राहुल जी, यही नव भारत है, जहां कुत्ते भी आपसे अधिक बुद्धिमान हैं : परेश रावल

लोक सभा च्नावोन में मिली करारी हार से राहुल का उबरना कठिन लग रहा है। वह आए दिन अपने अंदाज़ से भारत की लोक तांत्रिक व्यवस्था का मज़ाक दाते दिखाई पड़ते हैं ओर फिर न्के नेता उनके बचाव में आ जाते हैं, लेकिन रहल हैं के मानते ही नहीं।

नई दिल्ली: राहुल गांधी का योग दिवस पर किए गए तंज पर विवाद बढ़ता जा रहा है. योग दिवस के मौके पर राहुल गांधी ने सेना के जवानों और कुत्तों के जरिए योग करते हुए तस्वीरें ट्वीट की थी. इस पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. इस तस्वीर में जवानों के साथ सेना के कुत्ते भी योग करते नजर आ रहे हैं. इस पर राहुल गांधी ने तंज कसा था.

इसके बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि सेना का अपमान करना कांग्रेस की परंपरा रही है. कांग्रेस का हाथ नकारात्मकता के साथ. उनके अलावा केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी राहुल गांधी के बयान पर निराशा जताते हुए कहा, भगवान उन्हें सदबुद्धि दे.

Congress stands for negativity.
Today, their negativity was seen in their clear support to the medieval practice of Triple Talaq. Now, they mock Yoga Day and insult our forces (yet again!) Hoping the spirit of positivity will prevail. It can help overcome toughest challenges. https://twitter.com/rahulgandhi/status/1142019983485988864 …Rahul Gandhi✔@RahulGandhiNew India.21.5K6:39 PM – Jun 21, 2019Twitter Ads info and privacy7,346 people are talking about this

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर सबसे तीखा हमला बीजेपी के पूर्व सांसद और फिल्म अभिनेता परेश रावल ने किया. उन्होंने कहा, हां राहुल गांधी जी ये न्यू इंडिया है. यहां पर कुत्ते आपसे ज्यादा स्मार्ट हैं.

Yes it’s a NEW INDIA Rahul ji where even dogs are smarter than you . @RahulGandhi27K4:42 PM – Jun 21, 2019Twitter Ads info and privacy8,038 people are talking about this

योग दिवस पर पूरी दुनिया समेत देश के ज्यादातर हिस्सों में योगा दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के रांची में योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. खुद कांग्रेस शासित कई राज्यों में योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए थे.

टीचर्स ने ट्रेनिंग प्रोग्राम का बहिष्कार करके दिया एकता का परिचय

वोकेशनल टीचर्स के धरने का आज लगातार 10वां दिन है

21 जून, पंचकूला:

आज वोकेशनल टीचर्स ने फरीदाबाद में आज से ब्यूटी वेलनैस ट्रेड की ट्रेनिंग शुरू होनी थी सभी वोकेशनल टीचर्स सामूहिक रूप अपनी मुख्य मांगे सेलरी बढोतरी व जोब सिक्योरिटी पोलिसी को लेकर वहा से बहिष्कार कर सीधे पंचकूला धरना स्थल पर पहुंचे ।

जैसा की कल वोकेशनल टीचर्स को शिक्षा सदन के बाहर से शुक्रवार सुबह 11 बजे मीटिंग का आश्वासन देकर उठाया गया था वही आज एक डेलिगेशन राज्य प्रधान मुकेश गुर्जर के नेतृत्व में शिक्षा सदन गया जिसमें राज्य कोषाध्यक्ष राहुल मितल , जिला प्रधान परमजीत रोहिला, सुमनदीप शामिल थे मगर यहाँ मीटिंग कोई खास समाधान ने मिलने से वोकेशनल टीचर्स नाराज हुए । उसके बाद वोकेशनल टीचर्स को सीएम हाऊस से बातचीत का न्योता आया फिर वोकेशनल टीचर्स के डेलिगेशन की सीएम हाऊस में सीएम ओएसडी भूपेश्वर दयाल से मीटिंग हुई जिसमें डेलिगेशन के तौर पर राज्य महासचिव अनूप ढिल्लों, राज्य कमेटी सदस्य गौरव राणा, पवनदीप कौर , गुरप्रित कौर शामिल थे। सीएम ओएसडी ने सोमवार तक का इन्तजार करने का आश्वासन दिया है मांगे जरूर पूरी होगी।

वोकेशनल टीचर्स एसोसिएशन के राज्य प्रधान मुकेश गुर्जर का कहना है कि आज भी वोकेशनल टीचर्स की मांगो पर कोई ठोस समाधान नहीं निकाला । शिक्षा विभाग गहरी नींद में सो रहा है उसे जगाने का वोकेशनल टीचर्स करेगे । राज्य महासचिव अनूप ढिल्लों ने कहा अब वोकेशनल टीचर्स के बडे आन्दोलन की तैयारी कर रहे है अनिश्चितकालिन धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा । राज्य कोषाध्यक्ष राहुल मितल ने कहा कि वोकेशनल टीचर्स ने स्किल्स एजुकेशन को हरियाणा में एक नई पहचान दिलवाई है फिर भी शिक्षा विभाग वोकेशनल टीचर्स का शोषण कर रहा है ।
गौरव राणा ने कहा कि वोकेशनल टीचर्स सोमवार को पंचकूला में बडा प्रदर्शन करेंगे । सीएम आवास का घेराव की तैयारी कर रहे है पहले 14 जून को भी कर चुके है सीएम आवास का घेराव । उप प्रधान सन्दीप चौहान , सचिव मनीष व अनिल बामल के नेतृत्व में ट्रेनिंग बहिष्कार करने वाले वोकेशनल टीचर्स धरना स्थल पंचकूला पहुचे सभी वोकेशनल टीचर्स ने जोरदार स्वागत किया । आगे भी सभी ट्रेनिंग प्रोग्राम का भी बहिष्कार किया जायेगा । जब तक सेलरी बढोतरी का लेटर जारी नही हो जाता तब तक वोकेशनल टीचर्स अनिश्चितकालिन धरना-प्रदर्शन जारी रखेंगे ।

एक और ख़बर जो ख़बर न बन सकी

1951 में कांग्रेस सरकार ने “हिंदू धर्म दान एक्ट” पास किया था। इस एक्ट के जरिए कांग्रेस ने राज्यों को अधिकार दे दिया कि वो किसी भी मंदिर को सरकार के अधीन कर सकते हैं।
इस एक्ट के बनने के बाद से आंध्र प्रदेश सरकार नें लगभग 34,000 मंदिर को अपने अधीन ले लिया था। कर्नाटक, महाराष्ट्र, ओडिशा, तमिलनाडु ने भी मंदिरों को अपने अधीन कर दिया था। इसके बाद शुरू हुआ मंदिरों के चढ़ावे में भ्रष्टाचार का खेल। उदाहरण के लिए तिरुपति बालाजी मंदिर की सालाना कमाई लगभग 3500 करोड़ रूपए है। मंदिर में रोज बैंक से दो गाड़ियां आती हैं और मंदिर को मिले चढ़ावे की रकम को ले जाती हैं। इतना फंड मिलने के बाद भी तिरुपति मंदिर को सिर्फ 7 % फंड वापस मिलता है, रखरखाव के लिए।

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री YSR रेड्डी ने तिरुपति की 7 पहाड़ियों में से 5 को सरकार को देने का आदेश दिया था। इन पहाड़ियों पर चर्च का निर्माण किया जाना था। मंदिर को मिलने वाली चढ़ावे की रकम में से 80 % “गैर हिंदू” कामों के लिए किया जाता है।

तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक हर राज्य़ में यही हो रहा है। मंदिर से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल मस्जिदों और चर्चों के निर्माण में किया जा रहा है। मंदिरों के फंड में भ्रष्टाचार का आलम ये है कि कर्नाटक के 2 लाख मंदिरों में लगभग 50,000 मंदिर रखरखाव के अभाव के कारण बंद हो गए हैं।
दुनिया के किसी भी लोकतंत्रिक देश में धार्मिक संस्थानों को सरकारों द्वारा कंट्रोल नहीं किया जाता है, ताकि लोगों की धार्मिक आजादी का हनन न होने पाए। लेकिन भारत में ऐसा हो रहा है। सरकारों ने मंदिरों को अपने कब्जे में इसलिए किया क्योंकि उन्हे पता है कि मंदिरों के चढ़ावे से सरकार को काफी फायदा हो सकता है।

लेकिन, सिर्फ मंदिरों को ही कब्जे में लिया जा रहा है। मस्जिदों और चर्च पर सरकार का कंट्रोल नहीं है। इतना ही नहीं, मंदिरों से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल मस्जिद और चर्च के लिए किया जा रहा है।

इन सबका कारण अगर खोजे तो 1951 में पास किया हुआ कॉंग्रेस का वो बिल है। हिन्दू मंदिर एक्ट की पुरजोर मांग करनी चाहिए जिससे हिन्दुओ के मंदिरों का प्रबंध हिन्दू करे ।गुरुद्वारा एक्ट की तर्ज पर हिन्दू मंदिर एक्ट बनाया जाए।

राजीव कुमार सैनी,
एडवोकेट हाई कोर्ट इलाहाबाद
स्वयंसेवक
संयोजक , भाजपा विधि प्रकोष्ठ, हाई कोर्ट इलाहाबाद इकाई, प्रयागराज

Mr. Sidhu when are you quitting Politics? Asks Posters in Mohali

Navjot Singh Sidhu overloaded with confidence announced well in time that if his captain ‘Rahul Gandhi’ will lose from his hereditary seat of ‘Amethi’ then Sidhu will quit politics. Later during election campaign of 17th Lok Sabha, he ignored the position of Captain Amrinder Singh in Punjab he guffawed his role in Punjab Politics while Rahul seemed patronising him on various issues. and now…….Posters

When are you quitting politics? Posters seen with Congress leader Navjot Sidhu’s pic seen in Mohali

Mohali, June 21, 2019:  The demand for resignation from Congress leader Navjot Singh Sidhu has once again cropped through the posters with his photograph seen in Mohali.

With the defeat of Rahul Gandhi in Lok Sabha elections, the leaders and social media users had been reminding Navjot Singh Sidhu to honour his commitments and taking retirement from politics with special reference in the posters – When you are quitting the politics? Time has come to keep your words. We are waiting for your resignation.

Added here, the demand for the resignation Punjab Cabinet Minister, Navjot Singh Sidhu has come up with the defeat of Rahul Gandhi from BJP candidate Smriti  Irani in Amethi especially from his critics on the social media.  In fact, in April, Sidhu had announced to resign in case Rahul Gandhi is defeated from Amethi, he will resign from politics.

छोटा त्रिलोपुर में फीचर फिल्म ‘सांवरी’ का मुहूर्त शॉट

फिल्म सांवरी का मुहूर्त शॉर्ट हुआ शूट हरियाणा के छोटा त्रिलोकपुर में हरियाणवी फीचर फिल्म सांवरी का मुहूर्त शॉर्ट लिया गया।

टुंडवाल प्राेडक्शन के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म की कहानी के लोक नृतकी की प्रेम कहानी पर आधारित है। कहानी में कई सामाजिक विषयों को शामिल किया गया है। खेलों को भी इस फिल्म की कहानी का हिस्सा बनाया गया है।

इसके अलावा इसमें सिचुएशनल कॉमेडी भी भरपूर है। आने वाले दिनों में पंचकूला और चंडीगढ़ के अलावा आसपास के क्षेत्रों में फिल्म की शूटिंग की जाएगी। इसके दिसंबर महीने तक रिलीज होने की संभावना है। दिनेश टुंडवाल इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक हैं।

हीरो की भूमिका में नवजीत और हीरोइन की भूमिका में नैंसी नजर आएंगी। मुख्य कलाकारों में लीला सैनी, अनूप लाठर, सुनीता डाबर, प्रशांत शुक्ला, गुलशन वर्मा, मोनिका खटकड़, जोगिंद्र कुंडु व शिव कुमार शामिल हैं। शुक्रवार को फिल्म का मुहूर्त शॉर्ट लीला सैनी, मोनिका खटकड़ व नैंसी पर फिल्माया गया।

‘Trees of Chandigarh’, by Prof. Wattas

Purnoor, Chandigarh June 21, 2019

            The Department of Botany and Department of Environment Studies organized events on the theme of ‘Biodiversity and Healthy Environment’ at Department of Botany, Panjab University, Chandigarh. The events consisted of an Invited Lecture on ‘Trees of Chandigarh’ which was delivered by Prof. Rajnish Wattas, Former Principal, Chandigarh College of Architecture. The speaker enthralled the audience about the birth and evolution of the Garden City of Chandigarh highlighting that a major impetus was given to the landscaping of the city along with the designing and planning of the buildings. The city was organised in a geometrical pattern which was defined by the different types of trees in addition to the building architecture. He also highlight that a special Landscaping Task Force was in force from the very beginning led by Prof. M. S. Randhawa. The allocating of different types of trees depending upon their colours and fruits to various sectors was the brainchild of Prof M. S. Randhawa. The speaker highlight that the green belt made Chandigarh the oxygen capital and it was our duty to preserve this tree wealth for posterity.

A Photo-Fest was also organized during the celebrations and was inaugurated by Prof S. S. Chahal, Honorary Professor, P.U. and ex-Vice Chancellor, Maharana Pratap University of Agriculture and Technology, Udaipur, Rajasthan. More than a hundred photographs highlighting the various colours and hues of biodiversity were exhibited. A special section on the threats to biodiversity was also included. The event received immense support and participation from the faculty, students and enthusiasts.

CSVS celebrated traditional Indian culture, ‘Yoga’

Purnoor, Chandigarh June 21, 2019

            Celebrating traditional Indian culture, Yoga, meditation and their growing appeal in the global world, Interdisciplinary Centre for Swami Vivekananda Studies organised a small get together of university faculty, students and yoga enthusiasts on the fifth International Yoga Day. Everyone took part in a one hour programme which began with Yoga protocol. Mr Ashu Pratap demonstrated different types of asanas, pranayams, kriyas emphasising their significance in daily life. This was followed by a heartfulness meditation session conducted by Kanika a Research scholar from Department of UIPS of Panjab University along with preceptor Sh Deepak. Ms Alaka Gauri from Vivekananda Kendra also participated. Everyone enjoyed the experience and took inspiration to follow this in daily routine. The coordinator of Centre took this opportunity to announce introduction of a certificate course in Yoga and meditation in the Centre from the session 2019-20   

जीवन को सुखद, स्वस्थ व सरल बनाये रखने का एकमात्र उपाय नियमित योग है: डाॅ॰ बलकार सिंह

पुरनूर, पंचकूला, 21 जून:

उपायुक्त डाॅ॰ बलकार सिंह ने कहा कि जीवन का सुखद, स्वस्थ व सरल बनाये रखने का एकमात्र उपाय नियमित योग है। योग एक सरल पद्धति है, जिसे जीवन की दिनचर्या में शामिल करके विभिन्न बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि मात्र व्यायाम नहीं है बल्कि शरीर व मन की एकाग्रता की एक महत्वपूर्ण पद्धति है। 

डाॅ॰ बलकार सिंह आज जिला सचिवालय के मीटिंग हाल में आयुष विभाग द्वारा आयोजित सेमिनार के प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने प्रतिभागियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा कि भारत के लिये यह दिन विशेष महत्व का दिन है, जब विश्व के लगभग 220 देश भारत की प्राचीन योग पद्धति के साथ जुड़ते है। उन्होंने कहा कि निरंतर प्रयासों से आमजन में योग के प्रति जागरूकता बढ़ रही है और लोग इसके महत्व का समझते हुए विश्व स्तर पर इसे अपना रहे है। उन्होंने कहा कि योग करते समय उसकी प्रत्येक क्रिया और प्रतिक्रिया का ज्ञान होना जरूरी है। 

जिला आयुष अधिकारी डाॅ0 दलीप मिश्रा ने उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह और सेमिनार की मुख्य वक्ता वीनी गर्ग और इति का पुष्प देकर स्वागत किया और योग के महत्व की जानकारी दी। योग विशेषज्ञ वीनी गर्ग ने भारतीय संस्कृति में योग के इतिहास और ऋषि मुनियों द्वारा बीमारियों के उपचार के लिये इसके प्रयोग पर विस्तार से चर्चा की। इसी प्रकार सेमिनार वक्ता इति ने प्राचीन काल और वर्तमान काल की जीवन शैली और इन परिस्थितियों में योग की आवश्यकता पर जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला प्रशासन के अन्य विभागों के अधिकारी व स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। 

Police File Chandigarh

Purnoor, Chandigarh 21.06.2019

Action against Gambling/Satta

          Chandigarh Police arrested Chaman Lal R/o # 282, NIC, Manimajra, Chandigarh while he was gambling at Fish market, Shastri Nagar, Manimajra, Chandigarh on 20.06.2019. Total cash Rs. 1,240/- was recovered from his possession. In this regard, a case FIR No. 130, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-IT Park, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Quarrel/Assault

       Prem Lal Rai R/o # 446, Village- Mauli Jagran, Chandigarh alleged that Ibo and Kancha stabbed complainant in his stomach with knife near wooden bridge, Village- Mauli Jagran, Chandigarh on 20.06.2019. Complainant got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh. In this regard, a case FIR No. 107, U/S 308, 34 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh.  Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Rohit Thakur R/o # 541, Gate No.1, Vikas Nagar, Naya Gaon, Distt- Mohali, Punjab reported that unknown person stolen away complainant’s Maruti 800 car No. CH-01Q-0926 from backside parking of Civil Hospital, Sector- 22, Chandigarh on night intervening 13/14.06.2019. A case FIR No. 182, U/S 379 IPC has been registered in PS- 17 Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

          A case FIR No. 179, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the statement of Swaran Singh R/o # 2416, Sector- 24/C, Chandigarh who alleged that driver of car No. CH-01P-5298 who sped away after hitting to complainant’s motor cycle No. CH-01AH-5560 at market, Sector- 37, Chandigarh  on 16.06.2019. Complainant got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.                                                                               

Review meetng of Ayushman Bharat

Purnoor, Chandigarh, 21st June 2019: 

A review meeting of Ayushman Bharat – Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana was held under the chairmanship of Sh. Sachin Rana, Additional Deputy Commissioner, Chandigarh with the officials of Implementing Support Agency (ISA).

The Agency officials shared that as of now golden records 29668 beneficiaries from 8538 families have been generated against the targeted data of 23678 families that comprises around 1 lakh individual beneficiaries. In U.T. Chandigarh, 10 private and 5 government hospitals are empanelled under this scheme. Till now, cashless health care services worth Rs. 73.90 lakh have been provided to the U.T. beneficiaries through these Empanelled Health Care Providers.

The Agency has set up Arogya Mitra counters at all secondary level government hospitals for golden record generation and issuance of scheme card to the listed families. The beneficiary families can visit these Mitra Counters to get any information or assistance regarding the Ayushman Bharat Yojana. Besides these stations, the National Health Agency has also authorized Common Service Centre Volunteers to make the services of golden record generation and issuance of PMJAY card available at the door steps of the beneficiaries. The Additional Deputy Commissioner has directed the agency officials to make every possible effort in issuing the scheme card to the eligible left out families.

Ayushman Bharat is a centrally sponsered scheme that was launched nationwide on 23rd September, 2018.The scheme aims at making interventions in primary, secondary and tertiary care systems, covering both preventive and promotive health, to address healthcare holistically.