके बाद ऑनलाइन माध्यम से भी विस्तार से कार्यक्रम दिखाया गया जिस में डॉ चिन्मय पांडेय, भूपेन्द्र चौहान, डॉ सतीश, डॉ भगवती प्रसाद ने वक्तव्य दिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवेंद्र चावला, रमेश धारीवाल, राजेश गढ़ और शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।कार्यक्रम का समापन कल्याण मंत्र से किया गया।