कैराना से पलायन कर वापिस आए लोगों ए संग अमित शाह ने शुरू किया चुनाव प्रचार अभियान

भाजपा के पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और पार्टी के वरिष्‍ठ नेता अमित शाह ने पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है।  उन्‍होंने शनिवार को कैराना में डोर टू डोर कैंपेन कर पार्टी के लिए वोटा मांगा।  अमित शाह ने विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत उन हिन्‍दू परिवारों के घरों से किया, जिन्‍होंने कथित तौर पर साल 2017 से पहले पलायन किया था और अब वापस अपने घर लौट चुके हैं।  इस दौरान अमित शाह ने कहा कि कैराना के लोग अब डर के साए में नहीं रह रहे हैं।  बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता ने बताया कि कानून-व्‍यवस्‍था की संतोषजनक स्थिति विकास के लिए प्राथमिक शर्त है।  योगी आदित्‍यनाथ की सरकार  ने उत्‍तर प्रदेश में यह सुनिश्चित किया है।  इस दौरान अमित शाह ने बताया कि कैराना के लोगों ने उनसे कहा कि मोदी जी की कृपा हो गई है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट(ब्यूरो) लखनऊ :

किसान आंदोलन से पश्चिमी यूपी में पैदा हुई चुनौतियों की काट के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) एक बार फिर यहां कानून व्यवस्था और 2017 से पहले कुछ ‘हिंदू परिवारों के पलायन’ को बड़ा मुद्दा बनाने में जुटी है। पश्चिमी यूपी में पहले फेज की वोटिंग से पहले प्रचार अभियान का आगाज करते हुए गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को कैराना पहुंचे। यहां उन्होंने ‘जय श्री राम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों के बीच घर-घर जाकर पर्चे बांटे और बीजेपी के लिए वोट मांगा। बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष ने इस दौरान उन परिवारों से भी मुलाकात की जो कभी यहां से पलायन कर चुके थे और राज्य में योगी सरकार बनने के बाद वे लौटकर आए। 

हल्की-हल्की बारिश और बेहद सर्द मौसम में शाह कैराना पहुंचे तो राजनीतिक तापमान बढ़ना लाजिमी था। भगवा टोपी और स्टॉल लिए पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ शाह गलियों में पैदल घूमे और घर-घर जाकर लोगों को पर्चे बांटे। लोगों के हाथ में पर्चे देकर कमल के निशान पर वोट की अपील करते दिखे। इस दौरान बड़ी संख्या में उमड़े बीजेपी कार्यकर्ता जय श्री राम और भारत माता की जय के अलावा योगी-मोदी जिंदाबाद के नारे लगाते रहे।  

 ‘पलायन कराने वाले कर गए पलायन’
अमित शाह ने इस दौरान कहा कि पलायन कराने वाले पलायन कर गए हैं. प्रदेश में बीजेपी के सत्‍ता में आने के बाद वापस लौटे पीड़ित परिवारों से अमित शाह ने मुलाकात की. उन्‍होंने कहा कि उनलोगों में अब डर नहीं है और वे शांतिपूर्ण तरीके से अपना रोजगार-व्‍यवसाय कर रहे हैं. इस दौरान अमित शाह ने लोगों से अपील की कि यदि आप चाहते हैं कि तुष्टिकरण व एक जाति के लिए काम करने की संस्‍कृति का खात्‍मा हो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में विकास हो तो एक बार फिर से प्रदेश में योगी आदित्‍यनाथ की सरकार की बनानी चाहिए.

उत्तर प्रदेश में चुनाव तारीखों का ऐलान होने के बाद गृहमंत्री अमित शाह का यह पहला राजनीतिक कार्यक्रम था। शाह का सबसे पहले कैराना पहुंचना इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि 2017 में बीजेपी ने यहां से कुछ ‘हिंदू परिवारों के पलायन’ को बड़ा मुद्दा बनाया था और पार्टी को इसका फायदा भी मिला था। बीजेपी का दावा है कि योगी सरकार बनने के बाद पलायन थम गया और जो लोग शहर से बाहर चले गए थे वे वापस आ चुके हैं। एक बार फिर बीजेपी लोगों को ‘पलायन’ की याद दिलाकर फिर से योगी सरकार बनाने की अपील कर रही है। 

शाह कैराना में उन परिवारों के पास भी पहुंचे जिन्हें समाजवादी पार्टी के शासन में कथित तौर पर पलायन को मजबूर किया गया था। इस मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए शाह ने कहा, ” मैं जनवरी 2014 के बाद पहली बार आया हूं। यहां का माहौल देखकर हृदय को शांति मिली।” कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए एक बार फिर योगी सरकार बनाने की अपील करते हुए शाह ने कहा, ”कोई भी प्रदेश हो, विकास की प्राथमिक शर्त होती है कि कानून व्यवस्था ठीक रहे। यही वह कैराना है जहां पहले लोग पलायन करते थे, आज जब मैं निकला तो लोगों ने कहा कि योगी जी ने कानून व्यवस्था को सुधारा है, हमें पालयन कराने वाले पलायन कर गए। आज अभी मैं उस परिवार के साथ बैठा था, जिन्हें कभी पालयन करना पड़ा था, परिवार के सभी 11 सदस्य मेरे साथ बैठे। उन्होंने कहा कि अब उन्हें कोई डर नहीं है। सब शांति से व्यापार कर रहे हैं।”

विधान सभा चुनाव : चुनावी रैली-रोड शो पर 31 जनवरी तक लगा रहेगा बैन

चुनाव आयोग ने कोरोना महामारी की वजह से चुनावी रैलियों और रोड शो पर लगे बैन को आगे बढ़ा दिया है। आयोग के मुताबिक अब यह बैन 31 जनवरी तक रहेगा। इससे पहले आयोग ने 22 जनवरी तक चुनावी रैलियों पर प्रतिबंध लगाया था। चुनाव आयोग ने घर-घर जाकर (डोर टू डोर) प्रचार अभियान के लिए पांच व्यक्तियों की सीमा बढ़ाकर 10 व्यक्तियों की कर दी है। इसके साथ ही उम्मीदवारों की मांग पर पब्लिक मीटिंग करने के लिए 28 जनवरी के बाद मंजूरी देने का फैसला किया है। यह फैसला पहले चरण वाली सीटों पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों पर लागू होगा।

डेमोरेटिक फ्रंट(ब्यूरो) नयी दिल्ली:

कोरोना संकट के बीच सुरक्षित चुनाव कराने में जुटे चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को बड़ी राहत दी है। इसके तहत अब वह प्रत्येक चरण में प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया खत्म होने के बाद छोटी जनसभाएं कर सकेंगे। हालांकि इसमें लोगों की अधिकतम संख्या पांच सौ ही रहेगी। इसके साथ ही आयोग ने पहले और दूसरे चरण के चुनाव में छोटी सभाओं को करने की समयसीमा तय कर दी है।

पहले चरण में ऐसी छोटी सभाओं की शुरुआत 28 जनवरी से जबकि दूसरे चरण के चुनाव में एक फरवरी से रहेगी। हालांकि इस राहत के साथ आयोग ने रोड शो और रैलियों को लगे प्रतिबंध को 31 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया है। चुनाव आयोग ने शनिवार को पांचों चुनावी राज्यों के आला अधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा के बाद कुछ छूट का ऐलान किया है। डोर-टू-डोर होने वाले प्रचार में शामिल होने वाले लोगों की संख्या को दोगुना कर दिया है। अभी तक डोर-टू-डोर प्रचार के लिए सुरक्षा बलों के अलावा सिर्फ पांच लोगों की ही अनुमति दी, लेकिन अब इनमें सुरक्षा बलों के अतिरिक्त दस लोग शामिल हो सकेंगे।

चुनाव आयोग ने इसके साथ ही वीडियो वैन के जरिए प्रचार की भी अनुमति दे दी है। हालांकि इसके जरिए सिर्फ खुले क्षेत्रों में प्रचार की अनुमति होगी। जिसमें अधिकतम पांच सौ लोगों की या फिर मैदान की कुल क्षमता की आधी भीड़ जुटाने की अनुमति होगी। इससे पहले अधिकतम तीन सौ लोगों या फिर हाल की क्षमता के आधे के साथ इनडोर बैठकें करने की अनुमति थी।

आयोग ने पहले और दूसरे चरण में छोटी सभाओं को करने की एक समयसीमा भी तय की है। पहले चरण में ऐसी सभाएं 28 जनवरी से 8 फरवरी तक चुनाव थमने की समयसीमा तक की जा सकेगी। जबकि दूसरे चरण के चुनाव में छोटी सभाओं को करने की यह छूट एक फरवरी से 12 फरवरी तक प्रचार थमने की अवधि तक रहेगी। आयोग ने इस दौरान साफ किया है कि इन सभी सभाओं को अधिकतम पांच सौ लोगों की भीड या फिर जिस मैदान में सभा हो रही है उसकी क्षमता के आधे में से जो कम होगा वही मान्य होगा। मैदान की क्षमता का निर्धारण राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) करेगा। वहीं स्थिति की समीक्षा 31 जनवरी को फिर होगी। जिसके बाद नए कदमों को उठाने या फिर राहत देने का फैसला लिया जाएगा। गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों का ऐलान करने के साथ रैलियों और रोड शो पर प्रतिबंध लगा रखा है। जो अब 31 जनवरी तक जारी रहेगा।

Police Files, Panchkula – 22 January 22

“पुलिस नें नाजायज शस्त्र रखनें के मामलें में लिप्त आरोपी को किया काबू“

पंचकुला पुलिस – 22 जनवरी 2022

  • लिप्त आरोपी को 4 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया

                                       पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 19 जनवरी को सीएम फ्लाइंग स्क्वायड के सहयोग सें पंचकूला पुलिस नें टँगरा कालका में नाजायज असला ऱखनें के मामलें में आरोपी तरविन्द्र सिंह पुत्र तरणजीत सिंह वासी टँगरा कली राम कालका को अवैध असला पिस्टल मैगजीन, एक गन सिंगल बैरल मय 03 जिन्दा कारतुस, ए.के 47 के चार जिन्दा कारतुस, 32 बोर पिस्टल के 16 जिन्दा कारतुस तथा एक चाकु सहित आरोपी को गिरफ्तार किया था और आरोपी के खिलाफ अवैध/नाजायज असल रखनें के जुर्म में धारा 25/54/59 आर्म्स एक्ट 1959 के तहत मामला दर्ज किया गया था और आरोपी के खिलाफ आगामी तफतीश शुरु कर दी गई थी जो दौरानें तफतीश उपरोक्त मामलें में सलिप्त आरोपी रविन्द्र प्रताप सिह उर्फ रोकी पुत्र चरण सिह वासी बसन्त विहार कालका को कल दिनांक 21 जनवरी को गिरफ्तार किया गया और आरोपी को पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ताकि मामलें में गहनता से छानबीन की जा सके और मामलें में अन्य किसी आरोपियो की सलिप्ता पाई जानें पर उनके खिलाफ कडी कार्यवाही की जा सकें ।

पुलिस नें मनाया पुलिस प्रैजेंस डे, जनता के बीच सुरक्षा की भावना बढानें के उदेश्य से की गस्त

पंचकुला पुलिस – 22 जनवरी 2022

                                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक श्री पी.के. अग्रवाल के आदेशानुसार पुलिस उपायुक्त पंचकूला के नेतृत्व में जिला पचंकूला में  आज दिनांक 22 जनवरी 2021 को पंचकूला क्षेत्र ग्रामीण, शहरी क्षेत्र में गलीयो, मार्किटो, नाकों तथा चौकों पर पुलिस की उपस्थिति दिखाई दी । पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा भा.पु.से. नें कहा कि पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार लोगो में पुलिस के प्रति विश्वास जगानें और आमजन की सुरक्षा के उदेश्य सें जिला पंचकूला में पुलिस उपस्थिति दिवस मनाया गया । इसी के तहत पुलिस थाना व चौकियो में पुलिस की अलग अलग टीमों नें पैदल गस्त की ।

उन्होनें बताया कि पुलिस उपस्थिति दिवस का उदेश्य यही है कि लोगो में पुलिस के प्रति विश्वास बढें और वह खुद को सुरक्षित समझें और जिला पंचकूला में सभी थाना एसएचओ समेत, समस्त चौकी प्रभारियो द्वारा अपनें अपनें क्षेत्र में पैदल गस्त की करकें आमजन के लोगो के मन मे सुरक्षित भावना को बढावा दिया इसके साथ ही डीसीपी पंचकूला नें कहा पुलिस उपस्थिति दिवस के दौरान कुछ असमाजिक तत्व जो किसी अपराध को अन्जाम देनें की फिराक में होतें है वह भी पुलिस उपस्थिति दिवस को देखकर भाग जातें है और इसका मुख्य उदेश्य है कि अपराध पर रोकथाम और आमजन के बीच विश्वास व सुरक्षा की भावना को बढावा देना ।

इसके साथ ही पुलिस नें पुलिस प्रैजेंस डे पर लोगो को कोविड-19 के सक्रमंण बारें जागरुक करतें हुए हुए सन्देश दिया कि कोविड-19 नियमों की पालना करकें स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें ।

पंचकूला पुलिस नें प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाकर सन्देश दिया कि पालिथीन मनुष्य सहित सभी जीवों, भूमि व जल के लिये घातक है

पंचकुला पुलिस – 22 जनवरी 2022

  • आपके द्वारा कि गई अच्छी पहल का परिणाम, समाज में एक अच्छा बदलाव लायेगा
एसीपी पंचकूला विजय कुमार

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार एसीपी पंचकूला विजय कुमार एवंम निरिक्षक ललित कुमार के द्वारा प्लास्टिक मुक्त बनानें हेतु पंचकूला पुलिस की तरफ से एक विशेष अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत पंचकूला पुलिस द्वारा प्लास्टिक के दुष्परिणामों बारें जागरुक किया जा रहा है कि प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग करें और धीरें -2 इस प्लास्टिक प्रयोग करना छोड दें औऱ कागज के बनें लिफाफें या घर से कप़डें के बनें थैलो का ही प्रयोग करें । क्योकि हम आज के समय फल, सब्जियां, बच्चों के दूध पीने की बोतलें, पानी की बोतलें, कोल्ड ड्रिंक की बोतलें व अन्य खाद्य पदार्थ पुरी तरह प्लास्टिक पर निर्भर होकर इनका भरपुर इनका प्रयोग करतें है और समय के साथ -2 प्लास्टिक की इन वस्तुओं से बिसफिनोल रिसने लगता है और इन पदार्थों में मिलकर हमारे शरीर में पहुंचता है । प्लास्टिक की हमारे शरीर में होने वाली उपस्थिति कई पीढ़ियों तक अपना कुप्रभाव फैलाने में सक्षम है । प्लास्टिक कचरा आज विश्व के परमाणु अस्त्रों के प्रयोग से भी कहीं अधिक बड़ा खतरा है । हम इसके प्रति जागरुक होकर जहा तक हो सकें प्लास्टिक के खिलाफ खडा होकर इस पर नियंत्रण पाना है,

इसके साथ ही एसीपी पंचकूला नें कहा कि  प्लास्टिक का कचरा ना फैलाने दे क्योकि इससे पर्यावरण को बेहद नुकसानदेह होता है और पुलिस द्वारा अभियान के तहत मार्किट-2 में जाकर प्लास्टिक के दुष्परिणामों बारें दुकानदारों, मार्किट एशोसियसन को जागरुक किया जा रहा है कि जहा तक सम्भव हो सकें प्लास्टिक का प्रयोग करनें से बचें । क्योकि खासकर लोग मार्किट , सडको इत्यादि पर प्लास्टिक की थैलिया का प्रयोग करनें के बाद इसे सरेआम सड़कों पर फैंक देते है फिर यह शहर की नालियो व नालो में फसकर नालों को ब्लाक कर देती है  परन्तु सफाई करनें उपरान्त पालिथिन को बाहर निकाल तो दिया जाता है लेकिन इसको नष्ट नही किया जा सकता क्योकि इसको जमीन में दबानें के बाद भी इसको नष्ट नही किया जा सकता है इसके परिणाम मानव जीवन पर घातक सिद्व है प्लास्टिक चाहें वह पानी में हो या, जमीन में हो इसकें परिणाम घातक ही है ।

 कितना घातक है पालिथीन :-

इसी सम्बन्ध में एसीपी पंचकूला नें जानकारी देते हुए बताया कि पालिथीन मनुष्य सहित सभी जीवों, भूमि व जल के लिये घातक है । पालिथीन का इस्तेमाल स्वास्थ्य के लिये और भी हानिकारक है । इसमें कई प्रकार के केमिकल मिले होते हैं और इसके खाने से जानवरों की मौत भी हो जाती है । अगर इस पालिथीन को जमीन के नीचें भी दबा दिया जायें तो यह जल सोखने की क्षमता खत्म करता है । वहीं धरती की उर्वरक क्षमता को खत्म कर देता है और इसको जलानें पर पालिथीन से निकलने वाला धुआं ओजोन परत के साथ-साथ लोगों को भी नुकसान पहुंचाता है । इसको जलाने से कार्बन डाईआक्साईड, कार्बन मोनो आक्साईड व डाईआक्सीस जैसी विषैली गैस निकलती है । जो कि मानवता जीवन पर प्रभाव डालती है इस संबध में पंचकूला पुलिस की आप लोगो से अपील है कि प्लास्टिक का प्रयोग कम से कम करकें धीरें -2 इसके प्रयोग पर निर्भर होना छोड दें और इसके साथ-2 अपनें साथी, सबंधियो व बच्चो को भी इस बारें जागरुक करें । क्योकि जब तक आप खुद इसका प्रयोग करना छोड दोगें तो बच्चे हमारी आनें वाली पीडी खुद ही प्लास्टिक के प्रयोग करना छोड देगी और आपके द्वारा कि गई अच्छी पहल का परिणाम एक अच्छा बदलावा लायेगा ।

पुलिस नें चलाया अभियान :-

 इसके साथ ही एसीपी पंचकूला श्री विजय कुमार व निरिक्षक ललित कुमार द्वारा अभियान के तहत सभी मार्किट एसोशियशन ,बाजारो व दुकानदारो को जागरुक किया जा रहा है कि प्लास्टिक के खिलाफ खडें होकर समाज में, देश में एक नया बदलाव लाया जाए ताकि समाज को प्लास्टिक मुक्त बनाया जा सकें और इसके दुष्परिणामों से बच सकें और राज्य सरकार द्वारा हरियाणा नॉन बायोग्रेडिबल गार्बेज कन्ट्रोल एक्ट 1998 अधिनियम के तहत प्लास्टिक को जलानें व रखनें पर 500 रुपयें से लेकर 25000 रुपयें तक जुर्माना का प्रावधान है और इसके अलावा जुर्माना ना अदा करनें पर सजा का भी प्रावधान दिया गया है ।

फर्जीवाडा :-  सिपाही व अन्य भर्ती की परिक्षाओ में दुसरो से परिक्षा व फिजिकल टेस्ट देनें के धोखाधडी के मामलों में एस.आई.टी अन्य 4 आरोपियो को किया काबू ।

पंचकुला पुलिस – 22 जनवरी 2022

  • एस.आई.टी ने फर्जीवाडा में अब तक 18 आरोपियो को कर चुकी है गिरफ्तार
  • एस.आई.टी दिनांक 21 जनवरी को 4 अन्य आरोपियो को किया काबू लिया 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर

                                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के नेतृत्व में पुलिस व अन्य भर्ती के परिक्षा व फिजिकल टेस्ट देनें के फर्जीवाडा करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु एसआईटी गठित की गई है एसआईटी इन्चार्ज एसीपी पंचकूला श्री विजय कुमार के द्वारा कडी कार्यवाही करतें हुए सिपाही व अन्य भर्ती की परिक्षाओ में दुसरो से परिक्षा व फिजिकल टेस्ट देनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही करतें हुए कल दिनांक 21 जनवरी को 4 अन्य आरोपी गिरफ्तार कियें गयें । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान राहुल पुत्र सुरेन्द्र वासी गांव किन्नर जिला हिसार, कुलदीप पुत्र तेलुराम गांव सरशोद, जिला हिसार, नवीन कुमार पुत्र हीरा सिंह वासी गांव दूब्बलधन, जिला झज्जर तथा विकास पुत्र जगबीर सिहं वासी गांव गढशाह जहांनपुर जिला सोनीपत के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक हरियाणा स्टाफ सैलेक्शन कमीशन पंचकूला द्वारा परेड ग्राऊण्ड सैक्टर 05 पंचकूला में पुलिस में भर्ती हेतु शारीरिक टेस्ट हेतु प्रक्रिया चल रही थी तभी प्रक्रिया के दौरान उपरोक्त चारो आरोपियो की टेस्ट के लिए आयें हुए थें जिनका बार बार फिन्गर प्रिन्ट मैच नही हो रहें थें । जिन व्यक्तियो के बारे एचएसएससी नें पुलिस को सूचना प्राप्त करकें आरोपियो के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120-बी IPC वा हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत थाना सैक्टर 05 पंचकूला में मामला दर्ज करकें आरोपियो को गिरफ्तार करकें पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

23 जनवरी को मनाई जाएंगी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती, ज़िले के हर वॉर्ड हर पंचायत में होंगे कार्यक्रम

पंचकूला 22 जनवरी:

23 जनवरी को नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125 वीं जयंती के अवसर पर भाजपा द्वारा ज़िले भर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष अजय शर्मा द्वारा दिए गए बयान के अनुसार जिले के शहरी 51 वार्डों में तथा गांवों की 134 पंचायतों में कार्यक्रम होंगे। उन्होंने कहा आजादी के अमृतमहोत्सव में आने वाली नेता जी की जयंती के इस अवसर पर आजाद हिन्द फौज के तराने और वन्दे मातरम गाकर नेता जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए जाएँगे l अजय शर्मा ने कहा आजादी के 75वें साल के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के दृष्टिगत हर स्थान पर कम से कम 75 की संख्या में महिला-पुरुष एकत्रित होकर आजादी के तराने गाएंगे।देश के लिए अपने आप को बलिदान करने वाले जिन शहीदों को भुलाने का काम कांग्रेस ने किया, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्त्ता उनकी कथाओं को जन-जन तक पहुँचाएँगे l 

जिलाध्यक्ष अजय शर्मा ने बताया हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं पंचकूला से विधायक ज्ञानचंद गुप्ता सेक्टर-17 के वार्ड नंबर तीन में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री रतन लाल कटारिया वार्ड नंबर दो खड़क मंगोली  में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कालका विधानसभा क्षेत्र में महिला मोर्चा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमती लतिका शर्मा व जिला महामंत्री वरिंदर राणा उपस्थित रहेंगे।इसके साथ ही हर वॉर्ड और पंचायत में होने वाले कार्यक्रमों में वहाँ रहने वाले प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता, जिला स्तरीय कार्यकर्ता , सांसद, मंत्री, पूर्व मंत्री, विधायक, चेयरमैन शामिल होंगे।

सरकार के डिजिटल इंडिया के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एक मजबूत और सुरक्षित दूरसंचार पारिस्थितिकी तंत्र प्रदान करने के लिए दूरसंचार विभाग है प्रतिबद्ध- राजीव कुमार


पंचकूला, 22 जनवरी:

हमारा देश आजादी के 75 साल का जश्न मनाने और डिजिटल इंडिया के लक्ष्य की दिशा में बड़ी प्रगति करने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। कोविड-19 महामारी के कठिन समय में, दूरसंचार नेटवर्क हर जगह और हर समय सभी को जोड़े रखने के लिए एक जीवन रेखा की तरह काम कर रहा है। लेकिन साथ ही, दुर्भावनापूर्ण तत्व दूरसंचार संसाधनों का उपयोग धोखाधड़ी, असामाजिक और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के लिए कर रहे हैं। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए हरियाणा दूरसंचार विभाग के निदेशक राजीव कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी), एमएचए ने अपनी 2020 की वार्षिक रिपोर्ट में खुलासा किया है कि भारत ने 2020 में साइबर अपराध के 50,035 मामले दर्ज किए। पिछले वर्ष की तुलना में इस तरह के अपराधों में 11.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई। 2020 में दर्ज किए गए अधिकतम 60.2 प्रतिशत (50,035 मामलों में से 30,142) मामले साइबर अपराध धोखाधड़ी के लिए किए गए थे। इन साइबर अपराधों के साथ-साथ पारंपरिक अपराधों जैसे कि जबरन वसूली, डकैती, अपहरण, धोखाधड़ी और धमकी भरे कॉल आदि में जो सिम प्रयोग होते हैं वो फर्जी दस्तावेजों और तीसरे पक्ष के नामों पर सब्सक्राइब किए जाते हैं। इस कारण इन सिम के प्रोगकर्ताओं को ढूढना मुश्किल होता है। 

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019-20 में साइबर अपराधों के कारण भारत को 1.25 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

कानून प्रवर्तन एजेंसियों और गृहविभाग के अनुसार प्रमुख साइबर अपराध व धोखाधड़ी नेटवर्क देश के जामताड़ा/मेवात आदि क्षेत्रों से संचालित हो रहे हैं। इस तरह के सिंडिकेट राष्ट्रीय सुरक्षा, सार्वजनिक कानून और व्यवस्था और सार्वजनिक सुरक्षा के लिए सीधा खतरा हैं। 

आजादी का अमृत महोत्सव एवं साइबर स्वच्छ भारत के तहत, हरियाणा लाइसेंस सेवा क्षेत्र (हरियाणा एल.एस.ए.) ने हरियाणा के मेवात क्षेत्र में जाली सिम की पहचान करने, उन्हें बाहर निकालने और बंद करने के लिए बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाया है। एल.एस.ए. कार्यालय दूरसंचार विभाग (डीओटी), भारत सरकार की क्षेत्रीय इकाइयां हैं, जो राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित मामलों में कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर काम करते हैं।

पहल के तहत, हरियाणा एलएसए ने मेवात क्षेत्र, हरियाणा का 100 प्रतिशत सिम ग्राहक सत्यापन किया है। यह देश में कहीं भी शुरू की गई अपनी तरह की पहली पहल है। मेवात के संपूर्ण सिम आधार अर्थात सभी ऑपरेटरों के इस क्षेत्र के सभी नम्बरों, जिसमें 16.69 लाख सिम ग्राहक शामिल हैं, का विश्लेषण नेक्स्टजेन प्रौद्योगिकियों-आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और बिग डेटा एनालिटिक्स का उपयोग करके किया गया। फिल्टर किए गए मोबाइल नंबरों के सभी ऑपरेटरों-एयरटेल, बीएसएनएल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया को पुनः सत्यापन के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए थे। इस बड़े पैमाने पर और लक्षित सफाई अभियान के परिणामस्वरूप, मेवात (हरियाणा) के लगभग 4.27 लाख धोखाधड़ी वाले कनेक्शन को काट दिया गया है। दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई भी शुरू की जा रही है।

डॉ. महेश शुक्ला, सीनियर डिप्टी डायरेक्टर जनरल और हरियाणा एलएसए के प्रमुख ने बताया, “इस व्यापक सफाई अभियान के परिणामस्वरूप, मेवात (हरियाणा) में सिम का उपयोग करने वाले साइबर धोखाधड़ी, अपराध और अन्य अवैध गतिविधियों में भारी कमी आएगी। सभी अवैध तरीके से प्राप्त सिमों को फिल्टर करने के लिए पूरे हरियाणा राज्यमें ऑपरेशन किया जाएगा। सरकार के डिजिटल इंडिया के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एक मजबूत और सुरक्षित दूरसंचार पारिस्थितिकी तंत्र प्रदान करने के लिए दूरसंचार विभाग प्रतिबद्ध है।

राजकीय महाविद्यालय कालका में ’वित्तीय जागरूकता’ विषय पर व्याख्यान का किया गया आयोजन

पंचकूला, 22 जनवरी:

राजकीय महाविद्यालय कालका में कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. डाॅ कुलदीप थिंद की अध्यक्षता में वाणिज्य विभाग की ओर से ’वित्तीय जागरूकता’ विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुये प्रो. डाॅ. बिंदु ने बताया कि वाणिज्य सोसायटी की प्रभारी डाॅ रागिनी के मार्गदर्शन में वित्तीय जागरूकता और उपभोक्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता डाॅ मोनिका अग्रवाल (एसोसिएट प्रोफेसर, राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-11, चंडीगढ) रही। डाॅ मोनिका अग्रवाल वित्तीय शिक्षा के लिये राष्ट्रीय रणनीति की प्रशिक्षक हैं।  मुख्य वक्त ने आॅनलाईन विद्यार्थियों को संबोधित करते हुये कहा कि हमें मनी मैनेजमेंट करना आना चाहिये। पैसे की उपलब्धता अब काफी आसान है। उदाहरण के तौर पर कई स्टार्टअप्स है, जो 10,000 तक की  छोटी राशि भी उधार देते है लेकिन इसके लिये जल्दबाजी न करें। लोन लेने से पहले उसकी पूरी प्रक्रिया को समझे। ब्याज दरों को चैक करें। समय पर लोन चुकाये क्योंकि अब टेक्नोलाॅजी के जरिये ऋणदाता के पास पूरा रिकाॅर्ड होता है।  कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. डाॅ  कुलदीप थिंद ने आॅनलाईन कहा कि वित्तीय जागरूकता हमारी बुनियादी आवश्यकता है और प्रत्येक व्यक्ति के इसका ज्ञान होना चाहिये।

2022 शुरु हुए तीन हफ्ते बीत गये, भाजपा सरकार बताए किसान की आमदनी दोगुनी कब होगी – दीपेंद्र हुड्डा

  • ·         किसान की आमदनी दोगुनी तो दूर, कर्जा और खर्चा दोगुना हो गया – दीपेंद्र हुड्डा
  • ·         हर साल 2 करोड़ रोजगार के हिसाब से 16 करोड़ रोजगार कहां मिले – दीपेंद्र हुड्डा
  • ·         हरियाणा में घपले, घोटाले, भ्रष्टाचार, लूट-खसोट का राज – दीपेंद्र हुड्डा

चंडीगढ़, 22 जनवरी:

 सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा सरकार से सीधा सवाल पूछते हुए कहा कि 2022 शुरु हुए तीन हफ्ते बीत गये हैं, सरकार बताए किसान की आमदनी दोगुनी कब होगी? उन्होंने कहा कि किसान की आमदनी दोगुनी होना तो दूर की बात है, उसका कर्जा और खर्चा दोगुना हो गया है। बढ़ती महंगाई ने किसानों और आम गरीब की कमर तोड़ दी है। डीजल, खाद, बीज, कृषि उपकरण आदि महंगे होने से खेती की लागत बढ़ गयी। किसान की आमदनी बढ़ने की बजाय घट गयी है। डीजल का भाव दोगुना हो गया। खाद के कट्टे का भाव दोगुना हो गया। बाजार में खाद्यान्नों की कीमत रोज नये रिकार्ड बना रही है, लेकिन किसानों को उनकी फसल का लागत भाव भी नहीं मिल रहा है। प्रदेश भर में खाद की किल्लत और कालाबाजारी से किसान परेशान हैं। पुलिस थानों में खाद बंटवाने की नौबत आ गयी है। भाजपा राज में किसान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं।

उन्होंने आगे कहा कि महंगाई की मार झेल रहे किसान को सबसे बड़ा दुःख इस बात का है कि जो टमाटर बाजार में 100 रुपये किलो तक बिका। ये टमाटर कोई प्रधानमंत्री के ड्राईंगरुम में पैदा नहीं हुआ, बल्कि उसी किसान के खेत में पैदा हुआ था जिसे अपने खाने के लिये बाजार से 100 रुपये किलो का टमाटर खरीदना पड़ा। जब किसान के खेत में टमाटर था तो उसे किसी भाव नहीं खरीदा गया, इससे दुःखी किसानों ने अपना टमाटर ट्रालियों में भरकर सड़कों पर फेंक दिया। उन्होंने पूछा कि चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में धान 5000-6000 रुपया कुंतल बिका, उसका दोगुना 10000-12000 रुपया होता है; गेहूं 1600 रुपये कुंतल बिका, जिसका दोगुना 3200 रुपये कुंतल होता है; हमने जब सरकार छोड़ी तब गन्ना 311 रुपया कुंतल था, इसका दोगुना 622 रुपया कुंतल का भाव कब होगा?

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं को हर वर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था। 8 वर्ष हो गये, इस हिसाब से 16 करोड़ रोजगार मिलने चाहिए थे। 16 करोड़ रोजगार का मतलब है कि हर घर में 1 रोजगार। लेकिन भाजपा सरकार ने हर तीसरे हरियाणवी को बेरोजगार बनाकर छोड़ दिया है। आज देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर 34.1% हरियाणा में है। हरियाणा में घपले, घोटाले, भ्रष्टाचार, लूट-खसोट का राज चल रहा है। भर्तियों के नाम पर पेपर लीक, परीक्षा रद्द, फर्जीवाड़ा और घूसखोरी चल रही है। अब तो भाजपा ने हर वर्ष 2 करोड़ रोजगार, किसान की दोगुनी आमदनी और हर व्यक्ति के खाते में 15 – 15 लाख रुपये देने का जिक्र तक बंद कर दिया है।

***

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में भ्रष्टाचार की गंगोत्री बनता जा रहा है : चंद्रमोहन

पंचकूला 22 जनवरी:

हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में भ्रष्टाचार की गंगोत्री बनता जा रहा है और सरकार के पारदर्शिता और बिना पर्ची और खर्ची की सरकार एक दिखावा बन कर रह गई है। हरियाणा प्रदेश के लोगों का यह दुर्भाग्य ही कहा जायेगा कि हरियाणा में  विकास के नाम पर लगने वाली प्रत्येक ईट पर भ्रष्टाचार की एक मोटी परत  चढ़ी हुई है । जिन लोगों से गुमराह करके वोट हासिल किए गए उनके साथ  धोखा किया गया है।

             उन्होंने कहा कि अभी  पुलिस सिपाही और उप निरीक्षक पुलिस और डैंटल सर्जन का भर्ती घोटाला शान्त भी नहीं हुआ था  कि अचानक  महिला सिपाही भर्ती घोटाला सामने आया है जिसमें 1100 में से 72 अभ्यर्थियों के शपथ पत्र गलत पाए गए हैं। इससे  कर्मचारी चयन आयोग की  साख पर एक बार फिर प्रश्न चिह्न लग गया है। उन्होंने कहा कि अब तो यह सरकार और भ्रष्टाचार एक दूसरे के पर्यायवाची बन कर रह गए हैं। उन्होंने कहा कि अखबारों की सुर्खियों में आजकल घोटाले और भ्रष्टाचार में शामिल अधिकारियों की फेहरिस्त  ही अखबारों की सुर्खियां बनी होती है।

              चन्द्र मोहन ने कहा कि कांग्रेस शासन काल के दौरान हरियाणा की चर्चा देश के विकासशील राज्यों के प्रथम पंक्ति में होती थी आज वही राज्य भ्रष्टाचार और मंहगाई दोनों ज्वलंत मुद्दों में देश में प्रथम स्थान पर पहुंच गया है और यह उपलब्धि हरियाणा प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की जन विरोधी नीतियों के कारण संभव हो पाई  है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिस प्रकार से हरियाणा सिविल सर्विस और तहसीलदार स्तर के अधिकारियों को भ्रष्टाचार के मामलो में गिरफ्तार किया जा रहा है उससे एक बात तो स्पष्ट है कि प्रदेश में अफसरशाही बेलगाम हो चुकी है और मुख्यमंत्री  और हरियाणा सरकार के इशारे पर भ्रष्टाचार का नंगा नाच हो रहा है।

             चन्द्र मोहन ने मांग की है हरियाणा लोक सेवा आयोग और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा भर्तियों में आज तक जो घोटाले हुए हैं उनकी जांच हाईकोर्ट के किसी जज से करवाईं जाए ताकि प्रदेश के हताश और निराश लोगों को संजीवनी मिल सके। इस बिना पर्ची और खर्ची की सरकार का नकली आवरण उतर गया है इस लिए यह जरुरी है कि भाजपा के शासनकाल में अब तक की हुई सभी भर्तियों की हो उच्च स्तरीय जांच निष्पक्ष तरीके से  करवाई जाए और हरियाणा लोक सेवा आयोग और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को तुरंत भंग करके भविष्य में सभी भर्तियां  पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय की देखरेख में करवाई जाए।

प्रियंका वाड्रा यूपी के मुहयमन्त्री का चेहरा होने के ब्यान से पलटी

प्रियंका के शुक्रवार के बयान के बाद देश में पहली बार कांग्रेस-नेहरू परिवार का कोई सदस्य सीएम पद का उम्मीदवार होने वाला था। पार्टी की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने सीएम पद के चेहरे से संबंधित सवाल पर कहा कि प्रदेश में पार्टी का उनके अलावा कोई और चेहरा नहीं है। राजनीतिक हलकों में इसके गहरे निहितार्थ माने जा रहे थे। विश्लेषकों की नजर में भी इस फैसले से यूपी में कांग्रेस काफी सीटों पर मुकाबले में जरूर दिखती। लेकिन अब प्रियंका के यूटर्न से वह सब धरा का धरा रह गया।

डेमोरेटिक फ्रंट नयी दिल्ली (ब्यूरो) :

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की पार्टी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा था कि वह ही उत्तर प्रदेश चुनाव में पार्टी का चेहरा हैं।  मीडिया पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे कई राज्य हैं और कई प्रभारी भी हैं, चाहे वह कांग्रेस के हों या भाजपा के।  क्या आप पूछते हैं कि क्या आप मुख्यमंत्री का चेहरा हैं या नहीं?  आप उनसे क्यों नहीं पूछते, क्यों केवल मुझसे ही यह प्रश्न किया जाता है।

कांग्रेस के युवा घोषणापत्र के एलान के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को साफ संकेत दिया था कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा वही हैं। उनके इस बयान के बाद से न सिर्फ उनकी पार्टी बल्कि विपक्षी पार्टियों के बीच भी यह बात चर्चा का मुद्दा बन गई थी। हालांकि इसके कुछ ही घंटों बाद न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में प्रियंका गांधी ने अपने इस बयान को वापस ले लिया और कहा कि यूपी में सिर्फ वह ही पार्टी का चेहरा नहीं हैं उन्होंने वो बात चिढ़ कर कह दी थी।

यह भी पढ़ें : ‘मेरे अलावा कोई और दिख रहा है’ : प्रियंका

नई दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय पर यूपी चुनाव के लिए युवा घोषणापत्र जारी करने के दौरान जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि यूपी में कांग्रेस की ओर से सीएम का चेहरा कौन होगा तो उन्होंने कहा, क्या आपको उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की तरफ से कोई और चेहरा दिख रहा है? 

“मैं लड़की हूं और लड़ सकती हूं “ #PriyankaVadra का यह नारा जो खोखला निकला है। खुद को कांग्रेस का सीएम चेहरा घोषित किया और फिर अगली सुबह खुद ही पीछे हट गईं। प्रियंका जी कृपया अपना नारा सही साबित करें। सिद्धार्थ नाथ सिंह।

प्रियंका ने एएनआई को ये भी बताया कि पार्टी ही फैसला करती है कि राज्य में मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा और कुछ राज्यों में अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। मैं ये नहीं कह रही हूं कि मैं ही चेहरा हूं। वो तो मैंने थोड़ा बढ़ के कह दिया क्योंकि बार-बार आप लोग यही सवाल कर रहे हैं। 

प्रियंका ने पत्रकार से सवाल करते हुए कहा कि, बहुत से राज्य हैं जिनके प्रभारी होते हैं चाहे वो कांग्रेस पार्टी के हों या भाजपा के। क्या आप उनसे पूछते हैं कि वो मुख्यमंत्री पद का चेहरा हैं या नहीं? आप उनसे क्यों नहीं पूछते? यह सवाल सिर्फ मुझसे ही क्यों पूछा जाता है?

प्रियंका के शुक्रवार के बयान के बाद देश में पहली बार कांग्रेस-नेहरू परिवार का कोई सदस्य सीएम पद का उम्मीदवार होने वाला था। पार्टी की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने सीएम पद के चेहरे से संबंधित सवाल पर कहा कि प्रदेश में पार्टी का उनके अलावा कोई और चेहरा नहीं है। राजनीतिक हलकों में इसके गहरे निहितार्थ माने जा रहे थे। विश्लेषकों की नजर में भी इस फैसले से यूपी में कांग्रेस काफी सीटों पर मुकाबले में जरूर दिखती। लेकिन अब प्रियंका के यूटर्न से वह सब धरा का धरा रह गया।

प्रियंका से पूछा गया कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के चेहरे को लेकर सवाल उठते रहे हैं। लेकिन, पार्टी की ओर से कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिल रहा है। क्या पार्टी बिना चेहरे के यूपी में चुनाव लड़ेगी? प्रियंका ने जवाब में सवाल किया कि क्या आपको (मीडिया को) यूपी में कांग्रेस पार्टी की तरफ से किसी और का चेहरा दिख रहा है? इस पर पुन: पूछा गया कि क्या आप ही चेहरा होंगी? प्रियंका ने कहा कि प्रदेश में हर जगह पर उन्हीं का चेहरा दिख रहा है।

पूरा हरयाणा बोलेगा जय हिंद ‘बोस’

पुरनूर ‘ कोरल’, डेमोक्रेटिक फ्रंट,पंचकुला :

भाजपा हरयाणा प्रदेश प्रवक्ता रंजीता मेहता द्वारा आज पंचकुला स्थित कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ के निर्देशानुसार भाजपा की आगामी योजना को लेकर मीडिया को सम्बोधित किया और कहा कि इस वर्ष हमने अपने 75वें आज़ादी के वर्ष में प्रवेश कर चुके हैं और इस बार 23 जनवरी को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 125 वीं जयंती समारोह भी है इसलिए इस बार पूरे प्रदेश भर के जिलों में यह उत्सव भजपा इकाइयों द्वारा मनाया जाएगा। प्रत्येक जिले में कुल 7500 जगहों 75 व्यक्ति हर इकाई में से जाकर यह महोत्सव मनाएंगे जिसमें वह हमारे स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर देश भगती के गीत गाकर इस महोत्सव को एक सकारात्मक परिणाम देंगे और इस दीन सारा हरयाणा जय हिंद बोस बोलेगा।

वार्ता को आगे बढ़ाते हुए मेहता ने विपक्ष में बैठे कांग्रेस्सियों को भी लताड़ लगाई और कहा कि यह बेहद शर्मिंदगी का सबब है अगर हम सब खुद ही अपने इतिहास से वाकिफ़ होने के बावजूद उसको राजनीतिक ओट में छिपाय रखा जा रहा, कारण की अगर असिलियत सामने आगयी तो इस कोंग्रेस परिवार को आखिर पूछेगा कौन , मेहता ने इसमे जोड़ते हुए कहा की कोंग्रेस ने अज़ादी की लड़ाई का इतिहास छुपाया और अपने कुछ नेताओं को श्रेय दे दिया, जो कि पूर्ण रूप से बाकी के सभी स्वतंत्रता सेनानियों का निरादर है इसलिए भाजपा बहुत जल्द यह आग्रह सरकार से करेगी कि इतिहास के पाठ्यक्रम में अब तक जो पढ़ाया जा रहा है वह तोह पढ़ाया ही जाए और साथ ही भारत का इतिहास पूर्ण रूप से में शामिल भी किया जाए ताकि भारत का कोई भी नागरिक अपने इतिहासिक ज्ञान से अनभिज्ञ न हो।

वार्ता के दौरान महापौर कुलभूषण गोयल, भाजपा मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग , महामंत्री वीरेंद्र राणा , पंचकुला जिला प्रमुख अजय शर्मा एवं अन्य मौजूद रहे।