जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 06 जून :
निर्जला एकादशी पर उकलाना के अनेक स्थानों पर मीठे पानी की छबील लगाई गई फतेहचंद कॉलोनी में बच्चों ने मीठे पानी की छबिल लगाई तो वही शेर सिंह बत्रा के परिजनों ने उनकी याद में मीठे पानी की छबील लगाने का काम किया।
शनि देव मंदिर पंडित कुलदीप भार्गव सुरेश सेलवाल हनुमान गोयल ललित सोनी व स्थानीय लोगों द्वारा मंदिर के नजदीक मीठे पानी की छबील लगाई वहीं पूर्व पार्षद उदयवीर सोनी के पुत्र एवं उनके सहयोगियों ने भी रामजी गली में छबील लगाई प्रेम ढींगरा एवं पड़ोसियों द्वारा एप्रोच रोड पर मीठे पानी की छबील लगाई
रेलवे फाटक के नजदीक पड़ोसियों ने एकत्रित होकर ठंडा बांटने का काम किया इसके अतिरिक्त अनेक स्थानों पर मीठे पानी की सेवा हुई।