गुरलीन खोखर चुनी गई आल इंडियन काउंसिल आफॅ ह्यूमन राइट्स की चेयरमैन 

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 21  अप्रैल :

 चंडीगढ़ युवा दल की महिला विंग की अध्यक्ष गुरलीन खोखर को ऑल इंडियन काउंसिल ऑफ ह्यूमन राइट्स, लिबर्टीज एंड सोशल जस्टिस ने चंडीगढ़ और पंजाब की महिला चेयरपर्सन नियुक्त किया है, गुरलीन को परिषद के संस्थापक अध्यक्ष डॉ एंथनी राजू द्वारा जारी एक अधिसूचना के माध्यम से नियुक्त किया गया है, गुरलीन की क्षमता और दूरदर्शिता को देखते हुए भारतीय मानवाधिकार, स्वतंत्रता और सामाजिक न्याय परिषद ने अध्यक्ष पद के लिए उनके नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे परिषद के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. एंथोनी राजू ने स्वीकार कर लिया, गुरलीन खोखर को चेयरमैन नियुक्त होंने पर चनङीगढ कांग्रेस पार्टी में खुशी की लहर दोङ पङी है ।

पार्षद  निर्मला देवी मिलीं चीफ इंजीनियर सी बी औझा से की मुलाकात

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 21  अप्रैल :

 वार्ड नः  28  मलोया, कॉलोनी के निवासियों का आ रही समस्याओ को लेकर वार्ड पार्षद  निर्मला देवी व   दिलावर सिंह के नेतृत्व में चंडीगड़ प्रसाशन के उच्च अधिकारी श्री सीबी ओझा चीफ इंजीनियर के कार्यालय में वार्ड समस्याओं को लेकर मुलाकात की , निर्मला देवी ने बताया कि  मांग पत्र में मलोया गांव, मलोया कॉलोनी और स्मॉल फ्लेट्स और ग्वाला कॉलोनी बहुत दिनों से आ रही समस्यायों  से अवगत करवाया, सीबी ओझा, चीफ इंजीनियर ने तुरंत सभी ऑफिसरों  को तुरंत निर्देश देते हुए कहा कि  मलोया के वार्ड पार्षद की समस्याओं का जल्द से जल्द निपटान किया जाए, और सभी  काम जल्द से जल्द शरू करवाये जाएंगे ।

कृष्ण कुमार चड्ढा के सिर लोगों ने बांधा जीत का सहेरा 

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 21  अप्रैल :

चनङीगढ स्वास्थय विभाग के प्रधान पद के लिए होने जा रहें चुनावों में तीन उम्मीदवार मैदान में हैं,कृष्ण कुमार चड्ढा,श्याम लाल घावरी,रामपुर सौदाई, डेमोक्रेटिक फ्रंट के पत्रकार ने जमीनी हकीकत जानने के लिए तीनों उम्मीदवारों के क्षेत्रों का दौरा किया तो पाया सफाई कर्मचारी युनियन के वर्तमान प्रधान श्याम लाल घावरी को लेकर उनके विभाग के लोग ही उनसे नाराज चल रहें हैं,वर्तमान प्रधान पर कर्मचारियों की यूनिफार्म विशेषकर महिलाओं के लिए सूट सलवार ,जूते , घटिया क्वालिटी के दिए जानें को लेकर भी महिला सफाई कर्मचारियों में खासा रोष हैं,

आज सैक्टर में एक जनसभा को सम्बोधित करतें हुए कृष्ण कुमार चड्ढा का डोर टू डोर गारबेज कलेकशन सोसायटी के प्रधान धर्मवीर राणा,चेयरमैन औम प्रकाश सैनी,विनोद कुमार लोहट,औम पाल चावर, सुनील सैनी,बिरमपाल,नरेश कुमार टाँक , पप्पू चावला,जय किशन,अनिल ढुलगच ने कृष्ण कुमार चड्ढा का स्वागत किया गया और सभी सैक्टर 25 सफाई कर्मचारीयों से कृष्ण कुमार चड्ढा को भारी बहुमतो से जिताने का आहवान किया,

जनसभा में भारी मात्रा में महिलाएं भी पहुंची सभी ने कृष्ण कुमार चड्ढा को भारी मतो से जिताने का सकंलप लिया, डोर टू डोर गारबेज कलेकशन सोसायटी की और से उन्हे पगङी पहनाकर, फूलो का गुलदस्ता, एवं 51000/- की माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया है, कृष्ण कुमार चड्डा 13 गांव से आए सभी सफाई कर्मचारी भाइयों को बताना चाहता हूं कि जो श्यामलाल घावरी ने एजेंडा फील्ड में भेजा है , और कह रहा है कि मुझ पर विपक्ष वाले झूठा इल्जाम लगा रहे हैं  वह सरासर गलत है, मैं श्याम लाल घावरी से पूछना चाहता हूं कि अगर वह यह कह रहे हैं कि उसके ऊपर इल्जाम है तो उसने कोर्ट में जाकर अपने एडवाइजर और अपने चेयरमैन के खिलाफ अपना वकील क्यों नहीं खड़ा किया ??

श्यामलाल घावरी जयपाल बागड़ी रामपुर सौदाई इन तीनों ने मिलकर डेली वेज वह डेथ केस पर काम कर रहे सफाई कर्मचारियों के साथ अन्याय करने की कोशिश की, इन्होंने कोर्ट में झूठे एफिडेविट दिए और 13 गांव के सफाई कर्मचारियों की वोट काटने का प्रयास किया लेकिन मैंने और मेरी टीम ने मिलकर उन सभी सफाई कर्मचारियों के हकों के लिए कोर्ट में लंबी लड़ाई लड़ी और उनको उनका हक दिलवा कर दिया, मैं श्यामलाल से पूछना चाहता हूं कि उसने अभी तक अपने एडवाइजर को अपनी यूनियन से पद मुक्त क्यों नहीं किया ??  और चेयरमैन रामपुर सौदाई को भी पद मुक्त क्यों नहीं किया ? तो इससे यह साबित होता है कि यह सारी साजिश श्यामलाल घावरी की है साथियों मैं कृष्ण कुमार चड्डा हमेशा से ही सफाई कर्मचारियों के हकों के लिए लड़ता रहूंगा चाहे इसके लिए मुझे कोई भी कुर्बानी देनी पड़े ।

हरियाणा गुरुद्वारा कमेटी एक दूसरे पर कीचड़ उछालना बंद करें – बेदी

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 21  अप्रैल :

आज पिंजौर में एक बयान जारी करते हुए शिरोमणि अकाली दल हरियाणा के पंचकूला जिलाध्यक्ष मलविंदर सिंह बेदी ने नवनियुक्त हरियाणा गुरद्वारा मैनेजमेंट कमिटी के मेंबरों को नसीहत दी है कि वह आपस में एक दूसरे पर कीचड़ उछालना बंद करें इससे हमारे सिख समाज में गलत संदेश जाता है मेरी कमेटी के मुख्य सचिव धमीजा व संत बलजीत सिंह दादूवाल जी से निवेदन है के कोई भी इस प्रकार का गलत मैसेज सिख समाज में नहीं जाना चाहिए गुरुद्वारा कमेटी के मेंबरों को गुरुद्वारों की अच्छी देखरेख व सुधार के कामों में ध्यान देना चाहिए और मुख्यमंत्री हरियाणा ने जिन पर विश्वास जताकर कमेटी के मेंबर बनाया था उस पर खरा उतरना चाहिए आगे से अगर इस प्रकार का कोई भी गलत बयान बाजी होती है तो शिरोमणि अकाली दल हरियाणा इसका कड़ा विरोध करेगा अगर जरूरत पड़ी तो एक जत्था लेकर मुख्यमंत्री हरियाणा से भी इसके बारे में प्रकाश डाला जाएगा इस मौके पर दर्जनों अकाली दल के वर्कर मौजूद थे।

पंजाबी विरासत के साथ जुड़कर रहने के लिए प्रेरित किया सतनाम संधू ने

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 21  अप्रैल :

विरासत-ए-पंजाब आर्ट एंड कल्चर क्लब और चंडीगढ़ संगीत नाटक अकादमी द्वारा हूक विरसे दी प्रोग्राम के तहत टैगोर थियेटर में नाटक जंजाल का मंचन किया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि चण्डीगढ़ यूनिवर्सिटी के कुलपति और चंडीगढ़ वेलफेयर ट्रस्ट के संस्थापक सरदार सतनाम सिंह संधू तथा गेस्ट ऑफ ऑनर सरदार धर्मेंद्र सिंह सैनी  मनोनीत पार्षद, चंडीगढ़ नगर निगम ने नाटक के सभी कलाकारों का हौंसला बढ़ाया और नशे से दूर रहने एवं अपनी पंजाबी विरासत के साथ जुड़कर रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने नाटक के डायरेक्टर मलकीत सिंह मलंगा के प्रयास की भी सराहना की।  

छोटी-छोटी बातों का ध्यान रख करे जल संरक्षण तो भविष्य में नहीं होगी जल की कमी : राजेश मेहता

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, उकलाना – 21  अप्रैल :

 ‘विश्व पृथ्वी दिवस’ की पूर्व संध्या पर राजकीय महाविद्यालय उकलाना की एन.एस.एस. शाखा,महिला प्रकोष्ठ व भूगोल विभाग के तत्वावधान व प्राचार्य डॉ राजेश महत्ता के कुशल मार्गदर्शन में जल सरंक्षण पर आधारित पोस्टर बनाओ व स्लोगन लिखो प्रतियोगिता का आयोजन किया । जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। विद्यार्थियों ने कला का सहारा लेते हुए बताया कि किन आदतों को  अपना कर पानी को व्यर्थ जाने से बचाया जा सकता है। इस अवसर पर प्राचार्य  ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि पृथ्वी पर पीने योग्य जल लगातार कम हो रहा है। यदि प्रत्येक व्यक्ति अपनी आदतों में थोड़ा बहुत भी परिवर्तन लाए तो हम पानी को काफी हद तक बचा सकते हैं। जैसे नहाने के लिए फ़व्वारे के स्थान पर बाल्टी का प्रयोग करना, गाड़ी धोने के लिए पाइप के स्थान पर बाल्टी का प्रयोग करना, सिंचाई के लिए पीने के पानी के स्थान पर वर्षा के पानी का प्रयोग करना आदि। पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में बी.ए. तृतीय का राहुल  प्रथम, बी.ए. प्रथम से किरन  द्वितीय व बी.ए. द्वितीय से उषा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्लोगन लिखो प्रतियोगिता में बी.ए.द्वितीय से सुनीता  प्रथम, बी.ए. द्वितीय से नीलम  द्वितीय व बी.ए. द्वितीय से ही कविता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य राजेश मेहता ने सभी विजेताओं को बधाई दी। इस अवसर पर महाविद्यालय का शैक्षणिक स्टाफ़ डॉ अंजू, रविन्द्र कुमार, नरेन्द्र कुमार,  आरती, डॉ अमित कुमार , मुकेश कुमार व अन्य गैर शैक्षणिक स्टाफ भी उपस्थित रहे।

इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग के बुनियादी ढांचे को मज़बूत करने के लिए पंजाब में सैंटर आफ एक्सीलेंस जल्द स्थापित किया जायेगा

  • अमन अरोड़ा द्वारा ई-मोबीलिटी की तरफ सुचारू तबदीली के लिए हिस्सेदार विभागों के साथ विचार-विमर्श
  • नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्री द्वारा पेडा को सैंटर आफ एक्सीलेंस स्थापित करने के लिए आई. आई. टी. रोपड़ के साथ तालमेल करने के निर्देश

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 21अप्रैल :

राज्य को विकसित प्रौद्यौगिकी में एक कदम और आगे लेजाने के लिए मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य में इलेक्ट्रिक वाहन (ई. वी.) चार्जिंग के बुनियादी ढांचे को और मज़बूत करने के लिए सैंटर आफ एक्सीलेंस स्थापित करने के बारे विचार कर रही है।

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्री श्री अमन अरोड़ा ने बताया कि उन्होंने इस सम्बन्धी परिवहन, लोक निर्माण, तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण, निवेश प्रोत्साहन, हुनर विकास, पर्यटन, पी. एस. पी. सी. एल, आवास निर्माण और शहरी विकास और स्थानीय निकाय सहित सभी हिस्सेदार विभागों के साथ विचार-विमर्श किया है।

श्री अमन अरोड़ा ने पंजाब ऊर्जा विकास एजेंसी (पेडा) को हुनर विकास, प्रशिक्षण, शिक्षा, स्टैंडर्ड टेस्टिंग और बैटरी टैक्नोलॉजी को और मज़बूत करने के लिए सैंटर आफ एक्सीलेंस स्थापित करने के लिए आई. आई. टी. रोपड़ के साथ तालमेल करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने इलेक्ट्रिक वाहन नीति को सुचारू ढंग से लागू करने के लिए राज्य सरकार के प्रशासनिक सचिवों का वर्किंग ग्रुप बनाने के लिए भी कहा।

राज्य में ई. वी. नीति को लागू करने के लिए सभी हिस्सेदार विभागों के एकजुट होने की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुये श्री अमन अरोड़ा ने बताया कि राज्य सरकार 2025 तक 25 फ़ीसद इलेक्ट्रिक वाहनों का लक्ष्य प्राप्त करेगी। उन्होंने कहा कि ई-मोबीलिटी की तरफ तबदीली के लिए ई. वी. चार्जिंग के बुनियादी ढांचे का पहुंचयोग्य और मज़बूत नैटवर्क स्थापित करना समय की ज़रूरत है। यह न सिर्फ़ राज्य को नैट-ज़ीरो मिशन की तरफ लेकर जायेगा बल्कि देश के यातायात क्षेत्र में नवीनता लाने में भी सहायक होगा।

प्रमुख सचिव बिजली श्री तेजवीर सिंह ने कैबिनेट मंत्री को भरोसा दिया कि पी. एस. पी. सी. एल. राज्य में प्रस्तावित ई. वी. चार्जिंग स्टेशनों को बिजली कुनैकशन की तुरंत मंजूरी के लिए पूरा सहयोग देगा।

पेडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रवि भगत ने कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से ई. वी. चार्जिंग बुनियादी ढांचे के एकीकरण की ज़रूरत है जिससे पंजाब में मज़बूत बुनियादी ढांचा विकसित करने के लिए ई. वी. चार्जिंग स्टेशनों में कुदरती स्रोतों से पैदा ऊर्जा दी जा सके। उन्होंने कहा कि ई. वी. और फास्ट चार्जिंग बैटरियों के निर्माण से जुड़ी नवीन तकनीकों को आई. आई. टी. रोपड़ के साथ सलाह-मशवरा करके अपनाया जायेगा।

पी. एम. आई. डी. सी. के सी. ई. ओ. श्रीमती ईशा कालिया ने कहा कि सैंटर आफ एक्सीलेंस पंजाब में इलेक्ट्रिक वाहनों की व्यापक मंजूरी के लिए मानक ई-चार्जिंग बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए एक सेतु के तौर पर काम करेगा।

पेडा के डायरैक्टर श्री एम. पी. सिंह ने राज्य में ई. वी. चार्जिंग के बुनियादी ढांचे को और मज़बूत करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रयोग करने और इस सम्बन्धी रणनीति बनाने की ज़रूरत के बारे जानकारी दी।

इस मौके पर चेयरमैन पेडा श्री एच. एस. हंसपाल, डायरैक्टर तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण श्री डी. पी. एस. खरबन्दा, ज्वाइंट डायरैक्टर पेडा श्री कुलबीर सिंह संधू के इलावा जी. आई. ज़ैड, परिवहन, लोक निर्माण और स्थानीय निकाय विभाग के सीनियर अधिकारी भी मीटिंग में उपस्थित थे।

सिविल सर्विसेज डे पर शुरू हुआ तीसरा ग्लोकल चिल्ड्रेन पीस फेस्ट, 300 स्टूडेंट्स ने लिया हिस्सा

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 21  अप्रैल :

देव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन, सेक्टर-36 में शुक्रवार को सिविल सर्विसेज डे 2023 के मौके पर ग्लोकल चिल्ड्रेन पीस फेस्ट शुरू हुआ जिसमें ट्राईसिटी के स्कूलों के 300 से अधिक स्टूडेंट्स के अलावा 150 टीचर्स ने भाग लिया। इस मौके पर ‘शैक्षणिक संस्थानों के लिए भारत की जी20 अध्यक्षता का इस्तेमाल’ विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया जिसमें ट्राईसिटी के 130 स्कूलों व कॉलेजों ने हिस्सा लिया। इस पहल का आयोजन शहर की स्वयंसेवी संस्था युवसत्ता, पर्यावरण विभाग, चंडीगढ़ प्रशासन, अंतर राष्ट्रीय सहयोग परिषद, जीपीएफ-इंडिया, देव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन और मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, एसएएस नगर (मोहाली) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था।

 इस मौके पर उपस्थित प्रमुख लोगों में पूर्व आईएएस, चेयरमैन दिल्ली स्टेट फी रेगुलेटरी, रजनीश कुमार, ट्रस्टी, ग्लोबल पीस इंडिया, प्रो. (डॉ.) एग्नीज़ ढिल्लों, सचिव, प्रो. ऋचा छिब्बर, प्रिंसिपल, देव समाज कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, प्रो.देवी सिरोही, पूर्व चेयरपर्सन,चंडीगढ़ कमीशन फॉर प्रोजेक्शन ऑफ़ चाइल्ड राइट्स (सीसीपीसीआर), डॉ. मोनिका मुंजाल सिंह, सदस्य, सीसीपीसीआर, तरुणा वशिष्ठ, प्रिंसिपल, मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, प्रमोद शर्मा, संस्थापक, युवसत्ता (यूथ फॉर पीस), चंडीगढ़ शामिल थे।

कार्यक्रम की शुरुआत पर्यावरण विषयों पर रंगीन पोस्टर, क्ले-मॉडलिंग, कोलाज और कॉमिक स्ट्रिप्स प्रतियोगिता से हुई, जिसमें वरिष्ठ कलाकारों रोमेश मल्होत्रा, रविंदर शर्मा और संदीप जोशी ने विजेताओं का चयन किया। कोलाज मेकिंग में टॉप फाइव विजेताओं में एकनूर कौर, चितकारा इंटरनेशनल स्कूल, प्रतिभा, भवन विद्यालय, गीतिका बजाज, गुरुकुल ग्लोबल स्कूल, आशना, न्यू पब्लिक स्कूल और दिव्या, मानव मंगल हाई स्कूल शामिल थे। पोस्टर मेकिंग में टॉप फाइव विजेताओं में न्वी, एकेसिप्स-41बी, अक्षत चौधरी, एकेसिप्स-45ए, दर्पण पंथ, आईएस देव समाज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ओजस्वी अग्रवाल, भवन विद्यालय और शौर्य चंद, सेंट सोल्जर इंटरनेशनल स्कूल, चंडीगढ़ शामिल थे।

क्ले मॉडलिंग में टॉप फाइव विजेताओं में वैभव मौर्य, मानव मंगल हाई स्कूल, माणिक, अंकुर स्कूल, नीतीश गोयल, दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल, हरसिमरन, डीएवी मॉडल स्कूल, सेक्टर 15ए और सुजाना चौहान, चितकारा इंटरनेशनल स्कूल शामिल हैं।

भारत की जी 20 अध्यक्षता के इस्तेमाल पर सेमिनार के दौरान सभा को संबोधित करते हुए युवसत्ता के संस्थापक प्रमोद शर्मा ने कहा कि यह 21वीं सदी एशिया की सदी है और 25% युवा आबादी के जनसांख्यिकीय लाभांश द्वारा संचालित है। भारत युवाओं में सेवा की भावना, स्वैच्छिक सेवा और सक्रिय नागरिकता को बढ़ावा देकर बड़ी छलांग लगा सकता है। ग्लोबल पीस फाउंडेशन-इंडिया के ट्रस्टी रजनीश कुमार ने देश के युवाओं के सक्रिय योगदान से निर्मित एक मजबूत भारत के स्वामी विवेकानंद और महात्मा गांधी के दृष्टिकोण को मजबूत करने के लिए ‘ग्लोबल यूथ पीस ब्रिगेड’ का विचार प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम के अंत में स्कूलों और कॉलेजों में सक्रिय और जीवंत पीस क्लबों के विचार की सराहना करते हुए रमेश नेगी ने कहा कि इस तरह की पहल में भागीदारी निश्चित रूप से महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के लिए भारत सरकार की पहल को बढ़ावा दे सकती है और अंतिम मील तक पहुँचा सकती है-जिसका वर्णन महात्मा गांधी ने ‘अंत्योदय’ में किया- नई विश्व व्यवस्था में बढ़ते एशिया का सही मायने में प्रतिनिधित्व करने के लिए भारत के लिए गरीब से गरीब व्यक्ति को सशक्त बनाना। तीसरा ग्लोकल चिल्ड्रेन्स पीस फेस्ट शनिवार को देव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन, चंडीगढ़ में रंग बिरंगे फैशन शो, फेस-पेंटिंग और विश्व पृथ्वी दिवस मनाते हुए एक विश्व-पतंग उड़ाने के साथ समाप्त होगा।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 21 April, 2023

पुलिस नें गैंगरेप केस में मुख्य आरोपी को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 21 अप्रैल :

पुलिस प्रवक्तानें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में महिला थाना प्रभारी नेहा चौहान के नेतृत्व में गैगरेप के केस में मुख्या आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

जानकारी के मुताबिक पीडिता नें महिला थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि एक व्यकित जो कि उसके पडौस में रहता था जिसनें पीडिता को शादी का झांसा देकर प्यार के जाल में फंसा लिया और आरोपी 28.07.2022 को पीडिता को मोरनी की तरफ ले गये जहां पर पीडिता के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया और अश्लील विडियो बनाई फिर वायरल करनें की धमकी देनें लगा और कहा कि अगर किसी को इस बारे बताया तो उसके भाई की हत्या कर देगा और वीडियो को वायरल कर देगा उसके बाद पीडिता को उपरोक्त व्यकित फरवरी 2023 में अपनें साथ सहारनपुर ले गया जहां पर पीडिता के साथ आरोपी के परिवार व अन्य दो-तीन लोगो नें जबरदस्ती दुष्कर्म किया औऱ पीडीता को कमरे में बंद रखा जो कि मुश्किल से 15.03.2023 को निकल कर आ गई जिसकी शिकायत पर महिला थाना में भा.द.स. की धारा 376-डी,376(2)(N), 354-सी, 342, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामलें में मुख्य आरोपी को कल दिनांक 20.04.2023 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

करीब 12 लाख रुपये की सम्पति चोरी के मामलें में 2 आरोपियों को काबू करके की पुरे समान की रिकवरी

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 21 अप्रैल :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुऱक्षा कानून एंव व्यवस्था निकिता खट्टर नें निर्देशानुसार एसीपी क्राईम श्री राजकुमार रंगा नें क्राईम ब्रांच नें प्रैस कान्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि अपराध शाखा-19 निरिक्षक कर्मबीर सिंह व उसकी टीम नें चोरी की मामलें में सफलता हासिल की है एसीपी क्राईम नें बताया कि 12.04.2023 को पीडित व्यकित गगनदीप सिंह वासी सेक्टर 8 पंचकूला के घर में शाम के समय चोरो नें  खिडकी तोडकर घर से करीब 3 लाख रुपये नकद, चाँदी के 4 गिलास, चाँदी के 8 सिक्के, चाँदी की कटोरी, सोनें की 4 अगुँठिया, विदेशी 1000 डॉलर की करंसी, सोनें की झुंमके चोरी करके भाग गये थे । जो पीडित की शिकायत पर थाना सेक्टर 7 में भारतीय दंड सहिता की धारा 454/380 के तहत मामला दर्ज किया गया था । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई अपराध शाखा सेक्टर 19 के द्वारा अमल में लाई गई । जो अपराध शाखा सेक्टर 19 की टीम नें सीसीटीवी कैमरो की निगरानी व अन्य गुप्त सुत्रो के मुताबिक उपरोक्त चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें 2 आरोपी विरेन्द्र कुमार पुत्र ज्ञांन चंद तथा पवन कुमार पुत्र ज्ञान चंद वासियान गुलेरिया धनराजपुर जिला जबलरोड जिला बहराइच उतर प्रदेश हाल बुढनपुर सेक्टर 16 पंचकूला को 18.04.2023 को गिरफ्तार कर लिया गया जो दोनो आरोपी आपस मे सगे भाई है । जो पेन्टर का काम करते है । पुलिस की टीम नें दोनो आरोपियो को पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पुछताछ की गई । जो पुलिस नें दोनो आरोपियो से चोरी किया हुआ सामान जिसमे 50 हजार रुपये नकद , चाँदी  के 4 गिलास,चाँदी के 15 सिक्के, चाँदी की 3 कटोरियां,सोने की 3 अगुंठीयां,सोने की 3 जोडी टोपस बरामद किये है । जो आरोपीयो से पुछताछ जारी है ।

वर्ष 2019 स्नैचिंग मामलें में पीओ आरोपी गिरप्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 21 अप्रैल :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार पीओ स्टाफ भुपेन्द्र सिंह व उसकी टीम नें स्नैचिंग मामलें में पीओ आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ लाडी उर्फ मनी पुत्र अवतार सिंह वासी गाँव चौरा अर्बन स्टेट पटियाला पजांब के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक उपरोक्त आरोपी नें 12.02.2019 को पीडीता वासी सेक्टर 11 पंचकूला जब वह अपनें घर पर जा रही थी तभी रास्ते में 3 व्यकित मिले जो पीडिता के साथ बतमीजी करते हुए पाए गये जो तीनो व्यक्तियो नें पीडिता से मोबाइल स्नैच करके पल्सर बाईक पर भाग गये जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पऱ भा.द.स की धारा 379-ए के तहत मामला दर्ज किया गया ।जिस आरोपी को पुलिस नें गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । उसके कुछ बाद आरोपी बेल पर बाहर आ गया जो आरोपी अपनी तारिख पेश पर कोर्ट पर हाजिर नही आया जिस द्वारा माननीय अदालत के आदेशो की उल्लंघना करनें पर आरोपी के खिलाफ अलग वर्ष 2019 मे अलग से भा.द.स. की धारा 174-ए के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में पीओ स्टाफ पंचकूला नें कार्रवाई करते हुए आरोपी को आज गिरफ्तार कर पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

सांस की गंभीर समस्या से पीड़ित महिला को दिया नया जीवन : डॉ संदीप दीवान

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार – 21  अप्रैल :

 एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम से गंभीर रूप से ग्रसित हिसार की 39 वर्षीय महिला मरीज का फोर्टिस अस्पताल गुरुग्राम के द क्रिटिकल केयर यूनिट में सफल इलाज किया गया।  फोर्टिस अस्पताल गुरुग्राम में क्रिटिकल केयर मेडिसिन के डायरेक्टर व एचओडी डॉक्टर संदीप दीवान ने इस बारे में बताया, ‘’मरीज को एच3एन2 फ्लू था, साथ ही एआरडीएस की वजह से सांस लेने में बहुत समस्या हो रही थी, लिहाजा उन्हें तुरंत ही आईसीयू में भर्ती किया गया. ईसीएमओ के साथ उन्हें बहुत ही देखभाल के साथ रखा गया, रेगुलर मॉनिटरिंग की गई. उनके इलाज में मल्टी-डिसीप्लिनरी डॉक्टर्स की टीम लगी रही. मरीज की बॉडी की आवश्यकता के हिसाब से ईसीएमओ को एडजस्ट किया जाता रहा. मरीज 5 हफ्ते तक ईसीएमओ पर रहीं, उसके बाद एक हफ्ते के अंदर वेंटिलेटर हटा दिया गया और मरीज को स्थिर हालत में वापस स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया. मरीज की गर्दन में ट्रेकियोस्टोमी ट्यूब लगी थी.’’

क्या है ईसीएमओ?

जब किसी मरीज के गंभीर रूप से फेफड़े फेल हो जाते हैं या हार्ट फेल हो जाता है और मरीज की हालत वेंटिलेटर सपोर्ट से भी कंट्रोल में नहीं आ पाती तब ईसीएमओ ट्रीटमेंट दिया जाता है. ईसीएमओ एक मशीन होती है, जो आर्टिफिशियल फेफड़े और दिल की तरह काम करती है. यानी जब फेफड़े या दिल की कंडीशन सही नहीं होती तो उनके फंक्शन को चलाने के लिए इस मशीन का इस्तेमाल किया जाता है। 

फोर्टिस गुरुग्राम में क्रिटिकल केयर मेडिसिन के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर मुनीष चौहान ने बताया, ‘’कोविड, स्वाइन फ्लू (एच1एन1), ट्रामा, हार्ट अटैक, हार्ट की बीमारी, ड्रग की अधिकता से जुड़े मरीजों के मामले में ईसीएमओ ट्रीटमेंट दिया जाता है. जब कोई मरीज दूर-दराज के इलाके में होता है और उसकी हालत किसी बड़े अस्पताल में शिफ्ट करने की नहीं होती है, वैसी स्थिति में ईसीएमओ का इस्तेमाल किया जाता है, और मोबाइल ईसीएमओ की मदद से तो बिना मशीन के ही ईसीएमओ सेंटर तक मरीज को पहुंचा दिया जाता है.’’