गाने से पहले ग़ज़ल और नज़्म के भाव समझें फिर ही गाएँ : रणबीर कुमार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रटिक फ्रंट – चंडीगढ़ – 01 अप्रैल :

ग़ज़ल गायकी को रणबीर कुमार ने अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा मान लिया है ।

स्वभाव से बहुत ही विनम्र रणबीर कुमार की गायिकी सुनकर ऐसा महसूस होता है कि मानो गजल सम्राट जगजीत सिंह उनके कंठ में अवतरित हो गए हैं । इस युवा गायक की आवाज़ और शैली बिल्कुल जगजीत सिंह से मिलती है। रणबीर कुमार का कहना है बचपन से ही वह जगजीत सिंह से प्रभावित रहे हैं उनकी शैली कब उनके गायन का हिस्सा बन गई उन्हें पता ही नहीं चला । रणवीर ने बताया कि कई बार लोग यह मानने को तैयार ही नहीं होते की एल्बम में आवाज उन्हीं की है । ऐसा उनके साथ कई बार हो चुका है।

रणबीर कुमार की आवाज़ गजल के लिए बनी है या कि यूं कहें कि उनकी आवाज गजल की सी ही हसीन है।

बचपन से ही संगीत के माहौल में पले बढे रणबीर ने मिर्जा गालिब की कई गज़लें गाई।गालिब के अलावा उन्होंने राजेंद्र नाथ रहबर, मोहसिन अली आरज़ू जैसे बड़े शायरों की रचनाओं को संगीतबद्ध किया । सारेगामा के लिए मोहसिन अली आरज़ू की ग़ज़ल,” राज़ ए उल्फत तेरे होंठों में दबा है कि नहीं” गाई और संगीतबद्ध की जोकि बहुत ही लोकप्रिय है।

बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि मशहूर शायर निदा फ़ाज़ली की ग़ज़लों को संगीत बद्ध करने के लिए इन्हें एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ा क्योंकि शुरुआत में निदा फ़ाज़ली रणबीर को मिलने का ही समय नहीं दे रहे थे । उन्होंने बताया की उर्दू के जानेमाने साहित्यकार शम्स तबरेजी की सिफारिश से निदा फ़ाज़ली मिलने के लिए राज़ी हुए फिर उन्होंने रणबीर को अपना दीवान ही दे दिया और कहा इसमें से जो ग़ज़ल चाहिए ले लेना।

इसके बाद रणबीर की संगीतबद्ध की हुई घटनाएं अनुराधा पौडवाल और कमाल अहमद ने गायीं। निदा फ़ाज़ली ने उनकी तारीफ करते हुए कहा “जगजीत सिंह के बाद तुमने मेरी गजलों के साथ इंसाफ किया” । उनकी यह तारीफ रणबीर के लिए किसी अवार्ड से कम नहीं।

इस युवा गजल गायक के लिए संगीत साधना है जो कि जीवन के पर्याय बदल देती है। उन्होंने कहा की कोशिश करके हर व्यक्ति को संगीत से जुड़ना चाहिए किसी कारण से गा ना सके तो कम से कम संगीत सुनना अवश्य चाहिए।

संगीत में गाने के साथ साथ होने वाले प्रयोग कई बार भाव को अनदेखा कर देते हैं। तकनीक के प्रयोग से गीत की आत्मा कहीं ना कहीं आहत होती है ।
इस क्षेत्र में आने वाले नए गायकों को प्रेरणा देते हुए रणबीर कहते हैं कि पहले गजल , नज़्म और और गीत के भावों को समझना चाहिए उसके बाद ही गाना चाहिए, इससे गाने और सुनने दोनों में आनंद मिलता है ।

 बाबा रामगढिया की जन्म शताब्दी धूमधाम से मनाने का एलान


विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 01 अप्रैल :

सिख कौम के महान जरनैल बाबा ज़स्सा सिंह रामगढ़िया की 300वी जनम शताब्दी 5 मई 2023 को आ रही है, सिख इतिहास की इस महान जरनैल की जन्म  शताब्दी को श्री अकाल तख़्त साहेब की सरपरसती व शिरोमणि पंथ अकाली बुड्ढा दल (पंजवा तख़्त) के मुखिया बाबा बलबीर सिंह व समस्त निहंग सिंह जत्थेबंदियों के नेतृत्व में बड़े स्तर पर मनाया जा रहा है, मुख्य कार्यक्रम में क़ौम के नाम संदेश देने के लिए श्री अकाल तख़्त साहेब के जत्थेदार सिंह साहेब ज्ञानी हरप्रीत सिंह को विशेष निमंत्रण दिया गया है।

इन समागमों के लिए विशेष रूप से गठित बाबा ज़स्सा सिंह रामगढ़िया जन्म  शताब्दी कमेटी में इंटरनेशनल सिख फोरम व शिरोमणि गतका फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा मुख्य भूमिका निभाई जा रही है जबकि हरियाणा, पंजाब व दिल्ली की अलग अलग पंथक जत्थेबंदियाँ व रामगढ़िया सभाएँ मिलकर शताब्दी समारोह की सफलता के लिये काम कर रही हैं, पद्म श्री से सम्मानित जगजीत सिंह दरदी को आयोजन कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है जबकि इंटरनेशनल सिख फोरम के महासचिव प्रीतपाल सिंह पन्नु व शिरोमणि गतका फेडरेशन आफ इंडिया के प्रधान गुरतेज सिंह खालसा पूरे समारोह का संयोजन करेंगे।

आज चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान शिरोमणि पंथ अकाली बुड्ढा दल के मुखी बाबा बलबीर सिंह, पद्म श्री जगजीत सिंह दरदी, बाबा सुखा सिंह कार सेवा, बाबा गुरमीत सिंह गुरुद्वारा राज करेगा खालसा डाचर, बाबा जोगा सिंह गुरुद्वारा माता साहेब कौर नानकसर करनाल, बाबा दलविंदर सिंह खालसा इसराना साहेब, इंटरनेशनल सिख फोरम के महा सचिव प्रीतपाल सिंह पन्नु व शिरोमणि गतका फेडरेशन आफ इंडिया के प्रधान गुरतेज सिंह खालसा ने इस महान शताब्दी समारोह के पोस्टर जारी किए।

कांग्रेस ग्रामीण कमेटी के नेताओं का भाजपा में शामिल होने पर लक्की ने निकाली भड़ास

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

जिला कांग्रेस ग्रामीण कमेटी के नेताओं के भाजपा में शामिल होने की भनक कांग्रेस को पहले ही लग गई थी। यही वजह रही कि ज्चाइनिंग से कुछ घंटे पहले ही कांग्रेस की ओर से प्रतिक्रिया दे दी गई थी। इस कड़ी में चंडीगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एचएस लक्की ने बकायदा व्हाट्स एप्प ग्रुप में वॉयस मैसेज जारी कर दिया बाद में मीडिया को भी अलग बयान भेज दिया। वॉयस मैसेज और बयान में उनकी नाराजगी और खीज साफ झलक रही थी। हालांकि यह चिंतन करने की बात है कि अगले वर्ष लोक सभा चुनाव से पहले तक किस तरह से इस पलायन पर ब्रेक लगाया जाए। कांग्रेस नेताओं-कार्यकर्ताओं को अब यह साफ तौर पर समझना पड़ेगा । राजनीतिक विचारधारा और राजनीतिक दोस्ती दोस्ती बिल्कुल अलग अलग चीजे हैं जिसमें कोई समझौते की गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। विरोधी दल भाजपा में ही उनके कथित समझे जाने वाले हितेषी मित्र नेतागण-कार्यकर्ता ही उसकी जड़े अपने यहां ज्वाइनिंग करा कर धीरे-धीरे कहीं ना कहीं जड़े खोखली कर रहे हैं। लोक सभा चुनाव ज्यादा दूर नहीं है। पार्टी को एकजुट करना ही चुनौतीपूर्ण बना हुआ है।

वहीं, प्रदेश अध्यक्ष लक्की ने कहा सत्ता का विरोध करना हर किसी के बस की बात नहीं। यह वहीं लोग हैं जो कल तक किसान आंदोलन में भाजपा के खिलाफ बोलते थे मगर आज इनके सुर बदल गए। यह लोग पहले भी पार्टी में रहते हुए कुछ नहीं करते थे अब भाजपा में जाकर आखिरी पंक्ति में खड़े होंगे। ऐसे लोगों का कोई आस्तित्व नहीं होता और ना ही इनके आने जाने से किसी को कोई फर्क पड़ता है। मैं इनको शुभकामाएं देता हूं और उम्मीद करता हूँ की अब यह भाजपा में टिक कर रहेगें । कांग्रेस पार्टी वैसे भी हर मुद्दे को प्रखरता से उठा रही और रोजाना नए लोगों को जोड़ रही है और आने वाला वक़्त कांग्रेस का हैं।

विश्वास हाई स्कूल बरवाला में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 

  • नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों का वार्षिक परीक्षा परिणाम किया घोषित

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार  –  01 अप्रैल :

विश्वास हाई स्कूल बरवाला के प्रांगण में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया | इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विश्वास हाई स्कूल नारनौंद प्रिंसिपल नरेंद्र कौशिक ने शिरकत की और विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी साधु राम जाखड़, डॉ राज महता, विकास चोपड़ा, सीनियर अकाउंटेंट अजय सैनी, प्रिंसिपल रलदू राम व यूनियन बैंक ऑफ इंडिया बरवाला ब्रांच मैनेजर पंकज मौजूद रहे तथा अध्यक्षता प्रिंसिपल संजीव सहगल ने की|

इस समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया| इस समारोह में छात्र-छात्राओं ने हरियाणवी डांस ,वेस्टर्न डांस व देशभक्ति की प्रस्तुतियों से समा बांधा और खूब तालियां बटोरी|

कक्षा दसवीं के छात्र मोहित ने अपनी मधुर आवाज में मां की ममता को प्रकट करते हुए सुंदर गीत गाकर मंच की शोभा बढ़ाई। मंच का संचालन अध्यापिका राज तनेजा ने बड़ी बेखूबी से किया| अध्यापिका सुनीता गक्खड़ ने कक्षा नर्सरी से आठवीं तक का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया|

पारुल ने पुरस्कार वितरण में अपना बहुमूल्य सहयोग दिया।  मुख्य अतिथि प्रिंसिपल नरेंद्र कौशिक ने इस समारोह की सराहना की और  प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों की हौसला अफजाई की|

इस अवसर पर महेश कपिल, संजीत वर्मा, पिंकी गोयल, शालू, मंजू तनेजा, गीता चोपड़ा, सुषमा तनेजा, सुमित मुंजाल ,मंजू शर्मा, विमला, शीतल ,भारती, शिल्पा सोनी, कुमारी सोनम व दीक्षा समेत छात्र छात्राओं के अभिभावकगण मौजूद रहे|

आप बिसलेरी पी रहे है, हम कहां जाएं’, पानी के बढ़ते रेटों पर मंत्री पर भड़के युवा कांग्रेसी

पानी के बढ़ते दामो का विरोध करने गए युवा कांग्रेस महासचिव समेत दर्जनों कार्यकर्ता हिरासत में


राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :  शहरवासियों की आमदनी बढ़े न बढ़े पानी, बिजली समेत अन्य जरूरत की चीजों के दाम बढ़ते जा रहे हैं। चंडीगढ़ नगर निगम ने तय किया हुआ है कि हर साल एक अप्रैल से बिना किसी मंजूरी के पानी के दाम पांच फीसदी बढ़ जाएंगे। इसके लिए किसी तरह के आदेश व अधिसूचना की भी जरूरत नहीं है। पानी के बिल का 10 फीसदी सीवरेज शुल्क भी लोगों को देना होगा। इसका विरोध करने के लिए युवा कांग्रेस महासचिव सुखदेव सिंह सुखी और महासचिव विनायक बंगिया ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से समय माँग था पर पुलिस द्वारा इसकी इजाजत ना देते हुए दर्जनों युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तुरत हिरासत में लेते हुए थाना 34 में ले जाया गया इस दौरान कुछ कार्यकर्ता पुलिस से उलझ भी गए जिसको वरिष्ठ नेताओं द्वारा तुरंत सुलझा दिया गया खबर लिखे जाने तक युवा कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में रखा हुआ था  इस मौके पर संयुक्त सचिव मनीष लांबा, विशाल सचिव अक्षय कादियान जोंटी, रवि राणा, नवी कवल, जिला कार्यकारी अध्यक्ष आशु वैद, वार्ड अध्यक्ष रविंदर आदि युवा नेताओ को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया

दाऊ जी का भैया, बंसी बज्जिया

श्री चैतन्य गौड़ीय मठ की निकाली गयी 53वीं रथयात्रा

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : शुक्रवार को सेक्टर 20 स्थित मठ मंदिर परिसर से श्री चैतन्य गौड़ीय मठ की 53वीं रथ यात्रा निकाली गयी, यह वार्षिक रथ यात्रा मठ से चल कर सेक्टर 21 की मार्किट से होते हुए अरोमा चौक, बस स्टैंड चौक, सेक्टर 18 के लाइट पॉइंट और सेक्टर 19-27 के चौक से वापिस मठ मंदिर पहुंची। इस यात्रा में हजारों की संख्या में भक्तजनो ने नाचते झूमते हुए हिस्सा लिया।

चंडीगढ़ में भाजपा का कुनबा बढा

चंडीगढ़ गांव के अनेक पंच सरपंच भाजपा में हुए शामिल

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने किया पार्टी में स्वागत


 राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों तथा भाजपा की कार्यशैली से प्रभावित होकर चंडीगढ़ के गांवों के कई पूर्व सरपंचों तथा पंचों ने अनेक  साथियों सहित केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा। उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चंद जैन ने बताया कि आज भाजपा का दामन थामने वालों में जिला कांग्रेस ग्रामीण कमेटी के  प्रधान  तथा मनिमाजरा सोसाइटी के प्रधान जीत सिंह बहलाना,  किशनगढ़ के पूर्व सरपंच देवेंद्र लुबाना ,किशनगढ़ के पूर्व सरपंच गुरविंदर कौर लुबाना,  मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन हरभजन सिंह,  मार्केट कमेटी पूर्व चेयरमैन आनंद सिंह कजहेरी,  अटावा के पूर्व सरपंच गुरदीप सिंह, खुडालाहोरा  के पूर्व सरपंच राकेश शर्मा ,खुड्डा लाहौरा की पूर्व सरपंच कमलेश शर्मा , मार्केट कमेटी के  पूर्व वाइस चेयरमैन सुखविंदर सिंह काला,  पलसोरा के पूर्व सरपंच व जिला कांग्रेस कमेटी के वाइस पूर्व वाइस प्रेसिडेंट जयचंद,   गांव कैंबवाला के पूर्व सरपंच नरेंद्र सिंह,  डिस्ट्रिक्ट जिला कांग्रेस के पूर्व उपप्रधान एवं अखिल भारतीय कबीरपंथी महासभा के प्रेसिडेंट राजेन्द्र  कुमार , डिस्ट्रिक्ट कांग्रेस के पूर्व महासचिव तथा पूर्व पंच सोहन सिंह , गांव बहलाना  कांग्रेस के पूर्व प्रधान परमजीत सिंह , पूर्व पंच गुरदीप सिंह,  रायपुर कलां गांव से पूर्व पंच गुरदीप सिंह,  सेक्टर 26 मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन सुभाष रंधावा,  जिला कांग्रेस के पूर्व उप प्रधान गुरपाल सिंह अटावा , गांव धनास  के पूर्व सरपंच निर्मल सिंह तथा गांव कजहरी से डॉक्टर प्रेम कुमार पूर्व जिलासचिव कांग्रेस आदि प्रमुख रूप से शामिल है ।केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत तथा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने सभी को  पार्टी का पटका  पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत  ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही  एक ऐसी पार्टी है जो पूर्ण रूप से देश सेवा के लिए समर्पित है तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर पल देश वासियों की सेवा में लगे रहते हैं । उनके नेतृत्व में देश तरक्की की राह पर है तथा पुनः  विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। प्रधानमंत्री की इन लोकहित योजनाओं से आकर्षित होकर अनेक व्यक्ति आए दिन भाजपा में शामिल हो रहे हैं । उन्होंने कहा कि आज की जॉइनिंग ना केवल चंडीगढ़ के लिए बल्कि पूरे देश के लिए एक मिसाल होगी जब पूरे प्रदेश के जन  प्रतिनिधि एक साथ एक पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं।  आज दुनिया का कोई भी निर्णय भारत को इग्नोर  करके नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि आज भजपा में शामिल होने वाले सभी कार्यकर्ता देश में बदलाव की राजनीति के सहभागी बनेंगे।
 प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिसमें प्रत्येक कार्यकर्ता को मान सम्मान दिया जाता है इसमे  छोटे से छोटा कार्यकर्ता भी बड़े से  बड़े पद पर पहुंच सकता है।  आज शामिल होने वाले लोगों से चंडीगढ़ में पार्टी को मजबूती मिलेगी तथा पार्टी के कार्यों को गति मिलेगी । उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को मान सम्मान दिया जाएगा ।आज के बाद से सभी भाजपा के सम्मानित कार्यकर्ता है। इस अवसर पर पंजाब के पूर्व मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू,   चंडीगढ़ भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह बबला, महामंत्री रामवीर भट्टी , चंद्रशेखर ,  प्रदेश सचिव तजेंद्र  सिंह सरा, हुकम चंद , प्रदेश प्रवक्ता  कैलाश चंद जैन, कार्यलय सचिव देवी सिंह व गजेंद्र शर्मा के अलावा  उपमहापौर हरजीत सिंह,  जिला अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह सिद्धू,  डॉ नरेश पंचाल,  वरिष्ठ कार्यकर्ता भजन सिंह मारू,  बलविंदर शर्मा , जुझार सिंह,  दीदार सिंह , धर्मेंद्र सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 पशुपालकों को दिया गया समय हुआ समाप्त, अब पशुओं को खुला छोड़ा तो सख्ती से निपटेंगे : श्रीकांत जाधव

एडीजीपी ने किया गौ अभ्यारण्य का दौरा, देखी व्यवस्था

हिसार/पवन सैनी
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव  गांव ढंढूर मे बने गौ अभ्यारण का दौरा किया व गौ अभ्यारण की व्यवस्था, गायों के रखरखाव व  उपलब्ध संसाधनों बारे जानकारी ली।  उन्होंने कहा की शहर को बेसहारा पशुओं से मुक्त करने के लिये प्रभावी कार्य योजना तैयार कर ली गई है। अब पशुओं के बेहतर रखरखाव का इंतजाम होते ही शहर को  बेसहारा पशुओं से मुक्त करने का कार्य शुरू किया जायेगा। पशुओं को लावारिश हालात मे छोडने वालों को चेतावनी के साथ-साथ  समय दिया गया था कि वे अपने पशुओं के रखरखाव का इंतजाम कर ले। अब उन्हें दिया गया समय समाप्त हो चुका है, अब ऐसे लोगों पर शिकंजा कसा जायेगा जो पशुओं को खुले मे छोड़ते हंै।  उन्होंने कहा शहर मे ऐसे अवैध बाड़ो की पहचान कर ली गई है व पशुओं पर लगे  टैगों से उनके मालिकों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्ती बरती जायेगी। एडीजीपी श्री जाधव ने गौ अभ्यारण में   नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया, मेयर गौतम सरदाना,   गौ सेवक राजेन्द्र गावडिया व अन्य  व्यक्तियों व गौ सेवकों के साथ बैठक की। गौ अभ्यारण की क्षमता बढ़ाने व व्यवस्था को और बेहतर बनाने के साथ-साथ अन्य गौ सेवा के मुद्दो पर भी चर्चा की।  उन्होने कहा की गौ सेवा के पुण्य कार्य मे सबको अपनी आहुति देनी होगी गौ सेवा हमारी संस्कृति का हिस्सा है । प्रत्येक व्यक्ति के साथ-साथ अधिकारियों को भी स्वच्छ मन से बेहतर प्रयास करने होंगे।   

पुलिस ने दो करोड़ की हेरोइन पकड़ी

हिसार/पवन सैनी।
 थाना सदर पुलिस ने थाना प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार के नेतृत्व में बगला रोड़ मोड़ से मोटरसाइकिल सवार एक युवक और युवती को 500 ग्राम हेरोइन/चिट्ठा सहित काबू किया है।  बरामद 500 ग्राम हेरोइन/चिट्ठा की अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में अनुमानित कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए है। पुलिस उप अधीक्षक कप्तान सिंह ने बताया कि पुलिस टीम गश्त के दौरान गांव पीरांवाली के पास मौजूद थी कि उसी समय सूचना मिली कि हिसार बस स्टैंड से एक युवक और युवती मोटरसाइकिल पर सवार हो आदमपुर जाने की तैयारी में हैं और उनके पास भारी मात्रा में नशीला पदार्थ हो सकता है। पुलिस टीम ने बिना किसी देरी के बगला रोड़ पहुंच नाकाबंदी की। कुछ समय बाद हिसार की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार युवक और युवती आते दिखाई दिए। पुलिस टीम को देख वे मोटरसाइकिल को वापस मोड़कर भागने की कोशिश करने लगे। जिन्हे काबू कर नाम पता पूछा तो मोटरसाइकिल चालक युवक ने अपना नाम खारा बरवाला निवासी सुशील और युवती ने अपना नाम नजदीक आॅटो मार्केट, मंडी आदमपुर निवासी सरोज बताया। तलाशी लेने पर सुशील के बैग से एक पॉलिथिन की थैली से 400 ग्राम हेरोइन/चिट्ठा बरामद हुआ। वहीं महिला पुलिस कर्मचारी द्वारा उपरोक्त सरोज की तलाशी लेने पर उसके पर्स से एक पॉलिथिन की थैली से 100 ग्राम हेरोइन/चिट्ठा बरामद हुआ। सुशील और सरोज के खिलाफ थाना सदर में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है। डीएसपी कप्तान सिंह ने बताया कि उपरोक्त युवक और युवती दोनों लिव इन में रहते हैं और नशीले पदार्थों की तस्करी का काम करते हैं। पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ये आरोपी दिल्ली से हिरोईन/ चिट्टा लाकर आदमपुर व आस पास के क्षेत्र में थोड़ा-थोड़ा करके बेचते हैं। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक संदीप कुमार, एएसआई रविन्द्र, विनोद, महिला एएसआई सुमन, मुख्य सिपाही रणबीर व विक्रम शामिल थे। 

अमेरिका में पंजाब के सीएम भगवंत मान के बच्चों को खालिस्तान की धमकी के बाद मोदी सरकार सुरक्षा मुहैया करवाएं : शांडिल्य

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला  – 01 अप्रैल :

एंटी टेरोरिस्ट काउंसिल के चेयरमैन ने प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री, गृह मंत्री व अमेरिका में भारतीय उच्चायोग को पत्र भेजकर भगवंत मान की बेटी सीरत व बेटे दिशान को सुरक्षा देने की मांग की

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सहयोग से खुलेआम खालिस्तानियों को ललकारते हुए अमृतपाल को गिरफ्तार करने की मुहिम चलाई जिसके बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान की बेटी सीरत व बेटा दिशान जो अमेरिका के वांशिगटन सियाटल में रह रहे हैं, उनको खालिस्तानियों ने धमकी दी जिसके बाद एंटी टेरोरिस्ट काउंसिल के चेयरमैन वीरेश शांडिल्य ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर व गृह मंत्री अमित शाह सहित अमेरिका में स्थित भारतीय उच्चायोग व संयुक्त राष्ट्र को पत्र भेजकर तुरंत खालिस्तान को मुँह तोड़ जवाब देने वाले व भगत सिंह की सोच पर पहरा देने वाले पंजाब के सीएम भगवंत मान की बेटी सीरत व बेटे दिशान को सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाए।

एंटी टेरोरिस्ट काउंसिल ने कहा कि यदि केंद्र सरकार ने इस पत्र पर गंभीरता न दिखाई तो उनका एंटी टेरोरिस्ट काउंसिल इस बात को लेकर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर करेगा। जरूरत पड़ने पर इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में भी याचिका भेजेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब के सीएम भगवंत मान पर खुलेआम आरोप लग रहे थे कि आम आदमी पार्टी के सीएम भगवंत मान खालिस्तानी समर्थक है। लेकिन जो काम 1947 के बाद किसी सीएम ने नहीं किया, वह काम भगवंत मान ने अमृतपाल की जमीन हिलाकर उस तथाकथित वारिस पंजाब को भगौड़ा बना दिया जो आज पुलिस से बचता फिर रहा है। उन्होंने कहा कि जैसा पंजाब की शांति के लिए अमित शाह ने भगवंत मान को कहा वैसा भगवंत मान ने खालिस्तान की बात करने वाले अमृतपाल सिंह के खिलाफ आप्रेशन चलाया।

एंटी टेरोरिस्ट काउंसिल के चेयरमैन वीरेश शांडिल्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि भगवंत मान पंजाब को बचाने के लिए दिन रात लगा हुआ है। अब केंद्र में बैठे मोदी व उनके विदेश मंत्री, गृह मंत्री को अमेरिका में रह रहे भगवंत मान के बेटी व बेटे का खालिस्तानी कोई जानमाल का नुकसान न कर दें, मोदी को अमेरिका के राष्ट्रपति से बात कर तुरंत भगवंत मान की बेटी सीरत व बेटे दिशान को सुरक्षा दिलवानी चाहिए ।