शोध में विविधता के लिए केस स्टडी जरूरी : डाॅ मीनू जैन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 24 मार्च :

डीएवी गल्र्स काॅलेज के वाणिज्य विभाग की ओर से केस स्टडी विषय पर वर्कशाप का आयोजन किया गया। जिसमें एम काॅम प्रथम व अंतिम वर्ष की छात्राओं ने भाग लिया। काॅलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। वाणिज्य विभाग अध्यक्ष डाॅ सुरिंद्र कौर व असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ मोनिका शर्मा कार्यक्रम की कनवीनर रही। विभाग की प्राध्यापिका अनमोल मुख्य वक्ता रही।

अनमोल ने छात्राओं को केस स्टडी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कि केस स्टडी का चयन करने से पहले संबंधित कंपनी के बारे में बारे में पूरी जानकारी हासिल करें। इसके उपरांत उसका विशलेषणात्मक अध्ययन करें। उन्होंने केस स्टडी में शामिल किए जाने वाले महत्वपूर्ण बिंदूओं की जानकारी दी। जिसमें विषय का परिचय, समस्या का विवरण, अध्ययन का उद्देश्य, शोध की संपूर्ण रूप रेखा, आंकडों का एकत्रिकरण, विशलेषण तथा निष्कर्ष शामिल है। इसके उपरांत उन्होंने विभिन्न कंपनियों के व्यवहारिक उदाहरण देकर केस स्टडी की विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों की केस स्टडी से संबंधित जिज्ञासाओं को शांत किया।

डाॅ मीनू जैन ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए केस स्टडी का ज्ञान बहुत महत्वपूर्ण है। केस स्टडी के माध्यम से शोध मे विविधता लाई जा सकती है, तभी शोध को वास्तविक जीवन में प्रयोग में लाया जा सकता है।

डाॅ सुरिंद्र कौर ने कहा कि वर्तमान शिक्षा प्रणाली में शिक्षक का उतरदायित्व बढ गया है। वह अब एक सलाहकार और मार्गदर्शक की भूमिका निभाता है। मनुष्य का संपूर्ण ज्ञान उसकी जिज्ञासु प्रवृति का परिणाम है। केस स्टडी इसी ज्ञान और अनुभव को पाने का सर्वश्रेष्ठ माध्यम है।

राजकीय महाविद्यालय कालका में गृह विज्ञान विभाग की ओर से टाई एंड डाई प्रतियोगिता का किया गया सफल आयोजन

रंजना शुक्ला, डेमोक्रेटिक फ्रंट,कालका –22  मार्च :


 राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के कुशल नेतृत्व में गृह विज्ञान विभाग की ओर से टाई एंड डाई प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया । प्राचार्या कामना ने विद्यार्थियों द्वारा कपड़े पर टाई और डाई किए गए सुंदर पैटर्न देखें और उनसे बातचीत की।

प्रतियोगिता के अंतर्गत क्रंपल टाई एंड डाई, स्पाइरल टाई एंड डाई, सनबसर्ट टाई एंड डाई किए गए। छात्राओं ने सर्पिल टाइ डाई पैटर्न, धारियों टाई डाई पेटर्न द्वारा कपड़ों को रंगा। टाई एंड डाई प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बीए द्वितीय वर्ष की मनप्रीत कौर , द्वितीय स्थान पर बी.ए. द्वितीय वर्ष की अंजलि और तृतीय स्थान बीए द्वितीय वर्ष की रीना रही।

प्रस्तुत कार्यक्रम गृह विज्ञान विभाग की प्रोफेसर सोनाली के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया। निर्णायक मंडल की सदस्या प्रोफेसर नीना शर्मा और प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु रही।

सुखना वन्यजीव अभयारण्य के लिए फील्ड भ्रमण का आयोजन

प्रसिद्ध पारिस्थितिकीविद् और मृदा भौतिक विज्ञानी प्रोफेसर एसएस ग्रेवाल, पीएयू लुधियाना व रेंज वन अधिकारी प्रवीण राव ने की अगुआई

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  –22 मार्च :

पीजीजीसी-42 के पर्यावरण अध्ययन विभाग ने कॉलेज की “धारिणी” पर्यावरण जागरूकता सोसायटी के सहयोग से विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य में सुखना वन्यजीव अभयारण्य (कंसल गेट) के लिए एक फील्ड भ्रमण का आयोजन किया। फील्ड ट्रिप को पर्यावरण विभाग, चण्डीगढ़ प्रशासन द्वारा प्रायोजित किया गया था।

प्रसिद्ध पारिस्थितिकीविद् और मृदा भौतिक विज्ञानी प्रोफेसर एसएस ग्रेवाल, पीएयू लुधियाना ने ट्रिप की अगुआई करते हुए वन पारिस्थितिकी तंत्र पर सूचनात्मक और मूल्यवान अंतर्दृष्टि दी। रेंज वन अधिकारी प्रवीण राव ने भी विद्यार्थियों के साथ अभयारण्य के कंसल क्षेत्र का सूचनात्मक भ्रमण किया।

कॉलेज की प्राचार्य डॉ. आभा सुदर्शन ने भ्रमण यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और शिक्षा में फील्ड लर्निंग के महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ. बलजीत सिंह ने विभाग के प्रयासों की सराहना की।

इसमें 50 से अधिक विद्यार्थी उपस्थित थे। फील्ड भ्रमण का आयोजन पर्यावरण अध्ययन विभाग की डॉ. रितु सरसोहा (एचओडी) और डॉ. अमनप्रीत कौर ने किया।

डीएवी कॉलेज में पांच दिवसीय निःशुल्क भारत निर्माण शिविर की शुरुआत

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर –22 मार्च :

डीएवी कॉलेज फॉर गर्ल्स के एनएसएस यूनिट एक और दो व एक सोच नई सोच संस्था के संयुक्त तत्वावधान में पांच दिवसीय निःशुल्क भारत निर्माण शिविर की शुरुवात हुई  कार्यक्रम  का आयोजन कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन के नेतृत्व में हुआ और एनएसएस इंचार्ज डॉ मोनिका व डॉ निताशा ने इस कार्यक्रम में सहायक की भूमीका अदा की।

इस अवसर पर संस्था  के सदस्य बैंक ऑफ बड़ौदा से एक्स एजीएम वाई आर जौहर भी उपस्थित रहे । निशुल्क भारत निर्माण शिविर में विद्यार्थियों को नेतृत्व के विषय में बताया गया।

डॉ मीनू जैन ने सभी विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि हमें विपरीत परिस्थितियों में मुश्किलों का डटकर सामना करना चाहिए अगर आप जीवन में मिली ठोकरों से सीखते हुए कुछ कर गुजरने की ज़िद रखते  है तो हार भी आपको हरा नहीं सकती। 

एक सोच नई सोच संस्था के संस्थापक शशी गुप्ता ने बताया कि जब तक देश के युवाओ में नेतृत्व के गुण विकसित नही होंगे तब तक समाज मे बदलाव नही आ सकता ओर तब तक हमारा समाज वैश्विक, समाजिक, आर्थिक और राजनैतिक तौर पर पिछड़ता रहेगा। एक अच्छा लीडर समाज से अंधविश्वास ओर पाखण्ड को खत्म करने का प्रयास करता है, लोगों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए प्रयास करता है, दूरदर्शी होने के साथ जाति और धर्म के नाम पर लोगो को गुमराह नहीं करता, ईमानदार, समय का पाबंद और निर्णय लेने में सक्षम होता है बाहरी ओर आंतरिक चुनौतियों का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहता है, अपनी आलोचना से विचलित नहीं होता, विपरीत परिस्थितियों में भी धैर्य से काम लेता है, अपनी टीम द्वारा समय पर किये गए कार्यों का आकलन करता है, अपने द्वारा किये हुए जनहित कार्यो का श्रेय अपनी टीम को देता है और गलतियां होने पर उसकी जिम्मेदारी स्वयं लेता है। एक अच्छा लीडर समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनता है।

मिनर्वा एकेडमी में टेक्ट्रो स्वदेश यूनाइटेड की बड़ी जीत, मुंबई सिटी को 2-0 से हराया

  • दो मैच में दो जीत दर्ज करने के बाद टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 22 मार्च :

हीरो आईलीग 2022-23 सेकंड डिविजन में टेक्ट्रो स्वदेश यूनाइटेड एफसी की शानदार फॉर्म जारी है। मिनर्वा एकेडमी में डीएफसी को करीबी मुकाबले में 1-0 से हराने के बाद दूसरे मुकाबले में टीम टेक्ट्रो यूनाइटेड एफसी ने मुंबई सिटी एफसी को 2-0 से हराया। दो मुकाबलों में दो जीत के साथ टीम अंक तालिका में 6 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।

मिनर्वा एकेडमी में बारिश के बाद गीले मैदान पर खेलने उतरी टेक्ट्रो स्वदेश यूनाइटेड एफसी ने आक्रामक शुरुआत की। टीम ने पहले मिनट से ही अटैक पर जाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए और अक्षय थापा ने टीम का खाता खोला। पहले मिनट में टेक्ट्रो स्वदेश यूनाइटेड ने गोल दागकर लीड हासिल कर ली। मेहमान टीम ने इसके बाद स्कोर बराबर करने का प्रयास किया, लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके। उन्हें 20वें मिनट में यलो कार्ड का सामना करना पड़ा, लेकिन वे गोल नहीं कर सके। पहले हाफ में टेक्ट्रो को भी दूसरा गोल नहीं मिला और मेजबान टीम ने 1-0 स्कोर के साथ बढ़त को कायम रखा।

दूसरे हाफ में टेक्ट्रो स्वदेश यूनाइटेड ने फिर से मूव बनाने शुरू किए और कोच ने कई खिलाड़ियों को बदला। पहला गोल करने वाले अक्षय थापा को यलो कार्ड का सामना 65वें मिनट में करना पड़ा। कोच के 3 चेंज सफल रहे और 78वें मिनट में टेक्ट्रो को सफल मूव मिला। रंजीत परिहार ने साथी से मिली पास को गोल में बदला और स्कोर को 2-0 कर दिया। इस गोल के बाद दोनों टीमों ने मौके तलाशे, लेकिन सफलता नहीं मिली। टेक्ट्रो स्वदेश यूनाइटेड ने 2-0 के साथ दूसरी जीत दर्ज कर ली।

ग्रुप-ए में टेक्ट्रो स्वदेश यूनाइटेड एफसी टीम ने 2 मैच खेले हैं और दोनों में उन्हें जीत मिली है। 6 अंक टीम के खाते में दर्ज है और तीन गोल वे कर चुके हैं। वे जगत सिंह पलाही क्लब से एक स्थान पीछे हैं, लेकिन उन्होंने तीन मैच खेले हैं।

स्वच्छ भारत अभियान और फिट इंडिया मूवमेंट विषय पर एनएसएस  शिविर  शुरू


डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 21 मार्च :

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज सेक्टर 46 की एनएसएस इकाई ने “स्वच्छ भारत अभियान और फिट इंडिया मूवमेंट” विषय पर सात दिवसीय शिविर का उद्घाटन किया। शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. आभा सुदर्शन की सौम्य उपस्थिति में  हुआ। राज्य संपर्क अधिकारी, एनएसएस, चंडीगढ़ डॉ. नेमी चंद इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थीं।  प्रिंसिपल डॉ. आभा सुदर्शन ने एनएसएस स्वयंसेवकों को इस शानदार अवसर का हिस्सा बनने के लिए बधाई दी।

उन्होंने उनसे सीखने के इन सात दिनों के अनुभव का अधिकतम लाभ उठाने का आग्रह किया। डॉ. नेमी चंद ने स्वयंसेवकों को  प्रेरित किया और कहा कि यह उनके प्रबंधन और संगठनात्मक कौशल को बढ़ाने के लिए एक शानदार मंच है। रूसा के तत्वावधान में एचआर एंटरप्राइजेज के निशांत महाजन और राजवीर सिंह  ने स्वयंसेवकों के लिए प्रेरक कार्यशालाएं भी आयोजित कीं। शिविर का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सिद्धार्थ कुमार, सुश्री पूजा गुप्ता, डॉ. अमनप्रीत कौर और डॉ. अरविंदर सिंह ने किया।

इससे पहले दिन में कॉलेज की “धारिणी” पर्यावरण जागरूकता सोसाइटी ने छात्रों के साथ-साथ कॉलेज के संकाय के लिए पर्यावरण विभाग, चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा प्रायोजित एक दिवसीय हर्बल कलर मेकिंग कार्यशाला का आयोजन किया। श्री ओम प्रकाश, पूर्व प्रधान समन्वयक, इको-क्लब, यूटी, चंडीगढ़ ने कार्यशाला का संचालन किया और प्राकृतिक रंगों और अन्य पर्यावरण के अनुकूल उत्पादों के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता साझा की। कार्यशाला में विभिन्न प्राकृतिक उत्पादों और सामग्रियों पर प्रकाश डाला गया, जिनका उपयोग हर्बल रंगों को तैयार करने के लिए किया जा सकता है। श्री ओम प्रकाश ने पर्यावरण के अनुकूल होली के रंग बनाने के लिए कीकर छाल, चुकंदर, धनिया, हल्दी और कॉर्नफ्लोर के उपयोग का प्रदर्शन किया। लगभग 70 छात्रों और संकाय सदस्यों ने कार्यशाला में भाग लिया और सुरक्षित और प्राकृतिक रंगों को तैयार करने का अत्यधिक उपयोगी तरीका सीखा।

कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ आभा सुदर्शन ने रिसोर्स पर्सन द्वारा दी गई नई अवधारणा की सराहना की और इसे वास्तविक जीवन सीखने और बहुत उपयोगी बताया। इस अवसर पर डीन डॉ. राजेश कुमार और वाइस प्रिंसिपल डॉ. बलजीत सिंह भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन डॉ रितु सरसोहा, डॉ अमनप्रीत कौर और डॉ बलजिंदर कौर ने किया।

खालसा कॉलेज (अमृतसर )ऑफ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज में दो दिवसीय कॉमी-कॉन फेस्ट 2023 का आयोजन

कॉलेज ने विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों के साथ मनाया  इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस
कॉलेज प्रिंसीपल ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को सराहा, किया सम्मानित


मोहाली 20 मार्च 2023:

खालसा कॉलेज (अमृतसर ) ऑफ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज में कॉमर्स एंड मैनेजमेंट विभाग द्वारा दो दिवसीय कॉमी-कॉन फेस्ट 2023 का आयोजन  किया गया, जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों को बाजार और उद्यमिता कौशल सिखाया गया। पहले दिन क्विज एंड मैड शो और बेचकर दिखाओ, इन वन मिनट  जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। जबकि दूसरे दिन कॉलेज प्रांगण में विद्यार्थियों द्वारा फ़ूड, परिधान, मनोरंजक गेम्स, लेडीज सामान के स्टॉल लगाए गए। फेस्ट का आयोजन का मकसद छात्रों के बीच बाजार कौशल विकसित करना और बढ़ाना था। फेस्ट में कॉलेज के विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लिया और अपने द्वारा लगाए गए स्टॉलों पर एक बढिय़ा एन्टरप्रोन्योर की तरह काम करते हुए अपना समान बेचा। 

वहीं दूसरी ओर कॉलेज में  इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस का आयोजन किया गया जिसमें डिपार्टमेंट ऑफ सोशल साइंस एंड लैंग्वेज के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में फेस पेटिंग, पेंटिंग, ड्रामा, स्किट, कॉमेडी डांस, फ़ूड स्टॉल में हिस्सा लिया। यह प्रतियोगिता लेट्स बी इंटेंशनल्ली हैप्पी टुडे थीम पर आधारित थी।

कार्यक्रम के उपरांत विजेता विद्यार्थियों को कॉलेज प्रिंसीपल डॉ. हरीश कुमारी द्वारा पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 इस अवसर पर कॉलेज प्रिंसीपल डॉ. हरीश कुमारी ने कहा कि कॉलेज प्रबंधन की ओर से यह एक छोटा सा प्रयास था ताकि विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ अपने जीवन में बिजनेस की बारीकियों आदि को समझ सकें। उन्होंने कहा कि फेस्ट के दौरान कई ऐसी प्रतियोगिताएं भी आयोजित किए गए और सामान बिक्री करने की टिप्स और समय फिक्स के अंदर बेचने को कहा गया और विद्यार्थियों ने वह करके दिखाया है। इस दौरान कॉलेज प्रिंसीपल डॉ. हरीश कुमारी ने कॉलेज विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए फेस्ट में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों के कार्यों को सराहा।

एफसी कॉलेज में वार्षिक समारोह का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी
हिसार।

फतेहचन्द महिला महाविद्यालय में पूर्व छात्रा संघ का वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। प्राचार्या अनीता सहरावत ने मुख्य अतिथि स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. मंजु खुराना, डा. अनीशा महाजन, सपना गुप्ता का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। पूर्व छात्रा संघ की वरिष्ठ प्राध्यापिका  उषा जैन ने छात्राओं को संघ से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी दी। डा.  मंजु खुराना ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आधुनिक भागदौड़ भरी जिन्दगी में दिनचर्या पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है। पौष्टिक आहार के साथ-साथ व्यायाम को अपनाते हुए साकारात्मक सोच के साथ आगे बढऩा होगा तभी हम अपने मानसिक तनाव से मुक्त होकर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगें। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस समारोह में  अनीता जावा, मीनाक्षी तायल तथा अन्य पूर्व छात्राएं उपस्थित थीं।

अच्छे साक्षात्कार के लिए संचार कौशल है बेहद जरूरी : डॉ शिवानी गुलाटी

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर –18 मार्च :

डीएवी कॉलेज फॉर गर्ल्स और पीडीपी व प्लेसमेंट सेल द्वारा साक्षात्कार से जुड़े सिद्धांतो को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया! कार्यक्रम के संयोजन में डॉ सुरिंदर कौर और डॉ रचना सोनी और डॉ मीनाक्षी सैनी के गतिशील नेतृत्व में एस्केलॉन बिजनेस सर्विसेज फॉरेनअकाउंटिंग विषय पर प्री प्लेसमेंट टॉक का आयोजन किया गया।

आज की गतिविधि केमुख्य वक्ता एमएआईएमटी से प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ शिवानी गुलाटी थे! जिन्होंने विदेशी लेखांकन पर बात की और साथ ही अवगत कराया कि साक्षात्कार के समय छात्राओं को अपने संचार कौशल एवं परिधान पर बेहद ध्यान देना चाहिए! वाणिज्य विभाग की स्टाफ सदस्य डॉ मीनू गुलाटी ने छात्राओं को साक्षात्कार कौशल से परिचित कराया।

वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सुरिंदर कौर ने कहा कि प्री-प्लेसमेंटऑफर कंपनी में इंटर्न के भविष्य को सुरक्षित करता है। यह एक आश्वासन देता हैकि उनके प्रयासों को उनके साथियों द्वारा स्वीकार किया गया है। प्री प्लेसमेंटऑफर कंपनी के लिए भी फायदेमंद होता है, क्योंकि वे अपने कार्यालय में काम करने के लिए छात्रों को काम पर रखने से पहले उनसे परिचित हो जाते हैं। इस सूचनात्मक सत्र में लगभग 60 छात्रों ने भाग लिया।

यूसोल में आयोजित ‘हुनर’ में स्टूडेंट्स ने दिखाई प्रतिभा, विजेताओं को मिले पुरस्कार

इस तरह के आयोजन से छात्रों को अपना आत्मविश्वास बढ़ाने और प्रतिभा को निखारने का मिलता है मंच – प्रो.पाठक

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 17मार्च :

पंजाब यूनिवर्सिटी के यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (यूसोल) की ओर से शुक्रवार को डिस्टेंस लर्नर्स के लिए अपने सभागार में शानदार वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘हुनर’ का आयोजन किया गया। शिक्षा प्रदान करने के रेगुलर मोड की समानता रखने के प्रयास के तहत यूसोल में विभिन्न तरह की गतिविधियां आयोजित की गई हैं जिनमें स्पोर्ट्स मीट, एल्युमनी मीट, पुरस्कार समारोह, दीक्षांत समारोह के अलावा कई तरह अन्य आयोजन शामिल हैं। हुनर के तहत यूसोल ने अपने छात्रों के लिए कविता पाठ, एक्सटेंपोर स्पीच, गायन, नृत्य, मिमिक्री, फोटोग्राफी, रंगोली, मेहंदी, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, कार्टूनिंग, पोस्टर-मेकिंग, कोलाज-मेकिंग जैसी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जिसमें स्टूडेंट्स ने अपनी प्रतिभा को दिखाया। अलग-अलग इवेंट्स में 50 से अधिक छात्रों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर (मेन) प्रो.जितेंदर ग्रोवर डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर (वूमेन) प्रो.प्रोमिला पाठक मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। यूसोल की चेयरपर्सन प्रोफेसर नीरू ने मुख्य अतिथियों और प्रतिभागियों का औपचारिक स्वागत किया और प्रतिभागियों के मनोबल को बढ़ाया। उन्होंने उपेक्षित और वंचित छात्रों के लिए शिक्षा को सुलभ बनाने के लिए यूसोल की प्रतिबद्धता को दोहराया। डॉ. पूर्वा मिश्रा, डॉ. सुच्चा सिंह, डॉ. कमला, डॉ. रीना और डॉ ऋचा की सांस्कृतिक समिति ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया।

अपने संबोधन में प्रोफेसर पाठक ने कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्रों को अपना आत्मविश्वास बढ़ाने और अपनी प्रतिभा को निखारने का मंच मिलता है। यूएसओएल के पूर्व फैकल्टी मेंबर प्रो ग्रोवर ने संस्थान की पहल की सराहना की और छात्रों को उनकी असाधारण आत्म-प्रेरणा और उत्साही भागीदारी के लिए बधाई दी। कार्यक्रमों का मूल्यांकन विशेषज्ञों द्वारा किया गया और प्रत्येक श्रेणी के छात्रों को विजेता घोषित किया गया व उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया।