सूरतगढ जिला बनाओ स्टीयरिंग कमेटी के निर्णय : जयपुर प्रतिनिधि मंडल जाएगा

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,सूरतगढ़ – 26अप्रैल :

एपैक्स कम्युनिटी हॉल सूरतगढ़ में आज प्रातः 11:00 बजे हुई  स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में लिए गए निर्णय निम्न हैं।

1-सर्वसम्मति से  प्रतिनिधिमंडल जयपुर भेजने 
2-तत्काल निर्णय हेतु कार्यसमिति बनाने
3- सूरतगढ़ के संबंध में -क्या होता है जिला बनने से- पंपलेट को अभियान समिति की ओर से मुद्रित करवा कर जन-जन को अवगत करवाने
4- सूरतगढ़ जिला बनाने के संबंध में महाराणा प्रताप चौक पर चल रहे अनशन पर समर्थन प्राप्त संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं स्टीयरिंग कमेटी के सदस्यों को भी बैठाने।
5- रामू छिपा के नेतृत्व में पैदल यात्रा/ डाक ध्वजा जयपुर लेकर जाने पर कार्यसमिति के विचारार्थ भेजने श्रीकांत सारस्वत द्वारा आर्मी व एयरफोर्स के अधिकारियों से मिलकर

सूरतगढ़ जिला बनाने के संबंध में पत्र लिखवाने के अनुरोध पर एवं प्रमोद ज्याणी द्वारा एक बड़ी बैठक बुलाकर प्रशासन को ठप करने चक्का जाम करने के सुझाव को कार्यसमिति द्वारा विचार करने हेतु भेजे जाने का निर्णय लिया गया ।इस बैठक में चंद्रप्रकाश जनवेजा, परसराम भाटिया ,किशोर गाबा, सुनील छाबड़ा, लेखराज छाबड़ा, अवतार सिंह सरा ,साधु राम शर्मा ,जितेंद्र शर्मा ,पृथ्वीराज जाखड़ ,मांगीलाल वर्मा, दीनदयाल जैन ,गौरव छाबड़ा, दिनेश कुमार मूंदड़ा, डॉक्टर सचिन जेटली ,महावीर भाम्भू, राकेश बिश्नोई ,गगन बिडिग, जगजीत सिंह बराड़, महावीर भोजक ,क्रांतिकारी रामू छिंपा ,सिकंदर खान, सी.ए.भरत मूंदड़ा , योगेश स्वामी ,किशनलाल स्वामी ,घनश्यामदास आहूजा ,ओम सोमानी, रेवतराम सोनगरा ,आकाशदीप बंसल, पिंटू बन्ना, श्रीकांत सारस्वत, प्रभु दयाल सिंधी आदि उपस्थित थे इसके अलावा आज इंजीनियर रमेश चंद्र माथुर ,चेतन सोनगरा ,अमर चंद नायक ,अजय सिसोदिया  ,महावीर रायका, वेद भूतना, बलराम वर्मा  दुलाराम डूडी ,बाबू सिंह खींची, महावीर तिवारी ,भरत राजपुरोहित ,सुभाष सोनी , इत्यादि शहर के गणमान्य नागरिकों ने अनशन स्थल पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवायी|

सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान समिति के तत्वाधान में आज  अनशन  के 36 वे दिन
मनोनीत पार्षद श्री अजय धींगडा
जसराम टाक पार्षद 
दर्शन लाल बत्रा
खजान बावरी महाराणा प्रताप चौक पर क्रमिक अनशन पर बैठे।

चंडीगढ़ प्रशासन सैक्टर 25 कालोनी पर मेहरबान

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 26   अप्रैल :

सैक्टर 25, वार्ड नः 16 में इन दिनों चंडीगढ़ प्रशासन बहुत ही ज्यादा मेहरबान नजर आ रहा हैं, वैसे तो नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ दस्ते द्वारा शहर भर में अवैध Hoardings उतारने का अभियान निरंतर चलाता रहता है, लेकिन कालोनियों में   निगम व प्रशासन सोया रहता है,यहाँ का आलम ऐसा  है कि शराब के ठेकेदार ने लोगों की सुविधा के लिए जगह जगह शराब के ठेके की दिशा बताने वाले बोर्ड लगवा दिए हैं, जिसके कारण लोगों को आसानी से पता चल जाता हैं कि शराब का फेका कहाँ हैं।

यह नजारा सैक्टर में देखने को मिल रहा है, महिला मातृ शक्ति की अध्यक्ष मीना राणा जल्दी ही शराब के ठेके को कालोनी से बाहर स्थापित किए जाने को लेकर धरना प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहीं हैं।

क्या चंडीगढ़ प्रशासन अपनी आमदनी बढाने के लिए ही हैं  ?? क्या वह यह यही चाहते कि कालोनी के लोग सुधरें  ?? अब देखना होगा कि क्या निगम या प्रशासन द्वारा इस ठेकेदार का चालान किया जाता है ?  या ऐसे ही दिखावे के नशे से बचने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यक्रम आयोजित करके अफसरों के सामने वाह वाही लूटी जाती रहेगी  ??

उधार का पति-हास्य नाटक का हुआ मंचन

  • पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री प्रकाश सिंह बादल के देहांत पर  दो मिनट का रखा मौन, दी भावभीनी श्रद्धांजलि

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 26   अप्रैल :

कहते हैं कि एक झूठ छुपाने के लिए सौ झूठ बोलने पड़ते हैं, और फिर उन झूठ को सही साबित करने के लिये बहुत सारा ड्रामा रचना पड़ता है। नाटक की नायिका शीला ने भी एक झूठ बोला और उसे अपने दादाजी के सामने सही साबित करने के लिए इतने पापड़ बेले कि उनके पतिदेव और घर के बाकी सदस्यों की जान पर बन आयी। हद तो तब हुई जब मामला पुलिस तक पहुंच गया। फिर कैसे शीला और उसके पति इस जंजाल से निकले और कैसे आखिर में उसे सत्य बोलना ही पड़ा इसी सब का ताना बाना है। यह है हास्य नाटक उधार का पति की कहानी। जिसने शहरवासियों को खूब हंसाया और नाटक के अंत तक बांधे रखा।

हास्यम-तीन दिवसीय वार्षिक कॉमेडी थिएटर फेस्टिवल 2023, के दूसरे दिन उधार का पति नामक हास्य नाटक का मंचन सेक्टर 18 स्थित टैगोर थिएटर में किया गया। नाटक का मंचन ग्रुप वीणा पानी कला मंदिर, जयपुर तथा निर्देशन तपन भट्ट ने किया है। नाटक उधार का पति के स्टार कास्ट विशाल भट्ट, अभिषेक झंकल, सौरभ भट्ट, झिलमिल, ऋचा पालीवाल, आरुषि केशोत, चित्रांश माथुर, शाहरुख खान और कमलेश चंदानी हैं।

नाटक से पूर्व पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री प्रकाश सिंह बादल के देहांत पर चंड़ीगढ़ प्रशासन, चंडीगढ़ संगीत नाटक अकादमी के सदस्यों, रंगमंच के कलाकारों और दर्शकों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

इस फेस्टिवल में तीन हास्य नाटक शामिल हैं, जिनमें देश के विभिन्न हिस्सों के प्रमुख थिएटर कलाकार शामिल हैं। यह फेस्टिवल चंडीगढ़ संगीत नाटक अकादमी द्वारा चंडीगढ़ प्रशासन कल्चर अफयर्स विभाग तथा टैगोर थिएटर सोसाइटी, चंडीगढ़ के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। नाटकों का मंचन 27 अप्रैल तक रोजाना शाम 6:30 बजे टैगोर थियेटर, सेक्टर 18 में किया जा रहा है  जहां प्रवेश नि:शुल्क है।

ग्रुप वीणा पानी कला मंदिर ने देश भर में 1000 से अधिक बड़े नाटकों का आयोजन और प्रदर्शन किया है और देश भर में 500 से अधिक संगीत शो भी आयोजित किए हैं।
फेस्टिवल के अंतिम दिन 27 अप्रैल को माई वाइफ्स 8वां वचन का मंचन ग्रुप, द फिल्म्स एंड थिएटर सोसाइटी, मुंबई द्वारा किया जाएगा जिसका निर्देशन अतुल सत्य कौशिक ने किया है।


एक करोड़ के पर्दे, तीन करोड़ का मार्बल और 40 लाख की अलमारियां…यूं केजरीवाल ने सरकारी बंगले पर खर्च दिए 45 करोड़

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने केजरीवाल पर निशाना साधा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में संबित ने कहा, 45 करोड़ रुपये खर्च कर ‘महाराज’ के महल का रेनोवेशन किया गया है। 8-8 लाख रुपये के पर्दे लगाए गए हैं। ये वो लोग हैं, जो रामलीला मैदान में शपथ लेने के लिए ऑटो में लटककर आए थे। कहते थे कि गाड़ी नहीं लेंगे, घर नहीं लेंगे। 1 करोड़ 15 लाख रुपये से अधिक का तो इनके घर में मार्बल लगा है, जो वियतनाम से मंगवाया गया है। संबित ने कहा कि ये उनके महल के रेनोवेशन की कहानी नहीं, बल्कि महाराज की मानसिकता के रेनोवेशन की कहानी है। कुछ नहीं लूंगा से.. सब कुछ लूट लूंगा। कुछ नहीं छोड़ूंगा…।

केजरीवाल के बंगले पर सितंबर 2020 से जून 2022 के बीच खर्च किया गया पैसा
  • दिल्‍ली राजनीति में भूचाल लाने वाला सबसे बड़ा खुलासा
  • CM आवास के RENOVATION पर खर्च हुए 45 करोड़
  • बीजेपी का सीएम आवास के सामने प्रदर्शन, घिरी आप
  • केजरीवाल के बाउंसर ने बंगले के बाहर की बदसलूकी

सारिका तिवारि, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़/नई दिल्ली :

सीएम अरविंद केजरीवाल के सरकारी बंगले के रेनोवेशन पर 45 करोड़ रुपये खर्च हुए। यह रकम कोरोना काल के दौरान खर्च की गई। हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाउ नवभारत के ‘ऑपरेशन शीशमहल’ में इसका खुलासा हुआ। सिविल लाइंस स्थित सीएम बंगले के रेनोवेशन/सौंदर्यीकरण पर 44 करोड़ 78 लाख रुपये खर्च हुए। 2021-22 में आठ पर्दे लगवाए गए जिन पर 45 लाख खर्च हुए, जबकि दूसरे चरण में 15 पर्दे का ऑर्डर दिया गया और इसकी कीमत 51 लाख रुपये थी। कुल मिलाकर 23 पर्दों का बजट करीब एक करोड़ रुपये है। ‘ऑपरेशन शीशमहल’ के बाद दिल्‍ली की राजनीति में तूफान आ गया है। बीजेपी ने राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता संब‍ित पात्रा को उतारा। सीएम आवास के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी है। आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के आरोपों को मुद्दों से ध्‍यान भटकाने की कोशिश बताया है।

‘आआपा'(आम आदमी पार्टी) सांसद संजय सिंह ने कहा कि CM आवास 1942 में बना था। पुराने घर में 3 घटनाएं हुईं, जहां छत गिर गई थी। पीडब्ल्यूडी विभाग ने नए घर बनाने का निर्देश दिए। ‘ऑपरेशन शीशमहल’ से कई सवाल उठे हैं जिनके जवाब देना केजरीवाल और आप के लिए आसान नहीं होगा।

प्वॉइंटर्स में समझें कि किन चीजों पर कितनी रकम हुई खर्च?

  • 23 पर्दों का ऑर्डर – एक करोड़ से अधिक
  • वियतनाम का डियोर मार्बल – करीब तीन करोड़
  • वॉर्डरोब (अलमारी) – लगभग 40 लाख
  • इंटीरियर डेकोरेशन 11.30 करोड़ रुपए
  • सुपीरियर कंसल्टेंसी – एक करोड़
  • दीवार की साज-सज्जा – चार करोड़ से अधिक
  • घरों के खंभे – 21 लाख से अधिक
  • रसोई (दो किचन) – 63 लाख 75 हजार (पहला ग्राउंड पर 31 लाख रुपए से अधिक का, दूसरा- पहले माले पर 32 लाख खर्च)
  • छह कालीनें (हाथ से बुने Wool के कार्पेट्स) बिछाई गईं – लगभग 20 लाख रुपए

अरविंद केजरीवाल से पूछे जा रहे ये 5 सवाल

  • 1. आम आदमी होने का दावा करने वाला सरकारी बंगले के रंग-रोगन पर इतना खर्च कैसे कर सकता है?
  • 2. लाखों रुपये के पर्दे, करोड़ों रुपये के मार्बल खरीदे गए। इसपर आम आदमी पार्टी क्‍यों चुप है?
  • 3. अगर पूरी पारदर्शिता है तो ‘टाइम्‍स नाउ नवभारत’ के रिपोर्टर को आप नेता संजय सिंह की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में आने से क्‍यों रोका गया?
  • 4. सवाल पूछने पर सीएम आवास के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मी दबंगई पर उतर आए। धक्‍का-मुक्‍की करने को किसने कहा?
  • 5. सवालों के सीधे जवाब देने से आम आदमी पार्टी के नेता क्‍यों कतरा रहे हैं? पूरे विवाद पर सीएम अरविंद केजरीवाल क्‍यों नहीं बोल रहे?

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर #OperationSheeshMahal कई घंटों तक ट्रेंड करता रहा। इस हैशटैग के साथ लोगों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा। इस लिस्ट में केजरीवाल के पुराने साथी आशुतोष का भी नाम है। पूर्व आप नेता ने #SheeshMahal का उपयोग करते हुए लिखा कि शीशमहल (सीएम केजरीवाल का घर) एक सपने की मौत का मकबरा है।

बीजेपी के आरोपों पर आज सुबह ‘आआपा'(आम आदमी पार्टी) सांसद संजय सिंह ने जवाब दिया। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि देश के गंभीर मुद्दों से भटकाने के लिए अरविंद केजरीवाल के घर पर चर्चा की जा रही है। CM आवास 1942 में बना था। पुराने घर में 3 घटनाएं हुईं, जहां छत गिर गई थी। पीडब्ल्यूडी विभाग ने नए घर बनाने का निर्देश दिए। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो ख़ुद को फ़कीर बताते हैं, उनका आवास 500 करोड़ में बन रहा है। उसे मात्र ठीकठाक करने पर 90 करोड़ खर्च हुए। फ़कीर प्रधानमंत्री 10 लाख का सूट, 1 लाख से ज़्यादा का पेन, 1.60 लाख का चश्मा, काफिले में 12 करोड़ की कार से चलते हैं।

संजय ने कहा कि बीजेपी प्रवक्ता इतने व्याकुल हो गए कि बस रोने ही वाले थे। कोरोना में जब श्मशान में लाशें बिछी हुईं थीं तब प्रधानमंत्री बंगाल में प्रचार कर रहे थे। फ़कीर प्रधानमंत्री ने 8,400 करोड़ का जहाज कोरोना महामारी में ख़रीदा था। प्रधानमंत्री एक दिन में कई कपड़े बदलते हैं, वह शहंशाह की तरह रहते हैं।

सीजेएम कोर्ट में वीरेश शांडिल्य हुए पेश, हमला करवाने वाले सत्ता का मोबाइल सुपरदारी पर ना दिये जाने की माँग

वीरेश शांडिल्य की हत्या की मंशा से सुपारी देने वाले हलवाई सुंदर ढींगरा व अरविंद अग्रवाल लक्की को गिरफ्तार करने को लेकर वीरेश शांडिल्य फिर एसपी रंधावा से मिले

अम्बाला : 4 फरवरी 2023 को वीरेश शांडिल्य के पालिका विहार दफ्तर पर हत्या की मंशा से हमला किया गया था। जिस पर पुलिस ने हमला करवाने के लिए सुपारी लेकर हमलावर तैयार करने वाले सतपाल उर्फ सत्ता व नकाबपोश आदमी भेजने वाले साहा निवासी प्रवीण चौहान व नकाबपोश मनजिंद्र सिंह, शंकर व मंगलनाथ को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं सतपाल उर्फ सत्ता ने सीजेएम कोर्ट की अनुमति से 24 मार्च को वीरेश शांडिल्य को शपथ पत्र देकर सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा था कि उसे सीनियर डिप्टी मेयर मीना ढींगरा के पति हलवाई सुंदर ढींगरा ने सुपारी दी थी। जबकि सतपाल सत्ता के मोबाइल पर अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल के पार्टनर अरविंद अग्रवाल लक्की की भी बातचीत हुई है।

सुंदर ढींगरा व अरविंद अग्रवाल लक्की को राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही। जिस पर एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा को मिले और दोनों आरोपियों हलवाई सुंदर ढींगरा व अरविंद अग्रवाल लक्की को आरोपी सतपाल सत्ता के शपथ पत्र व सतपाल सत्ता की कॉल डिटल के आधार पर गिरफ्तार करने की मांग की। वीरेश शांडिल्य ने आज अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इसी बीच सुपारी लेकर हत्या की मंशा से हमला करवाने वाले सतपाल उर्फ सत्ता ने अम्बाला के सीजेएम सौरभ गुप्ता की कोर्ट में अपना मोबाइल फोन जो पुलिस कब्जे में है, उसे सुपरदारी पर छोड़ने की मांग की थी। जिस पर वीरेश शांडिल्य अदालत में व्यक्तिगत पेश हुए और लिखित रिप्लाई देते हुए कहा कि जांच अधिकारी को अदालत कोर्ट में तलब कर लिखित बयान दर्ज करें कि क्या वह मोबाइल से चैट्स 4 फरवरी या उससे पहले की आरोपियों की चैट्स, वॉयस कॉल रिकार्ड, वीडियो कॉल रिकार्ड व मोबाइल फोन से संबंधित साइंटिफिकली जांच पूरी कर चुके हैं? हालांकि जांच अधिकारी रोहताश सिंह ने 6 अप्रैल को सीजेएम कोर्ट को लिखित दिया था कि उन्हें मोबाइल की सुपरदारी देने में कोई एतराज नहीं है लेकिन शिकायतकर्ता वीरेश शांडिल्य व्यक्तिगत सीजेएम कोर्ट में पेश हुए और रिप्लाई दिया कि मोबाइल की सुपरदारी न दी जाए।

आज भी अम्बाला सीजेएम कोर्ट में सुनवाई हुई और वीरेश शांडिल्य ने जांच अधिकारी के बयान दर्ज करने की मांग की। जिस पर सीजेएम सौरभ गुप्ता ने मोबाइल की सुपरदारी को लेकर 17 मई को सुनवाई तय की है। शांडिल्य ने कहा कि वह सुपारी देने वाले सुंदर ढींगरा व अरविंद अग्रवाल लक्की को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाकर रहेंगे। वहीं शांडिल्य ने कहा कि सतपाल सत्ता के मोबाइल में कई तरह के अहम तथ्य ऐसे निश्चित तौर पर मिलेंगे जो सुंदर ढींगरा व अरविंद अग्रवाल लक्की द्वारा रची गई साज़िश को बेनक़ाब करेंगे । अदालत ने फिलहाल मोबाइल फ़ोन हमला करवाने वाले सतपाल सत्ता को देने के आदेश नहीं दिये है । अब 17 मई को अदालत इस पर फ़ैंसला लेगी ।

भाजपा नेता निश्चल चौधरी ने जगाधरी शहर में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 26   अप्रैल :

हरियाणा भाजपा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के सुपुत्र भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने आज जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जगाधरी शहर के वार्ड संख्या 5 के भारतसेवक नगर में चल रहे विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया व वार्ड में आगे होने वाले विकास कार्यों के विषय में स्थानीय वासियों से चर्चा की,

भाजपा नेता निश्चल चौधरी ने कहा कि शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर जरूरी सरकारी कार्यो की वजह से चंडीगढ़ सचिवालय में गए हुए हैं ,वार्ड नम्बर 5 में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लेने के लिए आज उन्होंने निरीक्षण किया व चल रहे विकास कार्यों पर संतोष व्यक्त किया, भाजपा नेता निश्चल चौधरी ने बताया कि शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर द्वारा मंजूर लगभग 40 लाख रुपए से ज्यादा के विकास कार्य वार्ड नम्बर 5 में चल रहे है व आगे भी जिन विकास कार्यों की मांग नागरिकों द्वारा की जाएगी वह विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द करवाए जाएंगे,

भाजपा नेता निश्चल चौधरी ने बताया कि जगाधरी शहर में सीवरेज क्षमता को बढ़ाया जा रहा है,हर कालोनी में स्ट्रीट लाइट व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है,जगाधरी शहर की लगभग सभी सड़कों व गलियों को आगामी 3-4 माह में बना दिया जाएगा, जगाधरी शहर के मुख्य रास्तो पर आकर्षक डेकोरेटिव लाईटें लगाकर सौंदर्यीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है

इस दौरान भाजपा युवा नेता रोबिन चौधरी जगाधरी,हर्ष विग,जिला सचिव संजीव गर्ग, भाजपा नेता अजय मंगला टोनी, ललित काम्बोज,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

905 घण्टे में 1365 मीटर लम्बी श्रीमद्भगवद्गीता लिख विश्व की सबसे लंबी गीता लिख डाली मदन मोहन वत्स ने 

  • उनके द्वारा कृत कृत्रिम पीपल के पत्तों पर अंकित गीता कृष्ण मंदिर कुरुक्षेत्र में शोभायमान है
  • रेटिनल डिटैचमेंट बीमारी की वजह से बमुश्किल दुनिया को देख सकने वाले मदन की कलाकारी का अद्भुत नमूना किसी द्रव्य दृष्टि का ही कमाल लगता है

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 26   अप्रैल :

कुरुक्षेत्र के श्री कृष्ण अर्जुन मन्दिर के लिए इटली के मीलान शहर में 2 करोड़ रुपये की लागत से बन रही विश्व की सबसे बडी गीता के बनने से पहले, करोड़ों साल का कैलेण्डर बनाने वाले 72 वर्षिय, एडवोकेट मदन मोहन वत्स ने विश्व की सबसे लम्बी (1365 मीटर) श्रीमद्भगवद्भीता ई126/ टी-90 वी एच एस 15 मिलीमीटर चौडी, केवल 510 ग्राम रिबन पर 905 घण्टे लगा कर एक नया इतिहास रच डाला। मदन वत्स जानते थे कि लिखे जाने के बाद रिबन की लम्बाई और समय मापना समभ्व नहीं होगा, इसलिए उन्होंने एक एक श्लोक लिखने के बाद उसकी लम्बाई और लिखने में लगा समय नोट कर लिया था। इस काम के लिए उन्होंने 10 वी. एच. कैसेट का इस्तेमाल किया।

18 अध्यायों के 700 श्लोकों व अन्य सामग्री को संस्कृत व हर श्लोक के बाद गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानन्द जी के पद्यनुवाद को अंकित किया है। इसमें उन्होंने 20 विख्यात विचारकों जैसे महात्मा गाँधी, मदन मोहन मालविय, बालगंगाधर व लोकमान्य तिलक आदि के संक्षिप्त विचार भी लिखे हैं। पहले 10 कैसेटों को लिखा गया। फिर उन्हें तरतीब देने के लिए हाथ से ही सीधा किया गया। फिर एक 10″ की बडी कैसेट पर उन्हें बारी बारी हाथ मे ही घुमा कर लपेटा गया। यह रिबन एक कैसेट से दूसरी कैसेट पर जाने के लिए एक विशेष इवल पट्टी (12″ × 2″) से गुजरता है, जहां इस पर लिखी सामग्री पढ़ी जा सकती है। 12 वोल्ट की दो मोटरों और एक बैट्री द्वारा संचालित यह दो कैसटें (दो स्टैण्ड पर खड़ी) अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी गति से चलाई जा सकती है।

वत्स का गीता जी को अलग अलग रूप में प्रस्तुत करने का अनोखा शोक है। इससे पहले उन्होंने गीता जी को संस्कृत भाषा में एक 44″ x 29″ के पन्ने पर प्रस्तुत किया फिर इसके पद्यनुवाद को 29 ” x 14″ के पन्ने पर पेश किया। एक अन्य कृति में उन्होंने सभी श्लोक कृत्रिम पीपल के पत्तों पर लाकर एक कृत्रिम वृक्ष बनाया। यह कृतियां, गीता ज्ञान संस्थानम, कुरुक्षेत्र के मयूजियम में देखी जा सकती है।

शीघ्र ही मदन मोहन गीता जी के सभी श्लोकों को पीपल वृक्ष के असली पतों पर लिख कर एक 3% उंची पुस्तक के रूप में पेश करने वाले हैं। उसके उपरान्त वह इन पतों से एक 9- 10′ उंचा 18 टहनियों नाला वृक्ष बनाने जा रहे है। उनका कहना है कि भारत में प्रतिभा को कमी नहीं केवत कलाकार को प्रोत्साहन व सम्मान देने की आवश्यकता है। किन्तु यह भारत है। यहाँ यही कहावत लागू होती है “घर का जोगी जोगडा, बाहर का जोगी सिद्ध” ।

साइबर क्राइम कार्यशाला का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 26   अप्रैल :

सेक्टर 27 स्थित श्री अरविंदो स्कूल ऑफ़ इंटीग्रल एजुकेशन में साइबर क्राइम कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें  साइबर क्राइम के अधिकारी विकास सांगवान ने बच्चों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया।

जाँच अधिकारी जगजीत ने छात्रों को समझाया कि वे अपना स्ट्रांग पासवर्ड बनाएँ और अपना पासवर्ड किसी से साँझा न करें। उन्होंने यह भी बताया कि इंटरनेट का प्रयोग सावधानी  से  करना चाहिए क्योंकि बैंकिंग, रेल टिकट, ई- मेल, फेसबुक, व्हाट्सएप में साइबर अपराध सबसे ज्यादा हैं। स्कूल के हेडमिस्ट्रेस गीतिका कपूर, स्कूल के प्रशासक पल्लव विक्रांत और  सभी टीचर्स ने साइबर क्राइम के प्रति जागरूक के लिए अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

बृजभूषण पर कार्रवाई की बजाय बचाव कर रही है सरकार : बजरंग गर्ग

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार – 26   अप्रैल :

 हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सीनियर प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने कहा है कि महिला यौन शोषण के आरोप लगने के बाद सरकार को तुरंत प्रभाव से भारतीय कुश्ती संघ के प्रधान बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे बर्खास्त करना चाहिए। बजरंग गर्ग कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर पूर्व मंत्री सुभाष गोयल, पूर्व विधायक नरेश सेरवाल, कांग्रेसी नेता धर्मवीर गोयत, सुमन शर्मा, सुशील शर्मा, तेजवीर पुनिया, सोमवीर लाम्बा, जगजीत सिंह सिंधु, सुरेन्द्र पंघाल, राजवीर नैन, दिलदार बिढमडा, अमर गुप्ता, राजेन्द्र बंसल, निरंजन गोयल, राहुल गर्ग, अनिल बिश्नोई आदि मौजूद थे।

बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार के लिए बड़ी शर्म की बात है कि अंतर्राष्ट्रीय महिला खिलाड़ियों को इंसाफ लेने के लिए बार-बार धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है जबकि सरकार बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाएं उसे बचाने में लगी हुई है। गर्ग ने कहा कि सरकार का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा एक ढकोसला है। जबकि बहन-बेटियों को भाजपा नेताओं से बचाने की जरूरत है। गर्ग ने कहा कि जांच समिति के सदस्य व भाजपा नेत्री बबीता फौगाट ने स्पष्ट कहा है कि वह जांच रिपोर्ट से असंतुष्ट है जिससे यह सिद्ध हो जाता है कि बृजभूषण पर जो महिला खिलाड़ियों ने आरोप लगाए हैं वह पूरी तरह से सही है।

गर्ग ने कहा कि जिन खिलाड़ियों को देश का नाम ऊंचा करने के लिए खेल मैदान में होना चाहिए था, वे आज अपने आत्मसम्मान के लिए सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके कारण भारत देश की छवी विश्व में खराब हो रही है। जब खिलाड़ी विदेशों में जीतकर गोल्ड मेडल लाते हैं अब तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खिलाड़ियों के साथ फोटो खिंचवा कर मीडिया में वाह-वाही लूटते हैं। जब अंतरराष्ट्रीय महिलाओं के साथ भाजपा के नेता यौन शोषण करते हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आंखें मूंद लेते हैं। गर्ग ने कहा कि महिला कोच ने हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाते हुए संदीप सिंह के खिलाफ चंडीगढ़ में मुकदमा दर्ज करवाया था मगर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज तक संदीप सिंह पर कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि देश का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ियों के साथ कांग्रेस पार्टी मजबूती से खड़ी है। 

मार्केट सेक्टर 34ए चंडीगढ़ में 54 युवायों ने किया रक्तदान

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 26   अप्रैल :

विश्वास फाउंडेशन, पंचकूला द्वारा गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से मार्केट सेक्टर 34ए चंडीगढ़ में रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में  इंडियन  रेडक्रॉस  सोसाइटी  यूटी चंडीगढ़ ने भी सहयोग किया। कैम्प सुबह 11 बजे शुरू हुआ ओर दोपहर 3 बजे तक चला।

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर में ब्लड बैंक रोटरी एण्ड ब्लड बैंक सोसाइटी रिसोर्स सेंटर सेक्टर 37 चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर मनीष राय की देखरेख में 54 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया।

साध्वी नीलिमा विश्वास ने कहा कि रक्तदान महादान है। किसी जरुरतमन्द व्यक्ति को रक्त देकर उसकी जान बचाई जा सकती है। आमतौर पर लोगों की मानसिकता है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। ये भ्रामक जानकारी है। रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं आती और सप्ताहभर में दिए गए खून कि आपूर्ति हो जाती है और नया खून शरीर में संचार हो जाता है। उन्होंने युवायों से अपील की है कि वो रक्तदान का संकल्प लें और जीवन में जरूर रक्तदान करें।

इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि मोहित विश्वास, रमेश सुमन, वरिंद्र कुमार गांधी व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।