प्रशासक साहब स्कूल अपगरेड के साथ साथ टीचर की भर्ती भी करवाए 

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 05 अप्रैल :


 आज चनङीगढ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने सेक्टर-39 के गवर्नमेंट माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल  के नए ब्लाक के लिए  नींव पत्थर रखा, यहां पर उनके साथ सांसद  किरण खेर,  धर्मपाल, पार्षद गुरबख्श रावत मौजूद रहीं,

पंजाब के राज्यपाल यहां बताया गया के  सरकारी स्कूल मे 400 कंप्यूटर और 770 टैबलेट दिए जा रहे हैं ,

इस मौक़े पर राज्यपाल ने कहा कि  यह क्रम लगातार जारी है, एक और तो जहां शिक्षा को बढावा देने की बात कहीं जा रही हैं ,उधर दूसरी तरफ छोटे छोटे बच्चो को दाखिले के लिए उनके अभिभावकों द्वारा प्रशासक को सोशल मीडिया के माध्यम से अवगत करवाया जा रहा हैं।

उन्होंने कहा कि  नरेंद्र मोदी नई शिक्षा नीति लेकर आए हैं, यह शिक्षा नीति बच्चो के लिए अनुकूल हैं, उन्होंने कहा कि मेरा उद्देश्य है कि चंडीगढ़ का हरेक बच्चा पढ़े उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ के सभी सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूलों को टक्कर दे रहे हैं,

सांसद किरण ख़ेर ने कहा कि जब स्कूल का उद्घाटन करती हैं तो अच्छा लगता है उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बच्चों को शिक्षा देने में आगे है,  उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इसके लिए धन्यवाद देती हैं कि जब भी चंडीगढ़ सरकार से कुछ भी माँगती हैं तो उनको मिलता है, वहीं दूसरी ओर चंडीगढ़ के ही सरकारी स्कूल में नौनिहालों को दाखिले के लिए परेशान होना पङ रहा हैं, स्कूल में पर्याप्त शिक्षक ना होने का हवाला दिया जा रहा हैं, क्या प्रशासक साहब इस ओर भी ध्यान देंगे।

अफसरशाही पर राजनीति पङ रही भारी – पूनम संदीप कुमार 

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 05 अप्रैल :

वार्ड नः 16, सैक्टर 25 से आम आदमी पार्टी के पार्षद पूनम संदीप कुमार ने चनङीगढ नगर निगम एवं प्रशासन पर अफसरशाही के दबाव में काम करनें का आरोप लगाया है, पूनम संदीप कुमार डेमोक्रेटिक फ्रंट से बात करतें हुए बताया कि उन्हे सवा साल पार्षद बनें हुए हो गया है, उन्होंने कई बार निगम कमिश्नर मैडम को अपने वार्ड में आने का न्यौता दिया वह हर बार बिजी शैडयूल होने का कहकर टाल रहीं हैं,

उन्होंने बताया कि पिछ्ले 20 सालों से यहाँ कांग्रेस पार्टी के पार्षद रहें हैं, लेकिन किसी ने भी कालोनी में कोई विकास नहीं किया, सभी ने अपनी अपनी जेब भरी हैं, उन्होंने अपने वार्ड फंड से कम्युनिटी सेंटर में आम लोगों के लिए ओपन एयर जिम को आज जनता को समर्पित किया, कालोनी के लोगों में निगम कमिश्नर के ना आने के चलतें काफी रोष दिखाई दिया, 29 मार्च को पार्षद पूनम ने अपने फोन से उन्हे 05 अप्रैल को ओपन एयर जिम का उद्घाटन करने के लिए आमंत्रित किया था, हालांकि निगम की और से कोई जानकारी नहीं दी गई,

आज ओपन एयर जिम का उद्घाटन एक्सन प्रीत पाल सिंह, एसडीओ रोहित गर्ग,सुपरवाईजर तिवारी द्वारा पार्षद पूनम संदीप कुमार के हाथों करवाया गया, कमिश्नर मैडम को इस तरह वार्ड पार्षद पूनम की अनदेखी करना रास नहीं आ रहा है, वहीं पार्षद पूनम ने प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल को एक पत्र भेज कर निगम कमिश्नर की शिकायत की गई है,

महिला मातृ शक्ति की अध्यक्ष मीना राणा ने बताया कि एक जन प्रतिनिधि की अनदेखी करना सरकारी अधिकारी को शौभा नहीं देता, पूनम हमारे वार्ड से जनता द्वारा चुनी गई है, प्रशासन के अधिकारीयों को इस और ध्यान देना चाहिए । सरकारी अधिकारी जनता के सेवक हैं शासक बनने की कोशिश ना करें।

भगवंत मान सरकार ने शैक्षिक सैशन की शुरुआत से पहले सभी सरकारी स्कूलों में किताबें पहुँचायी : हरजोत सिंह बैंस

किश्ती में सवार होकर सरहदी गाँव कालू वाला के सरकारी स्कूल का हाल जानने के लिए पहुँचे कैबिनेट मंत्री

पंजाब के सरकारी स्कूलों में पहले की अपेक्षा हुआ सुधार, दाखि़ले में हुआ विस्तार

सरहदी इलाके के स्कूलों समेत जिले के अलग-अलग सरकारी स्कूलों का किया दौरा



राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने नये शैक्षिक सैशन की शुरुआत से पहले राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में किताबें पहुँचा दीं हैं जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुकसान न हो। उक्त प्रगटावा पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस ने राज्य के सरकारी स्कूलों में मिल रही शिक्षा सहूलतों का हाल जानने के लिए आज ज़िला फ़िरोज़पुर के सरहदी इलाकों समेत अन्य कई सरकारी स्कूलों के दौरे करने के मौके पर किया।

उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के समय कभी भी समय पर विद्यार्थियों को किताबें नहीं मिली थीं।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार की तरफ से सरकारी स्कूलों में बहुत ज्यादा सुधार किया जा रहा है और इस सुधार के कारण ही आज सरकारी स्कूलों के दाखि़ले में भी विस्तार हुआ है।

उन्होंने बताया कि इस साल चलाई गई दाखि़ला मुहिम के दौरान कई सरकारी अधिकारियों/अध्यापकों ने अपने बच्चों को भी सरकारी स्कूलों में दाखि़ला करवाया है।

उन्होंने बच्चों के माता-पिता से अपील की कि वे अपने बच्चे सरकारी स्कूलों में दाखि़ल करवाएं क्योंकि अब सरकारी स्कूलों में काफ़ी बदलाव हो चुका है और पढ़ाई और बुनियादी ढांचे में पूरा सुधार लाया गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पंजाब में इस तरह के सरकारी स्कूल तैयार किये जाएंगे जहाँ पूरा स्टाफ होगा, अलग-अलग गतिविधियां/खेलों के कोच होंगे, प्रिंसिपल विदेशों से ट्रेनिंग लेकर आऐंगे, बिजनस क्लासें लगाई जाएंगी जिसका मतलब है कि वे प्राईवेट स्कूलों को टक्कर देने वाले सरकारी स्कूल होंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से पंजाब के लोगों को उच्च गुणवत्तावाली वाली शिक्षा मुहैया करवाने का वायदा किया गया था जिसकी पूर्ति के लिए वह कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे।
इस दौरान शिक्षा मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस पहले सतलुज दरिया पर स्थित सरहदी गाँव कालू वाला के सरकारी स्कूल का हाल जानने के लिए किश्ती में सवार होकर स्कूल पहुँचे। उन्होंने कहा कि उनको कुछ देर पहले पता लगा था कि गाँव कालू वाला की दो छात्राएँ रोज़ाना किश्ती में सवार होकर स्कूल जाती हैं और इस गाँव के लोग भी शहर या अन्य गाँव को जाने के लिए इस किश्ती का सहारा लेते हैं। जिस कारण आज वह ख़ुद यहाँ इस तथ्य को समझने के लिए आए हैं। उन्होंने कहा कि यहाँ के विद्यार्थियों को शिक्षा हासिल करने के लिए रोज़ाना की कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि इस दरिया पर पुल बनाने की माँग बिल्कुल जायज है। उन्होंने कहा कि वह आज ज़िला फ़िरोज़पुर के अधिकारियों से इस पुल सम्बन्धी एस्टीमेट तैयार करवा कर अपने साथ लेकर जाएंगे और मुख्यमंत्री पंजाब स. भगवंत मान के आगे यह बात रखेंगे और उनको पूरा भरोसा है कि मुख्यमंत्री की तरफ से उनकी यह माँग पूरी की जायेगी।
इस दौरान उन्होंने सरहदी गाँव टेंडी वाला, गट्टी रहीमे के, गट्टी राजो के और झुगे हज़ारा सिंह वाला के सरकारी स्कूलों समेत सरकारी सीनियर सकैंडरी स्कूल ( लड़कियाँ) फ़िरोज़पुर शहर, सरकारी स्कूल सतीए वाला, सरकारी प्राइमरी स्कूल मुद्दकी, सरकारी स्कूल लड़कियाँ मुद्दकी आदि का दौरा भी किया। दौरे के दौरान उन्होंने स्कूल के विद्यार्थियों के साथ बातचीत करके स्कूल संबंधी फीडबैक लिए और स्कूल के स्टाफ के साथ भी बातचीत की। इस दौरान उन्होंने गट्टी रहीमे के के सरकारी स्कूल में इंटरलोक टाईलों लगवाने के लिए आये फंड का जल्दी प्रयोग करके टाईलें लगवाने के लिए बीडीपीओ को निर्देश दिए। उन्होंने सरकारी स्कूल गट्टी राजो के में बढ़िया शिक्षा सहूलतें उपलब्ध करवाने वाले अध्यापकों और स्कूल में करवाए गए कामों के लिए स्टाफ और समाज-सेवियों की तरफ से स्कूल में डाले योगदान के लिए प्रशंसा की। उनकी तरफ से गाँव टेंडीवाला के सरकारी स्कूल को नये कमरों के लिए 2 लाख और सरकारी स्कूल लड़कियाँ मुद्दकी को लगभग 50 लाख रुपए की ग्रांट का ऐलान किया गया। इसके इलावा जहाँ भी सरकारी स्कूलों में नये कमरे बनाने, इंटरलोक टाईलें लगाने, चारदीवारियां करवाने की ज़रूरत है, उसके लिए फंड मुहैया करवाने का भी भरोसा दिया।
दौरे के दौरान उन्होंने स्कूली विद्यार्थियों के साथ मिड्ड डे मील का भी खाया।

इस दौरान विधायक फ़िरोज़पुर शहरी स. रणबीर सिंह भुल्लर ने शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस की तरफ से फ़िरोज़पुर जिले के स्कूलों के किये गए दौरे के लिए धन्यवाद किया।

विजीलैंस ब्यूरो ने 26 लाख रुपए की रिश्वत लेने के दोष अधीन चार्टर्ड अकाउंटेंट को किया गिरफ़्तार

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने अपनी भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम के अंतर्गत चंडीगढ़ में आय कर विभाग के अधिकारियों के नाम पर 26 लाख रुपए की रिश्वत लेने के दोष अधीन लुधियाना के चार्टर्ड अकाउंटेंट (सी. ए.) अंकुश सरीन को गिरफ़्तार किया है।

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि प्राईवेट तौर पर प्रेक्टिस कर रहे उक्त सी. ए. के विरुद्ध मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाईन पर दर्ज करवाई आनलाइन शिकायत की जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है।

इस सम्बन्धी और जानकारी देते हुये उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता परमिन्दर सिंह सिद्धू निवासी गाँव मलसियां, ज़िला लुधियाना ने दोष लगाया है कि उक्त सी. ए. ने अमरीका में रहते उसके रिश्तेदार को आय कर रिटर्न के सम्बन्ध में जारी किये एक नोटिस को रफा-दफ़ा करने के एवज़ में आय कर अधिकारियों को रिश्वत देने के तौर पर दो किश्तों में 26 लाख रुपए वसूले थे।

शिकायतकर्ता ने आगे बताया कि उसने 15-01-2023 को 25 लाख रुपए नकद उक्त सी. ए. को उसकी रिहायश पर सौंपे थे और वीडियो भी बनाई थी। इसके बाद सी. ए. अंकुश सरीन ने 26-01-2023 को शिकायतकर्ता से आय कर विभाग के जूनियर अधिकारियों के लिए 1 लाख रुपए और ले लिए थे।

प्रवक्ता ने बताया कि आय कर विभाग से पूछताछ के दौरान शिकायतकर्ता को पता लगा कि विभाग की तरफ से यह नोटिस अभी भी बरकरार है और रद्द नहीं किया गया। इस तरह शिकायतकर्ता को यह पता लग गया कि उक्त सी. ए. ने आय कर अधिकारियों के नाम पर भारी जुर्माना लगने का डरावा देकर यह रिश्वत वसूली है, जो उसने किसी को भी आगे नहीं दी। फिर शिकायतकर्ता ने उक्त सी. ए. को उसके पैसे वापस करने के लिए कहा क्योंकि उसका काम नहीं हुआ था परन्तु सी. ए. ने यह पैसे वापस नहीं किये।

प्रवक्ता ने आगे कहा कि लुधियाना रेंज की विजीलैंस यूनिट ने इस शिकायत में लगाए गए दोषों की जांच की और भारी जुर्माने का डरावा देकर रिश्वत की रकम वसूलने में दोषी पाये जाने के बाद उक्त सी. ए. के विरुद्ध विजीलैंस ब्यूरो के थाना लुधियाना में भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया है और मामले की आगे जांच जारी है।

विजीलैंस ब्यूरो ने सहकारी सभा में करोड़ों रुपए के गबन में शामिल भगौड़े दोषी को किया काबू

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध शुरु की मुहिम के दौरान करोड़ों रुपए के गबन केस में भगौड़े हुए पूर्व ख़ज़ांची हरप्रीत सिंह गाँव करनाना, तहसील बंगा को गिरफ्तार किया है। उक्त दोषी ने करनाना मल्टीपर्पज़ सहकारी सोसायटी लिमटिड, गाँव करनाना, ज़िला एस. बी. एस. नगर में 7, 14, 07, 596 का गबन अन्य दोषियों के साथ मिलीभुगत के द्वारा किया था। वह सात महीनों से भगौड़ा था और पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देशों पर एस. बी. एस. नगर की समर्थ अदालत के सामने विजीलैंस ब्यूरो की तरफ से तब गिरफ्तार किया गया जब वह आत्म समर्पण करने के लिए आया था।

आज यहाँ यह प्रगटावा करते हुये विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त सहकारी सभा में 1000 के करीब खाताधारक/मैंबरों के इलावा छह नियुक्त कर्मचारी हैं। इस सभा के पास एक पेट्रोल पंप, एक ट्रैक्टर के इलावा किराये पर ज़मीन की खेती के लिए खेती मशीनरी भी है। इसके इलावा, उक्त सोसायटी अपने मैंबरों/ किसानों को कीटनाशक और नदीननाशक भी बेचती है। इस सोसायटी के अलग-अलग सदस्यों और इस गाँव के प्रवासी भारतीयों ने सोसायटी में करोड़ों रुपए की एफ. डी. आरज़ भी जमा करवाई हुईं हैं।

विजीलैंस ब्यूरो की तकनीकी टीम की तरफ से की गई औचक चैकिंग के दौरान यह पाया गया कि तारीख़ 01- 04- 2018 से 31- 03- 2020 तक सोसायटी सदस्यों की तरफ से जमा करवाई गई एफ. डी. आरज और लिमटों के द्वारा लिए गए कर्जों में 7 14,07,596 रुपए का गबन किया गया था। इसके इलावा यह भी पता लगा है कि मुलजिमों ने 36,36,71,952 रुपए की गंभीर लापरवाहियां भी की हैं।

जांच के दौरान यह भी सामने आया कि सचिव इंद्रजीत धीर ने सोसायटी में 2 कंप्यूटर लगाए हुए थे, जिनमें से एक में वह सदस्यों की जमा करवाई ऐंट्रियों को असली दिखा कर सदस्यों के साथ धोखाधड़ी करने के लिए रिकार्ड तैयार करता था। परन्तु इसके डाटा की पड़ताल पर पता लगा कि दूसरे कंप्यूटर के द्वारा उक्त सचिव ने कैशियर और अन्यों के साथ मिल कर फ्रॉड की रकम अनुसार डाटा फीड करके विभाग के ऑडिट अफसरों और अन्य अधिकारियों को पेश करते थे।

उन्होंने बताया कि विजीलैंस ब्यूरो ने इस सम्बन्धी सोसायटी के 7 कर्मचारियों/मैंबरों के विरुद्ध विजीलैंस रेंज के पुलिस थाना, जालंधर में भारतीय दंड संहिता की धारा 406, 409, 420, 465, 468, 471, 477- ए, 120-बी और भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 13(1) ए, 13(2) के अंतर्गत एफ. आई. आर. नम्बर-15 तारीख़ 29-08-2022 के अधीन गबन का मुकदमा दर्ज किया है।

इस मामले में मुलजिम पूर्व सचिव इंद्रजीत धीर, कैशियर हरप्रीत सिंह, रणधीर सिंह, सुखविन्दर सिंह, रविन्द्र सिंह और कमलीत सिंह (सभी मैंबर और निवासी गाँव करनाना) के खि़लाफ़ केस दर्ज करके इनमें से पाँच व्यक्तियों को गिरफ़्तार कर लिया है। बाकी मुलजिमों में फ़रार पूर्व कैशियर हरप्रीत सिंह को भी आज गिरफ़्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि बाकी रहते फ़रार सचिव इंद्रजीत धीर की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ़्तार कर लिया जायेगा।

गंगा राम पूनिया ने संभाला कार्यभार हिसार एसपी का कार्यभार

डेमोके्रटिक फ्रंट/पवन सैनी
हिसार। जिला करनाल से स्थानांतरित होकर आए नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने आज बुधवार को पुलिस अधीक्षक  हिसार का कार्यभार संभाल लिया।  जिला पुलिस कार्यालय पहुंचने पर पुलिस उप अधीक्षक  अशोक कुमार,  अभिमन्यु लोहान, रोहताश सिंह ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर पुलिस अधीक्षक का स्वागत किया। पुलिस अधीक्षक गंगा राम पूनिया आईपीएस भारतीय पुलिस सेवा 2013 बैच के अधिकारी है। इस से पहले वे जिला भिवानी, हिसार के पुलिस अधीक्षक रहे है और अभी करनाल से स्थानांतरित होकर दोबारा से हिसार के पुलिस अधीक्षक नियुक्त हुए है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक श्री पूनिया ने कहा कि पुलिस जिला हिसार को अपराध पर रोक लगाने के लिए प्रभावशाली प्रयास किये जायेंगे। जिले में नशा उन्मूलन, सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने सहित साइबर अपराध नियंत्रण करने तथा महिला विरुद्ध अपराध सहित सभी तरह के अपराधों पर रोक लगाने पर उनकी प्राथमिकता रहेगी। नशीले पदार्थों व साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे और पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सडक़ दुर्घटनाओं पर नियंत्रण तथा हिसार में सुगम यातायात बनाने के लिये भरकस प्रयास किये जायेंगे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस उप अधीक्षकों और थाना प्रभारियों को  अभियोगों में त्वरित जांच के निर्देश दिए जाएंगे। साथ ही थाना या पुलिस चौकी में शिकायत मिलते ही अभियोग अंकित करने व लंबित अभियोगों के जल्द से जल्द निपटान के लिए आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे।

हिसार के नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक श्री गंगा राम पूनिया, आईपीएस ने संभाला कार्यभार।

डेमोक्रेटिक फ्रंट

       जिला करनाल से स्थानांतरित होकर आए नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक श्री गंगा राम पूनिया, आईपीएस ने आज बुधवार को पुलिस अधीक्षक, हिसार का कार्यभार संभाल लिया। जिला पुलिस कार्यालय मिनी सचिवालय पहुचने पर पुलिस उप अधीक्षक श्री अशोक कुमार, पुलिस उप अधीक्षक श्री अभिमन्यु लोहान, पुलिस उप अधीक्षक श्री रोहताश सिंह ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर पुलिस अधीक्षक महोदय का स्वागत किया। पुलिस अधीक्षक श्री गंगा राम पूनिया, आईपीएस भारतीय पुलिस सेवा 2013 बैच के अधिकारी है। इस से पहले वे जिला भिवानी, हिसार के पुलिस अधीक्षक रहे है और अभी करनाल से स्थानांतरित होकर दोबारा से हिसार के पुलिस अधीक्षक नियुक्त हुए है।      कार्यभार ग्रहण करने उपरांत नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि पुलिस जिला हिसार को अपराध पर रोक लगाने के लिए प्रभावशाली प्रयास किये जायेंगे। जिले में नशा उन्मूलन, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने सहित साइबर अपराध नियंत्रण करने तथा महिला विरुद्ध अपराध सहित सभी तरह के अपराधों पर रोक लगाने पर उनकी प्राथमिकता रहेगी। नशीले पदार्थों व साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे और पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण तथा हिसार में सुगम यातायात बनाने के लिये भरकस प्रयास किये जायेंगे।      पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस उप अधीक्षकों और थाना प्रभारियों को अभियोगों में त्वरित जांच के निर्देश दिए जाएंगे। साथ ही थाना या पुलिस चौकी में शिकायत मिलते ही अभियोग अंकित करने व लंबित अभियोगों के जल्द से जल्द निपटान के लिए आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे। जिले में होने वाली अवैध गतिविधियों की पुलिस द्वारा प्रभावी निगरानी की जायेगी।

जिम्पा द्वारा फसलों के नुकसान की रिपोर्ट पक्षपात रहित और बिना सिफ़ारिश जल्द भेजने के निर्देश

तहसीलों में लोगों की परेशानी बर्दाश्त नहीं की जायेगी

राजस्व मंत्री द्वारा उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षा मीटिंग

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब के राजस्व, पुनर्वास और आपदा प्रबंधन मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने निर्देश दिए हैं कि बेमौसमी बारिश के कारण राज्य में फसलों के नुकसान की रिपोर्ट जल्द से जल्द बिना पक्षपात और सिफ़ारिश रहित भेजी जाये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान पहले ही कह चुके हैं कि वैसाखी के नज़दीक किसानों को मुआवज़ें बाँटना शुरू कर दिया जायेगा। राजस्व विभाग के उच्च अधिकारियों की तरफ से जिम्पा को बताया गया कि नुकसान की रिपोर्टें भेजने संबंधी सभी डिप्टी कमिश्नरों को पहले ही पत्र जारी किये जा चुके हैं। 
पंजाब सिवल सचिवालय में राजस्व विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ एक समीक्षा मीटिंग की अध्यक्षता करते हुये ब्रम शंकर जिम्पा ने कहा कि राज्य की सभी तहसीलों और सब-तहसीलों की कार्यशैली को और पारदर्शी करने और सुधार लाने के लिए सख़्त कदम उठाने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि आम लोगों की परेशानी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जायेगी और मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से जारी हिदायतों अनुसार किसी भी रिश्वतख़ोर अधिकारी/कर्मचारी के खि़लाफ़ सख़्त एक्शन लिया जाये। 
उन्होंने कहा कि जल सप्लाई और सेनिटेशन विभाग की तर्ज़ पर राजस्व विभाग में भी जनता दरबार लगाया जायेगा जिसमें आम लोगों की समस्याएँ सुन कर मौके पर ही निपटारा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को जान-बूझ कर तंग-परेशान किया जा रहा है, उनकी शिकायतें सुन कर ऐसे अफसरों की जवाबदेही तय की जायेगी जो आम लोगों के काम लटका रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग की कारजगुज़ारी को और सुचारू करने के लिए भर्ती किये नये पटवारी जल्द ही विभाग में आ जाएंगे। 
इस मौके पर उच्च अधिकारियों की तरफ से राजस्व मंत्री को एक पेशकारी के द्वारा विभाग में चल रहे कामों और अन्य उपलब्धियों के बारे बताया गया। जिम्पा ने राजस्व विभाग के कामों की समीक्षा करते हुये रिकार्ड रूम अपग्रेड करने के निर्देश दिए और मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से जारी निर्देशों से अवगत करवाया। उन्हांने कहा कि मुख्यमंत्री के साफ़ निर्देश हैं कि लोगों को पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन दिया जाये और किसी को भी तंग-परेशान न किया जाये। उन्होंने कहा कि हरेक अधिकारी/ कर्मचारी लोक सेवा को पहल दें। 
जिम्पा ने इस मौके पर ख़ास तौर पर आदमपुर शहर के फ्लाईओवर का मसला जल्द हल करने की हिदायतें दीं। उन्होंने अधिकारियों से ज़मीन ऐक्वाइर करने सम्बन्धी नीति के बारे जानकारी ली और इस सम्बन्धी ख़ास निर्देश भी जारी किये। इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व के. ए. पी. सिन्हा, सचिव दिलराज सिंह, स्पैशल सचिव डॉ. अमरपाल सिंह और राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कोविड से सम्बन्धित किसी भी संकट से निपटने के लिए पंजाब सरकार पूरी तरह तैयार

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने पटियाला के सरकारी राजिन्दरा अस्पताल में कोविड प्रबंधों का लिया जायज़ा

वायरस के फैलाव से निपटने के लिए राज्य के पास डॉक्टरों, मैडीकल स्टाफ की कोई कमी नहीं हैः डॉक्टर बलबीर सिंह

राज्य में कोविड की तैयारी को यकीनी बनाने के लिए मोक ड्रिल का किया जायेगा आयोजन

स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों को मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाई रखने की अपील की

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब में पिछले कुछ दिनों से कोविड के मामलों में मामूली विस्तार देखने को मिलने पर पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार कोविड से सम्बन्धित किसी भी तरह की स्थिति को प्रभावशाली ढंग से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

स्वास्थ्य मंत्री, जो आज पटियाला के सरकारी राजिन्दरा अस्पताल में कोविड आईसोलटिड वार्ड के मैडीकल बुनियादी ढांचे के प्रबंधों का जायज़ा लेने आए हुए थे, ने कहा कि राज्य सरकार अस्पतालों में ज़रुरी बैडों की क्षमता और वैंटीलेटरों के साथ-साथ सभी उचित प्रबंधों के साथ पूरी तरह तैयार है। इसके इलावा वायरस के और फैलाव के साथ निपटने के लिए हमारे पास पी. पी. ई. किट्टें, मास्क और टेस्टिंग किटें भी उपलब्ध हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार के पास ज़रुरी डॉक्टर और मैडीकल स्टाफ के साथ-साथ राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में सभी आक्सीजन प्लांट और एमरजैंसी व्यवस्था पूरी तरह कार्यशील है।

हालाँकि स्थिति काबू में है और लोगों को घबराने की ज़रूरत नहीं है, डॉ. बलबीर सिंह ने लोगों को फिर भी एहतियातन सामाजिक दूरी, मास्क पहनने और कोरोना वायरस को रोकने के लिए बार-बार हाथ धोने समेत स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकोल की सख्ती के साथ पालना करने की अपील की।

उन्होंने कहा, “लोगों, खासकर जिनकी बीमारियों के साथ लड़ने की क्षमता कम है या कोविड के लक्षण जैसे ज़ुकाम या खाँसी लग रहे हैं, को अपना ज़्यादा ध्यान रखना चाहिए और जब तक कोई ज़रूरी काम न हो बाहर जाने से गुरेज़ करना चाहिए।“ उन्होंने आगे कहा कि जब भी वह अपने घर से बाहर निकलने तो लाज़िमी मास्क पहन कर ही बाहर जाएँ।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की हिदायतों अनुसार पंजाब स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 10-11 अप्रैल को राज्य में कोविड सम्बन्धी तैयारियों को यकीनी बनाने के लिए मोक ड्रिल करवाई जायेगी।

इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों को अफ़वाहों से बचने की भी अपील की।

ऑल पंजाब आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ 11 अप्रैल को उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री को मांग पत्र भेजेगा

 डिम्पल अरोड़ा,  डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  तलवंडी साबो  05 अप्रैल :

ऑल पंजाब आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन 11 अप्रैल को यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष हरगोबिंद कौर के निर्देश पर उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मांग पत्र भेजेगी। उक्त जानकारी संघ की प्रखंड अध्यक्ष सतवंत कौर तलवंडी साबो ने दी।

उन्होंने कहा कि आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने केदार सरकार की योजना आईसीडीएस के तहत 2 अक्टूबर 1975 को काम करना शुरू किया और उन्हें काम किये हुए 47 साल हो गये लेकिन इतने लंबे समय में भी आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा नहीं दिया गया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार को सरकारी कर्मचारियों से क्या लेना-देना, पिछले पांच साल से उनके मानदेय में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई। जबकि इस दौरान महंगाई कई गुना बढ़ चुकी है।

उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो संघर्ष और तेज किया जाएगा।