Friday, June 20
  • नशा मुक्ति अभियान को मिली नई गति

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 06 जून  :

चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. ईशांक ने आज फुगलाना गांव में फगवाड़ा-होशियारपुर मार्ग पर स्थित एक नए ‘ओट’ क्लीनिक का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह क्लीनिक आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एक महत्वपूर्ण चिकित्सा सुविधा के रूप में कार्य करेगा, जिसका मुख्य उद्देश्य नशे की लत से जूझ रहे लोगों को इलाज, परामर्श और पुनर्वास सेवाएं प्रदान कर उन्हें समाज की मुख्यधारा में वापस लाना है।

डॉ. ईशांक ने कहा कि “’युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान के तहत हम न केवल जागरूकता फैलाने तक सीमित हैं, बल्कि नशे की गिरफ्त में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए ठोस कदम उठा रहे हैं। पंजाब सरकार इस दिशा में सहायता प्रणालियों को और सशक्त व त्वरित बना रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब सरकार युवाओं को नशे से मुक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसे क्लीनिकों की संख्या बढ़ाकर हर जरूरतमंद तक सहायता पहुंचाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने परिवार, समाज और गांव को नशे से बचाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।

इस अवसर पर डिप्टी मेडिकल कमिश्नर-कम-नोडल अधिकारी ने कहा कि ‘ओट’ क्लीनिकों का उद्देश्य नशे की लत से जूझ रहे व्यक्तियों को बिना भेदभाव के दवा, परामर्श और पुनर्वास सेवाएं प्रदान करना है, ताकि वे सामान्य जीवन की ओर लौट सकें। हम चाहते हैं कि यह सेवा सभी तक सुलभ हो और कोई भी व्यक्ति अकेला महसूस न करे। कार्यक्रम में मेडिकल ऑफिसर डॉ. महिमा मनहास, प्रबंधक निशा रानी, काउंसलर रजविंदर कौर, परमिंदर कौर, प्रशांत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि नशा मुक्ति केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि पूरे समाज को इस लड़ाई में योगदान देना होगा।

ओट क्लीनिक में मरीजों को डॉक्टरों की निगरानी में उचित दवाएं और प्रशिक्षित काउंसलरों द्वारा मानसिक सहायता प्रदान की जाएगी, जिससे उनकी नशे पर निर्भरता धीरे-धीरे कम हो। फुगलाना में स्थापित यह नया क्लीनिक आसपास के सैकड़ों परिवारों के लिए उम्मीद की किरण बनकर उभरेगा और राज्य सरकार के नशा विरोधी अभियान को और मजबूती प्रदान करेगा। इस अवसर पर डॉ. अनिल कुमार, डॉ. कृष्ण गोपाल, सरपंच विपन ठाकुर फुगलाना, गुरमीत सिंह पंच, सनावर सिंह पंच, प्रेम बांगड़, डॉ. बारटू, अवतार सिंह धामी, सरपंच परमजीत सिंह खनौड़ा, सरपंच अमृत पंडोरी कद सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।