सीआईए कालांवाली स्टाफ ने 7.04 ग्राम हेरोईन चिट्टा सहित एक को किया काबू
डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, डबवाली, 14 नवंबर :
कालावाली। पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन के निर्देशानुसार व राजीव कुमार उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली के कुशल नेतृत्व में डबवाली क्षेत्र मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए सीआईए स्टाफ कालांवाली टीम ने मंडी कालांवाली से 7.04 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) सहित आरोपी महक प्रीत सिंह उर्फ निम्मा पुत्र गुलाब सिंह निवासी नजदीक प्रजापति धर्मशाला गांव कालांवाली को काबू करने में कामयाबी हासिल की है ।
इस मामले के बारे में प्रभारी सीआईए कालांवाली इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बताया कि ASI रामस्वरूप अपनी पुलिस पार्टी के साथ गस्त पड़ताल अपराध मंडी कालांवाली शहर की तरफ से गांव कालांवाली की तरफ जा रहे थे। जब वे नजदीक आंगनवाडी गाँव कालांवाली के पास पहुंचे तो सामने से एक नौजवान लड़का पैदल-पैदल आता दिखाई दिया जो पुलिस की गाड़ी को देखकर एकदम वापिस मुडकर तेज कदमो से चलने लगा लगा तो SI ने किसी अपराध का अंदेशा होने पर तुरन्त गाडी रुकवाकर साथी मुलाजमान की मदद से नौजवान को काबू करके उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से हेरोइन चिट्टा बरामद होने पर थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कार्यवाही की गई । पकड़े गये आरोपी महक प्रीत को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और इस हेरोइन चिट्टा नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा ।