Friday, June 20

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 06 जून  :

श्री एसएस जैन सभा द्वारा 10 दिवसीय जैन संस्कार शिवर प्रातः 9.30 बजे से 11.30 बजे तक जैन स्थानक उकलाना में हर वर्ष की तरह इस बार भी 1 जून को ” जैन संस्कार शिविर ” का शुभारम्भ नवकार महामंत्र के पाठ द्वारा किया गया।

इस अवसर पर सभा के प्रधान  रामचंदर जैन,सचिव सूर्या जैन,कैशियर हरीश जैन,उपप्रधान अनिल जैन तथा इस शिविर के प्रोजेक्ट चेयरमैन दिनेश बंसल सुगन गोयल व राम बिलास जैन ने शिविर में भाग लेने वाले बच्चों को पाठ्य क्रम की पुस्तकें,कोपियाँ,टीशर्ट,बैग व अन्य सामान वितरित करके शिविर का विधिवत उद्घाटन किया।बच्चों को पढ़ाने,संस्कार देने हेतु समाज की सुश्रविकायें  शिल्पा जैन,निशा जैन और बबिता जैन अपनी भरपूर सेवाएं दे रहीं हैं। बच्चों में प्रतिदिन समाज की ओर से प्रभावना भी बांटी जा रही है  60-70 बच्चे प्रतिदिन शिविर में आ रहें हैं।

समय समय पर नगर के पत्रकार तथा अन्य गणमान्य लोग शिविर में पधारकार बच्चों का उत्साहवर्धन कर रहे हैं। स्थानक में विराजित साध्वीयों का साँनिध्य एवं आशीर्वाद भी बच्चों को प्राप्त हो रहा है  बच्चों के माता पिता भी शिविर की प्रशंसा कर रहे हैं। इस 10 दिवसीय शिविर में पहले 8 दिनों तक बच्चों को पढ़ाया एवं सिखाया जायेगा, 9वें दिन बच्चों की परीक्षा ली जाएगी तथा अंतिम 10वें दिन प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को प्रोत्साहित किया जायेगा तथा अन्य सभी बच्चों को भी सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा।श्री सुदर्शन संघ का बच्चों को जैन धर्म की शिक्षा एवं संस्कार देने के इस सुन्दर प्रयास की सभी सराहना कर रहे हैं।