विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास संस्था का एकमात्र उद्देश्य : डॉ शर्मा 

आर०डी०एम० सरस्वती पब्लिक स्कूल में अंग्रेजी नाटक मंचन में “नेताजी“ सदन की टीम बनी विजेता

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 03 फरवरी

साप्ताहिक गतिविधियों की श्रृंखला में आर०डी०एम० सरस्वती पब्लिक स्कूल  सभागार में अंतर्सदनीय अंग्रेजी नाटक मंचन का आयोजन किया गया। नाटक मंचन में चारों सदनों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया एवं शानदार मंच प्रस्तुति दी।

अंतर्सदनीय नाटक प्रतियोगिता में गाँधी सदन ने ‘संतुलित आहार’ नेहरू सदन ने ‘सोशल मीडिया’ नेता सदन ने ‘विद्यार्थियों पर शिक्षा का बढ़ता दबाव’ एवं टैगोर सदन ने ‘नशा मुक्त भारत’ की मंच पर जीवंत प्रस्तुति दी। 

निर्णायक मंडल के सदस्यों ने चारों सदनों की टीमों की वेशभूषा, हाव-भाव, संवाद व आत्मविश्वास आदि को देखते हुए  नेता जी सदन को प्रथम ,टैगोर को द्वितीय व गाँधी सदन को तृतीय घोषित किया।नाटक मंचन के दौरान सभागार में सभी विद्यार्थी व अध्यापक वृंद उपस्थित रहे। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्या व संस्था निदेशक डॉ०के०सी० शर्मा ने विजेता टीमों को बधाई दी संस्था का उद्देश्य है बच्चों का सर्वाधिक विकास हो और उसी कड़ी साप्ताहिक गतिविधियों के लिए छात्रों को अत्यधिक संख्या में हिस्सेदारी रखने के  लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि विद्यालय में संचालित गतिविधियों में भाग लेना सफल जीवन का महत्वपूर्ण कदम है। स्कूल की प्रचार्य शालू सुविन कटारिया ने कहा कि नाटक मंचन से  स्थाई ज्ञान की वृद्धि होती है।

पुलवामा के शहीद सैनिकों के सम्मान में राष्ट्रीय सदभाव के साथ करें रक्तदान : संजय चौबे

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 03 फरवरी

14 फरवरी को रोटरी एंड ब्लड बैंक सोसाइटी रिसोर्स सेंटर सेक्टर 37 चंडीगढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा चंडीगढ़: शिवानन्द चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर सैनिकों की याद में 14 फरवरी, बुधवार को रोटरी एंड ब्लड बैंक सोसाइटी रिसोर्स सेंटर सेक्टर 37 चंडीगढ़ में 52वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर का शुभारंभ शहीदों को नमन कर किया जाएगा। ट्रस्ट के चेयरमैन संजय चौबे ने सभी युवाओं और आम नागरिकों से आग्रह किया कि शहीद सैनिकों और स्वतंत्रता सेनानियों की याद में उत्साह पूर्वक रक्तदान करें।

उन्होंने कहा कि इस कैंप के माध्यम से आपके किए गए रक्तदान से शहीद सैनिकों का सम्मान होने के साथ अन्य लोगों के जीवन की रक्षा का पुण्य भी प्राप्त होगा। संजय चौबे ने कहा कि उन अमर वीर शहीद सैनिकों को नमन है, जिन्होंने देश और समाज की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। यह राष्ट्र सदैव ही सैनिकों का ऋणी रहेगा क्योंकि जब पूरा देश सोता है तो हमारे वीर सैनिक सीमाओं पर जग कर देश की रक्षा करते हैं। यहां तक कि इसके लिए अपने प्राणों की भी आहुति दे देते हैं। सेना हमारे राष्ट्र का गौरव और सैनिक हमारे धरोहर हैं। उनका सम्मान करना हम सभी का फर्ज है। संजय चौबे ने कहा कि देश की सेवा में अपने प्राणों को समर्पित करने वाले उन अमर वीर शहीदों का सम्मान करना हमारा राष्ट्रीय धर्म और कर्तव्य है,

इसी को दृष्टिगत रखते हुए शिवानंद चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। रक्तदान सबसे बड़ा दान है और सबसे बड़े सौभाग्य की बात यह है कि यह रक्तदान शहीदों की याद में हो रहा है। इसलिए आप सभी से निवेदन है कि शिविर में रक्तदान कर पुण्य प्राप्त करें।

श्री श्याम करूणा फाउंडेशन ने 99 वां भंडारा किया आयोजित

अन्न का निरादर न करें: अमिताभ रूंगटा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 03 फरवरी

श्री श्याम करूणा फाउंडेशन, पंचकुला के संस्थापक एवं समाजसेवी अमिताभ रूंगटा  ने ट्राईसिटी निवासियों से अपील की है कि वे सभी लोग जो उनके आस पास रहते है, से अन्न का निरादर न करने के प्रति जागरूक करें। ऐसा करने से अन्न का संरक्षण होगा और व अन्न जरूरतमंद तक पहुंच जाएगा।

इस अपील पर श्री श्याम करूणा फाउंडेशन, पंचकुला ने इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 में 99 वां भंडारा जनसाधारण के लिए आयोजित किया इस दौरान उनके साथ अनुपमा रूंगटा, चैतन्य रूंगटा, प्रगति रूंगटा, दीपाली रूंगटा, सुखपाल सिंह, सुरेश जांगरा, निधि संधु,मोहन यादव ,सुशांत ,राजू, अवदेश व बिमेश अन्य उपस्थित थे, जिन्होंने भंडारे में बढ़ चढ़ कर अपना सहयोग दिया।

अमिताभ रूंगटा ने आगे कहा की फाउंडेशन सदैव सामाजिक व जनकल्याणकारी कार्यों में वर्षों से संलिप्त व प्रतिबद्धित रहा है और अन्न भंडारा आयोजित करने के लिए सभी को जागरूक करता रहता है।

दादूपुर नलवी नहर दोबारा बनवाएंगे ताकि इलाके में खुशहाली आए – भूपेंद्र हुड्डा

  • पंचकुला, यमुनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र आदि जिलों में ओलावृष्टि से हुआ भारी नुकसान, तुरंत गिरदावरी कराकर पूरा मुआवजा दे सरकार – भूपेंद्र हुड्डा
  •        कड़ाके की ठंड और भारी बारिश के बावजूद जनआक्रोश रैली में उमड़ी भारी भीड़, लोग अपने नेता को सुनने के लिए बारिश में भी डटे रहे
  •        कांग्रेस सरकार बनने पर गन्ना किसानों को 450 रुपये प्रति क्विंटल का भाव और नारायण गढ़ शुगर मिल की बकाया पूरी पेमेंट दिलवाएंगे – भूपेंद्र हुड्डा
  •        दादूपुर नलवी नहर दोबारा बनवाएंगे ताकि इलाके में खुशहाली आए – भूपेंद्र हुड्डा
  •        ठेकेदार बनी सरकार युवाओं की जान जोखिम में डाल इज़राइल भेज रही – भूपेंद्र हुड्डा
  •        कांग्रेस सरकार बनने पर बुजुर्गों को 6000 रुपये बुढ़ापा पेंशन, 500 रुपये में गैस सिलेंडर, 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट, 300 यूनिट मुफ्त बिजली, ओल्ड पेंशन स्कीम देंगे – भूपेंद्र हुड्डा
  •        संविधान बचाने के लिए चुनाव में वोटकाटू पार्टियों से बचें, बीजेपी लोकतंत्र और संविधान विरोधी पार्टी – उदयभान
  •        बीजेपी सरकार ने न काम किया न लोगों का मान सम्मान किया – दीपेन्द्र हुड्डा
  •        हरियाणा में रोज हो रहे घोटाले, बच्चे बच्चे को पता है कौन किस जिले में कितना लूट रहा – दीपेन्द्र हुड्डा
  •        पहले फौज में हर साल हरियाणा से लगभग साढ़े पांच हजार भर्ती होती थी, अब करीब 900 होती है उसमें भी सिर्फ 200 ही पक्के होंगे – दीपेंद्र हुड्डा
  •        मुख्यमंत्री जी को हर रोज मेरी चिंता करने की बजाय हरियाणा के लोगों की चिंता करनी चाहिए – दीपेंद्र हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 03 फरवरी

मुलाना हलके के ऐतिहासिक दशहरा मैदान पर आयोजित विशाल जनआक्रोश रैली को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि गर्मी की अग्निपरीक्षा देखी, सर्दी परीक्षा देखी और आज बारिश परीक्षा भी देख ली। ये इस बात का संकेत है कि आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है। कड़ाके की ठंड और बारिश के बावजूद भारी संख्या में लोग सुबह से ही मैदान में डटे हुए थे। रैली को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ. उदयभान, सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने भी संबोधित किया। चौ. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पंचकुला यमुनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र आदि जिलों में ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। सरकार तुरंत गिरदावरी कराकर किसानों को पूरा मुआवजा दे ताकि उन्हें कुछ राहत मिल सके। उन्होंने आगे कहा कि 2022 तक किसान की आमदनी दोगुनी करने की बात करने वालों ने किसान की लागत और खर्चा दोगुना कर दिया। खाद का रेट बढ़ा दिया और वेट घटा दिया। वहीं, ये सरकार ठेकेदार बनकर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है और कौशल निगम के जरिये कमीशन पर कच्ची नौकरी दे रही है। उन्होंने कहा कि दूसरे देश की सरकारें तो युद्ध क्षेत्र इजराइल से अपने लोगों को निकाल रही है, लेकिन हरियाणा सरकार अपने युवाओं की जान जोखिम में डालकर उनको इजराइल भेज रही है।

हुड्डा ने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार का हिसाब करने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने पर इस इलाके की पुरानी मांग दादूपुर नलवी नहर को पुनः बनवायेंगे जिसे इस सरकार ने तहस नहस कर दिया था, ताकि ये इलाका खुशहाल हो और आगे बढ़े। उन्होंने गन्ना किसानों के बकाया पेमेंट की समस्या का समाधान कराने का आश्वासन देते हुए कहा कि 2014 में सरकार छोड़ते समय गन्ना किसानों का एक पैसा बकाया नहीं था लेकिन आज नारायणगढ़ शुगर मिल जाने की बात हो रही है, जहां गन्ना किसानों की पेमेंट बकाया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने पर गन्ना किसानों की पूरी पेमेंट करायेंगे। किसानों से धोखा नहीं होने देंगे। साथ ही प्रदेश में गन्ने का भाव 450 रुपये प्रति कुंतल किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर बुजुर्गों की पेंशन 6000 महीना करेंगे और जिनकी पेंशन काटी गयी है उसे दोबारा शुरु करेंगे। 500 रुपये में गैस सिलेंडर, कर्मचारियों के लिये पुरानी पेंशन स्कीम लागू करेंगे। हर परिवार को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे। किसानों को एमएसपी गारंटी देंगे किसान को कर्ज माफी से कर्ज मुक्ति तक ले जायेंगे। गरीब परिवारों के लिए 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट, बच्चों के लिए स्कॉलरशिप योजना फिर लागू करेंगे और खाली पड़े 2 लाख पदों पर पक्की भर्ती शुरु करेंगे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ. उदयभान ने लोगों को आगामी चुनाव में वोटकाटू पार्टियों से बचने की सलाह देते हुए कहा कि आज संविधान को बचाने की जरूरत है। बीजेपी लोकतंत्र और संविधान विरोधी पार्टी है। उन्होंने बीजेपी सरकार के झूठ और जुमलों पर निशाना साधते हुए कहा कि इस चुनाव में जनता इन जुमलेबाज और झूठे नेताओं को नकार देगी। हरियाणा को काम करने वाले नेताओं की जरुरत है। उन्होंने कांग्रेस की हुड्डा सरकार के काम गिनाते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में 81 किलोमीटर मेट्रो बनवाई, 4 नये बिजली कारखाने, 12 यूनिवर्सिटी 6 मेडिकल कॉलेज, 6 नयी रेल लाईन, बनवाई। 1600 करोड़ के बिजली बिल माफ किये। 2200 करोड़ के कोऑपरेटिव कर्जे माफ किये, हरिजन और बैकवर्ड निगम के 485 करोड़ के कर्जे माफ किये। 3 लाख 82 हजार गरीब परिवारों को 100-100 गज के प्लॉट दिये। 22 लाख बच्चों को वजीफा दिया। इस सरकार ने शिक्षा विभाग का बंटाधार कर दिया। शिक्षा पर जीडीपी का 6 प्रतिशत खर्च होना चाहिए लेकिन ये सरकार 2 प्रतिशत भी खर्च नहीं करती। कांग्रेस की हुड्डा सरकार के समय मेडिकल की पढ़ाई की जो फ़ीव 40 हजार सालाना लगती थी उसे मौजूदा सरकार ने बढ़ाकर 40 लाख कर दिया। 4800 स्कूल मर्ज कर दिये, 498 स्कूल बंद कर दिये। हरियाणा में 1038 स्कूलों में लड़कों के लिये टॉयलेट नहीं हैं, 538 स्कूलों में लड़कियों के लिए शौचालय नहीं है। 131 सरकारी स्कूलों में पीने का पानी, 236 स्कूलों में बिजली कनेक्शन तो 331 स्कूलों में चारदीवारी नहीं है। स्कूलों में 8240 क्लासरूम की जरूरत है। इन्हीं सब कमियों के चलते हाईकोर्ट ने सरकार पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इस सरकार ने शिक्षा विभाग की जरूरतें पूरी करने की बजाय 10626 करोड़ का शिक्षा बजट ही सरेंडर कर दिया।

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में बदलाव तय है। पिछले 1 साल में अलग-अलग पार्टियों से 35 पूर्व विधायक कांग्रेस पार्टी में शामिल हो चुके हैं। ये इस बात का संकेत है कि प्रदेश में बदलाव होने वाला है। देश अब हरियाणा की तरफ देख रहा है कि लोग चुनाव में किसानों का साथ देंगे या 750 किसानों की बलि लेने वालों का। जंतर-मंतर पर न्याय के लिये बैठी पहलवान बेटियों का साथ देंगे या उनको सड़कों पर घसीटने वालों का। हरियाणा के कोने-कोने से एक ही आवाज आ रही है कि बीजेपी-जेजेपी सरकार जा रही है और कांग्रेस सरकार आ रही है। हरियाणा ने हमेशा देश को दिशा देने का काम किया है। इस चुनाव में पूरे देश की नज़र हरियाणा पर रहेगी। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी के पास धनबल, सत्ताबल है जबकि उनके पास जनता का दिया हौसला है। भाजपा के पास इतना अकूल पैसा है कि उसने देश भर में आलीशान कार्यालय बना लिये लेकिन लोगों के लिए न कॉलेज खोले, न स्कूल खोले। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी हर रोज कांग्रेस पार्टी की चिंता करते हैं और उनके खिलाफ बयान देते हैं, जबकि मुख्यमंत्री जी को हरियाणा के लोगों की चिंता करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि बीजेपी-जेजेपी का समझौता 5100 रुपये बुढ़ापा पेंशन का नहीं, बल्कि प्रदेश को लूटने और भ्रष्टाचार करने के समझौते का था। हरियाणा में हर रोज एक के बाद एक बड़े घोटाले सामने आ रहे हैं। हरियाणा के बच्चे बच्चे को पता है कौन किस जिले में कितना लूट रहा है। 30 से ज्यादा भर्ती घोटाले किये। 5 साल में कोई बड़ी भर्ती नहीं निकाली। कौशल निगम और अग्निवीर के माध्यम से पक्की भर्ती को कच्चे में बदल दिया। पहले हरियाणा से हर साल साढ़े 5 हजार नौजवान फौज में भर्ती होते थे, अब हर साल करीब 900 अग्निवीर भर्ती हो रहे जिसमें से केवल 200 ही पक्के होंगे। हरियाणा की नौकरियां अन्य प्रदेशों के लोगों को मिल रही हैं. जबकि दूसरे प्रदेशों की लिस्ट में हरियाणा के नौजवानों को जगह नहीं मिलती। यही कारण है कि यहाँ के नौजवान जान हथेली पर रखकर डांकी के रास्ते पलायन को मजबूर है। सबसे विकसित राज्यों में जिस हरियाणा की गिनती होती थी उसे बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध, नशे में नंबर 1 बना दिया। आज प्रदेश में किसान, मजदूर, मनरेगा मजदूर, सरपंच, ग्रामीण चौकीदार, सफाई कर्मचारी, खिलाड़ी बेटियां, आढ़ती, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर हर वर्ग इस सरकार से दुखी है। अहंकार में चूर इस सरकार ने हर वर्ग का अपमान किया है। जन आक्रोश का कारण ही ये है कि बीजेपी ने न तो कोई काम किया न लोगों का सम्मान किया।

जनआक्रोश रैली का आयोजन विधायक वरुण चौधरी ने किया था। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष फूलचंद मुलाना, पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा, विधायक मेवा सिंह, विधायक बीएल सैनी, पूर्व विधायक सुभाष चौधरी, पूर्व विधायक जसबीर मल्होर, पूर्व विधायक लहरी सिंह, प्रो वीरेंद्र, ब्रिजपाल छप्पर, अशोक मेहता, हिम्मत सिंह, चित्रा सरवारा, अमीषा चावला समेत समेत महिला कांग्रेस, सेवादल, यूथ कांग्रेस, NSUI, फ्रन्टल संगठनों, प्रकोष्ठों, विभागों के पदाधिकारी, जिलों के वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता और बड़ी तादाद में स्थानीय लोग मौजूद रहे। 

खालसा कॉलेज मोहाली में मेन्टल हेल्थ एंड वेलफेयर कॉन्फ्रेंस का आयोजन

  • सम्मेलन में पहुंचे विषय विशेषज्ञों ने विस्तारपूर्वक जानकारी दी
  •  मानसिक स्वास्थ्य शारीरिक स्वास्थ्य की तरह ही जीवन का अहम हिस्सा : प्रिंसिपल डॉ हरीश कुमारी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली, 03 फरवरी

खालसा कॉलेज अमृतसर ऑफ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज मोहाली फेज-3ए में मेन्टल हेल्थ एंड वेलफेयर कॉन्फ्रेंस 2024 का आयोजन पूरे उत्साहपूर्ण तरीके से किया गया, जिसमें मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण की एक विस्तृत श्रृंखला को शामिल किया गया । इस दौरान मनोविज्ञान विभाग, पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला की हेड़ व प्रोफेसर डाॅ दमनजीत संधू ने सम्मेलन में मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया, जबकि श्री महावीर जैन मॉडल हाई स्कूल, फगवाड़ा की प्रिंसीपल ताजप्रीत कौर और गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल सेक्टर 32 चंडीगढ़ की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. आरजू ने रिसोर्स पर्सन के रूप में मानसिक स्वास्थ्य पर अपने विचार सांझे किए। इस दौरान एडीजीपी रिटायर्ड मुखविन्दर सिंह छीना गेस्ट आॅफ आॅनर थे। मनोविज्ञान विभाग पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ के अस्सिटेंट प्रोफेसर डॉ. अमित कुमार ने तकनीकी सत्र की अध्यक्षता की।

मनोविज्ञान विभाग, पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला की हेड़ व प्रोफेसर डॉ. दमनजीत संधू ने इस काॅफे्रंस में विद्यार्थियों को तनाव से दूर रहने के टिप्स बताए तथा मन की बातों को निःसंकोच अपने अभिभावकों व काॅलेज के प्रोफेसर्स को बताने की बात पर बल दिया।

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल सेक्टर 32 चंडीगढ़ की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. आरजू, ने कॉन्फ्रेंस में उपस्थित विद्यार्थियों और गणमान्य व्यक्तियों को खुद की अच्छे से देखभाल और सकारात्मक सोच के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य को दुरूस्त रखने की विभिन्न बातों पर प्रकाश डाला। इस दौरान उन्होंने लाइफस्टाइल की परिवर्तन पर जोर दिया।

कॉन्फ्रेंस के दौरान रिसर्च स्कालर्स व फैकल्टी मेंबर्स व विद्यार्थियों ने इस विषय पर अपने रिसर्च पेपर की प्रस्तुति भी दी।

इस अवसर पर कॉन्फ्रेंस में आए अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण सम्मेलन के दौरान मानसिक विकार,मानसिक स्वास्थ्य एवं स्वयं की देखभाल, मनोवैज्ञानिक धारा के बीच संबंध जैसे विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी और कहा कि मानसिक स्वास्थ्य मानसिक कल्याण की एक स्थिति है जो लोगों को सक्षम बनाती है, जीवन के तनावों से निपटना, अपनी क्षमताओं का एहसास करना, अच्छी तरह से सीखना और अच्छा काम करने के साथ-साथ अपने समुदाय में अच्छा योगदान देने के योग्य बनाती है ।

इस दौरान प्रिंसीपल ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य शारीरिक स्वास्थ्य की तरह ही जीवन का अहम हिस्सा है। मानसिक स्वास्थ्य का अर्थ है कि आप अपने दिमाग में सकारात्मक सोच रखते हैं जो आपको अपनी जिंदगी के सभी पहलुओं को हल करने में मदद मिलती हैं। कांफ्रेंस के अंत में डॉ. हरीश कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

शरीर के साथ मानसिक व सामाजिक स्वास्थ्य भी जरूरी : डा योगिता

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 03  फरवरी

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हरनौल में सफाई में स्वास्थ्य का योगदान तथा शिक्षा के प्रति जागरूकता विषय पर एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। जिसमें डीएवी गर्ल्स कालेज के रसायन विभाग की प्राध्यापिका डॉ योगिता व सुगंध मुख्य वक्ता रहीं। स्कूल प्रिंसिपल जीआर अटवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम आईटी वोकेशनल प्राध्यापक डॉ हितेश गुप्ता की देखरेख में हुआ। कार्यक्रम में 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

डॉ योगिता ने विद्यर्थियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि आज के समय में शरीर से ही नहीं, अपितु मानसिक व सामाजिक रूप से स्वस्थ होना भी बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि तनाव मुक्त रहना मानसिक स्वास्थ्य की निशानी है। समाज के प्रति हमारा अच्छा व्यवहार, सामाजिक स्वास्थ्य को दर्शाता है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे नियमित रूप से योगाभ्यास व पौष्टिक आहार के सेवन पर ध्यान दें।

सुगंध ने कहा कि किताबी शिक्षा ग्रहण कर डिग्रियां लेना ही शिक्षा का मुख्य उद्देश्य नहीं है। शिक्षा हमें अच्छा नागरिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। जरूरतमंदों की मदद करना, सभी का सम्मान करना, कोई भी कार्य करते समय संतोष की अनुभूति महसूस करना इत्यादि शिक्षा के ही अभिन्न अंग है। हम सभी जीवनभर कुछ न कुछ सीखते रहते है।

प्रिंसिपल जीआर अटवाल ने कहा कि आज के समय में स्वास्थ्य व शिक्षा महत्वपूर्ण विषय है। नागरिक को विकसित करने में दोनों का महत्वपूर्ण योगदान है। डॉ हितेश गुप्ता ने कहा कि अपने आसपास सफाई रखकर हम स्वयं व दूसरों को स्वस्थ रख सकते है। मौके पर स्कूल प्राध्यापिका सुनीता गुलाटी, पद्मनी देवी, पंकज मल्होत्रा, विजय कुमार, किरण, सुनीता, सीमा, ऐरिका सुनेजा, विक्टर कुमार व श्रवण कुमार उपस्थित रहे। 

भारी आंधी तूफान, बहुत तेज वर्षा और ओलावृष्टी से फैक्ट्री की छ्त क्षतिग्रस्त हुई

भारी आंधी तूफान, बहुत तेज वर्षा और ओलावृष्टी से फैक्ट्री की छ्त क्षतिग्रस्त हुई, तैयार माल सनमाइका आदि का भारी नुकसान हुआ

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 03  फरवरी

यमुनानगर क्षेत्र मे भारी आंधी तूफान, बहुत तेज वर्षा के साथ हुई ओलावृष्टी से जहाँ फसलो का भारी नुकसान हुआ हैं वही फैक्ट्री और कल कारखानों की की छत टूट जाने के कारण लाखों रुपये का नुकसान हुआ है इसी तरह का मामला

गाँव सबापुर निवासी व्यवसायी रोशन लाल कंबोज ने बताया कि बिलासपुर के कुराली मे  टेक ग्रीन इंटरप्राइजेज लिमिटेड नाम से कंपनी में बीते दिन क्षेत्र मे भारी आंधी तूफान, बहुत तेज वर्षा और ओलावृष्टी ने फैक्ट्री की छत को ही फाड़ दिया।  जिसके कारण बारिश और ओले सीधे शेड के अंदर गए।

जिस फैक्ट्री में रखे उत्पाद खराब हो गए हैं हालांकि कर्मचारियों ने उत्पादों को ढकने का प्रयास किया।  लेकिन बारिश और ओलावृष्टी इतनी तेज थी की सभी प्रयास धरे के धरे रह गए।

Chandra Mohan

कांग्रेस संदेश यात्रा में जाएँगे सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता रायपुररानी : चन्द्रमोहन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 03 फरवरी

चन्द्रमोहन ने कहा जिला पचकुलां से कांग्रेस संदेश यात्रा में जाएँगे सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता रायपुररानी

 भाई चन्द्रमोहन व विधायक कालका प्रदीप चौधरी ने कहा कि हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सभी 90 सीटों पर कब्जा करेगी

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं  पूर्व केंद्रीय मंत्री व भावी मुख्यमंत्री कुमारी सैलजा जी,  पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन जी
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व सांसद श्री रणदीप सिंह सुरजेवाला जी और विधायक एवं पूर्व मंत्री श्रीमती किरण चौधरी जी व  विधायक कालका प्रदीप चौधरी जी दिनांक 5 फरवरी, 2024 सोमवार  दिन  के “कांग्रेस संदेश यात्रा” के अंतर्गत आयोजित सुबह 11 बजे अनाज मंडी रायपुर राणी कालका हल्का ज़िला पचकुलां में जनसभा को संबोधित करेंगे

चन्द्रमोहन ने कहा जिला पचकुलां से कांग्रेस संदेश यात्रा में जाएँगे सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता भाजपा की दमनकारी राजनीति का मुक़ाबला केवल कांग्रेस ही कर सकती है। जिसका जिता जागता उदाहरण चंडीगढ़ के मेयर का चुनाव है

विधायक कालका प्रदीप चौधरी ने कहा कांग्रेस संदेश यात्रा जो कुमारी सैलजा के नेतृत्व में पुरे हरीयाणा में चल रही है वह राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का हिस्सा है पुरे जिला पचकुला कालका से भारी संख्या में कांग्रेस संदेश यात्रा में जाएँगे

भाई चन्द्रमोहन ने कहा कांग्रेस संदेश यात्रा निकालने का  उद्देश्य केंद्र और प्रदेश में सत्ता को बदलना है। बढ़ती हुई महंगाई, बेरोजगारी,महिलाओं का शोषण, परेशान किसान मजदूर मौजूदा सरकार का पर्यायवाची शब्द बन गया है। इसलिए जजपा-
भाजपा सरकार को उखाड़ को फेंकना है।

 भाई चन्द्रमोहन व विधायक कालका प्रदीप चौधरी ने कहा कि हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सभी 90 सीटों पर कब्जा करेगी और भाजपाइयों को मुंहतोड़ जवाब देगी। उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका निभा रही कांग्रेस इस बार भारतीय जनता पार्टी को करारा जवाब देगी।

पंजाब के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित ने अचानक दिया इस्तीफा

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित के कई मामलों में मतभेद रहे हैं। पंजाब की आप सरकार लगातार राज्यपाल पर निशाना साधती रही है। जनवरी महीने में राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पूछा था कि पारिवारिक विवाद मामले में दोषी ठहराए गए राज्य मंत्री अमन अरोड़ा को अभी तक मंत्री पद से क्यों नहीं हटाया गया और विधानसभा सदस्यता क्यों नहीं खत्म की गई। वहीं, बीजेपी और अकाली दल ने एक्शन की मांग की थी। राज्यपाल के इस फैसले के खिलाफ भगवंत मान सरकार ने सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला किया है। सत्र के पहले दिन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ घंटे बाद ही सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने सत्र को अवैध करार दिया था और राजस्व संबंधी विधेयकों को अपनी मंजूरी रोक दी थी, जिससे उनके और मुख्यमंत्री भगवंत मान के बीच विवाद बढ़ गया है और सरकार ने राज्यपाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

  • गैर बीजेपी शासित राज्यों में राज्यपाल सरकार में ठन रही
  • केरल, तमिलनाडु और बंगाल में भी हुआ विवाद
  • दिल्ली में अरविंद केजरीवाल बनाम एलजी का विवाद भी
  • अब पंजाब में राज्यपाल बनाम AAP सरकार हुआ

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 03 फरवरी :

पंजाब के राज्यपाल बनवाली लाल पुरोहित ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पंजाब के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित ने राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा पत्र भेज दिया है, जिसमें उन्होंने निजी कारणों का हवाला दिया है। बनवारीलाल पुरोहित ने ने एक पत्र में कहा, ‘अपने व्यक्तिगत कारणों और कुछ अन्य प्रतिबद्धताओं के कारण, मैं पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक के पद से अपना इस्तीफा दे रहा हूं।’

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिखे अपने आधिकारिक पत्र में, बनवारीलाल पुरोहित ने पंजाब के साथ-साथ केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के राज्यपाल पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया। राष्ट्रपति मुर्मू को लिखे उनके पत्र में कहा गया, ‘अपने व्यक्तिगत कारणों और कुछ अन्य प्रतिबद्धताओं के कारण, मैं पंजाब के राज्यपाल और प्रशासक, केंद्र शासित प्रदेश, चंडीगढ़ के पद से अपना इस्तीफा देता हूं। कृपया इसे स्वीकार करें और उपकृत करें।’

पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी भारत रत्न से सम्मानित होंगे

भारत के पूर्व उपप्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। वह 1998 से 2004 के बीच भाजपा के नेतृत्व वाले नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) में गृहमंत्री रह चुके हैं। लालकृष्ण आडवाणी 2002 से 2004 के बीच अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में भारत के सातवें उप प्रधानमंत्री का पद संभाल चुके हैं। 10वीं और 14वीं लोकसभा के दौरान उन्होंने विपक्ष के नेता की भूमिका बखूबी निभाई है। 2015 नें उन्हें भारत के दूसरे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।

  • लालकृष्ण आडवाणी को केंद्र सरकार देगी भारत रत्न
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी
  • PM मोदी ने फोन पर आडवाणी को बधाई भी दी

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 03 फरवरी :

केंद्र सरकार भाजपा के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा करते हुए इसे अपने लिए बहुत भावुक क्षण बताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी के साथ अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। मैंने उनसे बात भी की और उन्हें यह सम्मान दिए जाने पर बधाई दी। हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक, भारत के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है। उनका जीवन जमीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर हमारे उपप्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने तक का है। उन्होंने हमारे गृह मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में भी अपनी पहचान बनाई। उनके संसदीय हस्तक्षेप हमेशा अनुकरणीय और समृद्ध अंतर्दृष्टि से भरे रहे हैं।”

लालकृष्ण आडवाणी का जन्म पाकिस्तान के कराची में 8 नवंबर, 1927 को एक हिंदू सिंधी परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम किशनचंद आडवाणी और मां का नाम ज्ञानी देवी है। उनके पिता पेशे से एक उद्यमी थे। शुरुआती शिक्षा उन्होंने कराची के सेंट पैट्रिक हाई स्कूल से ग्रहण की थी। इसके बाद वह हैदराबाद, सिंध के डीजी नेशनल स्कूल में दाखिला लिया।

1947 में आडवाणी देश के आजाद होने का जश्न भी नहीं मना सके क्योंकि आजादी के महज कुछ घंटों में ही उन्हें अपने घर को छोड़कर भारत रवाना होना पड़ा। विभाजन के समय उनका परिवार पाकिस्तान छोड़कर मुंबई आकर बस गया। यहां उन्होंने लॉ कॉलेज ऑफ द बॉम्बे यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई की। उनकी पत्नी का नाम कमला आडवाणी है। उनके बेटे का नाम जयंत आडवाणी और बेटी का नाम प्रतिभा आडवाणी है।

96 वर्षीय लालकृष्ण आडवाणी उम्र और स्वास्थ्य के कारण अब सार्वजनिक जगहों पर नहीं दिखते हैं, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में भी आमंत्रण के बावजूद वो नहीं आ पाए थे। हालाँकि, उन्होंने बयान जारी कर के कार्यक्रम का स्वागत किया था। हाल ही में मोदी सरकार ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और ‘जननायक’ कहे जाने वाले दिवंगत नेता कर्पूरी ठाकुर को भी ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया है। नाई समाज से आने वाले कर्पूरी ठाकुर ने बिहार में पिछड़ों के उत्थान के लिए काम किया था।