पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना को लेकर 25 व 26 को होगी सुनवाई

रोहतक, 23 जुलाई:

अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग द्वारा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना के तहत जिन कालेजों एवं शिक्षण संस्थाओं ने वर्ष 2013-14 एवं 2014-15 के दौरान अनुसूचित जाति एवं ओबीसी के विद्यार्थियों के आवेदन चंडीगढ़ मुख्यालय भेजे गए थे। उन केसों की सुनवाई करने के लिए अब 25 व 26 जुलाई का दिन निर्धारित किया गया है।
अनुसूचितजाति एवं पिछडे वर्ग विभाग के निदेशक गीता भारती ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि संबंधित कालेज एवं शिक्षण संस्थान अपने विद्यार्थियों को लेकर निश्चित तिथि को निदेशक अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग हरियाणा चंडीगढ़ में उपस्थित होकर पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति के अपने केसों का निपटारा करवाएं। उन्होंने अनुरोध किया है जिला में स्थित सभी कालेज एवं शिक्षण संस्थाओं के प्रबंधक 25 व 26 जुलाई को प्रात: 9 बजे चंडीगढ़ स्थित कार्यालय में उपस्थित होकर अनुसूचित जाति एवं ओबीसी के विद्यार्थियों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना का लाभ दिलवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि यह पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना की अन्तिम सुनवाई है। इसके बाद कोई अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा। इसलिए शिक्षण संस्थाओं एवं कालेजों के वर्ष 2013-14 एवं 2014-15 के विद्यार्थियों के लिए इस योजना का लाभ लेने का स्वर्णिम अवसर है।

बाग लगाओ अभियान के तहत जागरूक कार्यक्रम

रोहतक, 23 जुलाई:

उद्यान विभाग द्वारा बागवानी मिशन कायक्रम के तहत 25 जुलाई को महम में प्रात: 10 बजे बाग लगाओं अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम में किसानों को बाग लगाने के प्रति विस्तार से अवगत करवाया जायेगा।
उपायुक्त डॉ. यश गर्ग ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उद्यान विभाग द्वारा बागवानी मिशन क्रियान्वयन इकाई कार्यक्रम के तहत वर्ष 2018-19 में बाग लगाओं अभियान चलाया है। इस अभियान से ज्यादा से ज्यादा किसानों को जोडऩे और अधिक से अधिक भूमि पर किसानों को बाग लगाने के लिए प्रेरित करने हेतु जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जायेगा। इसके अलावा इन शिविरों में कृषि विभाग, पशुपालन, नाबार्ड तथा जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा चलाई गई योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जायेगी।
उपायुक्त ने बताया कि महम में आयोजित बाग लगाओं अभियान के तहत जागरूकता शिविर में जिला बागवानी अधिकारी, एचडीओ कमल कुमार, एचडीओ राकेश कुमार, मीनाक्षी सांगवान, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. मोनिका शर्मा, माइक्रो इरिगेशन, प्लांट प्रोटैक्शन के साथ-साथ बागवानी व सब्जी की फसलों के उत्पादन बारे भी जानकारी दी जायेगी। शिविर में पशुपालन विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं के बारे में भी किसानों को जागरूक किया जायेगा।

पुरस्कार राशि के लिए जमा करवाए खातों की प्रति

रोहतक, 23 जुलाइ:

जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा गतवर्ष 26 सितंबर से 3 अक्तूबर तक जिला में खेल महाकुम्भ प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया था। इस जिला स्तरीय खेल महाकुंभ में अव्वल रहने वाले खिलाडिय़ों को नकद पुरस्कार राशि प्रदान करने हेतु 25 जुलाई तक बैंक खातों की प्रति जमा करवाने के लिए मांगी गई।
खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी सुखवीर सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 26 सितम्बर से 3 अक्तूबर 2017 तक जिला में 22 खेलों की जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया था। इस खेल प्रतियोगिता में अलग-अलग खेल वाइज प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को नकद ईनाम की राशि प्रदान की जानी है। यह राशि खिलाडिय़ों के बैंक खातों में डाली जायेगी। जिन खिलाडिय़ों ने इस जिला स्तरीय खेल महाकुम्भ प्रतियोगिता में भाग लेते हुए प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया था वे खिलाडी अपने बैंक खाते की पासबुक की प्रति, बैंक खाता नम्बर आईएफएससी कोड सहित 25 जुलाई तक अवश्य जमा करवाय दें। ताकि उनके खातें में नकद ईनाम की राशि डलवाई जा सकें। उन्होंने बताया कि निश्चित तिथि तक जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी के सोनीपत रोड स्थित कार्यालय में अपने खेल संबधी प्रशिक्षकों के पास जमा करवाना सुनिश्चित करें।

ई-पोर्टल पर भेजे हाजिरी

रोहतक, 23 जुलाई:

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि जिला के विभिन्न विभागों में कार्यरत सक्षम युवा मास के अंतिम कार्य दिवस पर अपनी हाजिरी ई-पोर्टल पर भेजना सुनिश्चित करें। जो सक्षम युवा निश्चित दिन तक अपनी हाजिरी नहीं भेजेंगे उन्हें गैर हाजिर ट्रीट किया जायेगा तथा केवल बेरोजगारी भत्ता ही जारी किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि सक्षम युवाओं के लिए अपनी हाजिरी ई-पोर्टल पर भेजना अनिवार्य किया गया है। लेकिन फिर भी सक्षम युवा ई-पोर्टल पर अपनी हाजिरी नहीं भेज रहे है। मुख्यालय पर एसीएस की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि यदि सक्षम युवा माह के अंतिम कार्य दिवस पर अपनी हाजिरी पोर्टल पर नहीं भेजते तो उन्हेें गैर हाजिर मानकर उनका केवल बेरोजगारी भत्ता ही जारी किया जाये। इसलिए जिला में कार्यरत सभी सक्षम युवाओं को निर्देश दिये जाते हे कि वे अपनी हाजिरी माह के अंतिम कार्य दिवस पर ई-पोर्टल पर भेजना सुनिश्चित करें। माह के अंतिम दिन कार्य दिवस पर ई-पोर्टल पर हाजिरी भेजने के बाद ही उन्हें सक्षम भत्ता प्रदान किया जायेगा। सभी विभागाध्यक्षों को भी इन आदेशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है।

ग्रामीण लोक अदालत का होगा आयोजन

रोहतक, 23 जुलाई:

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा आम नागरिकों को उनके मौलिक अधिकारों के बारे में जागरूक करने के लिए 29 जुलाई को जिला के गांव गुगा हैडी में ग्रामीण लोक अदालत एवं कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया जायेगा।
प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्यन्यायिक दण्डाधिकारी सुकृति गोयल ने बताया कि प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला एवं सत्र न्यायाधीश संत प्रकाश के मार्ग दर्शन में जुलाई माह से कानूनी जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर सितम्बर माह तक ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने के लिए लगाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इन शिविरों में पेनल अधिवक्ता दीपक कौशिक, मोनू मल्होत्रा, सोमी अहलावत तथा जितेंद्र सैनी को लगाया गया है। इसके अलावा शिविरों में पेरालिगल वोलेंटियर सुनील, विजय कुमार, सावित्री देवी तथा राजेश कुमार भी जागरूकता शिविरों में मौजूद रहकर लोगों को प्रमाण पत्र, ड्राईविंग लाईसेंस, राशन कार्ड बनवाने संबंधी आवश्यक जानकारी देंगे।
उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा कई गांव में लिगल ऐड क्लीनीक भी चलाये जा रहे है। इनमें वोलेंटियर विस्तार से निशुल्क प्रदान की जाने वाली कानूनी सहायता बारे में जानकारी दें रहे है। उन्होंने बताया कि जिला के गांव बैंसी, भैणी महाराजपुर, किशनगढ़ तथा खरकड़ा में लिगल ऐड क्लीनिक के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी जा रही है।
मुख्यन्यायिक दण्डाधिकारी ने बताया कि आगामी 5 अगस्त को बहलबा में मीनाक्षी सिवाच, 12 अगस्त को अजायब में अधिवक्ता परमजीत, 19 अगस्त को बेडवा में अधिवक्ता धर्मबीर सिंह तथा 26 अगस्त को भैणी महाराजपुर में अधिवक्ता मोनू मल्होत्रा लोगों को ग्रामीण लोक अदालत एवं कानूनी जागरूकता शिविर में जानकारी प्रदान करेंगे। इसी प्रकार सितम्बर माह में 2 सितम्बर को किशनगढ़ में अधिवक्ता सोमी अहलावत, 16 सितम्बर को सैमाण गांव में अधिवक्ता संदीप बंसल तथा 30 सितम्बर को सीसर खास में अधिवक्ता राजपाल अहलावत ग्रामीण लोक अदालत एवं कानूनी जागरूकता शिविरों का आयोजन करेंगे।

पंडित त्रिपाठी पर राहू…ल का प्रकोप, पार्टी से निष्कासित


आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शंकर चरण त्रिपाठी ने अविश्वास प्रस्ताव के दौरान राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाने की आलोचना की थी जिसपर पार्टी ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें निकाल बाहर किया


 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अक्सर बीजेपी और एनडीए के निशाने पर रहते हैं लेकिन अब यूपीए के ही एक सहयोगी पार्टी के नेता ने उनपर सवाल उठाया है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राष्ट्रीय प्रवक्ताने अविश्वास प्रस्ताव के दौरान लोकसभा में राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाने पर तंज कसा. आरजेडी नेता ने पीएम मोदी को गले लगाने को लेकर राहुल की आलोचना की.

मामला सामने आने के बाद आरजेडी ने शंकर चरण त्रिपाठी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निष्काषित कर दिया है.

मायावती ने कहा कि बसपा में अनुशासनहीनता को ना तो पहले कभी बर्दाश्त किया है और ना ही आगे कभी इसे सहन किया जाएगा। इसीलिए पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व नेशनल कोआर्डिनेटर जयप्रकाश सिंह को पहले सभी पार्टी पदों से हटाया गया और अब बसपा से भी निकाल दिया गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को व्यक्तिगत तौर पर आक्षेप करते हुए उन्हें ‘गब्बर सिंह भी कहा था। पार्टी सुप्रीमो ने कहा कि बसपा को सत्ताधारी पार्टी भाजपा कतई नहीं बनने देना है, जो सत्ता के लालच व अहंकार में आकर मर्यादाओं की हर सीमा को लांघने में लगी हुई है। हालांकि जयप्रकाश को बाहर का रास्ता दिखाने की कार्रवाई तब की गई, जब कांग्रेस ने इसकी आलोचना की।

क्या है पूरा मामला-
मायावती ने हाल ही में जयप्रकाश सिंह को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ दिए बयान के चलते उन्हें पार्टी के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर पद से हटा दिया था। जयप्रकाश सिंह ने बयान दिया था कि राहुल गांधी कभी भी देश के प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं क्योंकि उनकी मां विदेश मूल की हैं। जिसके बाद मायावती ने कहा था, ‘मुझे बीएसपी के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर जयप्रकाश सिंह के भाषण के बारे में पता चला है जो बीएसपी की विचारधारा के खिलाफ है। साथ ही, उन्होंने विरोधी पार्टी नेतृत्व के खिलाफ व्यक्तिगत टिप्पणी की है। क्योंकि यह उनकी व्यक्तिगत राय है, उन्हें पार्टी के पद से फौरन प्रभाव से हटाया जा रहा है।’

आरजेडी के मायावती की ही तरह इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने को यूपीए की सहयोगी आरजेडी के डैमैज कंट्रोल की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.

“Deported” AAP MLAs Landed at Delhi Airport

 

New Delhi , July 23 , 2018 : “Deported” Punjab AAP MLAs Kultar Sing Sandhwan and Amarjit Singh Sandoa have returned back to India .Both of them claimed that they were not deported or sent back but they flown back to Delhi on their own .

आज का राशिफल

टिप्स फॉर 23-07-2018 सोमवार हमारी हर टिप्स ज्यादा से ज्यादा शेयर करे *सबका मंगल हो

*आज सर्वार्थ सिद्धि योग – गौरी व्रत आरम्भ – देव शयनी एकादशी – भद्रा योग – रवि योग – शुक्ला योग – मनसा योग – पद्मा योग – विन्छुड़ो – तिथि शुक्ल दशवी और अनुराधा – ज्येष्ठा नक्षत्र …

आज के योग के अनुसार आज शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पण करे और हो श्के तो उनके सामने बैठ कर शिव महिंम स्तोत्र पाठ जरूर करे

आज का मंत्र लेखन – आज ॐ ह्रीं गौर्ये नमः यह मंत्र २१ बार लिख ( हो शके तो 108 बार लिखे )

आज क्या करे – किसी भी बात का जजमेंट देना हे तो आज उत्तम समय हे, पैर जमीन पर रख कर ही चले अर्थात किसी भी बात में हवा में ना उड़े, आज पारिवारिक बातो में ध्यान जरुर दे …

आज क्या ना करे – आज थोड़ा सा भी मतलबी ना बने, किसी की मज़बूरी का फायदा ना उठाये, हो सके तो आज आराम ना करे, यात्रा भी ना करे, शादी और हीलिंग के लिए आज शुभ समय नहीं हे …

आज कहा जाना शुभ रहेगा – आज जंगल की मुलाक़ात ले सकते हे, सरकारी आवास की भी मुलाक़ात ले, ओल्ड एज होम और हॉस्पिटल की भी आज मुलाक़ात ले शकते हे ..

आज सुबह 7 30 बजे से 10 बजे के बिच कोई भी शुभ कार्य ना करे

भोजन उपाय – आज भोजन में केवल फलाहार ही करे और हो सके तो उपवास जरुर करे आज ..

दान पुण्य उपाय – आज फल का दान करे …

वस्त्र उपाय – आज श्वेत वस्त्र धारण करे …

वास्तु उपाय – आज शाम घर में गुगुल और कपूर का धुप जरुर करे

सावधानी रक्खे – आज के ग्रहों के अनुसार आज जिन्हें वायु रोग की शिकायत ज्यादा रहती हे या फिर इससे जुडी कोई भी परेशानी ज्यादा रहती या ऐसी कोई भी समस्या से पीड़ित है वो आज अपने व्यवहार में एवं तामसी खान पान में सावधानी बरतें और ध्यान जरुर करे

23 जुलाई जिनका जन्म दिन हे और जिनकी शादी की सालगिरह हे वो आज शिवलिंग पर पंचामृत से अभिषेक करे …

दिनाँक 23/7/2018

मेष:
आज दूसरों की आर्थिक मदद करने में ही अपना समय गुजारना पड़ सकता है। किसी दोस्त या रिश्तेदार को छोटा मोटा कर्ज दिया जा सकता है। कारोबार के लिए बड़ों से सलाह लेना अच्छा रहेगा।

वृषभ:
आज दिन की शुरूआत नौकरी से जुड़ी समस्याओं को हल करने से होगी। किसी कॉम्पटिशन में आपकी जीत हो सकती है, बशर्ते आप पूरी मेहनत और लगन से जुट जाएं। प्यार के मामले में आज का दिन ठीक है।

मिथुन:
आज आप दूसरों के भावनाओं को पहचानें और उनके अनुसार चलें तो काफी आत्म-संतोष होगा। कभी-कभार दूसरों की बात सुनने में कोई परहेज नहीं है। ऑफिस में भी टीमवर्क के जरिए ही आप किसी कठिन समस्या का हल निकालने में सफल हो पाएंगे।

कर्क:
आज आपके पास खुद को साबित करने के कई मौके आएंगे। उन मौकों पहचानकर उन पर खरा उतरना आपकी जिम्मेदारी है। यह भी सोच लीजिए कि मौके बार-बार दरवाजे पर दस्तक नहीं देते।

सिंह:
आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहेगा। किसी से वाद-विवाद या बहसबाजी में आपकी जीत हो सकती है। बिजनस के सिलसिले में किसी की सलाह लेने की जरूरत पड़ सकती है।

कन्या:
आज घर के सभी पुराने लटके हुए कामों को पूरा करने का मौका मिलेगा। दिन के दूसरे हिस्से में अपने मित्र के साथ घूमने-फिरने का प्लान बना सकते हैं। बिजनस में किसी तरह का जोखिम उठाने का काम करना फायदेमंद नहीं होगा।

तुला:
आज आप अपनी पुरानी देनदारी चुकाने में कामयाब हो जाएंगे। कुछ जरूरी सामान की शॉपिंग करनी पड़ सकती है। अपनी जेब का खास ख्याल रखें। ऐसा कुछ ना खरीदें, जिसकी जरूरत नहीं हो।

वृश्चिक:
आज का दिन आपको बहुत बिजी रखेगा। दिन के पहले हिस्से में कुछ जरूरी फोन कॉल और ईमेल का जवाब देना जरूरी होगा। कोई पुराना दोस्त अचानक आपके सामने आकर खड़ा हो सकता है।

धनु:
आज आपको ऑफिस में कुछ नए अधिकार दिए जा सकते हैं। किसी क्रिएटिव काम में भी आपकी रूचि बढ़ेगी। जरूरी सामान की खरीदारी में शाम का समय बीतेगा।

मकर:
आज सुबह से ही किसी नए प्रोग्राम को लेकर आपके अंदर नई शक्ति और एनर्जी रहेगी। किसी लव अफेयर को लेकर भी आप काफी एक्साइटेड रहेंगे। ऑफिस में आपके प्रमोशन या सैलरी बढ़ाने की बात चल रही है। अपनी उमंगो पर काबू रखें।

कुंभ:
आज आपको लाभ होने की संभावना है। कोई भी नौकरी शुरूआत में छोटी या बड़ी नहीं होती। एक बार आपको काम आ जाए तो बस दुनिया अपनी मुट्ठी में ही समझिए।

मीन:
आज किसी भी विरोधी की आलोचना की तरफ बिल्कुल ध्यान न लगाएं। अपना काम करते रहें। सफलता एक दिन जरूर आपके कदम चूमेगी। आप अपने सोशल सर्कल में मेलजोल बढ़ाने में कामयाब हो जाएंगे। मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी हो सकती है।

आज का उपाय :- आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए चाँदी के बर्तन में दही खाएं और मन भी शांत रहेगा।

आज का पांचांग

विक्रम संवत – 2075
अयन – दक्षिणायन
गोलार्ध – उत्तर
ऋतु – वर्षा
मास – आषाढ
पक्ष – शुक्ल
तिथि – एकादशी
नक्षत्र – अनुराधा
योग – शुक्ल
करण – विष्टि

राहुकाल:-
7:30AM – 9:00AM

🌞सूर्योदय – 05:39 (चण्डीगढ)
🌞सूर्यास्त – 19:19 (चण्डीगढ)
🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉
🚩व्रत -🚩
हरिशयन एकादशी व्रत।

🚩उत्सव -🚩
श्री विष्णु शयनोत्सव।

🚩जयन्ती -🚩
लोकमान्य बालगंगाधर तिलक।

🌹🌹🌹विशेष -🌹🌹🌹
इस दिन भगवान विष्णु की विशेष आराधना की जाती है। यहाँ से चार मास का नियम प्रारम्भ होता है।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
चोघड़िया मुहूर्त- एक दिन में सात प्रकार के चोघड़िया मुहूर्त आते हैं, जिनमें से तीन शुभ और तीन अशुभ व एक तटस्थ माने जाते हैं। इनकी गुजरात में अधिक मान्यता है। नए कार्य शुभ चोघड़िया मुहूर्त में प्रारंभ करने चाहिएः-
दिन का चौघड़िया (दिल्ली)
चौघड़िया प्रारंभ अंत विवरण
अमृत 05:37 07:20 शुभ
शुभ 09:02 10:45 शुभ
लाभ 15:52 17:35 शुभ
अमृत 17:35 19:17 शुभ
रात्रि का चौघड़िया (दिल्ली)
चौघड़िया प्रारंभ अंत विवरण
लाभ 23:11 00:26 शुभ
शुभ 01:44 03:02 शुभ
अमृत 03:02 04:20 शुभ