Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 04 January 22

पंचकूला पुलिस – 04 जनवरी 2022 :

पंचकूला पुलिस नें फिजिकल टेस्ट देनें के लिए दुसरें उम्मीदवार खडे करकें धोखाधडी करनें के मामलें में आरोपी को किया काबू 

                       पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस चौकी सैक्टर 21 की टीम नें कल दिनांक 03 जनवरी को हरियाणा पुलिस सिपाही पद के लिए फिजिकल टेस्ट के लिए दुसरें की जगह व्यकित दौडनें वालें आरोपी को धोखाधडी के मामलें में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान विनोद पुत्र प्रेमचंद वासी गाँव अलीपुर जिला जीन्द उम्र 22 साल के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी सैक्टर 21 में सूचना प्राप्त हुई कि पी.सी.आर सैक्टर 21 पंचकूला क्षेत्र में गस्त पडताल करतें हुए ताऊ देवी लाल स्टेडियम के पीछे की तरफ गस्त पडताल की जा रही थी जो कि सैक्टर 03 ताऊ देवी लाल स्टेडियम में हरियाणा पुलिस सिपाही पद के लिए फिजिकल टेस्ट चला हुआ था और पीसीआर की डयुटी मेन एन्ट्रेस गेट पर लगी हुई थी दिनांक 20.12.2021 को भर्ती स्थल हरियाणा स्टाफ सैलेक्शन कमीशन कर्मचारी के द्वारा सूचनी दी कि एक संदीप नाम का लडका किसी दुसरें विनोद नाम के लडके कि जगह दौड लगाने के लिए आया हुआ है । और उसने चेस्ट नम्बर भी ले लिया है । और दौडने से पहले विभाग द्वारा अभिधार्थियों को दी जाने वाली चिप भी धोखाधडी करके प्राप्त कर ली है और फिंगर प्रिटंस के समय पकडा गया है । जो संदीप पुत्र सतपाल वासी फरीदुपर थाना उकलाना जिला हिसार ने विनोद पुत्र प्रेम चन्द वासी गांव अलीपुरा तहसील उचाना जिला जींद की जगह फिजिकल टेस्ट मे खडे होकर हरियाणा स्टाफ सैलेक्शन कमीशन  विभाग के साथ धोखा धडी की है । जिस बारें पुलिस चौकी सैक्टर 21 पंचकूला में प्राप्त सूचना पर धारा 419, 420 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी कार्यवाही करतें हुए उपरोक्त मामलें में धोखाधडी करवानें वालें असली उम्मीदवार को कल दिनांक 03 जनवरी को गिरफ्तार करकें पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

                       पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस चौकी सैक्टर 21 की टीम नें कल दिनांक 03 जनवरी को हरियाणा पुलिस सिपाही पद के लिए फिजिकल टेस्ट के लिए दुसरें की जगह व्यकित दौडनें वालें आरोपी को धोखाधडी के मामलें में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान विनोद पुत्र प्रेमचंद वासी गाँव अलीपुर जिला जीन्द उम्र 22 साल के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी सैक्टर 21 में सूचना प्राप्त हुई कि पी.सी.आर सैक्टर 21 पंचकूला क्षेत्र में गस्त पडताल करतें हुए ताऊ देवी लाल स्टेडियम के पीछे की तरफ गस्त पडताल की जा रही थी जो कि सैक्टर 03 ताऊ देवी लाल स्टेडियम में हरियाणा पुलिस सिपाही पद के लिए फिजिकल टेस्ट चला हुआ था और पीसीआर की डयुटी मेन एन्ट्रेस गेट पर लगी हुई थी दिनांक 20.12.2021 को भर्ती स्थल हरियाणा स्टाफ सैलेक्शन कमीशन कर्मचारी के द्वारा सूचनी दी कि एक संदीप नाम का लडका किसी दुसरें विनोद नाम के लडके कि जगह दौड लगाने के लिए आया हुआ है । और उसने चेस्ट नम्बर भी ले लिया है । और दौडने से पहले विभाग द्वारा अभिधार्थियों को दी जाने वाली चिप भी धोखाधडी करके प्राप्त कर ली है और फिंगर प्रिटंस के समय पकडा गया है । जो संदीप पुत्र सतपाल वासी फरीदुपर थाना उकलाना जिला हिसार ने विनोद पुत्र प्रेम चन्द वासी गांव अलीपुरा तहसील उचाना जिला जींद की जगह फिजिकल टेस्ट मे खडे होकर हरियाणा स्टाफ सैलेक्शन कमीशन  विभाग के साथ धोखा धडी की है । जिस बारें पुलिस चौकी सैक्टर 21 पंचकूला में प्राप्त सूचना पर धारा 419, 420 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी कार्यवाही करतें हुए उपरोक्त मामलें में धोखाधडी करवानें वालें असली उम्मीदवार को कल दिनांक 03 जनवरी को गिरफ्तार करकें पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पंचकूला पुलिस नें लडाई-झगडा मारपिटाई के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार करकें भेजा जेल

पंचकूला पुलिस – 04 जनवरी 2022 :

                       पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस चौकी सैक्टर 16 पंचकूला की टीम नें घर में घुसकर मारपिटाई के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान मुस्कान पाण्डें उर्फ आदर्श पाण्डे पुत्र उमेश पाण्डे वासी इन्द्री कालोनी के रुप में हुई ।

जानकारी कें मुताबिक रोंकी पुत्र बागेश्वर शर्मा वासी सैक्टर 16 बुढनपुर नें पुलिस चौकी सैक्टर 16 में शिकायत दर्ज करवाई कि वह ठेकीदारी का काम करत है जिसनें बताया कि दिनांक 28.09.2020 जब वह घर पर सो रहें थें तभी दरवाजा खटखटानें की आवाज आई तो शिकायतकर्ता नें दरवाजा में खोला जैसें दरवाजा के खोलनें के उपरान्त जबरदस्ती घर के अन्दर घुसकर हाथों में लियें गंडासा, राड व तलवारो के साथ मारपिटाई –लडाई झगडा किया गया जिन्होनें जातें जाते धमकी भी दी कि तुझें जान से मार देगें जिस बारें पुलिस चौकी में प्राप्त शिकायत पर धारा 323/452/506/34 भा.द.स. के तहत थाना सैक्टर 14 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी अनुसधान कार्यवाही करते हुए मामलें में उपरोक् आरोपी मुस्कान पाण्डे सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पंचकूला पुलिस नें गैम्बलिंग के मामलें में दो आरोपी गिरफ्तार 

पंचकूला पुलिस – 04 जनवरी 2022 :

                       पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया इन्चार्ज पुलिस चौकी 16 उप.नि. सुशील कुमार व उसकी टीम नें सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान मुकेश कुमार उर्फ कल्लू राम वासी विकास नगर चण्डीगढ तथा अविनाश उर्फ सावन पुत्र अरविन्द वासी मौली पिण्ड चण्डीगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पुलिस की टीम नें गस्त पडताल करतें हुए गाँव बुढनपुर सब्जी मण्डी के पास सें मुखबर खास की सूचना पर मुकेश कुमार पुत्र कल्लु राम वासी चण्डीगढ को गॉव बुढनपुर के पास सट्टेबाजी के मामलें में आरोपी को गिऱफ्तार किया गया आरोपी के पास सें जुआ राशि से 940/- रुपयें बरामद करकें आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करकें आऱोपी को गिरफ्तार किया गया इसके साथ  ही दुसरें आरोपी अविनाश उर्फ सावन पुत्र अरविन्द सिंह वासी मौली पिन्ड चण्डीगढ को बुढनपुर नजदीक टयूबवल के पास सें सार्वजनिक स्थान पर सट्टेंबाजी के मामले में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी के पास जुआ राशि 1030/- रुपयें बरामद करकें आरोपी के खिलाफ थाना सैक्टर 14 पंचकूला में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करकें आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

पंचकूला पुलिस नें सीसीटीवी कैमरो की मदद से एक्सीडैंट करके भागनें वाले ट्रक चालक को किया काबू ।

पंचकूला पुलिस – 04 जनवरी 2022 :

                       पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि प्रंबधक थाना पिन्जौर निरिक्षक रामपाल व उसकी टीम नें क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला की टीम की मदद से 30 नवम्बर 2021 को मल्लाह मोड पर हुए घातक एक्सीडैन्ट के मामलें में फरार आरोपी ट्रक चालक को गिऱफ्तार करकें एक सराहनीय कार्य किया ।

 जानकारी के मुताबिक दिनांक 30.11.2021 को थाना पिन्जौर में सुचना प्राप्त हुई कि मल्लाह मोड टिपरा कालका पिंजौर से शिमला स्लीप रोड पर हुए एक्सीडैन्ट के कारण एक नाम पता ना मालुम व्यक्ति को कोई वाहन चालक टक्कर मारकर कुचल कर चला गया जिसकी सिर बुरी तरह से कुचला हुआ है मौके पर मौत हो गई । जिस बारें प्राप्त सूचना पर पुलिस नें कार्यवाही हेतु मौका पर जाकर देखा कि एक नामालूम व्यकित की नाश सडक के बीच में पडी हुई थी । जिसकी पहचान सुनील कुमार पुत्र हरि सिह वासी गाव लौहरवीन जिला हमीरपुर हिमाचल प्रदेश आयु करीब 48 साल के रुप में हुई ।  जिसकी मौकें पर मौत हो गई और वाहन चालक एक्सीडैंट करकें फरार हो गया । जो कार चालक सुनील कुमार की मौत किसी नाम पता ना मालुम वाहन चालक द्वारा वाहन को तेज गति वा लापरवाही से चलाकर  एक्सीडेन्ट के कारण कार चालक सुनील कुमार की मौत हुई है जिस बारें थाना पिन्जौर में साहब सिह की शिकायत पर धारा 279,304-A भा.द.स के तहत मामला दर्ज किया गया और मामले में आगामी कार्यवाही करतें हुए इन्सपैक्टर क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला निरिक्षक अमन की मदद सें पिन्जौर मार्किट, परमाणु बार्डर, बद्दी बार्डर  पर लगें सीसीटीवी कैमरो की मदद ली गई जो करीब लगभग 30 सी.सी.टी.वी. कैमरो को खगालकर कैंमरो से प्राप्त फुटेज के आधार पर करीब 150 गाडियो को वैरिफाई करकें असली ट्रक की पहचान करके ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया ।

आरोपी को दिनांक 02 जनवरी 2022 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें ट्रक चालक आरोपी की पहचान राम दयाल पुत्र पुणे राम वासी गाँव कटमोहरी लाज थाना निरमंद कुल्लू हिमाचल प्रदेश उम्र 25 साल के रुप में हुई ।

पंचकूला पुलिस नें नाईट कर्फ्यु की उल्लंघना करनें पर बार/कैफे पर मामला दर्ज करकें 5 आरोपी काबू।

पंचकूला पुलिस – 04 जनवरी 2022 :

  • नाईट कर्फ्यु की उल्लघंना पर डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज नौकर व मालिक सहित 5 आरोपी गिरफ्तार।

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज डीसीपी पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में महामारी-अलर्ट-सुरक्षित-अभियान के तहत कोविड-19 के निर्देशो की उल्लंघना करनें वालों पर कडी कार्यवाही की जा रही है कोविड-19 निर्देशो की उल्लंघना चाहें एक व्यकित करता चाहें कोई दुकानदार या कोई सस्था । इस अभियान के कल दिनांक 03 जनवरी 2022 को प्रंबधक थाना सैक्टर 20 पंचकूला व उसकी टीम नें रात को चैकिग के दौरान स्काई लोन्ज सैक्ट कैफें में महामारी-अलर्ट-सुरक्षित-अभियान की उल्लंघना करनें पर मामला दर्ज करकें पाँच आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान दीपक कुमार पुत्र इन्द्रजीत सिह वासी सुभाष नगर कैथल हाल सवित्री ग्रीन इन्कलेव जीरकपुर मौहाली, रणजीत सिह पुत्र बुजू सिह वासी गाँव नाबा साहिब जीरकपुर मौहाली, रोबिन कुमार पुत्र प्रताप सिह वासी न्यु इन्द्रिरा कालौनी जण्डली अम्बाला, प्रवीण शर्मा पुत्र नरकेशरी दत पुत्र गाँव गलीया जिला हमीरपुर हिमाचल प्रदेश तथा हरविन्द्र सिह पुत्र सुर्दशन सिह वासी सैक्टर 21 चण्डीगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 03.01.2022 को प्रबंधक थाना को ई.आर.वी व्हीकल के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सैक्टर 20 पंचकुला के शोरूमो स्काई लोन्ज बार मे जोर-2 से डी0जे की आवाज आ रही है । जो मौका पर प्रबंधक थाना पहुँचें देखा कि वहा पर तेज आवाज में डी.जे चल रहा था वहा पर बैठें रिसैप्शन पर 2 लडको जिनमें से एक नें अपना नामपता दीपक कुमार पुत्र इन्द्रजीत सिंह वासी सुभाष नगर कैथल हाल टावर न0 8 सावित्री ग्रीन इन्कलेव जिरकपुर जिला मोहाली पंजाब व दूसरे ने रणजीत सिंह पुत्र बुजु  सिंह वासी गांव नाबा साहिब थाना जिरकपुर जिला मोहाली पंजाब बतलाया है और अन्य डांस करने वाले व्यक्ति 1-1 करके मौका से बाहर चले गये । जो कोविड-19 महामारी के चलते हुए रात्रि 11.00 पी0एम0 से सुबह 05.00 ए0एम0 तक कर्फ्यू के आदेश होने बावजूद अपने बार को खोलकर व ऊची आवाज मे डी0जे बजाकर महामारी के चलते सरकारी आदेशो की उल्लंघना करनें पर उपरोक्त बार कैफें के मालिक के खिलाफ धारा 188,269,270 IPC व 51-B डिजास्टर मैनेंमैन्ट एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज करकें मौका सें 5 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

पंचकूला पुलिस नें बिना मास्क के लापरवाही करनें वालों के खिलाफ चलाया अभियान

पंचकूला पुलिस – 04 जनवरी 2022 :

  • बिना मास्क के कोई भी व्यकित हो चाहें आमजन या कर्मचारी बख्शा नही जायेगा । होगा जुर्माना ।
  • बीतें दिन 169 लोगो पर 84500/- जुर्माना लगाया ।
  • पुलिस साधें कपडों में भी तैनात रहेगी निगरानी के दौरान बिना मास्क के पाया जानें पर करेंगी चालान ।
  • पुलिस की टीमें अलग-2 स्थानों पर (मार्किट, बाजार, तथा अन्य स्थानों) पर तैनात की गई है ।

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि डीसीपी पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में कोविड-19 निर्देशो की पालना हेतु जागरुकता व कार्यवाई की जा रही है जिला पंचकूला अलग अलग टीमो द्वारा अपनें अपनें क्षेत्राधीन में कोविड-19 के बारें जागरुक किया जा रहा है इसके साथ जिला प्रशासन के द्वारा भी कोविड-19 के सक्रमण से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है कोविड-19 के निर्देशो की पालना करनें में ही हम सब की भलाई है अगर इसके बावजूद भी जो कोविड-19 के दिशा-निर्देशो की पालना करनें मे लापरवाही कर रहें है ऐसें लापरवाही व्यक्तियो के साथ पुलिस सख्ताई सें पेश आ रही है पुलिस नें बिना मास्क के लोगो पर कडी कार्यवाही शुरु कर दी गई है अगर कोई व्यकित बिना मास्क पाया गया तो उसका चालान करकें जुर्माना किया जायेगा उस व्यकित को किसी भी हालात में छोडा नही जायेगा वह व्यकित चाहें कोई आमजन हो या कोई कर्मचारी ।

पंचकूला पुलिस नें बीतें दिन 169 बिना मास्क पहनें लोगो पर 84500/- का जुर्माना किया गया । और पंचकूला पुलिस अब तक बिना मास्क के 39937 लोगो पर बिना मास्क का जुर्माना लगाया जा चुका है । इस सम्बन्ध पंचकूला पुलिस नें कहा घर से बाहर निकलतें समय मास्क का प्रयोग करके ही निकलें अगर बिना मास्क का कोई भी व्यकित पाया गया तो उसको चालान जुर्माना लगाया जायेगा अगर वह व्यकित चालान की राशि अदा नही करता या फिर आनाकानी करता है तो उसके खिलाफ डिजास्टर मैनेजमैन्ट एकट 2005 के तहत कार्यवाही अमल में लाई जायेगी ।

इस सम्बन्ध में डीसीपी पंचकूला नें कहा समाज के एक जिम्मेवार नागरिक होनें के नातें कोविड-19 निर्देशो की पालना खुद भी करें अपनें साथियो को भी जागरुक करें । अगर हम सब इस मिलकर ही कोविड-19 के निर्देशो की पालना करेकं इस सक्रमँण पर नियंत्रण पाया जा सकता है और कोविड-19 सक्रमंण इसलिए बढ रहा है क्योकि हम में से ही कुछ व्यकित कोविड-19 निर्देशो की पालना करनें में लापरवाही करतें है  जिसकी वजह सें यह सक्रमँण एक व्यकित से दुसरें व्यकित के द्वारा फैलता चला जाता है इस सम्बन्ध में डीसीपी पंचकूला नें आमजन से अपील करतें हुए कहा कि कोविड-19 सक्रंमण से बचनें हेतु प्राथमिक नियम मास्क का प्रयोग व समाजिक दुरी बनाए रखना । इसके साथ डीसीपी पंचकूला नें दुकानदारो व अन्य शापकीपर को भी कहा कि नो मास्क, नो सर्विस लागू करके कोविड-19 निर्देशो की पालना करवायें ।

NTU Representative Visits PU to Optimize the NTU-PU Science and Technology Partnership Centre

Chandigarh January 4, 2022

Ms. Vidhi Sahae, Sr Global Partnership Manager, Nottingham Trent University (NTU), UK  visited Panjab University(PU) today to discuss further progress under the Memorandum of Understanding for collaboration between NTU and PU.

Ms. Vidhi Sahae met the PU Vice-Chancellor Prof. Raj Kumar to update the progress on NTU-PU Science and Technology Partnership Centre and other upcoming collaborative projects.

Earlier, a meeting was chaired by the Dean Research, Prof. S.K. Tomar, and attended by Prof. Prashant Gautam, Director Sports, Prof. Deepti Gupta, Dean International Students, Prof. J.N. Goswami, Director, UIET and other faculty members from UIET, UIEFT, Biochemistry, UBS and UIAMS.

NTU and PU have been collaborating under the MoU signed in 2015, and renewed in 2019, especially for partnership with UIFT, UBS and CHRD at PU. This partnership is now strengthened in the area of Engineering and technology. A detailed approach to fostering such co-operation was firmed up to operationalize ideas discussed from the current academic session. Discussing the way forward, with the guidance of PU Vice-Chancellor Prof. Raj Kumar, it was unanimously decided that future collaboration will focus on a few verticals in order to maintain the high quality of achieved results.

The NTU- PU Science and Technology Partnership Centre has been active for the past two years with seed money offered to innovators, student exchange and internship opportunities. Funding opportunities for mobility of UG, PG students, research  scholars as well as faculty are available under this center, in addition to opportunities for joint symposia, conferences and research projects. Students can apply for project and research training at NTU and faculty can apply for collaborative research activities through this center.

The meeting explored avenues for Sports Partnership that would facilitate exchange of athletes, coaches, technical officials, sports scientists between the two countries. It will advance NTU-PU cooperation in Hockey, Yoga, athletics and coach training and development, sport science, sport governance and integrity and grassroots participation. The partnership will also explore further collaboration with other departments of PU.

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

– कोरोना के बढते मामलों के मद्देनजर स्थिति से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों की करी समीक्षा

– राज्य सरकार द्वारा जारी नये दिशा-निर्देशों को पंचकूला में भी प्रभावी ढंग से किया जा रहा है लागू-उपायुक्त

पंचकूला, 4 जनवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने लघु सचिवालय के सभागार में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और पिछले कुछ दिनों में कोरोना के बढते मामलों के मद्देनजर स्थिति से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की।
उपायुक्त ने कहा कि हाल ही में कोविड के सक्रिय मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है और इस स्थिति  से निपटने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध पूरे किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए नये दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिन्हें पंचकूला में भी प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है।
बैठक में उपायुक्त ने नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 के साथ-साथ ओजस अस्पताल, एल्केमिस्ट और पारस अस्पताल में कोविड बैड, वैंटिलेटर, बाईपैप की उपलब्धता के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने ओजस अस्पताल, एल्केमिस्ट और पारस अस्पताल को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने अस्पतालों में प्राथमिकता के आधार पर पीएसए प्लांट लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 50 बैड से अधिक क्षमता वाले अस्पतालों के लिए पीएसए प्लांट लगाना अनिवार्य है।
बैठक में बताया गया कि सिविल अस्पताल सेक्टर 6 में कुल 258 कोविड डेडीकेटिड बैडस की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा अस्पताल में 58 आईसीयू बैडस, 55 वेंटिलेटर और 50 बाईपैप भी उपलब्ध हैं। बैठक में यह भी बताया गया कि नागरिक अस्पताल में 6 हजार लीटर श्रमता का एलएमओ प्लांट क्रियाशील है और इसके माध्यम से सभी बैडस का आॅक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। इसके अलावा नागरिक अस्पताल में ही 10 हजार लीटर श्रमता का एलएमओ प्लांट एक सप्ताह के भीतर चालू हो जाएगा। इसके साथ-साथ नागरिक अस्पताल में 300 लीटर श्रमता का पीएसए प्लांट लग चुका है जिससे 30 बैडस को आॅक्सीजन की आपूर्ति की जा सकती है। कालका में 133 लीटर श्रमता का पीएसए प्लांट का केवल इलेक्ट्रिकल कार्य होना शेष है। इस पीएसए प्लांट से 10 से 12 बैडों को आॅक्सीजन की आपूर्ति की जा सकेगी। बैठक में बताया गया कि हरियाणा राज्य ओद्यौगिक आधारभूत संरचना निगम (एचएसआईआईडीसी) के माध्यम से सिविल अस्पताल में एक हजार लीटर श्रमता का पीएसए प्लांट लगाना प्रस्तावित है।
बैठक में बताया गया कि ओजस अस्पताल में 98 बैड और एल्केमिस्ट में 56 बैड कोविड मरीजों के लिए आरक्षित किए गए हैं। इसके अलावा दोनो निजी अस्पतालो में 8-8 बाईपैप/वेंटीलेटर की सुविधा भी उपलब्ध है। इसी प्रकार पारस अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए 68 बैड आरक्षित किए गए हैं, जो कि स्थिति को देखते हुए 100 तक बढाए जा सकते हैं। इस अस्पताल में 6 बाईपैप/वेंटिलेटर उपलब्ध हैं। जिला में कार्यरत सभी छोटे-बड़े प्राईवेट अस्पतालों को मिला कर बैडस की उपलब्धता 600 तक बढाई जा सकती है।
इस अवसर पर उप सिविल सर्जन डाॅ. नीरू कपूर, डाॅ. शिवानी और डाॅ. राजीव नरवाल सहित ओजस अस्पताल, एल्केमिस्ट और पारस अस्पताल के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

टीकाकरण बच्चों की सुरक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण कदम-कटारिया

-भारत अब तक 146 करोड़ लोगों का टीकाकरण कर चुका है-कटारिया

पंचकूला, 4 जनवरी- पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व अंबाला लोकसभा सांसद श्री रतनलाल कटारिया ने कहा कि भारत ने पूर्ण टीकाकरण के संकल्प को पुनः दोहराया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि टीकाकरण बच्चों की सुरक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण कदम है और आने वाले समय में इसको और अधिक बढ़ाये जाने के प्रयास किए जाएंगे।
श्री कटारिया ने कहा की इससे पूर्व हर घर दस्तक अभियान के अंतर्गत लोगों को घर-घर जाकर, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और सार्वजनिक स्थानों पर टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि भारत अब तक 146 करोड़ लोगों का टीकाकरण कर चुका है, जिसमे पहली डोज 80 करोड़ और दूसरी डोज का आंकड़ा 60 करोड़ पार कर चुका है।
उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर कल पहले ही दिन 15 से 18  साल तक के 40 लाख बच्चों को कोवैक्सिन की डोज लगाई गई। भारत इस वर्ष 500 करोड़ वैक्सीन का उत्पादन करने के लिए भी तैयार है, जिसका एक बड़ा हिस्सा दूसरे देशों निर्यात के रूप में दिया जाएगा।
सांसद ने कहा की  25 दिसम्बर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 10 जनवरी से स्वास्थ्य कर्मियों, आग्रिम मोर्चे के कार्यकर्ताओ तथा 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को एहतियात के तौर बूस्टर डोज देने की घोषणा की है। केंद्र सरकार व राज्य सरकार कोरोना से निपटने के लिये पूरी तरह तैयार है। इसके साथ साथ केंद्र सरकार द्वारा करोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से निपटने के लिए विज्ञान तथा संशय आधारित नीतियाँ तैयार की जा रही है।
उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ ने कोविड-19 रोकथाम के हमारे दोनों स्वदेशी टीके कोवैक्सीन और कोविशील्ड को आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दी हैं और सफल टीकाकरण अभियान की एक खास बात यह भी रही है कि नए-नए समाधान खोजे तथा इनोवेटिव तरीके आजमाए। ‘सबको वैक्सीन- मुफ्त वैक्सीन’ अभियान के तहत एक दिन में लगभग ढाई करोड तक वैक्सीन लगाई गई हैं, जिससे भारत की क्षमता का आंकलन किया जा सकता है।
श्री कटारिया ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा ने ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए प्रदेश भर में कुछ कड़े नियम लागू किये हैं ताकि हालातों को नियंत्रित किया जा सके। हरियाणा के सभी जिलों में भी 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण आरंभ हो चुका है और किशोरों में टिकाकरण को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है जो काबिले तारीफ है।
उन्होंने लोगों  से अपील करते हुए कहा कि वे कोविड प्रोटोकॉल का पालन करे (नियमित हाथ धोये, मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे) ताकि सभी सुरक्षित रहें।

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने सितम्बर 2021 की तिमाही के लिए जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की समीक्षा बैठक की, करी अध्यक्षता

-मुख्यमंत्री अन्त्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत बैंको को प्राप्त हुए ऋण आवेदनों को एक सप्ताह के अंदर स्वीकृत करने के दिये निर्देश

– मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान योजना राज्य सरकार की एक अहम योजना है, जिसकी मुख्यमंत्री स्वयं समय समय पर करते है समीक्षा-उपायुक्त

-योजना का उद्देश्य अति गरीब परिवार, जिनकी सालाना आय एक लाख रुपये से कम है, को  बढ़ाकर कम से कम 1 लाख 80 हजार रुपये करना है

पंचकूला, 4 जनवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में सितम्बर 2021 की तिमाही के लिए जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में उपायुक्त ने पशु केसीसी, पीएम स्वानिधि, पीएमईजीपी, एनआरएलएम, हरियाणा एससी/एसटी विकास निगम और हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा प्रायोजित ऋण योजनाओं की प्रगति की बैंकवार विस्तृत समीक्षा की। उपायुक्त ने बैंकरों को पशु केसीसी के लिए बैंक शाखाओं में लंबित लगभग 827 ऋण आवेदनों का शीघ्र निपटान करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री अन्त्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत बैंको  को प्राप्त हुए 150 ऋण आवेदनों को एक सप्ताह के अंदर स्वीकृत कर ऋण वितरित करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना राज्य सरकार की एक अहम योजना है, जिसकी मुख्यमंत्री स्वयं समय समय पर समीक्षा करते है। उन्होंने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य अति गरीब परिवार, जिनकी सालाना आय एक लाख रुपये से कम है, उसे बढ़ाकर कम से कम 1 लाख 80 हजार रुपये करना है। उन्होंने बैंको से आह्वान किया कि वे इस योजना के तहत प्राप्त ऋण आवेदनों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाही कर जरूरतमंद लोगों को ऋण उपलब्ध करवाये ताकि वे अपना रोजगार शुरू कर स्वालंबी बनें और अपनी आय को बढ़ा सके।
उपायुक्त ने सभी बैंकरों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत नगर निगम द्वारा पंजीकृत रोड ट्रैक विक्रेताओं को ऋण देने और अगले एक सप्ताह के भीतर लंबित 233 आवेदनों को स्वीकृत/वितरित करने का आदेश दिया। इस योजना में प्रत्येक स्ट्रीट वेंडर को 10 हजार रुपये की ऋण सहायता देने का प्रावधान है। इस ऋण में केंद्र सरकार द्वारा 7 प्रतिशत की ब्याज सब्सिडी दी जाती है।
उपायुक्त ने कहा कि आम आदमी खासकर गरीबों और दलितों के लिए बैंकों से कर्ज लेना बेहद मुश्किल काम होता जा रहा है। सभी बैंक पीएमईजीपी, हरियाणा एससी/एसटी विकास निगम और हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा भेजे गए लंबित आवेदनों का दो सप्ताह के भीतर बैंक शाखाओं में निपटान कर युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने में मदद करें।
इस अवसर पर उपायुक्त ने प्राथमिकता क्षेत्र हेतु 5387 करोड़ रुपये की संभाव्यतायुक्त ऋण योजना 2022-23 का विमोचन किया। डी डी एम  नाबार्ड द्वारा बताया गया की जिला पंचकुला हेतु वर्ष 2022-23 प्राथमिकता क्षेत्र हेतु 5387 करोड़ रुपये की संभाव्यतायुक्त ऋण योजना का आकलन किया गया है।
इस अवसर पर एलडीओ आरबीआई श्री विशाल, डी डी एम नाबार्ड दीपक जाखर, प्रमुख जिला प्रबंधक श्री बृजेश सिंह, एमएसएमई, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग के अधिकारी और अन्य सरकारी विभागों के प्रतिनिधि और जिले में कार्यरत सभी बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

फोटो कैप्शन- 1 से 3 उपायुक्त श्री महावीर कौशिक लघु सचिवालय के सभागार में सितम्बर 2021 की तिमाही के लिए जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये।
– उपायुक्त श्री महावीर कौशिक लघु सचिवालय के सभागार में सितम्बर 2021 की तिमाही के लिए जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने उपरांत प्राथमिकता क्षेत्र हेतु 5387 करोड़ रुपये की संभाव्यतायुक्त ऋण योजना 2022-23 का विमोचन करते हुये।

वैष्णो देवी में भी भगदड़ मच सकती है, तो ये तो बच्चियों की भीड़ है : कांग्रेस नेता सुप्रिया ऐरन

कॉंग्रेस द्वारा हुई बड़ी से बड़ी गलती का दोषी या तो प्रदेश की जनता होती है पर मूल रूप से भाजपा सरकार तो होगी या फिर रहेगी। एक तरफ जहां ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते सभी दलों के नेता कोरोना नियमों का पालन करने के लिए कह रहे है। लेकिन खुद नेता चुनाव जीतने के लिए जनता की जान जोखिम में डाल रहे है। चुनावी सभा में लोगों की भीड़ इकट्ठा करवा रहे है। वहीं उत्तर प्रदेश के बरेली से कुछ ऐसा ही वीडियो सामने आया है जहां कांग्रेस पार्टी अपना नारा ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ को बढ़ावा देने के चक्कर में लड़कियों की जान खतरे में डाल दी है।

डेमोक्रेटिकफ्रंट॰कॉम, संवाददाता – नयी दिल्ली/लखनऊ :

बरेली में मंगलवार सुबह कांग्रेस की मैराथन में भगदड़ मच गई। सुबह 10 बजे हुई इस घटना में इसमें कई बच्चियां भीड़ में दब गईं। दरअसल, मैराथन में भीड़ ज्यादा होने से आयोजक व्यवस्थाओं को संभाल नहीं सके। बिशप मंडल इंटर कॉलेज के मैदान में सुबह 10 बजे दौड़ शुरू होते ही आगे दौड़ रहीं बच्चियां धक्का लगने से गिर गईं।

इसके बाद पीछे से आ रही भीड़ उन पर चढ़ गई। चीख-पुकार के बीच भगदड़ में कई बच्चियां घायल हुई हैं। घटना के कवरेज को लेकर कांग्रेस के नेता मीडियाकर्मियों से बदसलूकी पर उतारू हो गए। शहर की पूर्व मेयर और कांग्रेस नेता सुप्रिया ऐरन से तो हद ही कर दी। उन्होंने कहा कि वैष्णो देवी में भी भगदड़ मच सकती है, तो ये तो बच्चियों की भीड़ है

मैराथन में 10 हजार बच्चियां शामिल हुई थीं कॉंग्रेस पार्टी के इस कारी पर बरेली ही में ही 10,000 दस हज़ार परिवारों का साथ है, यह संख्या तो केवल लड़कियों के परिवार है, यदि लड़कों को भी बुलाया जाता तो यकीनन वहीं दस हज़ार परिवार और होते।

प्रियंका गांधी के ‘लड़की हूँ – लड़ सकती हूं’ मुहिम के तहत यह मैराथन आयोजित की गई थी। सुबह हजारों की संख्या में लड़कियां मैराथन में पहुंच गईं। मैराथन शुरू होते ही भगदड़ मच गई। आगे दौड़ रही कुछ बच्चियां धक्का लगने से गिर गईं। इसके बाद पीछे आ रही भीड़ उन पर गिर पड़ी। कई बच्चियां नीचे दब गईं। इसे देख आयोजकों के हाथ-पांव फूल गए। चीख-पुकार के बीच किसी तरह उन्होंने बच्चियों को बाहर निकाला। इसके बाद ज्यादातर बच्चियों के परिजन उन्हें घर ले गए।

इधर, कार्यक्रम में शामिल होने आई ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की नेशनल कोआर्डिनेटर और UP वेस्ट की प्रभारी संगीता गर्ग सफाई देते नजर आईं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम सफल रहा और इसमें करीब 10 हजार बच्चियों ने हिस्सा लिया।

Advances in Pedagogy- online refresher course begins at PU

Chandigarh January 4, 2022

Two weeks Refresher online course started today on the theme ”Advances in Pedagogy” at Panjab University(PU).

Eminent educationist and ardent Physicist, former Vice Chancellor of three universities and member of NEP 2020 drafting committee, Prof BS Rajput delivered the inaugural address at the Refresher course being hosted by UGC HRDC.

The course will run from January 4 to 17 2022. It is being attended by 37 faculty members from diverse disciplines ranging from Medical Microbiology, Engineering, Sociology, History, Geography, Sanskrit and English languages to Music. The resource persons and participants are from all parts of the country.

Prof. Latika Sharma coordinator of the course welcomed the chief guest and participants to the course. She briefly introduced the theme. Director HRDC PU Prof. S.K. Tomar introduced the chief guest and highlighted the importance of the theme in the current scenario of education.

Addressing the function, Prof B.S. Rajput said that education is the fastest vehicle for development of the man, the society and the nation. Education is for dissemination of knowledge, creating of new knowledge and generation of awareness about issues of national importance and challenges. A good teacher interprets knowledge and connects to that knowledge to society. Development of pedagogical competence is of prime significance for quality teaching. Communication is pivotal to the art and science of teaching, how a topic is conveyed to the student at his level and lifting it to the highest level. Inquiry based Socratic method, cooperative learning, student centric pedagogy for cognitive and skill development can make communication by teachers effective. Teachers have to encourage students for original thinking, creativity and expression of their ideas

Similarly Research has to be need based, relevant and not just to publish papers to fill gaps in foreign research. The NEP has recommended setting up of National Research Foundation so that the creativity and academic freedom of researchers can be geared too pertinent issues and needs of the society, Prof. Rajput added.

National Council for Integration of Vocational Education will provide guidelines for education from class 8 onwards so that instead of job seekers, young people may become job providers.

Teachers have to take a keen interest in identifying the unique potential and talents of the students so that they can be guided to pursue their ambitions in chosen fields rather than be in rat race.

Prof. Rajput shared his keen interest in Quantum computing for which he is known worldwide and several interactions to highlight that we need to keep the future in mind as we plan our interactions with students. Quality education and research comes from such commitment.

PU ENACTUS TEAM ORGANIZES ‘NUTRITION AND HEALTH’ WORKSHOP AT NAYAGAON

Chandigarh January 4, 2022

Panjab University (PU) ENACTUS team today organized ‘Nutrition and Health’ workshop to educate the slum people of Nayagaon about the importance of good health and nutrition.

Theworkshop was organised in collaboration with an NGO, Developing Indigenous Resources-India (DIR), Nayagaon.

Addressing the workshop, Faculty Advisor of PU ENACTUS team Prof. Seema Kapoor said that the health is the real wealth in today’s world with unique challenges. Knowing the needs and requirements of body is essential for maintaining mental, social and physical wellbeing. Eating a healthy diet has become very important as what we eat and drink can affect our body’s ability to prevent, fight and recover from infections. This initiative was taken to help the people of Janta colony & Adarsh colony to highlight on how important good health is and how nutrition plays a central role in it, Prof. Kapoor added.

Addressing the workshop, PU Dietitian Dr. Ekta Bajaj primarily deliberated on the nutritional needs for the pregnant, lactating mothers and malnourished children, especially under 5 years. She highlighted the significance of sprouted pulses, cereals, green vegetables and milk products, etc. She also emphasized the importance of breast feeding and weaning of infants after the age of 6 months.

Dr. Asha Katoch, CEO of DIR accentuated that tackling food insecurity, taking appropriate measures and spreading awareness about health and nutrition is something that is required in today’s time.

Ms. Ibadat Jishtu, National Program Manager at ENACTUS India and also a proud alumna of ENACTUS, PU, participated in the event and appreciated the efforts and goodwill of ENACTUS team & DIR for promulgating the important aspect of health and nutrition. 

Prof. Kapoor, Dr. Bajaj and Ms. Ibadat further aided the humanitarian cause by adopting 3 children under Nutrition Improvement Priority Programme for underprivileged malnourished children under 5 years of age, thus facilitating each child with Rs. 1000/- per month.

Team Enactus also handed over a 15 litres pressure cooker along with a big stainless steel Karahi assisting DIR to cook nutritious food in bulk in 1 batch for 90 families’ everyday under Nutrition Improvement Priority Program. As part of the spirit of the event, the team of ENACTUS distributed healthy fruits and cereals as refreshments to over 100 community members and others present during the workshop, signifying the dynamic interdependency of nutrition and health.

Akshit Kalra, President of ENACTUS team along with Meesha and Sonali, Vice Presidents emphasized the essentiality of enlightening people about the paramount importance of health.

Project Head Amanpreet, Chetan and Nandini along with Finance Head, Yash Tripathi and Content Head, Dea headlined that nutrition is the key to health and longevity.

Team ENACTUS expressed grateful to PU Dean Student Welfare Prof. S.K. Tomar and higher authorities of university for corroborating its venture to create a better and more sustainable society.

न्याय के लिये “संघर्ष” का दरवाजा खटखटाना ही पड़ता है : क्वात्रा

पंचकूला, (                 )      ।    पंचकूला में पेड़ पार्किंग और ग्रीन बेल्ट बचाओ ( आशियाना फ्लैट बन रहे है जिस ग्रीन बेल्ट पर ) के खिलाफ जो धरना प्रदर्शन दिनांक 5 जनवरी 2022 को  शुरू होना था, लेकिन रेसिडेंट्स वेलफ़ेयर एसोसिएशन सैक्टर – 20 पंचकूला व  मार्किट एसोसिएशन सैक्टर – 20  द्वारा कोविड महामारी के चलते इस धरना अभियान को कुछ दिन के लिए रोक दिया गया हैं। 
यह जानकारी  रेसिडेंट्स वेलफ़ेयर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष योगिंदर क्वात्रा ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।  उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों को यह जानकारी हैं की दिनांक 18 दिसम्बर 2021 से 22 दिसम्बर 2021 को पहले भी धरना दिया गया था सैक्टर – 20 में और नगर निगम पंचकूला कार्यालय के बाहर ओर दिनांक 22 दिसम्बर 2021 को सैक्टर 20, की मार्किट भी बंद रखी गई थी, इस अभियान में विभिन संस्थाओं के साथ कांग्रेस पार्टी ने भी रेसिडेंट्स वेलफ़ेयर एसोसिएशन को बढ़चढ़कर समर्थन किया था। इस धरना के दौरान विकास मंच पंचकूला ने मुख्यरूप सहयोग किया।  
योगेन्दर क्वात्रा ने बताया की  “पेड़ पार्किंग और ग्रीन बेल्ट बचाओ” अभियान में स्थानीय सभी सोसाईटीयों  के लोगो ने भी बढ़चढ़कर हिसा लिया था।  एकत्रित सभी संगठनों ने  दिनांक 22 दिसंबर को कहा था कि अगर स्थानीय विधायक, मेयर व जिला प्रशासन जिनको ज्ञापन दिया गया था दिया गया था।  कि अगर नगर निगम पंचकूला अतिशीघ्र कारवाही नहीं करेंगे तो  आगामी 5 जनवरी से 7 जनवरी तक दुबारा से धरना प्रदर्शन किया जाएगा।  ,
योगेन्दर क्वात्रा ने कहा कि  रेसिडेंट्स वेलफ़ेयर एसोसिएशन व  मार्किट एसोसिएशन द्वारा की एक सयुंक्त बैठक में निर्णय लिया गया कि देश में कोरोना महामारी के चलते पंचकूला में भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही हैं।  इसलिए आमजन की सुरक्षा के लिए इस धरना प्रदर्शन को जो कि “पेड़ पार्किंग और ग्रीन बेल्ट बचाओ” जो  सैक्टर – 20,  की मार्किट के क्षेत्र में और जो ग्रीन बेल्ट में नियमों को नजर अंदाज करके आशियाना फ्लैट के लिए काटी जा रही हैं उसके विरोध में अब यह धरना प्रदर्शन अभियान को कुछ समय के लिए रोक दिया हैं ताकि स्थानीय लोग अपने घरों में सुरक्षित रहे और इस कोरोना महामारी की चपेट में ना आए। उन्होंने  बताया की बड़े ही दुःख की बात हैं की स्थानीय निवासियों व विभिन संस्थाओं द्वारा “पेड़ पार्किंग और ग्रीन बेल्ट बचाओ” अभियान के चलते नगर निगम व  जिला प्रशासन द्वारा कोई कारवाही नहीं की गई। रेसिडेंट्स वेलफ़ेयर एसोसिएशन ने स्थानीय विधायक, मेयर नगर निगम, व जिला प्रशासन से अपील की हैं कि सैक्टर – 20, पंचकूला मार्किट में जो जबरदस्ती पेड़ पार्किंग लगाई हैं व जो ग्रीन बेल्ट को समाप्त करके आशियाना फ्लैट बनाए जाने का निर्णय लिया हैं इन्हे तुरन्त प्रभाव से वापिस लिया जाए।  अन्यथा  रेसिडेंट्स वेलफ़ेयर एसोसिएशन अतिशीघ्र इन अवैध कार्यों को रुकवाने के एक सयुक्त बैठक करके इनका विरोध करेगा। क्वात्रा ने कहा की अतिशीघ्र रेसिडेंट्स वेलफ़ेयर एसोसिएशन स्थानीय निवासियों व विभिन समाजसेवी संस्थाओं  के सहयोग से जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन देकर प्रदेश व केन्द्र सरकार को सचेत करेंगे की पंचकूला में जबरदस्ती स्थानीय मार्किट में पेड़ पार्किंग करना व ग्रीन बैल्ट को ख़त्म करके आशियाना फ्लैट बनाने से स्थानीय लोग दुखी व परेशान हैं जिसका सभी विरोध करते हैं। इस अवसर पर के. के. जिंदल अध्यक्ष, योगिंदर क्वात्रा उपाध्यक्ष, अविनाश मलिक महासचिव, के के जेटली सयुंक्त सचिव,  मार्किट एसोसिएशन सैक्टर – 20, से सुरिन्दर काठपाल अध्यक्ष, अनिल कुमार बंसल भी उपस्थित रहे।

आज रात 10 बजे से पंजाब में ‘नाइट करफियू’

पंजाब प्रदेश सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी जिलों और कस्बों में नाइट कर्फ्यू रात को 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। सभी शिक्षण संस्थानों को सरकार ने बंद करने का आदेश दिया है, लेकिन मेडिकल और नर्सिंग कॉलेजों को इस प्रतिबंध से अलग रखा गया है। इनके अलावा अन्य शिक्षण संस्थानों को भी ऑनलाइन टीचिंग जारी रखने को कहा गया है। शिक्षण संस्थानों के अलावा स्टेडियम और स्विमिंग पूल समेत स्पोर्ट्स इंस्टिट्यूशंस को भी बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। हालांकि उन खेल संस्थाओं को खोलने की परमिशन रहेगी, जहां राष्ट्रीय अथवा अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिए खिलाड़ी ट्रेनिंग कर रहे हों।

संवाददाता, डेमोक्रेटिकफ्रंट॰कॉम चंडीगढ़/पंजाब :

पंजाब में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है। पंजाब में अब रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू रहेगा। पंजाब में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। रविवार को यहां 24 घंटे में 417 मरीज मिले थे जबकि 3 रोगियों की मौत हो गई थी। 49 मरीज लाइफ सेविंग सपोर्ट पर रखे गए हैं। पंजाब में 1,349 ऐक्टिव केस हैं।

 नाइट कर्फ्यू रात 10 से सुबह 5 बजे तक होगा। इसके अलावा राज्य में सभी शिक्षण संस्थानों को 15 जनवरी तक बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में गृह विभाग ने सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश दे दिए हैं। 

  • कार्यस्थलों सहित सार्वजनिक स्थानों पर सभी व्यक्तियों का मास्क पहनना अनिवार्य होगा। शारीरिक दूरी का भी पालन करना होगा। इसका उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी। 
  • सभी गैर-आवश्यक गतिविधियों के लिए व्यक्तियों की आवाजाही रात 10.00 बजे से सुबह 5 बजे तक प्रतिबंधित रहेगी। हालांकि, उद्योग, कार्यालयों आदि (सरकारी और निजी दोनों) में कई पारियों के संचालन सहित आवश्यक गतिविधियां, राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर व्यक्तियों और सामानों की आवाजाही और बसों, ट्रेनों और ट्रेनों से उतरने के बाद कार्गो की अनलोडिंग और व्यक्तियों को उनके गंतव्य तक ले जाने पर प्रतिबंध नहीं होगा। 
  • स्कूलों, कालेजों, विश्वविद्यालयों सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में आनलाइन पढ़ाई चलती रहेगी। कोचिंग संस्थान आदि बंद रहेंगे। यहां भी आनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। मेडिकल और नर्सिंग कालेज सामान्य रूप से काम करेंगे। 
  • सभी बार, सिनेमा हाल, मल्टीप्लेक्स, माल, रेस्तरां, स्पा, संग्रहालय, चिड़ियाघर आदि को उनकी क्षमता के 50% पर संचालित करने की अनुमति दी जाएगी, बशर्ते कि सभी कर्मचारियों को पूरी तरह से टीका लगाया जाए।
  • सभी खेल परिसर, स्टेडियम, स्विमिंग पूल, जिम बंद रहेंगे। हालांकि राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में भाग लेने के साथ-साथ राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों के खिलाड़ी प्रशिक्षण ले सकेंगे, लेकिन दर्शक नहीं होंगे। 
  • एसी बसें 50% क्षमता पर चलेंगी।
  • सरकारी और निजी कार्यालयों, कार्यस्थलों, कारखानों, उद्योगों आदि में केवल पूर्ण टीकाकरण वाले कर्मचारियों को ही उपस्थित होने की अनुमति होगी।

पंजाब में लगातार दूसरे दिन 400 से अधिक कोरोना के मरीज पाए गए। रविवार को जहां 417 मरीज पाए गए थे, सोमवार को यह संख्या 419 हो गई है, जबकि लुधियाना में एक और मरीज की मृत्यु हुई है। लगातार दूसरे दिन भी पटियाला में 100 से अधिक केस पाए गए। सोमवार को पटियाला में मरीजों की संख्या 143 रही, जबकि रविवार को यह संख्या 133 थी। वहीं, राज्य में पाजिटिव दर भी 4.47 फीसद हो गई है।

पटियाला के बाद सबसे अधिक केस पठानकोट में 58 और लुधियाना में 57 पाए गए है। जबकि लुधियाना में एक व्यक्ति की कोरोना की वजह से मौत हो गई। इसी के साथ राज्य में कोरोना की वजह से होने वाली मृत्यु की संख्या 16,651 हो गई है। राहत वाली बात यह है कि फरीदकोट और मानसा में कोरोना का कोई भी नया केस नहीं आया है। राज्य में पाजिटिव मरीजों की संख्या 1741 हो गई है, जबकि सबसे अधिक 491 मरीज पटियाला में ही हैं।

‘उत्तराखंड जनहित मंच ‘ के प्रधान पद के लिये चन्दरकान्त शर्मा जी को चुना गया

उत्तराखंड जनहित मंच की कार्यकारिणी चुनी

संवाददाता, डेमोक्रेटिकफ्रंट॰कॉम, कालका :

उत्तराखंड जनहित मंच की कार्यकारिणी चुनी गई के नव नियुक्त महासचिव सतेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि चन्दरकान्त शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक की गई जिस में समय की मांग को देखते हूऐ एक संगठन की स्थापना करनी चाहिये कि उत्तराखंड से जो भी प्रवासी रोजगार के लिये यहाँ आ कर बसे है, उन्हें बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन परेशानियों को कैसे हल करे। इसके लिये एक संगठन की आवश्कता है। इसलिए एक संगठन बनाया गया। जिसका नाम उत्तराखंड जनहित मंच रखा गया।

महासचिव सतेन्द्र सिंह रावत ने बताया की आज बैठक में “उत्तराखंड जनहित मंच ” के प्रधान पद के लिये चन्दरकान्त शर्मा, उप- प्रधान पद के लिये रविंदर पुरोहित, महासचिव पद के लिए सतेन्द्र सिंह रावत, उप -सचिव पद के लिये हितेश शर्मा, कोषाध्यक्ष पद के लिये सोहन लाल रणकोटी, उप कोषाध्यक्ष पद के लिये अजय सिंह बिष्ट, प्रचार सचिव पद के लिये महेंद्र सिंह, उप प्रचार सचिव पद के लिये जगदीश पुरोहित, मीडिया प्रभारी पड़ के लिऐ दीपक थपलियाल जी को चुना गया।

” उत्तराखंड जनहित मंच ” के नव नियुक्त प्रधान चन्दरकान्त शर्मा का कहना है कि ” उत्तराखंड जनहित मंच ” का कार्य ” उत्तराखंड के प्रवासियों के जनहित में कार्य करना है।

राशिफल, 04 जनवरी 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को देखते हुए भी उसकी आने वाली समस्याओं और खुशियों के बारे में जाना जा सकता है। आर्थिक पक्ष की ओर से आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है। हालांकि व्यापार, निवेश और पैसों के लेन-देन के मामले में कुछ राशियों को सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। आइए जानते हैं सभी राशियों का हाल।   राशिफ 4 जनवरी 2022 राशिफल: आज के दिन आप विलंब और भारी काम के बोझ से मानसिक अशांति का अनुभव करेंगे. 4 जनवरी 2022 राशिफल: मेष- आज का दिन दोस्तों के साथ पार्टी करने में व्यतीत होगा. इस राशि के व्यवसायी को अचानक कहीं से धन की प्राप्ति हो सकती है। आपकी आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी।

aries
मेष/aries

04 जनवरी 2022:    अपने आप पर एक सीमा के बाद दबाव न डालें और पर्याप्त आराम लें। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न लें- ख़ासतौर पर अहम आर्थिक सौदों में मोलभाव करते वक़्त। अपने घर के वातावरण में कुछ बदलाव करने से पहले आपको सभी की राय जानने की कोशिश करनी चाहिए। आज आपका प्रिय आपके साथ में समय बिताने और तोहफ़े की उम्मीद कर सकता है। नयी परियोजनाओं और ख़र्चों को टाल दें। यात्रा करना फ़ायदेमंद लेकिन महंगा साबित होगा। वैवाहिक जीवन का आनन्द लेने के पर्याप्त मौक़े हैं आज आपके पास।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

04 जनवरी 2022:   बेकार के ख़यालों में अपनी ऊर्जा बर्बाद न करें, बल्कि इसे सही दिशा में लगाएँ। व्यापारियों को आज व्यापार में घाटा हो सकता है और अपने व्यापार को बेहतर बनाने के लिए आपको पैसा खर्च करना पड़ सकता है। जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा। मुहब्बत का सफ़र प्यारा, मगर छोटा होगा। अपनी नौकरी से चिपके रहिए और दूसरों से उम्मीद मत कीजिए कि वे आकर आपकी मदद करेंगे। अगर आप अपने घर से बाहर रहकर अध्ययन या नौकरी करते हैं तो आज के दिन आप खाली समय में अपने घर वालों से बात कर सकते हैं। घर की किसी खबर को सुनकर आप भावुक भी हो सकते हैं। पड़ोसियों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में दिक़्क़त पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप व आपके जीवनसाथी के बीच का बंधन बहुत मज़बूत है और इसे तोड़ना आसान नहीं है।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

04 जनवरी 2022 :     अपने आहार पर नियंत्रण रखें और चुस्त-दुरुस्त रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। जो लोग अब तक पैैसे को बिना सोचे विचारे उड़ा रहे थे उन्हें आज पैसे की बहुत आवश्यकता पड़ सकती है और आज आपको समझ में आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है। कुछ भी चालाकी भरे काम को करने से बचें। मानसिक शांति के लिए इस तरह के कामों में से दूर रहें। आपको अपनी ओर से सबसे अच्छा बर्ताव करने की ज़रूरत है, क्योंकि आपके प्रिय का मूड बहुत अनिश्चित होगा। अपने चारों ओर होने वाली गतिविधियों का ध्यान रखें, क्योंकि आपके काम का श्रेय कोई दूसरा ले सकता है। आज ऐसे बर्ताव करें जैसे कि आप ‘सुपर-स्टार’ हैं, लेकिन सिर्फ़ उन चीज़ों की ही प्रशंसा करें जो उसके क़ाबिल हैं। आज अपने जीवनसाथी का वह रुख़ देखने को मिलेगा, जो उतना अच्छा नहीं है।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

04 जनवरी 2022 :   किसी झगड़ालू इंसान से वाद-विवाद आपका मूड ख़राब कर सकता है। समझदारी से काम लें और अगर संभव हो तो इससे बचें, क्योंकि किसी भी तरह का विवाद आपके लिए मददगार नहीं रहेगा। नए क़रार फ़ायदेमंद दिख सकते हैं, लेकिन वे उम्मीद के मुताबिक़ लाभ नहीं पहुँचाएंगे। निवेश करते समय जल्दबाज़ी में निर्णय न लें। आपको कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है, जो न केवल आपको बल्कि आपके परिवार को भी रोमांचित कर देगी। आपको अपने रोमांच को नियंत्रित रखने की ज़रूरत है। समय, कामकाज, पैसा, यार-दोस्त, नाते-रिश्ते सब एक ओर और आपका प्यार एक तरफ़, दोनों आपस में खोए हुए – कुछ ऐसा मिज़ाज रहेगा आपका आज। संयम और साहस का दामन थामे रखें। ख़ास तौर पर तब जब दूसरे आपका विरोध करें, जिसकी कामकाज के दौरान संभावना है। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से ख़ास तोहफ़ा मिल सकता है।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

04 जनवरी 2022 :   आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। अपने ख़र्चों पर क़ाबू रखें और आज हाथ खोलकर व्यय करने से बचें। आपको ख़ुश रखने के लिए आपके बच्चे जो कुछ बन पड़ेगा, वह करेंगे। किसी छोटी-मोटी बात को लेकर भी आपके प्रिय से आपकी नोंक-झोंक हो सकती है। अगर आप कामकाज के लिए ज़रूरत से ज़्यादा दबाव बनाएंगे तो लोग भड़क सकते हैं – कोई भी फ़ैसला लेने से पहले दूसरों की ज़रूरतों को समझने की कोशिश करें। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। खाली वक्त में आज कुछ रचनात्मक कर सकते हैं। जीवनसाथी का बर्ताव आपके पेशेवर रिश्तों पर ग़लत असर डाल सकता है।      अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

04 जनवरी 2022 :    सेहत को देखभाल की ख़ास ज़रूरत है। आर्थिक जीवन में आज खुशहाली रहेगी। इसके साथ ही आप कर्जों से भी आज मुक्त हो सकते हैं। जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा। आज ही लंबे वक़्त से चले आ रहे झगड़ों को सुलझा लें, क्योंकि हो सकता है कि कल बहुत देर हो जाए। योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है। दिन को कैसे अच्छा बनाया जाए इसके लिए आपको अपने लिए भी समय निकालना सीखना होगा। अपने जीवनसाथी की वजह से आपको मानसिक अशान्ति का सामना करना पड़ सकता है।      अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

04 जनवरी 2022 :    आउटडोर खेल आपको आकर्षित करेंगे- ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुँचाएंगे। व्यापार में आज अच्छा खास मुनाफा होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। आज न सिर्फ़ अजनबियों से, बल्कि दोस्तों से सावधान रहने की ज़रूरत भी है। आज रोमांस आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। हालाँकि वरिष्ठों से कुछ विरोध के स्वर सुनाई देंगे- लेकिन फिर भी आपको दिमाग़ ठण्डा रखने की ज़रूरत है। छात्रोंं के दिमाग में आज प्यार का बुखार छा सकता है और इस वजह से उनका काफी समय बर्बाद हो सकता है। आपको ख़ुशी से भरी शादीशुदा ज़िन्दगी की एहमियत का एहसास होगा।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

04 जनवरी 2022 :   सुकून हासिल करने लिए कुछ पल क़रीबी दोस्तों के साथ बिताएँ। आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे। आपके दोस्त आपको ऐसे वक़्त पर दग़ा दे सकते हैं, जब आपको उनकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत हो। प्यार में अपने अशिष्ट बर्ताव के लिए माफ़ी मांगें। काम को मनोरंजन के साथ न मिलाएँ। खाली समय में आप कोई खेल आज के दिन खेल सकते हैं लेकिन इस दौरान किसी तरह की दूर्घटना होने की भी संभावना है इसलिए संभलकर रहें। असजता की वजह से आप वैवाहिक जीवन में ख़ुद को फँसा हुआ अनुभव कर सकते हैं। आपको ज़रूरत है तो जीवनसाथी के साथ आत्मीय बातचीत की।      अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

04 जनवरी 2022 :     मानसिक शान्ति के लिए किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता करें। जिन व्यापारियों के संबंध विदेशों से हैं उन्हें आज धन हानि होने की संभावना है इसलिए आज के दिन सोच समझकर चलें। ऐसा कोई जिसे आप जानते हैं, आर्थिक मामलों को ज़रूरत से ज़्यादा गंभीरता से लेगा और घर में थोड़ा-बहुत तनाव भी पैदा होगा। ज़रा संभल कर, क्योंकि आपका प्रिय रूमानी तौर पर आपको मक्खन लगा सकता है – मैं तुम्हारे बग़ैर इस दुनिया में नहीं रह सकता/सकती। आप जीतोड़ मेहनत और धीरज के बल पर अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं। वह काम जो आज आप दूसरों के लिए स्वेच्छा से करेंगे, न सिर्फ़ औरों के लिए मददगार साबित होगा बल्कि आपके दिल में ख़ुद की छवि भी सकारात्मक होगी। जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

04 जनवरी 2022 :     योग और ध्यान आपको बेडौल होने से बचाने और मानसिक तौर पर सेहतमंद रखने में मददगार साबित होंगे। ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने और चालाकी-भरी आर्थिक योजनाओं से बचें। बच्चों का स्कूल से जुड़ा काम पूरा करने के लिए मदद देने का वक़्त है। आपके जीवन-साथी के पारिवारिक सदस्यों की वजह से आपका दिन थोड़ा परेशानीभरा हो सकता है। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों को झट-से दबोच लें। खाली समय का पुरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। मुश्किल हालात से उबरने में आपके जीवनसाथी की तरफ़ से ज़्यादा सहयोग नहीं हासिल होगा।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

04 जनवरी 2022 :   आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें। आप उन योजनाओं में निवेश करने से पहले दो बार सोचें जो आज आपके सामने आयी हैं। अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें। आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना होनी चाहिए, न कि लालच का ज़हर। ताज़ा फूल की तरह अपने प्यार में भी ताज़गी बनाए रखें। व्यावसायिक मीटिंग के दौरान भावुक और बड़बोले न हों- अगर आप अपनी ज़बान पर क़ाबू नहीं रखेंगे तो आप आसानी से अपनी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं। लोगों के साथ बात करने में आज आप अपना बहुमूल्य समय बर्बाद कर सकते हैं। आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

04 जनवरी 2022 :    आज आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। ऐसा लगता है आप जानते हैं कि लोग आपसे क्या चाहते हैं- लेकिन आज अपने ख़र्चों को बहुत ज़्यादा बढ़ाने से बचें। नवजात शिशु की ख़राब तबियत परेशानी का सबब बन सकती है। इस ओर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। डॉक्टर से भली-भांति सलाह लें, क्योंकि ज़रा-सी लापरवाही बीमारी को बद से बदतर बना सकती है। आज आपके और आपके प्यार के बीच कोई आ सकता है। बिना गहराई से समझे-बूझे किसी व्यावसायिक/क़ानूनी दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर न करें। अपनी ख़ासियत और भविष्य की योजनाओं पर फिर से सोचने का समय। जीवनसाथी के साथ एक आरामदायक दिन बीतेगा।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932