केंद्रीय बजट बेहद ही निराशाजनक : राजीव शर्मा

परमजीत कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 01फरवरी :

चंडीगढ़ कांग्रेस ने आज पेश किए गए केंद्रीय बजट की आलोचना करते हुए इसे एक ऐसा बजट बताया है, जो वादे तो बढ़ा चढ़ा कर करता है परन्तु वास्तव में मध्यम वर्गीय और ग़रीब जनता की जेबें भारी भरकम टैक्सों के माध्यम से ख़ाली करने का काम करता है,

केंद्रीय बजट के प्रस्तावों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, चंडीगढ़ कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव शर्मा ने कहा कि यह मध्यम वर्ग के लिए एक बेहद निराशा जनक बजट है, क्योंकि मोदी सरकार जानबूझ कर मध्यम वर्ग के ऊपर भारतीय वित्तीय ढांचे में अब तक  मौजूद सामाजिक सुरक्षा की छतरी  को हटाने का प्रयास कर रही है, सरकार विभिन्न बचत योजनाओं पर कर छूट को खत्म करने की लगातार कोशिश कर रही है, जो नौकरी पेशा, मध्यम और आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं,बजट में पेट्रोल, डीजल और उर्वरकों पर लगाए जा रहे कर की ऊंची दरों में कोई छूट नहीं दी गई है, देश आवश्यक वस्तुओं पर लगने वाले करों में कटौती की लगातार मांग कर रहा है, लेकिन इस संबंध में वित्त मंत्री ने कोई कदम  नहीं उठाया है, इसके अलावा आयकर से छूट देने वाली आय स्लैब में कोई वृद्धि नहीं की गई है, जिससे नौकरी पेशा और मध्यम वर्ग निराश है,

कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा कि कुल मिलाकर, बजट में देश में विकास को गति देने और रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए पर्याप्त प्रावधान नहीं किए गए हैं, इसलिए यह बजट जनता की आशाओं एवं आकांक्षाओं को बिल्कुल पूरा नहीं करता।

अनमोल गगन मान ने स्काईट्रेल्स कौशल विकास केंद्र को सम्मानित किया

प्रधानमंत्री के कौशल भारत के सपने को साकार करना ही हमारा लक्ष्य : दिनेश दीक्षित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 01 फरवरी

पंजाब की पर्यटन मंत्री अनमोल गगन मान ने टूरिज्म क्षेत्र और विदेशों में कुशल कामगारों को नौकरी दिलवाने के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए  स्काईट्रेल्स कौशल विकास केंद्र को सम्मानित किया।  यह सम्मान  द्वारा दिया गया। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर हरप्रीत सिंह देवगन के अनुसार, स्काईट्रेल्स एक ट्रेवल टेक कंपनी के रूप में देश में अपनी छाप छोड़ रही है। कंपनी का उद्देश्य टूर और ट्रेवल के क्षेत्र में टेक्नोलॉजी द्वारा बेहतरीन सेवाएं देना है।  

कंपनी के सीओओ दिनेश दीक्षित ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कौशल भारत के सपने को साकार करना ही हमारा लक्ष्य है। भारत में विभिन्न क्षेत्रों में की बढ़ती कुशल कामगारों की आवश्यकता को पूरा करना और कुशल लोगों की मांग और आपूर्ति के बीच मौजूदा अंतर को कम करना है। स्काईट्रेल्स कौशल विकास केंद्र में, हमारा एक मिशन है जो युवाओं को कौशल प्रदान करने और उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम करने के लिए तैयार करने पर केंद्रित है तथा भारत के युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार उन्हें ट्रेनिंग देकर कनाडा, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और यूरोप के विभिन्न देशों में मान्यता प्राप्त नौकरियों के अवसर प्रदान करवाना ही उनका लक्ष्य है।

महिलाओं व युवाओं के स्टार्टअप से ऊँचाई की बुलंदियों को छू लेने की ओर अग्रसर भारत

महिलाओं के विकास व युवाओं के स्टार्टअप से ऊँचाई की बुलंदियों को छू लेने की ओर अग्रसर भारत – एम के भाटिया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 01फरवरी

वित्त मंत्री ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम बजट प्रस्तुत किया। वित्त मंत्री ने अपने भाषण में महिला विकास को लेकर सरकार की प्राथमिकताओं के साथ ही सरकार की तरफ से उठाए गए कदमों की जानकारी दी।

वित्त मंत्री ने अंतरिम बजट में महिलाओं और लड़कियों के लिए खास जिक्र किया। अपने भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि पिछले 10 साल में सरकार ने महिला कल्याण की दिशा में अहम काम किया है। वित्तमंत्री ने कहा कि तीन तलाक को अवैध बनाना, महिलाओं के लिए एक तिहाई विधायी सीटें आरक्षित करना सरकार के महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम पर प्रकाश डालता है। इसके अलावा महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए सरकार की तरफ से अनेक कदम उठाए गए हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि महिलाओं की उद्यमशीलता 28 फीसदी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में पीएम मुद्रा योजना के तहत 30 करोड़ कर्ज महिला उद्यमियों को बांटे गए हैं। महिलाओं के लिए

  •  #पीएम मुद्रा योजना के तहत 30 करोड़ महिलाओं को लोन
  • #उद्यमिता के सहारे महिलाओं को सशक्त बनाने की कोशिश
  • #तीन तलाक को गैर कानूनी बनाया, कड़ा कानून लेकर आए।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट भाषण देते हुए स्टार्टअप्स की खूब तारीफ की. उन्होंने बताया कि कैसे सरकार ने स्टार्टअप्स को मदद मुहैया कराई और किस तरह स्टार्टअप्स ने रोजगार पैदा करने में एक बड़ा रोल अदा किया. उन्होंने बताया कि कैसे स्टार्टअप्स किसानों के लिए भी मददगार साबित हुए।

मिट्स ग्रुप का कंपनी के फाउंडर / डायरेक्टर एमके भाटिया ने बताया कि आने वाला समय ही महिलाओं व युवाओं का है और मिट्स ग्रुप आफ कंपनी में भी इन्ही को बढ़ावा दिया जाता है।

जेजेपी  हलका अध्यक्ष अनिल बालकिया ने की कार्यकारिणी की घोषणा

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 01 फरवरी

 जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, श्रम मंत्री अनूप धानक, प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला, राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी, जिला प्रभारी मा. ताराचंद, जिलाध्यक्ष अमित बूरा से विचार विमर्श के उपरान्त जेजेपी के उकलाना हलका अध्यक्ष अनिल बालकिया ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए इसकी घोषणा की है। अनिल बालकिया ने बताया कि हलका उकलाना कार्यकारिणी में सुल्तान सिंह नया गांव को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दिलबाग सौथा, विनोद सिंह सिवानी बोलान, रामफल ढिल्लो पाबड़ा, सूरजभान ढाड, कप्तान सिंह सरसाना, भूपेंद्र शर्मा अग्रोहा, अमरजीत कनोह, बलजीत उकलाना गांव, बीरू राम बुढ़ाखेड़ा, सुभाष नम्बरदार गांव सबरवास को उपप्रधान की जिम्मेवारी सौंपी गई है। इसके अलावा नेकीराम श्योराण गांव दौलतपुर को प्रधान महासचिव, शमशेर गीगा गांव किरोड़ी, विजेंद्र कुंडू गांव किनाला, कुलदीप कसवां गांव चमारखेड़ा, नन्हू सुरेवाला, सतीश लाखट गांव बधावड़, बलजीत मलिक ब्यानाखेड़ा, धन्नी राम गांव खरकड़ा, जयसिंह नैन गांव कुलेरी, राजबीर ठेकेदार गांव गैबीपुर, भूपेन्द्र बोबुआ को महासचिव, रामकेश केसी गांव मतलौडा, संजय बिश्नोई गांव लांधड़ी, महेंद्र पूनिया गांव श्यामसुख, बलवान गांव साहू, सोनू जांगड़ा गांव हसनगढ़, बलजीत गांव इशरहेड़ी, मनोज गांव खेदड़, संदीप गांव भैणी बादशाहपुर, कुलबीर रेढू गांव बालक, भगतु गांव पनिहारी को सचिव व सुनील ब्लॉक समिति मेंबर ज्ञानपुरा, दीपक लाठर गांव सरहेड़ा, उदयबीर गांव भाडा, संदीप नैन गांव लितानी, जसबीर सहरावत गांव बिठमड़ा, अनिल पूनिया गांव खरक पूनिया, जिदिया गांव प्रभुवाला, राजेश पहलवान गांव बनभौरी, अभिषेक गांव सन्दलाना,बलवान मदनपुरा को सह सचिव बनाया गया है। सुभाष गांव भेरी अकबरपुर को संगठन सचिव, जगदीप कुंडू गांव खैरी को प्रचार सचिव, गुलाब सिंह गांव किरमारा को सह प्रचार सचिव, जगदीप सिंह गांव कल्लरभैणी की कोषाध्यक्ष व प्रेम खटक गांव गैबीपुर को आईटी इंचार्ज बनाया गया है। हल्का कार्यकारिणी में राजीव छान, देवेंद्र उर्फ काला सन्दोल, धर्मपाल गांव नंगथला, राममेहर कुंडू गांव पाबड़ा, रामपाल गांव कुन्दनपुरा, कृष्ण गांव मदनपुरा, वेदप्रकाश गांव शंकरपुरा, ओमप्रकाश गांव मुगलपुरा, वीरेंद्र पूनिया गांव किराड़ा, कुलदीप गांव ढाणी चहल को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है।

 अनिल बालकिया ने बताया कि नवनियुक्त पदाधिकारी अपने कर्तव्य का ईमानदारी के साथ निर्वहन करते हुए संगठन को नई बुलंदियों पर पहुंचाएंगे तथा पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार करते हुए युगपुरूष चौधरी देवीलाल के सपनों का हरियाणा बनाने का काम करेंगे।

श्री मुक्तिनाथ वेद विद्याश्रम संस्कृत गुरुकुल में उपनयन संस्कार में बटुकों की मंत्र दीक्षा हुई

इस संस्कार में बटुक(युवा संन्यासी जो ब्रह्मचर्य का पालन करने वाला, नित्यप्रति संध्यावंदन ,निदिध्यासन आदि करने वाला एवं अपने गुरु की सेवा मेंं तत्पर हो) को गायत्री मंत्र की दीक्षा दी जाती है और यज्ञोपवीत धारण कराया जाता है। यज्ञोपवीत का अर्थ है यज्ञ के समीप या गुरु के समीप आना। यज्ञोपवीत एक तरह से बालक को यज्ञ करने का अधिकार देता है। शिक्षा ग्रहण करने के पहले यानी, गुरु के आश्रम में भेजने से पहले बच्चे का यज्ञोपवीत किया जाता था।

  • श्री मुक्तिनाथ वेद विद्याश्रम संस्कृत गुरुकुल में उपनयन संस्कार (जनेऊ) में बटुकों की मंत्र दीक्षा हुई, ब्रह्मचारी और वैदिक आचार्य ने शास्त्रोपदेश भी दिया
  • उपायुक्त पंचकूला सुशील सारवान रहे मुख्य अतिथि 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 01 फरवरी

सनातन परंपरा को बरकरार रखने की कोशिश। इसके तहत पंचकूला के माता मनसा देवी परिसर के श्री मुक्तिनाथ वेद विद्याश्रम – संस्कृत गुरुकुल में उपनयन संस्कार (जनेऊ) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें ब्रह्मचारियों सहित वैदिक आचार्य हिस्सा बने। इस कार्यक्रम की शुरुआत सुबह ब्रह्मचारियों एवं वैदिक आचार्यों ने यज्ञ के साथ पहले की और फिर बटुकों के यज्ञोपवीत की विधि समाप्त हुई। इसके बाद गुरुकुल के कुलाचार्य स्वामी श्रीनिवासाचार्य ने बटुकों को गायत्री मंत्र की दीक्षा व शास्त्रोपदेश दिया। साथ ही जीवन में चार चीजों का अनुसरण करते हुए चलते रहने का मंत्र संस्कृत के वाक्यों का अर्थ समझाकर दिया। आचार्य ने पांच मंत्र दिए।

पहला – सत्यं वद यानी हमेशा सत्य बोलें।

दूसरा – धर्मं चर यानी चाहे कितनी भी कठिनाई क्यों न आए किसी भी परिस्थिति में धर्म के रास्ते को न छोड़े।

तीसरा -ब्रह्मचारी को दिन में नहीं सोना चाहिए।

चौथा – अल्पाहारी बने यानी एक बार भोजन करे।

पांचवा – स्वाध्याय में प्रमाद यानी आलस्य नहीं करना है किसी सूरत में।

आचार्य की आज्ञा को अपने जहन में गांठ बांधकर मेहनत करते रहना है। और इसके साथ ही शास्त्राध्ययन और वेदाध्ययन करते हुए सन्मार्ग पर चलकर निःस्वार्थ भावना के साथ समाज एवं राष्ट्रसेवा के लिए हमेशा तैयार रहना है। इस साेच के साथ आगे बढ़कर  राष्ट्र और समाज की उन्नति के लिए भविष्य में काम करना है। समाज में संस्कृति और संस्कार के उच्च आदर्शों की शिक्षा प्रदान करें।

इस कार्यक्रम में बटुकों के अभिभावकों सहित कार्यक्रम का हिस्सा बनने पहुंचे कई महानुभावों ने बटुकों को भिक्षा प्रदान की गई। इस मौके पर अवसर उपायुक्त पंचकूला सुशील सारवान मुख्य अतिथि रहे। खास मेहमान के रूप में श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी दिनेश सिंगला ने की। कार्यक्रम में गुरुकुल के सभी माननीय सदस्यों हिस्सा बने। कार्यक्रम के धन्यवाद ज्ञापन गुरुकुल के सचिव जयकिशन सिंगल ने किया। इसके बाद सभी महानुभावों को भंडारा प्रसाद वितरण किया गया।

देहात और देहाती का दर्द समझते थे चौधरी रणबीर सिंह : चांदवीर हुड्डा

  • प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में स्वतंत्रता सेनानी चौधरी रणबीर सिंह की पुण्यतिथि पर चांदवीर हुड्डा ने दी श्रद्धांजलि
  • चौधरी रणबीर सिंह ने हर मंच पर से गरीब, किसान, मजदूर की आवाज उठाई- चांदवीर हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 01 फरवरी

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में महान स्वतंत्रता सेनानी और संविधान निर्माता चौधरी रणबीर सिंह की पुण्यतिथि पर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी चांदवीर हुड्डा ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने कहा की चौधरी रणबीर सिंह ने हर मंच से आम गरीब, किसान, मजदूर की आवाज उठाई। चौ. रणबीर सिंह ने पहले आजादी की लड़ाई में फिर किसानों, आम लोगों के अधिकारों के लिये आजीवन संघर्ष किया। 

चांदवीर हुड्डा ने कहा कि संविधान सभा में चौ. रणबीर सिंह जी ने 23 नवंबर, 1948 को सबसे पहले MSP का प्रस्ताव रखा था, जिसके बाद धीरे-धीरे MSP प्रणाली लागू हुई और उसमें कई फसलें जोड़ी गयी। देश के किसान जिस MSP की कानूनी गारंटी की मांग कर रहे हैं उस MSP की सबसे पहले वकालत संविधान सभा में चौ. रणबीर सिंह जी ने की। इसके अलावा, उन्होंने संविधान सभा में हिन्दी को राष्ट्रभाषा का दर्जा, गौरक्षा, पिछड़े वर्ग को आरक्षण जैसे महत्त्वपूर्ण प्रस्ताव रखे। चौ. रणबीर सिंह हुड्डा भारतीय कृषक समाज के संस्थापक महामंत्री भी थे। उन्होंने कहा था कि एक दिन किसान को न्यूनतम समर्थन मूल्य देना ही पड़ेगा। 

उन्होंने बताया कि अंग्रेज हुकूमत के अत्याचारों के आगे न झुकने वाले चौ. रणबीर सिंह ने 8 विभिन्न जेलों में अपनी उम्र के महत्त्वपूर्ण वर्ष कैद में काटे। जिसमें से 4 आज भारत में और 4 पाकिस्तान में हैं। चौ. रणबीर सिंह दुनिया के अकेले व्यक्ति हैं जो 7 भिन्न-भिन्न सदनों के सदस्य रहे। वे कांस्टिट्यूएंट असेम्बली, कांस्टिट्यूएंट लेजिसलेटिव असेम्बली, प्रोविजनल पार्लियामेंट, लोकसभा, राज्यसभा, पंजाब विधानसभा तथा हरियाणा विधानसभा के सदस्य रहे। उनका यह अद्भुत रिकार्ड लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में सम्मान के साथ दर्ज है। 

चांदवीर हुड्डा ने कहा कि चौ. रणबीर सिंह जी ने आजीवन केवल संघर्ष ही नहीं किया, बल्कि भारत के निर्माण में अपना हाथ भी बंटाया। हरियाणा और पंजाब की सरकारों में मंत्री पद पर रहते हुए देश के विकास में अपना अमूल्य योगदान दिया। भाखड़ा नांगल बांध परियोजना के रूप में चौ. रणबीर सिंह ने भारत के पहले विस्मयकारी बांध के निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभायी, ताकि हमारे किसानों को बारहमासी जल की सप्‍लाई उपलब्‍ध हो सके। चौ. रणबीर सिंह जी का मानना था कि देश और देश का संविधान बिना गांव, गरीब और किसान के अधूरा है। यही कारण है कि इस बड़ी परियोजना के तत्‍काल अनुमोदन एवं त्‍वरित क्रियान्‍वयन के परिणामस्‍वरूप भाखड़ा नहर प्रणाली का कार्य शीघ्र पूरा हुआ और इसका उद्घाटन 7 जुलाई, 1954 को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पण्डित जवाहर लाल नेहरू द्वारा किया गया। इस बाँध के बनने से विभिन्न राज्यों को मुख्य रूप से सिंचाई, विद्युत उत्पादन और बाढ नियंत्रण की सुविधांए प्राप्त हुई।

श्रधांजली देने वालो में रविन्दर रावल , राकेश आर्या,के सी भाटिया,रामेश्वर सैनी,नीरज,तलविंदर सिंह, अंकुर गुलाटी,मोहिंदर सांगवान  आदि शामिल थे ।

कांग्रेस पार्टी ने नगर निगम कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन

भगवंत मान और आप सरकार केवल विज्ञापनों और फ्लेक्स बोर्डों पर निर्भर हैं और जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं : जूनियर अवतार हैनरी बावा

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर, 01 फरवरी

कांग्रेस पार्टी ने नगर निगम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. इस धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व जिला कांग्रेस कमेटी शहरी के अध्यक्ष राजिंदर बेरी और जालंधर उत्तरी के विधायक अवतार सिंह जूनियर बावा हेनरी ने किया। 

इस धरने में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और भगवंत मान का पुतला फूंका.इस मौके पर अध्यक्ष राजिंदर बेरी और विधायक जूनियर अवतार हैनरी बावा ने कहा कि नगर निगम की हालत बहुत खराब है, कोई भी अधिकारी नगर निगम में शामिल होने को तैयार नहीं है।  सरकार के लगभग 2 वर्षों के कार्यकाल में 7 नगर निगम कमिश्नर बदल दिए गए पिछली कांग्रेस सरकार के विकास कार्य और सभी परियोजनाएँ बंद कर दी गई हैं। गाँव-गलियाँ सीवेज से भरी हुई हैं, मुख्य सड़कें एलईडी लाइटें और स्ट्रीट लाइटें बंद हैं।  लोग शिकायतें लिख रहे हैं लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है. 

लोग अपने मकानों का नक्शा बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं, लेकिन कई-कई दिनों तक नक्शे पास नहीं हो रहे, एनओसी नहीं मिल रही, लोग दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं। शहर में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं।  इससे बीमारियां फैलने का खतरा है।  यह बेहद अहम सवाल है कि आखिर आम आदमी पार्टी नगर निगम चुनाव कराने से क्यों भाग रही है, पिछले महीनों में जिन 4 राज्यों में चुनाव हुए, वहां आम आदमी पार्टी को नोटों पर भी कम वोट मिले.  शायद इसी वजह से आम आदमी पार्टी को डर है कि कहीं नगर निगम चुनाव में भी वैसा ही न हो जाए. 

पंजाब की जनता आगामी लोकसभा चुनाव में भी अपने बदलाव का जवाब देने के लिए तैयार है।  शहर के जिन प्रतिनिधियों को जनता ने चुना है उन्हें अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर जनता की इन प्रमुख समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए।  इन प्रमुख मुद्दों पर आम आदमी पार्टी सरकार पूरी तरह से विफल रही है।  भगवंत मान और आप सरकार केवल विज्ञापनों और फ्लेक्स बोर्डों पर निर्भर हैं और जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हो रहा है।  स्मार्ट सिटी के सारे काम बंद हैं, स्मार्ट सिटी की कोई बैठक नहीं हो रही है.  कांग्रेस पार्टी जल्द ही कानून व्यवस्था को लेकर अगला धरना देगी.

इस अवसर पर बलराज ठाकुर पूर्व अध्यक्ष, बलदेव सिंह देव पूर्व अध्यक्ष, पवन कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मनदीप जस्सल, विजय कुमार दकोहा, परमजोत सिंह शेरी चड्ढा, गुरविंदरपाल सिंह बंटी नीलकंठ, महेंद्र सिंह गुलु, पलानी स्वामी, मनमोहन सिंह मोना ,जगदीश समरे, तरसेम लखोत्रा, राजीव टीका, बचन लाल, बलबीर अंगराल, रवि सैनी, राज कुमार राजू, आरएस यादव, सलिल बाहरी, हरीश ढल, राजेश जिंदल टोनू, दीपक शर्मा मोना, रणदीप सिंह लक्की संधू, सोहन लाल बावा, एडवोकेट राजिंदर चौहान, ग्रोव शर्मा नोनी, मनमोहन सिंह बिल्ला, राकेश कुमार, संजू अरोड़ा, निशांत घई, बिशमर कुमार, सचिन सरीन, साहिल सहदेव, सुरिंदर चौधरी, लछमन माहे, अमरीक केपी, अमित माटू, मुनीश पाहवा, सुदेश कुमार, रवि बागा , राकेश भगत, अतुल चड्ढा, सोनू संधार, ब्रह्म देव, यशपाल सफ़री, अक्षवंत खोसला, रंदीप सूरी, रवींद्र प्रीस, पवन कौशल, विकास तलवार, बॉब मल्होत्रा, शिवम पाठक, आनंद, धर्म पाल बैरिंग, डॉ. सुनील शर्मा, राणा हर्ष वर्मा, सत्यम जयर्थ, कपूर, डॉ. बीएस आनंद, अमनदीप धनवाली, नवीन पति, सुखजिंदर पाल मिंटू, अशोक हंस दीपक तेला, डॉ. शशि कांत, करण कुमार, विनोद खन्ना, बॉबी, नवान सेठी, अशोक खन्ना, दर्शन नामधारी, डॉ. सुरिंदर कल्याण, मीन बागा, शबनम, गुरुमीत जसी, अंजलि सहोता, सुरजीत पिंकी,आशा अग्रवाल, आलम, सुधीर घुग्गी, मास्टर शरीफ चंद, गोतम खोसला, हरपाल मित्ती, मुनीश पाहवा, गोरा गिल , एडवोकेट रोहित गंभीर, हैप्पी शर्मा, नंद लाल, भारत भूषण, आदेश कुमार, नवदीप जरेवाल, जगमोहन छाबड़ा, रमन बहल मौजूद रहे।

“कैट परीक्षा में विजयी होने के लिए सही मार्गदर्शन और प्रेरणा” विषय पर सेमिनार

अनुसंधान आधारित रणनीतिक शिक्षा, उद्यमियों के साथ नेटवर्किंग, कम्फर्ट जोन से बाहर निकलने की सलाह दी सोनी गोयल ने

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 01 फरवरी

विद्यार्थियों को अक्सर चुनौतियों पर काबू पाने, अपना आत्मविश्वास बढ़ाने और विकासोन्मुख मानसिकता विकसित करने के लिए एक आदतन विजेता से तेज मार्गदर्शन और ज्ञान की आवश्यकता होती है। उपरोक्त सभी को सुनिश्चित करने के लिए, कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग, डीएवी कॉलेज, चण्डीगढ़ ने बीसीए और बीबीए के छात्रों के लिए “कैट परीक्षा में विजयी होने के लिए सही मार्गदर्शन और प्रेरणा” विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया।

डॉ. हरमुनिष तनेजा ने एक इंटरैक्टिव सत्र में प्रेरक भाषण प्रस्तुत करने के लिए प्रतिष्ठित आईआईएम अहमदाबाद के पूर्व छात्र, प्रसिद्ध प्रेरक सोनी गोयल को आमंत्रित किया, जो एक प्रभावशाली वक्ता हैं और माइंडवर्क्स में एक विजिटिंग फैकल्टी भी हैं। सोनी गोयल ने विद्यार्थियों से अपनी परीक्षा की तैयारी सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ शुरू करने पर जोर दिया क्योंकि संदेहपूर्ण या नकारात्मक दृष्टिकोण के साथ कोई भी शुरुआत असफलता का कारण बनती है। उन्होंने एक छोटे से गांव से आईआईएम अहमदाबाद तक की अपनी यात्रा की बाधाओं और सफलताओं के बारे में बात की। उन्होंने आईआईएम में अपनाई गई शिक्षण पद्धति के बारे में अवगत कराया और सेमिनार में भाग लेने वाले संकाय के शिक्षकों को  सीखने के कौशल को बढ़ाने के लिए इसे शामिल करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि किसी भी परीक्षा की तैयारी का सबसे अच्छा तरीका अपनी अनुभागीय शक्तियों और कमजोरियों को जानना और दोनों पर नियमित रूप से काम करना है। उन्होंने विद्यार्थियों से शुरुआत से ही बुनियादी बातों और उन्नत अवधारणाओं पर ध्यान देने के साथ चरणबद्ध तैयारी का विकल्प चुनने का आह्वान किया।  एक बार बुनियादी बातें पूरी करने के बाद, व्यक्ति को पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों की ओर बढ़ना चाहिए और अंत में नियमित रूप से टेस्ट सीरीज/ मॉक टेस्ट देकर खुद को चुनौतियों का सामना करना चाहिए।

अपने पेशेवर अनुभव और परोपकारी कार्यों से केस स्टडी साझा करते हुए सोनी गोयल ने इस बात पर प्रकाश डाला कि एक विजेता कभी पैदा नहीं होता है, बल्कि अनुसंधान आधारित रणनीतिक शिक्षा, उद्यमियों के साथ नेटवर्किंग, कम्फर्ट जोन से बाहर निकलने, विभिन्न दृष्टिकोणों को सुनने के बाद ही सामने आता है। सत्र को और अधिक दिलचस्प बनाने के लिए सोनी गोयल ने क्विज़ मास्टर की भूमिका भी निभाई और सेमिनार में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के लिए एक दिलचस्प क्विज़ की मेजबानी की।

लगभग 150 विद्यार्थियों ने सत्र में भाग लिया और अत्यधिक प्रेरित महसूस किया। उन्होंने सेमिनार में इंटरैक्टिव सत्रों को महत्व दिया और अपने पाठ्यक्रम के प्रति पेशेवर दृष्टिकोण को समझने के लिए ऐसी और गतिविधियों में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की। डॉ. मनदीप गिल ने छात्रों की अवधारणाओं को मजबूत करने और उन्हें बेहतर भविष्य के लिए प्रबुद्ध करने के लिए अपना बहुमूल्य योगदान देने के लिए सहारा देने के लिए सोनी गोयल को धन्यवाद दिया।

पंजाब के वित्त मंत्री ने युवा उद्यमी श्रेय जैन को सम्मानित किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 01फरवरी

एक्सपीरियंस एंटरटेनमेंट के संस्थापक श्रेय जैन को पंजाब के वित्त मंत्री  हरपाल सिंह चीमा ने प्रतिष्ठित ‘लिविंग लीजेंड एंड कॉरपोरेट एक्सीलेंस अवॉर्ड 2024’ से सम्मानित किया है। उन्हें रीजन में इवेंट मैनेजमेंट इंडस्ट्री को एक नए स्तर पर ले जाने के लिए ‘इवेंट मैनेजमेंट’ कैटेगरी में पुरस्कार दिया गया।

अवॉर्ड प्राप्त करने के बाद श्रेय जैन ने कहा कि “मैं इस अवॉर्ड और सम्मान का पूरा श्रेय अपनी टीम को देता हूं, जिन्होंने ट्राइसिटी के कुछ सबसे यादगार आयोजनों को आयोजित करने में सरलता और क्रिएटिविटी दिखाई है, जिन्होंने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। हमारे शानदार आयोजन अन्य से काफी अलग, इनोवेटिव और इंटरटेनमेंट से भरपूर  रहे  ।”

यह उल्लेखनीय है कि श्रेय के प्रभावशाली नेतृत्व ने एक्सपीरियंस एंटरटेनमेंट को हाल ही में एक संगीत और लाइफस्टाइल प्रोग्राम- बांगर फेस्टिवल को सफलतापूर्वक आयोजित करने में मदद की। यह महोत्सव संगीत प्रेमियों के बीच बेहद लोकप्रिय रहा क्योंकि दो दिनों में रिकॉर्ड 15,000 लोग इस समारोह में एकत्र हुए।

यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि श्रेय की दृष्टि और प्रयासों के साथ एक्सपीरियंस एंटरटेनमेंट ने एक इवेंट प्रॉपर्टी – द बांगर फेस्टिवल बनाई है जो अब उत्तर भारत का सबसे बड़ा संगीत और लाइफ स्टाइल फेस्टिवल है। बांगर फेस्टिवल किंग, अनुव जैन, तलविन्दर और अन्य लोगों की शानदार प्रस्तुति के साथ एक शानदार आयोजन के तौर पर दर्ज हुआ।

गांव वासियों के साथ तमाम कांग्रेस लीडरशिप ने डिप्टी कमिश्नर जालंधर को दिया मांग पत्र

कांग्रेस लीडरशिप ने शिरोमणि अकाली दल के नेता पर लगाए नाजायज मीनिंग करवाने के आरोप

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर, 01 फरवरी

पंजाब के जालंधर कैंट के गांव वासी और तमाम कांग्रेस लीडरशिप जालंधर कैंट हलके से विधायक प्रगट सिंह ,कांग्रेस विधायक लाडी शरॊवालिया, नॉर्थ हल्का के विधायक जूनियर अवतार हैनरी बावा, पूर्व विधायक जिला शहरी कांग्रेस के प्रधान राजिंदर बेरी जालंधर के डिप्टी कमिश्नर को मांग पत्र देने पहुंचे हैं। इन सभी ने डिप्टी कमिश्नर को बताया कि जालंधर कैंट हलके के कई गांव में शिरोमणि अकाली दल के नेता द्वारा नाजायज मीनिंग कर खेतों की मिट्टी उठाई जा रही है और 25 से 30 फुट की नाजायज मीनिंग की जा रही है। जिस कारण वहां से बहती काली बई के पानी के गांव में आने का खतरा मंडरा रहा है और सिविल प्रशासन और पुलिस विभाग अकाली दल के नेता पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। तमाम कांग्रेस लीडरशिप और गांव वासियों ने अल्टीमेटम देते हुए डिप्टी कमिश्नर को कहा कि अगर नाजायज मीनिंग नहीं रूकवाई गई तो आने वाले 15 दिनों में वह धरना प्रदर्शन करेंगे। डिप्टी कमिश्नर विशेष संगल ने कहा कि मांग पत्र ले लिया गया है और इस बाबत 7 से 10 दिन में रिपोर्ट लेकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जालंधर कैंट हलके के 10 गांवो के लोग तमाम कांग्रेस लीडरशिप के साथ जालंधर के डिप्टी कमिश्नर को मिले और उन्होंने नाजायज मीनिंग को लेकर गांव में बढ़ते खतरे के बारे में अवगत करवाया। गांव वासियों ने कहा कि उनके गांव में नाजायज मीनिंग करवाई जा रही है और जब वह नाजायज़ मीनिंग करने वाले लोगों को खेतों से मिट्टी उठाने के लिए मना करते हैं तो वह धमकियां देते हैं और गुंडागर्दी करते हैं।गांव वासियों ने बताया अकाली दल का नेता नाजायज मीनिंग करवा रहा है। दूसरी और जालंधर कैंट हलके से विधायक प्रगट सिंह कांग्रेस विधायक लाडी शरॊवालिया और तमाम लीडरशिप ने डिप्टी कमिश्नर को मांग पत्र देते गांव वासियों की परेशानियां बताई और कहा कि आरोपियों पर जल्द कार्रवाई कर नाजायज मीनिंग को रोका जाए। परगट सिंह ने कहा कि इस बाबत वह पहले भी डिप्टी कमिश्नर और तमाम पुलिस अधिकारियों को बता चुके हैं लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई इसलिए वह मांग पत्र देने आए हैं कि जल्द कार्रवाई कर नाजायज मीनिंग को रोका जाए नहीं तो वह धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। प्रगति सिंह ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल का नेता एचएस वालिया आम आदमी पार्टी की सरकार के नेताओं के साथ मिलकर नाजायज मीनिंग करवा रहा है। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए जालंधर के डिप्टी कमिश्नर विशेष ने कहा कि उन्होंने मांग पत्र ले लिया है और सभी विभागों को रिपोर्ट करने के लिए बोल दिया है। उन्होंने बोला कि पहले भी नाजायज मीनिंग करने वालों पर मामले दर्ज किए गए थे जिनकी रिपोर्ट मीडिया को भी दी गई थी और अब इसकी पूरी जांच करके जो भी रिपोर्ट सामने आएगी उसके हिसाब से कानूनी कार्रवाई की जाएगी।