गुजरात विधानसभा चुनाव में ‘ट्रेलर’ दिखाई दिया था और लोकसभा चुनाव में ‘पूरी पिक्चर’ दिखाई देगी : कांग्रेस


गुजरात विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश मेवाणी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था लोकसभा चुनावों में भी यही रणनीति रहेगी


गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश मेवाणी के साथ मिलकर बीजेपी को कड़ी टक्कर दी थी. अब कांग्रेस फिर से उसी तैयारी में है. कांग्रेस का कहना है कि लोकसभा चुनावों में राज्य की सभी बीजेपी विरोधी ताकतें मिलकर रहेंगी.

कांग्रेस का यह भी दावा है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में ‘ट्रेलर’ दिखाई दिया था और लोकसभा चुनाव में ‘पूरी पिक्चर’ दिखाई देगी जो सबको चौंका देगी. पार्टी के गुजरात प्रभारी राजीव सातव ने कहा, ‘गुजरात विधानसभा चुनाव में सबने ट्रेलर देखा था, असली पिक्चर लोकसभा चुनाव में दिखेगी. गुजरात में लोकसभा के नतीजे चौंकाने वाले होंगे. ‘गौरतलब है कि पिछले साल गुजरात विधानसभा चुनाव में हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश मेवाणी के जरिए सामाजिक गठजोड़ बनाकर कांग्रेस ने बीजेपी को कड़ी चुनौती दी थी.

मिलकर चुनौती देने की तैयारी

गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश प्रभारी बनाए गए लोकसभा सदस्य सातव ने राज्य में गठबंधन और सामाजिक गठजोड़ के सवाल पर कहा, ‘लोकसभा चुनाव में हम गुजरात में उन सभी ताकतों को अपने साथ लेंगे जो बीजेपी और उसकी सोच के खिलाफ हैं. हम इस दिशा में काम कर रहे हैं.’

पिछले लोकसभा चुनाव में गुजरात की 26 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाई थी. यह पूछे जाने पर कि क्या इस बार कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन कर पाएगी तो सातव ने कहा, ‘इस बार हम सबको चौंकाने वाले हैं। आज के समय में गुजरात में पूरी तरह कांग्रेस के पक्ष में माहौल है। हम एक रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार हम भाजपा से ज्यादा सीटें जीतेंगे.’

उन्होंने कहा, ‘राज्य में संगठन को हम प्रदेश से लेकर बूथ स्तर तक मजबूत बनाने का काम कर रहे हैं. अगले कुछ महीनों में गुजरात में हमारे पास पहले से मजबूत संगठन होगा. ‘

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply