चण्डीगढ़ मास्टर्स स्टेट बैडमिंटन

चण्डीगढ़ मास्टर्स स्टेट बैडमिंटन : माला, गीता, सरगुन और बिन्नी ने जीते गोल्ड मेडल

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 19 फरवरी

चण्डीगढ़ मास्टर्स स्टेट बैडमिंटन में माला, गीता, – सरगुन और बिन्नी ने गोल्ड मेडल जीते। 35 विमन डबल्स में माला और गीता की जोड़ी जीती। दोनों ने बिन्नी और श्वेता को 21-14, 21-17 से हराया। सिंगल्स में बिन्नी को जीत मिली। उन्होंने माला को 21-13, 20-22, 21-15 से हराया। विमन सिंगल्स 55+ में सरगुन अरोड़ा जीतीं। उन्होंने सुनीता को 21-11, 21-12 से मात दी। डबल्स में सरगुन ने मनदीप कंग के साथ जोड़ी बनाई और पूनम सुनीता की जोड़ी को 21-11, 21-12 से हराकर दूसरा गोल्ड जीता। विमन 40+ सिंगल्स में शारदा देवी ने ईशा गुप्ता को 21-7, 21-7 से और – 45+ सिंगल्स में गीत महाजन ने मनदीप को 21-2, 21-5 से हराया। मेन सिंगल्स 45+ सेमीफाइनल में निखिल ने रमिंदर – को 21-19, 21-1 से हराया और 40+ सेमीफाइनल में नरेश ने राजीवन को 21-11, 21-17 से मात दी।

हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ के नए कार्यालय का शुभारम्भ

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 19 फरवरी

हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ ने आज अपने बुटरेला, सेक्टर 41-बी में नए कार्यालय का शुभारम्भ किया। आज सभा के पदाधिकारियों द्वारा पूजा-पाठ व हवन किया गया व मुख्य अतिथि एएन धीमान, रिटायर ज्वाइंट डायरेक्टर, इंडस्ट्री डिपार्टमेंट, हिमाचल प्रदेश, से रिबन कटवाकर प्रवेश किया। इस अवसर पर धीमान ने भी हिमाचल महासभा की सदस्यता ग्रहण करके संस्था को सभी सदस्यों के साथ मिलकर और आगे ले जाने की शपथ ली। इस मौके पर सभा के प्रधान पृथ्वी सिंह प्रजापति, सचिव भागीरथ शर्मा, कोषाध्यक्ष देशराज चौधरी, उप प्रधान राकेश बारोटिया, उप प्रधान संजीव कुमार, एडवाइजर एमएल राणा, एडवाइजर संतोष भारद्वाज, संगठन सचिव सुरेंद्र शर्मा, संगठन सचिव रोशन भारद्वाज तथा सभी कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।

लेखन कार्यशाला में लेखक ब्रह्मदत्त शर्मा ने छात्राओं को जागरूक किया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 19  फरवरी

गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर के हिन्दी विभाग की ओर से लेखन कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय की निदेशिका डॉ वरिंद्र गांधी व प्राचार्या डॉ हरविंदर कौर के मार्गदर्शन में किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में प्रसिद्ध साहित्यकार ब्रह्मदत्त शर्मा और डॉ राधेश्याम भारतीय जी रहे। डॉ राधेश्याम ने अपने वक्तव्य में लघु कथा लेखन के लिए छात्राओं को प्रेरित किया। श्री ब्रह्मदत जी ने लेखन को रोज़गार से जोड़कर छात्राओं को प्रेरित किया। उन्होंने लेखन के लिए स्वअध्यययन की महत्ता के बारे भी बताया! एम.ए. हिन्दी व हिन्दी आनर्स की छात्राओं को सर्टिफिकेट भी वितरित किए गए। कार्यक्रम के सफ़ल संयोजन में डॉ प्रवीण नारंग, डॉ गीतू खन्ना, डॉ शक्ति, डॉ अंजु मित्तल, संदीप कौर, डॉ लक्ष्मी गुप्ता, डॉ अमनदीप कौर, दीपमाला की भूमिका सराहनीय रही।

अनूप जलोटा जल्द ही ओटीटी पर रियलिटी शो “द रिकॉर्डर्स” के जज बनेंगे

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 19 फरवरी

*शो “द रिकॉर्डर्स” का पहला पोस्टर पद्मश्री अनुप जलोटा, शुभ मल्होत्रा, और चंडीगढ़ के गौरव राणा सुखीजा द्वारा रिलीज़ किया गया।*

*यह भारत का पहला ओटीटी सिंगिंग रियलिटी शो है जो प्रतिभाशाली युवाओं को सफलता का मंच प्रदान करता है। भजन सम्राट पद्म श्री अनुप जलोटा इस शो के सुपर जज होंगे, जबकि शुभ मल्होत्रा निर्माता, संस्थापक और निर्देशक होंगे।*

*”द रिकॉर्डर्स” में प्रमुख जज, प्रतिस्पर्धात्मक प्रारूप, और बड़ी संवादाता इसे भारत में गायकों के लिए महत्वपूर्ण मंच बनाते हैं। तो, यदि आप नए और रोमांचक वास्तविकता गायन प्रतियोगिताओं की ताज़ा और रोमांचक दृष्टिकोण की प्रतीक्षा कर रहे हैं, तो अब और क्या।*

*आगे बढ़ने वाले संगीत सुपरस्टार्स की अगली पीढ़ी के द्वारा चमत्कारिक होने के लिए तैयार रहें, और मूल संगीत के जादू और अनभवी प्रदर्शनों का गवाह बनने के लिए तैयार रहें।*

देव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन में एनुअल स्पोर्ट्स डे का आगाज

मंदीप को एथलीट ऑफ द ईयर, सीमा और को सर्वश्रेष्ठ स्पोर्ट्स पर्सन घोषित किया गया


डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 19 फरवरी

देव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन, सेक्टर 36-बी, चंडीगढ़ ने  अपने 38वें एनुअल स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत देव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन की कॉलेज  मैनेजमेंट सैक्रेटरी डॉ. एग्नीज ढिल्लों द्वारा झंडा फेराहकर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बी.एड, एम.एड, डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसलिंग, पीजी डिप्लोमा इन चाइल्ड गाइडेंस एंड फैमिली काउंसलिंग के विद्यार्थियों द्वारा मार्च पास्ट हुई, जिसके उपरांत खेल भावना को बनाए रखने का संकल्प छात्रों द्वारा एक शपथ ग्रहण समारोह में लिया गया ।

एनुअल स्पोर्ट्स डे को चिन्हित करते हुए विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न खेलों का प्रदर्शन किया गया। जिसमें 100 मीटर दौड़, 50 मीटर दौड़, रिले दौड़ और शाॅट पुट जैसी ट्रैक और फील्ड प्रतियोगिताएं शामिल थी। इनके अलावा विद्यार्थियों ने मंनोरंजक खेलों में टग आफ वाॅर, लेमन स्पून रेस, सैक रेस, चट्टी रेस, स्लो साइकलिंग और कई अन्य दिलचस्प खेलों में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

बी.एड. की छात्रा मनदीप को एथलीट ऑफ द ईयर अवार्ड देकर सम्मानित किया गया जबकि एमएड की छात्राओं सीमा और वंशिका को आल इंडिया इंटर-यूनिवर्सिटी तथा राष्ट्रीय स्तर पर कॉलेज का प्रतिनिधित्व करने के लिए बेस्ट स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर के अवार्ड से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ के खेल विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. राकेश मलिक थे। इस दौरान उनके साथ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व आईएस देव समाज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चंडीगढ़ की प्रिंसिपल सबीहा ढिल्लों मांगट भी उपस्थित थीं।

खेल के अंत में डॉ. एग्नीज ढिल्लों ने डॉ. राकेश मलिक और सबीहा ढिल्लों मांगट के साथ आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

अपने संबोधन में डॉ. मलिक ने छात्रों को खेल में करियर के बारे में बताया और व्यक्ति के कल्याण में खेल की भूमिका पर प्रकाश डाला।

डॉ. ऋचा शर्मा ने कार्यक्रम आयोजकों की सराहना की और विजेताओं और अन्य छात्रों को सच्ची खेल भावना का प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी।

प्रॉपर्टी फेडरेशन चंडीगढ़ ने चंडीगढ़ प्रशासक के सलाहकार राजीव वर्मा से मुलाकात की

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 19 फरवरी

प्रॉपर्टी फेडरेशन चंडीगढ़ (पंजीकृत) का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष कमलजीत सिंह पंछी के नेतृत्व में संजय जैन, हरजिंदर सिंह मोंगा, एसए खान, अमित जैन और नरेश बंसल के साथ आज माननीय राजीव वर्मा से मुलाकात की, जो हाल ही में चंडीगढ़ प्रशासक के सलाहकार के रूप में शामिल हुए हैं। हम प्रॉपर्टी फेडरेशन चंडीगढ़ के सदस्यों की ओर से, चंडीगढ़ के प्रशासक के माननीय सलाहकार के रूप में आपकी हालिया नियुक्ति पर हार्दिक बधाई देना चाहते हैं। हम आपका शहर खूबसूरत चंडीगढ़ में स्वागत करते हैं।

सदस्यों ने सलाहकार को उस गंभीर मुद्दे से अवगत कराया,जो चंडीगढ़ के नागरिकों के बीच बड़ी परेशानी का कारण बन रहा है – पिछले 12 महीनों से चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा शहर में शेयर-वाइज रजिस्ट्रियों को अचानक बंद कर दिया गया है।माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश में केवल चंडीगढ़ के 1 से 30 सेक्टरों की विरासत स्थिति पर ध्यान केंद्रित किया गया है। शेयरवार संपत्ति के पंजीकरण पर, चंडीगढ़ हेरिटेज कंजर्वेशन कमेटी ने दोहराया कि शहर के चरण 1 से 30 तक के पुनर्घनीकरण के लिए किसी समीक्षा की आवश्यकता नहीं है, लेकिन यूटी प्रशासन माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को ध्यान में रखते हुए शेयरवार संपत्ति के पंजीकरण पर निर्णय ले सकता है। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि एस्टेट ऑफिस द्वारा शहर के फेज 1 से 30 सेक्टरों की कानूनी जांच होने तक कम से कम सेक्टर 31 से शुरू होने वाले क्षेत्रों में शेयर वार रजिस्ट्रियां बहाल करें क्योंकि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों में इन क्षेत्रों के बारे में कुछ भी उल्लेख नहीं किया गया है।

माननीय सलाहकार ने सहानुभूतिपूर्वक हमारी समस्या सुनी और प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वह उपरोक्त मुद्दे पर चर्चा करेंगे। प्रॉपर्टी फेडरेशन चंडीगढ़ के सदस्यों ने कहा हम आपको चंडीगढ़ की बेहतरी के उद्देश्य से किए गए सभी प्रयासों में अपने अटूट समर्थन और सहयोग का आश्वासन देते हैं। हमें विश्वास है कि आपका कार्यकाल सकारात्मक बदलाव लाएगा और हमारे शहर को नई ऊंचाइयों की ओर ले जाएगा।

कैंटीन  स्वास्थ्य विभाग के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही

  • एक तरफ तो हरियाणा स्वास्थ्य विभाग द्वारा सेहत को लेकर बड़े कदम उठाए जा रहे हैं 
  • वहीं अगर दूसरी तरफ देखा जाए तो कैंटीन  स्वास्थ्य विभाग के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही

कुलदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 19 फरवरी

 पंचकूला के सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल मैं बाल कल्याण कैंटीन मैं लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे  अगर बात करें जंक फूड की चल रही हवा से जम रही धूल मिट्टी जो की स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है हालांकि डॉक्टरों द्वारा भी जंक फूड को लेकर ना खाने की प्रेरणा दी जाती है फिर भी नागरिक अस्पताल मे लोगों को खिलाकर पैसे बटोरने में लगे हुए  कैंटीन संचालक ऐसे लोगों के खिलाफ अस्पताल प्रशासन को जांच कर इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए 

धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है : जगजीत सिंह

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 19  फरवरी

श्रीबालाजी श्याम सेवा समिति यमुनानगर द्वारा श्री श्याम एवं बालाजी संकीर्तन का दशहरा ग्राउंड यमुनानगर में आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में कोलकाता से राज पारीक,अनुष्का अधिष्ठा, शिवम रावल एवं अन्य कलाकारों ने खाटूश्यामजी के भजन व कीर्तन द्वारा सभी को मंत्रमुग्ध किया। इस मौक़े पर समाजसेवी सरदार जगजीत सिंह को भी आयोजकों द्वारा विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। जगजीत सिंह ने श्री खाटू श्याम जी की पूजा अर्चना करके  आशीर्वाद प्राप्त किया। जगजीत सिंह ने आयोजक समिति को भव्य कार्यक्रम के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि श्री खाटू श्याम जी को कलियुग मे श्रीकृष्ण जी का अवतार कहा गया है जो हर मन की मुरादें पूरी करते हैं। जगजीत सिंह ने कहा कि हमारे जीवन में धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों का विशेष महत्व है क्योंकि इन कार्यों से समाज मे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समय समय पर होना चाहिए। उन्होंने सम्पूर्ण समाज का आह्वान करते हुए कहा कि हमें सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार के आयोजनों में सहयोग करना चाहिए।

इस अवसर पर आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने जगजीत सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस मौक़े पर सरदार जगजीत सिंह  के साथ सुखविंदर सिंह,भजनसिंह कालड़ा ,दयाल ,रणधीर सिंह वह आदि उपस्थित रहे।

राशिफल, 19 फरवरी 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 19 फरवरी 2024

aries
मेष/Aries

19 फरवरी :

दिन फ़ायदेमन्द साबित होगा और आप किसी पुरानी बीमारी में काफ़ी आराम महसूस करेंगे। माली सुधार की वजह से ज़रूरी ख़रीदारी करना आसान रहेगा। आपके जीवनसाथी की सेहत आपको चिंता में डाल सकती है। ज़ाहिर तौर पर रोमांस के लिए पर्याप्त मौक़े हैं- लेकिन ऐसा बहुत कम समय के लिए है। आज आपका कोई छुपा विरोधी आपको ग़लत साबित करने की पुरज़ोर कोशिश करेगा। इस राशि के जातक आज लोगों से मिलने से ज्यादा अकेले में वक्त बिताना पसंद करेंगे। आज आपका खाली समय घर की सफाई में बीत सकता है। आपका जीवनसाथी आपकी कमज़ोरियों को सहलाएगा और आपको सुखद अनुभूति देगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

19 : फरवरी

ख़ुद अपना इलाज करने से बचें, क्योंकि दवाई पर आपकी निर्भरता बढ़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। आप जीवन में पैसे की अहमियत को नहीं समझते लेकिन आज आपको पैसे की अहमियत समझ में आ सकती है क्योंकि आज आपको पैसे की बहुत आवश्यकता होगी लेकिन आपके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। पिता का तल्ख़ बर्ताव आपको नाराज़ कर सकता है। लेकिन हालात को नियंत्रण में रखने के लिए शांत रहें। इससे आपको फ़ायदा होगा। आज आपको प्यार का जवाब प्यार और रोमांस से मिलेगा। आज आपके बॉस का बढ़िया मिज़ाज पूरे कार्यालय के माहौल को अच्छा बना देगा। आज किसी सहकर्मी के साथ आप शाम का वक्त बिता सकते हैं हालांकि अंत में आपको महसूस होगा कि आपने उनके साथ समय बर्बाद किया है और कुछ नहीं। अगर आप कोशिश करें तो आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने जीवन का सबसे अच्छा दिन आज गुज़ार सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

19 : फरवरी

मिथुन/Gemini

खीज और चिढ़चिढ़ेपन के अहसास को ख़ुद पर छाने न दें। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। पुरानी यादों को ज़ेहन में ज़िंदा कर दोस्ती को फिर से तरोताज़ा करने का वक़्त है। व्यावसायिक साझीदार सहयोग करेंगे और आप साथ मिलकर टलते आ रहे कामों को पूरा कर सकते हैं। इस राशि के लोगोंं को आज शराब सिगरेट से दूर रहने की जरुरत है क्योंकि इससे आपका कीमती समय बर्बाद हो सकता है। क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्ता है। उनपर ग़ौर करें, यह बात आपको ख़ुद-ब-ख़ुद दिख जाएगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

19 : फरवरी

अपना धैर्य न खोएँ, ख़ास तौर पर मुश्किल हालात में। इस राशि के विवाहित जातकों को आज ससुराल पक्ष से धन लाभ होने की संभावना है। रिश्तेदारों से अचानक तोहफ़ा मिल सकता है, लेकिन पूरी संभावना है कि वे इसके बदले में आपसे कुछ चाहते हों। प्रेम हमेशा आत्मीय होता है और यही बात आप आज अनुभव करेंगे। जब तक आपको तसल्ली न हो जाए कि सारा काम पूरा हो चुका है, दस्तावेज़ अपने वरिष्ठ को न दें। महत्वपूर्ण लोगों के साथ बातचीत करते वक़्त अपने शब्दों को ग़ौर से चुनें। अगर हाल में आप व आपका जीवनसाथी बहुत ख़ुश महसूस नहीं कर रहे थे, तो आज हालात बदल सकते हैं। आप दोनों आज बहुत मज़े करने वाले हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

19 : फरवरी

आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफ़ी वक़्त देंगे। आपका बचाया धन आज आपके काम आ सकता लेकिन इसके साथ ही इसके जाने का आपको दुख भी होगा। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। उदास न हों, कभी-कभी विफल होना कोई ख़राब बात नहीं है। वह तो ज़िंदगी की ख़ूबसूरती है। आपकी कड़ी मेहनत और निष्ठा ख़ुद आपके लिए बोलेगी व दूसरों का विश्वास और सहयोग आपको हासिल होगा। पैसा, प्यार, परिवार से दूर होकर आज आप आनंद की तलाश में किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं। आपके जीवनसाथी की सुस्ती आपके कई कामों पर पानी फेर सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

19 : फरवरी

आज के दिन किए गए दान-पुण्य के काम आपको मानसिक शान्ति और सुकून देंगे। दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। रिश्तेदारों के यहाँ छोटी यात्रा आपके भागदौड़ भरे दिन में आराम और सुकून देने वाली साबित होगी। रोमांस आपके दिल-दिमाग़ पर छाया रहेगा, क्योंकि आज आपकी मुलाक़ात अपने प्रिय से होगी। इस राशि के जो लोग रचनात्मक कार्यों से जुड़े हैं उन्हें आज परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आपको महसूस हो सकता है कि रचनात्मक कार्य करने से बेहतर नौकरी करना था। अगर आप लंबे समय से अपने जीवन में किसी रोचक चीज़ के होने का इंतज़ार कर रहे हैं, तो निश्चय ही आपको उसके संकेत दिखाई देने लगेंगे। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

19 : फरवरी

ख़ुशी से भरा अच्छा दिन है। आज आपके माता-पिता में से कोई आपको धन की बचत करने को लेकर लेक्चर दे सकता है, आपको उनकी बातोें को बहुत गौर से सुनने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में परेशानी आपको ही उठानी पड़ेगी। पारिवारिक सदस्य या जीवन-साथी तनाव की वजह बन सकते हैं। इकतरफ़ा प्यार आपके लिए काफ़ी ख़तरनाक साबित होगा। आईटी से जुड़े लोगों को अपना जौहर दिखाने का मौक़ा मिल सकता है। आपको क़ामयाबी पाने के लिए केवल काम पर एकाग्र होकर जी-तोड़ मेहनत करने की ज़रूरत है। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। आप अपने जीवनसाथी को समझने में आपसे ग़लती हो सकती है, जिसकी वजह से सारा दिन उदासी में गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

19 : फरवरी

आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा। आपको अपने अटके कामों को पूरा करने में इसका इस्तेमाल करना चाहिए। यह बात भली भांति समझ लें कि दुख की घड़ी में आपका संचित धन ही आपके काम आएगा इसलिए आज के दिन अपने धन का संचय करने का विचार बनाएं। अगर आप दफ़्तर में अतिरिक्त समय लगाएंगे, तो आपकी घरेलू ज़िंदगी पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। अपने प्रिय की बेजा मांग के आगे न झुकें। आज का दिन समझ-बूझ के क़दम उठाने का है, इसलिए तब तक अपने विचार व्यक्त न करें जब तक आप उनकी सफलता के लिए आश्वस्त न हों। इस राशि के जातक आज लोगों से मिलने से ज्यादा अकेले में वक्त बिताना पसंद करेंगे। आज आपका खाली समय घर की सफाई में बीत सकता है। दिन में जीवनसाथी के साथ बहस के बाद एक बेहतरीन शाम गुज़रेगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

19 : फरवरी

मनोवैज्ञानिक डर आपको बेचैन कर सकता है। सकारात्मक सोच और हालात के उजले पहलू को देखना आपको इससे बचा सकता है। अपने निवेश और भविष्य की योजनाओं को गुप्त रखें। कोई चिट्ठी या ई-मेल पूरे परिवार के लिए अच्छी ख़बर लाएगी। यात्रा के चलते रुमानी संबंध को बढ़ावा मिलेगा। व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। व्यवसाय के लिए अचानक की गयी कोई यात्रा सकारात्मक परिणाम देगी। आज ऐसी कई सारी चीज़ें होंगी – जिनकी तरफ़ तुरन्त ग़ौर करने की आवश्यकता है। आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

19 : फरवरी

आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी। आज आप अच्छा पैसा कमाएंगे- लेकिन ख़र्च में इज़ाफ़ा आपके लिए बचत को और ज़्यादा मुश्किल बना देगा। आपकी उपलब्धी परिवार के सदस्यों को उत्साह से भर देगी और आप अपनी क़ामयाबी की फ़ेहरिस्त में एक नया मोती जड़ेंगे। दूसरों के सामने आदर्श स्थापित करने के लिए ख़ुद को बेहतर बनाने की कोशिश जारी रखें। आप साथ में कहीं घूमने-फिरने जाकर अपने प्रेम-जीवन में नयी ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। आज के दिन आपका कठिन परिश्रम फलदायी सिद्ध होगा। आज के दिन शुरू किया गया निर्माण का कार्य संतोषजनक रूप से पूरा होगा। क्या आपको लगता है कि शादी महज़ समझौतों का नाम है? अगर हाँ, तो आप आज हक़ीक़त महसूस करेंगे और जानेंगे कि यह आपके जीवन की सबसे अच्छी घटना थी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

19 : फरवरी

अपने काम के लिए दूसरों पर दबाव न डालें। दूसरे लोगों की इच्छाओं और दिलचस्पियों पर भी ग़ौर करें, इससे आपको दिली ख़ुशी हासिल होगी। कोई पुराना मित्र आज आपसे आर्थिक मदद मांग सकता है और यदि आप उसकी आर्थिक मदद करते हैं तो आपके आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। कुछ लोग आपकी झुंझुलाहट की वजह बन सकते हैं, उन्हें नज़रअंदाज़ करें। ज़िन्दगी की हक़ीक़त का सामना करने के लिए आपको अपने प्रिय को कम-से-कम कुछ वक़्त के लिए भूलना पड़ेगा। नए विचार फ़ायदेमंद साबित होंगे। आज आपको महत्वपूर्ण मामलों पर ध्यान लगाने की ज़रूरत है। जीवनसाथी का बिगड़ता स्वास्थ्य आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

19 : फरवरी

आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। वे निवेश-योजनाएँ जो आपको आकर्षित कर रहीं हैं, उनके बारे में गहराई से जानने की कोशिश करें- कोई भी क़दम उठाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर ले लें। रिश्तेदारों से सहयोग मिलेगा और दिमाग़ी बोझ से छुटकारा मिलेगा। प्रेम हमेशा आत्मीय होता है और यही बात आप आज अनुभव करेंगे। दफ़्तर में आपके दुश्मन भी आज आपके दोस्त बन जाएंगे – आपके सिर्फ़ एक छोटे-से अच्छे काम की बदौलत। वक्त से बढ़कर कुछ नहीं होता। इसलिए आप वक्त का सदुपयोग करते हैं लेकिन कई बार आपको जीवन को लचीला बनाने की जरुरत भी होती है और अपने घर परिवार के साथ समय बिताने की जरुरत होती है। वैवाहिक जीवन में गर्मजोशी और गर्म खाने की बहुत एहमियत है; आप आज दोनों का ही लुत्फ़ उठा सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959

पंचांग, 19 फरवरी 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 19 फरवरी 2024

वसंत ऋतु

नोटः आज से वसंत ऋतु प्रारम्भ हो रही है। भारत की 6 ऋतुओं में से एक ऋतु है। अंग्रेज़ी कलेंडर के अनुसार फरवरी, मार्च और अप्रैल माह में वसंत ऋतु रहती है। वसंत को ऋतुओं का राजा अर्थात सर्वश्रेष्ठ ऋतु माना गया है। इस समय पंचतत्त्व अपना प्रकोप छोड़कर सुहावने रूप में प्रकट होते हैं।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः माघ, 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः दशमी प्रातः काल 08.51 तक है, 

वारः सोमवार।

नोटः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही, शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः मृगशिरा प्रातः काल 10.33 तक है, 

योगः विष्कुम्भक दोपहरः काल 12.01 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः कुम्भ, चन्द्र राशिः मिथुन, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.01, सूर्यास्तः 06.10 बजे।