एसडी कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में मिस फ्रेशर 2024 का ताज

  • एसडी कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल स्टूडेंट्स  की फ्रेशर्स नाईट में वंशिका को पहनाया गया मिस फ्रेशर 2024 का ताज
  • कॉलेज के ब्यॉज हॉस्टल में भी आयोजित हुई फ्रेशर्स नाईट, छात्रों ने संगीत और नृत्य के माध्यम से दिखाई अपनी प्रतिभा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  07 सितंबर:

सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल स्टूडेंट्स की ओर से नए रेजिडेंट्स के स्वागत के लिए फ्रेशर्स नाइट आयोजित की गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य हॉस्टल में नए स्टूडेंट्स का स्वागत करना, मेलजोल बढ़ाना, नए दोस्त बनाना था। फ्रेशर्स नाईट की शुरुआत सीनियर स्टूडेंट्स की तरफ से हॉस्टल में आई नई छात्राओं के स्वागत के साथ हुई, जिन्होंने नई छात्राओं को कॉलेज की समृद्ध परंपराओं को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करके रात के जश्न का माहौल तैयार किया। हॉस्टल परिसर को खूबसूरती से सजाया गया था, जिससे एक उत्सव जैसा माहौल बन गया था। वहीं, कॉलेज के ब्यॉज हॉस्टल में भी फ्रेशर्स नाईट आयोजित हुई।
गर्ल्स व ब्यॉज हॉस्टलों की फ्रेशर्स नाइट में हॉस्टल के स्टूडेंट्स ने नृत्य, गायन सहित आकर्षक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। गर्ल्स हॉस्टल में मौज-मस्ती से भरे कार्यक्रम में कई आकर्षक गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिसमें एक टैलेंट शो भी शामिल था, जिसमें नए छात्रों ने गायन, नृत्य और कविता में अपने विविध कौशल का प्रदर्शन किया। छात्राओं की ओर से दी गई को उत्साहपूर्ण प्रस्तुतियों रो तालियों से सराहा गया, जिसने नए बैच की रचनात्मकता को दर्शाया। सीनियर छात्राओं की ओर से भी विभिन्न सांस्कृतिक नृत्य और इंटरैक्टिव सत्र आयोजित किए, जिससे न केवल मनोरंजन हुआ, बल्कि नए रेजिडेंट्स को एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जानने में भी मदद मिली।
मॉडलिंग राउंड फ्रेशर्स नाइट का मुख्य आकर्षण रहा। वंशिका वशिष्ठ को मिस फ्रेशर 2024 का ताज पहनाया गया जबकि  खुशी को पहला रनर-अप और सृजन को दूसरे रनर-अप के रूप में चुना गया। फ्रेशर्स नाइट का समापन डीजे पार्टी के साथ हुआ, जहां छात्राओं ने डांस करके घर की यादों को दूर किया तथा ऐसे बंधन बनाए जो निश्चित रूप से जीवन भर बने रहेंगे। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने सभी हॉस्टल कर्मचारियों और सीनियर स्टूडेंट्स द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की और आयोजन समिति को अपनी शुभकामनाएं दीं। डॉ.शर्मा ने कहा कि फ्रेशर्स नाईट का उद्देश्य केवल नए छात्राओं का स्वागत करना नहीं है, बल्कि उन्हें हॉस्टल कम्युनिटी में एकीकृत करना है, तथा उन्हें इस नए वातावरण में अपना स्थान खोजने में मदद करना है। उन्होंने नए स्टूडेंट्स को अपने सपनों को आगे बढ़ाने के लिए भी प्रोत्साहित किया।
वहीं, ब्यॉज हॉस्टल की फ्रेशर्स नाईट में चीफ वार्डन डॉ.संजीव कुमार ने नए छात्रों का स्वागत किया। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने नए विद्यार्थियों का स्वागत किया तथा उन्हें शैक्षणिक और अन्य गतिविधियों में भाग लेकर कॉलेज में अपने समय का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। आर्ट्स फैकल्टी के डीन डॉ. आशुतोष शर्मा भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्होंने कॉलेज के वर्षों के दौरान समग्र विकास के महत्व पर अपने विचार साझा किए। गर्ल्स हॉस्टल की चीफ वार्डन गगनप्रीत वालिया विशिष्ट अतिथियों में शामिल थीं, जिन्होंने एक सहयोगी और समावेशी परिसर वातावरण के महत्व पर प्रकाश डाला। फ्रेशर्स नाईट में नए विद्यार्थियों ने संगीत, नृत्य और कविता के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसके बाद डीजे नाइट का आयोजन किया गया, जिसमें सभी छात्र झूम उठे। कार्यक्रम का समापन चीफ वार्डन डॉ. वीरेंद्र सिंह द्वारा सभी उपस्थित लोगों और आयोजकों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

एसडी बिजनेस स्कूल दीक्षांत समारोह में 32 स्टूडेंट्स को मिली डिग्री

  • पीएमएल एसडी बिजनेस स्कूल के दूसरे दीक्षांत समारोह में 32 स्टूडेंट्स को मिली डिग्री
  • वैशाली शर्मा ने उत्कृष्टता और सफलता हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत और साहस की भूमिका पर दिया जोर

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  06 सितंबर:

सेक्टर-32 स्थित पीएमएल एसडी बिजनेस स्कूल में आयोजित दीक्षांत समारोह में पीजीडीएम के तीसरे बैच (2022-24) के कुल 32 स्टूडेंट्स को डिग्री दी गई। इस अवसर पर टॉपर्स को नकद पुरस्कार भी दिया गया। समारोह में गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म (जीजीडीएसडी) कॉलेज सोसाइटी की प्रेसिडेंट और सोनी सब,  सोनी मैक्स मूवी क्लस्टर, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया की हेड ऑफ मार्केटिंग वैशाली शर्मा ने स्टूडेंट्स को डिग्री दी और दीक्षांत भाषण दिया।  समारोह में डिग्री हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को बधाई देते हुए उन्होंने उत्कृष्टता और सफलता हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत और साहस की भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूल में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को इस काबिल बनाया गया है कि वह बिजनेस, सेल्फ एंट्रप्रेन्योरशिप सहित किसी भी क्षेत्र में अपनी योग्यता का परिचय दे सकते हैं।

इससे पहले पीएमएल एसडी बिजनेस स्कूल के डॉयरेक्टर डॉ. अजय शर्मा ने उपस्थित अतिथियों, छात्रों व स्टाफ मेंबर्स  का स्वागत किया और युवा ग्रेजुएट्स की दृढ़ता और समर्पण की सराहना की। ग्रेजुएट्स को संस्थान में उनके कार्यकाल के दौरान प्राप्त मूल्यों को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह एक अंत नहीं बल्कि एक नई शुरुआत का प्रतीक है।  डॉ.शर्मा ने कहा कि पीएमएल एसडी बिजनेस स्कूल उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्ध है और अपने स्टूडेंट्स को सर्वोत्तम शिक्षण सहायता और बुनियादी ढाँचा प्रदान करने के बावजूद हमारा लक्ष्य और भी बहुत कुछ करने का है। डॉ. शर्मा ने स्टूडेंट्स को जीवन के सभी क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहन देने के लिए वैशाली शर्मा का आभार व्यक्त किया, जो खुद एक टॉप प्रोफेशनल हैं।

वहीं, जीजीडीएसडी कॉलेज सोसाइटी के वाइस प्रेसिडेंट डॉ. सिद्धार्थ शर्मा ने छात्रों को खुद पर विश्वास करने और अपने कौशल को निखारने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स को संस्थान के उच्च आदर्शों को ध्यान में रखते हुए समग्र शिक्षा और मूल्यों को अपनाने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया है। पीजी डिप्लोमा उन ग्रेजुएट्स को प्रदान किए गए जिन्हें उनकी शैक्षणिक उत्कृष्टता,  लीडरशिप और अतिरिक्त गतिविधियों में उपलब्धियों के लिए पहचान मिली। विभिन्न विशेषज्ञताओं में शीर्ष प्रदर्शन करने वालों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों की पहचान देते हुए विशेष पुरस्कार प्रदान किए गए।

इस अवसर पर उपस्थित जीजीडीएसडी कॉलेज सोसाइटी के वित्त सचिव जतिंदर भाटिया, जीजीडीएसडी कॉलेज सोसाइटी के महासचिव डॉ. अनिरुद्ध जोशी, डॉ. पीके बजाज और डॉ. एसके शर्मा ने छात्रों को बधाई दी और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने और दुनिया में अपनी पहचान बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। बिजनेस स्कूल के महत्वपूर्ण अपडेट, शैक्षणिक उपलब्धियों और कैंपस की घटनाओं को प्रकाश में लाते हुए बिजनेस स्कूल के वार्षिक समाचार पत्र ‘कैंपस ईकनेक्ट’ के अंक 2 का भी विमोचन किया गया और डॉयरेक्टर द्वारा प्रस्तुत किया गया। समारोह का समापन जीजीडीएसडी कॉलेज सोसायटी के महासचिव डॉ. एससी वैद्य के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ।

ह कार्यक्रम छात्रों, उनके परिवारों और फैकल्टी के लिए एक गौरवपूर्ण और भावनात्मक क्षण था, जो इन भावी लीडर्स के जीवन में एक नए अध्याय की शुरुआत का प्रतीक था।

डीएवी डेंटल कॉलेज के प्रिसिंपल ने किया शिक्षकों का मार्गदर्शन

डीएवी डेंटल कॉलेज के प्रिसिंपल डायरेक्टर डॉ आई के पंडित ने किया शिक्षकों का मार्गदर्शन

          यमुनानगर हरियाणा

             सुशील पंडित

शिक्षक दिवस के मौके पर गोविंदपुरी में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि डीएवी डेंटल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर आई के पंडित तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में एंटी करप्शन एंड क्राइम प्रिवेंशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित मनकट उपस्थित रहे। इस मौके पर स्ट्रीट चिल्ड्रंस को अपने घर में पढ़ाने तथा उन्हें हर प्रकार की पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाने वाली मीनाक्षी त्यागी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त शिक्षक एवं खंड शिक्षा अधिकारी सुनीता त्यागी, शिक्षक सुमन भारती, सुमन त्यागी, कविता त्यागी, पूनम त्यागी, निधि त्यागी, सुलेखा, पूनम रानी, पूनम त्यागी, नीतू त्यागी, साक्षी त्यागी, रोमा त्यागी, प्रियंका त्यागी, प्रियंका शर्मा, अंजू शर्मा, प्रधानाचार्य शीतल शर्मा, देव गुरुकुल के डायरेक्टर सुमित त्यागी रोमी, निधि शर्मा, भावना शर्मा, करुणा त्यागी, मनी शर्मा, रजनी, दर्शन लाल, अवधेश शर्मा, दिग्विजय त्यागी, कृष्णा, निधि, गीता तथा एथलीट श्रेया त्यागी, कोच प्रभाकर शर्मा, सुधीर पांडे तथा कक्षा 8 की छात्रा कनिष्का त्यागी को शानदार पेंटिंग के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन 11 स्टार मॉर्निंग क्लब गोविंदपुरी द्वारा किया गया था। कार्यक्रम में सभी शिक्षकों ने अपने विचार रखें एवं मुख्य अतिथि डॉक्टर आई के पंडित ने सभी शिक्षकों का मार्गदर्शन किया तथा उन्हें कहा कि आज का दिन अध्यापकों को समर्पित है हालांकि वह खुद भी एक अध्यापक है और साथ ही साथ डॉक्टर भी। उनका मानना है कि अध्यापक भी हमेशा कुछ ना कुछ सिखता है और फिर बच्चों को सिखाता है। उन्होंने सभी अध्यापकों को अध्यापक दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा की एक अध्यापक ही है जो देश के भविष्य का निर्माण करता है। इस मौके पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वशिष्ठ अतिथि अमित मनकट ने कहा कि उनकी टीम नशे एवं भ्रष्टाचार के विरोध में पूरे देश में कार्य कर रही है। उनका कहना था कि यदि इस क्षेत्र में उनकी किसी प्रकार की भी किसी को सेवा की जरूरत हो तो वह अपनी टीम के साथ तैयार है। पुलिस प्रशासन के सहयोग से वह भ्रष्टाचार तथा नशे पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रहे हैं। कार्यक्रम में मंच का संचालन करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता व एंकर गुलशन कुमार द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी गई तथा उनकी कविताओं ने उपस्थित सभी दर्शकों एवं अध्यापकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उमेश त्यागी, राकेश त्यागी, रामपाल त्यागी सेवानिवृत्ति डीजीएम, परीक्षित त्यागी, अरुण त्यागी, राहुल त्यागी, अमित शर्मा, सचिन त्यागी, सुशील कुमार, अमन त्यागी, बिट्टू त्यागी, योगेश, प्रदीप, पूजा, नीरज नीरू तथा वीरेंद्र त्यागी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि आई के पंडित तथा अमित कुमार को विशेष रूप से स्मृति चिन्ह तथा शाला देकर सम्मानित किया गया।

एसडी कॉलेज में आयोजित हुआ व्याख्यान और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता

अंतरिक्ष अन्वेषण में भारत की उपलब्धियों के बारे में छात्रों को दी गई जानकारी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  03 सितंबर:

सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के साइंस क्लब की ओर से एनएसएस यूनिट, बोसोन्स और रेजोनेंस क्लब के सहयोग से राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया गया जिसे चंडीगढ़ प्रशासन के साइंस एंड टेक्नोलॉजी एवं रिन्यूएबल एनर्जी विभाग की ओर से प्रायोजित किया गया था। इस दौरान “भारतीय अंतरिक्ष खोज: चंद्रमा, अंतरग्रहीय मिशन और ब्रह्मांड” विषय पर व्याख्यान और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। फिजिकल रिसर्च लैबोरेटरी (पीआरएल), अहमदाबाद के प्लेनेटरी रिमोट सेंसिंग सेक्शन के प्रमुख प्रोफेसर नीरज श्रीवास्तव सत्र के मुख्य वक्ता थे। इस व्याख्यान का मुख्य उद्देश्य अंतरिक्ष अन्वेषण में भारत की उपलब्धियों के बारे में जानकारी प्रदान करना और इस दिशा में छात्रों को प्रेरित करना था।

उन्होंने चंद्रयान मिशन और चंद्रयान-3 से प्रारंभिक चंद्रमा के रहस्यों को उजागर करने के विचारों पर चर्चा की। व्याख्यान के बाद वक्ता और छात्रों के बीच एक सक्रिय इंटरैक्टिव सत्र हुआ, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भारत के अंतरिक्ष मिशन के संबंध में कई प्रश्न पूछे। इस अवसर पर छात्रों के लिए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। छात्रों ने अंतरिक्ष विज्ञान की अपनी समझ को दर्शाते हुए आकर्षक पोस्टरों के माध्यम से अपनी रचनात्मकता और वैज्ञानिक ज्ञान को व्यक्त किया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल अंतरिक्ष अन्वेषण में भारत के गौरव को सेलिब्रेट करना था, बल्कि वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और अंतरिक्ष उत्साही लोगों की अगली पीढ़ी को प्रेरित करना भी था। इस कार्यक्रम में लगभग 150 छात्रों और शिक्षकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम का समापन कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा के औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने विद्यार्थियों को भारत के अद्भुत अंतरिक्ष मिशन का भावी पथप्रदर्शक बनने के लिए प्रेरित किया।

पांचवें टीचर्स एक्सीलेंस अवार्ड समारोह में 11 शिक्षकों को मिला सम्मान

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब के वीसी और एमिटी यूनिवर्सिटी के वीसी ने किया स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी के शिक्षकों को सम्मानित, मानव मंगल ग्रुप ऑफ स्कूल्स और डॉ.जीसी मिश्रा मेमोरियल एजुकेशनल एंड चैरीटेबल ट्रस्ट ने आयोजित किया समारोह

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  31   अगस्त :

किसी ने अपने स्कूल के स्टूडेंट्स को यूनिफार्म पहनाने के लिए सप्ताह में खुद एक दिन यूनिफार्म पहननी शुरू की, तो किसी ने राज्य की मेरिट सूची में जगह बनाने के लिए अपने स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित करने के लिए अपने खर्चे पर हवाईजहाज में सफर करवाने की घोषणा की। किसी ने नई टेक्नोलाजी का उपयोग करते हुए बच्चों की पढ़ाई को आसान बनाया तो किसी ने पंजाबी विषय में रुचि पैदा करने के लिए अपने स्कूल में पंजाबी लैब व म्यूजियम तैयार किया। कोई अपने कौशल से स्पेशल बच्चों को नई दिशा दे रहा है, तो कोई एक शिक्षक के तौर पर समाज के प्रति अपनी भूमिका को बखूबी निभाते हुए छात्रों को सिंगल यूज प्लास्टिक के नुकसान के बारे में बताने के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दे रहा है और ऐसे छात्रों को शिक्षित कर रहा है जिन्होंने कभी स्कूल ही नहीं देखा।   
शिक्षक दिवस के मौके पर शनिवार को जब ऐसे 11 असाधारण शिक्षकों को सम्मानित किया गया तो सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। मौका था ग्रुप ऑफ स्कूल्स की ओर से डॉ. जीसी मिश्रा मेमोरियल एजुकेशन एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से शिक्षक दिवस के मौके पर आयोजित किए गए पांचवें टीचर्स एक्सीलेंस अवार्ड समारोह का। समारोह में ट्राईसिटी के अलावा पंजाब और हरियाणा के शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। वर्ष 2018 से टीचर्स एक्सीलेंस अवार्ड समारोह का आयोजन किया जा रहा है। 

फेज-10 स्थित मानव मंगल स्मार्ट स्कूल के सभागार में हुए इस अवार्ड समारोह में सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब, बठिंडा के वाइस चांसलर और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी, शिमला के डॉयरेक्टर आचार्य (प्रो.) राघवेंद्र पी तिवारी मुख्य अतिथि थे जबकि एमिटी यूनिवर्सिटी, मोहाली के वाइस चांसलर और सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब, बठिंडा के पूर्व वाइस चांसलर प्रो.आरके कोहली सम्मानित अतिथि के तौर पर मौजूद थे। इस मौके पर एमिटी यूनिवर्सिटी, मोहाली के रजिस्ट्रार डॉ.दलीप कुमार और मोहाली की जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.गिन्नी दुग्गल भी मौजूद थीं। साथ ही मानव मंगल ग्रुप ऑफ स्कूल्स के डॉयरेक्टर संजय सरदाना, मानव मंगल हाई स्कूल, चंडीगढ़ की एडमिनिस्ट्रेटर अंजलि सरदाना और डॉ. जीसी मिश्रा मेमोरियल एजुकेशन एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी मयंक मिश्रा  भी इस मौके पर मौजूद थे।

समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस मौके पर जहां मानव मंगल हाई स्कूल, चंडीगढ़ के छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों को समर्पित जहां एक समूह गीत प्रस्तुत किया, वहीं मानव मंगल स्मार्ट स्कूल के छात्रों ने पंजाब का लोकनृत्य भंगड़ा पेश कर पंजाब की संस्कृति से दर्शकों को रूबरू करवाया और खूब वाहवाही लूटी। मंच का संचालन उमा महाजन और पुष्पिंदर कौर ने किया।

टीचर्स एक्सीलेंस अवार्ड्स से सम्मानित होने वाले 11 शिक्षकों में गवर्नमेंट एलिमेंटरी स्मार्ट स्कूल, दाना मंडी, पटियाला की मुख्याध्यापिका डॉ. इंद्रजीत कौर, गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, फेज फेज 3 बी 1, मोहाली की पंजाबी की लेक्चरर मंदीप शुक्ला, चंडीगढ़ चाइल्ड एंड वूमेन डेवलपमेंट कारपोरेशन के अधीन मलोया स्थित स्नेहालय फॉर ब्वॉयज में स्पेशल एजुकेटर संदीप कुमार, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के डॉ. एसएस भटनागर यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट आफ कैमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी की प्रोफेसर और पूर्व चेयरपर्सन प्रो.मीनाक्षी गोयल, डीएवी कॉलेज, सेक्टर-10, चंडीगढ़ के एसोसिएट प्रोफेसर व फिजिकल एजुकेशन विभाग के अध्यक्ष डॉ. अमनेंद्र मान, शहीद गुरदास राम मेमोरियल सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (गर्ल्स), ज़ीरा, फिरोजपुर के प्रिंसिपल राकेश शर्मा, मनीमाजरा के गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की एलिमेंटरी टीचर नवनीत कौर, हरियाणा के गुरुग्राम के वजीराबाद स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल में जेबीटी मनोज कुमार, मानव मंगल स्मार्ट स्कूल, मोहाली की साइंस टीचर सुजाता जसवाल, मानव मंगल स्मार्ट स्कूल, मोहाली की मदर टीचर मीनाक्षी वशिष्ठ शामिल हैं। इनके अलावा शिशु निकेतन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-22  की डॉयरेक्टर प्रिंसिपल अमिता खुराना को समारोह में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में प्रो.आरपी तिवारी और प्रो.कोहाली  ने छात्रों को अपने शिक्षकों का हमेशा सम्मान करने का आहवान किया।

हर शिक्षक के जुनून की है अलग अलग कहानी

समारोह में सम्मानित होने वाली पटियाला के दाना मंडी स्थित गवर्नमेंट एलिमेंटरी स्मार्ट स्कूल में मुख्याध्यापिका डॉ. इंद्रजीत कौर ने अनूठी शुरुआत करते हुए सप्ताह में एक दिन सोमवार को अपने विद्यार्थियों की तरह स्कूल यूनिफार्म पहननी शुरू की ताकि व अपने स्कूल के उन स्टूडेंट्स को प्रेरित करने कर सकें जो यूनिफार्म पहन कर नहीं आते हैं। वहीं, सम्मानित होने वाले एक शिक्षक राकेश शर्मा ने शहीद गुरदास राम मेमोरियल सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (गर्ल्स), ज़ीरा, फिरोजपुर के प्रिंसिपल के तौर पर कुछ साल पहले यह घोषणा की थी कि जो भी छात्रा स्टेट मेरिट लिस्ट में जगह बनाएगी उसे वह अपने खर्च पर हवाई जहाज का सफर करवाएंगे। छात्राएं उनकी घोषणा से इतनी प्रभावित हुईं कि अब तक स्कूल की कई छात्राएं मेरिट सूची में जगह बनाते हुए हवाईजहाज में सफर कर चुकी हैं। मोहाली के फेज 3 बी 1 में स्थित गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पंजाबी की लेक्चरर मंदीप शुक्ला ने अपने स्कूल में पंजाब की विरासत को दर्शाने वाला पंजाबी म्यूजियम तैयार किया। पंजाबी विषय में रुचि पैदा करने के लिए उन्होंने स्कूल में पंजाबी लैब भी तैयार की।जबकि चंडीगढ़ चाइल्ड एंड वूमेन डेवलपमेंट कारपोरेशन के अधीन मलोया स्थित स्नेहालय फॉर ब्वॉयज में स्पेशल एजुकेटर संदीप कुमार पिछले करीब एक दशक से स्पेशल बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं। पेरिस ओलंपिक्स में दो कांस्य पदक जीतने वाले सरबजोत सिंह व मनु भाकर के शिक्षक डीएवी कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अमनेंद्र मान को भी सम्मान मिला। हरियाणा के गुरुग्राम के वजीराबाद स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल में जेबीटी मनोज कुमार एक प्रोजेक्ट के तहत उन बच्चों को भी पढ़ाते हैं जिन्होंने कभी स्कूल नहीं देखा।

रा. म. रायपुरानी में नशा मुक्त जागरूकता अभियान

राजकीय महाविद्यालय रायपुरानी में नशा मुक्त जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन 

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी, 31     अगस्त  :

राजकीय महाविद्यालय रायपुरानी में नशा मुक्त जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया । यह आयोजन नशा पुरिमुक्त कमेटी की अध्यक्ष श्रीमति अंजू बुरा और एक श्रीमति पूजा के दिशा निर्देश में हुआ। इस कार्यक्रम में 10 विद्यार्थियों ने नशे के खिलाफ जागरु‌कता लाने हेतू PPT के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश में फैल रही नशे की लत के खिलाफ युवाओं में जागरुकता लाने का प्रयास किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस कार्यक्रम में निर्णायक मण्डल के तौर पर डा. रितु, श्रीमति मनदीप कौर, डॉ. रोहित वुल्लर ने अपनी भूमिका निभाई।

PPT प्रस्तुतिकरण में प्रथम स्थान पर तृतीय वर्ष की छात्रा सपना अग्रवाल व द्वितीय स्थान पदिव्या और तृतीय स्थान रिम्मी ने प्राप्त किया। PPT प्रस्तुतिकरण के लिए महाविद्यालय की तरफ से विजेता विद्यार्थियो को प्रमाण-पत्र आवंटित किए गए। इस आयोजन में सभी प्रतिभागियों को नशा मुक्त जीवन जीने के संकल्प के साथ-साथ देशभक्ति की भावना से भी ओत प्रोत किया। अंत में नशा मुक्त कमेटी की अध्यक्ष श्रीमति भंजू दूरा ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से न केवल छात्र, एल्कि समाज भी प्रेरित होता है। और स्वस्थ और समृद्ध भविष्य के निर्माण की दिशा में अग्रसर होता है।

राजकीय महाविद्यालय रायपुर रानी में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया

विद्यार्थियों ने  खेलों में बढ़ चढ़कर भाग लेने एवं नशे से दूर रहने की शपथ ली

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी, 29     अगस्त  :

 राजकीय महाविद्यालय रायपुर रानी में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। जैसा कि आपको विदित है की खेल दिवस हॉकी के खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के उपलक्ष में मनाया जाता है। विद्यार्थियों ने इस अवसर पर खेलों में बढ़ चढ़कर भाग लेने एवं नशे से दूर रहने की शपथ ली। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्रीमती शैलजा छाबड़ा ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में खेलों का महत्व बताया। विद्यार्थियों को खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर स्पोर्ट्स कमेटी इंचार्ज श्री राकेश गहलावत, डॉ पूजा बिश्नोई व डा रोहित भुल्लर उपस्थित रहे। पिछले वर्ष में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले महाविद्यालय के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

एसडी कॉलेज के छात्रों ने किया पंजाब का दौरा

  • स्टार्ट-अप और इनोवेशन की दुनिया का अनुभव लेने के लिए एसडी कॉलेज के छात्रों ने किया इनोवेशन मिशन पंजाब का दौरा
  • नवाचार और उद्यमशीलता की जानकारी प्रदान करने के लिए आयोजित किए गए विभिन्न सत्र

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 23 अगस्त :

सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) की ओर से कॉलेज के स्टूडेंट इनोवेटर्स और महत्वाकांक्षी एंट्र्प्रेन्योर्स को इनोवेशन मिशन पंजाब के दौरे पर ले जाया गया जहां उन्हें स्टार्ट-अप और इनोवेशन की दुनिया का गहन अनुभव हासिल हुआ। इस दौरे के दौरान जहां छात्रों को गतिशील चर्चाओं व संवादात्मक सत्रों में भाग लेने का मौका मिला वहीं,  इनोवेशव मिशन पंजाब की उपलब्धियों और युवा उद्यमियों को समर्थन देने की क्षमता के बारे में भी जानकारी मिली। छात्रों के साथ इस दौरे में शिक्षक प्रणव कपिल, डॉ. मालविका वालिया और डॉ. शमिंदर सिंह भी शामिल थे।

इस दौरे की शुरुआत प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने छात्रों को सीखने के हर अवसर को भुनाने और विशेषज्ञों के साथ पूरी तरह से जुड़ने के लिए प्रेरित करते हुए की। पहले सत्र में धवल काकू द्वारा “लीन स्टार्ट-अप और न्यूनतम व्यवहार्य उत्पाद/व्यवसाय” विषय पर व्याख्यान दिया गया। इस सत्र में स्टार्ट-अप शुरू करने के व्यावहारिक पहलुओं पर ध्यान केंद्रित किया गया, जिसमें विचारों का कुशलतापूर्वक परीक्षण और सत्यापन करने के लिए न्यूनतम व्यवहार्य उत्पाद (एमवीपी) के विकास पर जोर दिया गया। व्याख्यान वास्तविक दुनिया के उदाहरणों और इंटरैक्टिव तत्वों से समृद्ध था, जिससे छात्रों को अवधारणाओं से सीधे जुड़ने का मौका मिला। प्रणव कपिल ने इस सत्र के लिए इनोवेशन एंबैसडर के रूप में कार्य किया।

इस दौरे का मुख्य आकर्षण इनोवेशन मिशन पंजाब के सोमवीर सिंह द्वारा आयोजित एक जीवंत चर्चा थी। उन्होंने छात्रों को स्टार्ट-अप ईकोसिस्टम की गहन खोज में शामिल किया तथा पंजाब के नवाचार परिदृश्य में उभरते उद्यमियों के लिए उपलब्ध महत्वपूर्ण सहायता तंत्रों के बारे में मूल्यवान जानकारी साझा की। सिंह के इस सत्र में इनोवेशन मिशन पंजाब में सुविधाओं  के बारे में जानकारी शामिल थी, जिसमें इसकी महत्वपूर्ण उपलब्धियों और युवा उद्यमियों को प्रदान किए जाने वाले अवसरों की संभावनाओं के बारे में बताया गया। इसके बाद अधिराज अहलूवालिया द्वारा संचालित “इनोवेशन और स्टार्ट-अप ईकोसिस्टम एनएबलर्स” विषय पर एक आयोजित पैनल डिस्कशन में स्टार्ट-अप परिदृश्य का व्यापक अवलोकन प्रस्तुत किया गया।

पैनलिस्टों ने फंडिंग के अवसरों, मेंटरशिप कार्यक्रमों और इनक्यूबेशन सेंटरों जैसे आवश्यक सक्षमताओं के बारे में गहन जानकारी प्रदान की, जिससे छात्रों को स्टार्ट-अप के निर्माण और विस्तार की चुनौतियों से निपटने के लिए एक स्पष्ट रोडमैप मिला। डॉ. मालविका वालिया ने इस सत्र के लिए इनोवेशन एंबैसडर के रूप में कार्य किया। पूरे दौरे के दौरान, व्यावहारिक ज्ञान और अंतर्दृष्टि प्रदान करने पर जोर दिया गया, जिसे छात्र सीधे अपने उद्यमशीलता प्रयासों में लागू कर सकें। इन सत्रों को इस प्रकार डिजाइन किया गया था कि वे सूचनाप्रद और आकर्षक हों, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि विद्यार्थी सैद्धांतिक अवधारणाओं और वास्तविक दुनिया के अनुप्रयोगों के बीच के अंतर को जान सकें। कॉलेज में इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल की यह पहल अपने छात्रों के बीच नवाचार और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए कॉलेज की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो उन्हें आज के प्रतिस्पर्धी स्टार्ट-अप परिदृश्य में सफल होने के लिए आवश्यक उपकरणों और अंतर्दृष्टि से लैस करती है।

आशा किरण डिप्लोमा इन स्पेशल एजुकेशन के नए बैच का शुभारंभ

स्पेशल बच्चों को पढ़ाना और आगे बढ़ावा पुण्य का काम :  परमजीत सचदेवा

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 23   अगस्त :

जेएसएस आशा किरण प्रशिक्षण संस्थान में डिप्लोमा इन स्पेशल एजुकेशन (2024-2026) के नए बैंच के लिए स्वागत समारोह वरिष्ठ छात्रों द्वारा आयोजित किया गया, वरिष्ठ छात्रों ने नए छात्रों का स्वागत किया और समागम में परिवार समेत पहुंचे समाजसेवी परमजीत सिंह सचदेवा का स्वागत किया और उन्हे जन्मदिन की बधाई दी, इस समय विशेष छात्रा सोनिया सैनी ने सांस्कृतिक प्रोगराम प्रस्तुत किया।

कोर्स को-आरडीनेटर वरिंदर कुमार ने बताया कि इस डिप्लोमा की 14वां बैंच शुरू हुआ है, उन्होंने कहा कि यहां से शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र निजी और सरकारी संस्थाओं में सेवाएं दे रहे हैं। इस मौके पर परमजीत सिंह सचदेवा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आपने बहुत अच्छा पेशा चुना है क्योंकि विशेष बच्चों को पढ़ाना और उन्हें जीवन में आगे बढऩे में मदद करना बहुत बड़ा पुण्य का काम है। इस अवसर पर प्रिंसीपल शैली शर्मा ने कहा कि विशेष शिक्षा का क्षेत्र बहुत व्यापक है क्योंकि विशेष बच्चों को पढ़ाने वाला शिक्षक ही बच्चों के लिए माता-पिता, शिक्षक, प्रशिक्षक आदि की भूमिका निभाता है।

इस कार्यक्रम के दौरान डिप्लोमा छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया और अंत में हरबंस सिंह ने सभी उपस्थित लोगों सहित सचदेवा परिवार का धन्यवाद किया, उन्होंने कहा कि स्कूल के मैदान के लिए सचदेवा परिवार द्वारा 2 लाख रुपए की राशि दान की गई है, इस अवसर पर इंद्रजीत कौर सचदेवा, श्रीमती डिंपी सचदेवा, मलकीत सिंह महेरू, राम आसरा, हरमेश तलवाड़, विनोद भूषण अग्रवाल, राजेश, लोकेश खन्ना, डा. जगमोहन दर्दी, प्रेम कुमार, निरवैर कौर आदि भी मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में सीए तरनजीत सिंह ने अतिथियों और विशेषकर सचदेवा परिवार का धन्यवाद किया।

इस दौरान छात्रा निधि ने आश्वासन दिया कि नए बेंच में आए छात्र अपनी पूरी मेहनत से संस्थान का नाम रोशन करेंगे।

राजकीय महाविद्यालय में चलाया पौधरोपण अभियान

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 23   अगस्त :

 गुरु गोरखनाथ जी राजकीय महाविद्यालय हिसार के गृह विज्ञान विभाग के सौजन्य से पौधारोपण अभियान के तहत फलदार व औषधिय पौधे लगाए गए।  महाविद्यालय के उप प्राचार्य प्रो कृष्ण कुमार ने  कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि पौधे  जीवनदायिनी ऑक्सीजन देते हैं वहीं छायां और फल भी देते हैं , इसलिए हमें ना केवल अधिकाधिक पौधे  लगाने चाहिए बल्कि उनकी बच्चों की तरह बड़े पेड़ बनने तक नियमित रूप से देखभाल भी करनी चाहिए। महाविद्यालय के गृह विज्ञान की विभाग अध्यक्ष डा अंजू चौधरी ने बताया कि गृह विज्ञान सोसाइटी के सदस्यों ने आज कटहल,आलू बुखारा , कड़ी पत्ता, तुलसी, ग्वार पठा, निंबू तथा सहजन आदि के फलदार व औषधीय पौधे लगाए गए। उन्होंने बताया कि डा पंकज गिल ने सभी पौधे लगाने के बाद उनको टैग नंबर के साथ पौधा लगाने वाले स्टाफ की जिम्मेदारी तय की गई है । इस अवसर पर रविंद्र , कौशल समेत विभाग के समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित थे