मोहाली के हरमनप्रीत सिंह ने नेक्सस एलांते शॉप एंड विन कैंपेन में प्रीमियम कार जीती

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 09 फरवरी

नेक्सस एलांते मॉल ने गर्व से अपने बहुप्रतीक्षित शॉप एंड विन कैंपेन के  विजेताओं की घोषणा की। मेगा अवार्ड विजेता के रूप में मुख्य भूमिका में हैं, मोहाली के हरमनप्रीत सिंह, जिन्होंने स्कोडा स्लाविया कार के प्रतिष्ठित बड़े अवार्ड का दावा किया। दूसरे ही पल में, हिमाचल प्रदेश की अंबिका प्रतिष्ठित जावा बाइक जीतकर विजयी हुईं।

विजेताओं को आज शाम नेक्सस एलांते मॉल में आयोजित एक विशेष समारोह में सम्मानित किया गया।

16 दिसंबर से 31 जनवरी तक चलने वाले शॉप एंड विन कैंपेन ने खरीदारों को 10,000 रुपये या उससे अधिक की कुल खरीदारी करके शानदार पुरस्कार जीतने का विशेष अवसर प्रदान किया था।

इसके अतिरिक्त, नेक्सस एलांते वर्तमान में अपने खरीदारों को हयात रीजेंसी में मुफ्त स्टेकेशंस, कपल मूवी टिकट और इस सीज़न में कई और रोमांचक उपहार जीतने का मौका दे रहा है।

पंचकूला नगर निगम सीनियर डिप्टी मेयर डिप्टी मेयर चुनाव ना करवाने का मामला पहुंच हाई कोर्ट

  • 26 फरवरी को हरियाणा सरकार एवं नगर निगम से हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 09 फरवरी

पंचकुला में पिछले 3 साल से वरिष्ठ उप महापौर और उप महापौर के चुनाव ना करवाए जाने के ख़िलाफ़ पंचकुला पार्षद अक्षयदीप चौधरी ने हाईकोर्ट में चुनाव करवाए जाने की माँग रखी। पार्षद अक्षय का कहना है की भाजपा चंडीगढ़ के भाँति पंचकुला में भी हार के डर से या चुनाव से बचना चाहती है या फिर कल को हमारे डाले गए वोट भी इनवैलिड किए जाएँगे। हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की लहर है और लोक सभा के साथ साथ आने वाली विधानसभा में भी भाजपा का सूपड़ा साफ़ होगा। यह पंचकुला के चुनाव ना करवाना साफ़ साफ़ भाजपा का डर दर्शाता है। चंडीगढ़ उच्च न्यायालय ने 26 फ़रवरी को हरियाणा सरकार वह पंचकुला नगरनिगम से माँगा जवाब।

panchkula police

Police Files, Panchkula – 09 February, 2024

क्राइम ब्रांच नें अवैध हथियार सहित 1 को किया काबू, 1 अवैध देसी कट्टा बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 09 फरवरी :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार अपराधो की रोकथाम हेतु निर्देशानुसार क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर गुरमेल सिंह के मार्गदर्शन में उप.नि. मागें राम व उप.नि. सुखबीर सिंह के नेतृत्व में अवैध हथियार सहित एक आऱोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अभिषेक उर्फ हैप्पी पुत्र अमित वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम गस्त पडताल करते हुए कल दिनांक 08.02.2024 को सेक्टर 16 की तरफ मौजूद थी तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उपरोक्त व्यक्ति अभिषेक उर्फ हैब्बी वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 जिसके पास एक हथियार है जो किसी वारदात को अन्जाम दे सकता है जिस बारे सूचना प्राप्त करके क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम नें सेक्टर 17 विजिलेंस नाका के पास से उपरोक्त व्यक्ति पर सदेंह होने पर काबू किया । जिस व्यक्ति के पास से अवैध देशी कट्टा 315 बोर बरामद किया गया । जिस बारे व्यक्ति से लाईसेंस परमिट बारे पुछा गया जो कोई सतोंषजनक जवाब व लाईसेंस पेश ना कर सका । जिस आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 14 में अवैध हथियार अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को मौका से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । ताकि आरोपी से गहनता से पुछताछ की जा सके और मामलें में अन्य सलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके ।

AAP की सरकार, मतदाता के द्वार

  • बड़ी गिनती में लोगों ने उठाया सरकारी सेवाओं का लाभ 

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर, 09 फरवरी

पंजाब सरकार द्वारा लोगों को नागरिक सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किए ‘आआपा की सरकार, आप के द्वार’ अभियान अधीन 4 तारीख को जिले के गांवों/शहरों में 34 कैंप लगाए गए। जिसका बड़ी गिनती में लोगों ने लाभ उठाया।6 फरवरी को शुरू हुए कैंपों अधीन सब डिवीजन जालंधर-1 और जालंधर-2 में 4-4, आदमपुर और नकोदर में 5-5, शाहकोट में 6 और फिल्लौर सबडिवीजन में 10 कैंप लगाकर लोगों को सरकारी सेवाओं का लाभ प्रदान किया गया इसके अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं को सुनकर तुरंत समाधान करने के निर्देश भी दिए।इन कैंपों का उद्देश्य आम लोगों को उनके घरों के नजदीक एक छत नीचे  विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ पहुंचाना, उनकी समस्याओं को सुनना और मौके पर ही निपटारा करना है।जिले भर के गांवों/शहरों में करीब 900 कैंप लगाने का लक्ष्य रखा गया है और करीब एक महीने तक चलने वाले इन कैंपों में लोग 44 तरह की सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।

जिनमें लोग जन्म सर्टीफिकेट, आय सर्टीफिकेट, स्कालरशिप, रिहायश सर्टीफिकेट, जाति सर्टीफिकेट, बुढापा पेंशन, बिलों का भुगतान, राजस्व विभाग संबंधी रिकार्ड की वैरीफीकेशन, विवाह रजिस्ट्रेशन, मृत्यु सर्टीफिकेट की एक से अधिक कापियां , दस्तावेजों की तस्दीकशुदा कापियां, ग्रामीण क्षेत्र सर्टीफिकेट,फर्द बनाना, जनरल जाति सर्टीफिकेट, शगुन योजना, जमीन की निशानदेही, एन.आर.आई के सर्टीफिकेट के काउंटर हस्ताक्षर, पुलिस क्लीयरेंस सर्टीफिकेट के काउंटर हस्ताक्षर, मृत्यु सर्टीफिकेट में बदलाव की सेवाओं का लाभ ले सकते है।

Police Files, Jalandhar – 09 February, 2024

कमिश्नरेट पुलिस ने फर्जी पत्रकार बनकर  बिल्डिंग मालिक से पैसे वसूलने के मामले में 3 लोगों व 1 महीला को किया गिरफ्तार

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर, 09 फरवरी

पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने खुद को सरकारी अधिकारी बताकर लोगों से पैसे ऐंठने वाले चार सदस्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है।

प्रैस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए एडीसीपी वन सिटी गुरप्रताप सिंह सहोता ने बताया कि चतर सिंह निवासी ढिल्लवां ने सनी महिंदरू, अजय कुमार, मिष्ठी और मनप्रीत सिंह के खिलाफ जबरन वसूली के आरोप में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि ये चारों खुद को जालंधर नगर निगम का फील्ड अधिकारी बताकर उसके निर्माणाधीन घर पर आये थे। कि इन सभी ठगों ने चतर सिंह से कहा कि भवन निर्माण की कोई अनुमति नहीं है और इसे गिराने की धमकी भी दी। फिर उन्होंने इमारत मालिक से 10,000 रुपये की मांग की, जिसके बाद उसने उन्हें 5,000 रुपये दिए। हालांकि, उन्होंने कहा कि शुरुआती भुगतान के बाद, इमारत के मालिक को धोखेबाजों के व्यवहार पर संदेह हो गया, जिसके कारण उन्होंने तुरंत ईआरएस टीम और पुलिस स्टेशन को फोन किया। तभी थाना पुलिस प्रभारी ने तुरंत चार सदस्यीय गिरोह को पकड़ लिया पकड़े गए लोगो की पहचान मनप्रीत सिंह पुत्र तरलोचन सिंह निवासी मोहल्ला नंबर 170/बी अवतार नगर, बैकसाइड दूरदर्शन केंद्र जालंधर, सन्नी महिंदरू पुत्र नरिंदर महिंदरू मकान नंबर 55 न्यू बलदेव नगर किशनपुरा जालंधर, अजय कुमार पुत्र मोहन लाल निवासी तेलवाली गली, छोटा अली मोहल्ला जालंधर और मिष्ठी निवासी मॉडल हाउस जालंधर के रूप में हुई है।पुलिस कमिश्नर ने बताया कि थाना रामा मंडी जालंधर में एफआईआर नंबर 43 दिनांक 08-02-2024, धारा 384,419,420,34 आईपीसी के तहत दर्ज की गई है।

कमिश्नरेट पुलिस की चौकी फोकल प्वाइंट ने चोरी की दो स्कूटर समेत सहित एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर, 09 फरवरी

 कमिश्नरेट पुलिस ने शहर में वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए एडीसीपी सीटी वन गुरप्रीत सिंह सहोता ने कहा कि चौकी फोकल प्वाइंट को सूचना मिली थी कि एक वाहन चोरी गिरोह सक्रिय है।  उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने शहर में चेकिंग तेज कर दी, इसी दौरान उन्हें सोढल चौक पर एक स्कूटर चालक नजर आया। युवक पर शक होने पर पुलिस ने उसे रोका और जांच शुरू की।जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि युवक से कब्जे में लिया गया वाहन चोरी का स्कूटर है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने तुरंत आरोपी राहुल शर्मा पुत्र राकेश कुमार निवासी सत नगर थाना डिवीजन 2, जालंधर को गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान एक और स्कूटर (एक्टिवा) बरामद किया गया है, जिससे दो एक्टिवा स्कूटर नंबर पी बी 08-बीएच-5827 और पी बी 08-ईएस-1990 बरामद हुए हैं।

जैतो से श्री अयोध्या धाम गए 14 रामभक्तों के जत्थे ने किए राम लल्ला के भव्य दर्शन

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 09 फरवरी

आस्था स्पैशल ट्रेन के माध्यम से पंजाब से करीब 1500 रामभक्त श्री अयोध्या धाम पहुंचे। यह गाड़ी श्री अमृतसर से चलकर जालंधर,लुधियाना,चंडीगढ़ और फिर अम्बाला,दिल्ली होते हुए वीरवार को श्री अयोध्या धाम पहुंची। जिसमें जैतो से 14 रामभक्तों का पहला जत्था भी शमिल था। राम भक्तों ने वीरवार दोपहर राम लल्ला के भव्य मंदिर में पहुंच कर राम लल्ला के दर्शन किए।

राम भक्तों ने दर्शन करने के बाद प्रैस को बताया कि श्रीराम के आने के बाद अयोध्या नगरी ने एक भव्य नगरी का रूप ले लिया है और ऐसे प्रतीत होता है जैसे हम साक्षात त्रेता युग में पहूंच गए हो,चारों तरफ राम नाम की गूंज है,सभी खुशी से झूम रहे हैं और उन्होंने पुरे देश वासियों को आग्रह किया कि हम अपने जीवन में एक बार भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए अयोध्या धाम जरूर जाएं। यह सभी राम भक्त 9 शुक्रवार को चलकर स्पैशल गाड़ी से  शनिवार को जैतो वापिस पहुंचेंगे।

जैतो से यात्रा के लिए गए रामभक्तों में भीम सैन मडाकिया, नरपत सिंह शेखावत, अशोक कांसल, सुनील सिंगला, डगर कांत शर्मा, केवल कृष्ण जिंदल, डॉ.हरीश गोयल, राजेश बांसल,राकेश तायल,अनिल शर्मा,हरीश तायल, चंदर मोहन बांसल,शंकर सिंगला, गौरव गुप्ता और गगनदीप सभी शमिल है।

PHD Chamber Invited delegates to join PITEX

PHDCCI organized interactive session with delegates from Indo-Canada Chamber of Commerce
Business Opportunities aplenty in Canada

Demokratic Front, Chandigarh – 09February :

Punjab State Chapter of PHDCCI organized an Interaction with Visiting Indo Canada Chamber of Commerce Delegation at PHD House Chandigarh. The objective of the interaction was to explore the business, Investment & collaboration opportunities available in various sectors comprising of IT, Innovation, Infrastructure, Education, Startups, Tourism & Hospitality, International Law & Architecture.
ICCC Delegation included eleven Entrepreneurs led by Murarilal Thapliyal President Indo-Canada Chamber of Commerce. Speaking on the occasion, R.S Sachdeva Chair Punjab State Chapter PHD Chamber and MD of Hi-tech Industries Ltd. highlighted the future prospects for trade and investment between India and Canada are significant. The inbuilt complementarity  of the economies of both the countries offers innumerable opportunities and it is important that we build on the existing strong relations.
He apprised about Punjab International Trade Expo, annual flagship event of PHDCCI and extended an invitation to the delegates from Indo Canada Chamber of Commerce to participate. Murarilal Thapliyal President Indo-Canada Chamber of Commerce emphasised on increasing bilateral trade between Canada & India in order to facilitate investment in Canada. Speaking highly about PHDCCI for providing such a platform along with the support of the new Government, Thapliyal was optimistic about Punjab becoming a hub for Canadian Investment in the Industry. He thanked PHDCCI for hosting the delegation and invited PHDCCI delegation to Canada. Chirag Shah Corporate Secretary & Vice President IT ICCC, Prashant Srivastava, Vice President International Trade & Commerce ICCC, Deepak Shamnani Vice President-Events ICCC, Alok Nagpal Nominated Director Patnership Development & Sponsorship ICCC & Niraj Gautum,Chair-Montreal Chapter ICCC provided their insights on the sectors they presented during the programme. During the event, an IPR Helpdesk was also put up by IPFC Chandigarh with the support of the Ministry of MSME. The helpdesk collected inquiries related to intellectual property rights, and offered on the spot potential solutions to their queries. The session concluded with a Vote of Thanks by Bharti Sood Regional Director PHDCCI.
Around 60 participants including ICCC delegates, Captains of Industry and Entrepreneurs from the region attended and showed keen interest in collaborating, partnering, and building business ties with their counterparts in Canada.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 09 फरवरी

केंद्रीय मंत्री व भावी मुख्यमंत्री कुमारी सैलजा जी के निर्देशानुसार पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन जी व विधायक कालका प्रदीप चौधरी दुआरा आयोजित कार्यक्रम शिराज़ होटल में मुख्य अतिथि कांग्रेस पार्टी के अम्बाला लोकसभा हल्के  के एआईसीसी दुआरा बनाये गये  पूर्व मंत्री रहे कोऑर्डिनेटर भीम सैन महता जी , को कोऑर्डिनेटर अब्दुल हनन, शिराज़ होटल में कार्यक्रम में बोलते हुए कोऑर्डिनेटर भीम सैन मेहता  जी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच कहा आज हमारे कांग्रेस दो प्रोग्राम का एजेंडा है पहला घर घर कांग्रेस व हर घर कांग्रेस दुसरा एजेंडा है बुथ वाइज़ कमेटियों का गठन करना व दस लोकसभा की सिटों पर जित हासिल करना मेहता जी ने कहा मोजुदा भारतीय जनता पार्टी की सरकार से लोग नाराज़ है ओर हमने जो पुराने विकास कार्य कांग्रेस की सरकार में करवाये हैं वो सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को घर घर जा कर बताना है भाजपा जा रही है व कांग्रेस की सरकार आ रही है, को कोऑर्डिनेटर अब्दुल हनन ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच कहा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की यह शिकायत रहती थी प्रदेश ज़िला व हम नीचे तक नहीं पहुँचते थे लेकिन हमने संकल्प लिया हम निचे जाकर संगठन को मज़बूत करेंगे 25-30 मडलमं बनाये जाएगै व 5-7 बूथ होंगे जिनमें सेक्टर लिए जाएगैं कुछ ही दिनों में लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने वाला है सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सक्रिय हो जाना है अब्दुल हनन जी ने यह भी कहा एंड्रॉयड फ़ोन से with y c app उतारकर इस का घर घर जाकर लोगों को बताना है इस एप में पम्पलेट जारी किया है जिसमें कांग्रेस का मेनीफेसटो दिया है हमने लोगों के घर घर जाना है व उनको समझाना है लोग कांग्रेस को वोट देने को तेयार बेठै हैं अंकुर मेहता को एप चलाने का ज़िमा सोपा गया है कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बताएँगे वो यहीं पर ही रहैगै

पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन जी ने कहा हमने पचकुलां मे 25-30 मेंबरों की कमेटीआं हर वार्ड की हम बना चुके है हमारे सभी चुने हुए पार्षदो व जो चुनाव लड़े थे व सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर कमेटीआं बना दि है फ़ोटो व फ़ोन न सहीत में सभी पार्षदों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करता हुं फिर भी हम ईस को रिवाइज करेगैं हमारे सभी कांग्रेस कार्यकर्ता दोनों
कोऑर्डिनेटरो को पुरा सहयोग करेंगे

कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हर वर्ग परेशान हैं विकास कार्य ठप्प पड़े है भ्रष्टाचार का बोलबाला है ओर नफ़रत का माहौल बना हुआ है अब लोगों का झुकाव कांग्रेस की ओर हो रहा है इस चुनाव में लोग भाजपा को वोट की चोट पर सबक़ सिखाएगैं

इस कार्यक्रम ने मनवीर गिल,विजय बंसल,आर के ककड, रवीन्द्र रावल, दिव्यांशु बुधीराजा अंकुर मेहता ,विजय धीर,पवन जैन,पवन कुमारी शर्मा पिजोरं नरेश मान पिजोरं ,एडवोकेट नवीन बंसल,योगेन्द्र कवात्रा,पार्षद सलीम डबकोरी,पार्षद गौतम प्रसाद, पार्षद अक्षयदिप चौधरी, पार्षद संदीप सोही,अजय सिगलां कालका ,डाक्टर राम प्रसाद,सोहन लाल देवी नगर,एडवोकेट अमन दत शर्मा, आदर्श यादव, ओम शुक्ला,राजू धीमान,  शिवा मद्रासी कालोनी,उदीत मेहंदी रता,अभिषेक  सैनी,सुनील शर्मा,फ़ोम लाल गुजर,रजनीश, मीकु पंडित,राज कुमार सैनी, कमलेश शर्मा,चंचल शर्मा रवीन्द्र रिहोड शर्मा रिहोड,सुनील सरोहा,राजेंद्र सिंह , राज कुमार सैनी रामगढ़  ,मनदीप सिंह, सुनील श्याम कालका,अनील चौहान,राम करण ठेकेदार,रमेश मोदना,खुशाल परमार मोरनी,जीत ठाकुर,शरणजीत,काका रायपुर रानी,विजय मोहन वर्मा रायपुर रानी,अश्वनी नागरा रायपुर।रानी, अमर सिंह रायपुर रानी,जलमेर सिंह टाबर,कमाल दिन सुलतान पुर,योगेश मादना, विक्रम चौहान, सुनील सरोहा,रवीन्द्र पाल मेहता सरपंच, बजिंदर कामी,अमीत सिंह सार,बलवीदरं , जसबीर नाड़ा, संदीप जलोली, राजेश ,रजनीश शर्मा , विक्रम राणा खतोली,बिजेनदर शर्मा खतोली,दीपक छाबड़ा बरवाला,रजनीश शर्मा,बल सिंह राणा,राम पाल राणा, रजीनदर प्रसाद कोट,देवेन्द्र शर्मा,कुलदीप शर्मा रिहोड,जोगिंदर शर्मा, तेलु खान नमबरदार,

छछरौली को उपमंडल बनाने का पूरा श्रेय कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर को जाता है : कपिल मनीष गर्ग 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 09  फरवरी

भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला यमुनानगर के अंतर्गत जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव छछरौली को उपमंडल का दर्जा मिलने के बाद छछरौली ब्लाक व प्रतापनगर ब्लाक के लोगों में जबरदस्त खुशी की लहर है। छछरौली क्षेत्र को उपमंडल बनाने का सारा श्रेय वर्तमान भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर को जाता है, कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर वर्ष 2014 से ही छछरौली क्षेत्र को सब डिवीजन बनाने की तैयारी में लगे हुए थे व छछरौली क्षेत्र को सब डिवीजन बनाने में पूरा जोर लगाया व सब डिवीजन बनाने में आने वाली सभी बधाओ को कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने दूर कर ग्रामीणांचल के लोगों को एक ऐतिहासिक नायाब तोहफा दिया है जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है , अब उसी कदम को आगे बढ़ाते हुए हरियाणा सरकार ने छछरौली के पहले एसडीएम के तौर पर राजेश पूनिया को नियुक्त किया है। वह जल्द ही अपना पदभार ग्रहण करेंगे। भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग ने बताया कि कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर लगातार जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में एक के बाद एक नए-नए विकास कार्यक्रम कर रहे हैं जितने विकास कार्य कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कराए हैं आज तक किसी भी विपक्षी विधायक ने यह विकास कार्य करवाने के बारे में कभी सोचा भी नहीं था,कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर की सोच है कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र को हरियाणा के नक्शे पर नंबर एक हल्के के रूप में स्थापित करना और इसके लिए वह पूरी मेहनत व लगन से लगे हुए हैं , जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के लोग कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर की कार्यप्रणाली से पूरी तरह संतुष्ट व खुश है लोगों ने छछरौली को उपमंडल का दर्जा दिलाने और एसडीएम की नियुक्ति कराने के लिए कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर का आभार जताते हुए धन्यवाद भी कर रहे है, भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि छछरौली क्षेत्र को उपमंडल बनाए जाने की मांग क्षेत्र के लोगों द्वारा काफी लंबे समय से की जा रही थी। जब वर्तमान कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर पिछली भाजपा सरकार वर्ष 2014 अक्तूबर माह से वर्ष 2019 तक हरियाणा विधानसभा स्पीकर थे तब से वह छछरौली को उपमंडल बनाने के लिए लगातार प्रयासरत थे व अब उनके यह प्रयास रंग लिए है इसके लिए वह पुनः कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद करते है,कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गया ने बताया कि छछरौली को उपमंडल का दर्जा दिए जाने का आश्वासन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने पिछले कार्यकाल के दौरान छछरौली अनाज मंडी में हुई रैली में दिया था। उपमंडल बनने के बाद इसमें दो खंड छछरौली और प्रतापनगर को शामिल किया गया है। दोनों खंडों में करीब 135 ग्राम पंचायतें हैं जिनकी आबादी दो लाख से अधिक है। कस्बा छछरौली की आबादी भी लगभग 15 हजार है। जिले का पहला राजकीय कॉलेज भी छछरौली में ही खुला था। जिसका क्षेत्र के युवाओं को काफी फायदा हो रहा है, क्योंकि जिले के अन्य कॉलेजों की अपेक्षा छछरौली कॉलेज में ही छात्रों की सबसे ज्यादा संख्या है। हथिनीकुंड बैराज,कलेसर, हर्बल पार्क व ताजेवाला आदि क्षेत्र सब उपमंडल में आएंगे। यह क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण हैं। इसलिए इस क्षेत्र में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि उपमंडल का दर्जा मिलने के बाद छछरौली व प्रतापनगर के लोगों को वाहनों का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए अब बिलासपुर के लिए कई किलोमीटर की भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। अब छछरौली व प्रतापनगर के वाहनों का रजिस्ट्रेशन उपमंडल छछरौली में ही हो सकेगा। कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा इसके साथ साथ रोजमर्रा के बहुत से छोटे-बड़े काम भी होते हैं जिसके लिए क्षेत्र की जनता को बार-बार यहां से जगाधरी या बिलासपुर जाना पड़ता था अब उनके वह सभी कार्य छछरौली उपमंडल बनाने के बाद यहां आसानी से हो सकेंगे।

गांव चलो अभियान के साथ भाजपा कार्यकर्ता करेंगे लाभार्थियों से सीधा सम्पर्क : घनश्याम दास अरोड़ा 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 09  फरवरी

गांव चलो अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र के बुड़िया मंडल, वर्कशॉप मंडल, यमुनानगर मंडल के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मेंं यमुनानगर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की साथ में भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा रहे, यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र के तीनो भाजपा मंडलों की बैठक में विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने भाजपा के पदाधिकारियों को केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं एवं नीतियों जन-जन तक पहुंचाने संबंधी दिशा-निर्देश दिए गए। गांव चलो अभियान में उन्होंने भारत माता, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी व पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। गांव चलो कार्यक्रम में विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने भाजपा पदाधिकारियों को बताया कि भाजपा द्वारा 9 व 10 फरवरी 2024 को गांव चलो अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में हमें केन्द्र व प्रदेश की जनकल्याणकारी नीतियों एवं योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है। हमें अपनी पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करते हुए लोगों को केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा देशहित में किए गए व किए जा रहे उन सभी कार्यों की भी विस्तार से जानकारी देनी हैं। केन्द्र व प्रदेश सरकार ने जनहित की अनेकों योजनाएं चलाई है, जिनका सीधा-सीधा लाभ जनता को मिल रहा है। देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री की दूरगामी सोच के चलते विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम हर गांव-गांव में आयोजित किए गए और लोगों को सरकार की नीतियों एवं योजनाओं की जानकारी देकर उनका मौके पर ही लाभ दिया गया। विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ईमानदारी व कार्यशैली के कारण हमारा प्रदेश विकास के नए आयाम छू रहा है। लोगों के हित में नए-नए विकास कार्य करवाए जा रहें हैं, प्रदेश से भ्रष्टाचार का खात्मा हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पदाधिकारी बूथ स्तर पर जाकर लोगों को केन्द्र व प्रदेश की नीतियों की जानकारी दें और यह सुनिश्चित भी करें कि कोई भी व्यक्ति इन योजनाओं से वंचित न रहें।   गांव चलो अभियान के तहत भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा  ने नमो एप और सरल एप के बारे सभी को विस्तृत जानकारी दी। गांव चलो अभियान के तहत भाजपा का कार्यकर्ता एक प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में दूसरे गांव में जाकर 24 घंटे प्रवास करेगा, बल्कि अपने प्रवास के दौरान वह गांव की बूथ कमेटी व पन्ना प्रमुखों से सम्पर्क करेगा बल्कि गांव के शहीद के परिवार, आंगनवाडी एवं आशा वर्कर्स, स्वयं सहायता समूह से भी बात करेगा। उन्होंने कहा कि प्रवासी कार्यकर्ता लोगों से पूरी नम्रता एवं शिष्ठाचार से मिलकर अपनी बात रखें। उन्होंने कहा कि विश्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वजह से देश का मान-सम्मान बढ़ा है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशहित में  ऐतिहासिक निणर्य लिए है। विश्व के दूसरे देश भी हमारे देश की नीतियों एवं योजनाओं से प्रभावित होकर उन्हें अपना रहें हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि सभी पदाधिकारी भाजपा के उद्देश्यों एवं लक्ष्यों से भलीभांति परिचित है। इसलिए गांव चलो अभियान को सफल बनाने के लिए पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करें।   इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा तीनों मंडलों के मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, शक्ति केन्द्र प्रमुख, महिला मोर्चा के पदाधिकारी, गांव चलो अभियान के संयोजक, सभी विस्तारक, आई टी सेल के पधाधिकारी, नमो एप और सरल एप के संयोजक, भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग और भाजपा के वरिष्ठ नेतागण और कार्यकर्ता उपस्थित रहें।