जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 06 जून :
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में कोऑपरेटिव सोसाइटी उकलाना द्वारा एक जागरूकता शिविर का आयोजन पैक्स बुडा खेड़ा में किया गया जिसमें निरीक्षक सतीश कुमार ने प्राकृतिक खेती को लेकर कहा कि आज रसायनों का उपयोग बढ़ चुका है जिस कारण अत्यधिक बीमारियां हो रही है हमें प्राकृतिक खेती की ओर जाना चाहिए जिससे स्वास्थ्य भी सही रहेगा और हमारे पर्यावरण को भी लाभ मिल पाएगा। कैंसर जैसी भयानक बीमारी रसायनों की देन है।
उन्होंने प्लास्टिक बैग पर कहा की प्लास्टिक बैग हर घर की एक जरूरत बन चुके हैं जबकि इससे छुटकारा पाने के लिए हमे कपड़े का बैग लेकर घर से जाएं तो खरीदारी में प्लास्टिक से पाबंदी हो पाएगी। उन्होंने ईंधन से उपयोग होने वाले वाहनों पर भी बचने के लिए कहा क्योंकि ई व्हीकल शुरू हो चुके हैं इसका इस्तेमाल करेंगे तो हमारा पर्यावरण और अधिक स्वच्छ होगा। साथ ही साइबर फ्रॉड को लेकर कहा प्रतिदिन हजारों लोग इसके चंगुल में आ जाते हैं जिससे आर्थिक हानि तो होती ही है और मानसिक परेशानी का भी सामना करना पड़ता है। इसलिए अपना ओटीपी किसी अनजान व्यक्ति को ना दे।
इस मौके पर बुढ़ा खेड़ा पैक्स अध्यक्ष जगदीश असीजा, सुखविंदर ढिल्लों साहिल श्योकंद, बुड्ढा खेड़ा पैक्स प्रबंधक सुरजीत सिंह पैक्स प्रबंध तकदीर सिंह पाबड़ा उमेद सिंह पैक्स प्रबंधक किनाला शमशेर पैक्स प्रबंधक उकलाना चतर सिंह संतराम जोगिंदर सिंह बलदेव सिंह सुबे सिंह सुभाष चंद्र वीरेंद्र कुमार आदि कर्मचारी मौजूद थे।