Panchang

पंचांग, 04 अप्रैल 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 04 अप्रैल 2023 :

नोटः आज श्रीमहावीर जयंती (जैन) है

महावीर जयंती 2019: अहिंसा परमो धर्म: का उपदेश देने वाले नायक को इस तरह के बधाई संदेश भेजकर करें अपनों को विश

जैन समाज के चौबीस तीर्थकरों में से भगवान महावीर अंतिम तीर्थकर माने जाते हैं। माना जाता है की, चैत्र मास के 13वें दिन भगवान महावीर ने जन्‍म लिया था। भगवान महावीर सिर्फ जैन धर्म में ही नहीं बल्कि सभी लोगों के लिए प्रेरणादायक रहे हैं। सत्य और अंहिसा का मार्ग दिखाने वाले भगवान महावीर का जन्म बिहार के वैशाली में एक राजसी परिवार में 599 ईसा पूर्व हुआ था।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः चैत्र, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः त्रयोदशी प्रातः काल 08.06 तक है,

वारः मंगलवार।  

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

नक्षत्रः पूर्वाफाल्गुनी प्रातः 09.36 तक है, 

योगः वृद्धि़ रात्रि काल 03.39 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः मीन, चंद्र राशिः सिंह, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.12, सूर्यास्तः 06.36 बजे। 

चंडीगढ़ नगर निगम के क्या कहने 

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  चंडीगढ़  03 अप्रैल :

नगर निगम लोगों की बेहतर सुविधा के लिए बनाया गया था,लेकिन चंडीगढ़ नगर निगम यहाँ के लोगों के लिए दुविधा बना हुआ है।

हाल ही में एक वीडियो सैक्टर 16 रोज गार्डन के सामने का हैं जिसमें निगम या प्रशासन द्वारा सीनियर सिटिजन के लिए जो रास्ता बनाया गया है उसमें हल्की बरसात में ही पानी जमा हो जाता हैं।  यहीं से 20 कदम की दूरी निगम कमिश्नर का कार्यालय भी हैं।

देखना होगा कि क्या इन अधिकारियों का ध्यान इस और जाता है।  इतना ही नहीं सैक्टर 16 में हीं कई सरकारी अधिकारीयों के आवास भी बनें हुए है।  अगर वीआईपी सैक्टर कि ये हालत है तो कालोनी एवं गावों में क्या हाल होगा आप अंदाजा लगा सकतें हैं।

राहुल गांधी ने अपनी सजा को चुनौती देते हुए सूरत सत्र न्यायालय में अपील दायर की, 13 अप्रैल तक जमानत मिली

अदालत ने गांधी की याचिका को स्वीकार कर लिया और 13 अप्रैल को सुनवाई के लिए निर्धारित किया। हालांकि, उन्हें 22 अप्रैल तक नई दिल्ली में अपने आधिकारिक आवास को खाली करने की एक और समय सीमा का सामना करना पड़ रहा है। राहुल गांधी को आधिकारिक आवास एक सांसद के रूप में आवंटित किया गया था। राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के उपनाम पर टिप्पणी की थी कि “सभी चोरों का नाम मोदी है। जैसे- ललित मोदी और नीरव मोदी आदि।”

Rahul, Vadra beneficiaries of my hospitality during IPL: Lalit - Rediff ...

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट चंडीगढ़/ सूरत :

सूरत सेशन कोर्ट ने ‘सभी चोर मोदी सरनेम वाले क्यों होते हैं’ टिप्पणी के मानहानि मामले में राहुल गांधी को जमानत दे दी। मामले की अगली सुनवाई 13 अप्रैल को होगी। गांधी की दोषसिद्धि पर आज कोर्ट ने रोक नहीं लगाई। हालांकि, दोषसिद्धि पर रोक लगाने की मांग वाली राहुल गांधी की याचिका पर शिकायतकर्ता पूर्णेश मोदी को नोटिस जारी किया गया है। शिकायतकर्ता को 10 अप्रैल तक जवाब दाखिल करने को कहा गया है। इससे पहले आज, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी सजा को चुनौती देते हुए सूरत सत्र न्यायालय में अपील दायर की। अपील दो आवेदनों के साथ की गई- पहला सजा के निलंबन के लिए आवेदन, जो अनिवार्य रूप से नियमित जमानत के लिए एक आवेदन है, और दूसरा, सजा के निलंबन के लिए एक आवेदन है।

इससे पहले सूरत के चीफ ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट की अदालत ने राहुल गांधी को 23 मार्च के दिन ‘मोदी सरनेम’ मामले में 2 साल की सज़ा का ऐलान किया था। साथ ही कुछ देर बाद अदालत की तरफ से उन्हें जमानत भी दे दी गई थी और उनकी सजा पर 30 दिनों तक के लिए रोक लगा दी थी, ताकि वो इस मामले को ऊपरी अदालत में ले जा सकें। हालांकि इस सज़ा के बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता को भी खत्म कर दिया गया था।

अदालत की तरफ से राहुल गांधी का 23 अप्रैल को सज़ा सुनाई गई थी, वहीं अगले ही दिन यानी 24 अप्रैल को लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया और उनकी सदस्यता को रद्द कर दिया। बड़ी बात यह है कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अगले 8 वर्षों तक चुनाव भी नहीं लड़ पाएंगे। अगर उनकी किसी भी उच्च अदालत की तरफ से निर्दोष ठहरा दिया जाता है तो फिर राहुल गांधी की सदस्यता भी वापस मिलेगी और वो चुनाव भी लड़ पाएंगे।  

क्या कहा था राहुल गांधी ने:

मामला साल 2019 का है जब राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भगोड़े कारोबारियों के साथ जोड़ा था। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के उपनाम को दो भगोड़े कारोबारियों ललित मोदी, नीरव मोदे के साथ जोड़ा था। उन्होंने कहा था कि ‘चोरों’ का उपनाम यही कैसे होता है।  

दिल्ली में एजुकेशन सिस्टम की हवा निकल गई है, यहाँ 9वीं से 11वीं के 96 प्रतिशत विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हो गए हैं : रामवीर सिंह बिधूड़ी

           दिल्ली में एजुकेशन सिस्टम की हवा निकल गई है। जिन स्कूलों की पढ़ाई को टॉप वन क्वालिटी का बताया जा रहा था, वहां 9वीं से 11वीं के 96 प्रतिशत विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हो गए हैं। इसके बाद केजरीवाल सरकार पर निशाना साधने के लिए बीजेपी के हाथ बड़ा मौका लग गया है। बीजेपी ने शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना  पर गंभीर आरोप लगाया है। दावा है कि शिक्षा मंत्री ने सभी टीचर्स को खुद कॉपी लिखकर छात्रों को पास करने को कहा गया है।  आम आदमी पार्टी ने बताया छात्रों के लिए कोविड संकट बनकर आया।  इसकी वजह के छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हुई है।  सूत्रों के मुताबिक शिक्षकों की ओर से खुद बच्चों को पास कराने के लिए कुछ कॉपिया भी लिखी गई हैं। शिक्षक रिजल्ट सुधारने के लिए काम कर रहे हैं।

BJP का केजरीवाल सरकार पर आरोप- फर्जी रिजल्ट बनाकर किया जा रहा पास | Delhi  Board Exam Result Update| 96% students of 9th-11th fail| BJP's allegation  on Kejriwal government| Fake results Upload
  • नेता विपक्ष का दावा- 80 में छात्र 10 नंबर भी नहीं ला सके
  • अब टीचर्स से कहा जा रहा कि वे खुद उत्तर लिखकर छात्रों को पास करें
  • 10 वीं और 12वीं के परीक्षा में भी नकल के आरोप
  • निदेशक ने क्लास में छात्रों से कहा था… जवाब न आए तो सवाल लिख आ जाना : रामवीर सिंह

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 03 अप्रैल :

भाजपा ने शिक्षा मंत्री आतिशी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अब टीचर्स से कहा जा रहा कि वे खुद उत्तर लिखकर छात्रों को पास करें।

दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दावा किया कि नतीजे वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं, मगर टीचर्स से कहा गया कि खुद जवाब लिखकर छात्रों को पास करें और रिवाइज्ड रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड करें।

रामवीर सिंह के मुताबिक, इसके लिए उन्हें 5 अप्रैल तक का समय दिया गया है। उन्होंने LG वीके सक्सेना से जांच की मांग की है। नेता विपक्ष ने दावा किया कि इस सत्र में 9वीं और 11वीं कक्षा में केवल 4% छात्र ही पास हो पाए।

रामवीर सिंह ने कहा कि कक्षा के 60 में 55 छात्रों के नंबर पास होने लायक भी नहीं थे। उन्होंने दावा किया कि ज्यादातर छात्र कुल 80 अंकों में से 10 एंक भी नहीं ला सके। उन्होंने कहा कि शिक्षा के इस घोटाले की भी जांच होनी चाहिए, क्योंकि जालसाजी से रिजल्ट बदले जा रहे हैं।

भाजपा नेता ने कहा कि दिल्ली सरकार के सरकारी स्कूलों की वर्ल्ड क्लास एजुकेशन मॉडल की हवा निकल गई है। केजरीवाल और उनकी पार्टी के नेता शिक्षा मॉडल पर दिन-रात झूठ बोलते हैं कि शिक्षा का स्तर बहुत सुधर गया, जबकि इस साल के नतीजों ने पोल खोल दी है।


दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 10वीं और 12वीं बोर्ड के परीक्षा में भी छात्रों को नकल कराने का आरोप है। सरकारी स्कूलों में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा CBSE द्वारा आयोजित कराई गई थी। CBSE के परीक्षा कंट्रोलर भारद्वाज को शिकायत मिली, जिसके बाद उन्होंने दिल्ली के शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता को पत्र भी लिखा था।

शिक्षा निदेशक से कहा गया कि वह सुनिश्चित करें कि परीक्षा सुचारू रूप से और निष्पक्ष रूप से आयोजित हो। शिकायत में कहा गया कि परीक्षा के समय सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक CCTV कैमरे बंद कर दिए जाते।

तर्क यह दिया गया कि पेरेंट्स के पास भी CCTV देखने का एक्सेस है। सरकारी स्कूलों के स्कूल प्रमुखों द्वारा TGT/PGT शिक्षकों को एक फेसिलिटेटर के तौर पर नियुक्त किया गया। इनका काम छात्रों को प्रोत्साहित करना था, लेकिन इन पर छात्रों को नकल करने में मदद का आरोप लगा, जिससे रिजल्ट सुधारे जा सकें।

शिक्षा के इस खस्ताहाल मॉडल की जानकारी शिक्षा मंत्री और शिक्षा निदेशक को भी है। लेकिन टीचर्स को 5 अप्रैल तक नतीजे सुधारने को कहा गया है। इससे पहले भी ऐसे वीडियो सामने आ चुके हैं, जिसमें खुद शिक्षा निदेशक क्लास में बच्चों को कह रहे कि अगर उन्हें कुछ नहीं आता, तो प्रश्न ही लिख आएं, शिक्षक उन्हें पास कर देंगे।

पब्लिक स्कूलों में इस हफ्ते से क्लास शुरू होने वाली हैं, मगर दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों ने पेरेंट्स की चिंता बढ़ा दी है। उनका स्कूल मैनेजमेंट से कहना है कि प्रबंधन खुद स्थिति का संज्ञान लें और कुछ दिन कक्षाएं ऑनलाइन कर दें। उधर, स्कूल मैनेजमेंट ने स्कूल खोलने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। स्कूलों ने रिस्क नहीं लेते हुए मास्क के बिना प्रवेश नहीं देने का फैसला लिया है।

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की आंसरशीट में स्टूडेंट ने लिखे आमिर खान के गाने

दो सवालों के जवाब में लिखे गाने, एक में की टीचर की तारीफ़

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के एक स्टूडेंट की आंसरशीट इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। स्टूडेंट ने परीक्षा में पूछे गए सवाल के जवाब में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के गाने लिख दिए। स्टूडेंट ने कुल तीन सवालों के जवाब दिए, जिनमें दो में गाने लिखे थे और एक में की टीचर की तरीफ।

स्टूडेंट ने पहले सवाल के जवाब में फिल्म ‘3 इडियट्स’ का मशहूर गाना, ‘गिव मी सम सनशाइन…’ लिखा। दूसरे सवाल के जवाब में स्टूडेंट ने टीचर की तारीफ करते लिखा कि मैडम आप एक शानदार टीचर हैं। यह मेरी गलती है कि मैं कड़ी मेहनत नहीं कर पा रहा हूं। तीसरे सवाल के जवाब में आमिर खान की ‘पीके’ फिल्म का गाना ‘भगवान है कहां रे तू’ समेत कई अन्य गाने लिखे।

आंसरशीट को चेक करने के लिए टीचर ने उठाई तो वह हैरान रह गए। टीचर ने भी स्टूडेंट की आंसरशीट पर उसी के अंदाज में लिखा कि तुम्हें सभी सवालों के जवाब में गाने ही लिखने चाहिए।

लोगों ने दी प्रतिक्रिया

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट के इस गजब कारनामें के वायरल होने पर लोगों ने भी खूब मजे लिए। किसी ने चुटकिले अंदाज में मजे लिए तो किसी ने यह भी लिखा कि कहां से आ जाते हैं ऐसे लोग। किसी ने कहा कि टीचर को भी गायकी के लहजे में जवाब देना चाहिए। कइयों ने स्टूडेंट्स की साल भर की मेहनत पर सवाल खड़े कर डाले।

अनूप गुप्ता सब से फ्लाप मेयर

मेयर की उद्घाटनों की भूख मिटाने के लिए, उन्हें नारियल भेंट करूंगी। – प्रेमलता


राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :  चंडीगढ़ आम आदमी पार्टी की पार्षद प्रेमलता ने सोमवार को एक ब्यान जारी कर शहर के मेयर अनूप गुप्ता पर जम कर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ नगर निगम के इतिहास  में अनूप गुप्ता अब तक के सब के फ्लाप मेयर साबित हुए। 
प्रेमलता ने कहा कि 2024 के चुनाव की वजह से मेयर ने एक लेटर ऑफिसरों को निकाला कि उनको बताए बगैर कोई भी उद्घाटन न किया जाए। इस के पीछे किस भाजपा नेता का हाथ है।
उन्हों ने कहा कि कौन से एक्ट में लिखा है कि मेयर के बगैर उद्घाटन नही हो सकता। उन्होंने सवालों की झड़ी लगते हुए पूछा  कि क्यों मेयर हाउस मीटिंग नही कर रहे, मेयर का रिमोट कंट्रोल किस के हाथ में है, पार्किंग घोटाले पर पर्दा क्यों डाला जा रहा है, क्यों ठेकेदारों को बचाया जा रहा है?
पहली मीटिंग में बड़े बड़े वादे करने वाले मेयर को कौन दबा रहा है। आखिर किस के इशारे पर अब मेयर हाउस मीटिंग नही बुला रहे ताकि विपक्ष पर्किंग मुद्दा न उठा सके। जिस से भाजपा नेताओं की पोल न खुल सके। भृष्टाचारिओं को बचाने के लिए मेयर बार बार हाउस मीटिंग न करने का बहाना बना रहे है। एक्ट की धज्जियां उड़ा रहा है।
प्रेमलता ने कहा कि अगर जल्द हाउस मीटिंग न बुलाई गई तो आम आदमी पार्टी नगर निगम के बाहर धरना देगी।

किसान मित्र किसानों को नरमा और बासमती उगाने के लिए उत्साहित करें : धालीवाल

कृषि मंत्री द्वारा ‘किसान मित्रों’ के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के ज़रिये पहली मीटिंग  

रंगला पंजाब बनाने के लिए कृषि का ख़ुशहाल होना बहुत ज़रूरी : कुलदीप सिंह धालीवाल  

 
राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब के कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने आज वीडियो कान्फ्रेंसिंग के ज़रिये किसान मित्रों को संबोधित किया। किसान मित्रों की नियुक्ति के बाद धालीवाल की यह पहली मीटिंग थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार राज्य को ‘रंगला पंजाब’ बनाने के भरपूर यत्न कर रही है और पंजाब को रंगला बनाने के लिए कृषि का ख़ुशहाल होना बहुत ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय कृषि को ख़ुशहाल बनाने के लिए इसमें वैकल्पिक फसलों के अधीन क्षेत्रफल बढ़ाना लाज़िमी हो गया है। उन्होंने किसान मित्रों को प्रेरित किया कि अधिक से अधिक किसानों को धान की बजाय फ़सली विभिन्नता वाली फसलों जैसे कि नरमा और बासमती उगाने के लिए उत्साहित किया जाये।  
 
धालीवाल ने कहा कि नरमे की फ़सल को ज़्यादा से ज़्यादा क्षेत्रफल में बीजने के लिए किसान मित्र अपना अहम रोल अदा करें। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक किसानों को गेहूँ-धान के चक्र में से निकालने के लिए फ़सली विभिन्नता की तरफ लेकर जाना किसान मित्रों की मुख्य ड्यूटी है। इस मौके पर भूजल के गहरे हो रहे स्तर पर भी कृषि मंत्री ने चिंता जतायी।  
 
धालीवाल ने कहा कि किसान मित्र धान की जगह नरमे और बासमती जैसी वैकल्पिक फसलें बीजने संबंधी सरकार की तरफ से लिए फ़ैसले अनुसार किसानों को लगातार जानकारी देकर शिक्षित करते रहें। उन्होंने किसान मित्रों को भरोसा दिया कि समय-समय पर नियमित प्रशिक्षण प्रोग्रामों और कैंपों का प्रबंध करने में कृषि विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उनकी मदद करते रहेंगे। इससे पहले किसान मित्रों को उचित प्रशिक्षण भी दिया गया है जिससे किसानों को वैकल्पिक फसलें बीजने के लिए उत्साहित किया जा सके। उन्होंने कहा कि किसान मित्रों के साथ उच्च अधिकारी हर सोमवार मीटिंग किया करेंगे और इस मीटिंग में ब्लॉक स्तर के और ज़िला विकास कृषि अफ़सर भी उपस्थित रहेंगे।  
 
कृषि मंत्री ने कहा कि किसान मित्र कृषि सामग्री जैसे कि कीटनाशकों, खादों आदि के प्रयोग के सम्बन्ध में सही फ़ैसले लेने में किसानों को जागरूक करें। इसके इलावा नरमा पट्टी में सठ्ठी मूँगी बीजने से रोकने के लिए भी किसानों को जागरूक किया जाये क्योंकि नरमे के आसपास खेतों में मूँगी बीजने से सफ़ेद मक्खी का विस्तार होता है। सफ़ेद मक्खी के हमले के कारण किसानों का नुकसान हो सकता है।  
 
काबिलेगौर है कि किसान मित्रों की प्रगति रिपोर्ट जांचने के लिए एक एप बनाया गया है जिसमें किसान मित्र रोज़ाना का डाटा भरकर किये गए कामों की प्रगति देंगे। उनके काम की हर हफ्ते समीक्षा हुआ करेगी। यहाँ यह भी बताना बनता है कि पंजाब सरकार की तरफ से किसान मित्रों को 5000 रुपए मानभत्ता दिया जायेगा। धालीवाल ने यह भी ऐलान किया कि वह ख़ुद दौरा करके किसान मित्रों को निजी रूप में मिलेंगे और बढ़िया काम करने वाले किसान मित्रों की हौसला अफजायी भी की जायेगी। उन्होंने कहा कि हम सभी का फ़र्ज़ बनता है कि हम सब मिलकर पंजाब को ख़ुशहाल बनाने में अपना अहम योगदान डालें।  

अमन अरोड़ा द्वारा डिप्टी कमिश्नरों को सेवा केन्द्रों के ज़रिये समयबद्ध तरीके से सेवाएं यकीनी बनाने के आदेश

सेवाओं में देरी, अनावश्यक दस्तावेज़ मांगने और अनुचित ऐतराज़ लगाने पर होगी सख़्त कार्यवाही: प्रशासनिक सुधार मंत्री की चेतावनी

प्रशासकीय सुधार विभाग के अधिकारियों को समूह आफ़लाईन सेवाएं ऑनलाइन मुहैया करवाने के निर्देश

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : राज्य के सेवा केन्द्रों में लोगों को निर्धारित समय-सीमा में निर्विघ्न सेवाएं यकीनी बनाने के मकसद के साथ पंजाब के प्रशासनिक सुधार और जन शिकायत निवारण मंत्री अमन अरोड़ा ने समूह डिप्टी कमिश्नरों को हिदायत की कि वे सेवा केन्द्रों के द्वारा मुहैया करवाई जा रहीं सेवाएं में हो रही देरी की निरंतर निगरानी करें और लोगों को निश्चित समय के अंदर सेवाएं प्रदान करवाना यकीनी बनाएं।

यहाँ मैगसीपा में वीडीयो कान्फ़्रेंस के द्वारा मीटिंग की अध्यक्षता करते हुये  अमन अरोड़ा ने डिप्टी कमिश्नरों को सेवाएं मुहैया करवाने में देरी करने के आदी, अनावश्यक दस्तावेज़ों की माँग करने और फाइलों पर अनुचित ऐतराज़ लगाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की शिनाख़्त करने के लिए भी कहा। उन्होंने आम लोगों के लिए सेवाओं में विघ्न डालने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख़्त कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी।

प्रशासकीय सुधार विभाग के अधिकारियों को सभी ऑफ़लाईन सेवाओं को कम से कम समय में ऑनलाइन करने के लिए कहते हुये कैबिनेट मंत्री ने कहा कि ऑनलाइन सेवाएं व्यवस्था में पारदर्शिता लाकर आम आदमी को सशक्त बना रही हैं और इससे समाज के कमज़ोर वर्ग सरकार की विभिन्न जन कल्याण नीतियों और स्कीमों का समयबद्ध तरीके से लाभ लेते हैं।

 अमन अरोड़ा ने समूह डिप्टी कमिश्नरों को कहा कि वे सेवा केन्द्रों में लोगों के लिए पीने वाले साफ़ पानी, एयर कंडीशनर, पंखे, कुर्सियों आदि समेत अन्य ज़रूरी सहूलतों की माँग भेजें जिससे उनको बनते फंड मुहैया करवाए जा सकें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार लोगों को उनके घर के नज़दीक निर्विघ्न सेवाएं यकीनी बनाने के लिए वचनबद्ध है जिससे लोगों को सरकारी स्कीमों और सेवाओं का लाभ लेने में किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े।

अच्छी कारगुज़ारी वाले जिलों गुरदासपुर, जालंधर और मानसा के डिप्टी कमिश्नरों की सराहना करते हुये अमन अरोड़ा ने कहा कि बाकी ज़िलों को भी इनकी तरह जन सेवाओं सम्बन्धी लम्बित पड़े मामलों को घटाने और कंट्रोल करने के लिए उचित प्रयास करने चाहिएं। उन्होंने सेवा केन्द्रों में सेवाओं में देरी को बिल्कुल ख़त्म करने के लिए ज़रुरी यत्न करने के सुझाव भी दिए।

सेवा केन्द्रों के बारे पेशकारी देते हुये प्रशासकीय सुधार विभाग के प्रमुख सचिव तेजवीर सिंह और डायरैक्टर गिरिश दियालन ने सेवा केन्द्रों के स्टाफ को हिदायत की कि सभी ज़रुरी दस्तावेज़ मुकम्मल होने और चैकलिस्ट सही ढंग के साथ भरने के उपरांत ही फाइल मंज़ूर की जाये।  तेजवीर सिंह ने स्पष्ट किया कि जानबुझ कर काम को लटकाने और कोताही करने वाले अमले के साथ सख़्ती से निपटा जायेगा क्योंकि ऐसे व्यवहार के कारण लोगों की होने वाली अनावश्यक परेशानी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

6 अप्रैल से शुरु होगा ‘एलेंजर्स गली क्रिकेट टूर्नामेंट 2023

शहर में नशा मुक्ति अभियान को मजबूती देगा टूर्नामेंट: संजय टंडन 

आयोजन के माध्यम से युवाओं को मिलेगी नई राह, अपराधिक गतिविधियों पर लगेगा अंकुश: एसएसपी कंवरदीप कौर 

चंडीगढ़, युवाओं में क्रिकेट के प्रति लगाव बढ़ाने और उन्हें नशे तथा अपराधिक गतिविधियों से दूरी बनाये रखने की दिशा में यूटी क्रिकेट ऐसोसियेशन (यूटीसीए) और चंडीगढ़ पुलिस ‘एलेंजर्स गली क्रिकेट टूर्नामेंट 2023’ का आयोजन करने जा रहा है। हनुमान जयंती की पावन बेला 6 अप्रैल से शुरु होने जा रहे इस टूर्नामेंट में कुल 238 टीमें भाग ले रही है। पंजाब के राज्यपाल और यूटी प्रशासक महामहिम बनवारी लाल पुरोहित भाग ले रहे टीमों की उपस्थिति में क्रिकेट स्टेडियम, सेक्टर 16 में टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगें। इन टीमों का रजिस्ट्रेशन चंडीगढ़ पुलिस की शहर भर की समस्त 110 पुलिस बीट बाॅक्स के माध्यम से हुआ है। इस टूर्नामेंट में शहर के 14 से 18 आयु वर्ष के लगभग 2800 युवा प्लेयर्स भाग ले रहें हैं। टूर्नामेंट को चंडीगढ़ प्रशासन के खेल विभाग, शिक्षा विभाग और समाजिक कल्याण विभाग तथा चंडीगढ़ नगर निगम का समर्थन प्राप्त है। आयोजकों इस टूर्नामेंट को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज करवायेंगें। इस टूर्नामेंट के प्रयोजन एलेंजर्स, टायनोर,आईसीआईसीआई बैंक और मनोहर इंफ्रास्ट्रक्चर हैं।
चंडीगढ़ प्रेस कल्ब में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुये यूटीसीए अध्यक्ष संजय टंडन ने टूर्नामेंट के आयोजन पर विस्तृत प्रकाश डालते हुये बताया कि यह अनूठी पहल सभी के हित में है। सबसे पहले उन गली, कालोनियों और सेक्टरों के बच्चों के लिये जिन्हें अपनी क्रिकेटिंग प्रतिभा दिखाने को बेहतरीन मौका मिल रहा है। यूटीसीए की भी नजर ऐसी प्रतिभाओं को तराशने में रहेगी जिससे की वे बीसीसीआई के राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में चंडीगढ़ का प्रतिनिधित्व कर सकेंगें। संजय टंडन ने बताया कि यूटीसीए के चयनकर्ताओं का समूचा पैनल हर मैच को देखेगा और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टूर्नामेंट के बाद मेंटोर करेगा। उन्होंनें बताया कि यह पहल शहर को नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत की गई है जिसमें यूटीसीए और चंडीगढ़ पुलिस व प्रशासन का प्रयास रहेगा कि नशे के चंगुल में आ रहे युवाओं को खेल के माध्यम से एक नई दिशा प्रदान की जाये।  उन्होंनें बताया कि इस टूर्नामेंट को वार्षिक आयोजन बनाया जायेगा और इन उभरते हुये खिलाड़ियों को क्रिकेट से जुड़े रहने के लिये क्रिकेट किट भेंट स्वरुप दे जा रही है। टूर्नामेंट में भाग ले रहे प्रत्येक खिलाड़ी को टी शर्ट, कैप, लोअर के साथ साथ क्रिकेट बेट, जूते, गिल्लियां और गेंदें निशुल्क दी जा रही है जिससे की वे टूर्नामेंट के बाद भी अपनी प्रेक्टिस जारी रखें। 
इस अवसर चंडीगढ़ पुलिस के डीजीपी प्रवीर रंजन का प्रतिनिधित्व कर रही एसएसपी कंवरदीप कौर ने कहा कि युवा समाज में बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं इसलिये चंडीगढ़ पुलिस ने भी 14 से 18 वर्ष के युवाओं को लक्षित कर उनको खेल के प्रति सजग करने का प्रयास किया है। उन्होनें बताया कि यकिनन ही यह प्रयास शहर की छोटी छोटी अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने में सार्थक सिद्ध होगा।  
टूर्नामेंट नाॅक आउट आधार पर खेला जायेगा जिसमें प्रत्येक पारी में दस-दस ओवर्स होंगे ।  फाइनल 23 अप्रैल को सेक्टर 16 स्थित क्रिकेट स्टेडियम में होगा। शहर के दस विभिन्न प्लेग्राउंड – पंजाब यूनिवर्सिटी, पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पेक), डीएवी स्कूल, सेक्टर 8, आर्किटेक्ट कॉलेज, जीएमएसएसएस सेक्टर 32, 40, 19,  35, 26, पुलिस लाइन, सेक्टर 26, में खेले जायेंगें। प्रत्येक दिन चार मैच आयोजित होगें जिसमें दो मैच सुबह छह बजे से और दो शाम को तीन बजे से शुरु होंगें। चंडीगढ़ पुलिस के सब डिविजन सेंट्रल के अंतर्गत 40, सब डिविजन ईस्ट से 44, सब डिविजन नार्थ ईस्ट से 31, सब डिविजन साउथ से 50 और सब डिविजन साउथ वेस्ट के अधीन 73 टीमें भाग ले रही हैं जिनका कुल योग 238 टीमों का है।
कोई चोटिल न हो इसके लिये मैच टेनिस गेंद से खेला जायेगा। हर मैच में मैन ऑफ दी मैच घोषित किया जायेगा। टूर्नामेंट चैम्पियंस को 51 हजार रुपये जबकि उपविजेता टीम को 31 हजार रुपये की नगद राशि से नवाजा जायेगा। दोनो सेमीफाईनलिस्ट टीमों को 11-11 हजार रुपये से सम्मानित किया जायेगा।  टूर्नामेंट में खेल भावना को बढ़ावा देने के लिये शहर के तमाम बुद्धिजीवी वर्ग भी एग्जीबिशन मैचों के द्वारा गली क्रिकेट टूर्नामेंट को मजबूती प्रदान करेंगें। टूर्नामेंट की अवधि के दौरान वीकएंड्स पर पंजाब विधान सभा स्पीकर्स, हरियाणा विधान सभा स्पीकर्स, पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट न्यायधीश, बार कौंसिल, चंडीगढ़ प्रशासन, नगर निगम, पीजीआई, प्रेस कल्ब, आईएमए, चंडीगढ़ पुलिस और यूटीसीए की टीमें फ्रेंडली मैच खेलेंगें।  
प्रेस कांफ्रेंस में चंडीगढ़ पुलिस के उच्चाधिकारियों डी.एस.पी. राम गोपाल सहित यूटीसीए की कोर कमेटी के सदस्य देवेन्द्र शर्मा, आलोक कृष्ण, युवराज महाजन, रविन्द्र सिंह बिल्ला, डेनियल बैनर्जी, रुपेश के सिंह, शरणजीत सिंह, मंजीत सिंह और सुदीप रावत भी शामिल हुये।  

अखिल भारतीय सेवा संघ के सेवा कार्य सराहनीय : अशोक गोयल

  • इस वर्ष को भीख उन्मूलन वर्ष के रूप में कार्य चलाएगा सेवा संघ : इन्द्र गोयल
  • प्रांतीय अधिवेशन में पहुंची प्रदेशभर की शाखाएं, दिया सेवा कार्यों का ब्यौरा

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार  –  03 अप्रैल :

समाजसेवी अशोक गोयल मंगाली वाला ने अखिल भारतीय सेवा संघ की ओर से किए जा रहे सेवा कार्यों की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि व्यस्तता के बावजूद सेवा संघ के पदाधिकारी सेवा कार्यों के लिए जो समय निकाल रहे हैं, वह प्रशंसनीय है और इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।

अशोक गोयल मंगालीवाला आज सेक्टर 14 स्थित पंजाबी भवन में अखिल भारतीय सेवा संघ के प्रांतीय अधिवेशन को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संरक्षक डा.योगेश बिदानी के मार्गदर्शन में जिन उद्देश्यों को लेकर सेवा संघ का गठन किया गया था, उन उद्देश्यों पर संगठन खरा उतर रहा है। उन्हें खुशी है कि हिसार सहित देशभर में अखिल भारतीय सेवा संघ सेवा कार्यों के माध्यम से जरूरतमंदों व गरीबों के लिए लाभदायक साबित हो रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे सेवा संघ के सेवा कार्यों को आगे बढ़ाने में अपना पूर्ण सहयोग देंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अखिल भारतीय सेवा संघ के प्रांतीय अध्यक्ष इन्द्र गोयल ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों को सेवा कार्यों का ब्यौरा दिया।

उन्होंने कहा कि सेवा संघ समय के साथ-साथ अपने सेवा कार्यों का दायरा लगातार बढ़ा रहा है और हमारे लिए खुशी की बात है कि हमारे सदस्यों की संख्या लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष हमने तय किया है कि 10 वर्ष या इससे कम उम्र के बच्चे, जो विभिन्न स्थानों पर भीख मांगते हैं, उनको ऐसा करने से रोककर उनकी शिक्षा का बीड़ा उठाएं। हमारा प्रयास रहेगा कि इस वर्ष कम से कम ऐसे 100 बच्चों को गोद लेकर उनको शिक्षा की ओर अग्रसर किया जाए। इसके अलावा अन्य सेवा कार्य भी पूर्व की भांति चलते रहेंगे।

प्रांतीय महासचिव विनोद धवन ने सम्मेलन में वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और सेवा कार्यों का ब्यौरा रखा। उन्होंने संघ पदाधिकारियों व सदस्यों के समक्ष आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी रखी ताकि इन पर विचार करके इन्हें अमलीजामा पहनाया जा सके।

प्रांतीय मीडिया सलाहकार राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि प्रांतीय अधिवेशन में पूरे हरियाणा की शाखाओं के पदाधिकारी शामिल हुए और अपने-अपने शहरों में किये गए सेवा कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की।  श्रेष्ठ सेवा कार्य करने वालों को वार्षिक अधिवेशन में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भाजपा नेता पीयूष महता व तरूण जैन अति विशिष्ट अतिथि, प्रवीण सिंघल, नरेंद्र मदान व पुनीत मानी विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक शाखा अध्यक्ष विनोद गोयल व मीडिया सलाहकारकार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अखिल भारतीय सेवा संघ के प्रांतीय अध्यक्ष इन्द्र गोयल ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों को सेवा कार्यों का ब्यौरा दिया। उन्होंने कहा कि सेवा संघ समय के साथ-साथ अपने सेवा कार्यों का दायरा लगातार बढ़ा रहा है और हमारे लिए खुशी की बात है कि हमारे सदस्यों की संख्या लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष हमने तय किया है कि 10 वर्ष या इससे कम उम्र के बच्चे, जो विभिन्न स्थानों पर भीख मांगते हैं, उनको ऐसा करने से रोककर उनकी शिक्षा का बीड़ा उठाएं। हमारा प्रयास रहेगा कि इस वर्ष कम से कम ऐसे 100 बच्चों को गोद लेकर उनको शिक्षा की ओर अग्रसर किया जाए। इसके अलावा अन्य सेवा कार्य भी पूर्व की भांति चलते रहेंगे।

प्रांतीय महासचिव विनोद धवन ने सम्मेलन में वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और सेवा कार्यों का ब्यौरा रखा। उन्होंने संघ पदाधिकारियों व सदस्यों के समक्ष आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी रखी ताकि इन पर विचार करके इन्हें अमलीजामा पहनाया जा सके।

प्रांतीय मीडिया सलाहकार राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि प्रांतीय अधिवेशन में पूरे हरियाणा की शाखाओं के पदाधिकारी शामिल हुए और अपने-अपने शहरों में किये गए सेवा कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। 

श्रेष्ठ सेवा कार्य करने वालों को वार्षिक अधिवेशन में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भाजपा नेता पीयूष महता व तरूण जैन अति विशिष्ट अतिथि, प्रवीण सिंघल, नरेंद्र मदान व पुनीत मानी विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के संयोजक शाखा अध्यक्ष विनोद गोयल व मीडिया सलाहकारराजेन्द्र सपड़ा रहे जबकि सहयोगी के रूप में सचिव संजीव राजपाल व कोषाध्यक्ष सुमित मित्तल उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में पहुंची भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री गायत्री यादव ने भी सेवा संघ के कार्यों की प्रशंसा की।