सेरेब्रल पाल्सी से प्रभावित बच्चों के लिए रंगारंग कार्यक्रम आयोजित 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़  –   16  अप्रैल    :                    

सेरेब्रल पाल्सी स्पोर्ट्स सोसायटी द्वारा इनर वहील क्लब मोहाली सिंफनी के सहयोग से  सेरेब्रल पाल्सी से प्रभावित बच्चों के लिए रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर क्लब प्रेजिडेंट रंजनदीप कौर ने बताया कि सेरेब्रल पाल्सी (सीपी) विकार से पीड़ित बच्चों की चलने-फिरने, संतुलन और मुद्रा बनाए रखने की क्षमता प्रभावित होती है। इस अवसर पर बच्चों ने इस कार्यक्रम में भरपूर उत्साह के साथ रंगारंग कार्यक्रम का आनंद लिया और क्विज में भी भाग लिया। इनर व्हील क्लब मोहाली सिंफनी द्वारा क्लब को  आर्थिक सहायता धनराशि भी प्रदान की गई। इस अवसर पर सचिव संगीता अग्रवाल, ऑडिटर सीमा मल्होत्रा, किरण सैनी, प्रोमिला ग्रोवर के साथ सेरेब्रल पाल्सी स्पोर्ट्स सोसायटी ऑफ पंजाब के सदस्य भी उपस्थित रहे। 

गुरु नानक खालसा कॉलेज की छात्राओं ने उत्थान संस्थान का भ्रमण किया

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 12 अप्रैल    :

गुरु नानक खालसा कॉलेज की  ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट की छात्राए उत्थान संस्थान मे आकर  दिव्यांग बच्चो से मिले व उनके साथ सभी एक्टिविटी में शामिल हुए। बच्चो के साथ मिलकर सभी छात्राओ  को बहुत अच्छा लगा।मौके पर  उत्थान संस्थान की डायरेक्टर डॉक्टर अंजु बाजपई ने सभी छात्राओ को उत्थान संस्थान की सभी इकाइयों के बारे मे जानकारी दी जिसमे उन्होंने कोशिश ईकाई के  दिव्यांग  बच्चो के बारे में जानकारी दी और काउंसलिंग सेंटर परिवार परामर्श केंद्र के बारे मे बताया।साथ ही उन्होंने कहा की दिव्यांग बच्चो को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए संस्थान 1992 से बच्चो को शिक्षा व प्रशिक्षण देकर समाज  में मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य करती आ रही है।परिवार परामर्श केंद्र  में काउंसलिंग  के माध्यम से टूटते परिवारों को जोड़ने का निरंतर प्रयास प्रोफेशनल काउंसलर  द्वारा किया जाता है। उत्थान संस्थान के प्रधानाचार्य रविंद्र मिश्रा जी  ने आए हुए सभी छात्राओ को कोशिश ईकाई में आ रहे दिव्यांग बच्चो  के बारे में बताते हुए कहा की  हमारे पास दो तरह के दिव्यांग  छात्र छात्राए शिक्षा व्यवस्था व पुनर्वास हेतु आते है।जिन्हे विशेष शिक्षको के माध्यम से शिक्षा व प्रशिक्षण  देकर समाज की मुख्य धारा में जोड़ने का निरंतर प्रयास किया जाता है।कॉलेज की टीचर निरुपमा और वंदना ने उत्थान संस्थान के कार्यों की सराहना की व आगे भी इन बच्चो के साथ निरंतर गतिविधियों मे जुड़े रहने व सहयोग देते रहने की बात कही।एकेडमी इंचार्ज स्वाति ने आए हुए टीचर्स का धन्यवाद किया।मौके पर उत्थान संस्थान से स्वाति, हनी तोमर,सुमित सोनी, राजेश मौजूद रहे।

एसडी कॉलेज के पुरस्कार वितरण समारोह में 1033 स्टूडेंट्स हुए सम्मानित

  • कॉलेज के 16 शिक्षकों को भी पीएचडी पूरी करने पर समारोह में मिला सम्मान
  • कॉलेज के 85 छात्रों को रोल ऑफ ऑनर और 105 छात्रों को कॉलेज कलर से किया गया सम्मानित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 11अप्रैल    :

सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज में वीरवार को हुए वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में पढ़ाई, खेलकूद और अन्य गतिविधियों में अव्वल रहने वाले 1033 स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया। समारोह में पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला के वाइस-चांसलर डॉ.अरविंद मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे।  मुख्य अतिथि डॉ. अरविंद ने जीजीडीएसडी कॉलेज सोसाइटी के सदस्यों और प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा के साथ 85 छात्रों को रोल ऑफ ऑनर से सम्मानित किया जबकि 105 छात्रों को कॉलेज कलर से सम्मानित किया गया। इसके अलावा 494 छात्रों को सर्टिफिकेट ऑफ डिस्टिंक्शन से सम्मानित किया गया और 349 को सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट प्रदान किए गए। वहीं, 2023-24 में पीएचडी पूरी करने पर कॉलेज के 16 शिक्षकों को भी समारोह में सम्मानित कया गया।
इससे पहले जीजीडीएसडी सोसाइटी के महा सचिव प्रो.अनिरुद्ध जोशी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। उन्होंने मुख्य अतिथि की अभूतपूर्व प्रोफेशनल और शैक्षणिक उपलब्धियों की सराहना की और कॉलेज के युवा अचीवर्स को बधाई दी। डॉ. अरविंद ने छात्रों की उत्कृष्टता और समग्र विकास के लिए प्रयास करने के उद्देश्य से अनुसंधान, कौशल विकास और नवाचार को बढ़ावा देकर समसामयिक प्रासंगिकता बनाए रखने के लिए कॉलेज के दृढ़ प्रयासों की सराहना की। उन्होंने पुरस्कार विजेता छात्रों को बधाई दी और उन्हें अपनी मूल दक्षताओं को निखारने, जीवन में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए दृढ़ता और समर्पण के साथ कड़ी मेहनत करने की सलाह दी। उन्होंने जमीन से जुड़े रहने और अपने माता-पिता, शिक्षकों, संस्थान, साथियों और दोस्तों के प्रति आभारी रहने के महत्व की वकालत की।
इस समारोह में कॉलेज के कई खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरव हासिल किया और कॉलेज को गौरवान्वित किया। अंगदबीर सिंह ने ओमान में आयोजित जूनियर एशिया कप में स्वर्ण, सुल्तान ऑफ जौहर कप में स्वर्ण, जर्मनी में चार देशों के अंतर्राष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट में रजत पदक जीता है। मोनिका और सेज़ोवेलु डोज़ो ने थाईलैंड में आयोजित 36वें किंग्स कप 2023 विश्व चैंपियनशिप में सेपाकपाक्रा में कांस्य पदक जीता, वहीं अस्मिता मल्ला ने नेपाल में आयोजित दक्षिण एशियाई चैम्पियनशिप में सेपाकपक्रा में स्वर्ण पदक जीता है। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ते हुए कॉलेज की विभिन्न उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि कॉलेज ने लगातार तीसरे वर्ष पुरुषों के लिए शादीलाल ओवरऑल मेमोरियल ट्रॉफी जीती है और पंजाब यूनिवर्सिटी से संबद्ध 200 से अधिक कॉलेजों के बीच ‘स्पोर्ट्स में सर्वश्रेष्ठ कॉलेज’ का खिताब हासिल किया है। उन्होंने गर्व से कहा कि जीजीडीएसडी कॉलेज पंजाब यूनिवर्सिटी के तहत एकमात्र कॉलेज है जिसे पी.एम ऊषा योजना शिक्षा के तहत अनुदान स्वीकृत किया गया है।
डॉ. शर्मा ने कहा कि कॉलेज ने लगातार 9वें साल पंजाब यूनिवर्सिटी यूथ एंड हेरिटेज फेस्टिवल जोन ए की ओवरऑल ट्रॉफी भी जीती है। डॉ.अजय शर्मा ने कहा कि कॉलेज को शिक्षा मंत्रालय द्वारा कॉलेज में उद्यमशीलता गतिविधियों के लिए सर्टिफिकेट ऑफ एप्रिसिएशन से सम्मानित किया गया है और एक सस्टेनेबल कैंपस होने के लिए मान्यता प्रमाण पत्र भी प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि कॉलेज की पर्यावरण सोसायटी हरितिमा ने सर्वश्रेष्ठ इको क्लब पुरस्कार के तौर पर पर्यावरण विभाग, चंडीगढ़ प्रशासन से 15 हजार रुपये का नकद पुरस्कार जीता है। जीजीडीएसडी कॉलेज को इंडिया टुडे, द वीक, द आउटलुक और द ओपन मैगजीन द्वारा विभिन्न श्रेणियों में अच्छी रैंक प्रदान की गई है, जिससे यह कामर्स, साइंस, बी.बी.ए, बी.सी.ए और आर्ट्स स्ट्रीम में शहर के छात्रों के लिए सबसे अधिक मांग वाला कॉलेज बन गया है। राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (नैक) द्वारा चौथे चक्र में कॉलेज को ‘ए+’ ग्रेड के साथ मान्यता दी गई है। जीजीडीएसडी सोसाइटी के महा सचिव डॉ.पीके बजाज द्वारा  प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

नाटक में पंचायती राज संस्थानों में महिलाओं की स्थिति को बहुत ही विचारशील तरीके से चित्रित किया  

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 10 अप्रैल    :

स्नातकोत्तर राजकीय महाविद्यालय, सेक्टर-46, चण्डीगढ़ के लोक प्रशासन विभाग ने आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया।  इस दिन  1992 में 73वां संविधान संशोधन पारित किया गया था। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा पंचायती राज संस्थाओं में महिला सशक्तिकरण नामक नाटक का मंचन किया गया। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. आभा सुदर्शन ने विद्यार्थियों को इस दिन की प्रासंगिकता के बारे में बताया और विद्यार्थियों द्वारा नए तरीके से पंचायती राज संस्थानों में महिलाओं की स्थिति को बहुत ही विचारशील तरीके से चित्रित करने की सराहना की। लोक प्रशासन विभाग की प्रभारी डॉ. मीनाक्षी मदान ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। कॉलेज के उप प्राचार्य डा बलजीत सिंह भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

एसडी कॉलेज के स्टूडेंट्स पर्मिश वर्मा के गीतों पर थिरके

एसडी कॉलेज के रोट्रेक्ट क्लब ने किया रिवायत का आयोजन, पर्मिश वर्मा के गीतों पर थिरके स्टूडेंट्स

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 09 अप्रैल    :

इनोवेशन के अपने प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के रोट्रेक्ट क्लब की ओर से चंडीगढ़ क्लब में फंडरेजिंग फेस्ट- रिवायत का आयोजन किया गया। फेस्ट में स्टूडेंट्स ने स्टॉल्स पर अपनी इनोवेशंस को प्रदर्शित किया और उन्हें प्रमोट किया। एक तरफ जहां स्टूडेंट्स ने प्रतिभा दिखाई वहीं, डांस और गानों पर जम कर मस्ती भी की। इन सटॉल्स में लोगों ने खरीददारी भी की। इस अपनी तरह के पहले इवेंट में ट्राईसिटी के तीन हजार से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। फेस्ट में छात्रों को वास्तविक स्किल डेवलपमेंट, इवेंट मैनेजमेंट के लिए व्यावहारिक अनुभव प्रदान करने के साथ ही टीम वर्क और समाज के लिए सेवा की भावना का भी बेहतरीन अनुभव दिया।  फेस्ट के दौरान गायक पर्मिश वर्मा द्वारा लाइव परफॉर्मेंस दी गई। वर्मा के गीतों पर स्टूडेंट्स जम कर थिरके। 
कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने ऐसे कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए स्टूडेंट्स के प्रयासों की सराहना की और कहा कि छात्रों का उत्साह और इनोवेशन और एंट्रप्रेन्योरशिप के प्रति प्रतिबद्धता उत्साहजनक रही। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से स्टूडेंट्स को पब्लिक के साथ उनके इनोवेटिव आइडियाज और एंट्रप्रेन्योरशिप स्किल्स को साझा करने का एक मंच प्रदान किया। कॉलेज के रोट्रेक्ट क्लब की इंचार्ज डॉ.रूचि शर्मा ने कहा कि रिवायत में आए आम लोग स्टूडेंट्स की प्रतिभा देखकर काफी उत्साहित हुए। उन्होंने कहा कि यह हमेशा अपनी तरह का अनूठा होगा और समाज सेवा करते हुए कई लोगों के लिए खुशी लाएगा। आयोजन के माध्यम से जुटाई गई धनराशि मोतियाबिंद सर्जरी कराने के लिए दान की जाएगी।

चण्डीगढ़ निवासी मुनीश्वर शर्मा बने एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 30 मार्च    :

चण्डीगढ़ निवासी युवा नेता मुनीश्वर शर्मा को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के छात्र विंग संगठन एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। इसकी घोषणा एआईसीसी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने की। इससे पहले एनएसयूआई के राष्ट्रीय समन्वयक एवं हिमाचल प्रदेश एनएसयूआई के सह प्रभारी के रूप में कार्यरत मुनीश्वर शर्मा के पास यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, पंजाब यूनिवर्सिटी, चण्डीगढ़ से इंजीनियरिंग पासआउट हैं। उन्होंने पीयूसीएससी चुनावों में पार्टी की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मुनीश्वर शर्मा ने इस नियुक्ति के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और एआईसीसी महासचिव वेणु गोपाल राय का आभार जताया। उन्होंने नवनिर्वाचित एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी और एनएसयूआई प्रभारी कन्हैया कुमार को भी विशेष धन्यवाद दिया। उल्लेखनीय है कि मुनीश्वर शर्मा पंजाब, हिमाचल एवं चण्डीगढ़ क्षेत्र से एनएसयूआई की ओर से नियुक्त किये गए एकमात्र छात्र नेता हैं। 

तीन दिवसीय “विज्ञान महोत्सव”

तीन दिवसीय “विज्ञान महोत्सव” के दूसरे दिन विज्ञान के नए आयाम और भविष्य की क्रांतिकारी योजनाएं रहीं विचार-विमर्श का केंद्र

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 27 मार्च :

डीएवी कॉलेज, सेक्टर 10 में भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा प्रायोजित तीन दिवसीय विज्ञान महोत्सव में आज जीएनडीयू, अमृतसर के पूर्व कुलपति प्रो. जय रूप सिंह मुख्य अतिथि थे। दिन की शुरुआत प्रोफेसर रविंदर के. खैलवाल द्वारा “जलवायु परिवर्तन और वायु प्रदूषण शमन के लिए जीवन एक उपकरण” शीर्षक से व्याख्यान के साथ हुई। उन्होंने जोर देकर कहा कि वायु प्रदूषण जलवायु परिवर्तन के साथ-साथ मानव स्वास्थ्य के लिए सबसे बड़े पर्यावरणीय खतरों में से एक है। उन्होंने वायु गुणवत्ता में सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया क्योंकि इससे जलवायु परिवर्तन शमन प्रयासों को बढ़ावा मिल सकता है, जबकि उत्सर्जन को कम करने से वायु गुणवत्ता में सुधार होगा। उन्होंने देश में वायु प्रदूषण की रोकथाम, नियंत्रण और कमी के लिए विभिन्न राज्य और केंद्र सरकारों द्वारा किए जा रहे कई विनियामक उपायों के बारे में भी जानकारी दी। वर्षों के व्यावहारिक कार्य और शिक्षण से प्राप्त वैज्ञानिक ज्ञान से विद्यार्थियों को अवगत कराने और समृद्ध करने के लिए, एक संवाद का आयोजन किया गया, जिसमें प्रख्यात वैज्ञानिक सुमन बेरी (एमिटी यूनिवर्सिटी) ने छात्रों को भविष्य की वैज्ञानिक तकनीकों के बारे में जानकारी दी। मनोरंजन आधारित शिक्षण को सक्षम करने के लिए, छात्रों और महोत्सव में आए आगंतुकों के लिए एक विज्ञान आधारित नाटक “चुंबकत्व की खोज” और विज्ञान और गणित की प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। दिन के मुख्य आकर्षण ड्रोन शो, खिलौने और पटाखे और ट्यूबलेस टायर वाली कार के प्रोटोटाइप की प्रस्तुति थी। अपने प्रकार का एक और रक्षा क्षेत्र में संभावित उपयोग वाला यह ड्रोन, दुश्मन के रडार द्वारा पता लगाने योग्य नहीं है क्योंकि इसमें कोई नेविगेशन सिस्टम नहीं है। कार के टायरों में बुलेट शॉट के प्रतिरोधी होने का दावा किया गया क्योंकि उनमें कोई ट्यूब नहीं थी जो दुश्मन द्वारा गोलीबारी का संभावित लक्ष्य हो सकता था। दिन का समापन चयनित स्कूली छात्रों के लिए एक यादगार दूरबीन बनाने की कार्यशाला के साथ हुआ। कार्यशाला में लगभग 15 टीमों ने भाग लिया। दूरबीन बनाने की प्रक्रिया में इस्तेमाल की जाने वाली बारीकियों और तकनीकों ने छात्रों पर गहरा प्रभाव डाला, जिन्होंने आने वाले वर्षों में वैज्ञानिक बनने के सभी गुण प्रदर्शित किए। बिना प्रदूषण के पटाखे आकर्षण का केंद्र थे। 

“जेन जेड के लिए मानसिक कल्याण” पर विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन

चुनौतियों का सामना करने के लिए व्यक्ति में मानसिक और शारीरिक साहस दोनों ही जरूरी  : जनरल वीपी मलिक

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 27 मार्च    :

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर 46 ने सुविचार थिंक टैंक के सहयोग से आज “जेन जेड के लिए मानसिक कल्याण” विषय पर एक विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन किया। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. आभा सुदर्शन ने कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जनरल वीपी मलिक, पूर्व भारतीय सेना प्रमुख, विवेक अत्रे, पूर्व आईएएस अधिकारी और प्रेरक वक्ता, कर्नल डीएस चीमा, लेखक और वीके कपूर, पूर्व आईपीएस का गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। डॉ. सुदर्शन ने कहा कि विशेषज्ञों द्वारा इस तरह की प्रेरक बातचीत, युवा छात्रों के लिए एक मार्गदर्शक के रूप में काम करेगी। जनरल वीपी मलिक ने अपने संबोधन में इस बात पर जोर दिया कि व्यक्ति में मानसिक और शारीरिक साहस दोनों होने चाहिए। उन्होंने कहा कि नेता वे होते हैं जो चुनौतियों में अवसर देखते हैं। विवेक अत्रेय ने दर्शकों के साथ अंतर्दृष्टि साझा करते हुए कहा कि जीवन का लक्ष्य आंतरिक खुशी पाना है। उन्होंने आंतरिक सुख प्राप्त करने के सात सी अर्थात् साहस, चरित्र, रचनात्मकता, प्रफुल्लता, करुणा, शांति और संतोष  पर प्रकाश डाला। कर्नल डीएस चीमा ने विद्यार्थियों से अपने उत्साह को जीवित रखने और कभी भी किसी दबाव में न आने का आग्रह किया। वीके कपूर ने जोर देकर कहा कि ईश्वर और स्वयं में विश्वास अद्भुत काम कर सकता है। धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के डीन डॉ. राजेश कुमार ने किया। इस अवसर पर कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल डॉ. बलजीत सिंह, रजिस्ट्रार डॉ. पूजा गर्ग, डॉ. मुकेश चौहान, डॉ. जीसी सेठी, डॉ. राजेश चंदर, श्री गौरव जिंदल, डॉ. रितु सरसोहा, सुश्री ज्योति उपस्थित थे।

संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन फॉर वूमेन में स्प्रिंग फ्लावर शो और प्रतियोगिता आयोजित

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 22 मार्च :

संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन फॉर वूमेन संतपुरा में बी एड की छात्राओं ने गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में जीव विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित स्प्रिंग फ्लावर शो और प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता को चार वर्गों में विभाजित किया गया । पहले वर्ग में छात्राओं को फूलों की पत्तियों से रंगोली और दूसरे वर्ग में छात्राओं को फूलों के गमले को सजाना तीसरे वर्ग में फूलों को अच्छी प्रकार से सजाना एवं चौथे वर्ग में कैक्टस, सक्यूलेंट और क्रोटन प्लांट्स को सजाना था। पहले वर्ग की प्रतियोगिता में बीएड की छात्रा आरजू और परविंदर कौर ने भाग लिया, दूसरे वर्ग की प्रतियोगिता ने बीएड की छात्रा कोमल और सिमरनप्रीत कौर ने भाग लिया, तीसरे वर्ग की प्रतियोगिता में राखी और सुमन ने भाग लिया। B2 वर्ग की प्रतियोगिता में सिमरनप्रीत कौर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया एंव पोट डिस्प्ले में बीएड की छात्रा शालू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । कोमल ने ग्रुप ए कैटेगरी में फ्लावर रंगोली में प्रथम स्थान प्राप्त किया।  इन्हीं प्रतियोगिताओं के अंतर्गत गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज द्वारा आयोजित पोयटीकल  सिंपोजियम में बीएड की छात्रा नेहा शर्मा ने 25 प्रतिभागियों  में से सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। कॉलेज प्राचार्या ने विजेता छात्र को बधाई दी।

वन दिवस पर आयोजित ट्री एडॉप्शन ड्राइव में  विद्यार्थियों ने पेड़ों को गोद लिया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 21 मार्च :

पीजीजीसी-46 के पर्यावरण अध्ययन विभाग ने कॉलेज की पर्यावरण जागरूकता सोसायटी “धारिणी ” के सहयोग से आज अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस मनाया। इस कार्यक्रम में एक ट्री एडॉप्शन ड्राइव शामिल था, जिसके तहत विद्यार्थियों ने दो के समूहों में कॉलेज परिसर में पेड़ों को गोद लिया। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. आभा सुदर्शन ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की और छात्रों को प्रकृति से जोड़ने के नवीन तरीके की सराहना की। विभिन्न धाराओं के विद्यार्थियों के लिए ‘रैली’ और ‘एक पेड़ के साथ सेल्फी’ सहित जागरूकता अभियान भी आयोजित किया गया था। पेड़ों के मूल्यों के प्रति जागरूकता पैदा करने वाली रैली को प्रिंसिपल डॉ. आभा सुदर्शन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. रितु सरसोहा (एचओडी) और डॉ. अमनप्रीत कौर, पर्यावरण अध्ययन विभाग ने किया। इस अवसर पर डीन डॉ. राजेश कुमार और वाइस प्रिंसिपल डॉ. बलजीत सिंह भी उपस्थित थे।