Glorious Independence Day

Let’s pray together for our Matribhumi

 

स्वतन्त्रता दिवस पर मुख्यमंत्री द्वारा हिसार में बने प्रदेश के पहिले हवाई अड्डे का होगा लोकार्पण

चंडीगढ़/हिसार:

हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि मुख्यमंत्री सीएम बुधवार को हिसार में बने हरियाणा के पहले हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। यहां से जल्द ही चंडीगढ़ और दिल्ली की उड़ाने संचालित होंगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हरियाणा की जनता से जो वादा किया था वह पूरा होने जा रहा है। विपक्ष पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों ने लगातार झूठ बोलकर जनता को बरगलाने की कोशिश की। लेकिन अब सच जनता के सामने है। हिसार हवाई अड्डे की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री का भी आभार जताया।

अभी सप्ताह में उड़ेंगी 6 फ्लाइट
15 अगस्त से शुरू होने वाली हवाई उड़ानाें में मैसर्ज पिनाकले एयरवेज लिमिटेड की ओर से हिसार से चंडीगढ़ और दिल्ली के लिए सप्ताह में 6 फ्लाइट देने पर सहमति दी है। इस हवाई अड्डे के निर्माण पर 12.36 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं।

Education Department Celebrates Eve of Independence Day 2018

Today on the eve of Independence day a cultural program was organised by the Chandigarh Education Department at the Tagore theater in sector 18 Chandigarh

The school children presented cultural baganza during the evening. It was the harbinger of patriotic presentations and cultural diversity of India

Photo by Rakesh Shah 1/7 

Photo by Rakesh Shah 2/7

 

Photo by Rakesh Shah 3/7

 

Photo by Rakesh Shah 4/7

 

Photo by Rakesh Shah 5/7

 

Photo by Rakesh Shah 6/7

 

Photo by Rakesh Shah 7/7

 

Cultural bonanza on the eve of Independence Day

pic for representational purposes only

Education Department of Chandigarh administration is organising a colourful cultural program on the eve of Independence day at Tagore Theater sector 18. This bonanza is scheduled at 3:00 pm onwards on 14th August,2018

 

सैक्टर 7 की पार्क डेव्लपमेंट सोसाइटी ने तीज मनाई


सेक्टर7 पंचकूला के पार्क में तीज उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया ये उत्सव पूर्व पार्षद श्री सी बी गोयल जी और पार्क डवलपमेंट सोसायटी सेक्टर7व श्री तेजपाल गुप्ता जी के सहयोग से मनाया गया इस उत्सव में श्रीमति नीलम त्रिखा जो कि इसी सेक्टर की निवासी ह उनके द्वारा तैयार हरयाणवी ओर पंजाबी गीत संगीत और डांस पर सभी को नाचने पर मजबूर कर दिया

 

मुख्य अतिथि श्री मति बन्तो कटारिया जी व महिलाओं ने पारम्परिक झूलो का लुत्फ उठाया और ज्ञान चन्द गुप्ता जी व उनकी धर्मपत्नी भी अपने आपको नाचने से रोक नही पाये कार्यक्रम देर शाम तक चला

सभी ने जमकर इस कार्यक्रम की तारीफ की इस तरह के कार्यक्रम से निश्चित रूप से अपनी संस्कृति और भाईचारे की भावना बढ़ती ह इस कार्यक्रम में श्रीमति शारदा कतपालिया की टीम पंचकूला लेडीज क्लब की ओर बहुत ही शानदार प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया सभी सेक्टर वासियो महिलाओं ने खूब डांस किया और मौज मस्ती के साथ साथ बच्चों ने कविताओं ओर खेल कूद की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और सभी ने कई तरह के लजीज पकवानो का भी आनंद उठाया

अखिल भारतीय अग्रवाल समाज जिला पंचकूला की इकाई का गठन

फोटो एवं खबर: अजय कुमार

आज अखिल भारतीय अग्रवाल समाज (रजि.) पंचकूला की बैठक अग्रवाल भवन पंचकूला में जिला प्रधान राजीव गुप्ता की अध्यक्षता में हुई, जिसमें नई कार्यकारिणी का गठन करके पदाधिकारी चुने गए ।

प्रधान : राजीव गुप्ता
वरिष्ठ उप-प्रधान : सुमित गोयल, बी.डी. गर्ग
उप-प्रधान : सतपाल गर्ग, दर्शन बंसल, डॉ अर्णव गोयल, अनुज अग्रवाल
महासचिव : सुनीत सिंगला
वित्त सचिव : यशपाल गर्ग
संगठन सचिव : प्रिंस गोयल
प्रैस सचिव : संजय जिंदल
सचिव : राकेश गोयल, अरविंद मित्तल
संयुक्त सचिव : अश्विनी गुप्ता, अरविंद गोयल
सलाहकार : राजेश गोयल, खुशी राम गर्ग
कार्यकारिणी सदस्य : अमन गर्ग, सोनू गोयल, संदीप सिंगला, अनिल गोयल, टिंकु गोयल, प्रदीप गुप्ता, कृष्ण गर्ग ।

जिला प्रधान राजीव गुप्ता ने सभी पदाधिकारियों को बधाई दी और उन्हें समाज हित के कार्यों के लिए प्रेरित किया ।

महासचिव सुनीत सिंगला ने सभी सदस्यों का धन्यवाद कर बैठक का समापन किया

स्वतन्त्रता दिवस : आज हुई फुल्ल ड्रेस रिहर्सल

चंडीगढ़ में भी स्वतन्त्रता संग्राम दिवस की तैयारियों का नज़ारा देखने को मिल रहा है। आज दोपहर को एक ऑटो पर तिरंगा फहरा रहा था, ऑटो वाले को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि झण्डा अपने पूरे मायर पर है कि नहीं, बस उसके ऑटो पर शान से बंधा लहरा कर उसके अपने मान को भी दर्शा रहा था।

फोटो राकेश शाहसैंकड़ों पुलिस कर्मियों जिनमें महिला दस्ते भी शामिल हैं, एनसीसी केडेट्स, एनएसएस, दमकल विभाग के जवानों के दस्तों ओर स्कूली बच्चों  ने परेड और कई रंगारंग कार्यक्रमों की स्वतन्त्रता दिवस के लिए फुल् ड्रेस रेहर्सल की।

समारोह के दौरान पुलिस कर्मियों शिक्षकों और अन्य नागरिकों को उनकी उपलब्धियों के लिए विशेष तौर पर सम्मानित किया जाएगा। परेड ग्राउंड और आस पास की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है और 15 अगस्त को यातायात रूट में भी समारोह के समय बदलाव किया जाएगा जिसके लिए पुलिस प्रशासन ने जनता से सहयोग की अपील की।

कल का दिन यह जवान विश्राम करेंगे।

 

फोटो राकेश शाह

फोटो और खबर अजय कुमार

पंचकुला 12 अगस्त,2018:

स्वतंत्रता दिवस को होने वाले प्रोग्राम को लेकर स्वागत द्वार को बनाने के लिए सड़क में गहरे खड्डे कर दिए गए जिसे निगम द्वारा अभी बीते दिनों में बनाया गया था जो की बाद में इसे ऐसी हालत में छोड़ दिया जाता है इस के कारण बाद में धीरे धीरे सड़क और आगे तक टूटनी शुरू हो जाती है स्थानीय प्रशासन इस पर गौर नही करता।

Theft in sector 15 gold ornaments worth lakhs stolen

Photo by Rakesh Shah

A resident of House no 1038, sector 15 chandigarh has complaint to the police that someone had broke into his house and committed Theft Worth Rs 15 Lakhs.
A business man Gaurav Chattwal who runs a Paint Trading business in Balongi near here told the police that when he opened the almirah on Saturday morning he found that locker was open and gold jewellery had been missing.

Photo by Rakesh Shah

It is to be noted that the CCTVs have not been working for last some days.
The police reached the spot and recorded the statements.

Photo by Rakesh Shah

The theft case has been registered in sector 11 police station and police is investigating into the matter.

11वां विश्व हिन्दी सम्मलन मरीशस में पीयू के 2 शोध छात्र लेंगे भाग

पंजाब विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के दो शोधार्थी आगामी 18 से 20 अगस्त तक मॉरीशस में हो रहे 11 वें विश्व हिंदी सम्मेलन में अपने आलेख प्रस्तुतकरेंगे।

फोटो राकेश शाह

 हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ गुरमीत सिंह ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि सम्मेलन का आयोजन भारत सरकार के विदेश मंत्रालय की ओर सेकिया जाता है और विभाग के दो शोधार्थियों केवल कुमार और सुनीता कुमारी का चयन विदेश मंत्रालय द्वारा गठित विशेषज्ञ समिति ने सभी आलेखों कीस्क्रीनिंग के आधार पर किया है।

फोटो राकेश शाह

 यह संभवतः पहली बार होगा जब हिंदी विभाग के शोधार्थियो को विदेश में आलेख प्रस्तुति का अवसर मिला है। दोनोशोधार्थियो को डीयूआई प्रोफेसर शंकरजी झा के  नेतृत्व में सम्मेलन में  जा रहे विश्वविद्यालय के शिष्टमंडल में शामिल किया गया है।

डॉ गुरमीत सिंह ने बताया कि 11 वें विश्व हिंदी सम्मेलन की थीम” हिंदी विश्व और भारतीय संस्कृति” रखी गई है और दोनों शोधार्थियो के आलेख उसी पर आधारित थे।

डॉ सिंह ने बताया कि विदेश मंत्रालय द्वारा  विश्व में हिंदी के प्रसार के लिए सम्मेलन का आयोजन हर तीन वर्ष के अंतराल पर अलग अलग स्थान पर कियाजाता है। इससे पहले भोपाल , जोहान्सबर्ग, न्यूयॉर्क, लंदन, सूरीनाम आदि जगहों पर यह सम्मेलन हो चुके हैं। मॉरीशस में 11 वें  विश्व हिंदी सम्मेलन काउद्घाटन वहां के प्रधानमंत्री श्री प्रवीण कुमार जगन्नाथ और भारत की विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज संयुक्त रूप से करेंगे। सम्मेलन में भारत औरविभिन्न देशों के करीब ढाई हजार प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।