मिनर्वा ट्रेनी ने दिलाई भारतीय टीम को जीत

  • ट्राई नेशन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भारत ने म्यांमार को 1-0 से दी शिकस्त

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 23 मार्च :

मिनर्वा एकेडमी के ट्रेनी रहे अनिरुद्ध थापा ने भारतीय टीम को ट्राई नेशनल इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट में रोमांचक जीत दिलाई। थापा ने मैच का एकमात्र गोल दागा और म्यांमार को 1-0 से हार का सामना करना पड़ा। थापा को सेंट स्टीफंस फुटबॉल एकेडमी में सिटी कोच सुरिंदर सिंह ने तैयार किया और इसके बाद वे मिनर्वा एकेडमी के लिए अंडर-18 लीग के साथ आईलीग में भी खेले।  

इंफाल में खेले मैच में भारत ने अच्छी शुरुआत की और टीम ने मौके बनाने शुरू कर दिए। मैच में भारत के लिए तीन मिनर्वा के स्टार खेल रहे थे। गोल करने वाले अनिरुद्ध थापा के अलावा जैक्सन सिंह और मनवीर को कोच ने मौका दिया। भारतीय टीम मौका तलाश रही थी और इसी बीच उन्होंने कई चांस गंवाए भी। सुनील छेत्री के पास एक अच्छा मौका थापा की क्रॉस पर आया, लेकिन वे चूक गए। दूसरी ओर से म्यांमार को भारतीय खिलाड़ियों ने रोककर रखा और इसका बड़ा कारण जैक्सन सिंह थे। भारत के गोलकीपर अमरिंदर सिंह भी मजबूती के साथ डटे रहे। हाफ टाइम से कुछ सेकंड पहले भारत को मौका मिला। इंजरी टाइम में एक अटैकिंग मूव पर थापा को रिबाउंड मिला और मिनर्वा के स्टार ने इसे गंवाया नहीं। उन्होंने बॉल को गोलपोस्ट में पहुंचाया और टीम को 1-0 से आगे कर दिया।

दूसरे हाफ में कोच इगोर स्टीमैक ने बदलाव किए और नए खिलाड़ियों को मौका दिया। मिनर्वा के मनवीर सिंह भी इस चेंज लिस्ट में शामिल थे। भारत ने मूव बनाने शुरू किए और फिर से थापा ने मौका बनाया। छेत्री गोल करने के काफी करीब थे, लेकिन म्यांमार ने इसे सेव कर लिया। मैच इसी स्कोर के साथ खत्म होने के करीब था, लेकिन म्यांमार ने मौका बनाया। भारत के स्टार गोलकीपर अमरिंदर ने इसे सफल नहीं होने दिया और थापा के गोल के दम पर भारत ने जीत दर्ज कर ली। सिटी सॉकर स्टार को हीरो ऑफ द मैच चुना गया।

मिनर्वा एकेडमी में टेक्ट्रो स्वदेश यूनाइटेड की बड़ी जीत, मुंबई सिटी को 2-0 से हराया

  • दो मैच में दो जीत दर्ज करने के बाद टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 22 मार्च :

हीरो आईलीग 2022-23 सेकंड डिविजन में टेक्ट्रो स्वदेश यूनाइटेड एफसी की शानदार फॉर्म जारी है। मिनर्वा एकेडमी में डीएफसी को करीबी मुकाबले में 1-0 से हराने के बाद दूसरे मुकाबले में टीम टेक्ट्रो यूनाइटेड एफसी ने मुंबई सिटी एफसी को 2-0 से हराया। दो मुकाबलों में दो जीत के साथ टीम अंक तालिका में 6 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।

मिनर्वा एकेडमी में बारिश के बाद गीले मैदान पर खेलने उतरी टेक्ट्रो स्वदेश यूनाइटेड एफसी ने आक्रामक शुरुआत की। टीम ने पहले मिनट से ही अटैक पर जाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए और अक्षय थापा ने टीम का खाता खोला। पहले मिनट में टेक्ट्रो स्वदेश यूनाइटेड ने गोल दागकर लीड हासिल कर ली। मेहमान टीम ने इसके बाद स्कोर बराबर करने का प्रयास किया, लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके। उन्हें 20वें मिनट में यलो कार्ड का सामना करना पड़ा, लेकिन वे गोल नहीं कर सके। पहले हाफ में टेक्ट्रो को भी दूसरा गोल नहीं मिला और मेजबान टीम ने 1-0 स्कोर के साथ बढ़त को कायम रखा।

दूसरे हाफ में टेक्ट्रो स्वदेश यूनाइटेड ने फिर से मूव बनाने शुरू किए और कोच ने कई खिलाड़ियों को बदला। पहला गोल करने वाले अक्षय थापा को यलो कार्ड का सामना 65वें मिनट में करना पड़ा। कोच के 3 चेंज सफल रहे और 78वें मिनट में टेक्ट्रो को सफल मूव मिला। रंजीत परिहार ने साथी से मिली पास को गोल में बदला और स्कोर को 2-0 कर दिया। इस गोल के बाद दोनों टीमों ने मौके तलाशे, लेकिन सफलता नहीं मिली। टेक्ट्रो स्वदेश यूनाइटेड ने 2-0 के साथ दूसरी जीत दर्ज कर ली।

ग्रुप-ए में टेक्ट्रो स्वदेश यूनाइटेड एफसी टीम ने 2 मैच खेले हैं और दोनों में उन्हें जीत मिली है। 6 अंक टीम के खाते में दर्ज है और तीन गोल वे कर चुके हैं। वे जगत सिंह पलाही क्लब से एक स्थान पीछे हैं, लेकिन उन्होंने तीन मैच खेले हैं।

खेलो इंडिया योगासन दस का दम वीमेन लीग आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चण्डीगढ़ – डेमोक्रेटिक फ्रन्ट : 

खेल एवं युवा मंत्रालय भारत सरकार की ओर से स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के अंतर्गत योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, यूटी, चण्डीगढ़ द्वारा स्नातकोत्तर राजकीय कन्या महाविद्यालय, सेक्टर-42, चंडीगढ़ में खेलो इंडिया योगासन दस का दम वीमेन लीग करवाया गया। इस आयोजन में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और चंडीगढ़ के लगभग 200 से अधिक योगासन खिलाडियों ने भागीदारी की। ये कार्यक्रम महिलाओं के खेलों में अधिकतर भागीदारी को लेकर करवाया गया।इस आयोजन का शुभारम्भ मुख्य अथिति के तौर पर सरबजीत कौर, पूर्व-मेयर (म्युनिसिपल कारपोरेशन चंडीगढ़) एवं विशिष्ट अथिति के रूप में जसविंदर कौर, डी सपी (प्रशिक्षण-चंडीगढ़ पुलिस) ने किया। उल्लेखनीय है कि उत्तर भारत क्षेत्र में इस प्रतियोगिता को दो ज़ोन्स में आयोजित किया गया है, जिसमें चंडीगढ़ के अलावा करनाल में भी इस क्रम कि कड़ी के रूप में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया जिसमें हरियाणा के अलावा पंजाब व जम्मू और कश्मीर के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

चंडीगढ़ के आयोजन की प्रतियोगिता की मैनेजर डॉ० आरती पाल ने बताया कि महिलाओं को और भी सशक्त तथा प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 10 विभिन्न खेलों के आयोजन की शुरुआत करते हुए युवा मामले और खेल मामलों के मंत्री श्री अनुराग ठाकुर जी ने “है दम तो बढ़ाओ कदम – खेलो इंडिया दस का दम” टैगलाइन दी है। आयोजन की कॉम्पिटिशन डायरेक्टर श्रीमती मिनाक्षी ठाकुर ने बताया की योगासन प्रतियोगिता ‘ट्रेडिशनल योगासन’ और ‘आर्टिस्टिक सिंगल’ के अंडर-18 एवं 18+ आयु वर्गों में करवाया गया जिसमें चंडीगढ़ के अलावा उत्तराखंड एवं हिमाचल प्रदेश से लगभग 200 के करीब प्रतिभागियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। ‘खेलो इंडिया योगासन दस का दम वीमेन लीग-चंडीगढ़’ के समापन समारोह में नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन  के महासचिव डॉ० जयदीप आर्य जी की उपस्थिति में मुख्यथिति के तौर पर हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् की महासचिव श्रीमती रंजीता मेहता जी तथा विशिष्ट अथिति के रूप में चंडीगढ़ म्युनिसिपल कारपोरेशन के मेयर अनूप गुप्ता जी ने प्रतियोगियों को सम्मानित किया।

उन्होंने विभिन्न स्पर्धाओं के विजेताओं को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदकों से सम्मानित करते हुए अपना आशीर्वाद दिय। इस अवसर पर श्री जनक मगोत्रा (अध्यक्ष), श्री रोशन लाल (महासचिव), जितेंदर सिंह (ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी), श्रीमती सुधा (कोषाध्यक्ष), रोहित घावरी (तकनिकी सचिव) समेत श्रीमती सुषमा यादव, अमित कुमार उपस्थित रहे। इस आयोजन की सफलता में भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) की और से श्रीमती गुरिंदर जी तथा स्नातकोत्तर राजकीय कन्या महाविद्यालय, सेक्टर-42 की और से डॉ० रामनिवास यादव एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों का प्रशंसनीय योगदान रहा।

परिणाम:- अंडर-18 (ट्रेडिशनल योगासन) वर्ग: प्रथम – तनीषा अग्रवाल (उत्तराखंड); द्वितीय – स्नेहा राजपूत (उत्तराखंड); तृतीय – काव्या सैनी एवं सलोनी यादव (उत्तराखंड); अंडर-18 (आर्टिस्टिक सिंगल) वर्ग: प्रथम – निधि डोगरा (हिमाचल प्रदेश); द्वितीय – कविता पांडे (उत्तराखंड); तृतीय – याती यश्वी (उत्तराखंड); 18+ (आर्टिस्टिक सिंगल) वर्ग: प्रथम – पिंकी (उत्तराखंड); द्वितीय – लक्ष्मी कुमारी (चंडीगढ़); तृतीय – शेहनाज़ी एवं प्राची अरखेल (उत्तराखंड)

रणजीत सिंह का तीसरी ग्लोबल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए चयन

  • बुडो काई डू मिक्स्ड मार्शल आर्ट खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया में प्रतिस्पर्धा के लिए चुना गया

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 12 मार्च :

बुडो काई डू मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी रंजीत सिंह को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में 22 और 23 अप्रैल, 2023 को होने वाली तीसरी ग्लोबल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए चुना गया है। बुडो काई डू संस्था के खिलाड़ी कई खेल मंचों पर अपना जलवा बिखेर रहे हैं।

रणजीत सिंह 12 बार राष्ट्रीय स्वर्ण पदक जीत चुके हैं और कुछ समय पूर्व नेशनल सिख गेम्स 2022 में भी उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था। उन्हें बुडो काई डू मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से सर्वश्रेष्ठ फाइटर पुरस्कार 2022 भी मिल चुका है।

इस बीच, पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष सरदार कुलतार सिंह संधवां ने नेशनल सिख गेम्स 2022 में स्वर्ण पदक जीतने वाले, इस फेडरेशन के दो अंतरराष्ट्रीय मार्शल आर्ट खिलाडिय़ों, करणवीर सिंह और एकमवीर सिंह को सम्मानित किया। इससे पहले एसएसपी मोहाली संदीप गर्ग ने भी खिलाड़ियों को सम्मानित किया था।

बुडो काई डू मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष, सरदार शरणजीत सिंह ने एकमवीर सिंह को एक लाख रुपये की पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया और कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि उनके खिलाड़ियों ने न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी पदक जीते हैं।

इस अवसर पर उपस्थित, फेडरेशन के सदस्यों में आरपी शर्मा (कोच), अजीत सिंह (उपाध्यक्ष), यश कमल शर्मा (कैशियर), मुकेश कुमार (राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी) और मोनिका कांबोज के नाम उल्लेखनीय हैं। 

बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया रैंकिंग में वीमेन सीनियर सिंगल में नंबर वन बनी अनुपमा उपाध्याय

  • वर्ल्ड नंबर तीन का खिताब पहले ही हासिल कर चुकी है अनुपमा।
  • अनुपमा ने बेहतरीन खेल प्रदर्शन के जरिए किया मील का पत्थर स्थापितः अजय सिंघानिया।
  • बड़ी चुनौती को पार कर उपलब्धियां हासिल करना महान खिलाडियों के लक्षणः देवेन्द्र सिंह।

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला, 9 मार्च :

हाल ही में पुणे में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 के रोमांचक खिताबी मुकाबले में पहली बार महिला एकल का खिताब जीतने वाली मूल रूप से हरियाणा निवासी अनुपमा उपाध्याय के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। गत दिनों बैडमिंटन एसोसिएशन आफ इंडिया द्वारा जारी की गई रैंकिंग में अब यह होनहार खिलाड़ी वीमेन सिंगल में इंडिया नंबर वन बन गई है। उसने अपने बेहतरीन खेल के जरिए एक बार फिर सभी युवा खिलाड़ियों विशेष तौर पर लड़कियों व महिलाओं के समक्ष एक मील का पत्थर स्थापित किया है। अनुपमा ने सिद्ध कर दिया कि अगर दिल में केवल और केवल जीत का जज्बा हो, खेल के प्रति पूर्ण समर्पण व जुनून हो तो कोई भी उपलब्धि हासिल की जा सकती है। हरियाणा की इस युवा होनहार बेटी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए बैडमिंटन एसोसिएशन आफ इंडिया के उपाध्यक्ष व हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव अजय सिंघानिया ने भरोसा जताया कि यह तो मात्र शुरुआत है। आने वाले समय में अनुपमा उपाध्याय अपने खेल के जरिए पूरे विश्व के महान बैडमिंटन खिलाड़ियों के बीच अपना नाम शुमार करवाते हुए पूरे देश को गौरव का अनुभव करवाएगी। 

युवा खिलाड़ी की इस उपलब्धि पर हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, (सेवानिवृत आईएएस) व समस्त कार्यकारिणी द्वारा अनुपमा को विलक्षण प्रतिभा की धनी बताते हुए कहा कि किसी भी खेल में कोई भी महान खिलाड़ी हो, उन सभी के गुणों में एक बात समान रूप से दिखाई देती है कि वो सभी खेल के लिए न सिर्फ पूर्ण रूप से समर्पित होते है, बल्कि साथ में बड़ी से बड़ी उपलब्धियों तथा हार जीत को एक भाव से देखते हुए उनके सामने यही लक्ष्य रहता है कि खेल को अधिक से अधिक ऊंचाइयों पर ले जाया जाए। उपलब्धियां उन्हें अपने खेल को बेहतर ढंग से निखारने, बड़ी चुनौतियों के सामने दृढ़ता से डट कर खड़े होने के लिए प्रेरणा स्त्रोत का काम करती है। यही गुण हमें अनुपमा के खेल में भी दिखाई दे रहा है। यह वाकई में हरियाणा व देश के बैडमिंटन जगत के लिए सुखद संकेत है कि नेशनल लेवल पर नंबर वन बनने के बाद अब यह होनहार दोगुने जोश के साथ अपने खेल के लिए और अधिक अभ्यास पर जुट गई है।

मिनर्वा एकेडमी पहली बार करेगी एएफसी ए-डिप्लोमा कोर्स की मेजबानी, लंबे समय बाद उत्तर भारत लौटेगा कोर्स

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,चंडीगढ़ – 9 मार्च :

उत्तर भारत में लंबे समय के बाद एशियन फुटबॉल कनफड्रेशन(एएफसी) का ए-डिप्लोमा कोर्स लौट रहा है और इसका आगाज 25 मार्च से होगा। मिनर्वा एकेडमी इसकी मेजबानी करेगी। एएफसी ‘ए’ लाइसेंस एशिया में शीर्ष कोचिंग लाइसेंस कोर्स में से एक है और विभिन्न लाइसेंस काेर्स की मेजबानी के बाद मिनर्वा इस कोर्स के लिए तैयार है।
ये कोर्स न केवल सम्मानजनक और उच्च प्राथमिकता वाला है, बल्कि ये सफलता इसलिए भी बड़ी है क्योंकि उत्तर भारत में बहुत लंबे समय के बाद इसकी वापसी हो रही है। मिनर्वा एकेडमी इसे फिर से उत्तर भारत में लेकर आया है।

मिनर्वा ने हाल ही में कई कोर्स आयोजित किए और एकेडमी ने फुटबॉलर्स के साथ अच्छे कोच भी देश के लिए तैयार किए। कोर्स का पहला मॉड्यूल 25 मार्च से 1 अप्रैल, 2023 तक आयोजित किया जाएगा। कोच जल्द ही कोर्स शुरू करने के लिए तैयार और उत्साहित हैं।

देश भर के 10 से अधिक राज्यों के कोच ने कोर्स के लिए अपना पंजीकरण कराया है। भारतीय फुटबॉल की फैक्ट्री मिनर्वा में एक बार फिर राष्ट्र को एकजुट करने और भारतीय फुटबॉल को एक साथ विकसित करने का समय आ गया है। एकेडमी डायरेक्टर ने कहा कि यह एक बड़ी जिम्मेदारी और बड़ा अवसर भी। हम पर जो विश्वास दिखाया गया है, हम उसके आभारी हैं। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कोर्स पूरी तरह से सफल रहे।

खालसा कॉलेज मोहाली में दो दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स मीट आयोजित

  • विजेता रहे विद्यार्थियों को किया प्रिंसीपल ने किया सम्मानित
  • कोई भी खेल, इंसान का मनोबल बढ़ाने  में सक्षम: डॉ हरीश कुमारी, प्रिंसीपल कॉलेज


डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, मोहाली – 04 मार्च : 

खालसा कॉलेज (अमृतसर) आफ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज, फेस 3ए में दो दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। स्पोर्ट्स मीट के पहले दिन क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, शॉट-पुट,लॉग जंप, टग ऑफ वार तथा शतरंज में विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया जबकि स्पोर्ट्स मीट अंतिम दिन कॉलेज विद्यार्थियों ने 100 मीटर रेस, थ्री-लेग रेस, लैमन रेस, स्लो साइकिलिंग, पिठू  जैसे खेलों में पूरे उत्साह के साथ भाग लेकर अपना बेहतरीन प्रदर्शन व उत्साह दिखाया।

विद्यार्थियों को खेलों के अहमियत के बारे में जानकारी देते हुए प्रिंसीपल डा. हरीश कुमारी ने बताया कि खेल का हमारे जीवन में बड़ी ही अहम् भूमिका है। खेल हमें अनुशासन व एकता में रहना सिखाता है साथ ही खेल शरीर को स्वस्थ व फुर्तीला रखता है। उन्होंने कहा कि कॉलेज में विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने से विद्यार्थियों में नेतृत्व के गुण का विकास होता है जिससे वे भविष्य में अपने आप को दूसरों के समक्ष बेहतर साबित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कॉलेज में पढ़ाई के साथ विभिन्न रोचक गतिविधियों में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को समय समय पर प्रोत्साहित किया जाता रहा है। 

एनुअल स्पोर्ट्स मीट के अंतिम दिन विभिन्न खेलों में विजेता रहे विद्यार्थी खिलाडिय़ों को कॉलेज प्रिंसीपल डॉ हरीश कुमारी व मुख्यअतिथि के तौर पर उपस्थित हुए इन्कम टैक्स के डिप्टी कमीश्रर (आईआरएस) जगपाल सिंह, जो कि टेनिस के खिलाड़ी व मार्क टेनिस एकेडमी के संचालक भी हैं, ने प्रशस्ति पत्र व मैडल्स देकर सम्मानित किया और उनके मनोबल को बढ़ाया।

यूसोल द्वारा वार्षिक स्पोर्ट्स मीट आयोजित 

चण्डीगढ़ : यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (यूसोल), पंजाब यूनिवर्सिटी ने यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स ग्राउंड में अपनी वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया। पंजाब सरकार में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर तैनात प्रतिष्ठित खिलाड़ी धर्मवीर सिंह कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर थे व उन्होंने खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नियमित अभ्यास और अनुशासन के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अनुकरणीय प्रदर्शन और आउटपुट के लिए खिलाड़ियों के बीच अच्छा टीम वर्क, सहयोग और समन्वय आवश्यक है। यूसोल की चेयरपर्सन प्रो नीरू ने गणमान्य व्यक्तियों, फैकल्टी सदस्यों और छात्रों का स्वागत किया और प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा कि खिलाड़ियों के लिए संघर्ष और बलिदान महत्वपूर्ण हैं। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार, प्रोफेसर वाई. पी. वर्मा ने भी इस अवसर की शोभा बढ़ाई और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए यूएसओएल कर्मचारियों के प्रयासों और पहल की सराहना की। समन्वयक के रूप में डॉ. रीना चौधरी, डॉ. अनिल कुमार और डॉ. ऋचा शर्मा डॉ सुच्चा सिंह सहित यूसोल के संकाय सदस्यों ने कार्यक्रम के आयोजन में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इस मौके पर दौड़, लंबी कूद, तीन टांगों वाली दौड़, शॉट पुट, उठक-बैठक और रस्साकशी जैसी खेल गतिविधियों में छात्रों, शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के सदस्यों ने भाग लिया। पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ एथलीटों (पुरुषों) में विनीत कुमार और (महिलाओं) में रिथम सिंह रही। कार्यक्रम में करीब 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

पौड़ी गढ़वाल एकता मंच, चण्डीगढ़ द्वार टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता 25 से

 40 साल आयु वर्ग के लोगों के लिए कराई जा रही है प्रतियोगिता  
चण्डीगढ़ : पौड़ी गढ़वाल एकता मंच, चण्डीगढ़ द्वारा प्रथम दो दिवसीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन सेक्टर 56 में राममंदिर के पास स्थित मैदान में 25 और 26 फ़रवरी को किया जा रहा है। मंच के मीडिया प्रभारी निर्मल सिंह रावत ने बताया कि यह प्रतियोगिता 40 साल से ऊपर के आयु वर्ग के लोगों के लिए कराई जा रही है। इस टूर्नामेंट मे 16 टीमें भाग ले रही हैं।  
मंच के प्रधान महेंदर सिंह रावत ने बताया कि मंच की और से इस प्रतियोगिता को करवाने का मुख्य उद्देश्य बढ़ती उम्र में स्वास्थ्य को लेकर जागरूक करना है। इसमें केवल उत्तराखंड निवासी ही भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता का शुभारम्भ गढ़वाल सभा, चण्डीगढ़ के प्रधान बिक्रम बिष्ट व समाजसेवी प्रीतम सिंह नेगी करेंगे जबकि पुरस्कार वितरण समारोह में भाजपा के उत्तराखंड प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा, पार्षद गुरबक्श रावत, दीपक बलूनी, कुंवर सिंह पंवार, सोम प्रकाश कुकरेती, पदमेंद्र सिंह रावत व रवि रावत आदि मौजूद रहेंगे।  

बास्केटबॉल में एचएयू की महिला टीम फाइनल तथा पुरूष सेमीफाइनल में पहुंचे

हिसार/पवन सैनी
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में चल रही 21वीं ऑल इंडिया इंटर एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटीज स्पोटर्स एंड गेम्स मीट 2022-23 के चौथे दिन भी रोमांचक मुकाबले हुए। छात्र कल्याण निदेशक डॉ. अतुल ढींगड़ा ने बताया कि खेल प्रतियोगिता के फाइनल परिणाम आने शुरू हो गए है। 24 फरवरी दोपहर 12 बजे इस प्रतियोगिता का समापन गिरी सेंटर में होगा। सह छात्र कल्याण निदेशक (खेल) डॉ. बलजीत गिरधर ने बताया कि महिलाओं की बास्केटबॉल में  सीसीएसएचएयू हिसार की महिला टीम ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी को 56-23 के अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। पुरूषों की बास्केटबाल प्रतियोगिता में  सीसीएसएचएयू हिसार की पुरूष टीम ने ओयूएटी भुवनेश्वर को 52-25 के अंतर से पराजित कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। वहीं अन्य मुकाबलों में एनयूएलयूएमएएमआई नागालैंड ने एसकेएनएयू को, सीएसकेएचपीकेवी पालमपुर ने लुवास को तथा जीएडीवीएएसयू लुधियाना ने पीएयू लुधियाना को हराया। 800 मीटर दौड़ (पुरूष) में  यूएचएस बागलकोट के शिवाराज बासवराज जंगमशेट्ी प्रथम, एसडीएयू सरदारकुरूशीनगर के प्रजापति सागरकुमार मगनभाई द्वितीय व टीएनएयू कोयम्बटूर के सदाशिवम के तृतीय स्थान पर रहे।  800 मीटर दौड़ (महिला) में  सीसीएसएचएयू हिसार की अंकिता पहले स्थान, पीएयू लुधियाना की हरमीत कौर दूसरे व बीयूएटी बांदा की आंचल राजा तीसरे स्थान पर रही।