देवतुल्य शिक्षक सत्यनारायण जी बोहरा की जन्मशती:हजारों लोगों का जीवन बनाया

करणी दान सिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ :

            सत्यनारायण जी आज संसार में नहीं है लेकिन उनकी शिक्षा से जो लोग उन्नति की ओर अग्रसर हुए वे आज वृद्धावस्था में जीवन यापन करते हुए भी अपने देवतुल्य गुरू सत्यनारायण जी बोहरा को याद करते हैं।

सत्यनारायण जी बोहरा एक साधारण अध्यापक होते हुए भी जो कार्य शिक्षा दीक्षा का कर रहे थे वह किताबों में नहीं हो सकता था। उसके लिए संसार की गतिविधियों से समय और काल के हिसाब से जुड़ना होता है। उनकी शिक्षा में सामाजिकता और धार्मिकता भी भरी हुई थी।

            सत्यनारायण जी बोहरा का जन्म 29 नवंबर 1922 को हुआ। अध्यापन से सेवानिवृत्ति 31 अगस्त 1983 को हुई। उनका संसार से गमन 6 फरवरी 2002 को हुआ। यह सन् 2022 का वर्ष उनका जन्मशती वर्ष है।

            उनका शिक्षा क्षेत्र खरलिया लिखमीसर जैतसर ढाबा झालार प्रमुख क्षेत्र रहे हैं। ये क्षेत्र ठेठ ग्रामीण हैं। इन स्थानों के लोग जिन्होंने बोहरा जी से शिक्षा ग्रहण की थी,आज राजस्थान में और भारत में विभिन्न स्थानों पर भी बस गए हैं। राजकीय सेवाओं में पहुंचे सेवानिवृत्त हो गए हैं। बहुत से राजनीतिक क्षेत्र में चले गए।

             हजारों लोग जो खेती और किसानी कर रहे हैं वे भी सुख और शांति से संपन्न होते हुए सत्यनारायण जी बोहरा को बहुत महान और भला व्यक्ति बताते हैं। 

            राजनीति क्षेत्र में वरिष्ठ वकील जो इस समय 82 वर्ष के करीब हैं,सरदार हरचंद सिंह जी सिद्धू जो दो बार विधायक रहे हैं। वे बोहरा जी का नाम आते ही उनकी सीखों का बखान करने लगते हैं। सिद्धु जी बताते हैं कि सही रूप से शांति और संयम से रहने वाले बोहरा जी ने जो शिक्षा दी वह महान थी जिसके कारण भी निरंतर आगे बढ़ते रहे। 

            महान देवतुल्य सत्यनारायण जी बोहरा का भरपूर स्नेह मुझ करणीदानसिंह राजपूत को भी मिला। उनका आशीर्वाद रूप हाथ मेरे सिर पर रहा। बोहरा जी मेरे पिताजी रतन सिंह जी को  ‘भाई जी’कहकर बड़े आदर से बुलाया करते थे। मेरे से पूछा भी करते थे भाई जी के क्या हाल है?

            पिताजी के स्वर्गवास सन् 1993 के बाद मेरी माता जी का हाल पूछने और आशीर्वाद लेने आते रहे।यह एक प्रकार का पारिवारिक जुड़ाव रहा।

             मैं पत्रकारिता और लेखन के क्षेत्र में कितना भी प्रसिद्धि प्राप्त रहा हूं लेकिन बोहरा जी के आध्यात्मिक लेखन पर मैं भी सिर झुकाता हुआ उन्हें नमन करता हूं। 

            मेरे निजी विचार हैं कि ऐसे व्यक्ति संसार में बहुत कम आते हैं और अपने कर्म की छाप धरती पर छोड़ जाते हैं।उस छाप से उनके जीवन से शिक्षा ग्रहण की जा सकती है। सत्यनारायण जी को सामने देखते ही बीस पच्चीस फुट दूर से ही मेरे हाथ उठ जाते थे नमस्कार के लिए।

 मेरा और उनका मिलना जुलना सालों तक रहा है। मैं पहले बता चुका हूं कि वे धार्मिक और आध्यात्मिक जीवन को मानने वाले थे और यह जीवन ऐसा था जिसकी समीक्षा या वर्णन करते हुए लिखना चाहूं तो शब्द नहीं मिल सकते। ऐसा मेरा मानना है कि वे एक महान आत्मा देवतुल्य थे।

            करीब 20 वर्ष पहले बोहरा जी ने मेरे को एक बहुत बड़े धर्म संकट में डाल दिया था।  बोहरा जी गायत्री मंत्र पर लिखा हुआ एक लेख लेकर आए थे। उन्होंने मुझे कहा कि इस लेख का संपादन करना है। मैं आश्चर्य से चकित और उनके आगे हाथ जोड़ करके खड़ा हो गया था।मेरे लिए परीक्षा की घड़ी थी। मैंने कहा आपके लिखे हुए लेख का संपादन करना मेरे जैसे व्यक्ति के लिए संभव नहीं है। आपके लिखे हुए लेख में एक एक शब्द अच्छी व्याख्या लिए हुए हैं। मैं उनमें संपादन नहीं कर सकता।

             आप संपादन कराना ही चाहे तो किसी अच्छे शिक्षा प्राप्त व्यक्ति से उच्च शिक्षित से करवाएं। लेकिन बोहरा जी ने कहा कि मुझे किसी उच्च शिक्षित की जरूरत नहीं है,मुझे यह लेख केवल करणी दान सिंह से ही संपादित करवाना है।

            मैं बोहरा जी के आगे बोल ही नहीं पाया। मैंने हाथ जोड़ दिए के यदि आपकी यही इच्छा है तो मैं आपसे संपादन करने से पहले ही क्षमा मांगते हुए यह कार्य कर दूंगा। 

            मैंने वह लेख संपादन करने से पहले गायत्री मंत्र से संबंधित आठ दस पुस्तकें लेख आदि पढे और उसके बाद मैंने बोहरा जी की इच्छा को पूरा किया। मुझे मालूम नहीं की मेरे संपादन में उस लेख में क्या कुछ हुआ था लेकिन बोहरा जी को मेरा कार्य पसंद आया। उन्होंने मुझे आशीर्वाद प्रदान किया हालांकि उनका आशीर्वाद उनका हाथ मेरे सिर पर रहा लेकिन गायत्री मंत्र की लेख का संपादन करने के बाद में बोहराक्षजी का आशीर्वाद मिला उससे मुझे बहुत बड़ी शक्ति प्राप्त हुई। ऐसा मेरा मानना है। गायत्री मंत्र शक्ति का अथाह भंडार है। मैं वर्षों से गायत्री मंत्र का उच्चारण करता हुआ शक्ति प्राप्त कर रहा हूं।

             मैं 1978 वर्ष की उम्र में प्रवेश कर चुका हूं और मेरा यह मानना है कि ऐसी महान विभूतियों के कारण जो आशीर्वाद मुझे मिला। मैं सच में ऐसे आशीर्वादों से ही आगे बढ़ता रहा।

सत्यनारायण जी बोहरा ने जन सामान्य को शिक्षित कर बहुत ऊंचे पदों पर पहुंचाया।

            उन्होंने अपने पुत्रों को भी सर्वश्रेष्ठ शिक्षा देने में कोई कमी नहीं रखी। उनके पुत्र बसंत कुमार बोहरा जी स्वायत शासन विभाग नगरपालिका से सेवानिवृत्त हुए। आज जब मैं यह लेख लिख रहा हूं तब समाज सेवा के लिए बसंत कुमार जी बोहरा नगर पालिका सूरतगढ़ के पार्षद पद पर है उनसे भेंट होती रहती है। सामाजिक कार्य में भी आगे हैं। इनके दूसरे पुत्र विजय सिंह बोहरा  भारतीय वन सेवा से ऊंचे पद से सेवानिवृत्त हुए हैं और जयपुर में निवास करते हैं। तीसरे छोटे पुत्र के.के.बोहरा ( कृष्ण कुमार बोहरा) आकाशवाणी में लगे और दूरदर्शन से प्रसारण अधिकारी के उच्च पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।

            के.के.बोहरा भी जयपुर में निवास कर रहे हैं। आज भी वेअनेक प्रसारण से संबंधित कार्यों में जुड़े हैं। मेरा यह मानना है कि इन तीनों में अपने पिता की आत्मा बसती है। तीनों ही अपने मधुर व्यवहार के कारण लोकप्रिय हैं। 

            मैं फिर एक बार सत्यनारायण जी बोहरा जी को  देवतुल्य बताते हुए उनके एक और लेख का छायाचित्र आपके सामने प्रस्तुत करता हूं। मेरे रिकॉर्ड में यह लेख 20 साल से अधिक समय से है सुरक्षित है।

‘ओउम ध्वनि के चमत्कार’ शीर्षक वाला यह लेख  हस्त लिपि में है। इसे पढ़कर आप आनंद ले सकते हैं और महसूस कर सकते हैं कि सत्यनारायण जी बोहरा में आध्यात्मिक गुण और  कितनी शक्तिशाली रही।

टीचर ने खाने में छिपकली को बताया बैंगन, पीट-पीटकर खिलाया खाना, 200 से ज्यादा बच्चे बीमार

            आरोप है कि बच्चों ने जब खाना खाने से इनकार कर दिया तो उन्हें टीचर ने पीटा और जबरदस्ती खाना खिलाया। जैसे ही बच्चों ने खाना खाया उन्हें उलटियां होना शुरू हो गईं और थोड़ी देर के बाद बच्चों की हालत बिगड़ने लगी। बीमार पड़ने के तुरंत ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल बच्चों का उपचार किया जा रहा है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

टीचर ने खाने में छिपकली को बताया बैंगन, पीट-पीटकर खिलाया खाना, 200 से ज्यादा बच्चे बीमार

डेमोक्रेटिक फ्रंट, बिहार :

            नवगछिया प्रखंड में मदत्तपुर गांव के विद्यालय के छात्रों ने बताया कि गुरुवार को मिड-डे-मील परोसा गया था। आयुष नाम के एक छात्र की थाली से छिपकली मिली। वह जोर से चिल्लाया तो सभी बच्चे खाना छोड़ खड़े हो गए। इसकी जानकारी टीचर चितरंजन को मिली तो वह पहुंचे और थाली देखकर कहने लगे कि छिपकली नहीं बैंगन है। टीचर ने थाली से छिपकली निकाल दी और बोले- चुपचाप खाना है तो खाओ नहीं तो घर जाकर खाओ।

            स्कूल में मिड-डे मील खाने के बाद कई बच्चों की तबियत खराब हो गई। इसकी वजह उन्हें छिपकली वाला खाना खिलाना था। पूरा मामला बिहार भागलपुर के एक स्कूल का है जहां मिड-डे मील खाने के बाद 200 बच्चे बीमार हो गए। बच्चों ने खाने में छिपकली होने की शिकायत की तो टीचर खाना फेंकवाने के बजाय बच्चों से यह कह दिया कि छिपकली नहीं बैंगन है। जब बच्चों ने खाने से मना किया तो टीचर ने पीट-पीटकर उन्हें खाना खिलाया।

            मामला नवगछिया प्रखंड में मदत्तपुर गांव के मध्य विद्यालय का है। क्लास 6 की छात्रा शिवानी कुमारी ने बताया कि गुरुवार को मिड-डे-मील परोसा गया। आयुष नाम के एक छात्र की थाली से छिपकली मिली। वह जोर से चिल्लाया तो सभी बच्चे खाना छोड़ खड़े हो गए। इसकी जानकारी टीचर चितरंजन को मिली तो वह पहुंचे और थाली देखकर कहने लगे कि छिपकली नहीं बैंगन है। टीचर ने थाली से छिपकली निकाल दी और बोले- चुपचाप खाना है तो खाओ नहीं तो घर जाकर खाओ।

            इसके बाद भी जब बच्चे नहीं खा रहे थे तो उन्होंने पीट-पीटकर खाना खिलाया। इसके बाद सभी को उल्टियां होने लगीं। करीब 200 बच्चे बीमार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद धीरे-धीरे परिजन स्कूल पहुंचने लगे। सभी बच्चों को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं।

            जैसी ही बच्चों को उल्टियां होनीं शुरू हुईं तो स्कूल में मौजूद स्टाफ के हाथ-पैर फूल गए। बच्चों को इलाज के लिए ले जाने की जगह स्टाफ ने आनन-फानन में खाना फेंक दिया। खाना स्कूल के पास ही फेंका गया। ग्रामीण संजय कुमार के साथ BDO गोपाल कृष्ण जांच के लिए पहुंचे। उन्होंने खाना फेंके जाने वाली जगह का मुआयना किया तो वहां मरी हुई छिपकली भी मिली।

बच्चों के बीमार होने की खबर मिलते ही परिजन स्कूल पहुंचे और उन्हें अस्पताल ले गए। इलाज के बाद अब सब खतरे से बाहर हैं।

            स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि खाने में छिपकली नहीं थी। मेन्यू में चावल, दाल, आलू-बैंगन की सब्जी थी। खाने में बैंगन का डंठल मिला था, छिपकली नहीं थी। घटना की सूचना पर नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में SDO, SDPO, BDO समेत कई अधिकारी पहुंचे। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार झा ने बताया कि बच्चों के बीमार होने की जानकारी मिली है। किस कारण से बच्चे बीमार पड़े, इसकी जांच होगी। इसके बाद जो जवाबदेह होगा, उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस         घटना के बाद ग्रामीणों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया। कुछ ग्रामीण कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। इधर, ग्रामीणों की मांग पर नवगछिया BEO विजय कुमार झा ने रसोइए को बर्खास्त और प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया है। स्कूल के सभी शिक्षकों का तबादला दूसरे स्कूल में किया जा रहा है।

            भोजपुर में मिड डे मिल का भोजन करने से उत्क्रमित मध्य विद्यालय (हरिजन टोली) में 50 बच्चे बीमार हो गए। सभी बच्चों ने सोमवार को स्कूल में खाना खाया था। इसके बाद रात होते ही एक दो बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। मंगलवार की सुबह से ही एक के बाद एक 50 बच्चे बीमार पड़ गए । सभी को इलाज के लिए पीरो रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया गया। मामला पीरो प्रखंड के हसन बाजार ओपी अंतर्गत हरनाम टोला गांव का है।

जालंधर में कारोबारियों पर दूसरे दिन भी रेड

                        इन्कम टैक्स विभाग के इंवैस्टीगेशन विंग द्वारा गुरु नानक मिशन चौक स्थित दैनिक सवेरा भवन तथा भवन के मालिक शीतल विज के घर, फैक्टरियों समेत उनके अन्य ठिकानों पर दूसरे दिन भी छापेमारी कर सर्च की जा रही है। इसके साथ ही शहर में मशहूर कारोबारी चंद्रशेखर अग्रवाल (मलिक मिडास कॉर्पोरेट पार्ट बिल्डिंग)के भगवान वाल्मीकि चौक स्थित दफ्तर व उनकी जी.टी.बी. नगर स्थित कोठी में  छापेमारी कल से जारी है। आई.टी. टीम द्वारा चंद्रशेखर अग्रवाल के लिंक में ही अवतार नगर की गली नंबर 13 में स्थित कपूर निवास में रहते पवन कपूर के घर समेत उसके दफ्तर में भी दबिश दी गई। 

शीतल विज, चंदर अग्रवाल और पवन कपूर के ठिकानों के रिकॉर्ड खंगाल रही टीम |  Income Tax Search is continue In Sheetal VIz, Property Dealer Chander, Wine  Contractor Kapoor Offices And Residence,
शीतल विज, चंदर अग्रवाल और पवन कपूर के ठिकानों के रिकॉर्ड खंगाल रही टीम

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंजाब(ब्यूरो) :

                        जालंधर में कारोबारियों पर दूसरे दिन भी रेड:शीतल विज, चंदर अग्रवाल और पवन कपूर के ठिकानों के रिकॉर्ड खंगाल रही टीम पंजाब के जालंधर में आयकर विभाग की रेड दूसरे दिन भी जारी है। आयकर विभाग की टीमें शीतल विज, प्रॉपर्टी कारोबारी चंदर अग्रवाल और शराब कारोबारी पवन कपूर के ठिकानों पर अपना सर्च अभियान चलाए हुए हैं।

PunjabKesari

                        बता दें कि उक्त जांच गुरुवार सुबह से जारी है। हिंदी अखबार ‘दैनिक भास्कर’ ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया है, जिसमें उसने शीतल फाइबर्स और उससे जुड़ी कंपनियोंरियल एस्टेट कारोबारी चंदर अग्रवाल और डिफेंस कॉलोनी में शराब ठेकेदारों के दफ्तर पर इनकम टैक्स की रेड का जिक्र किया है। भास्कर ने शराब सिंडिकेट पर रेड का गुजरात के साथ कनैक्शन बताया है। लिखा गया है कि गुजरात के चुनावी माहौल में 20 करोड़ रुपए की हवाला राशि मे जो लोग पकड़े गए थे उनके संबंध जालंधर के शराब व्यापारियों के साथ पाए गए है। भास्कर ने लिखा है कि देर रात को जालंधर में इनकम टैक्स की टीमों ने शीतल फाइबर्स  के मालिज शीतल विज के घर स्काईलार्क चौक स्थित आफिस तथा इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्रियों में रेड की। अखबार ने इस बात का भी जिक्र किया है कि जिन कंपनियों को सर्च में शामिल किया गया है कि उनकी सेल, बैंक खातों की ट्रासैक्शन , स्टॉक,इन्वेस्टमेंट और अचल संपत्ति का एनालिसिस किया जा रहा है।

                    आयकर विभाग की इस सर्च को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कोई इसे गुजरात चुनाव से जोड़कर देख रहा है तो कोई इसे शीतल फाइबर्स द्वारा हाल ही में शुरू किए गए केबल नेटवर्क से जोड़ रहा है।

           केबल के विवाद में ही कई बार दोनों ग्रुपों में नौबत सिर फुटने तक भी पहुंच चुकी है। जिन कारोबारियों के घरों में आयकर विभाग ने सर्च अभियान चलाया है वह किसी न किसी रूप में में केबल नेटवर्क में साझेदार हैं। हालांकि सर्च करने आए अधिकारियों की तरफ से कुछ भी नहीं बताया जा रहा है।

           शहर में आयकर विभाग ने तीनों कारोबारियों के दफ्तरों, फैक्ट्रियों और संस्थानों के अलावा इनके नजीकियों के दफ्तरों में भी सर्च अभियान चलाया है। शहर में कुल 16 जगहों पर सर्च अभियान चल रहा है। देर रात आयकर विभाग की टीम ने प्रॉपर्टी डीलर चंदर के एक नजदीकी के घर पर भी डिफेंस कॉलोनी में सर्च की है। उससे भी आयकर विभाग के अधिकारियों ने पूछताछ की है और कुछ रिकॉर्ड कब्जे में लिया है। सूत्रों से यह भी पता चला है कि आयकर विभाग का जो सर्च अभियान चल रहा है वह कल भी जारी रहेगा।

आयकर विभाग के अधिकारियों की सुरक्षा के लिए कोठी में खड़ा जवान।
आयकर विभाग के अधिकारियों की सुरक्षा के लिए कोठी में खड़ा जवान।

           इनकम टैक्स टीमों को सबसे पहले आधी रात को जालंधर में तैनात किया गया था। इन टीमों को सीरियल नंबर जारी किए गए थे। जब आदेश मिले तो ये टीमें जिमखाना क्लब के सामने शीतल फाइबर्स के मालिक शीतल विज के आवास, स्काईलार्क चौक स्थित ऑफिस, इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्रियों में गईं।

           दूसरी टीमें चंदर अग्रवाल के मखदूमपुरा ऑफिस, जीटीबी नगर पहुंचीं। इसके साथ ही दीनदयाल उपाध्याय नगर व अशोक नगर में भी दबिश दी गई है। इन दोनों जगहों पर कंपनियों के मुलाजिम रहते हैं। इनके साथ ही डिफेंस कॉलोनी में शराब सिंडिकेट के ऑफिस में रेड की गई है।

           इस एक्शन को लुधियाना में जॉइंट डायरेक्टर इन्वेस्टिगेशन ऋषि कुमार, डिप्टी डायरेक्टर साहिल कुमार की टीमें शामिल रही हैं। देर रात तक टीमों ने कागजी जांच और कारोबारी रिकॉर्ड चेक किया।

यह किसी से छिपा नहीं है कि चंद्र अग्रवाल की आम आदमी पार्टी की सरकार में खासी पकड़ है और पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ उनके नजदीकी संबंध हैं। वहीं सिंडीकेट कार्यालय पर दबिश से शराब कारोबारियों में खासी हलचल है। आयकर विभाग के अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक यह छापा शनिवार तक जारी रहने की संभावना है। छापे के दौरान अशोक नगर स्थित एक छोटे से मकान में भी आयकर विभाग की टीमों ने सर्च किया है, जो चंद्र अग्रवाल के नजदीकी का मकान है।

एचएयू के छात्र शुभम को मिला बेस्ट थीसिस अवार्ड

     पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट , हिसार – 11 नवंबर :

            चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय के प्लांट पैथोलॉजी के छात्र शुभम सैनी को डॉ. एस.एस. चहल बेस्ट मास्टरस थीसिस अवार्ड से नवाजा गया है। यह अवार्ड उन्हें पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, लुधियाना और गोबिंद वल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित मल्टीडिसप्लेनरी अपरोचिज़ फॉर प्लांट हेल्थ मैनेजमेंट विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रदान किया गया। मास्टरस थीसिस का टाइटल स्टडीज़ ऑन इंटीग्रेटीड अपरोचिज फॉर मैनेजमेंट ऑफ अनियन पर्पल ब्लोच इनसाइटिड बाय अलटरनेरिया पोरी था। विश्विद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने शुभम की इस उपलब्धि के लिए उसे बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

            अपनी डिग्री के दौरान शुभम ने कीट विज्ञान, सुक्ष्म जीव विज्ञान एवं बीज प्रौद्योगिकी से जुड़े बहुविकल्पीय कार्य किए। शुभम ने ही पहली बार बताया कि थ्रीपस पारविसपाइनस (कीट) प्याज को हानि पहुंचाता है। उन्होंने अपनी मास्टर डिग्री डॉ. कुशल राज के मार्गदर्शन में की। इस अवसर पर विशेष कार्य अधिकारी डॉ. अतुल ढ़ीगड़ा व मीडिया सलाहकार डॉ. संदीप आर्य उपस्थित थे।

शरीर को खोखला करता है नशा : इंस्पेक्टर वेदपाल

  • पुलिस ने नुक्कड़ सभा कर ग्रामीणों को किया नशे के प्रति जागरूक

     पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट , हिसार – 11 नवंबर :

                        पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के निर्देशानुसार हिसार पुलिस की ड्रग एवं हिंसा मुक्त मेरा गांव मेरी शान पुलिस टीम ने बुढ़ाखेड़ा गांव में नुक्कड़ सभा कर ग्रामीणों को नशे के खिलाफ जागरूक किया।  पुलिस टीम ने गांव के युवाओं को नुक्कड़ सभा के माध्यम से नशे के खिलाफ जागरूक किया। इंस्पेक्टर वेदपाल ने कहा कि कहा कि सिगरेट -बीड़ी व शराब के नशे के साथ अन्य कई तरह का नशा होता है। सभी तरह के नशे पर आमजन जागरूकता के साथ लगाम लगा सकते है। नशा शरीर को पूरी तरह खोखला कर देता है।

                  कई लोग इसके कारण अपनी जान तक गंवा देते है। किसी भी तरह का नशा अच्छा नही है। नशे से दूरी ही बेहतर है। उन्होंने कहा कि नशे की आदत लगने के बाद उस निकलना बहुत ही मुश्किल है। नशे के कारण व्यक्ति का अपराध से भी संबध हो जाता है। अपने नशे की पूर्ति के लिए वह छोटी छोटी चोरी से लेकर बड़े बड़े क्राइम तक में संलिप्त हो जाते है। नशा हमारे लिए एक चैलेंज की तरह से है।

            नुक्कड़ सभा के दौरान इंस्पेक्टर वेदपाल ने कहा कि सभी ग्रामीण बिना किसी डर भय के मतदान करे। पंचायत चुनाव में शराब, नशे  व किसी भी तरह के प्रलोभन से दूर रह मतदान करें।

निष्पक्ष, भय मुक्त व स्वतंत्र चुनाव करवाना पुलिस की पहली प्राथमिकता  : एसपी लोकेन्द्र सिंह


एसपी ने पंचायत चुनाव में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट , हिसार – 11 नवंबर :


                        पंचायत चुनाव के दौरान कानून एवम् व्यवस्था बनाए रखने व चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए पुलिस अधीक्षक हिसार लोकेंद्र सिंह के सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों और थाना प्रबंधकों को आदेश जारी किए हैं। एसपी ने कहा कि हिसार में पंचायत, पंचायत समिति व जिला परिषद के चुनाव होने है। पंचायत समिति व जिला परिषद 22 नवंबर और सरपंच व पंच के 25 नवंबर को को चुनाव के लिए मतदान होगा। पुलिस जिला हिसार में 6 खंड बनाए गए है। जिनमे हिसार -1, हिसार-2, बरवाला, उकलाना, अग्रोहा व आदमपुर है। इसलिए चुनाव के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखना अत्यन्त आवश्यक है। निष्पक्ष, भय मुक्त व स्वतंत्र चुनाव करवाना पुलिस की पहली प्राथमिकता है। पंचायत चुनाव के दौरान विशेष सावधानी और सतर्कता बरतें। ग्रामीणों के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर उनका सहयोग लिया जाए और चुनाव में शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती के साथ निपटा जाए।  

डीएसपी व थाना प्रभारी करेंगे अपने क्षेत्र के गांवों का दौरा

                        एसपी ने कहा कि सभी पुलिस उप अधीक्षक, सम्बन्धित थाना प्रबन्धक और सम्बन्धित निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्र के गांवो मे दौरा करेंगे और गांव वासियो को चुनाव के दौरान शान्ति व्यवस्था बनाए रखने व आचार सहिंता का पालन करने बारे विस्तारपूर्वक समझाएंगे और गांवो के अपराधिक प्रवृति के लोगं के बारे मे  रिकार्ड चैक करेंगे। उनकी सूची बनाकर उनकी कार्य प्रणाली के बारे मे जानकारी प्राप्त करेंगे। गांव में अगर किसी भी प्रकार का विवाद हो तो उसके बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभिन्न मामलों में वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में ओर तेजी लाएं। नशीले पदार्थ, अवैध शराब का व्यापार करने वालो के खिलाफ कार्रवाई कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करें। चुनाव को प्रभावित करने वाली सभी तरह की गतिविधियों पर नजर रखे।

डीएसपी अशोक कुमार 3 लाख 50 हजार रुपए के गुमशुदा 35 मोबाइल मालिकों को सौंप

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट , हिसार – 11 नवंबर :

            पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के निर्देश पर जिला पुलिस हिसार की साइबर सुरक्षा शाखा ने मोबाइल गुम होने की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए अक्टूबर माह में 35 मोबाइल फोन खोज निकाले। शुक्रवार को उप पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने मोबाइल फोन उनके मालिकों को अपने कार्यालय में बुला उनके सुपुर्द किए।

            उप पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला पुलिस हिसार की साइबर सेल टीम ने मोबाईल गुम होने की शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए अक्टूबर माह में गुम हुए 35 मोबाइल शिकायतों का निपटारा किया है। पुलिस टीम ने लगभग 3 लाख 50 हजार रुपए के गुम हुए 35 मोबाइल फोन खोजें है जिन्हे आज उनके असल मालिको को सौंपे गए है। उप पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि जिला पुलिस हिसार की साइबर सुरक्षा शाखा में मोबाईल गुम होने की शिकायतें आती रहती है। जिसकी जांच करते हुए साईबर सुरक्षा शाखा प्रभारी उप निरीक्षक अमित कुमार ने अक्टूबर माह में गुमशुदा 35 मोबाईल फोन खोजें है।

            हिसार पुलिस अब तक हजारों गुमशुदा मोबाइल फोन खोज चुकी है।  

हिसार की बेटी ने सुझाया अंतर राष्ट्रीय विवादों को निपटाने का तरीका

  • शहर की सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ रविकांता की भतीजी अंजली चावला की नई पुस्तक का विमोचन

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट , हिसार – 11 नवंबर :

            हिसार की बेटी एवं सुप्रसिद्ध महिला चिकित्सक डॉ रविकांता की भतीजी एवं प्रवीन चावला की पुत्री अंजली चावला ने अंतर राष्ट्रीय विवादों को एडीआर के माध्यम से सुलझाने के नए तरीके सुझाए है। जिंदल ग्लोबल लॉ यूनिवर्सिटी में आयोजित एक समारोह में देश विदेश के नामी कानून विशेषज्ञों एवं कानूनविदें ने अंजली चावला की नई पुस्तक मल्टी टायर अर्बीटर्शेन क्लॉज का विमोचन किया।

            इस पुस्तक का उद्देश्य बहु-स्तरीय विवाद समाधान क्लॉज की प्रवर्तनीयता के दायरे का आलोचनात्मक विश्लेषण करना है और भारतीय मध्यस्थता व्यवस्था के तहत अनिवार्य या केवल वैकल्पिक के रूप में उनकी वास्तविक प्रकृति का निर्धारण करना है। यह पुस्तक एडीआर के माध्यम से प्रत्येक क्षेत्राधिकार में सबसे प्रभावशाली विकल्प प्रदान करके अपने सबसे समग्र रूप में विवाद समाधान का प्रतिनिधित्व करती है। पुस्तक में यूके, यूएसए, फ्रांस जैसे विभिन्न न्यायालयों में एमडीआरसी को शामिल किया गया है।

            समारोह में बतौर मुख्यातिथि सुप्रीम कोर्ट की पूर्व न्यायाधीश जस्टिस इंदिरा बेनर्जी ने शिरकत की, वहीं हवाई, यूएसए सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस माइकल विल्सन, न्युयॉर्क सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस मैथ्यु एफ कोपर, स्टॉकहोम यूनिवर्सिटी स्वीडन के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ पी शॉघनैंसी, लॉ एक्सपर्ट अमृता टॉंक, राफेला इसेप्पॉनी सहित अन्य कानूनविद् विशेष तौर पर उपस्थित रहे। उन्होंने पुस्तक में शामिल विषय को न केवल सराहा, साथ ही विश्वास जताया कि नई पुस्तक शिक्षाविदों और छात्रों की जरूरतों को पूरा करने में सहायक सिद्ध होगी।

अग्निवीर भर्ती योजना : सेना भर्ती कार्यालय में 14 नवंबर से जमा होंगे चयनित उम्मीदवारों के दस्तावेज

चयनित उम्मीदवारों को अब अपने मूल दस्तावेजों की 3 स्वप्रमाणित फोटोकॉपी के साथ हिसार कार्यालय में जमा करवानी

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट , हिसार – 11 नवंबर :

            अग्निवीर भर्ती योजना के तहत चयनित उम्मीदवारों के दस्तावेज 14 नवंबर से सेना भर्ती कार्यालय हिसार में जमा करवाएं जाएंगे। इस संबंध में जवॉयन इंडियन आर्मी डॉट एनआईसी डॉट आईएन पर 16 अक्टूबर को सामान्य प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए थे। सेना भर्ती कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को अब अपने मूल दस्तावेजों की 3 स्वप्रमाणित फोटोकॉपी के साथ हिसार कार्यालय में जमा करवानी होगी। उम्मीदवारों को 10वीं और 12वीं कक्षा का मूल प्रमाण पत्र, ओपन स्कूल से 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होने की स्थिति में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा विधिवत मुद्रांकित और हस्ताक्षरित मूल स्कूल छोडऩे का प्रमाण पत्र/स्थानांतरण प्रमाण पत्र जमा करवाना होगा। इसके साथ मूल हरियाणा निवासी प्रमाण पत्र, मूल जाति प्रमाण पत्र, मूल अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र (सिख और मुस्लिम उम्मीदवारों के लिए) स्थानीय गुरुद्वारा से धर्म प्रमाण पत्र (सिख उम्मीदवारों के लिए), पैन कार्ड, आधार कार्ड (स्वयं, पिता और माता का), बैंक पास बुक, मूल एनसीसी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), ग्रेडेशन के साथ मूल खेल प्रमाणपत्र (यदि लागू हो), मूल संबंध प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), परिवार के विवरण पर विधिवत मुहर लगी हो और गांव के सरपंच/एमसी द्वारा 6 गुणा 4 आकार के परिवार के फोटो के साथ हस्ताक्षर किए गए हों (सिक्ख उम्मीदवारों को परिवार के सदस्य के साथ पगड़ी में होना चाहिए)।

            इसी प्रकार से पिछले छह महीनों में पुलिस प्राधिकरण से पूर्व पुलिस सत्यापन, अविवाहित प्रमाण पत्र पर विधिवत मुहर के साथ और गांव के सरपंच/एमसी द्वारा हस्ताक्षरित फोटो के साथ पिछले छह महीने का सत्यापन, स्कूल/कॉलेज प्रिंसिपल/हेडमास्टर द्वारा जारी स्कूल चरित्र प्रमाण पत्र (जहां पिछली बार अध्ययन किया गया था), पिछले छह महीने का फोटो के साथ ग्राम सरपंच/एमसी द्वारा विधिवत मुद्रांकित और हस्ताक्षरित चरित्र प्रमाण पत्र, रैली में हलफनामा जमा करने पर मूल रूप से नोटरी द्वारा हस्ताक्षरित रैली हलफनामा, 20 पासपोर्ट साइज फोटो, जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रार, नगर निगम/पीएचसी/सीएचसी द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र, माता-पिता/संरक्षकों द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित और ग्राम सरपंच/एमसी द्वारा सत्यापित 18 वर्ष से कम आयु का प्रमाण पत्र, कक्षा 10वीं और 12वीं (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) का प्रवेश पत्र (जिसने सीबीएसई से शिक्षा योग्यता प्राप्त की है), ड्राइविंग लाइसेंस (यदि लागू हो), आईटीआई/डिप्लोमा प्रमाणपत्र (यदि लागू हो) (केवल अग्निवीर तकनीकी श्रेणी के लिए) इत्यादि दस्तावेज उम्मीदवार को जमा करवाने होंगे।

            प्रवक्ता ने बताया कि रोल नंबर 200006 से 200198 (अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर तकनीकी) के चयनित उम्मीदवारों को 14 नवंबर 2022 को अपने दस्तावेज जमा करवाने होंगे। रोल नंबर 175001 से 175069 (अग्निवीर तकनीकी) और ट्रेड्समैन श्रेणी के चयनित उम्मीदवारों को 15 नवंबर, रोल नंबर 140001 से 140691 (अग्निवीर जनरल ड्यूटी) के चयनित उम्मीदवारों को 16 नवंबर 2022 तथा रोल नंबर 140692 से 141193 (अग्निवीर जनरल ड्यूटी) के चयनित उम्मीदवारों को 17 नवंबर 2022 को सेना भर्ती कार्यालय में दस्तावेज जमा करवाने होंगे। इसके पश्चात उम्मीदवारों को दिसंबर 2022 में उनके प्रशिक्षण केंद्रों पर भेजा जाएगा ।

पंचायती राज संस्थाओं के पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्यों के चुनाव 22 नवंबर को

  • पंच/सरपंच पदों हेतु 25 नवंबर को करवाया जाएगा मतदान
  • चुनावों में 9 लाख 5 हजार 416 मतदाता कर सकेंगे मताधिकार का प्रयोग

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट , हिसार – 11 नवंबर :

            पंचायती राज संस्थाओं के पंच/सरपंच, पंचायत समिति तथा जिला परिषद के चुनावों के तहत 22 नवंबर को पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्यों तथा 25 नवंबर को पंच/सरपंच पदों के लिए मतदान करवाया जाएगा।

            मतदान का समय प्रात: 7 से सायं 6 बजे तक निर्धारित किया गया है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पं) उत्तम सिंह ने बताया कि जिले के विभिन्न 9 खंडों में 3 हजार 839 पंचों, 307 सरपंचों, 222 पंचायत समिति सदस्यों तथा 30 जिला परिषद के सदस्यों के लिए चुनाव करवाया जाएगा। इन चुनावों में 9 लाख 5 हजार 416 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। पंचायती राज संस्थाओं के स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न करवाने के लिए चुनाव प्रक्रिया से जुड़े संबंधित विभागों केे अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

            उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न खंडों में 1018 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें खंड आदमपुर में 88, खंड अग्रोहा में 83, खंड बरवाला में 148, खंड हांसी-प्रथम में 172, खंड हांसी-द्वितीय में 83, खंड हिसार-प्रथम में 140, खंड हिसार-द्वितीय में 118, खंड नारनौंद में 107 तथा खंड उकलाना में 79 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन मतदान केंद्रों में 265 संवेदनशील तथा 360 अति-संवेदनशील केंद्र शामिल हैं। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पंच एवं सरपंच पद के लिए होने वाले मतदान होने के उपरांत उसी दिन चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

            पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्यों के मतदान का चुनाव परिणाम 27 नवंबर को किया जाएगा।