Indian American Ophthalmologist to offer expertise to prevent avoidable Childhood Blindness

Chandigarh, December 28

CHANDIGARH – Dr. VK Raju, an eminent ophthalmologist based in Morgantown, West Virginia, USA held a meeting with Chandigarh Ophthalmological Society here on December 28  to discuss ways and means to prevent avoidable blindness among Children in the States of Punjab and Haryana,

The President of Chandigarh Ophthalmological Society Dr.Suresh Kumar Gupta in his welcome address to Dr. Raju described him as a crusader for prevention of childhood blindness who has for forty years relentlessly worked across the world, particularly in India and saved thousands from going blind.

Dr. Gupta briefly described the enormous work Dr. Raju has done. Dr. Raju began the work of the Eye Foundation of America (EFA) in 1977 by offering eye camps. The West Virginia Ophthalmology Foundation was subsequently created in 1982 and became the EFA in 1992. The realization of vision Dr. Raju, the EFA, has a reach that currently extends to 30 plus developing countries and the USA. The EFA has served approximately 3 million patients and performed 300,000 plus vision-saving surgeries, with 30,000 plus surgeries performed on children alone.

Dr. Raju received standing ovation from around 60 members of Society present. Dr. Gupta offered the Society’s cooperation and partnership in any project that Dr. Raju had in mind.

Dr. Raju gave a presentation on childhood blindness and dwelt on the work the Eye Foundation of America had done in the last forty years.He spoke feelingly about the tragedy of childhood blindness. Combating childhood is my passion. It is a small world and it is getting smaller and smaller. Our Foundation- the Eye Foundation of America works in over 25 countries to combat childhood blindness.

“Since its inception, the EFA has facilitated 600 plus physician exchanges and trained 200 plus ophthalmologists, equipping these medical practitioners with the tools to join the global fight against blindness. The EFA not only trains medical practitioners to join the global fight against blindness through exchange programs, but also provides workshops and training opportunities for medical students and physicians. His charisma and vision inspire the EFA trainees return to their native countries to prevent and/or alleviate blindness in the field. For example, India and Ghana are actively engaged in avoidable blindness elimination projects with cooperation from their governments. In 2016 in India, 4,889 vision and 374 retinopathy of prematurity screenings were conducted, 779 eyeglasses were distributed, and 162 pediatric surgeries were performed. In Ghana in 2016, the Avoidable Blindness Elimination Project and the World Sight Day Kids Funfair screened 9,763 people, including 7,453 children, and detected ophthalmologic diseases in more than 1,000 individuals who consequently received treatment, which included 157 surgeries. More than 20,000 children received vision screenings in Ghana schools, eyeglasses and follow-up care were provided when necessary”, Dr. Raju said.

The EFA mission is to eliminate avoidable blindness under the guiding principles of service, teaching, and research. This is accomplished through eye camps and masonry hospitals in developing countries, training of medical personnel to serve the needy, and educating the population at large on preventative eye care and healthy lifestyle choices. Dr. Raju quotes his mentor in London as saying there are 3 solutions for any problem. The first is education, the second is education, and the third is education. With this education, patients are empowered to take charge of their lives and their own health and prevent further deleterious consequences of their poor lifestyle choices, while sharing this knowledge with their friends and families.

When education and preventative measures are insufficient, medical and surgical interventions are performed. With the aim of permanently providing world-class state-of-the art services to populations with poor access to health care, the EFA helped to build 2 hospitals in rural India, namely the Srikiran Eye Institute and the Goutami Eye Institute. The Goutami Institute has a wing dedicated to exclusively to children, and the EFA has future plans to build a service and research eye hospital in India where no child will be denied treatment and children from around the world can come to receive services. Dr. Raju and the EFA are also committed to finding new cures for age-old eye disease in children.

For long we at the Eye Foundation of America studiedchildhood blindness in Punjab and Haryana. We found the two states and the neighboring Himachal have a high incidence of childhood blindness. Th already alarming figures are expected to double by 2015. Obviously, these States need attention with regard to providing facilities and services to prevent blindness among children.

Dr. Raju appealed to the members of Chandigarh Ophthalmological Society to extend a hand of cooperation to the Eye Foundation of America to combat the serious situation of childhood blindness in the region.

Thanking Dr. Gupta and the Chandigarh OphthalmologicalSociety. Dr. Raju said he was overwhelmed by the concern the medical fraternity felt on the issue and appreciated the members for their offer of cooperation in his projects.

Dr, Raju also thanked the veteran journalist Prabhjot Singh, Mr. Vineet Joshi and Mr. Devinder Sharma for making his meeting possible with the ChandīgarhOphthalmological Society and the media.

He said he will be happy to meet with Punjab, Haryana and Himachal State government officials to work with them on the project.

Earlier in the day he met with themedia at local JM Marriott and spoke extensively about his projects and work. He took questions and repeatedly appealed to media persons to highlight the tragedy of childhood blindnesswhich leaves individuals dependent on others for life. He was appreciative of the vibrant Chandigarh press.

About Dr. VK Raju

Dr. Raju

Dr. Raju was born in Rajahmundry, Andhra Pradesh, India. He earned his medical degree from Andhra University and completed an ophthalmology residency and fellowship at the Royal Eye Group of Hospitals in London, England. He is board certified in ophthalmology and is a Fellow of the Royal College of Surgeons and the American College of Surgeons. He has resided in Morgantown, WV since 1976, where he is currently a Clinical Professor of Ophthalmology at West Virginia University, the Section Chief of the Ophthalmology Department at Monongalia General Hospital, runs a private practice at the Monongalia Eye Clinic, and is the Founder and Medical Director of the EFA, a registered non-profit organization.

Dr. Raju began the work of the EFA in 1977 by offering eye camps. The West Virginia Ophthalmology Foundation was subsequently created in 1982 and became the EFA in 1992. The realization of vision Dr. Raju, the EFA, has a reach that currently extends to 30 plus developing countries and the USA. The EFA has served approximately 3 million patients and performed 300,000 plus vision-saving surgeries, with 30,000 plus surgeries performed on children alone.

Awards/Recognition Received

State

Dr. Raju has received many honors and awards, including 26 distinguished awards and 17 gold medals. West Virginia adopted home state of Dr. Raju, he was awarded the Lions Club International, Jarrett Award and the WVU International Service Award in 1995. Morgantown Rotary International presented Dr. Raju with an award for community service in 2000. He also received the Martin Luther King Jr. Achievement Award from WVU in 2008.

National

The American Academy of Ophthalmology has awarded Dr. Raju 4 times for his teaching and research contributions, including the Outstanding Humanitarian Award in 2002. Dr. Raju received this honor because of the more than 1 million dollars of his own money that went into building hospitals in India, teaching, and providing services to needy patients. At the same meeting in which Dr. Raju was presented with this award, he also received a Lifetime Achievement Award from The Association of Asian Indians in Ophthalmology. That same year, Dr. Raju received the Free to Achieve Award from the Maryland chapter of the American Association of Physicians of Indian Origin for his philanthropy. The AAPI also awarded Dr. Raju with their prestigious Distinguished Community Service Award in 2007 for his service, patient care, teaching, research, and professional and community involvement. In 2011, he received a Senior Achievement Award from the AAO. He has received awards from Lions International and Rotary International. For his humanitarian work, the American Medical Association Foundation acknowledged him with the prestigious Dr. Nathan Davis International Award for Excellence in Medicine in 2013. For the past 2 years, Dr. Raju has expanded his humanitarian efforts in African countries by joining the Carter Center Ambassador Program. President Barack Obama presented Dr. Raju with the 2016 President Lifetime Achievement Award. In 2017, Dr. Raju was inducted into the University of Toledo Global Medical Missions Hall of Fame Class of 2017. He was recently recognized with Lifetime Achievement Award by the North American Telugu Society in 2019.

International

Dr. Raju received first international award in 1970, when he received 2 separate awards for service for the blind by Lions, India and Jaycees, Vijayawada, India. He received several gold medals, including the AP, India Gold Medal for Contributions to Advance Ophthalmology in 2001, the Dr. Hardia Gold Medal for Best Paper on Refractive Surgery from the All Indian Ophthalmology Society in 2002, Gold Medal from the President at the All Indian Ophthalmology Society Meeting in Cochin in 2012, the Rameshwar Sharma, MD Gold Medal Oration from the Indian Academy of Medical Sciences, Rajasthan Chapter, in 2012, the Gold Medal Oration at the Vijayawada Academy of Ophthalmology in 2014, and the Gold Medal Award from the International Academy for Advances in Ophthalmology, Bombay Ophthalmologists Association, in 2014. He received the Vaidya Ratna in 2002, as well as an achievement award from the House of Lords, London, and the Mahatma Gandhi Pravasi Samman Award for Achievement in Medicine in 2014. He was also recognized as one of the Leading Physicians of the World by the International Association of Ophthalmologists in 2014. Dr. Raju was an invited guest of honor at GITAM University and the All Indian Ophthalmology Society Meeting in 2012.

शहर मे सही ट्रेवल एजेंटों को तंग परेशान करने वाले प्रधानों की अब खैर नही

शिवसेना बाला साहेब ठाकरे की एक विशेष मीटिंग जालन्धर दफ्तर हुई जिसमें विशेष तौर पर इस बात पर चर्चा की गई कि आज कल आये दिन शहर के कुछ लोगो जोकि अपने आपको प्रधान कहते उनके द्वारा सही ट्रेवल एजेंटों को तंग परेशान किया जा रहा है, जिसके पर आज की हुई मीटिंग में जिला प्रधान रोहित जोशी द्वारा कड़ा संज्ञान लेते हुए कहा की अगर कोई प्रधान या संस्था किसी सही व्यक्ति को तंग परेशान करती है तो शिवसेना बाला साहेब ठाकरे ऐसे प्रधानों का विरोध करती और साथ ही जिला प्रधान ने कहा कि सही तरीके से काम करने वाले ट्रेवल एजेंट से ऐसे प्रधानों से डरे नही बल्कि इसे प्रधानों को बेनकाब करे।

इस के लिए शिवसेना बाला साहेब ठाकरे शहर मे सही तरीके से कम करने वाले ट्रेवल एजेंट के साथ खड़ी है और अगर किसी को कोई प्रधान अवैधरूप से तंग परेशान करता है तो पीड़ित ट्रेवल एजेंट उन्हें उनके नम्बर 98726-42222 पर सम्पर्क करके शिकायत कर सकता है।

साल का आखिरी वलयाकार सूर्य ग्रहण

सूर्य ग्रहण २०१९ (Solar Eclipse 2019): सूर्य ग्रहण से पहले अगर कुछ विशेष काम किये जाएं तो इस काल की नकारात्मक ऊर्जा और प्रभाव को खत्म किया जा सकता है.

नई दिल्ली : इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण कल 26 दिसंबर, 2019 (5 पौष, शक संवत 1941) को लगने जा रहा है जो वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा अर्थात पूर्णग्रास नहीं बल्कि खंडग्रास सूर्य ग्रहण होगा. इससे पहले इस साल 6 जनवरी और 2 जुलाई को आंशिक सूर्यग्रहण लगा था. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने बताया कि भारत में सूर्योदय के बाद इस वलयाकार सूर्य ग्रहण को देश के दक्षिणी भाग में कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के हिस्सों देखा जा सकेगा, जबकि देश के अन्य हिस्सों में यह आंशिक सूर्य ग्रहण के रूप में दिखाई देगा. ग्रहण का सूतक काल 25 दिसंबर को शाम 5:31 बजे से लग जाएगा, जो सूर्य ग्रहण की समाप्ति के साथ ही खत्म होगा.

भारतीय मानक समय अनुसार, आंशिक सूर्यग्रहण सुबह 8 बजे आरंभ होगा, जबकि वलयाकार सूर्यग्रहण की अवस्था सुबह 9.06 बजे शुरू होगी. सूर्य ग्रहण की वलयाकार अवस्था दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर समाप्त होगी, जबकि ग्रहण की आंशिक अवस्था दोपहर एक बजकर 36 मिनटर पर समाप्त होगी.

ग्रहण की वलयाकार प्रावस्था का संकीर्ण गलियारा देश के दक्षिणी हिस्से में कुछ स्थानों यथा कन्नानोर, कोयंबटूर, कोझीकोड, मदुरई, मंगलोर, ऊटी, तिरुचिरापल्ली इत्यादि से होकर गुजरेगा. भारत में वलयाकार सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का करीब 93 फीसदी हिस्सा चांद से ढका रहेगा. सूर्य और पृथ्वी के बीच में चंद्रमा के आ जाने से सूर्य का प्रकाश जब पृथ्वी पर नहीं पहुंच पाता है तो इस स्थिति को सूर्य ग्रहण कहते हैं.

वलयाकार पथ से देश के उत्तर एवं दक्षिण की ओर बढ़ने पर आंशिक सूर्य ग्रहण की अवधि घटती जाएगी. आंशिक ग्रहण की अधिकतम प्रावस्था के समय चंद्रमा द्वारा सूर्य का आच्छादन बंगलोर में लगभग 90 फीसदी चेन्नई में 85 फीसदी, मुंबई में 79 फीसदी, कोलकाता में 45 फीसदी, दिल्ली में 45 फीसदी, पटना में 42 फीसदी, गुवाहाटी में 33 फीसदी, पोर्ट ब्लेयर में 70 फीसदी और सिलचर में 35 फीसदी रहेगा. सूर्य का वलयाकार ग्रहण भूमध्य रेखा के निकट उत्तरी गोलार्ध में एक संकीर्ण गलियारे में दिखाई देगा. वलयाकार पथ सऊदी अरब, कतर, ओमान, संयुक्त अरब अमीरात, भारत, श्रीलंका के उत्तरी भाग, मलेशिया, सिंगापुर, सुमात्रा एवं बोर्निओ से होकर गुजरेगा.

अगला सूर्य ग्रहण भारत में 21 जून, 2020 को दिखाई देगा. यह एक वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा. वलयाकार अवस्था का संकीर्ण पथ उत्तरी भारत से होकर गुजरेगा. देश के शेष भाग में यह आंशिक सूर्य ग्रहण के रूप में दिखाई पड़ेगा.

सूतक काल के बारे में धार्मिक मान्‍यता

सूतक काल का हिंदू धर्म में विशेष महत्व होता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार सूर्य और चंद्रग्रहण दिखाई देने पर सूतक के कई मायने हैं. सूर्यग्रहण में सूतक का प्रभाव लगभग 12 घंटे पहले शुरू हो जाता हैं. वहीं चंद्र ग्रहण में यह अवधि 9 घंटे की हो जाती है. धार्मिक मान्यता के मुताबिक ग्रहण के दौरान सूतक लगने पर नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, इसलिए इस दौरान कोई भी धार्मिक या शुभ कार्य करने से बचना चाहिए.

सूर्य ग्रहण पर करें ये काम: 

  • सूतक काल सूर्य ग्रहण से पहले लगता है. इस समय से लेकर सूर्य ग्रहण तक के समय को अशुभ प्रभाव वाला माना जाता है. इसलिए इस प्रभाव को खत्म करने के लिए पूजा पाठ करना चाहिए और वैदिक मंत्रों का पाठ करना चाहिए.
  • मान्यता है कि सूतक कल में खाना दूषित और नकारात्मक प्रभाव पैदा करने वाला बन जाता है. इसलिए सूतक काल शुरू होने से पहले खाने की चीजों में तुलसी का पत्ता डाल दें.
  • मान्यता है कि सूतक काल में जो महिलाएं गर्भवती हैं उन्हें घर के भीतर ही रहना चाहिए. इस दौरान सूर्य की किरणें हानिकारक प्रभाव पैदा करने वाली मानी जाती हैं.
  • सूतक से लेकर सूर्य ग्रहण समाप्त होने के बाद पीने का पानी भी बदलकर दूसरा भर लें.
  • सूतक से लेकर सूर्य ग्रहण खत्म होने के बाद नहा लें. मान्यता है कि ग्रहण काल में शरीर भी अशुद्ध हो जाता है. इसलिए अच्छे से नहा धोकर साफ कपड़े पहन लें.
  • सूर्य ग्रहण के सूतक काल शुरू होने से पहले ही पूजाघर में पर्दा खींच दें (बंद कर दें).
  • सूतक काल शुरू होने से पहले ही गरीबों और जरूरतमंदों को दान करने के लिए इच्छानुसार आवश्यक दान सामग्री निकाल लें. सूर्य ग्रहण खत्म होने के बाद दान का सामान किसी गरीब को दान कर दें.

पौराणिक मान्यता
ज्योतिष के अनुसार राहु ,केतु को अनिष्टकारण ग्रह माना गया है. चंद्रग्रहण के समय राहु और केतु की छाया सूर्य और चंद्रमा पर पड़ती है. इस कारण सृष्टि इस दौरान अपवित्र और दूषित को हो जाती है.

ग्रहण के दौरान ये न करें –
– ग्रहण के दौरान भोजन नहीं करना चाहिए.
– ग्रहण के दौरान सोना भी नहीं चाहिए.
– ग्रहण को नग्न आखों से न देखें
– चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को खास ध्यान रखने की जरूरत है. क्योंकि ग्रहण के वक्त वातावरण में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, जो कि बच्चे और मां दोनों के लिए हानिकारक हैं.

शुभ है या अशुभ घटना?
धार्मिक मान्यता के अनुसार, यह एक अशुभ घटना है और इसकी छाया से बचने के लिए लोग ग्रहण के बाद स्नान-दान करते हैं. लेकिन अब ज्ञान-विज्ञान का प्रसार होने से चंद्रग्रहण और सूर्यग्रहण संबंधी भ्रांतियां कम हुई हैं. हालांकि, कई लोग आज भी मानते हैं कि इस खगोलीय घटना से स्वास्थ्य और व्यापार पर असर होता है इसलिए वे दान और पुण्य के कार्य करते हैं.

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 25.12.2019

Action against Gambling

Chandigarh Police arrested Mohd Fiaz R/o # 290 Colony No. 4 Maloya, Rajender Kumar R/o # 185 Vill-Dhanas, Chandigarh and Jagar Ram R/o # 2928 DMC, Chandigarh while they were gambling near Stadium DMC,  Chandigarh on 24-12-2019. Total cash Rs. 4250/- was recovered from their possession. In this regard, a case FIR No. 214, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Dowry

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband resident of Telangana, harassed complainant to bring dowry. A case FIR No. 178, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

MV Theft

Suleman R/o # 1119/25 Govind Pura, MM, Chandigarh reported that unknown person stole away his Mahindra Pick up No. CH01 TB 6223 from Govind Pura Parking MM, Chandigarh. A case FIR No. 219, U/S 379 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Sahil Dawar R/o # 1263, Sector-34C, Chandigarh reported that unknown person stole away his Honda city car No. HR70 A 0333 from in front of his residence. A case FIR No. 315, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of case is in progress

Theft

Ashish Mishra R/o # 1010/2 Sec-40B, Chandigarh reported that unknown person stole away Tyres and Alloys of his car No. CH01 BQ 8469, parked infront of his house. A case FIR No. 464, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Cheating

 Sahil Verma R/o # vill- Ispur Distt. Una reported that Unknown Person withdrawn cash Rs 12500/ from his account at SBI ATM at Maloya. A case FIR No. 211, U/S 420, 120B IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Ravi Kumar R/o # 2022, DMC, Chandigarh reported that Unknown Person withdrawn cash Rs 10000/ from his account at SBI ATM at DMC. A case FIR No. 212, U/S 420, 120B IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of case is in progress

Suresh Kumar R/o # 348, Sec-38W, Chandigarh reported that Unknown Person withdrawn cash Rs 13000/ from his account at SBI ATM DMC. A case FIR No. 213, U/S 420, 120B IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

राजनैतिक दबाव व पुलिस मुलाज़िमों की कमी से जूझ रहा है जालंधर: विक्रम भण्डारी

C.I.A जिला जालन्धर की मीटिंग में शहर की अलग अलग समस्याओं पर विचार किया गया।

जालंधर(पंजाब)

आज काईम इंवेस्टीगेशन जैसी (C.I.A) की मीटिंग अजे प्रताप सिंह, National Director के दिशा निर्देशो के अनुसार व संदीप धामी (state incharge) वीर विक्रम (state Chief) क्राइम सेल की अध्यक्षता में जालंधर में हुई। इस मीटिंग के दौरान विक्रम भंडारी ने जिले में सबसे गंभीर समस्या ट्रेफिक समस्या बारे में बताया। ये समस्या शहर में बहुत गंभीर, रूप धारण कर रही है। उन्होंने बताया कि इसके बार में पूलिस प्रशासन को अवगत कराया।

तो पुलिस अधिकरिओ का कहना है कि हमारे पास ट्रैफिक स्टाफ की कमी है परंतु, अगर इन्हीं ट्रेकिक, मुलाज़िमो की शहर की कुछ मुख्य सड़कों पर कुछ दिनों के लिए तैनात किया जाए और सख्ती से कानून की पालना करवाई जाए व हमारे राजनेता इसमें बाधा डाले न तो इस समस्या की जल्दी हल किया जा सकता है।

इस मौके पर संदीप धामी ने शहर में बट रहे बिमारिओ की समस्या से अवगत करवाया। उन्होंने जल्दी ही हमारी संस्था पुलिस प्रशासन के सहयोग से इस समस्या का हल करने के लिए जरूरी कदम उठाएगी।

योगेश दत्ता (District Chief Crime Cell) ने शहर में बढ़ रहे आवारा पशुओ की समस्या से अवगत करवाया। इस मौके पर योगेश शर्मा ,बिचित्र सिंह, हरीपाल,संदीप शर्मा, रोहित ठाकुर, कुलविंदर ,राहुल, हरप्रीत कुमार,अमनदीप सिंह,जसप्रीत, कारण,हरनेक सिंह के साथ सभी जिला अफसर मीटिंग में मोजूद थे।

केसीसी ने 4 करोड़ से अधिक किसानों की मदद की

अगर आपको खेती-किसानी में कोई समस्या आ रही है तो चिंता करने की जरूरत नहीं. एक फोन करके आप फसलों से जुड़ी समस्यों के समाधान के उपाय जान सकते हैं. एक्सपर्ट आपको जानकारी देंगे. सरकार का इसे शुरू करने पीछे मुख्य उद्देश्य किसानों की समस्या को दूर कर उनकी आमदनी को दोगुना करना है.

नई दिल्ली(ब्यूरो).

 अगर आपको खेती-किसानी में कोई समस्या आ रही है तो चिंता करने की जरूरत नहीं. एक फोन करके आप फसलों से जुड़ी समस्यों के समाधान के उपाय जान सकते हैं. एक्सपर्ट आपको जानकारी देंगे. सरकार का इसे शुरू करने पीछे मुख्य उद्देश्य किसानों की आमदनी को दोगुना करना है. इसका फायदा रोजना हजारों किसान उठा रहे हैं. कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कैलाश चौधरी के मुताबिक अब तक इस सुविधा के जरिए देश के 454.41 लाख किसानों को उनकी समस्याओं पर उत्तर दिया गया है. हम आपको आज किसान कॉल सेंटर (KCCs) योजना के बारे में बात कर रहे हैं. इसका टोल फ्री नंबर है 1800-180-1551. इस नंबर पर कॉल करने का कोई चार्ज नहीं लगता.

ये कॉल सेंटर राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के 14 स्थानों पर कार्यरत हैं. खास बात यह है कि इसमें किसानों के सवालों के जवाब उनकी स्थानीय भाषा में मिलेगा. हिंदी, मराठी, गुजराती, तेलगु, भोजपुरी, छत्तीसगढ़ी, तामिल और मलयालम सहित 22 भाषाओं में आप जानकारी ले सकते हैं.

किसान कॉल सेंटर में करीब सवा सौ कृषि विशेषज्ञ कॉल रिसीव करते हैं और समस्याओं का समाधान करते हैं. ये एक्सपर्ट बागवानी, पशुपालन, मत्स्य पालन, कुक्कुट, मधुमक्खी पालन, रेशम उत्पादन, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर बिजनेस, जैव प्रौद्योगिकी, गृह विज्ञान में स्नातक, पीजी और डॉक्टरेट हैं.

अगर कॉल तुरंत रिसीव नहीं होती है तो किसान को बाद में किसान कॉल सेंटर से कॉल की जाती है. किसान कॉल सेंटर में रजिस्ट्रेशन करने पर किसानों को टेक्स्ट मैसेज या वाइस मैसेज भी भेजा जाता है.

मोबाइल पर जानकारी पाने के लिए रजिस्ट्रेशन- 

किसान 51969 या 7738299899 पर एक एसएमएस भेजकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन ऐसे करें-

मैसेज बॉक्स में ये टाइप करें: “किसान GOV REG < नाम > , <राज्य का नाम>, <जिला का नाम>, <ब्लॉक का नाम >” संदेश लिखने के बाद 51969 या 7738299899 पर भेज दें

इंटरनेट के जानकार किसानों के लिए वेब पंजीकरण-

वह किसान जिनके पास इंटरनेट की सुविधा हैं वो पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं अथवा वह पास के कस्टमर सर्विस सेंटर (सीएससी) में जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. वेब रजिस्ट्रेशन के लिए http://mkisan.gov.in/hindi/wbreg.aspx पर क्लिक करें.

NPR जानें सारा सच

मोदी सरकार की केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग के बाद नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर को अनुमति दे दी गई है. इस पर अगले साल अप्रैल से काम शुरू हो जाएगा. इसमें देश में रहने वाले भारतीयों और गैर भारतीयों के नाम रजिस्टर में दर्ज किए जाएंगे.

National Population Register, एनपीआर को दूसरे शब्दों में जनगणना कार्य भी कह सकते हैं

नयी दिल्ली(ब्यूरो):

नरेंद्र मोदी सरकार की कैबिनेट ने नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर को मंजूरी दे दी है. ये अगले साल से लागू हो जाएगा. इसमें घर-घर जाकर एक रजिस्टर तैयार किया जाएगा और दर्ज किया जाएगा कि कहां कौन रह रहा है. ये एनआरसी से एकदम अलग है.

इसमें देश में हर गांव, शहर और राज्यों में रहने वाले लोगों के नाम एक रजिस्टर में दर्ज किए जाएंगे. अगर कोई शख्स छह महीने या उससे अधिक समय से स्थानीय क्षेत्र में रह रहा है तो उसे एनपीआर में अनिवार्य तौर पर खुद को रजिस्टर्ड कराना होगा.

एनपीआर को दूसरे शब्दों में जनगणना कार्य भी कह सकते हैं. भारत सरकार ने अप्रैल 2010 से सितंबर 2010 के दौरान जनगणना 2011 के लिए घर-घर जाकर सूची तैयार करने तथा प्रत्येक घर की जनगणना के चरण में देश के सभी सामान्य निवासियों के संबंध में विशिष्ट सूचना जमा करके इस डेटाबेस को तैयार करने का कार्य शुरू किया था.

नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर में प्रत्येक नागरिकों को जानकारी रखी जाएगी. ये नागरिकता अधिनियम 1955 के प्रावधानों के तहत स्थानीय, उप-जिला, जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर तैयार किया जाता है.

क्या है एनपीआर?

एनपीआर का फुल फॉर्म नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर है. जनसंख्या रजिस्टर का मतलब यह है इसमें किसी गांव या ग्रामीण इलाके या कस्बे या वार्ड या किसी वार्ड या शहरी क्षेत्र के सीमांकित इलाके में रहने वाले लोगों का विवरण शामिल होगा.’ वैसे देश में काफी भ्रम है कि पॉपुलेशन रजिस्टर (PR), नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (NPR), नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजंस (NRC) और नेशनल रजिस्टर ऑफ इंडियन सिटीजंस (NRIC) किस तरह संबंधित हैं. लेकिन एनपीआर और एनआरसी पूरी तरह अलग हैं. इसे जनगणना से भी जोड़कर देखा जा सकता है.

किस तरह एनपीआर लागू होगा

नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर में तीन प्रक्रिया होंगी. पहले चरण यानी अगले साल एक अप्रैल 2020 लेकर से 30 सितंबर के बीच केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारी घर-घर जाकर आंकड़े जुटाएंगे. वहीं दूसरा चरण 9 फरवरी से 28 फरवरी 2021 के बीच पूरा होगा. तीसरे चरण में संशोधन की प्रक्रिया 1 मार्च से 5 मार्च के बीच होगी.

आजादी के बाद 1951 में पहली जनगणना हुई थी. 10 साल में होने वाली जनगणना अब तक 7 बार हो चुकी है. अभी 2011 में की गई जनगणना के आंकड़े उपलब्ध हैं और 2021 की जनगणना पर काम जारी है. बायोमेट्रिक डाटा में नागरिक का अंगूठे का निशान और अन्य जानकारी शामिल होगी.

क्या है उद्देश्य

नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) का उद्देश्य इस प्रकार है-
– सरकारी योजनाओं के अन्तर्गत दिया जाने वाला लाभ सही व्यक्ति तक पहुंचे और व्यक्ति की पहचान की जा सके.
– नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) द्वारा देश की सुरक्षा में सुधार किया जा सके और आतंकवादी गतिविधियों को रोकने में सहायता प्राप्त हो सके.
– देश के सभी नागरिकों को एक साथ जोड़ा जा सके.

कितना खर्च होगा

इसके लिए केंद्र की ओर से 8500 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं. एनपीआर अपडेट करने की प्रक्रिया अप्रैल 2020 से शुरू होगी. ये 30 सितंबर 2020 तक चलेगा. इसमें असम के अलावा पूरे देश में घर-घर गणना के लिए फील्डवर्क किया जाएगा.

क्या इसमें भारतीय और गैर भारतीय नागरिकों का विवरण होगा

हां, नेशनल रजिस्टर ऑफ इंडियन सिटीजंस में भारत और भारत के बाहर रहने वाले भारतीय नागरिकों का विवरण होगा. नियम 4 का उपनियम (3) कहता है: भारतीय नागरिकों के स्थानीय रजिस्टर की तैयारी और इसमें लोगों को शामिल करने के लिए जनसंख्या रजिस्टर में हर परिवार और व्यक्ति का जो विवरण है उसको स्थानीय रजिस्ट्रार द्वारा सत्यापित और जांच किया जाएगा.
2003 रूल के नियम 4 के उपनियम (4) में यह बहुत साफ है कि इस वेरिफिकेशन और जांच प्रक्रिया में क्या होगा: वेरिफिकेशन प्रक्रिया के तहत जिन लोगों की नागरिकता संदिग्ध होगी, उनके विवरण को स्थानीय रजिस्ट्रार आगे की जांच के लिए जनसंख्या रजिस्टर में उपयुक्त टिप्पणी के साथ देंगे. ऐसे लोगों और उनके परिवार को वेरिफिकेशन की प्रक्रिया खत्म होने के तत्काल बाद एक निर्धारित प्रो-फॉर्मा में दिया जाएगा.

रंगदारी के आरोपी गिरफ्तार

चण्डीगढ ():24 दिसम्बर-

पुलिस अधीक्षक हांसी श्री वीरेंद्र सिंह सांगवान के नेतृत्व में कार्य करते हुए हुए व अपराधों पर रोकथाम लगाते हुए जिला की सीआईए पुलिस ने आज ड्यूक के शोरूम मालिक से 50 लाख की रंगदारी मांगने व फायरिंग करने का प्रयास करने वाले तीनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिला पुलिस हांसी की चार टीमें बीते एक हफ्ते से आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयासों में जी जान से जुटी थी।

जानकारी देते हुए डीएसपी ने रोहताश सिंह ने बताया कि सीआईए टीम ने आज हिसार रोड पर रामायण टोल प्लाजा के पास स्थित एक होटल के पास से एक आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की पूछताछ में दीपक ने बताया कि उसके दो अन्य साथी शुभम व लोकेश आजादनगर में छिपे बैठे हैं। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी ने बताया कि युवकों ने वारदात को अंजाम देने से पूर्व शोरूम की रैकी की थी। रंगदारी मांगने के आरोपियों की उम्र 19 से 20 साल के बीच है व पढ़ाईकरते हैं। दीपक उमरा का रहने वाला है लेकिन वर्तमान में हिसार के आजाद नगर में रहता है तथा दो अन्य आरोपी शुभम व लोकेश भी आजाद नगर की कालोनी नवदीप कालोनी में रहते हैं। उन्होंने बताया कि युवकों को पुलिस बुधवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगेगी ।
‌ हरियाणा पुलिस के लिए यह एक बड़ी सफलता है तथा पुलिस महानिदेशक ने उपरोक्त अपराधियो को गिरफ्तार करने के लिये पुलिस अधीक्षक हांसी तथा सीआईए की समस्त टीम की प्रशंसा की है।

भगवंत मान द्वारा पत्रकार से की गयी बदसलूकी की पंचकुला जर्नलिस्ट क्लब ने की कड़ी भर्त्स्ना

24 दिसंबर

पंचकूला जॉर्नलिस्ट क्लब पंजाब से आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान द्वारा इंडिया न्यूज़ के संवाददाता गगन के साथ किए गए दुर्व्यवहार की कड़ी निंदा करता है। आज मोहाली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जिस प्रकार से सांसद भगवंत मान ने संवाददाता को केवल मात्र सवाल पूछने पर अपना आपा खोया और उनसे दुर्व्यवहार किया वह अनुचित होने के साथ साथ उनके खुद के पद की गरिमा के अनुरूप भी नही है। अतः पंचकूला जॉर्नलिस्ट क्लब इसकी कड़ी आलोचना तो करता ही है साथ ही सांसद भगवंत मान को इस मामले में अविलंब संवाददाता गगनदीप सिंह से माफी मांगने की मांग करता है। अन्यथा आम आदमी पार्टी का पंजाब में पत्रकार सुमदाय द्वारा पूर्णतया बहिष्कार किया जाएगा। साथ ही पंचकूला जर्नलिस्ट क्लब पूरी तरह से संवाददाता गगनदीप सिंह के साथ खड़ा है।

कोलकाता उच्च न्यायालय ने TMC के CAA / NRC विरोधी विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगा दिया

नई दिल्ली: 

एनआरसी और सीएए का विरोध कर रहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कलकत्ता हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कलकत्ता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार के सीएए और एनआरसी लागू नहीं करने के विज्ञापनों पर रोक लगा दी है. बता दें ममता बनर्जी ने टीवी चैनलों नागरिकता कानून नहीं लागू करने का विज्ञापन दिया था.

बता दें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने सीएए और एनआरसी की मुखर विरोधी रही हैं. सोमवार (16 दिसंबर) को सीएए व एनआरसी के खिलाफ मध्य कोलकाता इलाके से चले एक लंबे जुलूस का नेतृत्व किया. जुलूस में हजारों लोगों ने भाग लिया.

ममता ने राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर की गतिविधि व नए नागरिकता कानून (सीएए) के राज्य में क्रियान्वयन को अनुमति नहीं देने को लेकर लोगों को संकल्प दिलाया.

संकल्प में कहा गया था, “हम सभी नागरिक हैं. हमारा आदर्श सभी धर्मो में सौहार्द है. हम किसी को बंगाल नहीं छोड़ने देंगे. हम शांति के साथ व चिंता मुक्त होकर रहेंगे. हम बंगाल में एनआरसी व सीएए को अनुमति नहीं देंगे. हमें शांति बनाए रखना है.”

इस मौके पर ममता ने कहा था, “एकजुट भारत के लिए बंगाल एकजुट खड़ा है. हम एनआरसी, सीएए नहीं चाहते, हम शांति चाहते हैं. यही हमारा नारा है. लोकतांत्रिक व शांतिपूर्ण आंदोलन से देशभर के लोगों द्वारा विरोध दर्ज कराने के लिए हम इसमें शामिल हैं.”