Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 28 November, 2023

आप्रेशन स्माईल अभियान के तहत गुमशुदा बालिका को मिलवाया उसके परिवार से

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 28 नवम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला पंचकूला मे गुमशुदा बच्चो को ढुंढकर उनके परिवार से मिलवानें का कार्य रही है जिस अभियान के तहत पुलिस थाना सेक्टर 5 थाना प्रभारी रुपेश चौधरी के नेतृत्व उसकी टीम मेम्बर उप.नि. सतीश कुमार नें घर से पिछडी बालिका को उसके परिवार से मिलवाकर परिजनों के चेहरे पर मुस्कान दी है

उप निरिक्षक सतीश कुमार नें बताया कि 17.11.2023 को बालिका के परिजन नें बालिक उम्र 16 की गुम होनें पर शिकायत दर्ज करवाई थी । जिसकी शिकायत पर भा.द.स.की धारा 365 के तहत मामला दर्ज करके  छानबीन शुरु कर दी । पुलिस की आप्रेशन स्माईल अभियान के तहत छानबीन करते हुए आज 28.11.2023 को बालिका को सही सलामत उसके परिजन के हवाले किया गया । उप.नि. नें बताया कि जिला में पुलिस महानिदेशक के मार्गदर्शन में राज्य स्तर पर आप्रेशन स्माईन अभियान चलाया हुआ है जिसका मकसद घर से बिछडो को उनके परिवार से मिलवाकर उनके चेहरो पर मुस्कान लाना है जिस अभियान के तहत उसकी टीम थाना सेक्टर 15 से करीब 10 गुमशुदा बच्चो को ढुंढकर उनके परिवार से मिलवा चुकी है और इसके अलावा भी अन्य थाना में आप्रेशन स्माईन की टीम भी गुमशुदा बच्चो, महिलाओं तथा व्यवस्को को उनके परिवार जन से मिलवा रही है ।

अवैध शराब की तस्करी में 1 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 28 नवम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के नेतृत्व में जिला में अवैध शराब की तस्करी करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु स्पेशल अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस चौकी सेक्टर 16 इन्चार्ज गुरपाल सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम द्वारा अवैध शराब का धंधा करनें के मामलें में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अर्जून उर्फ खुड्डा पुत्र शेर सिंह वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई । गिरप्तार किये गये आरोपी के पास से अवैध शराब 44 देसी क्वार्टर बरामद करके आरोपी के खिलाफ हरियाणा आबकारी अधिनियम के उल्लघना करनें पर मामला दर्ज करके आरोपी को मौका से गिरप्तार किया गया । 

अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित होगी कृषि क्षेत्र में भारत की उपलब्धियां 

जलवायु परिवर्तन पर युनाइटेड नेशन्‍स फ्रेमवर्क कन्वेंशन ऑन क्‍लाइमेट चेंज की बैठक 30 से 12 दिसम्बर तक दुबई में होगी: नरेंद्र तोमर 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 28 नवम्बर  :

जलवायु परिवर्तन पर युनाइटेड नेशन्‍स फ्रेमवर्क कन्वेंशन ऑन क्‍लाइमेट चेंज (यूएनएफसीसीसी) (सीओपी-28) की बैठक 30 नवंबर से 12 दिसंबर 2023 तक दुबई में होगी। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इस बैठक में भारतीय शिष्टमंडल की भागीदारी के लिए चल रही तैयारियों के साथ ही कृषि क्षेत्र में कार्बन क्रेडिट की क्षमता की समीक्षा की। श्री तोमर ने बताया कि मंत्रालय द्वारा बैठक में अंतरराष्ट्रीय मंच पर जलवायु अनुकूल श्रीअन्न, प्राकृतिक खेती, मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन, जलवायु अनुकूल गांवों के वैश्विक महत्व सहित देश की उपलब्धियां साइड इवेंट्स में प्रदर्शित होगी।केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा है कि कृषि को जलवायु परिवर्तन के अनुकूलन किया जाना चाहिए ताकि कृषक समुदाय इससे लाभान्‍वित हो सके। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत जैसा अत्यधिक आबादी वाला देश शमन व लक्षित मीथेन कटौती की आड़ में खाद्य सुरक्षा पर समझौता नहीं कर सकता है।समीक्षा बैठक में, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण सचिव श्री मनोज अहूजा ने मंत्री श्री तोमर को सीओपी बैठक के महत्व, जलवायु परिवर्तन व भारतीय कृषि पर लिए गए निर्णयों के प्रभाव के बारे में जानकारी दी।मंत्रालय के एनआरएम डिवीजन के संयुक्त सचिव श्री फ्रैंकलिन एल. खोबुंग ने खाद्य सुरक्षा पहलुओं तथा भारतीय कृषि की स्थिरता के संबंध में जलवायु परिवर्तन के मुद्दों पर ऐतिहासिक निर्णयों और भारत के रूख पर विवरण प्रस्तुत किया। बैठक में डेयर के सचिव एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के महानिदेशक डॉ. हिमांशु पाठक ने भी अधिकारियों के साथ भाग लिया।

संयुक्त सचिव (एनआरएम) ने कार्बन क्रेडिट के महत्व को भी प्रस्तुत किया, जो जलवायु अनुकूल टिकाऊ प्रथाओं को अपनाने के माध्यम से कृषि में उत्पन्न किया जा सकता है। राष्ट्रीय सतत् कृषि मिशन (एनएमएसए) के अंतर्गत कृषि वानिकी, सूक्ष्म सिंचाई, फसल विविधीकरण, राष्ट्रीय बांस मिशन, प्राकृतिक/जैविक खेती, एकीकृत कृषि प्रणाली आदि जैसे अनेक उपायों का आयोजन किया गया है। मिट्टी में कार्बन को अनुक्रमित करने की क्षमता है जिससे जीएचजी व ग्लोबल वार्मिंग में योगदान कम हो जाता है।श्री तोमर ने सुझाव दिया कि कार्बन क्रेडिट का लाभ कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके), राज्य कृषि विश्वविद्यालयों, राष्ट्रीय बीज निगम के बीज फार्मों और आईसीएआर संस्थानों में मॉडल फार्मों की स्थापना के माध्यम से किसानों तक पहुंचना चाहिए। उन्होंने कहा कि केवीके को कृषक समुदाय के बीच जागरूकता पैदा करने में भी शामिल होना चाहिए, ताकि किसानों की आय बढ़ाई जा सकें। कार्बन क्रेडिट, किसानों को सतत् कृषि का अभ्यास करने में प्रोत्‍साहन के लिए एक महत्वपूर्ण पहल हो सकती है। श्री तोमर ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए कार्बन क्रेडिट के ज्ञान वाले किसानों को साथ लिया जा सकता है।

खेल गतिविधियां शारीरिक दक्षता के साथ स्वास्थ्य  बेहतर रखने में सहायक : डॉ रजनी सहगल

एशियन गेम्स पदक विजेता परमिंदर सिंह ने विद्यार्थियों को वार्षिक – खेलोत्सव में मेडल दें कर किया सम्मानित

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 25 नवम्बर  :

सेंट  लारेन्स इंटरनेशनल स्कूल, पाबनी रोड , जगाधरी में  वार्षिक खेलोत्सव का आयोजन चेयरपर्सन डा रजनी सहगल के  दिशा निर्देशन में धूमधाम से संपन्न हुआ I कार्यक्रम का शुभारम्भ  चेयरपर्सन डा रजनी सहगल, विख्यात शिक्षाविद डॉ एम के सहगल, नमन सहगल व् स्वरांजलि सहगल  ने दीप प्रज्वलित करके किया । चारो हाउस – विंध्या हाउस , नीलगिरि हाउस, हिमालय हाउस और शिवालिक हाउस के विद्यार्थियों ने परेड करते हुए सलामी दी ।  नमन सहगल  ने मशाल प्रज्ज्वलित  करके  चारो हाउस  के कप्तान और वाईस कप्तान को शुभकामनायें दी । विद्यार्थियों  ने अलग-अलग खेलों में अपने खेल कौशल का प्रदर्शन दिखाया। खेल गतिविधियों  के साथ-साथ विद्याथियों द्वारा  रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए। चीन में आयोजित 19वें एशियन गेम्स में रोइंग में कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी परमिंदर सिंह मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रबंधन समिति द्वारा मुख्यातिथि का सम्मानस्वरूप शाल, पुष्पगुच्छ व् स्मृति चिन्ह भेटकर परंपरागत स्वागत किया गया।  मुख्यातिथि ने विद्यार्थियों को फिट रहने के लिए खेलों के साथ जुड़े रहने को कहा। उन्होंने कहा कि खेल गतिविधियों से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है।

स्कूल के चेयरमैन विख्यात शिक्षाविद डा एम् के सहगल ने विद्यार्थियों को मुख्यातिथि के बारे में बताते हुए कहा कि परमिंदर सिंह ने रोइंग में महारत अपने पिता और कोच इंद्रपाल सिंह से हासिल की है और कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को परमिंदर सिंह के जीवन से सीख लेने बारे प्रेरित करते हुए बताया कि खेलों का जीवन में अहम रोल है जिससे शारीरिक दक्षता के साथ स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है।

चेयरपर्सन डा रजनी सहगल ने कहा कि शिक्षा का छात्र जीवन में जितना महत्व है, उतना ही खेलों का भी है। इसलिए सभी छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ अधिक से अधिक खेलों में हिस्सा लेना चाहिए, क्योंकि खेल जहां उन्हें सेहत प्रदान करते है, वहीं उनके शरीरिक व मानसिक विकास में भी अहम योगदान देते हैं।  बच्चों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य को लेकर ही स्कूल में स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया है।

मुख्यातिथि व् प्रबंधन समिति द्वारा विजयी विद्यार्थियों को मैडल व् सर्टिफिकेट प्रदान किये गए। खेल प्रतियोगिताओं के मूल्यांकन के आधार पर विन्ध्या  हाउस को विजेता घोषित किया गया और विजेता ट्रॉफी प्रदान की गई। उपविजेता ट्रॉफी हिमालय हाउस को दी गई। प्रिंसिपल  द्वारा जीत प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को  बधाई दी गयी और हारने वाले  विद्यार्थियों को निराश न होकर और मेहनत करने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर डा एम् के सहगल, डा रजनी सहगल, स्वरांजलि सहगल, नमन सहगल, चारु राधयान, डा जी बी गुप्ता, विक्रांत गुलाटी , गगन बजाज, स्वप्रांश,  ब्रह्मकान्ति  ,डेजी शर्मा, पिंकी बंसल, लिली मेरी, संदीप शर्मा, डिंपल,  प्रीतम और गौरव  एवं  शिक्षक उपस्थित रहे।

गऊ मैय्या के जयकारों से गूंज उठा गौधाम

गऊ मैय्या के जयकारों से गूंज उठा गौधाम, आईएएस अधिकारियों एवं राजनेताओं ने लिया आर्शीवाद
-चार हजार लोगों ने गौपूजन कर कमाया पुण्य
-मनसा देवी गौधाम में धूमधाम से मनाई गोपाष्टमी
फोटो सहित
पंचकूला 20 नवंबर। गोपाष्टमी का पर्व पंचकूला श्रीमाता मनसा देवी परिसर में बनी श्रीमाता मनसा देवी गऊधाम में सोमवार को बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। गौधाम में गऊमाता के जयकारों से गूंज उठा। सुबह 5 बजे से ही गौधाम में लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था, जोकि देर रात तक जारी रहा। हरियाणा के मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव आरके खुल्लर और उनकी पत्नी महानिदेशक स्वास्थ्य विभाग डा. सोनिया खुल्लर सहित कई आईएएस, आईपीएस, राजनीतिज्ञों एवं धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि गऊ मैय्या का आर्शीवाद लेने पहुंचेे। पंचकूला गौशाला ट्रस्ट की ओर से आयोजित गोपाष्टमी में ट्रस्ट के प्रधान कुलभूषण गोयल ने आरके खुल्लर को शाल पहनाकर सम्मानित किया। कुलभूषण गोयल, महासचिव डा. नरेश मित्तल, उपप्रधान केवल गर्ग एवं कोषाध्यक्ष राजकुमार भौजिया, कुसुम कुमार गुप्ता सहित सभी ट्रस्टियों ने हवन यज्ञ में भाग लिया। इसके बाद गायों को प्रसाद, गुड़, आटा, चारा खिलाया। हवन यज्ञ में ट्रस्ट के सदस्यों के अलावा प्रदेश भर से गणमान्य लोगों ने आहूतियां डाली। पूरा दिन लोगों के लिए मालपुआ, खीर एवं मथुरा के पेड़े प्रसाद के रुप में श्रद्धालुओं को वितरित किया। गायित्री परिवार द्वारा 5 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं गऊ माता पूजन किया गया। कुलभूषण गोयल ने बताया कि गऊशाला में तकरीबन 1300 गऊ पहुंच चुकी है, जोकि नगर निगम द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पकडकऱ यहां पर छोड़ी गई। ट्रस्ट द्वारा पंचकूला एवं आसपास के क्षेत्रों में घूमनी वाली गायों को यहां पर लाकर उनका पालन पोषण किया जा रहा है। गायों के खाने, पीने के लिए पर्याप्त तूडी, चारा, पानी एवं अन्य सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। गायों के लिए डाक्टर एवं दो फार्मासिस्ट रखे गए हैं, जोकि बीमार होने पर गायों का इलाज करते हैं और रूटीन चैकअप भी किया जाता है। इस अवसर पर हरगोबिंद गोयल, सतपाल सिंगला, भूपिंद्र गोयल, मिठुन लाल, हरीश गोयल, सतीश सिंगला, कुसुम कुमार गुप्ता, तेजपाल गुप्ता, अशोक गर्ग, अंशु अग्रवाल, वेदप्रकाश गर्ग, अजय गर्ग, प्रेम चंद गुप्ता, दीपक बंसल भी उपस्थित थीं।

जगाधरी यमुनानगर टेनिस एसोसिएशन द्वारा बलराज गुप्ता मेमोरियल सीनियर्स टेनिस टूर्नामेंट आयोजित

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 20 नवम्बर  :

जगाधरी यमुनानगर टेनिस एसोसिएशन द्वारा दो दिवसीय सातवाँ बलराज गुप्ता मेमोरियल सीन्यर्ज़  टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन तेजली स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स यमुनानगर में किया गया। टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में एडविन बैटरीज के एम डी संजीव गुप्ता मुख्य अतिथि रहे और विशिष्ट अतिथि के रूप में एडविन बैटरीज के निदेशक राजीव गुप्ता मौजूद रहे और जे॰वाय॰टी॰ए॰ के प्रधान और पोलीपलस्टिक्स इंडुस्ट्रीज़ के चेयरमैन कपिल गुप्ता मुख्य रूप से मौजूद रहे। उद्घाटन समारोह के दौरान शहर के उभरते टेनिस खिलाड़ी उदित कंबोज को भी सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट डायरेक्टर कर्ण बिन्दलिश ने बताया कि  हाल ही में गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में उदित ने लॉन टेनिस में कांस्य पदक जीत कर हरियाणा और यमुनानगर का नाम रोशन किया है। टूर्नामेंट के को-डायरेक्टर गौरव ओबरॉय ने कहा कि उदित ने अब भारत के टॉप 20 टेनिस खिलाड़ियों में अपना नाम शामिल कर लिया है और बहुत जल्द वो विश्व स्तरीय टेनिस प्रतियोगिताओं में भारत का नाम रोशन करेगा। जेवाईटीए के उपाध्यक्ष सुमीत गुप्ता ने बताया कि इस साल इस टूर्नामेंट में पूरे भारत वर्ष से लगभग 150 सीनियर्स खिलाड़ी भाग लेने आए हैं। उन्होंने कहा कि हर साल इस टूर्नामेंट का स्तर बढ़ रहा है और पूरे भारत के कोने कोने से खिलाड़ी भाग लेने आते हैं। 

मुख्य अतिथि संजीव गुप्ता ने कहा कि उन्हें टेनिस से बचपन से लगाव है और वह 30 साल से टेनिस को फ़ॉलो करते आ रहे हैं। उन्होंने जे॰वाय॰टी॰ए॰ को एक सफल आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि ऐसे टूर्नामेंट के आयोजन से ज़िले में टेनिस और अन्य खेलों को बढ़ावा मिलेगा और नयी प्रतिभाएँ उभर के सामने आएँगी। प्रधान कपिल गुप्ता ने बताया कि इस टूर्नामेंट में युगल मुक़ाबले खेले जाएँगे जिस में एक टीम के दोनों खिलाड़ियों की उम्र का जोड़ 70+, 80+, 100+ और 120+ होना चाहिए।  

फाइनल मुक़ाबलों की 70+ आयु वर्ग में यमुनानगर के शिखर गढ़ और रोहन गढ़ भाइयों की जोड़ी ने देहरादून के वीजेंद्र चौहान और लोकेश चुग को 8-6 से हराया। 80+ आयु वर्ग में प्रदीप पंत और तुषार शर्मा की जोड़ी ने जगजीत सिंह और बालकिशन भाटिया की जोड़ी को 8-1 से पराजित किया। 100+ आयु वर्ग में तुषार शर्मा और चन्द्र भूषण की जोड़ी ने पवन जैन और प्रदीप पंत की जोड़ी को 8-6 से पराजित किया। 120+ आयु वर्ग में पवन जैन और चंद्रभूषण की जोड़ी ने राज गोयल और मनीष अग्रवाल को 8-0 से हराया । 

मौक़े पर वरुण गर्ग, राहुल विज, विभोर पहुजा, राज चावला, दीपक सोन्धी, महाराष्ट्र से आये टूर्नामेंट रेफ़री प्रसाद आप्टे, डॉ शिवेंद्र सिंह, जगमीत सिंह, अदीप सिंह, डॉ अनुपम चौपाल, गुरविंदर सिंह, रोहित नंदा, नमेश मित्तल, हरविंदर सिंह, हरप्रीत सिंह, आशीष गर्ग, रमन पहुजा, शिवम् सिंगला, डॉ राजेश मग्गो, दर्शन लाल मारिया आदि मौजूद रहे।

इस माह भगवान चतुर्भुज नारायण के समक्ष नित्य – प्रतिदिन करें दीपदान

  • इस माह भगवान चतुर्भुज नारायण के समक्ष नित्य-प्रतिदिन करें दीपदानः महामंडलेश्वर स्वामी श्री कमलानंद जी महाराज 
  • महाराज जी ने-कार्तिक माह में भगवान विष्णु जी के समक्ष दीपदान करने का बताया महत्व 

मन्नू शर्मा पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतों- 16नवम्बर  :

श्री कल्याण कमल आश्रम हरिद्वार के अनंत श्री विभूषित 1008 महामंडलेश्वर स्वामी श्री कमलानंद गिरि जी महाराज ने कार्तिक माह में दीपदान का महत्व बताते हुए कहा कि कार्तिक माह में दीपदान का बहुत महत्व है। दीपदान करने से भाव मंदिर या किसी अन्य धार्मिक जगह पर जाकर दीप प्रज्जवलित करें और प्रभु को मन की बात सुनाएं। ऐसा करने से मन भगवान मन की पुकार अवश्य सुनते हैं और सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं। दीपदान का फल तो मिलता ही है, अगर गलती से किसी और के प्रज्जवलित किए हुए दीप की बुझती हुई लौ को बुझने से भी बचा लोगे तो, इसका भी फल मिलता है। इसलिए कार्तिक माह में भगवान चतुर्भुज नारायण के समक्ष दीपदान जरुर करें। महामंडलेश्वर स्वामी श्री कमलानंद जी महाराज ने ये विचार श्री राम भवन में आयोजित कार्तिक महोत्सव तहत वीरवार को प्रवचनों की अमृतवर्षा करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि ये माह भगवान लक्ष्मी-नारायण को समर्पित है। इस माह किया गया भगवद् नाम संकीर्तन अनंत गुणा फलदायी होता है। इसलिए रोजमर्रा के कार्यों से कुछ समय निकालकर भगवद् नाम चर्चा जरुर सुनें और पुण्य-लाभ कमाएं। इस दौरान बड़ी गिनती में श्रद्धालुओँ ने महाराज जी का पूजन कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर प्रांगण सद्गुरु देव महाराज के जयकारों से गूंज उठा। इस दौरान महाराज जी ने श्रद्धालुओँ को भजन…जब तेरा भजन करुं हो जाए सवेरा है… सुनाकर श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया।प्रवक्ता रमन जैन ने श्रद्धालुओं को महाराज जी के जन्म महोत्सव की खुशी में नित्य-प्रतिदिन शाम साढ़े तीन से साढ़े पांच बजे तक हो रहे विभिन्न पाठों में भी बढ़-चढ़कर सम्मलित होने का आह्वान किया है।

श्री चैतन्य गौड़ीय मठ में गोवर्धन पूजा व अन्नकूट महोत्सव मनाया गया

भगवान गोवर्धन गिरिराज जी की महाआरती एवं 56 तरह के व्यंजनों का भोग लगाया गया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 14 नवम्बर  :

श्री चैतन्य गौड़ीय मठ, सेक्टर 20 में श्री गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट महोत्सव बहुत ही हर्षोल्लाह एवं विधि विधान से मनाया गया। मठ के प्रवक्ता जयप्रकाश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रातः मंगल आरती के पश्चात प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। तत्पश्चात दोपहर तक कथा संकीर्तन चलता रहा। इस अवसर पर भक्तों को संबोधित करते हुए  त्रिडंडी स्वामी श्री वामन जी महाराज जी ने भक्तों को कहा कि आज ही के दिन ब्रजमंडल स्थित स्थान पर भगवान श्री कृष्ण जी ने अपनी सबसे छोटी उंगली पर गोवर्धन गिरिराज पर्वत को उठाकर देवराज इंद्र का घमंड चकनाचूर किया था और ब्रजवासियों की रक्षा की थी। ब्रजवासियों ने इंद्र देवता की पूजा करने की बजाय भगवान श्री कृष्ण की पूजा करनी प्रारंभ कर दी थी, इसलिए क्रोध में आकर देवराज इंद्र ने ब्रज मंडल को वर्षा के द्वारा पानी से डुबाने के लिए अपना संकल्प कर लिया था और भारी वर्षा प्रारंभ कर दी थी लेकिन भगवान श्री कृष्ण जी ने गोवर्धन पर्वत को अपनी तर्जनी उंगली पर उठाकर अतिवृष्टि के प्रकोप से भक्तों की रक्षा की थी। इसी उपलक्ष्य पर हजारों वर्षों से यह पावन पर्व पूरे विश्व में गोवर्धन पूजा के रूप में भक्तों द्वारा मनाया जाता है। भक्त लोग गोवर्धन पर्वत की पूरे वर्ष परिक्रमा करते हैं। कई भक्त लोग अपनी मनोकामना पूरी होने के पश्चात 22 किलोमीटर की परिक्रमा जमीन पर लेट-लेट कर भी करते हैं। आज मठ मंदिर में सुबह से ही भक्तों में उल्लास का माहौल था। दोपहर को भगवान गोवर्धन गिरिराज जी की महाआरती एवं 56 तरह के व्यंजनों का भोग लगाया गया और परिक्रमा की गई। मठ के प्रबंधक स्वामी गोपाल दास प्रभु जी ने अपने संबोधन में कहा कि गोवर्धन महाराज जी की आज के दिन आराधना करने से व दर्शन करने से भगवान कृष्ण की भक्ति प्राप्त होती है। घर के दुख-कलेश दूर होकर शांति प्राप्त होती है। कार्यक्रम के दौरान भक्तों ने नृत्य संकीर्तन का बहुत आनंद प्राप्त किया। उसके पश्चात स्वादिष्ट प्रसाद भंडारे का आयोजन किया गया व हज़ारों भक्तों ने भगवान का प्रसाद ग्रहण कर आनंद प्राप्त किया।  

दशमेश ग्लोबल स्कूल, बरगाड़ी के बच्चों ने नैतिक शिक्षा परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतों- 14नवम्बर  :

गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल द्वारा हर साल की तरह 19 अगस्त 2023 को नैतिक शिक्षा परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें 1430 स्कूलों के एक लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस परीक्षा में दशमेश ग्लोबल स्कूल बरगाड़ी के 520 विद्यार्थियों ने भाग लिया। एक परीक्षा को रैंक के आधार पर तीन भागों में बांटा गया है। जिसमें से तीसरी श्रेणी में सहजप्रीत कौर ने पहला, सुखरीत कौर ने दूसरा और दूसरी श्रेणी में परमिंदर कौर ने तीसरा और तीसरी श्रेणी में तीसरा स्थान हासिल किया।

हरजाप कौर ने पहली रैंक और नवजोत सिंह ने दूसरी रैंक हासिल की। स्कूल के 20 विद्यार्थी मेरिट में आये तथा दो विद्यार्थियों अभयजोत सिंह बराड़ तथा नवरीत कौर को प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिया गया। इसी श्रृंखला के तहत जिला बरगाड़ी का अंतर युवक मेला बाजाखाना के सरकारी स्कूल में आयोजित किया गया, जिसमें पगड़ी सजावट, सुंदर सुलेख, पेंटिंग, रानी के भाषण और कविता प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। जिसमें दशमेश स्कूल ने दोबारा मुकाबला किया, गगनदीप सिंह ने पहला और प्रीतिंदर सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया। हरनूर सिंह ने कविता उच्चारण जूनियर में दूसरा स्थान, सहजप्रीत कौर ने सीनियर में दूसरा स्थान हासिल किया, कला और सुंदर लेखन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, निम्रतपाल कौर ने सुंदर लेखन में दूसरा स्थान हासिल किया। इस मॉक स्कूल के प्राचार्य श्री अजय शर्मा ने प्रभारी शिक्षक तीर्थपाल सिंह एवं विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी।

स्वास्थ्य का ध्यान रख कर मधुमेह की रोकथाम कर सकते है : एसएमओं डॉ. संजीव गोयल 

  • मधुमेह के लक्षण दिखाई देने पर डॉक्टर से परामर्श करें
  • स्वस्थ जीवन शैली को अपनायें और गैर संचारी रोगों से बचें

   नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी  –  14नवम्बर  :

      एसएमओं डॉ. संजीव गोयल ने कहा कि स्वास्थ्य का ध्यान रख कर मधुमेह की रोकथाम कर सकते है। इसके लिए जोखिम कारकों को पहचाननें व स्वस्थ जीवनशैली अपनाना आवश्यक है। इसके लिए है कि स्वस्थ भोजन की आदतें अपनाएं। एसएमओं ने आज विश्व मधुमेह दिवस/वल्र्ड डायबटिम डे के अवसर पर लोगों को जागरूक करने के लिए सीएचसी 

में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य कर्मी भी मौजूद रहे। इस वर्ष विश्व मधुमेह दिवस की थीम है एक्सेस टू डायबिटीज केयर है। उन्होने कहा कि यह एक ऐसी बिमारी है जो शरीर को खोखला कर देती है। बदलते हुए लाइफ स्टाईल व सही खान-पान न होने के कारण कई बिमारियां लोगों को अपने घेरे में लेती है जिनमें से मधुमेह भी एक है। मधुमेह ब्लड शुगर के अनियंत्रित होने के कारण होती है। बच्चों से लेकर युवा व बुजुर्ग लोग इस बिमारी के घेरे में आ रहे है। लोगों को मधुमेह के बारे में जागरूक करने के कारण हर साल 14 नवम्बर को मधुमेह दिवस मनाया जाता है।

मधुमेह/डायबिटीज के लक्षण- असामान्य थकान महसूस होना, असामान्य प्यास और भूख लगना, बार-बार पेशाब करने की इच्छा होना, घावों का धीरे-धीरे ठीक होना, बार-बार संक्रमण होना। इसके अलावा वजन कम होना, चक्कर आना तथा धुंधली दृष्टि होना। ऐसे लक्षण दिखाई दें तो डॉक्टर से परामर्श करें।
यदि मधुमेह से पीडि़त है तो आहार सम्बंधी सलाह का पालन अवश्य करें और नियमित व्यायाम करें। डॉक्टर द्वारा दी गई दवाइयों का नियमित रूप से सेवन करें। जटिलताओं के लिए नियमित जांच और मूल्यांकन करवाएं। अपने पैरों और मुहं के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।  किसी भी रूप में शराब और तंबाकू के सेवन से बचें। नियमित शारीरिक गतिविधि या योग करें/प्रतिदिन 30-60 मीनट। इसके अलावा शरीर का वजन सामान्य बनाए रखें। नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच करवाएं। तनाव से मुक्त रहें और स्वच्छता का ध्यान रखें।
स्वस्थ जीवन के लिए स्वस्थ आहार लें-आहार में अधिक फाइबर लें। भोजन को चबा-चबा कर खायें। शरीर का वजन संतुलित बनायें रखें। आहार में वसा की मात्रा कम रखें। आहार में प्रोटिन की मात्रा ज्यादा रखें। नमक और चीनी की मात्रा कम से कम लें। अच्छी नींद लें और तनाव मुक्त रहें। एसएमओं ने बताया कि 30 साल या उससे अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति को अपने बीपी और ब्लड शुगर की जांच प्रतिवर्ष करवानी चाहिए। (सामान्य दर में बीपी 120/80 एमएम एचजी, शुगर 140 एमजी/डीएल) यदि सामान्य दरों से बीपी या ब्लड शुगर अधिक हो तो आगे की जांच, पहचान और देखभाल के लिए डॉक्टर से सम्पर्क करें।

वाल दिवस के अवसर चित्रकला प्रतियोगिता करवाई

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 14 नवम्बर  :

हरियाणा प्रदेश स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार की ओर से  अंबाला शहर में एक चित्रकला एवं सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया जिसमें जानवी, दिव्या, जय, कृष, परी, पार्थ, अगम, मन्नत, दिपांषु मनमीत सहित बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस मौके पर समिति के प्रदेशाध्यक्ष आंनद मोहन शुक्ला ने चाचा नेहरू के बारे बच्चों को बताया और वाल दिवस की शुभकामनाएं दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।