मुख्य सचिव द्वारा 26 हज़ार से अधिक सरकारी नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया में तेज़ी लाने की हिदायतें

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            पंजाब के मुख्य सचिव विजय कुमार जंजूआ ने विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारियों के साथ मीटिंग करते हुये सरकारी नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया में तेज़ी लाने पर ज़ोर दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार पहले दिन से ही पंजाब के नौजवानों के लिए रोज़गार के बहुत से मौके पैदा कर रही है। नौजवानों को विदेशों में जाने से रोकने के लिए मुख्यमंत्री की तरफ से अधिक से अधिक नौजवानों को पंजाब में ही रोज़गार मुहैया करवाने के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मुख्य सचिव ने सभी विभागों को समय पर भर्ती मुकम्मल करने की हिदायतें दीं।

            उन्होंने कहा कि जिन भी विभागों में भर्ती प्रक्रिया चल रही है, उसे समय पर मुकम्मल करने की तरफ विशेष ध्यान दिया जाये जिससे अधिक से अधिक लड़के- लड़कियों को रोज़गार के मौके प्रदान किये जा सकें। उन्होंने हिदायतें की कि सारी भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से पूरी की जाये।

            मीटिंग के दौरान मुख्य सचिव को बताया गया कि अलग-अलग 24 विभागों में 26 हज़ार 454 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है। जिन विभागों में भर्ती की जानी है उनमें गृह विभाग (पुलिस), स्कूली शिक्षा (अध्यापकों की भर्ती), सेहत, बिजली, तकनीकी शिक्षा, वित्त विभाग, ग्रामीण विकास, सहकारी विभाग और जल सप्लाई विभाग प्रमुख हैं।

            मुख्य सचिव ने कहा कि नयी भर्ती से जहाँ नौजवान लड़के-लड़कियों को रोज़गार मिलेगा वहीं प्रशासनिक स्तर पर भी सरकार की कारगुज़ारी और अच्छी होगी। नयी भर्ती से सरकारी कामकाज में और ज्यादा तेज़ी आयेगी। जिन विभागों में भर्ती सम्बन्धित कोई नुक्ता विचारनीय था, मुख्य सचिव ने उसका मौके पर ही हल निकाल कर अधिकारियों को समयबद्ध भर्ती करने के निर्देश जारी किये।

पराली के प्रबंधन में पंजाब और दिल्ली सरकार की सांझी बड़ी पहल

  • पंजाब में पूसा बायो डी- कम्पोज़र का 5000 एकड़ में पायलट प्रोजैक्ट किया जायेगा: कुलदीप सिंह धालीवाल

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ 15 सितंबर :

              धान की पराली के प्रबंधन और किसानों को हर संभव मदद देने के लिए निरंतर यत्न कर रही पंजाब सरकार के यत्नों को उस समय पर बड़ी सफलता मिली जब पराली के प्रबंधन में पंजाब और दिल्ली सरकार की सांझी बड़ी पहल स्वरूप पंजाब में पूसा बायो डी कम्पोज़र का 5000 एकड़ में पायलट प्राजैकट करने का फ़ैसला किया गया। 

              पंजाब के कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने प्रैस बयान के द्वारा जानकारी सांझी करते हुए बताया कि इस सम्बन्धी कल देर रात नयी दिल्ली में उच्च स्तरीय मीटिंगें की गई। पहले वह नईं दिल्ली में पराली से होने वाले प्रदूषण के लिए रोकने के लिए इसके प्रबंधन सम्बन्धी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को भी मिले और इस सम्बन्धी दिल्ली के मुख्यमंत्री की तरफ से पूर्ण मदद का भरोसा दिया गया है। इसके उपरांत इस सम्बन्धी दिल्ली के कृषि मंत्री गोपाल राय के साथ भी मुलाकात की। यह प्रोजेक्ट दोनों राज्यों की सरकार की तरफ से मिल कर पंजाब में किया जायेगा। 

              कृषि मंत्री ने कहा कि डी कम्पोज़र वह विधि है, जिसके द्वारा पराली छिड़काव के बाद बिना जलाए खेत में मिट्टी में मिला दी जाती है। कुलदीप धालीवाल ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से धान की पराली से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए पूरी तैयारियाँ कर ली गई हैं जिसके अंतर्गत जागरूक टीमें, चौकसी टीमों का प्रचार मुहिम और कृषि यंत्रों पर सब्सिडी मुहैया करवाना शामिल है। 

              कुलदीप धालीवाल ने कहा कि मीटिंग में केंद्र सरकार की तरफ से किसान विरोधी अपनाए गए रूख की भी निंदा की जिसम किसानों को पराली के प्रबंधन के लिए पंजाब के किसानों को मुआवज़ें या वित्तीय सहायता करने की माँग को ठुकरा दी है। चाहे केंद्र सरकार ने पराली को जलाने से रोकने के लिए राज्य के किसानों की मदद करने से न कर दी है, परन्तु पंजाब सरकार पराली को जलाने से होने वाले प्रदूषण रोकने के लिए अपने स्तर पर हर प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में सरकार की तरफ से पराली न जलाने के लिए किसानों को जागरूक करने के साथ साथ खेती यंत्र भी सस्ते भाव पर मुहैया करवाए जाएंगे। पंजाब सरकार का कृषि विभाग, मंडी बोर्ड, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के इलावा कई और विभागों की तरफ से पराली को जलाने से रोकने के लिए अलग अलग प्रयास किये जाएंगे और मुहिमें चलाईं जाएंगी। 

              स. धालीवाल ने किसानों को भी अपील की है कि हमारी धरती, हवा और पानी को प्रदूषण से बचाने के लिए सरकार का पूरा सहयोग करें जिससे हमारी आने वाली पीढ़ियां रोग मुक्त साफ़ सुथरे वातावरण का आनंद मान सकें। 

              मीटिंग में अतिरिक्त मुख्य सचिव कृषि सरवजीत सिंह, डा. लवलीन शुक्ला, डा. सुनील पाबी, डा. के. अन्नापूर्णा और विवेक कुमार त्रिपाठी भी उपस्थित थे। 

खेल मंत्री ने अरशदीप सिंह को विश्व कप के लिए शुभकामनाएं दीं

  • अरशदीप सिंह नौजवानों के लिए प्रेरणा स्रोत – मीत हेयर
  • प्रेक्टिस सैशन में शिरकत करके भारतीय क्रिकेटर की हौसला अफ़ज़ायी की

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ 15 सितंबर :

            पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने आस्ट्रेलिया में होने वाले ट्वंटी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में चुने जाने पर तेज गेंदबाज अरशदीप सिंह को निजी तौर पर मिल कर मुबारकबाद दी। उन्होंने अरशदीप सिंह को विश्व कप के लिए शुभकामनाएं देते हुये आशा अभिव्यक्त की कि वह अपने प्रदर्शन से देश और राज्य का नाम रौशन करेगा।

            खेल मंत्री ने चंडीगढ़ स्थित सैक्टर 24 के क्रिकेट ग्राउंड में अरशदीप सिंह के साथ मुलाकात करते उसकी तरफ से थोड़े समय में ही अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कॅरियर में बेहतरीन प्रदर्शन स्वरूप छोड़ी छाप के लिए बधाई दीं। उन्होंने कहा कि अरशदीप सिंह आज नौजवानों के लिए प्रेरणा स्रोत है जिसने अपनी सख़्त मेहनत और समर्पण भावना के साथ घरेलू क्रिकेट और आई. पी. एल. में अच्छे प्रदर्शन के साथ टीम में जगह बनाई और 11 मैचों के अंतरराष्ट्रीय कॅरियर में आखिरी (डेथ) ओवरों में टीम का अहम खिलाड़ी बन गया।
मीत हेयर ने अरशदीप सिंह को अक्तूबर महीने शुरू होने वाले विश्व कप में अच्छे खेल और भारतीय टीम के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

            उन्होंने अरशदीप सिंह का प्रेक्टिस सैशन देखते हुये उसके खेल का आनंद माना और उसकी हौसला अफ़ज़ायी भी की। इससे पहले खेल मंत्री ने सैक्टर 16 अकैडमी के खिलाड़ियों के साथ ख़ुद बल्लेबाज़ी करके नैट प्रेक्टिस भी की।

            इस मौके पर खेल विभाग के डायरैक्टर राजेश धीमान, अकैडमी के कोच जसवंत राय, सन्दीप दहिआ और अश्वनी गर्ग भी उपस्थित थे।

सी. बी. जी. प्रोजैक्टों से पैदा होती जैविक खाद की ख़रीद और ढुलाई सम्बन्धी विधि विकसित करने के लिए टास्क फोर्स गठित – अमन अरोड़ा

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ 15 सितंबर : 

           पंजाब सरकार की तरफ से राज्य में खेती अवशेष पर आधारित कम्परैस्सड बायोगैस (सी. बी. जी.) प्रोजेक्टों से पैदा होती फरमैंटिड आर्गेनिक मैन्योर ( जैविक खाद) की खरीद और ढुलाई सम्बन्धी सुचारू और समर्थ विधि विकसित करने और विचार करने के लिए एक टास्क फोर्स गठित की गई है। यह जानकारी नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्री श्री अमन अरोड़ा ने दी।


           उन्होंने बताया कि नवीन और नवीनकरणीय ऊर्जा स्रोत विभाग की तरफ से इस सम्बन्धी नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव नवीन और नवीनकरणीय ऊर्जा स्रोत श्री ए वेनू प्रसाद इस टास्क फोर्स के चेयरमैन होंगे जबकि अतिरिक्त मुख्य सचिव कृषि और किसान कल्याण विभाग श्री सरवजीत सिंह को उप-चेयरमैन नियुक्त किया गया है और डायरैक्टर पेडा श्री एम. पी. सिंह कनवीनर के तौर पर सेवा निभाएंगे।


           बताने योग्य है कि यह टास्क फोर्स नवीन और नवीनकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्री के नेतृत्व अधीन काम करेगी और इस टास्क फोर्स की पहली मीटिंग 16 सितम्बर को बुलायी गई है।


           टास्क फोर्स के सदस्यों में मुख्य कार्यकारी अधिकारी पेडा सुमित जारंगल, डायरैक्टर कृषि श्री गुरविन्दर सिंह, वाइस चांसलर गडवासू लुधियाना, डायरैक्टर रिर्सच पी. ए. यू, डायरैक्टर जनरल एस. एस. एस. नेशनल इंस्टीट्यूट आफ बायो एनर्जी कपूरथला के इलावा एन. एफ. एल., कृभको, इफको, मैसर्ज कोरोमंडल इंटरनैसनल लिम., मैसर्ज टाटा रैलिस इंडिया लिम., मैसर्ज चंबल फर्टीलाईज़रज़ एंड कैमीकलज़ लिम. के सीनियर प्रतिनिधि, जनरल मैनेजर इंडियन आईल कोरपरोषन लिम., डायरैक्टर मैसर्ज सम्पूर्णा एग्री वैंचर प्राईवेट लिमटिड, सी. ई. ओ. मैसर्ज वरबीयो इंडिया प्राईवेट लिमटिड, डायरैक्टर मैसर्ज पी. ई. एस. रीन्यूएबल प्राईवेट लिमटिड, डायरैक्टर मैसर्ज फार्म गैस प्राईवेट लिमटिड, सी. ई. ओ. मैसर्ज एवर-इनवायरो रिसोर्स मैनेजमेंट प्राईवेट लिमटिड और डायरैक्टर मैसर्ज सिटीज़ इनोवेटिव बायोफ्यूलज़ प्राईवेट लिम. शामिल हैं।


           अमन अरोड़ा ने कहा कि मान सरकार राज्य में कृषि, बाग़बानी और फूलों की खेती में कम्परैस्सड बायोगैस (सी. बी. जी.) प्लांटों से पैदा होती जैविक खाद के प्रयोग को उत्साहित करेगी। उन्होंने बताया कि इस खाद का प्रयोग ज़मीन की उपजाऊ शक्ति बढ़ाने के साथ-साथ फसलों की गुणवत्ता में भी विस्तार करती है और इससे स्थानीय उद्योगों को भी बढ़ावा मिलेगा।


           प्राईवेट निवेशकों ने इस टास्क फोर्स के गठन के लिए मंत्री के यत्नों की सराहना करते हुये उनको टास्क फोर्स में स्थान देने के लिए धन्यवाद भी किया।

पशुपालन मंत्री द्वारा सुअर पालकों को बीमारी से बचाव के लिए सावधानी अपनाने की अपील

  • बरनाला के गाँव धनौला से भेजे गए सैंपल में अफ्रीकन स्वाइन फीवर की पुष्टि
  • पहले प्रभावित हुए 6 ज़िलों से दोबारा भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट आई नैगेटिव

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ 15 सितंबर :

              पशुपालन, मत्स्य पालन और डेयरी विकास मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने आज यहां बताया कि बरनाला ज़िले के धनौला गाँव से भेजे गए सुअर के नमूने में अफ्रीकी स्वाइन फीवर की पुष्टि हुई है, जिसके बाद इस क्षेत्र को प्रभावित जोन घोषित किया गया। उन्होंने कहा कि संगरूर जिले से भी तीन संदिग्ध सैंपल भेजे गए थे परंतु सभी सैंपल नैगेटिव पाए गए है।

              कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भोपाल की भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) – राष्ट्रीय सुरक्षा पशु रोग संस्था द्वारा इसकी पुष्टि की गई है।

              उन्होंने कहा कि धनौला गाँव में बीमारी के केंद्र से 0-1 किमी तक के क्षेत्र को “संक्रमण जोन” और 1 -10 किमी (9 किमी) को “निगरानी जोन” घोषित किया गया है। इस क्षेत्र से कोई भी जीवित/मृत्क सुअर, सुअर का मांस या किसी भी संबंधित सामग्री को ना बाहर ले जाया जाएगा और ना अंदर लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभाग के कर्मचारियों को निगरानी क्षेत्र में भी कड़ी नज़र रखने के निर्देश दिए गए है।

              पशुपालन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने छह प्रभावित ज़िलों का विवरण देते हुए कहा कि पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, एस.बी.एस. नगर ,फाजिल्का, फरीदकोट और मानसा के घोषित संक्रमित जोन में सूअरों को कलिंग की जा चुकी है ताकि बीमारी को आगे बढने से रोका जा सके । इसके बाद इन जगहों से दोबारा भेजे गए सैंपल निगेटिव पाए गए है।

              कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने पशुपालकों से अपील की कि वे सुअरों को इधर-उधर ना लेकर जाएं, सुअर व्यापारियों या कारोबारियों को उनके फार्मों में आने से सख्ती से रोकें और साथ ही सुअरों की खुराक भी अपने ही फार्म में तैयार करें क्योंकि सावधानी अपनाने से ही इस बीमारी से बचाव किया जा सकता है।

हिमाचल भवन में नेशनल सिल्क एक्सपो शुरू, रेशम की खूबसूरत कारीगरी का प्रदर्शन्

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़, 15 सितंबर  :

            त्यौहार व शादियों के सीजन के लिए कॉटन व सिल्क हैंडलूम साड़ियों की नवीनतम वैरायटी व नए डिजायनों के साथ नेशनल सिल्क एक्सपो आज यहां सेक्टर-28बी स्थित हिमाचल भवन में शुरू हो गया, जो 20 सितंबर तक जारी रहेगा। 

            एक्सपो में तरह-तरह के डिजाइन, पैटर्न, कलर-कॉम्बिनेशन की साड़ियों का विशाल खजाना है। इसमें देश के अलग-अलग राज्यों से आए बुनकरों द्वारा तैयार सिल्क साड़ियों के लुभावने कलेक्शन प्रदर्शित हैं, जो आमतौर पर शहरी बाजारों में देखने को नहीं मिलते।

            ग्रामीण हस्तकला द्वारा आयोजित इस एक्सपो में, गुजरात की डबल इक्कत हैंडमेड पटोला साड़ी उपलब्ध है, जो आठ महीने मैं तैयार होती है और इसे दो बार बुना जाता है। इसके हर धागे को अलग से कलर किया जाता है। प्योर सिल्क की होने की वजह से यह थोड़ी महंगी होती है। वहीं महाराष्ट्र की पैठणी साड़ियों पर ग्रामीण परिवेश से लेकर, राजा-महाराजाओं के राजसी अंदाज और मुगलकालीन कला तक के चित्र देखने को मिलते हैं।

            एक्सपो के आयोजक, जयेश कुमार गुप्ता ने कहा कि बनारस के बुनकर अपनी साड़ियों को नए जमाने के हिसाब से लोकप्रिय बनाने के लिए कई तरह के प्रयोग करते रहते हैं। कभी वे साड़ियों पर बाग की छपाई करवाते है तो कभी महाराष्ट्र की पैठणी साड़ियों के मोटिफ बुनवाते हैं। वैसे पारंपरिक बनारसी जरी और कढ़वा बूटी साड़ियों से लेकर तनछोई सिल्क तक कई तरह की वैरायटी एक हजार रुपए से पांच हजार रुपए तक में मिल रही हैं। 

            रेशम की बुनाई के लिए मशहूर बिहार के भागलपुर से कई बुनकर वैडिंग सीजन जैसे खास मौकों पर पहने जाने वाली भागलपुर सिल्क साड़ी भी लेकर आए हैं। तमिलनाडु की प्योर जरी वर्क की कांजीवरम साड़ी भी महिलाओं को पसंद आ रही हैं। सोने और चांदी के तारों से बनी इस साड़ी को कारीगर 30 से 40 दिन मैं तैयार करते हैं। मैसूर सिल्क साड़ियों के साथ ही क्रेप और जॉर्जेट सिल्क, बिहार का टस्सर सिल्क, आन्ध्र प्रदेश का उपाड़ा, उड़ीसा का मूंगा सिल्क भी सिल्क एक्सपो में प्रदर्शित है।

एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने पंजाब विश्वविद्यालय के उपकुलपति खिलाफ आज भारी विरोध प्रदर्शन किया

विनोद कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़  –  15 सितंबर :

            नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं ने पंजाब विश्वविद्यालय के उपकुलपति प्रोफेसर राजकुमार के खिलाफ आज पंजाब विश्वविद्यालय के ला डिपार्टमेंट के सामने भारी विरोध प्रदर्शन किया। वाइस चांसलर लॉ ऑडिटोरियम में एक साइंस फेस्टिवल में शामिल होने आए थे। एनएसयूआई के कार्यकर्ता, जिन्होंने पहले ही  उपकुलपति की सभी सार्वजनिक गतिविधियों का विरोध करने का फैसला किया हुआ है, ने उपकुलपति के सभागार में आने की खबर मिलते ही आज सुबह सभागार के तीन निकास बिंदुओं का घेर लिया, लेकिन उपकुलपति चौथे निकास द्वार से छात्रों के वहाँ पहुंचने से पहले ही निकल गये.

            हुसैन सुल्तानिया, अध्यक्ष एनएसयूआई, सचिन गालव और प्रदीप गुर्जर के नेतृत्व में आक्रोशित छात्र विश्वविद्यालय के उपकुलपति के खिलाफ उनकी छात्र विरोधी नीतियों को अपनाने के विरोध में नारे लगाते रहे। छात्रों ने आरोप लगाया कि उपकुलपति इस विश्व प्रसिद्ध विश्वविद्यालय को आरएसएस की गतिविधियों का अड्डा बनाने का प्रयास कर रहे हैं और विश्वविद्यालय में भाजपा के विभाजनकारी एजेंडे को बढ़ावा दे रहे हैं।

            इसके अलावा छात्र  गर्ल्स हॉस्टल नंबर 4 की वारडन को निलम्बित और स्थानांतरित करने और पिछले दिनों उपकुलपति की मनमानियों का शांतिपूर्ण विरोध कर रहे निर्दोष छात्रों के खिलाफ दर्ज पुलिस मुकदमों को वापस लेने की मांग कर रहे थे.  उन्होंने घोषणा की कि वे उपकुलपति के खिलाफ अपना शान्तिपूर्ण विरोध जारी रखेंगे और उनकी मांगों को पूरा होने तक उनके सभी कार्यक्रमों का बहिष्कार करेंगे।

             छात्र नेताओं ने भाजपा की एक छात्र शाखा ABVP का अनुचित रूप से समर्थन करने और उन्हें  अनुचित लाभ पहुंचाने के लिए पक्षपाती रवैया अपनाने के लिए उपकुलपति और यूनिवर्सिटी के अधिकारियों की भी कड़ी निंदा की. 

बेसिक फर्स्ट एड व पोस्ट कोविड अवेयरनेस पर लेक्चर दिया     

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़चंडीगढ़  –   15 सितम्बर  : 

            सेंट ऐनीज़ कान्वेंट स्कूल, से. 32 ने स्कूल के विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों के साथ-साथ शिक्षकों व स्टॉफ के सदस्यों के लिए बेसिक फर्स्ट एड व पोस्ट कोविड अवेयरनेस पर लेक्चर रखा जिसके लिए स्कूल के ही पूर्व छात्र रहे पुलिस हॉस्पिटल, से. 26 के मेडिकल ऑफिसर डॉ. अभिषेक कपिला को आमंत्रित किया गया। डॉ. कपिला ने इस विषय पर सभी को अनेक उपयोगी जानकारियां दीं।   

            डॉ. अभिषेक कपिला ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों को दिया व बताया कि 12 वर्ष बाद अपने स्कूल में आकर अत्यंत हर्ष हो रहा है। उन्होंने सेवा का अवसर देने के लिए स्कूल प्रिंसिपल व अन्य सभी का धन्यवाद भी किया।

आईएमए सेक्टर 35 में  नर्सिंग सी एम् ई  में  100 नर्सों ने भाग लिया

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़चंडीगढ़  –   15 सितम्बर  : 

                        पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश व्  आसपास के शहर की लगभग 100 नर्सें , नर्सिंग कॉलेज  के सीनियर  नर्सिंग छात्रों  ने भी  भाग लिया। सी एम् ई  का विषय ‘सुरक्षित मातृत्व व् नवजात केयर के छेत्र में नवीनतम टेक्नोलॉजी की विस्तृत जानकारी सभी नर्सेज तक पहुंचना था

     
                        नॉर्मल और सिजेरियन डिलीवरी और नवजात शिशु  से जुड़ी अहम व् लेटेस्ट जानकारी दी गयी व् इस विषय पर हो रही लेटेस्ट रिसर्च पर लेक्चर व् वर्कशॉप के माध्यम से पुनर्जीवन और देखभाल पर चर्चा की गई।
डॉ.भवनीत भारती, निदेशक प्रिंसिपल , डॉ बीआर अंबेडकर राज्य आयुर्विज्ञान संस्थान, मोहाली और डॉ लव समपुरन जोत कौर, प्रोफेसर; विभागाध्यक्ष, देश भगत यूनिवर्सिटी  स्कूल ऑफ नर्सिंग सी एम् ई की  मुख्य अतिथि थीं।


            “नर्सिंग इन दिनों युवाओं द्वारा किए जाने वाले सबसे अच्छे प्रोफेशन  में से एक है। मुझे कहना होगा कि यह है हमारे छात्रों के स्किल डेवलपमेंट  के लिए इस तरह की पहल करना अत्यंत महत्वपूर्ण है ताकि वे मरीजों की बेहतर सेवा कर सके। मैं मदरहुड अस्पताल को  धन्यवाद और बधाई देना चाहता हूं।

             डॉ. भारती, निदेशक/ प्रिंसिपल  डॉ. बी.आर अम्बेडकर राज्य आयुर्विज्ञान संस्थान, मोहाली ने कहा
डॉ लवसमपुरनजोत कौर, प्रोफेसर  विभागाध्यक्ष, देश भगत यूनिवर्सिटी स्कूल आफ नर्सिंग ने अपने भाषण के दौरान पूरे नर्सिंग स्टाफ को प्रोत्साहित किया और कहा, “अन्य क्षेत्रों की तरह, नर्सिंग” उद्योग भी हर दिन विकसित हो रहा है। नई मशीनें आई हैं व् प्रौद्योगिकियों की सहायता से जिससे मरीजों की देखभाल करना और उन्हें बेहतर इलाज मुहैया कराना आसान हो गया है।  

            डॉ. नीरज कुमार पूर्व आई एम् ए प्रेसिडेंट व् मदरहुड चैतन्य अस्पताल के डायरेक्टर  ने दोनों मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया में नर्सिंग स्टाफ के अपार योगदान के लिए अपनी तरह के शब्दों और आभार व्यक्त किया

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 15 September, 2022

यातायात नियमों की अनदेखी करना से जिदगी को खतरे में डालना :- इन्चार्ज ट्रैफिक

 कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 15 सितम्बर : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंहके निर्देशानुसार ट्रैफिक पुलिस पंचकूला द्वारा ट्रैफिक नियमों की पालना करनें हेतु जागरुक किया जा रहा है ट्रैफिक पुलिस द्वारा स्कूल, कॉलेज तथा अन्य स्थानों पर ट्रैफिक नियमों की पालना करनें हेतु जागरुक किया जा रहा है इस सन्दर्भ में इन्चार्ज सुरजपुर ट्रैफिक बिजेन्द्र सिंह के द्वारा हाईवे लेन बदलनें हेतु ट्रैफिक नियम तथा हाइवे पर अवैध पार्कंग तथा स्पीड में वाहन चलानें हेतु जागरुक किया गया । इन्चार्ज ट्रैफिक नें बताया कि हाईवे पर वाहन चालको को जानकारी देते हुए बताया कि सड़क सुरक्षा के नियमों की अनदेखी करना जीवन पर भारी पड़ सकता है । इसलिए यातायात नियमों की पालना करनें में अनदेखी ना करें औऱ ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद को दुसरो को सुरक्षित रखें । इसके साथ ट्रैफिक इन्सपेक्टर नें बताया कि अगर आप बाइक चलाते समय और कार चलाते समय हेल्मेट पहननें तथा सीट बेल्ट के नाम पर खानापूर्ति कर रहे हो तो आप खुद को खतरे में डाल रहे है इसलिए ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद की जिन्दगी तथा दुसरो की जिन्दगी को खतरे में डालनें से बचाएं ।

क्राईम ब्रांच नें मोटर साईकिल चोरी मामलें में 3 को किया काबू

 कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 15 सितम्बर : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 मोहन्द्र सिंह ढाण्डा के नेंतृत्व में चोरी के मामलें में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान निहाल सिंह पुत्र नाथ राम, मनप्रीत सिंह पुत्र नाथ राम वासीयान गाँव चण्डियाला डेरा बसी पंजाब तथा राकेश कुमार पुत्र अशोक कुमार वासी गाँव दप्पर कालौनी लालडू के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 30.08.2022 को उपरोक्त आरोपियों नें रोनक होटल पिन्जोर के पास स्पलैण्डर मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अन्जाम दिया था पीडित व्यकित गुरप्रीत पुत्र धर्मपाल वासी गणेशपुर भौरिया पंचकुला की शिकायत पर भारतीय दंड सहिता की धारा 379 के तहत थाना पिन्जोर में मामला दर्ज किया गया । मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच की टीम नें तीनों आरोपियो को कल दिनांक 14 सितम्बर को गिरफ्तार करके पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमाडं पर लेकर पुछताछ करनें उपरान्त न्यायिक हिरासत भेजा गया । ताकि आरोपियो से अन्य चोरी की वारदात का खुलासा किया जा सके ।

भर्ती फर्जीवाडा में 1 काबू, अब तक 114 गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 15 सितम्बर : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में एसआईटी इन्चार्ज एसीपी विजय कुमार नेहरा के नेतृत्व कल दिनांक 14 सितम्बर में पुलिस भर्ती फर्जीवाडा में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सलिम पुत्र पाला राम वासी उगलाना नारनौंद जिला हिसार के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पुलिस को सूचना दी कि पुलिस विभाग में सिपाही, दुर्गा शक्ति में महिला सिपाही के पद हेतु भर्ती प्रक्रिया चल रही है जो भर्ती के दौरान कुछ उम्मीदवारो के फिन्गर प्रिन्ट का मिलान नही हो पा रहा है जिनसे पुछताछ के दौरान पाया गया कि उम्मीदवारो नें अपनी लिखित परिक्षा दुसरे फर्जी उम्मीदवार से करवाई है जिस बारे सूचना प्राप्त करके थाना सेक्टर 05 में धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120-बी भा.द.स वा हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई हेतु पुलिस उपायुक्त के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया । एसआईटी नें उपरोक्त मामलें में सलिप्त आरोपी को कल दिनांक 14 सितम्बर को सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । एसआईटी इन्चार्ज एसीपी विजय कुमार नें बताया कि पुलिस व अन्य विभाग में फर्जीवाडा में अब तक 08 मामलों में 114 आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है ।

पेट्रोल पंप लगवानें के नाम पर 57 लाख रुपयों की ठगी के मामलें में आरोपी काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 15 सितम्बर : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, प्रंबधक थाना कालका अजीत सिंह के नेतृत्व में स.उप.नि. जगदीश कुमार द्वारा षडयंत्र रच कर पेट्रोल पंप दिलवानें के नाम पर 57 लाख 17 हजार रुपयो की धोखाधडी के मामलें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अमित चौधरी पुत्र श्री राजपाल अमरावती इन्कलेव, तहसील कालका जिला पंचकुला हाल निवासी मकान छावडी मौहल्ला, नाथूपुर, गुरुग्राम के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता /पीडित शमित कुमार पुत्र खुशदेव राज वासी पुरानी सब्जी मण्डी कालका पंचकुला नें थाना कालका में शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी मुलाकात वर्ष 2020 में उपरोक्त आरोपी अमित चौधरी नामक व्यकित से हुई । जिसनें कहा कि उसकी बडे अधिकारियो के साथ काफी अच्छी जान पहचान है और कई लोगो को नौकरी पर तथा कई लोगो को पट्रोल पम्प भी दिलवा चुका हैं और आरोपी नें पीडित/शिकायतकर्ता को पिंजोर में एचपी का पेट्रोल पंप दिलवानें के नाम पर कुल 70,00,000/- सतर लाख रुपयो की सौदा किया । जिसनें कहा कि पहले 60 लाख रुपये पहले और बाकि पैसे काम होनें के बाद होगें । जिस नें शिकायतकर्ता नें आरोपी अमित कुमार को दिनांक 08.01.2020 को आरोपी के बैंक खाते में 20 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिएं । उसके बाद शिकायतकर्ता नें आरोपी अमित चौधरी की मांग पर कुल 5717000/- आरटीजीसी के माध्यम से ट्रांसफर कर दिए । उसके उपरान्त शिकायतकर्ता नें जब पेट्रोल पंप बारें पुछा तो दोषी नें कोविड-19 का बहाना बनाकर कहा कि आपका काम देरी से चल रहा है । उसके कुछ दिन बाद फिर शिकायतकर्ता नें माह अक्तुबर 2020 मे पेट्रोल पंप बारें पुछा तो उसनें कहा कि कोविड-19 के चलते पट्रोल पम्प रद्द हो चुका है जिस पर शिकायतकर्ता नें एचपी पेट्रोल पंप अधिकारियो से अपनी दरखास्त बारें पुछताछ की गई जो अधिकारियों नें कहा कि इस नाम की कोई दरखास्त यहां पर प्राप्त हुई है । फिर शिकायतकर्ता नें जब आरोपी अमित से इस बारे पुछा तो वह टालमटोल करनें लगा औऱ पैसे वापिस करनें बारें कहा तो वह टाल मटोल करता रहा जिसनें पैसे के लिए बैंक के चैक दिए जिन चैक को बैंक में लगानें के बाद बाउंस हो गए । आरोपी नें पीडित को पेट्रोल पंप दिलवानें के नाम पर फर्जी दस्तावेज नोओवजैक्शन सर्टिफिकेट तैयार करके कुल 57 लाख 17 हजार रुपये की धोखाधडी की है जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर भारतीय दंड सहिता की धारा 420, 467, 468, 471, 506 के तहत थाना कालका में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 14 सितम्बर को मुख्य आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।