Panchang

पंचांग, 28 जनवरी 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

नोटः आज षट्तिला एकादशी व्रत है।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः माघ़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः एकादशी 

रात्रिः 11.36 तक,

वारः शुक्रवार।  

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः ज्येष्ठा प्रातः 05.08 तक है। 

योगः धु्रव 

रात्रिः काल 09.40 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः मकर,  चंद्र राशिः वृश्चिक, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.15,  सूर्यास्तः 05.53 बजे।

भारत में लगातार असहिष्णुता बढ़ रही है : हमीद अंसारी

हामिद अंसारी ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाले शासन के दौरान भारत-अमेरिका असैन्य परमाणु समझौते का भी विरोध किया था। इस चर्चा में अमेरिका के तीन सांसदों जिम मैकगवर्न, एंडी लेविन और जेमी रस्किन ने भी हिस्सा लिया। रस्किन ने पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की मौजूदगी में कहा कि भारत में धार्मिक अधिनायकवाद और भेदभाव के मुद्दे पर बहुत सारी समस्याएं हैं। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि भारत हर किसी के लिए धार्मिक स्वतंत्रता, स्वतंत्रता, बहुलवाद, सहिष्णुता और असहमति का सम्मान करने की राह पर बना रहे। सांसद एंडी लेविन ने कहा, अफसोस की बात है कि आज दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र पतन, मानवाधिकारों का हनन और धार्मिक राष्ट्रवाद को उभरते देख रहा है। 2014 के बाद से भारत डेमोक्रेटिक इंडेक्स में 27 से गिरकर 53 पर आ गया है। ‘फ्रीडम हाउस’ ने भारत को ‘स्वतंत्र’ से ‘आंशिक रूप से स्वतंत्र’ श्रेणी में डाल दिया है।

संवाददाता,डेमोक्रेटिक फ्रंट, नयी दिल्ल :

पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने बुधवार को गणतंत्र दिवस पर अमेरिकी संस्था एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। जहां उन्होंने आरोप लगाया कि देश में लगातार असहिष्णुता बढ़ रही है। इस वर्चुअल कार्यक्रम में 4 अमेरिकी सांसद, एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के अलावा अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आयोग के प्रमुख भी शामिल थे। इसके पहले भी पूर्व उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी कई पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की आलोचना कर चुके हैं।

देश के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने हिंदू राष्ट्रवाद पर विवादित बयान दिया है। इंडियन अमेरिकन मुस्लिम काउंसिल के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदू राष्ट्रवाद चिंता का विषय है। देश में धार्मिक आधार पर लोगों को बाँटा जा रहा है। लोगों में राष्ट्रीयता को लेकर विवाद पैदा किया जा रहा है। खासकर एक धर्म विशेष के लोगों को उकसाया जा रहा है। देश में असहिष्णुता को हवा दी जा रही है और असुरक्षा का माहौल बनाया जा रहा है। पूर्व उपराष्ट्रपति के इस बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है। 

पूर्व उपराष्ट्रपति के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने प्रतिक्रिया दी है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने गुरुवार (27 जनवरी 2022) को कहा कि कुछ लोग ऐसे होते हैं जो व्यक्ति विरोध करते-करते देश विरोध करने में भी संकोच नहीं करते हैं। उन्होंने राजनीति से प्रेरित होकर बयान दिया है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अंसारी जैसे लोगों को देश में हिंदुओं पर होने वाले हमले नहीं दिखाई देते।

वहीं बीजेपी के प्रवक्ता नलिन कोहली ने पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार भारत के सभी लोगों के हित में काम कर रही है। बिना किसी भेदभाव के सभी को फायदा पहुँचाने का काम हो रहा है। इस सरकार का ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं है, जिसमें देखा जाता है कि कौन हिंदू है और कौन मुसलमान है, बौद्ध है, ईसाई है। चाहे वो फिर महिला हो, किसान हो या फिर युवा हों। लेकिन कुछ ऐसे लोग विदेशी मंच पर जाकर हिंदुस्तान को बदनाम करने की कोशिश करते हैं। प्रधानमंत्री विदेश जाकर देश की छवि सुधारते हैं और कुछ लोग भारत की छवि धूमिल करने विदेश जाते हैं।

बता दें कि हामिद अंसारी ने 26 जनवरी के मौके पर एक अमेरिकी संस्था के वर्चुअल कार्यक्रम में विवादित बातें कहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि देश में असहिष्णुता बढ़ रही है। उन्होंने भारत के लोकतंत्र की आलोचना की और चेतावनी दी कि देश अपने संवैधानिक मूल्‍यों से दूर जा रहा है।

हामिद अंसारी के इस बयान पर बीजेपी नेता और अल्‍पसंख्‍यक मामलों के मंत्री मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने पलटवार किया है। नकवी ने कहा कि मोदी की आलोचना करने का पागलपन अब भारत की आलोचना करने की साजिश में बदल गया है। उन्‍होंने कहा, “जो लोग अल्‍पसंख्‍यकों के वोट का शोषण करते थे, वे अब देश के सकारात्‍मक माहौल से चिंतित हैं।”

भारत से डिजिटल तरीके से इस चर्चा में भाग लेते हुए पूर्व उपराष्ट्रपति अंसारी ने हिंदू राष्ट्रवाद की बढ़ती प्रवृत्ति पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए आरोप लगाया, ‘‘हाल के वर्षों में हमने उन प्रवृत्तियों और प्रथाओं के उद्भव का अनुभव किया है, जो नागरिक राष्ट्रवाद के सुस्थापित सिद्धांत को लेकर विवाद खड़ा करती हैं और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की एक नई एवं काल्पनिक प्रवृति को बढ़ावा देती हैं। वह नागरिकों को उनके धर्म के आधार पर अलग करना चाहती हैं, असहिष्णुता को हवा देती हैं और अशांति और असुरक्षा को बढ़ावा देती हैं।’’

भारत के ‘बहुलतावादी संविधान का संरक्षण’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम में हामिद अंसारी एवं अन्य लोगों ने अल्पसंख्यकों के खिलाफ हेट स्पीच, गैर कानूनी गतिविधि निवारक कानून के दुरुपयोग और कश्मीरी कार्यकर्ता खुर्रम परवेज की गिरफ्तारी को लेकर चर्चा की। हालाँकि ऐसे तमाम दावों को भारत सरकार खारिज करती रही है। सरकार की ओर से अपने लोकतांत्रिक रिकॉर्ड का हवाला देते हुए कहा गया है कि उसकी संसदीय प्रणाली और कानून पूरी तरह से पारदर्शी हैं। देश में नियमित और पारदर्शी चुनावों को भी भारत सरकार दुनिया के आगे लोकतंत्र की सफलता के तौर पर पेश करती रही है। 

वीएचपी के प्रवक्ता बिनोद बंसल ने कहा, “हामिद अंसारी जैसे लोग संवैधानिक पदों से उतरते ही सीधे नीचे क्यों गिर जाते हैं? PFI और IAMC जैसे कट्टरपंथी संगठनों में पहुँचते ही इनके अंदर का जिहादी इस्लाम इन पर क्यों हावी हो जाता है? राष्ट्र व राष्ट्रवाद पर छुप-छुप कर वार करने से अच्छा हो ये खुलकर मैदान में आएँ।”

कार्यक्रम की आयोजक संस्था ‘इंडियन अमेरिकन मुस्लिम काउंसिल’ (IAMC) है। यह संस्था पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई व भारत में दंगे कराने की साजिश से जुड़ी बताई जाती है। अंसारी ने इस संस्था के मंच से केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा।

संस्था पर त्रिपुरा दंगे में लिप्त होने का आरोप

वॉशिंगटन में हुए इस वर्चुअल कार्यक्रम की आयोजक संस्था पर पाक खुफिया एजेंसी से जुड़े होने का आरोप है। यह कार्यक्रम 17 अमेरिकी संगठनों के एक समूह ने रखा था।आयोजक संस्थाओं में से एक इंडियन-अमेरिकन मुस्लिम काउंसिल भी है। इसे त्रिपुरा सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामे में हाल ही में राज्य में हुए दंगों के लिए जिम्मेदार ठहराया है। इन 17 संस्थाओं में एमनेस्टी इंटरनेशनल यूएसए, जीनोसाइड वॉच, हिंदूज फॉर ह्यमन राइट्स, इंडियन अमेरिकी मुस्लिम काउंसिल शामिल हैं।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर-14 स्थित नगर निगम कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

  • कई मोबाईल कंपनियों के टावर्स से संबंधित फाइलों का रिकाॅर्ड न मिलने पर जताई नाराजगी
  • तय शुल्क का भुगतान ना करने वाली मोबाईल कंपनियों के कनैक्शन एक सप्ताह के भीतर काटने दिये के निर्देश
  • जांच में पाये गये तथ्यों की एक विस्तृत रिपोर्ट आवश्यक कार्रवाही हेतू राज्य सरकार को भेजी जायेगी-गुप्ता

पंचकूला, 27 जनवरी :

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर-14 स्थित नगर निगम कार्यालय का औचक निरीक्षण किया तथा शहर में लगे विभिन्न कंपनियों के मोबाईल टावरों से आने वाले राजस्व से संबंधित फाईलों की जांच की। जांच में श्री गुप्ता ने कई मोबाईल कंपनियों से संबंधित फाइलों का रिकाॅर्ड न मिलने पर नाराजगी जताई।

इस अवसर पर उनके साथ नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल और नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह भी उपस्थित थे।

गुप्ता ने कहा कि काफी समय से उन्हें शिकायतें मिल रही थी कि कई मोबाईल कंपनियों द्वारा वर्षों से निर्धारित फीस का भुगतान नहीं किया जा रहा, जिससे सरकारी राजस्व को भारी नुकसान हो रहा हैं। उन्होंने कहा कि शहर में एयरटैल, वोडाफोन, बीएसएनएल, एटीसी, इन्डस और जीओ कंपनी के कुल 318 टावर लगे है परंतु उक्त कंपनियों द्वारा वर्ष 2016 के बाद निर्धारित शुल्क का भुगतान नहीं किया गया जोकि एक गंभीर मामला है। हालांकि श्री कुलभूषण गोयल द्वारा नगर निगम के मेयर का कार्यभार संभालने के पश्चात पिछले एक वर्ष में लगभग 10 करोड़ रुपये मोबाईल कंपनियों से टावर्स और लीज लाईन की फीस के रूप में रिकवर किये गये है। उन्होंने कहा कि तय शुल्क का भुगतान ना करने वाली मोबाईल कंपनियों के कनैक्शन एक सप्ताह के भीतर काटने के निर्देश दिये गये है।

मोबाईल कंपनियों से संबंधित 87 फाईलों का नहीं मिला  रिकाॅर्ड

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि निरीक्षण के दौरान उन्हें मोबाईल कंपनियों से संबंधित 87 फाईलों का रिकाॅर्ड नहीं मिला, जोकि एक गंभीर विषय हैं। उन्होंने कहा कि जीओ कंपनी के टावर्स से संबंधित 21 फाईलों का रिकाॅर्ड नगर निगम कार्यालय में उपलब्ध नहीं है। इसी प्रकार इंडस कंपनी की 16 फाईल, एयरटैल की 13, वोडाफोन की 18 फाईल, बीएसएनएल की 3 और एटीसी की 16 फाईलों से संबंधित रिकाॅर्ड गायब है।
 
बिना प्रासैसिंग फीस और रेंट जमा किये बिना कंपनी को जारी की गई स्वीकृति

गुप्ता ने कहा कि रेवैन्यू रिलाईजेशन कमेटी ने जांच में पाया कि एक अधिकारी द्वारा बिना अथोरिटी के लगभग 1 करोड़ 65 लाख रुपये की प्रासैसिंग फीस और रेंट जमा करवाये बिना ही मोबाईल कंपनी को टावर लगाये जाने की स्वीकृति जारी कर दी गई।

काम होने के पश्चात गड्ढे ना भरने वाली मोबाईल कंपनियों पर होगी कड़ी कार्रवाही

उन्होंने कहा कि यह भी समाने आया है कि बड़ी-बड़ी मोबाईल कंपनियों द्वारा लाईन बिछाने के पश्चात सड़कों पर गड्ढों को पूरी तरह से भरा नहीं जाता, जिससे लोगों को असुविधा होती है। श्री गुप्ता ने कहा कि ऐसी कंपनियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाही करने के निर्देश दिये गये। उन्होनंे कहा कि आज जांच में पाये गये तथ्यों की एक विस्तृत रिपोर्ट स्थानीय निकाय विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साथ विभाग के मंत्री श्री कमल गुप्ता को भेजी जायेगी ताकि उचित कार्रवाही की जा सके।

पिछले एक वर्ष में नगर निगम की आर्थिक स्थिति में हुआ सुधार

गुप्ता ने कहा कि शहर में मोबाईल टावर और लिज लाईन का लगभग 100 करोड़ रुपये बकाया है। उन्होंने कहा कि संबंधित कंपनियो ंको इस संबंध में नोटिस जारी कर भुगतान करने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होनंे कहा कि पिछले एक वर्ष में नगर निगम की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा अपने स्तर पर राजस्व जुटाने के प्रयास किये जा रहे है ताकि निगम आत्मनिर्भर बन सके।
इस अवसर पर नगर निगम के संयुक्त निदेशक संयम गर्ग और विनेश कुमार, काउंसलर जय कौशिक भी उपस्थित थे।    

चंडीगढ़ के सेक्टर 40 में “हिमाचल पूर्ण राज्यत्व दिवस “ एक रंगारंग आर्यक्र्म मनाया गया

चंडीगढ़:

हिमाचल महासभा चण्डीगढ़ (रजी॰) द्वारा सैक्टर 40 में “हिमाचल पूर्ण राज्यत्व दिवस “ के उपल्क्ष पर एक हिमाचली संस्कृति से लबरेज एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता पृथ्वी सिंह प्रजापति ने की।

समस्त मौजूद भाईचारे ने हिमाचली की शान हिमाचली टोपी पहन कर आयोजन में चार चाँद लगाऐ तथा विगत कई वर्षो से चण्डीगढ़ में रहते हुऐ अपनी पृष्ठभुमी तथा संस्कृति को नहीं छोड़ा और निरंतर अगली पिढ़ी को भी हस्तांरित कर रहे है। इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद सदस्यों ने हिमाचल से बाहरी क्षेत्रो से बाहरवी कक्षा उतीर्ण करने बाले प्रवासी हिमाचली परिवारो के बच्चों को चिकित्सा क्षेत्र में बनते 85% कोटे की बहाली के लिए विस्तृत चर्चा कि और एकमत होकर बहुत समय से इस जायज लम्बित माँग का समर्थन किया।

इसके अतिरिक्त सदस्यों नें अपने कई खट्टे मीठे अनुभवो को साँझा किया तथा आपसी भाईचारे सहयोग व हिमाचल भाईचारे सम्बंधित समस्याओं को मुख्रता के साथ उठाने के लिए तथा सभी को एक मंच पर इक्टठा करने के लिए महासभा का धन्यवाद किया।

परिवारवाद – वंशवाद का दंश झेलती कांग्रेस, उत्तराखंड में फिर टूट गया ‘एक परिवार-एक टिकट’

दिसंबर के आखिरी दिनों में जब टिकटों को लेकर कांग्रेस के भीतर मामला अटक रहा था, तब हरीश रावत ने कांग्रेस से संन्यास लेने तक का मन ज़ाहिर कर दिया था। तब दिल्ली में उत्तराखंड के नेताओं को आलाकमान ने बुलाकर साफ तौर पर रावत की अगुवाई में चुनाव लड़ने की बात कहकर उनकी स्थिति मज़बूत की। फिर भाजपा की पहली सूची के बाद कांग्रेस ने उम्मीदवारों की जो सूची जारी की, उसमें साफ तौर पर हरीश रावत का दखल नज़र आया।

डेमोक्रेटिक फ्रंट(ब्यूरो) उत्तराखंड/नयी दिल्ली:

कांग्रेस उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में टिकट वितरण को लेकर सख्त रवैया अपनाए हुए है। पार्टी अनेक बार कह चुकी है कि एक परिवार से एक ही व्यक्ति को टिकट मिलेगा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी अपनी देहरादून रैली के बाद हुई कांग्रेस की बैठक में भी इस बात को कह चुके हैं। लगता है पार्टी और उसके नेता के कहे का असर उत्तराखंड कांग्रेस के कुछ सीनियर लीडरों के परिवारों पर नहीं हो रहा है।

कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार आज दौर से गुजर रही है उसमें एक परिवार-एक टिकट का उच्च स्थापित नैतिक प्रतिमान टिकता ही कितने दिन। तो टूट गया। जी-23 के निशाने पर तो सोनिया गांधी – राहुल गांधी – प्रियंका गांधी खुद हैं। वंशवाद और परिवारवाद के लिए कांग्रेस विरोधियों के निशाने पर रही है और अब अपनों के निशाने पर। सोनिया गांधी रायबरेली से सांसद हैं और कार्यकारी अध्यक्ष। राहुल गांधी वायनाड से सांसद हैं। पूर्व अध्यक्ष हैं पर मां की बढ़ती उम्र और सेहद का ध्यान रखते हुए पार्टी में अहम फैसले लेते हैं। महासचिव प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में ज़ोर आजमाईश कर रही हैं। जब पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की रणभेरी बजी तो पार्टी के भीतर अनुशासन के लिए तय किया गया कि एक परिवार से किसी एक को ही टिकट मिलेगा। उत्तराखंड और पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए तो इसे तय माना गया। आज से ठीक 15 दिन पहले देहरादून में उत्तराखंड इलेक्शन इंचार्ज अविनाश पांडे ने ये बात दोहराई पर थोड़ी ढील देकर कि जिस परिवार में पहले से दो विधायक हैं उनका टिकट कैसे काटा जाए।

पंजाब में तो इस पर सख्ती दिखी। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी अपने भाई के लिए बस्सी पठाना की सीट चाह रहे थे। पर आलाकमान ने मना कर दिया। उनके भाई मोहन सिंह ने अब निर्दलिय मैदान में उतरने का मन बना लिया है। वह मौजूदा विधायक गुरप्रीत सिंह जीपी के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। जब पूछा गया तब पंजाब के पहले दलित सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि वह अपने भाई को समझाएंगे। और जब 25 जनवरी को कांग्रेस ने 23 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की तो अपवाद सामने आ गया। पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्टल संगरूर के लेहरा से पहले ही उम्मीदवार घोषित हो चुकी हैं, दूसरी लिस्ट में उनके दामाद विक्रम बाजवा को भी सहनेवाल से टिकट मिल गया है। चरणनजीत सिंह चन्नी परिस्थितियों के सीएम हैं, तो चुप ही रहेंगे लेकिन पार्टी ने चोला बदल दिया।

उत्तराखंड में तो अविनाश पांडे ने एक अपवाद 11 जनवरी को ही बता दिया ता। यशपाल आर्य और संजीव आर्य। पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट में समाज कल्याण और परिवहन मंत्री रहे यशपाल आर्य भाजपा छोड़ बेटे समेत कांग्रेस में शामिल हुए थे। दोनों विधायक हैं। लिहाजा उत्तराखंड में वापसी की कोशिश कर रही पार्टी पहले ही तय कर चुकी होगी कि दोनों का टिकट बरकरार रहेगा। वही हुआ भी। यशपाल आर्य तो बाजपुर से पर्चा भी दाखिल कर चुके हैं। बेटा संजीव आर्य नैनीताल से उम्मीदवार बनाया गया है।

पर सिलसिला थमा नहीं। भाजपा से ही कांग्रेस में पहुंचे हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गुसाईं को लैंसडाउन से पार्टी उम्मीदवार बनाया है। हालांकि हरक सिंह रावत पर अभी तक फैसला नहीं हुआ है पर इस कद्दावर नेता को टिकट मिलना तय माना जा रहा है। पिछला चुनाव उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर कोटद्वार से जीता था। एक परिवार-एक टिकट का सारा फॉर्म्युला 26 जनवरी की आधी रात धरा का धरा रह गया जब पार्टी ने सीएम उम्मीदवार और प्रचार समिति के अध्यक्ष हरीश रावत के साथ उनकी बेटी को भी उम्मीदवारों की सूची में स्थान दे दिया। हरीश रावत लालकुंआ से और उनकी बेटी अनुपमा रावत हरिद्वार ग्रामीण सीट से मैदान में होंगी।

परिवार को ध्यान रखना कांग्रेस की मजबूरी है। सैद्धांतिक धरातल पर ऐसे प्रतिमान शीर्ष पर गढ़े जाते हैं। जब कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व ही परिवारवाद के बूते पार्टी चलाना चाहता हो तो पार्टी धरातल पर उससे अलग प्रतिमान कैसे गढ़ सकती है। खासकर ऐसे समय में जब कांग्रेसमुक्त भारत अभियान चल रहा है। पार्टी उत्तराखंड मेें वापसी चाहती है और पंजाब में बने रहने की लड़ाई लड़ रही है। क्या रामनगर सीट काटने के बाद हरीश रावत को रूठने से रोकने का कोई और जरिया था। शायद नहीं, इसलिए बेटी को टिकट दिया गया। ऐसी ही मजबूरियों से पार्टी अभी और दो-चार हो सकती है।

Panchkula Administration and Mohali Administration on the occasion of 73rd Republic Day

Vishvas Foundation honored

Chandigarh 27 January 2022:

On the occasion of 73rd Republic Day, Vishvas Foundation was honored by Panchkula Administration and Mohali Administration for excellent service work, blood donation camps and other social service work.

Let us tell you that in Panchkula, Honorable Mr. Bandaru Dattareya, the Governor of Haryana, honored him by giving a certificate of appreciation at the Prade Ground Sector 5 Panchkula on behalf of the Panchkula administration. This award was received by Vishvas Foundation General Secretary Sadhvi Neelima Vishvas, Sadhvi Shakti Vishvas, Manjula Gulati and Rajinder Gulati.

In Mohali, the honorable Shri Banwari lal Purohit, the Governor of Punjab and Administrator of UT Chandigarh, presented a certificate of appreciation on behalf of the Mohali administration on the grounds of the College of Phase 6. This honor was received from Vishvas Foundation by Rishi Saral Vishvas and Shishupal Singh Pathania.

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 27 January

थानों में खुलें साईबर हैल्प डेस्क की मदद ले आमजन :- डीसीपी पंचकूला

पंचकुला पुलिस, 27 जनवरी 2022

                      पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा भा.पु.से. नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा पी.के. अग्रवाल भा.पु.सें. के आदेशानुसार साईबर अपराध से निपटनें के लिए सभी थानों में साईबर हैल्प डैस्क स्थापित कियें गयें है और साईबर डेस्क पर प्रशिक्षित साईबर नोडल आफिसर व सहायक नोडल आफिसर को नियुक्त किया गया है जो कि साईबर डेस्क कें माध्यम से साईबर ठगी से पीडित व्यकित को बिना देरी के न्याय मिलेगा और पीडिता के शिकायत पर जल्द कार्यवाही की जायेगी ताकि किसी व्यक्ति के साथ साइबर ठगों द्वारा धोखाधड़ी से ठगी राशि को उनके पास पहुंचने से रोकना और ठगी से होने वाले नुकसान को रोकने के साइबर अपराधियों के खिलाफ जल्द कानूनी कार्यवाई करकें उनको सलाखों के पीछे भेजना ही मुख्य उदेश्य है साईबर डैस्क का ।

इस सम्बन्ध में डीसीपी पंचकूला नें कहा कि साईबर डेस्क का मुख्य उदेश्य ही यही है साइबर ठगी से पीड़ित व्यक्ति को बिना देरी के न्याय दिलाना है यह हरियाणा पुलिस की एक नई पहल है अगर किसी भी व्यकित के साथ किसी भी प्रकार की कोई साईबर ठगी हो जाती है या कोई आपके साथ ठगी की कोशिश कर रहा जिस पर आपको कुछ सन्देह लगता है इस बारें थाना में स्थित साईबर डैस्क पर जाकर सहायता ले ।

डीसीपी पंचकूला नें आमजन से अपील की है कि वे अपनी निजी जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति से साझा न करें । अगर आपके मोबाइल पर कोई अनजान काल या संदेश आता है या फिर किसी प्रकार का कोई लिंक आपके पास भेजा जाता है, तो आप उसको ओपन न करें । आपको अन्य प्रकार के प्रलोभन भी दिए जाते हैं । आप उनकी बातों में आकर किसी भी व्यक्ति के साथ अपना बैंक खाता, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, आधार कार्ड की डिटेल, ओटीपी व पिन को साझा न करें ।

अपने सोशल मीडिया अकाउंट को रखें सुरक्षित

अपने सोशल मीडिया अकाउंट, ई-मेल को सुरक्षित पासवर्ड से सुरक्षित रखें । समय-समय पर अपना पासवर्ड बदलते रहें । किसी भी वेरिफिकेशन कोड को किसी अन्य व्यक्ति के साथ साझा न करें । अपना बैंक अकाउंट नंबर, पासवर्ड किसी को न बताएं । यदि इसके बाद भी आप किसी प्रकार की धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाना में साइबर हेल्प डेस्क पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं। आप अपनी शिकायत नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर व साइबर दोस्त हेल्प लाइन 155260 पर भी दर्ज करवा सकते हैं ।

वाहन चलातें समय गल्त रास्तो का प्रयोग करनें से बचें :- ट्रैफिक इन्सपेक्टर पंचकूला

पंचकुला पुलिस, 27 जनवरी 2022

इन्सपेक्टर यशदीप सिह

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के नेतृत्व में ट्रैफिक इन्सपेक्टर यशदीप सिह नें बताया कि सडक दुर्घटना के ज्यादातर मामलें गल्त रास्तो व गल्त साईड में वाहन को पार्क करनें से होतें है जिसके कारण गल्त एक ही होती है और सजा दोनों को मिलती है ट्रैफिक पुलिस पंचकूला की तरफ सें अपील है कि वाहन चलातें समय ना तो गल्त जगह पर वाहन को पार्क करें ना ही गल्त रास्तो का प्रयोग करें औऱ ट्रैफिक नियमों की पालना करकें पुलिस का सहयोग व खुद को ओर दुसरों को सुरक्षित रखें ।

इन्सपेक्टर ट्रैफिक नें कहा कि वाहन चालक अक्सर जल्दबाजी करकें नुक्सान कर बैठतें है क्योकि कुछ वाहन चालक वाहन चलातें समय शार्टकट या गल्त रास्तो का प्रयोग करतें है जिसकी वजह से सडक दुर्घटना का शिकार हो जातें है और कभी-2 तो इस गल्ती की वजह सें दुसरो की जिन्दगी भी खतरें में पड जाती है इसलिए हमें समाज के एक जिम्मेवार नागरिक होनें के नातें ट्रैफिक नियमों की पालना करनी चाहिए और बल्कि दुसरो को भी ट्रैफिक नियमों की पालना करनें के लिए जागरुक करना चाहिए । इसके साथ ट्रैफिक पुलिस द्वारा गल्त रास्तो का प्रयोग करनें वालों के खिलाफ ट्रैफिक जुर्माना भी किया जा रहा है और लोगो को ट्रैफिक नियमों की पालना करनें बारें जागरुक भी किया जा रहा है ट्रैफिक पुलिस पंचकूला की आमजन से अपील है कि वे ट्रैफिक नियमों की पालना करें अपनी और दुसरो की जिन्दगी को खतरें मे लानें से बचें ।

क्राईम ब्रांच ने मोटरसाईकिल चोर को किया काबू

पंचकुला पुलिस, 27 जनवरी 2022

  • आरोपी से 2 चोरी की हुई मोटरसाईकिल बरामद
  • आरोपी नें मोटर साईकिल चोरी की 3 वारदातों को कबूला

                                  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार इन्चार्ज क्राईम ब्रांच अमन कुमार के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा मोटरसाईकिल चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान प्रशांत शर्मा पुत्र ललन शर्मा वासी निचली चौकी चण्डीमन्दिर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता रामबिलाश पुत्र केदार सिंह वासी गांव मसरफगंज जिला रामपुर यू.पी. हाल किराएदार भैंसा टिब्बा मन्सा देवी पंचकूला नें पुलिस चौकी सैक्टर 21 पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि वह दिनांक 14 जनवरी को वह किसी काम से सैक्टर 21 पंचकूला में मोटरसाईकिल पर सवार होकर गया औऱ वह अपनी मोटरसाईकिल को खडा करकें काम के लिए गया तभी वह पर जब वह वापिस आया तो वहा पर उसकी मोटरसाईकिल गायब मिली जिसको किसी नामालूम व्यकित द्वारा चोरी कर लिया गया जिस बारें पुलिस चौकी सैक्टर 21 पंचकूला प्राप्त शिकायत पर धारा 379 भा.द.स. के तहत थाना सैक्टर 05 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी अनुसधान हेतु कार्यवाही क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई दौरानें तफतीश आरोपी नें मोटरसाईकिल चोरी की 3 वारदातो को अन्जाम देनें बारें कबूल किया है जो आरोपी के पास 2 चोरी की मोटरसाईकिल भी बरामद की गई और आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस ने 4 किलो 900 ग्राम गान्जा सहित आरोपी को किया काबू

पंचकुला पुलिस, 27 जनवरी 2022

                                   पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में अवैध नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला इन्चार्ज मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम द्वारा अवैध नशीला पदार्थ के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान बंटी पुत्र चरणदास वासी बिहारी कालौनी मढावाला पंचकूला के रुप मे हुई ।

जानकारी के मुताबिक डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम गस्त पडताल करतें हुए गाँव कोना मढावाला की तरफ मौजूद थें तबी वहा पुल के पास एक व्यक्ति हाथ में थैला लेकर आता दिखाई दिया जो पुलिस की पार्टी को देखकर वापिस तेज कदमों से भागनें लगा । जिस व्यक्ति को पुलिस पार्टी नें शक की बुनाह पर काबू किया औऱ उस व्यकित सें पुछताछ की जिसनें अपना नामपता बंटी पुत्र चरणदास वासी बिहारी कॉलोनी मढावाला थाना पिंजौर बतलाया जो व्यक्ति के हाथ में लियें थैलें को खोल कर चैक करनें पर हल्के हरे भुरे रंग नशीला पदार्थ गान्जा बरामद किया गया जिस नशीले पदार्थ को वजन 4 किलो 900 ग्राम बरामद किया गया जो आरोपी के खिलाफ अवैध नशीला पदार्थ रखनें पर व्यकित के खिलाफ थाना पिन्जौर में एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें आरोपी को नशीला पदार्थ गान्जा सहित गिरफ्तार करकें पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

पंजाब में मुख्य मंत्री पद के लिए छ: चेहरे हैं जिसमें कॉंग्रेस के दो

इस बार के पंजाब विधानसभा के चुनावी मैदान में उतरे सभी राजनीतिक दलों में मुख्यमंत्री पद के चेहरों की चर्चा अब तेज़ हो गई है। इसका कारण आम आदमी पार्टी है जिसने भगवंत मान को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर दिया है। उधर अकाली दल-बहुजन समाज पार्टी गठबंधन के लिए मुख्यमंत्री पद का चेहरा सुखबीर सिंह बादल हैं। इस बात का एलान राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और सुखबीर सिंह बादल के पिता प्रकाश सिंह बादल ने किया है। किसान आंदोलन के बाद बनी किसानों की नई पार्टी संयुक्त समाज मोर्चा ने बलबीर सिंह राजेवाल को अपना नेता चुना है।

राजविरेन्द्र वसिष्ठ, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

इस बार सत्तारूढ़ कांग्रेस में इस पद के लिए मुख्य मुक़ाबला मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बीच है। हालांकि चरणजीत सिंह चन्नी के पक्ष में हालात अधिक अनुकूल दिख रहे हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार, 27 जनवरी को पंजाब आ रहे हैं। वे यहाँ पंजाब विधानसभा चुनाव के प्रचार के सिलसिले में पूरे दिन रहने वाले हैं। हालांकि उनकी इस यात्रा से जुड़ा बड़ा सवाल ये है कि क्या वे पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित करेंगे। समझते हैं, इस लिहाज से क्या संभावनाएं बन रही हैं।

इस सिलसिले में यह गौर करने लायक है कि पंजाब के कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी के मसले पर स्पष्टता के हामी हैं। वे 2017 का उदाहरण देते हैं, जब कांग्रेस ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को स्पष्ट रूप से मुख्यमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित किया था। इसके बाद कैप्टन ने आम आदमी पार्टी को ‘बाहरी’ बताया। साथ ही, खुद को ‘पंजाब का पुत्तर’ और बड़े अंतर से चुनाव जिताकर पार्टी को सत्ता में ले आए। इसलिए पार्टी कार्यकर्ताओं की अपेक्षा है कि इस बार भी मुख्यमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित किया जाना चाहिए। हालांकि इस अपेक्षा के पूरा होने में पेंच है।

कांग्रेस के लिए इस बार दिक्कत ये है कि उसके पास 2017 की तरह अब कैप्टन अमरिंदर सिंह जैसा कोई सर्वमान्य नेता नहीं है। पार्टी अभी स्पष्ट रूप से दो हिस्सों में बंटी दिख रही है। एक हिस्सा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की तरफ झुका हुआ है। जबकि दूसरा- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की ओर। ये दोनों नेता मुख्यमंत्री पद के मसले पर अपनी दावेदारी भी जता चुके हैं। यह कहते हुए कि मुख्यमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित करने से कांग्रेस को पंजाब विधानसभा चुनाव में फायदा होगा। इन दो के बीच तीसरे नेता हिंदू समुदाय से ताल्लुक रखने वाले सुनील जाखड़ हैं, जिन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पद छोड़ा था।

जानकारों की मानें तो पार्टी अभी बार-बार सामूहिक नेतृत्व की बात कर रही है। राहुल गांधी इसी रुख को मजबूती दे सकते हैं। इसमें अपेक्षा ये है कि जाट समुदाय के नवजोत सिंह सिद्धू, दलित-सिख चरणजीत सिंह चन्नी और हिंदू नेता सुनील जाखड़ को बराबरी से साध कर रखा जाए। ताकि चुनाव में कोई नुकसान न हो और पार्टी की सत्ता में पहले वापसी सुनिश्चित की जाए।

इसके बाद आपसी सहमति बनाकर मुख्यमंत्री पद के लिए किसी नेता का चुनाव कर लिया जाएगा। संभवत: इसीलिए राहुल की यात्रा से ठीक पहले उनका कार्यक्रम जारी करते हुए पंजाब सरकार ने भी यही संकेत दिया है। जैसा कि समाचार एजेंसी एएनआई की खबर से पता चलता है। इस बार 2017 से अलग है परिस्थिति 

rashifal

राशिफल, 27 जनवरी 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

27 जनवरी 2022:    आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। घरेलू काम-काज निपटाने में बच्चे मदद करेंगे। खाली वक़्त में उन्हें ऐसे काम करने के लिए उत्साहित करें। अपने प्रिय की बेजा मांग के आगे न झुकें। कामकाज के सिलसिले में आपके ऊपर ज़िम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है। अगर आपको लगता है कि कुछ लोगों की संगति करना आपके लिए ठीक नहीं है और उनके साथ रहकर आपका समय बर्बाद होता है तो उनका साथ आपको छोड़ देना चाहिए। कोई व्यक्ति आपके जीवनसाथी में काफ़ी दिलचस्पी दिखा सकता है, लेकिन दिन के आख़िर तक आपको एहसास होगा कि इसमें कुछ ग़लत नहीं है।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

27 जनवरी 2022:   अपना तनाव दूर करने के लिए परिवार वालों की मदद लें। उनकी सहयता को खुले दिल से स्वीकारें। अपनी भावनाओं को दबाएँ और छुपाएँ नहीं। अपने जज़्बात दूसरों के साथ साझा करने से फ़ायदा मिलेगा। निश्चित तौर पर वित्तीय स्थिति में सुधार आएगा- लेकिन साथ ही ख़र्चों में भी इज़ाफ़ा होगी। परिवार के सदस्य कई चीज़ों की मांग कर सकते हैं। अपने साथी को भावनात्मक तौर पर ब्लैकमेल करने से बचें। काम में आपको पेशेवर उपलब्धियाँ और फ़ायदा मिलेगा। आपका प्रेमी आपको पर्याप्त समय नहीं देता यह शिकायत आज आप खुलकर उनके सामने कर सकते हैं। जीवनसाथी के ख़राब व्यवहार का नकारात्मक असर आपके ऊपर पड़ सकता है।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

27 जनवरी 2022 :  धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। आपकी परेशानी आपके लिए ख़ासी बड़ी हो सकती है, लेकिन आस-पास के लोग आपके दर्द को नहीं समझेंगे। शायद उन्हें लगता हो कि इससे उन्हें कोई लेना-देना नहीं है। ज़िन्दगी की भाग-दौड़ में आप ख़ुद को ख़ुशनसीब पाएंगे, क्योंकि आपका हमदम वाक़ई सबसे बेहतरीन है। यदि कोई समस्या है तो उसे टालें नहीं, बल्कि जल्दी-से-जल्दी उसका समाधान ढूंढने की कोशिश करें। पैसा, प्यार, परिवार से दूर होकर आज आप आनंद की तलाश में किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं। जीवनसाथी की मासूमियत आपके दिन को ख़ास बना सकती है।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

27 जनवरी 2022 :आज के दिन आपके चेहरे पर मुस्कान बिखरी रहेगी और अजनबी भी जाने-पहचाने से महसूस होंगे। ख़र्चों पर क़ाबू रखने की कोशिश करें और सिर्फ़ ज़रूरी चीज़ें ही ख़रीदें। अपने स्वभाव को अस्थिर न होने दें- ख़ासतौर पर अपनी पत्नी/पति के साथ- नहीं तो यह घर की शांति पर असर डाल सकता है। आज आप अपने प्रिय से अपने जज़्बात का इज़हार करने में मुश्किल महसूस करेंगे। अन्य दिनों की अपेक्षा आज आपके सहकर्मी आपको अधिक समझने की कोशिश करेंगे। खाली समय का पुरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। आपके और आपके जीवनसाथी के दरमियान कोई अजनबी नोंकझोंक की वजह बन सकता है।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

27 जनवरी 2022 :अपने विचार और ऊर्जा को उन कामों में लगाएँ, जिनसे आपके सपने हक़ीक़त का रूप ले सकते हैं। सिर्फ़ ख़याली पुलाव पकाने से कुछ नहीं होता है। अभी तक आपके साथ समस्या यह है कि आप कोशिश करने की बजाय केवल इच्छा करते हैं। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। ऐसा लगता है कि पारिवारिक-मोर्चे पर आप ज़्यादा ख़ुश नहीं हैं और कुछ अड़चनों का सामना कर रहे हैं। ज़िन्दगी की भाग-दौड़ में आप ख़ुद को ख़ुशनसीब पाएंगे, क्योंकि आपका हमदम वाक़ई सबसे बेहतरीन है। आज का दिन समझ-बूझ के क़दम उठाने का है, इसलिए तब तक अपने विचार व्यक्त न करें जब तक आप उनकी सफलता के लिए आश्वस्त न हों। एकांत में वक्त बिताना अच्छा है लेकिन आपके दिमाग में कुछ चल रहा है तो लोगों से दूर रहकर आप और ज्यादा परेशान हो सकते हैं। इसलिए आपको हमारी सलाह है कि लोगों से दूर रहने से बेहतर होगा किसी अनुभवी शख्स से अपनी परेशानी के बारे में बात करें। प्यार, नज़दीकी, मस्ती-मज़ा – जीवनसाथी के साथ यह एक रोमानी दिन रहेगा।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

27 जनवरी 2022 :    भले ही आप उत्साह से लबरेज़ हों, फिर भी आज आप किसी ऐसे की कमी महसूस करेंगे जो आज आपके साथ नहीं है। अगर आप यात्रा पर जाने वाले हैं तो अपने कीमती सामान का ध्यान रखें उसके चोरी होने की संभावना है। खासकर अपने पर्स को आज बहुत संभालकर रखें। आपके व्यक्तिगत जीवन में कुछ महत्वपूर्ण घटित होगा, जो आपके और आपके परिवार के लिए प्रसन्नता लेकर आएगा। प्यार के मामले में आज आप ग़लत समझे जा सकते हैं। भागीदार आपकी योजनाओं और व्यावसायिक ख़यालों के प्रति उत्साही होंगे। इस राशि के छात्र आज मोबाइल पर सारा दिन बर्बाद कर सकते हैं। आपको और आपके जीवनसाथी को वैवाहिक जीवन में कुछ निजता की ज़रूरत हे।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

27 जनवरी 2022 :    ख़ुशी से भरा अच्छा दिन है। माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे। जिन्हें आप चाहते हैं, उनके साथ उपहारों का लेन-देन करने के लिए अच्छा दिन है। अपने प्रिय की पुरानी बातों को माफ़ करके आप अपनी ज़िंदगी में सुधार ला सकते हैं। दफ़्तर में जिसके साथ आपकी सबसे कम बनती है, उससे अच्छी बातचीत हो सकती है। अपनी कमियों पर आपको काम करने की जरुरत है इसके लिए आपको अपने लिए समय निकालना चाहिए। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

27 जनवरी 2022 :   स्वास्थ्य का ध्यान रखें और चीज़ों को व्यवस्थित करें। आज सिर्फ़ बैठने की बजाय कुछ ऐसा कीजिए जो आपकी कमाई में इज़ाफ़ा कर सके। अगर आप दफ़्तर में अतिरिक्त समय लगाएंगे, तो आपकी घरेलू ज़िंदगी पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। अपने प्रिय के बिना समय बिताने में दिक़्क़त महसूस करेंगे। सेमिनार और गोष्ठियों में हिस्सा लेकर आज आप कई नए विचार पा सकते हैं। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते आप कई बार खुद को वक्त देना भूल जाते हैं। लेकिन आज आप सबसे दूर होकर अपने आप के लिए वक्त निकाल पाएंगे। आपका जीवनसाथी आपसे नाराज़ हो सकता है, क्योंकि आप उनसे कोई बात साझा करना भूल गए थे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

27 जनवरी 2022 :     हर इंसान को ग़ौर से सुनें, हो सकता है आपको अपनी समस्या का समाधान मिल जाए। भविष्य में अगर आपको आर्थिक रुप से मजबूत बनना है तो आज से ही धन की बचत करें। कुछ लोग जितना कर सकते हैं, उससे कई ज़्यादा करने का वादा कर देते हैं। ऐसे लोगों को भूल जाएँ जो सिर्फ़ गाल बजाना जानते हैं और कोई परिणाम नहीं देते। जो भी बोलें, सोच-समझकर बोलें। क्योंकि कड़वे शब्द शांति को नष्ट करके आपके और आपके प्रिय के बीच दरार पैदा कर सकते हैं। खुदरा और थोक व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे। जीवनसाथी की ओर से जानबूझ कर भावनात्मक चोट मिल सकती है, जिसके चलते आप उदास हो सकते हैं।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

1मकर/Capricorn

27 जनवरी 2022 : माता-पिता को अनदेखा करना आपके भविष्य की संभावनाओं को ख़त्म कर सकता है। अच्छा समय बहुत ज़्यादा दिनों तक नहीं रहता है। इंसान के कर्म ध्वनि की तरंगों की तरह हैं। साथ मिलकर ये संगीत बनाते हैं और आपस में टकराकर खड़खड़ाहट। हम जो बोते हैं, वही पाते हैं। बोलते समय और वित्तीय लेन-देन करते समय सावधानी बरतने की ज़रूरत है। आपको परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ बिताने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। आज आप इश्क़ की चाशनी ज़िन्दगी में घुलती हुई महसूस करेंगे। कार्यक्षेत्र में किसी विशेष व्यक्ति से आपकी मिलाक़ात हो सकती है। घर से बाहर निकलकर आज आप खुली हवाओं में टहलना पसंद करेंगे। आज आपका मन शांत होगा जिसका फायदा आपको पूरे दिन मिलेगा। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से ख़ास तोहफ़ा मिल सकता है।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

27 जनवरी 2022 :  धार्मिक भावनाओं के चलते आप किसी तीर्थस्थल की यात्रा करेंगे और किसी संत से कुछ दैवीय ज्ञान प्राप्त करेंगे। संदिग्ध आर्थिक लेन-देन में फँसने से सावधान रहें। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। आपको पहली नज़र में किसी से प्यार हो सकता है। दफ़्तर में आपके दुश्मन भी आज आपके दोस्त बन जाएंगे – आपके सिर्फ़ एक छोटे-से अच्छे काम की बदौलत। आज के दिन में आप बहुत व्यस्त रहेंगे लेकिन शाम के वक्त अपने मनपसंद कामों को करने के लिए भी आपके पास पर्याप्त समय होगा। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन पल गुज़ार सकेंगे।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

27 जनवरी 2022 :  आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। आपका बचाया धन आज आपके काम आ सकता लेकिन इसके साथ ही इसके जाने का आपको दुख भी होगा। अपनी जीवन में एक संगीत पैदा करें, समर्पण का मूल्य समझें और हृदय में प्रेम व कृतज्ञता के फूल खिलने दें। आप अनुभव करेंगे कि आपका जीवन अधिक अर्थपूर्ण हो रहा है। आज अपने ख़ूबसूरत कामों को दिखाने के लिए आपका प्रेम पूरी तरह खिलेगा। नौकरों और सहकर्मियों से परेशानी होने की संभावना को ख़ारिज नहीं किया जा सकता है। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पूराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

Panchang

पंचांग 27 जनवरी 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः माघ़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः दशमी 

रात्रिः 02.17 तक,

वारः गुरूवार।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः विशाखा प्रातः 08.51 तक है,

 योगः वृद्धि 

रात्रिः काल 01.04 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः मकर,  चंद्र राशिः वृश्चिक, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.16,  सूर्यास्तः 05.52 बजे।