Sunday, July 6
  • पुलिस ने नुक्कड़ सभा कर ग्रामीणों को किया नशे के प्रति जागरूक

     पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट , हिसार – 11 नवंबर :

                        पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के निर्देशानुसार हिसार पुलिस की ड्रग एवं हिंसा मुक्त मेरा गांव मेरी शान पुलिस टीम ने बुढ़ाखेड़ा गांव में नुक्कड़ सभा कर ग्रामीणों को नशे के खिलाफ जागरूक किया।  पुलिस टीम ने गांव के युवाओं को नुक्कड़ सभा के माध्यम से नशे के खिलाफ जागरूक किया। इंस्पेक्टर वेदपाल ने कहा कि कहा कि सिगरेट -बीड़ी व शराब के नशे के साथ अन्य कई तरह का नशा होता है। सभी तरह के नशे पर आमजन जागरूकता के साथ लगाम लगा सकते है। नशा शरीर को पूरी तरह खोखला कर देता है।

                  कई लोग इसके कारण अपनी जान तक गंवा देते है। किसी भी तरह का नशा अच्छा नही है। नशे से दूरी ही बेहतर है। उन्होंने कहा कि नशे की आदत लगने के बाद उस निकलना बहुत ही मुश्किल है। नशे के कारण व्यक्ति का अपराध से भी संबध हो जाता है। अपने नशे की पूर्ति के लिए वह छोटी छोटी चोरी से लेकर बड़े बड़े क्राइम तक में संलिप्त हो जाते है। नशा हमारे लिए एक चैलेंज की तरह से है।

            नुक्कड़ सभा के दौरान इंस्पेक्टर वेदपाल ने कहा कि सभी ग्रामीण बिना किसी डर भय के मतदान करे। पंचायत चुनाव में शराब, नशे  व किसी भी तरह के प्रलोभन से दूर रह मतदान करें।