आम चुनाव से पहले कांग्रेस के संगठन को हर घर में पहुंचा दिया जाए :राहुल


अमेठी में राहुल गांधी ने संगठन को मजबूत करने पर ध्यान दिया है. बीजेपी से मुकाबले के लिए पार्टी के सभी फ्रंटल संगठन में फेरबदल किया गया है


राहुल गांधी अपने 2 दिन के अमेठी दौरे के बाद दिल्ली वापस आ गए हैं. दिल्ली में राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल के नेताओं से मुलाकात की है. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं से भी वो मिले हैं. अमेठी में राहुल गांधी ने संगठन को मजबूत करने पर ध्यान दिया है. जिसमें सभी फ्रंटल संगठन में फेरबदल किया गया है. किसान कांग्रेस को भी मजबूती से खड़ा करने की हिदायत दी है. यही नहीं यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई में धार लाने के लिए भी संगठनात्मक बदलाव किया गया है. राहुल गांधी चाहते है कि आम चुनाव से पहले कांग्रेस के संगठन को हर घर में पहुंचा दिया जाए. जिससे चुनाव के वक्त राहुल गांधी को अमेठी में ज्यादा वक्त देने की जरूरत ना पड़े.

सेवादल को मिला है अहम काम

कांग्रेस सेवादल की अमेठी में ट्रेनिंग चल रही है. इस बार खास तरह की वर्कशॉप चलाई जा रही है. सेवादल के लोग हर गांव में जाकर राहुल गांधी के खिलाफ चल रहे दुष्प्रचार का जवाब देंगे. खास कर सोशल मीडिया कांग्रेस के विरोध में बताई जा रही बात को कैसे तथ्यों के जरिए गलत साबित किया जाए, इस पर खास ध्यान दिया जा रहा है. यह लोग ट्रेनिंग के बाद गांव में चौपाल लगा कर मोदी सरकार और राज्य की सरकार की नाकामी को जनता के सामने रखेंगें. कांग्रेस का प्रयोग नया होगा जिसमें सोशल मीडिया का जवाब परपरांगत तरीके से दिया जाएगा. हालांकि इसका यह मतलब नहीं है कि सोशल मीडिया को तरजीह नहीं दी जा रही है. बकायदा सोशल मीडिया की टीम बनाई जा रही है

हर बूथ, दस यूथ की रणनीति

अमेठी संसदीय क्षेत्र में तकरीबन 1522 बूथ हैं. राहुल गांधी की रणनीति है कि एक बूथ पर दस यूथ को जोड़ा जाए, इस योजना में फ्रंटल संगठनों का एक सदस्य इन बूथ कमेटियों का सदस्य बनाया जाएगा. इस काम से तकरीबन 15 हजार कार्यकर्ताओं की फौज तैयार हो जाएगी. जिससे इलेक्शन में कार्यकर्ताओं को खोजना नहीं पड़ेगा. सबकी फेहरिस्त राहुल गांधी के कार्यालय के पास मौजूद रहेगी.

EDS PLS TAKE NOTE OF THIS PTI PICK OF THE DAY:::::::: New Delhi: Congress President Rahul Gandhi during the Seva Dal meeting, at AICC Headquarter in New Delhi on Monday, June 11, 2018 (PTI Photo/Ravi Choudhary)(PTI6_11_2018_000134B)(PTI6_11_2018_000212B)

2019 चुनाव से पहले कांग्रेस की योजना सेवादल को मजबूत बनाने की है (फोटो: पीटीआई)

हर बूथ पर सोशल मीडिया का यूथ

राहुल गांधी ने 2 दिन के इस दौरे में गौरीगंज में सोशल मीडिया की टीम से मुलाकात की. जिनकी तादाद तकरीबन 150 की थी. इन सभी को लीडरशिप और सोशल मीडिया की ट्रेनिंग दी जा रही है. राहुल गांधी चाहते हैं कि यह तादाद 1500 पहुंच जाए. जिसका मतलब हर बूथ पर सोशल मीडिया का एक आदमी तैनात हो जाए. जिसके स्मार्टफोन में उस बूथ की वोटर लिस्ट की सॉफ्ट कॉपी मौजूद रहे. वोटर का पूरा ब्योरा भी रखने के लिए कहा जा रहा है. ताकि हर वोट पर कांग्रेस की नजर रहे. यह सोशल मीडिया वर्कर बूथ की राजनीतिक हलचल से बड़े नेताओं को आगाह करता रहेगा. जिसके लिए अलग से वाट्सएप ग्रुप भी बनाया जा रहा है.

शक्ति एप लॉच

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का डाटाबेस तैयार करने के लिए शक्ति एप दिल्ली में लॉन्च किया गया था. जिसको अब अमेठी में शुरू कर दिया गया है. इसके जरिए कार्यकर्ता सीधे राहुल गांधी से जुड़ सकता है. पार्टी के भीतर संवाद करने के लिए यह बेहतरीन तरीका हो सकता है. हालांकि दिल्ली में अमेठी के लोगों और कार्यकर्ता के लिए अलग से ऑफिस बना है. जिसमें अमेठी के लोगों के कामकाज के लिए सुविधा है.

बीजेपी के निशाने पर कांग्रेस का गढ़

अमेठी का किला ढहाने के लिए बीजेपी भी लगातार कोशिशें कर रही है. अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इस पर विशेष ध्यान है. अमित शाह लगातार अमेठी और रायबरेली पर निगाह रखे हुए हैं. बीजेपी ने रायबरेली से एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह को अपने पाले में कर लिया है. उनके विधायक भाई बीजेपी के साथ हैं. लेकिन सदस्यता जाने के खतरे से औपचारिक तौर पर बीजेपी के साथ नहीं हैं. बीजेपी की तरफ से कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी राहुल के गढ़ में सेंध लगाने की कोशिश कर रहीं हैं.

Yogi Adityanath meets Amit Shah

राहुल गांधी को 2019 में अमेठी में पटखनी देने की योजना पर अमित शाह और योगी आदित्यनाथ मिलकर काम कर रहे हैं

2014 में घट गई थी राहुल की मार्जिन

अमेठी से लगातार 3 चुनाव जीत चुके राहुल गांधी के जीत का अंतर 2014 के चुनाव में काफी कम हो गया था. राहुल के खिलाफ मुकाबले में स्मृति ईरानी बीजेपी से और कुमार विश्वास आप से चुनाव लड़े थे. कांग्रेस का गढ़ होने के बाद भी प्रियंका गांधी को इस सीट के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. 2014 में राहुल गांधी ने बीजेपी की स्मृति ईरानी को 1 लाख 7 हजार वोटों से हराया था. जबकि 2009 में राहुल गांधी इस सीट से तकरीबन 3 लाख 70 हजार वोटों के अंतर से जीते थे.

पहली बार अमेठी से साल 2004 में चुनाव लड़ने गए राहुल गांधी 2 लाख 90 हजार वोटों से जीते थे. जिस तरह बीजेपी अमेठी की बदहाली का प्रचार कर रही है. उसकी काट के लिए कांग्रेस लगातार कोशिशें कर रही है. बीजेपी के गिरते ग्राफ से कांग्रेसी उत्साहित है. अमेठी से एमएलसी और गांधी परिवार के करीबी दीपक सिंह का कहना है कि इस बार विपक्ष हवा हो जाएगा. क्योंकि 2019 में अमेठी की जनता सासंद के साथ प्रधानमंत्री भी चुनने वाली है. इसलिए राहुल गांधी के जीत का अंतर काफी ज्यादा होगा. अमेठी के कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के तौर पर भले ही देखते हों लेकिन देश के राजनीतिक हालात अभी कांग्रेस के लिए मुफीद नहीं है.

अमेठी छोड़ने की अटकलें सिर्फ अफवाह

कांग्रेस से जुड़े लोगों का कहना है कि यह सिर्फ विपक्ष की साजिश है. जिसमें कहा जा रहा कि राहुल गांधी अमेठी छोड़कर रायबरेली से चुनाव लड़ सकते हैं. इस बात को विराम लगाने के लिए राहुल गांधी रायबरेली की निगरानी समिति की बैठक में नहीं गए थे. जिसकी अध्यक्षता सोनिया गांधी ने की थी. राहुल गांधी के करीबी लोगों का कहना है कि वो 2019 में भी अमेठी से ही चुनाव लड़ेगे. इसलिए संगठन को चुस्त और दुरूस्त किया जा रहा है.

Rahul Gandhi In Amethi

अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में लोगों से मिलते हुए राहुल गांधी (फोटो: ट्विटर से साभार)

क्या है अमेठी लोकसभा का इतिहास

अमेठी संसदीय क्षेत्र 1967 में बना था. इसके पहले सांसद कांग्रेस के विद्याधर वाजपेयी बने थे. तब से लेकर आज तक कांग्रेस यहां सिर्फ 2 बार चुनाव हारी है. 1977 में संजय गांधी जनता पार्टी के उम्मीदवार रवींद्र सिंह से चुनाव हार गए थे. उसके बाद 1998 में तब बीजेपी उम्मीदवार संजय सिह ने सतीश शर्मा को हराया था.

संजय गांधी के निधन के बाद 1981 में राजीव गांधी यहां से सांसद निर्वाचित हुए थे. इस सीट पर बीजेपी सिर्फ 1998 में चुनाव जीत पाई है. लेकिन तब के बीजेपी सांसद काफी पहले घर वापसी कर चुके हैं. संजय सिंह इस वक्त कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य हैं.

‘कांग्रेस को आज कल कुछ लोग ‘बेल-गाड़ी’ बोलने लगे हैं : मोदी


किसानों पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा ‘2022 तक किसानों की आय दोगुनी करेंगे. किसानों को इस सरकार ने सॉयल हेल्थ कार्ड दिया. कई सालों बाद देश में बंपर पैदावार हुई.’


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करने के लिए शनिवार को जयपुर पहुंचे.

वायुसेना के विशेष विमान से उनके सांगानेर हवाई अड्डे पहुंचने पर राजस्थान के राज्यपाल कल्याणसिंह और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने उनकी अगवानी की.

हवाई अड्डे पर कुछ देर रुकने के बाद प्रधानमंत्री वहां से सेना के एक हेलीकॉप्टर से सवाई मान सिंह स्टेडियम रवाना हो गए जहां से वह सड़क मार्ग से कई योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करने सभा स्थल अमरूदों के बाग पहुंचे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक दिवसीय यात्रा के दौरान राजस्थान को 2100 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का तोहफा दिया. पीएम ने रिमोट का बटन दबाकर 13 शहरी परियोजनाओं के शिलान्यास की पटि्टका का अनावरण किया.

इस अवसर पीएम मोदी एक विशाल जनसभा में भारत सरकार और राजस्थान सरकार की 12 प्रमुख योजनाओं के लाभार्थियों की ओर से साझा किए गए अनुभवों का ऑडियो विजुअल प्रजेंटेंशन देखा. इसका संचालन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किया.

पीएम ने कहा, राजस्थान में नेताओं के नाम पर पत्थर लगाने की होड़ थी. अब न चीजें लटकती हैं और न अटकती हैं. प्रकृति की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों से लोहा लेते हुए, अन्न उत्पादन हो या फिर राष्ट्र रक्षा की चुनौती, राजस्थान सदियों से देश को प्रेरणा देता रहा है.

पीएम ने कहा ‘कांग्रेस को आज कल कुछ लोग ‘बेल-गाड़ी’ बोलने लगे हैं. कांग्रेस के कई दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री आजकल बेल पर हैं.’

किसानों पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा ‘2022 तक किसानों की आय दोगुनी करेंगे. किसानों को इस सरकार ने सॉयल हेल्थ कार्ड दिया. कई सालों बाद देश में बंपर पैदावार हुई.’

उन्होंने कहा ‘सरकारी मशीनरी पर जनता जनार्दन का दबाव होता है. पिछली सरकार ने खजाना खाली दिया था.’

पीएम ने कहा ‘चाहे केंद्र की सरकार हो या राज्य की हमारा एक मात्र एजेंडा रहा है, विकास, विकास और विकास. देश के प्रत्येक व्यक्ति के जीवन को अधिक से अधिक सरल, सुरक्षित और सुगम बनाने का काम एक के बाद एक योजनाओं के द्वारा हम करते जा रहें है.’

किसी के साथ भी काम करने में तब तक कोई समस्या नहीं, राहुल गांधी काफी जूनियर: ममता बनर्जी


ममता बनर्जी ने कहा कि उनके पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से बहुत अच्छे संबंध हैं लेकिन राहुल गांधी के साथ उन्होंने कभी काम नहीं किया.


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह केंद्रीय सत्ता से बीजेपी को बाहर करने के लिए कांग्रेस के साथ मिलकर काम करने के खिलाफ नहीं हैं, उनके पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से बहुत अच्छे संबंध हैं लेकिन राहुल गांधी के साथ उन्होंने कभी काम नहीं किया. ममता ने कहा कि राहुल अभी बहुत जूनियर हैं.

ममता ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार सौ हिटलर की तरह बर्ताव कर रही है. पीएम बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनकी ऐसी कोई इच्छा नहीं है. लेकिन उन्हें किसी के साथ भी काम करने में तब तक कोई समस्या नहीं है जब तक कि सामने वाली की मंशा साफ हो.

ममता ने कहा कि कुछ पार्टियां कांग्रेस का समर्थन नहीं करती हैं क्योंकि उनकी अपनी मजबूरियां हैं लेकिन वह बीजेपी के खिलाफ काम करने के पक्ष में हैं. बता दें कि राहुल गांधी ने दिल्ली में पश्चिम बंगाल के कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की थी.

कांग्रेस नेताओं के एक हिस्से ने तृणमूल कांग्रेस के साथ गठजोड़ के लिए अपना झुकाव दिखाया है. वहीं पीसीसी प्रमुख अधीर रंजन चौधरी तृणमूल के साथ गठबंधन के पक्ष में नहीं हैं. हालांकि तृणमूल प्रमुख का मानना है कि विपक्षी पार्टियों का महागठबंधन हो जाएगा. वह खुद बीजेपी के खिलाफ विपक्ष का गठबंधन तैयार करने के लिए कई प्रभावशाली नेताओं से मिल रही हैं.

मोदी और वसुन्धरा का नाम सुनते ही कुछ लोगों को चढ़ जाता है बुखार – प्रधानमंत्री

 

अमरूदों के बाग में विपक्ष पर जमकर बरसे मोदी
अमरूदों के बाग में योजनाओं के लाभार्थियों से जन संवाद के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने भाषण में विपक्ष पर जमकर प्रहार किये। उन्होंने कहा कि भाजपा का नाम सुनते ही एक वर्ग की तो नींद उड़ जाती है। देश और राजस्थान में जिस गति से पिछले कुछ सालों में विकास हुआ है इस वर्ग के लोगों को वह हजम नहीं हो रहा है। उन्हें मोदी और वसुन्धरा का नाम सुनते ही बुखार चढ़ जाता है।

कांग्रेस की स्थिति आज ’बेल’गाड़ी जैसी
श्री मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की स्थिति आजकल ’बेल’गाड़ी जैसी हो गई है। आखिरकार उनके दिग्गज कहे जाने वाले अधिकांश नेता और पूर्व मंत्री बेल (जमानत) पर जो चल रहे हैं।

चार साल में वसुन्धरा जी ने प्रदेश को दी नई ऊंचाई
प्रधानमंत्री ने राजस्थान के लोगों का आहवान करते हुए कहा कि प्रदेश के लोग चार वर्ष पहले की स्थिति नहीं भूले हैं। सभी जानते हैं कि चार साल पहले वसुन्धरा जी ने किस हालात में प्रदेश संभाला और आज प्रदेश को किस ऊंचाई पर पहुंचा दिया है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में विकास के नाम पर नेता पत्थर लगाने की होड में लगे हुए थे। बाड़मेर रिफाइनरी का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार के काम करने का तरीका अलग है। आज रिफाइनरी लगाने का काम तेज गति से हो रहा है।

श्री मोदी ने लाभार्थियों से संवाद के इस कार्यक्रम पर उंगली उठाने वालों को करारा जवाब देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में लाभार्थी जब योजनाओं से मिले लाभ के बारे में बताते हैं तो इससे आमजन में जागरूकता पैदा होती है और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने वालों का दायरा भी बढ़ता है। इसके अलावा सरकारी मशीनरी पर इस बात का दबाव पड़ता है कि वे योजनाओं का लाभ सही तरीके से आमजन तक पहुंचाएं।

कांग्रेस ने गरीबों को सत्ता सुख का जरिया बनाया – मुख्यमंत्री
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने भी विपक्ष पर करारे प्रहार किये। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तरह हमारा लक्ष्य सिर्फ योजनाएं शुरू करना नहीं है। उन्होंने इन्दिरा आवास योजना शुरू की जिसमें पहले 10 हजार, फिर 25 हजार, फिर 50 हजार और चुनाव से ठीक पहले 70 हजार रूपये मकान के नाम पर दिए, लेकिन गरीबों को फिर भी छत नहीं मिल पाई।

श्रीमती राजे ने कहा कि एक प्रधानमंत्री कहते थे कि एक रूपये में से 15 पैसे ही गांव तक पहुंचते हैं पर उन्हीं की पार्टी ने 70 साल राज करने के बाद भी गरीबी मिटाने का कोई काम नहीं किया। गरीबी हटाने का नारा जरूर दिया। कांग्रेस ने गरीबों को सिर्फ सत्ता का, सुख और अपनी तरक्की का जरिया बनाया। जबकि हमने साढे़ चार साल में प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में सिर्फ साफ नीयत-सही विकास के लक्ष्य से काम किया है। हमारी सरकारों ने जो योजनाएं बनाई उन्हें हमने पूरी तरह जमीन पर लाने का काम किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की योजनाओं के लाभार्थी सिर्फ उनके परिवार के लोग थे। जबकि हमने 36 की 36 कौम को अपना परिवार मानकर अपनी योजनाएं जनता जनार्दन को समर्पित की।

फाइल गुम करने पर स्टेट ऑफिस के 3 कर्मचारियों पर FIR दर्ज

चंडीगढ़। स्टेट ऑफिस के तीन कर्मचारियों के खिलाफ काम में लापरवाही बरतने के आरोप में सेक्टर-17 पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। स्टेट ऑफिस के सेक्शन ऑफिसर नरेश कुमार ने अपने तीन कर्मचारियों एनफोर्समेंट विंग के सब इंस्पेक्टर राकेश मोहन और सीनियर असिस्टेंट नीलम गुप्ता व हरि मोहन के खिलाफ एक प्रॉपर्टी, प्लॉट नंबर- 560, सेक्टर-33बी से संबंधित फाइल गुम करने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा  409 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति भाजपा का बहिष्कार करेगी

अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति की प्रदेश कार्यकारिणी की मीटिंग जसिया रोहतक में राष्ट्रय अध्यक्ष यशपाल मलिक जी प्रदेश प्रभारी अशोक बलहरा जी नवनियुक्त प्रदेश अद्यक्ष महिंदर पुनिया जी की अध्यक्षता में हुई जिस में भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ नीमन प्रस्ताव पारित किए भाजपा सरकार ने जाट समाज के साथ वादा खिलाफ़ी के सिवा कोई काम नही किया ओर सीबीआई के माध्यम से केपटन अभिमन्यु की के केस में ग्यारा नाम ओर जोड़ कर जाट समाज को उकसाने का बदनाम करने का षड्यंत्र कर रही है भाजपा सरकार की इस मंशा को जाट समाज कभी पूरी नही होने देगा सोलह अगस्त से भाजपा के मुख्य मंत्री ओर मंत्रियों की सभाओं का बहिष्कार किया जाएगा

विधि आयोग कड़ी पाबंदी लगाने की बात कही है, न कि वैधता प्रदान करने की, न्यायमूर्ति चौहान


  • विधि आयोग के चेयरमैन ने ToI को बताया कि सट्टेबाजी एवं जुए को लेकर उसकी सिफारिश को सही से समझा नहीं गया.

  • जस्टिस बीएस चौहान के मुताबिक, लॉ पैनल ने इन दोनों पर कड़ी पाबंदी लगाने की बात कही है, न कि वैधता प्रदान करने की.

  • गुरुवार देर शाम खबर आई थी कि विधि आयोग ने देश में सट्टेबाजी एवं जुए को कानूनी दायरे में लाकर टैक्स लगाने की सिफारिश की है.


नई दिल्ली
विधि आयोग के चेयरमैन न्यायमूर्ति बी एस चौहान ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि सट्टेबाजी और जुए को लेकर समिति की रिपोर्ट को गलत समझा गया। उन्होंने कहा कि लॉ पैनल ने सट्टेबाजी और जुए को कानूनी मान्यता देने की जगह इन पर कठोर पाबंदी लगाने की बात कही है। जस्टिस चौहान ने कहा, ‘आयोग ने दृढ़ता से स्पष्ट सिफारिश की है कि मौजूदा परिदृश्य में भारत में सट्टेबाजी एवं जुए की छूट नहीं दी सकती और गैर-कानूनी सट्टेबाजी एवं जुए पर पूरी तरह हर हाल में पाबंदी सुनिश्चित की जानी चाहिए।’

लॉ कमिशन के चेयरमैन ने आगे कहा, ‘इतना ही नहीं, आयोग की सिफारिश है कि जुए पर नियंत्रण के लिए प्रभावी नियमन ही एकमात्र व्यावहारिक विकल्प है। अगर ऐसा संभव नहीं हो तो पूरी पाबंदी लगा दी जाए।’ लॉ पैनल की रिपोर्ट कहती है कि जुए के ऐसे नियमन के लिए तीन स्तरीय रणनीति की दरकार है। पहला- सट्टेबाजी के मौजूदा बाजार (लॉटरी, घुड़दौड़) में संशोधन, दूसरा- अवैध सट्टेबाजी को नियमों के दायरे में लाना एवं तीसरा- कठोर और महत्वपूर्ण कानून लागू करना।

जस्टिस चौहान ने कहा कि सरकार अगर सट्टेबाजी पर पूर्ण पाबंदी की जगह इसकी सशर्त वैधता प्रदान करना चाहती है तो जिसे सब्सिडी मिलती है या जो इनकम टैक्स ऐक्ट अथवा जीएसटी ऐक्ट के दायरे में नहीं आते, उन सभी को ऑनलाइन या ऑफलाइन, किसी तरह की सट्टेबाजी की अनुमति नहीं दी जानाी चाहिए। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में जोर देकर कहा गया है कि सरकार को समाज के पिछड़े वर्ग को इसका शिकार होने से बचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए।

गौरतलब है कि गुरुवार देर शाम खबरें आईं कि विधि आयोग ने अपनी रिपोर्ट में सरकार से सिफारिश की है कि देश में सट्टेबाजी और जुए को कानूनी दायरे में लाया जाए। खबरों में आयोग के हवाले से कहा गया था कि सट्टेबाजी एवं जुए को वैधता प्रदान करके इन पर डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्स लगाया जाए। 

खबर आने के बाद राजनीति भी शुरू हो गई थी। कांग्रेस ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि अगर यह लागू होता है तो इससे जहां एक ओर खेल को नुकसान पहुंचेगा, वहीं दूसरी ओर परिवार और समाज पर गलत असर पड़ेगा। पार्टी ने स्पष्ट कहा था कि खेलों में सट्टेबाजी और जुए को वह किसी भी सूरत में लागू नहीं होने देगी।

Life Path Number – 2


Life path number 2 is the number of learning and truth. Those with this life path number tend to seek peace and harmony in the world around them. They are natural peacemakers and they are always known to give their ideas and opinions voluntarily for any situation. When it comes to meditating between situations and people, they deliver the best results. People born in life path number 2 are very loyal. When they say they love you, they really love you from their heart and they never like to make false promises. It is very common to find these people having a lot of friends and acquaintances. They always share a sensitive corner to others. Individuals with life path number 2 are very sincere, most honest and the best people on the earth you can ever come across. Their sensitive, caring and gentle traits make them excellent lovers and friends.

 

Life Path Number 2 Personality at the same time, you must guard against the tendency to be over sensitive that can often be your pitfall in life. You also do not like to give way to any confrontations and disputes. Therefore you often keep things inside you and suffer. When you are in a group, this tendency will prevent you from contributing your ideas to the team. Often when you tend to be so caring and sacrificing, you often neglect your own welfare and give away all that you have for others. Sometimes when people cheat you by evoking your sense of pity, you feel anger and resentment. If you are tested to the core, you tend to rise in anger. However, even under extreme cases you do not like to fight and create a conflict.

Life Path Number 2 Careers Life path number 1 is a feminine number. In several ways, they are just the opposite of number ones. At the same time, number twos are highly resilient and strong. They are the real survivors of the whole of number spectrum. They can very well stick on to the career they hold in their life. So it is natural to find them well settled with some jobs. Some of the most popular jobs they occupy in their lives are teachers, nurses, therapists, counselors and doctors. In general, they are good in providing care and advice. They can easily relate with other people and win over them. This tendency makes them good at fashion and real estate industry. It is very common to find them as bartenders, matchmakers, politicians and matchmakers.

Life Path Number 2 Love Life path number 2 individuals are very sincere and loyal. They never value temporary relationships. They always seek to find lasting relationships that are built on mutual trust and confidence. They highly believe in true love. When they find their special person, they contemplate on establishing a love relationship poised towards marriage. Since they are very loyal when it comes to relationships, they are extremely caught up in their relationship with their love partner. It is very common to find them discovering their love through their random acts of kindness.

Life Path Number 2 Marriage life path number 2 persons are not only sensitive, they are also moody. They seek more of mental connection with their partners than mere surfacial relationship that targets physical aggrandizement. These highly sensual individuals have a very high sense of imagination. Since they are prone to frequent mood swings, it is essential for their partners to be stable and support them during tough times. In matters of love, they always give importance to what their heart says. They can make their romantic life highly interesting and satisfy their partners beyond compare. These people are highly sensitive and always will need the support of a caring partner. Therefore it is essential that their life partners are so caring and understanding to be able to give them the required support with their family life. Only when they are happy in their professional lives they can do well with their professional life.

Life Path Number 2 Compatibility for people with lie path number 2, the best matches are possible with individuals sharing life path numbers 8 or 9. 8s are visionaries and 9s are aris

NZ Chandigarh Club(NZCC) Formed

The love and attachment for Chandigarh have encouraged a large number of people from Tri-city (Chandigarh-Mohali and Panchkula) settled in New Zealand to unite together under the banner of NZ Chandigarh Club.

The club formed in June 2018 has attracted many kiwis through the newly created Whats APP group as well as Facebook group. Within a week of its opening, the membership has risen to 65 and the group co-ordinator Reeta Arora claims the number is expected to reach 100 in few days time.

Among the founder members of the NZ Chandigarh Club are successful real estate agents, Licensed Immigration Advisers, lawyers and Chartered Accountants. The group’s activities include cultural get together, educational events and fund raising for charitable purposes.

Reeta Arora has made a call to all the people of Tri-City living in New Zealand to join the club and share their experiences while living in the Tri-City.

The club is holding its first entertainment evening on 14th July 2018 in Papatoetoe, Auckland where local artists of International fame will entertain the members. Prize draws shall also be held and winners will be given valuable prizes.