ट्राई सिटी के सीनियर सिटिजंस का मददगार साबित होगा, सीनियर सिटीजन काउंसिल 

  • स्थानीय निकाय के साथ युवाओं को भी मिलेगी सहायता
  • जल्द ही जारी किया जाएगा इसके लिए हेल्पलाइन नंबर

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 28 फरवरी    :

शहर की सीनियर सिटिजन काउंसिल जल्द ही सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाकर लोकल गवर्नमेंट, स्थानीय निवासियों और ज़रूरतमंद लोगों की मदद करेंगे। उद्देश्य है कि ट्राई सिटी का कोई भी नागरिक परेशान न हो। यह सहायता हर फ़ील्ड में प्रदान की जाएगी। चाहे वह मेडिकल की फ़ील्ड हो या इंडस्ट्रियल फ़ील्ड हो या फिर स्टार्टअप लगाने वाले युवाओं की सहायता करने की हो। यह कहना है सीनियर सिटीजंस काउंसिल सेक्टर-15 के जीएस चहल का। 

सीनियर सिटिजंस काउंसिल ने इस मौके पर वर्ष 2024-26 के लिए अपना एजेंडा भी रिलीज़ किया।

इस अवसर पर  पंचकूला में सीनियर सिटिजंस काउंसिल के चुनाव 17 मार्च को होने वाले चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा भी की गई। इसमें प्रेसीडेंट पद के लिए अशोक भंडारी नादिर, वाइस प्रेसीडेंट पद के लिए डॉ जी एस चहल, महासचिव पद के लिए ए सी मेहता, सेक्रेटरी पद के लिए विजय कुमार सचदेवा, वित्त सचिव पद के लिए सूरज प्रकाश विज का नाम शामिल है। 

इस मौक़े पर जी एच चहल ने कहा कि उनके ग्रुप का उद्देश्य भाईचारा को बढ़ावा देना और मानवता की सेवा करने के साथ रिश्तों में ईमानदारी की भावना को विकसित करना है। उन्होंने बताया कि उनके ग्रुप द्वारा शहर में सीनियर सिटीजंस काउंसिल के भवन की ओपीडी को बेहतर करना और बेहतरीन डक्टर्स की सेवाओं को उपलब्ध करवाना है। 

नाम मेरी राधा रानी का जिस जिस ने  गाया है, बांके बिहारी ने उसे अपना बनाया है…

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 28 फरवरी    :

ओम महादेव कावड़ सेवा दल द्वारा करवाई जा रही महाशिवपुराण कथा के दौरान एक शाम राधा रानी के नाम का आयोजन किया गया जिसमें वृंदावन से पधारे प्रसिद्ध भजन युगल गायक जोड़ी चित्र-विचित्र ने राधा रानी व कृष्ण जी के एक से बढ़ के एक भजन सुनाए जिन्हें सुनकर भक्तजन मन्त्रमुग्ध हो गए। जैसे ही उन्होंने अपना प्रसिद्ध भजन नाम मेरी राधा रानी का जिस जिस ने  गाया है, बांके बिहारी ने उसे अपना बनाया है गाया, तो  पंडाल में बैठे श्रद्धालुगण भावविभोर हो गए और सभी नाचने को मजबूर हो गए। भजन संध्या में स्थानीय थानाध्यक्ष बलदेव कुमार ने भी पूजा अर्चना करने के बाद चित्र-विचित्र द्वारा गाए गए भजनों का आनंद लिया। कार्यक्रम उपरान्त अटूट भंडारता भी बरताया गया।  ये जानकारी संस्था के प्रधान हनी गुलाटी ने दी। 

डॉ फुल्ल द्वारा तैयार हिमाचल का हिंदी साहित्य का इतिहास एक कमी को पूरा कर रहा है

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 28 फरवरी    :

किसी भी भाषा में लेखक-साहित्यकार होना बड़ी बात है। फिर इतिहासकार होना और भी बड़े महत्व का विषय है। हिंदी भाषी, और अहिंदी भाषी प्रांतों में हिंदी साहित्य का इतिहास अलग अलग स्तर पर, अपने अपने स्वर में लिखा गया, या लिखा जा रहा है। इतिहासकार के सामने अनेक चुनौतियां रहती हैं। डॉ. सुशील कुमार फुल्ल ने हिमाचल के हिंदी साहित्य का इतिहास लिखकर एक कमी हो पूरा किया है। डा. मनमोहन सहगल इससे पूर्व, दो वृहद भागों में पंजाब के हिंदी साहित्य का इतिहास लगभग 1400 पृष्ठों में लिखकर कीर्ति अर्जित कर चुके हैं।

डा. सुशील कुमार फुल्ल स्वयं बड़े कथाकार, उपन्यासकार, संपादक, विद्वान और प्रोफेसर हैं। हिमाचल के हिंदी साहित्य के इतिहास में इन्होंने यहां की प्रवृत्तियां, सीमाएं और संभावनाएं बताते हुए 456 पृष्ठों में इस काम को संपन्न किया है। इतिहास लेखन की प्रासंगिकता के बाद डा. फुल्ल ने चौदह भागों में हिमाचल के हिंदी साहित्य के इतिहास को विधाओं के अनुसार, लेखकीय वरिष्ठता के आधार पर और यहां के लेखन की चुनौतियों को स्वीकारते हुए भी यह कार्य कर दिखाया है। 

काल विभाजन, आदिकाल अथवा दरबारी काल, मध्यवर्ती काल, आधुनिक और फिर उत्तर आधुनिक काल में िनयोजन करके साहित्यिक विधाओं, और हिमाचल के इन विधागत लेखकों पर खुलकर कलम चलाई है। सर्वेक्षण, अनुसंधान, तुलनात्मक अध्ययन के सहारे, साहित्य का विभाजन उचित जान पड़ता है। 

‘हिमाचल’ की परिभाषा में भी जो दुिवधा प्राय: सामने आती है, उसका निराकरण भी विद्वान इतिहासकार ने यहां कृति में न्याय करते हुए संपन्न किया है। प्राचीन हिमाचल, ऐतिहासिकता संयुक्त पंजाब, और फिर 1961 के बाद 

हरियाणा, पंजाब से अलग हिमाचल की अवधारणा को इन्होंने बाकायदा जस्टिफाई किया है। सन 1900 ई. से 1947 ई. तक फिर 1947 से 200 ई. तक ही नहीं उतर आधुनिकता के नाम पर साल 2023 तक के लेखों, रचनाकारों का चुनाव करते हुए डॉ. फुल्ल ने हिमाचल में हिंदी साहित्य के योगदान को प्रमुखता के साथ रेखांकित करके दिखाया, बताया और समझाया है।

कविता, कहानी, उपन्यास, नाटक, आलोचना, बाल साहित्य, पत्रकारिता, निबंध के बाद गद्य से इतर आपकी विधाओं के प्रसंग भी हिमाचल के रचनाकारों के कार्य के साथ अपने इतिहास में यहां बताए गए हैं। मुख्यधारा के लेखकों-लेखिकाओं ने हिंदी पत्रिकाओं में छपकर अपना स्थान बनाया है तो इनकी कतिपय कृतियां, इन सभी के समर्थ कार्य को सिद्ध करती, साक्षी कर रही हैं। नये और नवोदित रचनाकारों को खोजने, उनके नाम व काम गिनाने में डॉ. फुल्ल खासतौर पर सफल रहे हैं। 

संदर्भ ग्रंथ के तौर पर ही नहीं, छात्रों, शोधकर्ताओं, अध्यापकों व अन्य प्रांतों के लेखकों के वास्ते भी सुशील कुमार फुल्ल का यह हिमाचल का हिंदी साहित्य इतिहास एक दस्तावेज सिद्ध हुआ है। प्रकाशक और लेखक को एदार्थ बधाई….

अपशिष्ठ लकड़ी को पर्यावरण – अनुकूल बनाने हेतु उठाया गया सराहणीय कदम

डेमोक्रेटिक फ्रंट, जम्मू – 28 फरवरी :

पर्यावरणीय चिंताओं को दूर करने और टिकाऊ प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए, “धर्म राष्ट्रीय सेवा मंडल” (DRSM) नामक एक सक्रिय समूह ने कृषि गतिविधियों से अपशिष्ट लकड़ी इकट्ठा करने और इसे पर्यावरण-अनुकूल बनाने के लिए पंजपीर के श्मशान घाट तक पहुंचाने की एक सराहनीय पहल शुरू की है। इससे हमारे वनों पर दबाव भी कम होगा।

श्री दर्शन कुमार, श्री रितेश गुप्ता, श्री मोहित गुप्ता और DRSM के अन्य सदस्यों के गतिशील नेतृत्व में समर्पित स्थानीय स्वयंसेवकों वाले समूह ने छंटाई, कटाई और भूमि साफ़ करने की गतिविधियों से अप्रयुक्त या छोड़ी गई लकड़ी को इकट्ठा करने के लिए कृषि विभाग के साथ सहयोग किया। यह पहल न केवल कृषि भूमि को साफ़ करने में मदद करती है, बल्कि खुले खेतों में लकड़ी जलाने से भी रोकती है, जो वायु प्रदूषण और पर्यावरण क्षरण में योगदान करती है।

एकत्रित अपशिष्ट लकड़ी को श्मशान घाटों तक पहुंचाकर, समूह यह सुनिश्चित करता है कि इसका उपयोग नियंत्रित और विनियमित तरीके से किया जाए, हानिकारक उत्सर्जन को कम किया जाए और इसकी उपयोगिता को अधिकतम किया जाए। इसके अतिरिक्त, यह प्रक्रिया पर्यावरण-अनुकूल प्रथाओं के अनुरूप है, क्योंकि लकड़ी का उपयोग दाह संस्कार के लिए ईंधन के रूप में किया जाता है, जिससे जंगलों से प्राप्त पारंपरिक जलाऊ लकड़ी की आवश्यकता कम हो जाती है।

इसके अलावा, यह अन्य क्षेत्रों के लिए समान प्रथाओं को अपनाने, कृषि सेटिंग्स में स्थिरता और जिम्मेदार अपशिष्ट प्रबंधन को बढ़ावा देने के लिए एक मॉडल के रूप में कार्य करता है।

DRSM ने यह भी दोहराया है कि वह समाज के जरूरतमंद और वंचित वर्गों को सभी सहायता प्रदान करना जारी रखेगा और निकट भविष्य में भी सामाजिक रूप से उन्मुख गतिविधियां जारी रखेगा।

उत्थान संस्थान में किया गया खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर -28 फरवरी    :

उत्थान संस्थान मे दिव्यांग बच्चो के लिए वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई।जिसमे इनडोर और आउटडोर गेम्स का आयोजन किया गया।आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उत्थान संस्थान की डायरेक्टर डॉक्टर अंजू बाजपई  ने बच्चों से कहा कि आप सभी हीरो हैं। इसलिए अपने को किसी से कम न समझें। अपनी मेहनत और लगन के साथ पढ़कर अपने भविष्य को उज्जवल बनाएं।उन्होंने  प्रतियोगिता में शामिल बच्चों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों में छुपी हुई प्रतिभा को बाहर लाना है. उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चे अपने आप को कमजोर नहीं समझें. इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से दिव्यांग बच्चों को एक मंच प्रदान किया जा रहा है, जिसके माध्यम से उनकों आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.आगे उत्थान संस्थान के प्रधानाचार्य रविन्द्र मिश्रा ने कहा कि ‘प्रतिभा के धनी होते हैं दिव्यांगजन’। सामान्य जनों से भी अधिक प्रतिभा उनके अंदर छुपी रहती है, दिव्यांगों को खेल व शिक्षा में आगे बढ़ाकर उनकी प्रतिभा को निखारा जा सकता है।साथ ही खेलो के माध्यम से बच्चो का शारीरिक और मानसिक विकास होता है।साथ ही एकेडमी इंचार्ज स्वाति ने बताया कि दिव्यांगों के अभिभावकों को जागरूक करना बहुत जरुरी है. दिव्यांग अभिशॉप नहीं हैं, दिव्यांगों ने अपनी प्रतिभा के दम पर देश व प्रदेश में अपना नाम रोशन किया है।दिव्यांग बच्चों में 25मीटर दौड़ में लड़कियों मे रुहानिका ने प्रथम ,यशस्वी ने दूसरा और कशिश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।लडको मे 25मीटर की रेस मे अयान ने प्रथम,प्रभजोत ने दूसरा और पार्थ ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।50मीटर की रेस मे लड़कियों में रिया ने प्रथम और लड़कों में समर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया साथ ही 100 मीटर रेस में लड़कियों में शिवानी ने प्रथम,मीनू ने द्वितीय और विधि ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।लड़कों में 100 मीटर रेस में यतिन ने प्रथम अंकुर ने द्वितीय और दिव्यांश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इनडोर गेम में कैरम बोर्ड प्रतियोगिता में प्रिंस ने प्रथम रमनदीप ने दूसरा और अर्जुन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।सभी विजेता बच्चो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।संस्थान से सुमित सोनी और हनी तोमर मौजूद रहे।

एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य की दलीलों के बाद हाईकोर्ट ने पॉस्को एक्ट में 20 साल की सजा को किया निलंबित 

अंबाला के बलदेव नगर थाना में 16 मई 2020 को शशि के खिलाफ हुआ था पोस्को एक्ट में मामला दर्ज, जस्टिस अरूण पल्ली एवं विक्रम अग्रवाल की खंडपीठ ने दिया वासु रंजन शांडिल्य की दलीलों पर ऐतिहासिक फैसला, अंबाला फास्ट ट्रैक कोर्ट से हुई थी 20 साल की सजा 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 28 फरवरी    :

पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य की अपील पर हाई कोर्ट ने सुनवाई करते हुए अंबाला के शशी नाम के व्यक्ति की पोस्को एक्ट सहित अन्य धाराओं में 20 साल की सजा को निलंबित कर दिया। हाई कोर्ट में जस्टिस अरूण पल्ली एवं विक्रम अग्रवाल की खंडपीठ के समक्ष एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने अपना पक्ष रखते हुए अदालत के समक्ष पुख्ता दलीले रखी और कहा कि ट्रायल कोर्ट ने आरोपी को बेगुनाही साबित करने का भी मौका नहीं दिया गया और 20 साल की सजा सुना दी। एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य से जस्टिस अरूण पल्ली एवं विक्रम अग्रवाल की खंडपीठ ने कई सवाल किए जिस पर याचिका कर्ता शशी के वकील वासु रंजन शांडिल्य ने कानूनी दलीले पेश कर अदालत में इस बात को साबित किया कि ट्रायल कोर्ट ने पोस्को एक्ट सहित अन्य धाराओं में गलत सजा दी है। हाईकोर्ट ने एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य व उनके साथ पेश हुए एडवोकेट सागर शर्मा की दलीलों के बाद पोस्को एक्ट सहित अन्य धाराओं में दोषी शशी की 20 साल की सजा को निलंबित करते हुए दोषी को राहत दी। एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने 17 जनवरी 2023 के अंबाला की फर्स्ट ट्रैक कोर्ट के आदेश के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील दायर की थी जिसपर हाई कोर्ट विद्वान खंडपीठ ने यह ऐतिहासिक फैसला लिया। 16 मई 2020 को अंबाला निवासी शशी के खिलाफ बलदेव नगर पुलिस ने नाबालिग को बहला फुसला कर ले जाने और विवाह करवाने के बाद शारीरिक संबंध स्थापित करने के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई थी और पीड़ित ने 164 के ब्यानों में कहा था कि आरोपी उसे बहला फुसला कर ले गया और विवाह रचाया और 15 दिन तक उसका यौन शोषण किया और धमकियां देता रहा जिसपर पुलिस ने 506 की भी एफआईआर में जोड़ी गई थी। और ट्रायल कोर्ट ने 18 जनवरी 2023 को फोरेंसिक रिपोर्ट को आधार बनाते हुए 20 साल की सजा और 10 हजार रूपए जुर्माना लगाया था। 

वहीं आरोपी की तरफ से एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने कहा कि सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता और पीड़िता दोनों ने आरोपों से इंकार किया और पीड़िता ने कोर्ट में कहा कि पुलिस ने उसे डरा धमा कर ब्यान लिए हैं और उसके बावजूद भी फास्ट ट्रैक कोर्ट ने 20 साल की सजा सुना दी। एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य व एडवोकेट सागर शर्मा को सुनने के बाद कहा कि अपील कर्ता लगभग दो साल सलाखों के पीछे रह चुका है। सजा के खिलाफ अपील के विचाराधीन रहते सजा सस्पेंड करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। अब इस मामले में 4 मार्च 2024 को पुन: सुनवाई होगी। एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने पत्रकारों को बताया कि हमने हाई कोर्ट के समक्ष अपील में अपने आप को निर्दोष बताया और कहा कि ट्रायल कोर्ट ने आरोपी को बेगुनाही साबित करने का मौका ही नहीं दिया और ना ही सबूत के तौर पर पेश किए गए दस्तावेजों व फोरेंसिक रिपोर्ट की ध्यानपूर्वक समीक्षा की गई। जिसके बाद हाईकोर्ट ने 20 साल की सजा को निलंबित करने के आदेश दिए। शांडिल्य ने कहा कि वह हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं।

बसपा की सविधान बचाओ सत्ता प्राप्ति संकल्प रथ यात्रा 7 मार्च को पहुंचेगी यमुनानगर : विशाल गुर्जर

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली – 28 फरवरी    :

लोकसभा अंबाला के जिला यमुनानगर में 7 मार्च 2024 दिन वीरवार को दोपहर 2 बजे मान्यवर कांशीराम के सम्मान में संविधान बचाओ सत्ता प्राप्ति संकल्प यात्रा पहुंचेगी। यात्रा का 7मार्च को जगाधरी ठहराव होगा एवं अगले दिन 8 मार्च को फिर यात्रा शुरू होगी।

 जिला प्रभारी विशाल गुर्जर ने बताया कि इस यात्रा में मुख्य रूप से नेशनल कॉर्डिनेटर बसपा आकाश आनंद होंगे और रणधीर बेनीवाल केंद्रीय प्रभारी हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ एवं कुलदीप बाल्यान केंद्रीय प्रभारी हरियाणा,और राजबीर सोरखी प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा शामिल होंगे। गुर्जर ने कहा कि जिला यमुनानगर की प्रत्येक विधानसभा से यह यात्रा गुजरेगी। यह यात्रा जिला अंबाला के बाद यमुनानगर में प्रवेश करेगी।यह यात्रा 7 मार्च को पहाड़ीपुर नाक्का,बस स्टैंड सदोरा, मछरोली,कपाल मोचन बिलासपुर, गनौली,छछरौली, पंजेटो, मानकपुर,बुडिया चौक जगाधरी मे रात्रि रुकेगी।अगले दिन 8 मार्च को फिर यात्रा सुबह 9 बजे अग्रसेन चौक से शुरू होगी और पहले कमानी चौक,निर्मल हॉस्पिटल, हरनोली, तोपरा,लक्खासिंह खेड़ी,बस स्टैंड रादौर पहुंचेगी।यमुनानगर में यात्रा यहां से निकलेगी इन सभी जगह सभी बहुजन समाज पार्टी के तमाम कार्यकर्ता जोश के साथ अपने नैशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद और अपने केंद्रीय प्रभारी एवं प्रदेश लीडरशिप का जोर दार स्वागत करेंगे।मान्य आकाश आनंद जी के विचारों को सुनने और देखने को लेकर युवाओं में काफी जोश है। इन सभी कार्यक्रमों में पार्टी के पदाधिकारी,कार्यकर्ता,एवं क्षेत्र वासियों से बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।

राशिफल, 28 फरवरी 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 28 फरवरी 2024

aries
मेष/Aries

28 फरवरी :

आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। कुल मिलाकर फ़ायदेमंद दिन है। लेकिन आप समझते थे जिसपर आप आँखें बंद करके यक़ीन कर सकते हैं, वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है। आज प्यार की मदहोशी में हक़ीक़त और फ़साना मिलकर एक होते मालूम होंगे। इसे महसूस करें। कार्यक्षेत्र में लोगों का नेतृत्व करें, क्योंकि आपकी निष्ठा आगे बढ़ने में मददगार सिद्ध होगी। मौज-मस्ती के लिए घूमना संतोषजनक रहेगा। आज के दिन आपका वैवाहिक जीवन एक ख़ूबसूरत बदलाव से गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

28 : फरवरी

आपमें आज चुस्ती-फुर्ती देखी जा सकती है। आपका स्वास्थ्य आज पूरी तरह से आपका साथ देगा। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। किसी धार्मिक स्थान पर जाएँ या किसी संत से मिलें, इससे आपके मन को शांति और सुकून मिलेगा। प्रेम के दृष्टिकोण से आपके लिए यह दिन विशेष रहने वाला है। आपकी क़ामयाबी में महिलाएँ अहम किरदार अदा करेंगी, चाहे आप किसी भी क्षेत्र में क्यों न हों। आज आपके पास लोगों से मिलने-जुलने का और अपने शौक़ पूरे करने का पर्याप्त खाली वक़्त है। रिश्ते ऊपर स्वर्ग में बनते हैं और आपका जीवनसाथी आज यह साबित कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

28 : फरवरी

मिथुन/Gemini

अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल किसी मुश्किल में फँसे इंसान की मदद करने के लिए करें। याद रखें – यह शरीर तो एक-न-एक दिन मिट्टी में मिलने वाला है, अगर यह किसी के काम न आ सके तो इसका क्या फ़ायदा? आज के दिन भूलकर भी किसी को पैसे उधार न दें और यदि देना जरुरी हो तो देने वाले से लिखित में लें कि वो पैसा वापस कब करेगा। काम-काज में ज़रूरत से ज़्यादा तनाव के चलते परिवार की ज़रूरतों और इच्छाओं को दरकिनार न करें। आज रोमांस आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। काम को मनोरंजन के साथ न मिलाएँ। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं। आपका जीवनसाथी हाल में हुई खटपट को भुलाकर अपने अच्छे स्वभाव का परिचय देगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

28 : फरवरी

ख़ुद को उत्साही बनाए रखने के लिए अपनी कल्पनाओं में कोई ख़ूबसूरत और शानदार तस्वीर बनाएँ। आपका कोई दोस्त आपसे आज बड़ी रकम उधार मांग सकता है, अगर आप उनको यह रकम देते हैं तो आप आर्थिक तंगी में आ सकते हैं। जब आप समूह में हों तो ध्यान रखें कि आप क्या कह रहे हैं, बिना ज़्यादा समझे-बूझे अचानक कहे गए शब्दों के चलते आप कड़ी आलोचना के शिकार हो सकते हैं। एक लम्बा दौर जो काफ़ी समय से आपको दबोचे हुए था, ख़त्म हो चुका है- क्योंकि जल्दी ही आपको आपका जीवन-साथी मिलने वाला है। सहकर्मियों और कनिष्ठों के चलते चिंता और तनाव के क्षणों का सामना करना पड़ सकता है। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

28 : फरवरी

विश्वास कीजिए कि ख़ुद पर यक़ीन ही बहादुरी की असली परख है, क्योंकि इसी के बल पर आप लम्बे वक़्त से चली आ रही बीमारी से निजात पा सकते हैं। आपको कमीशन, लाभांश या रोयल्टी के ज़रिए फ़ायदा होगा। बच्चों की उनसे जुड़े मामलों में मदद करना आवश्यक है। सिर्फ़ स्पष्ट समझ के माध्यम से आप अपनी पत्नी/पति को भावनात्मक सहारा दे सकते हैं। संयम और साहस का दामन थामे रखें। ख़ास तौर पर तब जब दूसरे आपका विरोध करें, जिसकी कामकाज के दौरान संभावना है। ऐसे बदलाव लाएँ जो आपके रूप-रंग में निखार ला सके और संभावित साथियों को आपकी ओर आकर्षित करे। बाहरी लोगों का हस्तक्षेप आपके वैवाहिक जीवन में परेशानी उत्पन्न कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

28 : फरवरी

आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी। अगर आपने अपने घर के किसी सदस्य से उधार लिया था तो उसे आज लौटा दें नहीं तो वो आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर सकता है। अपनी नई परियोजनाओं के लिए अपने माता-पिता को विश्वास में लेने का सही समय है। प्यार के मामले में आज आप ग़लत समझे जा सकते हैं। अपनी पेशेवर क्षमताओं को बढ़ाकर आप करिअर में नए दरवाज़े खोल सकते हैं। अपने क्षेत्रे में आपको अपार सफलता मिलने की संभावना भी है। अपनी सभी क्षमताओं को निखारकर औरों से बेहतर बनने की कोशिश करें। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। अगर आप अपने जीवनसाथी की छोटी-छोटी बातों को नज़रअन्दाज़ करेंगे, तो उन्हें बुरा लग सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

28 : फरवरी

आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। बिना बताये आज कोई देनदार आपके अकाउंट में पैसे डाल सकता है जिसके बारे में जानकर आपको अचंभा भी होगा और खुशी भी। कुल मिलाकर फ़ायदेमंद दिन है। लेकिन आप समझते थे जिसपर आप आँखें बंद करके यक़ीन कर सकते हैं, वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है। ज़रा संभल कर, क्योंकि आपका प्रिय रूमानी तौर पर आपको मक्खन लगा सकता है – मैं तुम्हारे बग़ैर इस दुनिया में नहीं रह सकता/सकती। आज आपके पास अपनी धनार्जन की क्षमता को बढ़ाने के लिए ताक़त और समझ दोनों ही होंगे। आपका कम्यूनिकेशन और काम करने की क्षमता असरदार सिद्ध होंगे। जीवनसाथी के साथ थोड़ा हँसी-मज़ाक़, थोड़ी छेड़-छाड़ आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

28 : फरवरी

पेचीदा हालात में फँसने पर घबराएँ नहीं। जैसे खाने में थोड़ा-सा तीखापन उसे और भी लज़ीज़ बना देता है, उसी तरह ऐसी परिस्थितियाँ आपको ख़ुशियों की सही क़ीमत बताती हैं। अपना मूड बदलने के लिए किसी सामाजिक आयोजन में शिरकत करें। जीवन की गाड़ी को अच्छे से चलाना चाहते हैं तो आज आपको पैसे की आवाजाही पर विशेष ध्यान देना होगा। कोई दोस्त अपनी निजी समस्याओं के समाधान के लिए आपसे मश्वरा मांग सकता है। जो अपने प्रिय के साथ छुट्टियाँ बिता रहे हैं, ये उनकी ज़िन्दगी के सबसे यादगार लम्हों में से होंगे। आप अपने मातहतों से नाख़ुश हो सकते हैं, क्योंकि वे उम्मीद के मुताबिक़ काम नहीं कर रहे हैं। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पूराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। यह दिन शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

28 : फरवरी

किसी दोस्त की ज्योतिषीय सलाह आपकी सेहत के लिए काफ़ी उपयोगी रहेगी। अगर आप अपनी रचनात्मक प्रतिभा को सही तरीक़े से इस्तेमाल करें तो वह काफ़ी फ़ायदेमंद साबित होगी। परिवार के सदस्यों की मदद करने के लिए अपने खाली समय का सदुपयोग करें। एक बार आप अपने हमक़दम को हासिल कर लें, तो ज़िन्दगी में किसी और की ज़रूरत नहीं होती। इस बात को आज आप गहराई से महसूस करेंगे। अगर आपका साथी अपना वादा न निभाए तो बुरा महसूस न करें- आपको बैठकर बातचीत के ज़रिए मामला सुलझाने की ज़रूरत है। खाली वक्त्त में कोई पुस्तक पढ़ सकते हैं। हालांकि आपके घर के बाकी सदस्य आपकी एकाग्रता को भंग कर सकते हैं। आज के दिन आपका वैवाहिक जीवन एक विशिष्ट दौर से गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

28 : फरवरी

कोई आपका मूड ख़राब कर सकता है, लेकिन ऐसी चीज़ों को ख़ुद को क़ाबू न करने दें। व्यर्थ की चिंताएँ और परेशानियाँ आपके शरीर पर नकारात्मक असर डाल सकती हैं और त्वचा से जु‌ड़ी समस्याएँ पैदा कर सकती हैं। इस राशि के कुछ लोगों को आज जमीन से जुड़े किसी मुद्दे को लेकर धन खर्च करना पड़ सकता है। पढ़ाई की क़ीमत पर घर से ज़्यादा देर तक बाहर रहना आपको माता-पिता के ग़ुस्से का शिकार बना सकता है। करिअर के लिए योजना बनाना उतना ही आवश्यक है, जितना कि खेलना-कूदना। इसलिए माता-पिता को ख़ुश करने के लिए दोनों में संतुलन बनाना ज़रूरी है। जो अपने प्रिय के साथ छुट्टियाँ बिता रहे हैं, ये उनकी ज़िन्दगी के सबसे यादगार लम्हों में से होंगे। खुदरा और थोक व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। जिन लोगों के घर वाले शिकायत करते हैं कि वो घरवालों को पर्याप्त समय नहीं देते वो आज घरवालों को समय देने के बारे में सोच सकते हैं लेकिन ऐन वक्त पर किसी काम के आने की वजह से ऐसा नहीं हो पाएगा। आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद ख़बर सुनने को मिल सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

28 फरवरी :

निराशावादी रवैये से बचें क्योंकि न सिर्फ़ यह आपकी संभावनाओं को कम कर देगा, बल्कि शरीर के आंतरिक संतुलन को भी बिगाड़ देगा। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। अगर आपने किसी शख्स को पैसा उधार दिया था तो आज आपको वो पैसा वापस मिलने की उम्मीद है। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। आप साथ में कहीं घूमने-फिरने जाकर अपने प्रेम-जीवन में नयी ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। संतोषजनक परिणाम पाने के लिए काम को योजनाबद्ध तरीक़े से करें, दफ़्तर की परेशानियों को हल करने में आपको मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। यह दिन बेहतरीन दिनों में से एक हो सकता है। आज दिन में आप कई अच्छे प्लान भविष्य के लिए बना सकते हैं लेकिन शाम के वक्त किसी दूर के रिश्तेदार के घर में आ जाने के कारण आपके सारे प्लान धरे के धरे रह सकते हैं। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

28 : फरवरी

किसी दोस्त के साथ ग़लतफ़हमी अप्रिय हालात खड़े कर सकती है, किसी भी फ़ैसले पर पहुँचने से पहले संतुलित नज़रिए से दोनों पक्षों को जाँचें। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। आज हर कोई आपसे दोस्ती करना चाहता है और आप उनकी ये इच्छा पूरी करने में ख़ुशी महसूस करेंगे। आज के दिन रोमांस के नज़रिए से कोई ख़ास आशा नहीं की जा सकती है। आज आपका कोई छुपा विरोधी आपको ग़लत साबित करने की पुरज़ोर कोशिश करेगा। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। आपके और आपके जीवनसाथी के दरमियान कोई अजनबी नोंकझोंक की वजह बन सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959

पंचांग 28 फरवरी 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 28 फरवरी 2024

नोटः आज श्री गणेश चतुर्थी व्रत है, गणेश जी के मंत्रों का जप करते हुए आरती करें। लड्डू का भोग लगाएं। इस प्रकार पूजा करने के बाद गणेश जी के सामने व्रत करने का संकल्प लें। इस व्रत में दिनभर निराहार रहते हैं और शाम को चंद्र दर्शन के बाद व्रत खोला जाता है।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः फाल्गुन, 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः चतुर्थी रात्रि कालः 04.19 तक है, 

वारः बुधवार। 

नोटः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः हस्त (की वृद्धि है जो कि बुध वार को प्रातः काल 07.33 तक है।), 

योगः अतिगण्ड सांय काल 05.17 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः कुम्भ, चन्द्र राशिः कन्या,

 राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.52, सूर्यास्तः 06.16 बजे।