Monday, July 7
  • पंच/सरपंच पदों हेतु 25 नवंबर को करवाया जाएगा मतदान
  • चुनावों में 9 लाख 5 हजार 416 मतदाता कर सकेंगे मताधिकार का प्रयोग

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट , हिसार – 11 नवंबर :

            पंचायती राज संस्थाओं के पंच/सरपंच, पंचायत समिति तथा जिला परिषद के चुनावों के तहत 22 नवंबर को पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्यों तथा 25 नवंबर को पंच/सरपंच पदों के लिए मतदान करवाया जाएगा।

            मतदान का समय प्रात: 7 से सायं 6 बजे तक निर्धारित किया गया है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पं) उत्तम सिंह ने बताया कि जिले के विभिन्न 9 खंडों में 3 हजार 839 पंचों, 307 सरपंचों, 222 पंचायत समिति सदस्यों तथा 30 जिला परिषद के सदस्यों के लिए चुनाव करवाया जाएगा। इन चुनावों में 9 लाख 5 हजार 416 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। पंचायती राज संस्थाओं के स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न करवाने के लिए चुनाव प्रक्रिया से जुड़े संबंधित विभागों केे अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

            उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न खंडों में 1018 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें खंड आदमपुर में 88, खंड अग्रोहा में 83, खंड बरवाला में 148, खंड हांसी-प्रथम में 172, खंड हांसी-द्वितीय में 83, खंड हिसार-प्रथम में 140, खंड हिसार-द्वितीय में 118, खंड नारनौंद में 107 तथा खंड उकलाना में 79 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन मतदान केंद्रों में 265 संवेदनशील तथा 360 अति-संवेदनशील केंद्र शामिल हैं। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पंच एवं सरपंच पद के लिए होने वाले मतदान होने के उपरांत उसी दिन चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

            पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्यों के मतदान का चुनाव परिणाम 27 नवंबर को किया जाएगा।