Saturday, December 7

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 21  अप्रैल :

 वार्ड नः  28  मलोया, कॉलोनी के निवासियों का आ रही समस्याओ को लेकर वार्ड पार्षद  निर्मला देवी व   दिलावर सिंह के नेतृत्व में चंडीगड़ प्रसाशन के उच्च अधिकारी श्री सीबी ओझा चीफ इंजीनियर के कार्यालय में वार्ड समस्याओं को लेकर मुलाकात की , निर्मला देवी ने बताया कि  मांग पत्र में मलोया गांव, मलोया कॉलोनी और स्मॉल फ्लेट्स और ग्वाला कॉलोनी बहुत दिनों से आ रही समस्यायों  से अवगत करवाया, सीबी ओझा, चीफ इंजीनियर ने तुरंत सभी ऑफिसरों  को तुरंत निर्देश देते हुए कहा कि  मलोया के वार्ड पार्षद की समस्याओं का जल्द से जल्द निपटान किया जाए, और सभी  काम जल्द से जल्द शरू करवाये जाएंगे ।