शैलजा ठाकुर के समर्थन में आए शिव सैनिक और कालका निवासी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 14 अप्रैल :

महीला पत्रकार और एक समाजसेविका के बीच चल रहा विवाद अब तूल पकड़ रहा है। इसी के चलते आज कालका के कुछ नागरिक समाजसेविका शैलजा ठाकुर के समर्थन में उतर आए ।

एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि कुछ स्वयंभू समाज सेवक शिव सेना हिंद की महिला विंग की अध्यक्ष शैलजा ठाकुर के बारे में अनपशनाप बात करना सरसर गलत है । शिव सेना हिंद के उपाध्यक्ष राजेश मालिक ने कहा कि इस तरह की बातों से किसी भी व्यक्ति का चरित्र हनन करना बहुत ही शर्मनाक बात है । उन्होंने कहा कि शैलजा समाज सेविका होने के साथ-साथ संगठन की निष्ठा और कर्म कार्यकर्ता है।

समाज सेवक मास्टर ओमप्रकाश ने कहा शैलजा ठाकुर सभी की मदद करती हैं और आवश्यकता पड़ने पर मदद के लिए तत्पर रहती है । गत दिवस कुछ अखबारों और यूट्यूब चैनल पर प्रकाशित समाचार द्वार उन्हें ज्ञात हुआ है कि अमन आनन्द नामक व्यक्ति जो स्वयं को समाजसेवी और एक राष्ट्रीय स्तर की पार्टी का कार्यकर्ता कहता है ने एक पत्रकार वार्ता के मध्यम से कहा है कि शैलजा ठाकुर ने कालका की एक स्थानीय महिला पत्रकार को झूठे आरोप में फंसाने और जान से मरने की धमकी दी , जो कि सरासर झूठ है।

शिव सेना हिन्द ,कर्ण जैन ( जिला उपाध्यक्ष मोहाली) शिव सेना हिन्द, हैप्पी, लक्की अरोड़ा, राजू तलवार, दीपक गोयल, उस्मान, मास्टर ओमप्रकाश, प्रवीन, गुलशन वैश आदि मौजूद रहे। सभी ने एक आवाज़ में कहा कि वे हर समय शैलजा के समर्थन में उनके साथ खड़े रहेंगे ।

आपको बता दें कि कालका की एक स्थानीय पत्रकार नीलम खत्री और अमन आनन्द ने शैलजा ठाकुर पर आरोप लगाते हुए एक पत्रकार वार्ता में कहा कि शैलजा ने महीला पत्रकार को झूठे आरोपों में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी। उन्होने बताया कि इसी बाबत कालका थाने में एक शिकायत दी गई है। जिसमे उन्होंने शैलजा ठाकुर पर धमकी देने का आरोप लगाया। नीलम खत्री ने मांग की है की उनकी शिकायत पर जल्दी से जलद कारवाई हो। यह पत्रकार वार्ता में कलेश और किरण नामक महिलाओं ने भी शैलजा पर कई आरोप लगाए और शिव सेना से उनकी बर्खास्तगी की मांग की।

इस बारे में शैलजा ठाकुर से जब डेमोक्रैटिक फ्रंट ने संपर्क किया तो उन्होंने नीलम द्वारा लगाए आरोपों का पूरी तरह से खंडन किया।

सनद रहे कि फरवरी में शैलजा ठाकुर की शिकायत पर कुछ व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी उनमें अमन आनंद भी नामजद हैं।

केजरीवाल को CBI का नोटिस

दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले की जांच अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक पहुंच गई है। वजह, इस मामले में सीबीआई आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करेगी। उन्हें 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए समन जारी किया गया है। अब आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह आज शाम 6 बजे इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल तक पहुंची शराब घोटाले की आंच, CBI का समन भेजकर  पूछताछ के लिए बुलाया
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया इसी मामले में ED की हिरासत में हैं। उन्हें 26 फरवरी को सीबीआई ने 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था।

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, नई दिल्ली ब्यूरो – 14 अप्रैल :

दिल्ली शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सीबीआई पूछताछ करेगी। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है। आप के सूत्रों ने बताया कि दिल्ली शराब मामले में सीबीआई ने 16 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया है। केजरीवाल को नोटिस मिलने के बाद आप सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा कि अत्याचार का अंत जरूर होगा। भाजपा ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि कानून अपना काम कर रहा है।

बता दें कि इसी घोटाले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी 26 फरवरी 2023 को हुई थी। उसके बाद से उन्हें जमानत नहीं मिल पाई है। राउज एवेन्यू कोर्ट में उनकी जमानत याचिका पर अब 18 अप्रैल को सुनवाई होनी है। पिछली सुनवाई में ईडी ने सिसोदिया को इस मामले का मुख्य साजिशकर्ता बताया था। साथ ही कहा था कि आबकारी नीति पर जनता की सहमति दिखाने के लिए उन्होंने फर्जी ईमेल कराए थे।

  1. नवंबर 2021 में लागू की गई दिल्ली सरकार की नई शराब नीति के तहत राज्य में कुल 849 दुकानें खोली गईं। इस शराब नीति से पहले 60 प्रतिशत दुकानें सरकारी और 40% प्राइवेट होती थीं। वहीं, घोटाले के लिए तैयार की गई शराब नीति में सभी दुकानें प्राइवेट कर दी गईं। इससे सरकार को सीधी तरह नुकसान हुआ।
  2. दिल्ली सरकार ने शराब बेचने के लिए मिलने वाले लाइसेंस की फीस कई गुना बढ़ा दी। L-1 लाइसेंस पहले ठेकेदारों को 25 लाख रुपए में मिल जाता था। हालाँकि नई शराब नीति लागू होने के बाद इसके लिए ठेकेदारों को 5 करोड़ रुपए देने पड़े। इसी तरह अन्य लाइसेंस के लिए भी फीस कई गुना तक बढ़ा दी गई। इससे छोटे ठेकेदार लाइसेंस नहीं ले सके। इसका सीधा फायदा बड़े व्यपारियों को मिला।
  3. उप मुख्यमंत्री और आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया के कहने पर आबकारी विभाग द्वारा L-1 बिडर को 30 करोड़ रुपए वापस कर दिए। दिल्ली एक्साइज पॉलिसी में किसी भी बिडर का पैसा करने का नियम नहीं है। लेकिन सिसोदिया के कहने पर भी यह भी हुआ।
  4. कोरोना काल में शराब कंपनियों को हुए नुकसान की भरपाई करने के नाम पर केजरीवाल सरकार ने लाइसेंस फीस में बड़ी छूट दी। वास्तव में सरकार ने कंपनियों की 144.36 करोड़ रुपए की लाइसेंस फीस माफ कर दी थी।
  5. विदेशी शराब और बियर के पर मनमाने ढंग से 50 रुपए प्रति केस की छूट दी गई। यह छूट कंपनियों को फायदा देने के लिए दी गई थी।
  6. दिल्ली सरकार ने नई शराब नीति के तहत राज्य को 32 जोन में बाँटा था। इसमें से 2 जोन के ठेके एक ऐसी कंपनी को दिए गए जो ब्लैक लिस्टेड थी।
  7. शराब बेचने वाली कंपनियों के बीच कार्टेल पर प्रतिबंध होने के बाद भी केजरीवाल सरकार ने शराब विक्रेता कंपनियों के कार्टेल को लाइसेंस दिए थे। इसके तहत शराब कंपनियों को शराब पर डिस्काउंट देने और एमआरपी पर बेचने के बजाय खुद कीमत तय करने की छूट मिल गई। इसका फायदा भी शराब बेचने वालों को हुआ।
  8. नई शराब नीति को लेकर कैबिनेट की बैठकों में मनमाने ढंग से फैसले लिए गए। यही नहीं, नियमों को ताक पर रखते हुए कैबिनेट नोट सर्कुलेशन के बिना ही प्रस्ताव पास करा दिए गए।
  9. शराब विक्रेताओं को फायदा पहुँचाने के उद्देश्य से ड्राई डे की संख्या घटा दी गई। यह संख्या पहले 21 थी, वहीं नई शराब नीति के तहत दिल्ली में ड्राई डे महज 3 दिन ही था।
  10. शराब ठेकेदारों को पहले 2.5 प्रतिशत कमीशन मिलता था। वहीं नई शराब नीति के तहत इसे बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर दिया गया। इससे शराब ठेकेदारों को फायदा हुआ। वहीं सरकारी खजाने को नुकसान झेलना पड़ा।
  11. केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के 2 जोन में शराब निर्माता कंपनी को रिटेल में शराब बेचने की अनुमति दी। वहीं, नियम यह है कि शराब निर्माता और रिटेल विक्रेता अलग-अलग होगा।
  12. उपराज्यपाल से अनुमति लिए बिना ही दो बार आबकारी नीति को आगे बढ़ाया गया। साथ ही मनमाने ढंग से छूट दी गई। इसका शराब कंपनियों ने फायदा उठाया। कैबिनेट की बैठक बुलाकर ही सारे फैसले ले लिए गए।
  13. दिल्ली सरकार ने बिना किसी ठोस आधार के टेंडर में नई शर्त जोड़ते हुए कहा था कि हर वार्ड में कम से कम दो दुकानें खोलनी पड़ेंगीं। इसके लिए दिल्ली के आबकारी विभाग ने भी केंद्र सरकार से अनुमति लिए बिना ही अतिरिक्त दुकानें खोलने की अनुमति दे दी। इसका शराब निर्माता कंपनियों ने फायदा उठाया।
  14. सोशल मीडिया, बैनर्स और होर्डिंग्स के जरिए शराब को बढ़ावा देने वालों पर दिल्ली सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। यह दिल्ली एक्साइज नियम 2010 के 26 और 27 नियम का उल्लंघन है।
  15. नई आबकारी नीति लागू करने के लिए केजरीवाल सरकार ने जीएनसीटी एक्ट-1991, ट्रांजैक्शन ऑफ बिजनेस रूल्स 1993, दिल्ली एक्साइज एक्ट 2009 और दिल्ली एक्साइज रूल्स 2010 का सीधे तौर पर उल्लंघन किया

रोज वैली स्कूल में बैसाखी व डॉ. अम्बेडकर जयंती मनाई

हिसार/पवन सैनी : जवाहर नगर स्थित यूवर्स रोज वैली स्कूल में बैसाखी पर्व और डॉ. भीम राव अम्बेडकर जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। सभी बच्चे पंजाबी वेशभूषा धारण किये हुए थे। बच्चों ने पंजाबी लोकनृत्य, भंगड़ा और गिद्दा पर जोरदार नृत्य की प्रस्तुति दी। वहीं स्कूल के प्राचार्य सुनील कक्कड़ ने बच्चों को डॉ. अम्बेडकर के आदर्शों को अपनाने का संदेश दिया व बैसाखी के महत्व के बारे में जानकारी दी। बच्चों को बताया कि किसानों के लिये भी आज का दिन किसी पर्व से कम नहीं होता। किसान अपनी लहलहाती फसल को देखकर झूम उठते हैं। आज से ही किसानों की मेहनत के रुप में अनाज का संरक्षण किया जाता है। डॉ. अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में एक फिल्म दिखाई गई जिसमें डॉ. अम्बेडकर की जीवनी को दर्शाया गया।    

केवल एक वर्ग के नेता नहीं थे डॉ. अंबेडकर : कांग्रेस

हिसार/पवन सैनी
 आज कांग्रेस भवन में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।  इस अवसर पर कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि आज भारत का संविधान खतरे में पड़ गया है, डॉ. अंबेडकर ने समाज के दबे कुचले लोगों को उत्थान के लिए उनके कानूनी अधिकार उन्हें प्रदान किए थे। संविधान के रूप में बाबा साहेब द्वारा भारत को उन्नति की राह पर पहला कदम रखा। बाबा साहेब केवल एक वर्ग के नेता नहीं थे, उन्होंने सभी वर्गों के हित के लिए कानून बनाए एवं बाद में उन्हें लागू करने की प्रक्रिया पूर्ण की। उन्हें किसी विशेष जाति से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए, बल्कि संपूर्ण भारत संपूर्ण भारत में सभी वर्ग के व्यक्ति उन्हें अपना पथ प्रदर्शक मानते हैं। इस अवसर पर कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह गंगवा, रोहित रामनिवास राड़ा, अश्विनी शर्मा, अमर गुप्ता, हरिकृष्ण प्रभुवाला,  वजीर सिंह पुनिया, राधा कृष्ण नारंग, एडवोकेट कमल शेरावत, सोनू लंकेश, निर्मला सेन, बी.एस. प्रभुवाला विक्टर डेविड जितेंद्र खंडेलवाल, ईश्वर मोर, सूबेसिंह पहलवान, सुशील शर्मा, प्रेम कुमार, कैलाश जांगड़ा, जय भगवान, देवीलाल मलिक, अनूप कुमार, कौशल सिंहमार, ईश्वर सिंह, रामधन शर्मा आदि मौजूद थे।

बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बताए मार्ग पर चलकर ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है : डॉ दीपमाला

हिसार/पवन सैनी

राजकीय महाविद्यालय हिसार में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. दीपमाला लोहान ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। डॉ. दीपमाला लोहान ने बताया कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बताए मार्ग पर चलकर ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है । संविधान निर्माता बाबा भीम राव अंबेडकर जी ने तीन मूल मंत्र दीए संघर्ष करो, संगठित रहो, शिक्षित बनो। जिन पर चलकर के अपने जीवन को बदला जा सकता है व एक अच्छा इंसान बना जा सकता है। मीडिया प्रभारी डॉ. स्नेह लता ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न विभागों से प्रोफेसरस व विभिन्न विद्यार्थियों ने समारोह में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा अपने सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने हमें एक मजबूत, संतुलित और अधिक समावेशी समाज को बनाने का मार्ग प्रशस्त किया है। वंचित वर्गों तथा युवा शक्ति के लिए वे आज भी सामाजिक समरसता तथा सामाजिक न्याय दिलाने वाले सबसे बड़े पुरोधा हैं। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के अनुसार शिक्षा का अर्थ केवल किताबी ज्ञान लेने तक सीमित नहीं था परंतु शिक्षा मनुष्य के जीवन में प्रगति की कसौटी है उनके अनुसार कोई भी देश कल्याणकारी राज्य के रूप में तभी स्थापित होगा जब प्रत्येक विद्यार्थी को अन्न, धन, तन तथा मन से संबंधित सभी आवश्यकताओं में बराबरी का दर्जा मिल पाएगा। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि देश की ज्ञान व्यवस्था को समृद्ध करने के लिए समर्पित विद्यार्थियों की आवश्यकता होती है जो देश की प्राचीन बौद्धिक विरासत में अभिवृद्धि करके उसे अग्रसारित कर सके, देश को ज्ञान से संपन्न कर करके उसे विश्व गुरु बनाने का मार्ग प्रशस्त कर सके। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने देश की आधी आबादी महिलाओं के लिए, बच्चों के लिए, कर्मचारियों के लिए संविधान में सौम्य और सुनहरे प्रावधान किए हैं। वक्ताओं ने कहा कि मानवता के लिए विश्व स्तर पर सबसे अधिक सुधार करने वाले भारत रतन, फादर ऑफ इंडियन कॉन्स्टिट्यूशन बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ही थे। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने किसी जाति विशेष के लिए नहीं, किसी धर्म विशेष के लिए नहीं बल्कि पूरी मानवता के लिए कल्याणकारी कार्य किए। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का विचार था कि समाज के सभी वर्गों में रोटी-बेटी का संबंध हो तथा जाति प्रथा का उन्मूलन किया जाए। उन्होंने किसान और मजदूर के लिए संविधान में बहुत अच्छे प्रावधान किए जिनको आत्मसात किया जाना आवश्यक है। इस अवसर पर डॉ सरोज बिश्नोई, डॉ. कृष्ण सिंह, डॉ प्रवीण बिश्नोई, डॉ. रमेश आर्य, डॉ. बलवान सिंह, डॉ. कुमारी सरोज, डॉ. सुरेंद्र चोपड़ा डॉ. सुरेश, डॉ. सुखबीर दुहन, डॉ. अशोक श्योराण, डॉ. पवन कुमारी, डॉ. राजपाल, डॉ. मुकेश, डॉ राजेंद्र, डॉ मनोज, डॉ अशोक कुमार तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। समारोह में विभिन्न विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।

शिक्षा के प्रबल पक्षधर थे बाबा साहेब : डॉ. वैभव बिदानी

हिसार/पवन सैनी
भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सातरोड़ गांव में आयोजित समारोह में भारतीय जनता पार्टी के आपदा एवं लाभार्थी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ. वैभव बिदानी ने अपनी टीम के साथ हिस्सा लिया। बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरांत डॉ. वैभव बिदानी ने समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश व समाज को लेकर डॉ. अंबेडकर की जो विचारधारा है, वह आज के दौर में भी प्रासंगिक है। डॉ. बिदानी ने कहा कि डॉ. अंबेडकर समानता, समरसता व एकजुटता के प्रबल पक्षधर रहे हैं। छुआछूत, ऊंच-नीच व जात-पात आदि कुरीतियों का विरोध करने वाले बाबा साहेब ने हमेशा शोषित व कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए हरसंभव प्रयास किया। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर सशक्त राष्ट्र के निर्माण के लिए प्रयासरत थे और इसलिए वे शिक्षा के प्रबल पक्षधर रहे। उन्होंने अशिक्षित लोगों को जागरूक करके उन्हें अपने हक के लिए लड़ना सिखाया।   इस अवसर पर सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए दुपहिया वाहन चालकों को निशुल्क हैलमेट भी बांटे गए। इस अवसर पर पवन जाखड़, रविंद्र, विनय वर्मा, आकाश टाक, अजय वर्मा, अभय सोनी, रवि, पंकज सैनी, विकास, पवन माइक, अक्षय मोरया, संदीप, अशोक टेकवाल, दीपक सिंघानिया व गोगी टाक आदि मौजूद थे।

विशेष सजावट, शॉप एंड विन, रिटेल अवॉर्ड नाइट और म्यूजिक कॉन्सर्ट के साथ 15 अप्रैल को नेक्सस एलांते मनायेगा अपनी 10वीं वर्षगांठ

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 14  अप्रैल :

अपनी खरीदारी और एफएंडबी अनुभव के लिए जाना जाने वाला नेक्सस एलांते अपनी 10वीं वर्षगांठ समारोह पर 15 अप्रैल को एक अनोखे अंदाज में विशेष सजावट, शॉप एंड विन, रिटेल अवॉर्ड नाइट और म्यूजिक कंसर्ट के साथ मनाएगा। इस बार एलांते मॉल अपने रिटेल पार्टनर्स को रिटेलर्स अवॉर्ड्स भी प्रदान करेगा। वहीं दूसरी ओर पंजाबी सुप्रसिद्ध गायक परमीश वर्मा लोगों के बीच अपनी ऊर्जावान प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे और मॉल में आने वालों के बीच आनंद और खुशी बिखेरेंगे।

panchkula police

Police Files, Panchkula – 14 April, 2023

बच्चों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने एनजीओ के सहयोग से चलाया आप्रेशन स्माईल अभियान

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 14 अप्रैल :

पुलिस प्रवक्तानें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला पंचकूला में आप्रेशन स्माईल अभियान के तहत गुमशुदा बच्चो को उनके परिजनों से मिलवानें का हर सम्भव प्रयास कर रही है माता पिता से बिछडे हुए बच्चो को उनके माता-पिता से मिलवानें और उनकी चेहरो पर दौबारा मुस्कान लानें हेतु कार्रवाई की जा रही है इसके अलावा बधुँआ मजदूरी में फसे व्यक्तियो को भी छुडवाकर उनके घर पर भिजवाया जा रहा है इसके अलावा एनजीओ सगंठनो के सहयोग से बाल मजदूरी करवाने, मानव तस्करी के खिलाफ, महिलाओं से अनैतिक कार्य करवानें वालों व अन्य प्रकार का शोषण करनें वालों के पता लगाकर उनके परिजनों को लौटानें औऱ सूचित करनें हेतु गैर सरकारी सगंठनों के साथ मिलकर बाल भवन, शैल्टर होम से सम्पर्क करके सबंधित माता पिता( परिजनों) को उनकी मुस्कान लौटानें का हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है

इसी अभियान के तहत आज दिनांक 14.04.2023 को एनजीओ (जडों से जुडे) के साथ मिलकर पंचकूला की अलग-अलग मार्किट सेक्टर 20, सेक्टर 21 में दुकानदारो तथा अन्य लोगो को बाल मजदूरी ना करवानें तथा मानव तस्करी के खिलाफ जागरुक किया गया है इस अभियान के तहत एंनजीओ (जडो से जुडे) की तरफ से ऐकता नागपाल नें लोगो जागरुक करते हुए बताया कि अगर कोई किसी भी प्रकार मानव तस्करी से सबंधित सूचना या कोई दुकानदार बच्चो से काम करवाता है तो उस बारे सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन या डायल 112 पर सूचना दें और मानव तस्करी के खिलाफ इस विशेष अभियान में हमारा सहयोग करें ।

पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि पुलिस इस अभियान के तहत बच्चो की सुरक्षा हेतु बच्चो को स्कूल जानें की बजाय कार्य करनें या भीख मागनें वालें बच्चो को रेस्कुयु करके उनकी काऊंसिलग करवाकर उनके माता पिता को बच्चो को स्कूल भेजनें के लिए जागरुक किया जा रहा है और यह पुलिस का सराहनीय कार्य है जिसमें बहुत से बच्चो का जीवन सकारत्मक दिशा में पथ प्रदर्शित होगा जो वह पढ लिखकर अच्छे समाज का निर्माण करेंगें । 

अमरावती में अवैध खनन में लिप्त 1 टिप्पर जब्त

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 14 अप्रैल :

पुलिस प्रवक्तानें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में अवैध खनन करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत पुलिस चौकी अमरावती इन्चार्ज अकिंत ढाण्डा नें माईनिग अधिकारी के साथ मिलकर अवैध खनन में सलिप्त खनन मेटिरियल सहित एक टिप्पर को जब्त किया गया । इन्चार्ज पुलिस चौकी अमरावती नें बताया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार से अवैध खनन बर्दाश्त नही किया जायेगा और गैर कानून माइनिग में सलिप्ता पाई जानें पर माईनिक एक्ट के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है इस कार्रवाई में पुलिस चौकी अमरावती के द्वारा पहले भी करीब 5 ट्रक ट्राली, जेसीबी मशीन को अवैध माईनिग मे जब्त किया गया है और आगे भी इस प्रकार माइनिंग मे गैर कानूनी रुप से चल रहे ट्रक, ट्राली, टिप्परो पर कार्रवाई की जायेगी ।

इन्चार्ज पुलिस चौकी इन्चार्ज अमरावती अकिंत ढाण्डा ने बताया कि अवैध माईनिग पर सख्त कार्रवाई हेतु पुलिस उपायुक्त के आदेशानुसार विभिन्न टीमें बनाकर विशेष निगरानी की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत गैर कानूनी माइनिग करते हुए माइनिग एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है ।

महिलाओं की सुरक्षा के लिए दुर्गा शक्ति एप और महिला हेल्पलाइन 1091 नंबर बारे में दी जानकारी, महिला थाना प्रभारी नेहा चौहान

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 14 अप्रैल :

पुलिस प्रवक्तानें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला में साइबर अपराधो, महिलाओ सबंधी अपराधो की रोकथाम हेतु जागरुकता अभियान के तहत स्कूलों, कॉलेजो, तथा अन्य स्थानों पर कैंप आयोजित करके जागरुक किया जा रहा है इसी अभियान के तहत महिला थाना प्रभारी नेहा चौहान नें इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट सेक्टर 14 पंचकूला में महिलाओं की सुरक्षा के लिए दुर्गा शक्ति एप और महिला हेल्पलाइन नंबर 1091 के प्रति जागरूक किया । जागरुक करते हुए महिला थाना प्रभारी नें कहा कि दुर्गा शक्ति एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के बाद इसका इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है । यह एप पूरी तरह से अलर्ट है । जरूरत पड़ने पर इसको टच करते ही इसकी वर्किंग शुरू हो जाती है । एप स्वत: ही बैकअप नंबर महिला पुलिस थाना 1091 पर कॉल करेगी । इससे कॉलर की लोकेशन थाने के नंबर पर स्वत: दिखाई देगी फिर  1091 पर तैनात महिला पुलिस कर्मचारी लोकेशन के हिसाब से तैनात दुर्गा वाहन को सचेत कर मदद के लिए रवाना कर देती है जो तुरन्त कुछ ही पल में आपकी सुरक्षा के लिए पुलिस दुर्गा शक्ति का वाहन पहुंच जाता है जो दुर्गा वाहन महिलाओं की सुरक्षा के लिए शहर में तैनात है ।

इसके साथ ही थाना प्रभारी नेहा चौहान नें बताया कि आजकल साइबर अपराधी जो अलग-अलग तरीके अपनाकर महिलाओं, पुरुषो तथा बुर्जुगो को साइबर अपराधो से निशान बनाकर उनके साथ धोखाधडी कर रहे है ऐसे आप सभी को सोशल मीडिया, इंटरनेट का प्रयोग करते समय सावधान रहनें की आवश्यकता है औऱ इंटरनेट पर किसी अन्जान व्यकित के साथ दोस्ती ना करें ना ही किसी भी प्रकार की निजी जानकारी शेयर करें । इसके अलावा बताया कि कुछ साइबर अपराधी आपके जानकारी के फोटो लगाकर सोशल मीडिया पर आपके साथ दोस्ती कर लेते है फिर वह आपको अपनी बातो में लेकर आपको किसी प्रकार का लालच देकर आपको ब्लेकमेल या पैसो इत्यादि की डिमांड करते है इसलिए किसी भी अन्जान व्यकित के साथ सोशल मीडिया पर दोस्ती ना करें अगर कोई जानकार आपका दोस्त, रिश्तेदार तो पहले उस से फोन करके कन्फर्म कर लें कि ये फ्रैड रिक्वेस्ट वास्तविक में उसनें भेजी है या नही और अगर आपके साथ किसी प्रकार की धोखाधडी हो जाती है या आपके साइबर सबंधी सहायता चाहिए तो तुरन्त साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें और साइबर क्राईम की वेबसाईट www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं इसके अलावा सबंधित थाना में जाकर साइबर हेल्पडेस्क की मदद लें ।

आपका व्यवहार ही आपकी पहचान है, आमजन को यातायात नियमों बारे करें जागरुक : यातायात निरिक्षक जगपाल सिंह

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 14 अप्रैल :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त लॉं एंड आर्डर निकिता खट्टर के निर्देशानुसार यातायात पंचकूला पुलिस द्वारा यातायात नियमों की पालना बारें समय –समय पर जागरुक किया जा रहा है पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार यातायात थाना प्रभारी पंचकूला जगपाल सिंह तथा यातायात थाना प्रभारी सुरजपुर बिजेन्द्र सिंह नें अधिनिस्त सभी ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियो की मीटिंग लेकर ब्रीफ करते हुए कहा कि आपका व्यवहार ही आपकी पहचान है और जनता के साथ विनम्रता पूर्वक समान व्यवहार करें और लगन व ईमानदारी के साथ अपना कर्तव्य निभाएं औऱ साथ –साथ वाहन चालको को यातायात नियमों की पालना बारे लोगो को जागरुक करें क्योकि यातायात में वाहन चालक द्वारा की गई एक छोटी अचूक से बडा हादसा हो सकता है और एक सावधानी से आपकी जिन्दगी बच सकती है । इसलिए सावधानपूर्वक नियमों की पालना करें ।

निरिक्षक यातायात जगपाल सिंह नें सभी राईडर पुलिस कर्मियों को जागरुक करते हुए कहा कि सभी राईडर अपनें- अपनें क्षेत्र में अलर्ट रहे और किसी भी प्रकार की सूचना मिलनें पर तुरन्त मौका पर पहुँचे इसके साथ ही क्युआरटी राईडरो को ब्रीफ करते हुए कहा कि हाईवे पर जाम कि स्थिति पैदा होनें पर तुरन्त मौका पर पहुंचकर जाम की स्थिति को दूर करें ।

इसके साथ ही निरिक्षक यातायात जगपाल सिंह नें आमजन से अपील करते हुए कहा नागरिकों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है इसलिए सडक हादसो को कम करनें हेतु यातायात नियमों की पालना करें और यातायात पुलिस का सहयोग करें । यातायात में वाहन चलाते समय यातायात के प्राथमिक नियम हेल्मेट का प्रयोग करना, सीट बेल्ट का प्रयोग करना, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करना, वाहन का अवैध स्थान पर पार्क ना करें, जेब्रा क्रासिंग नियम की पालना करें, गल्त दिशा में वाहन चलानें से बचे इत्यादि नियमों की पालन करके खुद को और दुसरे वाहन चालको को भी सुरक्षित करें ।

अवैध शराब की तस्करी में 1 काबू, 36 अग्रेजी शराब की बोतल बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 14 अप्रैल :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में अवैध शराब की तस्करी करनें वालों तथा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत कल दिनांक 13.04.2023 को थाना पिन्जोर प्रभारी हरविन्द्र सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब की तस्करी के मामलें में अवैध अग्रेजी शराब की 36 बोतलों सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान धनी राम पुत्र दुला राम वासी गाँव मंताला निरमंद जिला कूल्लु हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 13.04.2023 को थाना पिन्जोर पुलिस की टीम अपराधो की रोकथाम हेतु गस्त पडताल करते हुए मल्लाह मोड पिन्जोंर की तरफ मौजूद थी जो पुलिस को गुप्त सूचना मिली की उपरोक्त व्यकित धनी राम जो कि कूल्लु हिमाचल प्रेदश ट्रक में सब्जिया लोड करके लेकर जा रहा है जिसनें सब्जियाँ के बीच में अवैध शराब लोड की हई है । जिस बारे पुलिस नें सूचना प्राप्त करके नाकांबदी शुरु कर दी । नाकाबंदी करते हुए एक ट्रक आता दिखाई दिया जो पुलिस के नाकें को देककर वापिस लेकर जानें की कोशिश करनें लगा पुलिस नें ट्रक मौका पर तुरन्त रुकवाकर पुछताछ की गई जो ट्रक चालक नें अपना नाम पता उपरोक्त धनी राम वासी कूल्लु हिमाचल प्रदेश बताया जिस पर शक की बुनाह पर ट्रक की तलाशी लेने पर ड्राईवर सीट पीछे बने कैबिन से 3 पेटी गत्ता शराब मार्का ब्लैंडर प्राईड बरामद की गई जिन पेटियां पर ऑनली फॉर सेल इन चण्डीगढ लिखा हुआ है जो पुलिस नें व्यकित से शराब बारे लाईसेंस परमिट पुछा गया जो कोई लाईसेंस पेश ना कर सका । जिस व्यकित के खिलाफ थाना पिन्जोर में हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 के तहत मामला दर्ज किया गया । आरोपी से अवैध शराब बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।

डॉक्टर भीमराव राम जी अंबेडकर जी की जयंती के उपलक्ष्य पर गाँव रामपुर में किया 86 युवाओं ने रक्तदान

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 14  अप्रैल :

डॉक्टर भीम राव राम जी अंबेडकर जी की 132 वीं जयंती के उपलक्ष्य पर गाँव रामपुर के श्री गुरु रविदास मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह रक्तदान शिविर गुरु रविदास मंदिर कमेटी, समस्त ग्राम वासी रामपुर व विश्वास फाउंडेशन पंचकूला के सहयोग से लगाया गया।

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर ब्लड बैंक सिविल अस्पताल की टीम ने डॉक्टर अमित सम्मी की देखरेख में 86 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। शिविर सुबह 10 बजे शुरू हुआ और दोपहर बाद 3:00 बजे तक चला। शिविर को सफल बनाने में डॉक्टर बी आर अंबेडकर युवा मंच रामपुर से

प्रधान रोहित कुमार, सचिन कुमार, टीनकु, कर्म चंद, सोमनाथ, अशोक कुमार, महेश, राजन, शिशपाल, भूपिंदर, सुरेशपाल, संजीव व सोहन लाल का सहयोग अति सराहनीय रहा।        

प्रधान रोहित कुमार ने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है।

साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया की कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरतमंद की मदद हो सकेगी।

इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि सरल विश्वास, ऋषि मोहित विश्वास, सत्य देव खुराना, शत्रुघन कुमार  व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।

पंजाबी हरियाणा एकता मंच द्वारा मासिक भण्डारे का हुआ आयोजन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 14  अप्रैल :

सिविल अस्पताल के बाहर पंजाबी हरियाणा एकता मंच की ओर से मासिक संक्रान्ति भंडारे का विशाल आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी ने बैसाखी पर देश प्रदेश व जिलावासियों के सुख समृद्धि प्रगृति की प्रार्थना की। यह भंडारा सुरिंद्र मोहन कुमार द्वारा दिया गया। इस अवसर पर फेम की प्रदेशाध्यक्ष व हरियाणा राज्य समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन मलिक रोज़ी आनंद विशेष रूप से शामिल हुई।

उन्होंने बताया कि यह मासिक संक्रांति भंडारा हरियाणा के प्रत्येक जिले में संक्रांति के दिन सिविल अस्पतालों में लगाए जाते है। इन भण्डारों की जब योजना बनाई थी तब ऐसा लगता था की ये हर महीने कैसे लगाए जाएंगे पर जब इन भण्डारों का आयोजन शुरु हुआ तो समाज के प्रत्येक व्यक्ति ने सहयोग देना शुरु कर दिया। अगले साल तक के भंडारे सुनिश्चित हो चुके है। उन्होंने शहरवासियों का सहयोग का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इन भण्डारों का एक ही उद्देश्य है कि कोई भूखा ना रहे और जरूरतमंद लोगों को खाना मिलता रहे।

पंजाबी हरियाणा एकता मंच समय समय पर मैडिकल कैम्प ,रक्तदान शिविर पानी की सेवा एवं विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्य करता रहता है। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेन्द्र मोहन , प्रदेश कोषाध्यक्ष विशाल भाटिया , प्रदेश सचिव एवं कार्यालय सचिव हरीश डांग  प्रदेश सचिव सिकन्दर मल्होत्रा , जिलाध्यक्ष अनिल ठकराल, गीता कपूर , रश्मि वर्मा , महामंत्री विभोर पाहूजा कंवरभान मेहता,वरुण , रिम्पी सेठ , शैली भाटिया अतुल ग्रोवर एवं जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्य भारी संख्या मे मौजूद रहे।