ग्वालियर में हिंदू महासभा ने छत्तीसगढ़ की कॉंग्रेस सरकार को चेतावनी दी और गांधी के हत्यारे की पुण्यतिथि मनाई

दत्तात्रेय सदाशिव परचुरे मोहनदास गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे और नारायण आप्टे का साथी था। परचुरे ने ही गवालियर में स्थित अपने घर में नाथूराम गोडसे और नारायण आप्टे को शरण दी थी। परचुरे ने मोहनदास करमचंद गांधी की हत्या के लिए गोडसे और नारायण आप्टे को पिस्टल उपलब्ध कराई थी। इसके ही आरोप में डॉक्टर दत्तात्रेय को आजीवन कारावास हुआ था। हिंदू महासभा की तरफ से छत्तीसगढ़ सरकार को चेतावनी के बाद आज ग्वालियर में महात्मा गांधी के हत्यारे दत्तात्रेय सदाशिव परचुरे की जयंती मनाई। छतीसगढ़ में सरकार कॉंग्रेस की है जिनहोने म्हात्मा गांधी को अपशब्द बोलने पर एक संत को गिरफ्तार कर लिया था।

दत्तात्रेय सदाशिव परचुरे(सबसे दायें), नाथूराम गोडसे और नारायण आप्टे

डेमोक्रेटिकफ्रंट॰कॉम, नयी दिल्ली/मध्य प्रदेश :

दत्तात्रेय सदाशिव परचुरे महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे और नारायण आप्टे के साथी थे। परचुरे ने ही ग्वालियर में स्थित अपने घर में गोडसे और आप्टे को शरण दी थी। इन दोनों को महात्मा गांधी की हत्या के लिए पिस्टल भी उसी ने उपलब्ध कराई थी। इसी आरोप में परचुरे को आजीवन कारावास की सजा मिली थी।छत्तीसगढ़ सरकार को चेतावनी के बाद आज ग्वालियर में महात्मा गांधी के हत्यारे दत्तात्रेय सदाशिव परचुरे की जयंती मनाई गई। यह आयोजन हिंदू महासभा की तरफ से किया गया। हिंदू महासभा ने दत्तात्रेय सदाशिव परचुरे की 37वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी तस्वीर का अनावरण किया है। इस मौके पर हिंदू महासभा के प्रदेश पदाधिकारी से लेकर सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम पूर्व घोषित होने के बावजूद पुलिस प्रशासन की तरफ से इसे रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इस मौके पर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज ने कहाकि देश का विभाजन मोहनदास करमचंद गांधी ने किया था। इसके चलते 50 लाख हिंदू बेघर हो गए और 10 हिंदुओं का कत्लेआम हो गया।

शहर के बीचों-बीच स्थित हिंदू महासभा कार्यालय में शुक्रवार दोपहर को प्रदेश के सभी हिंदू महासभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकजुट हुए। इसके बाद यहां विधिवत बापू के हत्यारे गोडसे, नारायण आप्टे और दत्तात्रेय सदाशिव परचुरे की तस्वीर लगाई गई। इसके बाद पूजा-अर्चना कर आरती उतारी गई। इस दौरान अंबाला की जेल से लाई गई मिट्टी से बापू के तीनों हत्यारों की तस्वीर का अभिषेक किया।

पूजा-अर्चना के दौरान बापू के हत्यारों की अमर होने की आवाज गूंज रही थी। हिंदू महासभा के लोग बापू के हत्यारे नाथूराम गोडसे नारायण आप्टे और परचुरे के अमर रहने के जयकारे लग रहे थे। इसके साथ ही हिंदू महासभा के लोगों ने उनकी आरती भी उतारी। सबसे खास बात यह है हिंदू महासभा का यह कार्यक्रम पहले से ही घोषित था। कल महासभा के लोगों ने खुद शहर में बीच चौराहे पर चुनौती दी थी कि वह बापू के हत्यारों की पुण्यतिथि मनाएंगे। लेकिन इसके बावजूद आज पुलिस प्रशासन बेखबर नजर आया। 

दत्तात्रेय सदाशिव परचुरे बापू के हत्यारे नाथूराम गोडसे और नारायण आप्टे का साथी था। परचुरे ने ही ग्वालियर में स्थित अपने घर में नाथूराम गोडसे और नारायण आप्टे को शरण दी थी। परचुरे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या के लिए नाथूराम गोडसे और नारायण आप्टे को पिस्टल उपलब्ध कराई थी। इसके आरोप में ही डॉ दत्तात्रेय सदाशिव परचुरे को आजीवन कारावास हुआ था।

देश में हिंदू महासभा का गढ़ ग्वालियर रहा है। बापू के हत्यारे नाथूराम गोडसे ने ग्वालियर के हिंदू महासभा कार्यालय में कई दिन गुजारे हैं। नाथूराम गोडसे ने जिस बंदूक से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या की थी वह बंदूक भी यहीं से खरीदी थी। उसने इसे चलाने की ट्रेनिंग भी यहीं से ली थी।

हल्लोमाजरा में बनवाएंगे कम्युनिटी सेंटर और सीवरेज की समस्या होगी दूर: गुरुचरणजीत काला

चंडीगढ़:

वार्ड नंबर 20 से नगर निगम चुनाव जीतने वाले कांग्रेस उम्मीदवार गुरचरणजीत सिंह काला अन्य सभी पार्षदों के साथ जल्द ही शपथ लेंगे। शपथ समारोह में हिस्सा लेने से पहले शुक्रवार को गुरचरण ने वार्ड वासियों से बातचीत की और वार्ड की  समस्याओं की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने चुनाव जिताने के लिए वार्ड के लोगों का धन्यवाद भी किया। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने में इलाके के युवाओं समदर्श जोसफ, गौरव, दीपक, मोंटी, चंद्रभान, सुरेंद्र बेदी की टीम से उन्हें काफी सहयोग मिला। गुरचरण ने कहा कि लंबे समय से हल्लोमाजरा के लोग चाहते थे कि उनके एरिया का कोई नेता पार्षद बने और इस बार ऐसा संभव हुआ है। पहले हल्लोमाजरा व राम दरबार एक ही वार्ड में हुआ करते थे और पार्षद राम दरबार पर ज्यादा ध्यान दिया करते थे। लेकिन इस बार गुरचरण हल्लोमाजरा के विकास के लिए समर्पित रहेंगे व प्राथमिकता से हल्लोमाजरा में कम्युनिटी सेंटर बनाएंगे। इसके अलावा जो स्कूल अभी टीन शेड में चल रहा है वहां पक्की बिल्डिंग बनाई जाएगी और पूरे हल्लोमाजरा में सीवरेज की समस्याओं को दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हल्लोमाजरा को मॉडल विलेज बनाने का वे पुरजोर प्रयास करेंगे।

देश भर के साथ चण्डीगढ़ भी करेगा सूर्य नमस्कार योगासन का आयोजन

  • आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के तहत 75 करोड़ सूर्य नमस्कार किये जाएंगे एक जनवरी से सात फ़रवरी तक
  • से. 43 स्थित राजकीय उच्च विद्यालय के स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा कार्यक्रम

चण्डीगढ़ :

देश भर में आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के तहत एक जनवरी से सात फ़रवरी तक 75 करोड़ सूर्य नमस्कार किये जाएंगे। इसी सिलसिले में चण्डीगढ़ के से. 43 स्थित राजकीय उच्च विद्यालय के स्पोर्ट्स स्टेडियम में एक जनवरी को सुबह नौ बजे से सूर्य नमस्कार योगासन का कार्यक्रम शुरू होगा जो लगभग एक घंटा चलेगा। स्थानीय शिक्षा विभाग द्वारा इस कार्यक्रम के लिए योग शिक्षक जितेंद्र सिंह को कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है। जितेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया ये केंद्र सरकार का एक महत्वाकांक्षी व वृहद आयोजन है जिसमें अनेक सरकारी विभाग शामिल किये गए हैं जिनमें मुख्य तौर पर नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार, शिक्षा मंत्रालय, सीबीएसई, फिट इंडिया, एसोसिएशन ऑफ़ इंडियन यूनिवर्सिटीज़ एवं इंडियन काउंसिल ऑफ़ कल्चरल रिलेशन्स आदि शामिल हैं। जितेंद्र सिंह ने बताया कि चण्डीगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहित घावरी भी सक्रिय योगदान दे रहें हैं।

पंचकुला निगम में निकाय मंत्री को 80% कर्मचारी अनुपस्थित मिले

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता का बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि, पंचकूला निगम में आकर मुझे काफ़ी निराशा हुई है जो चिंता का विषय है। निगम कार्यालय में करीब 80 फ़ीसदी अधिकारी-कर्मचारी गैर हाजिर मिले हैं। इस तरह की स्थिति के लिए जो अधिकारी जिम्मेदार है उन्हें भी जवाब तलब किया जाएगा। आगे कहा कि,कोई भी भी लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता

सारिका तिवारी, पंचकुला :

नवनिर्वाचित शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता अपने पद को संभालते ही एक्शन मोड में दिखे। मंत्री कमल गुप्ता 31 दिसंबर की सुबह पंचकूला के निगम कार्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुँच गए। उन्हें निगम कार्यालय में छापेमारी के दौरान अनियमितताएं पायीं। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि पंचकूला नगर निगम में आकर मुझे काफ़ी निराशा हुई है और यह चिंता का विषय है। निगम कार्यालय में करीब 80 फ़ीसदी अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थित मिले। मंत्री ने इसपर संज्ञान लेते हुए कहा कि इस तरह की स्थिति के लिए जो अधिकारी जिम्मेदार है उनसे भी जवाब तलब किया जाएगा और कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।

हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री बनाए जाने के बाद डॉ कमल गुप्ता शुक्रवार को एक्शन मोड में नजर आए। शुक्रवार को तड़के सुबह लगभग 9 बजे कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता पंचकूला के सेक्टर 14 स्थित नगर निगम कार्यालय में पहुंचे जहां उन्होंने नगर निगम कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। कैबिनेट मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता के नगर निगम कार्यालय में पहुंच कर औचक निरीक्षण करने से कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई। नगर निगम कार्यालय में पहुंचते ही सबसे पहले कैबिनेट मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता नगर निगम की स्थापना शाखा में पहुंचे जहां उन्होंने अटेंडेंस रजिस्टर को चेक किया, रजिस्टर में अधिकतर कर्मचारियों ने हाजरी नहीं भरी थी जोकि गैर हाजिर पाए गए। इस दौरान गैरहाजिर पाए गए कर्मचारियों को शो कास नोटिस देने के लिए मंत्री ने निगम आयुक्त से कहा। इसी दौरान मंत्री ने नगर निगम कार्यालय के द्वार को भी औचक निरीक्षण खत्म होने तक बंद करवा दिया ताकि 9 बजे से लेट आने वाले कर्मचारी कार्यालय में दाखिल ना हो सके। स्थापना शाखा में निरीक्षण करने के बाद मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता सीएसआई ब्रांच में पहुंचे और फिर डीएमसी और संयुक्त आयुक्त के कार्यालय का निरीक्षण करते हुए दूसरी मंजिल पर अकाउंट ब्रांच और ऑडिट ब्रांच में पहुंचे। अकाउंट ब्रांच में एक भी कर्मचारी ना मिलने पर मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता काफी नाराज़ नजर आए और उन्होंने आयुक्त धर्मवीर सिंह से करवाई करने को कहा। कैबिनेट मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता ने नगर निगम के आयुक्त धर्मवीर सिंह और मेयर कुलभूषण गोयल से कहा कि वह नगर निगम में 1 महीने में कम से कम सात से आठ बार सुबह शाम औचक निरीक्षण करें और महीने के आखिर में इसकी रिपोर्ट तैयार करके उन्हें दें। वही इस दौरान मेयर के कार्यालय में उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों के साथ बातचीत की और अधिकारियों से पूछा कि क्या उनके पास जनप्रतिनिधियों के मोबाइल नंबर मोबाइल में सेव है या नहीं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी ऑफिसर यदि किसी जनप्रतिनिधि की कॉल को नहीं उठाता तो ऐसे में जनप्रतिनिधि कॉल का स्क्रीनशॉट लेकर उन्हें भेजें ताकि अधिकारी से जवाब मांगा जा सके। 

पत्रकारों से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि तड़के सुबह 8 बजकर 15 मिनट में उनके दिमाग में आया कि क्यों ना पंचकूला के नगर निगम में औचक निरीक्षण किया जाए। जिसके बाद लगभग 9 बजे वह नगर निगम कार्यालय में पहुंच गए। उन्होंने कहा कि उन्हें शहरी स्थानीय निकाय विभाग की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री द्वारा दी गई जिसके लिए वे हरियाणा की जनता और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि पंचकूला नगर निगम में आकर उन्हें काफी निराशा हुई। उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत दुख है और चिंता का विषय है कि अधिकतर कर्मचारी गैरहाजिर पाए गए। उन्होंने बताया कि करीब 80 प्रतिशत कर्मचारी गैर हाजिर पाए गए थे। उन्होंने कहा कि हमारे ऑफिसर्स का ही गैर जिम्मेदाराना रवैया है जिसके चलते 80 प्रतिशत कर्मचारी गैर हाजिर पाए गए और इसके लिए ऑफिसर्स से भी जवाब मांगा जायेगा। उन्होंने कहा कि जो भी कर्मचारी गैरहाजिर पाए गए उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आज के औचक निरीक्षण का अभिप्राय यह है कि जनता जनार्दन को उसकी सेवाएं और योजनाओं को लेकर कोई दिक्कत ना आए। कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि जिस प्रकार से पंचकूला नगर निगम में कर्मचारियों द्वारा कोताही बरती जा रही है इस प्रकार की कोताही हरियाणा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो भी कर्मचारी गैरहाजिर पाए गए हैं उन्हें आज के दिन की तनख्वाह नहीं दी जाएगी। 

इस मौके पर मेयर कुलभूषण गोयल, पंचकूला के उपायुक्त महावीर कौशिक, नगर निगम कमिश्नर धर्मवीर सिंह, संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर दीपक सुरा, अकाउंट्स ऑफिसर विकास कौशिक, बीजेपी के जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, बीजेपी के जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, महामंत्री परमजीत कौर, एमिनेंट पर्सन एसपी गुप्ता, राजेंद्र नोनीवाल जी, पार्षद सुरेश वर्मा, पार्षद हरेंद्र मलिक, पार्षद जय कौशिक, पार्षद सुनीत सिंगला, माता मनसा देवी मंडल अध्यक्ष युवराज कौशिक मोजूद रहे।

गृह मंत्री द्वारा पुलिस और सिविल डिपार्टमेंट से जुड़े 5 अधिकारियों सस्पेंड करने के आदेश

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज शुक्रवार को सिरसा में आक्रामक तेवर में दिखे। उन्होंने विभिन्न मामलों में पुलिस और सिविल डिपार्टमेंट से जुड़े 5 अधिकारियों सस्पेंड करने के आदेश दिए। चोपटा थाने के अंतर्गत एक नाबालिग लड़की की मौत की 10 साल से लटकी जांच पर वे गुस्सा हो गए। उन्होंने एसपी को कह दिया कि उनके अंबाला पहुंचने तक केस से जुड़े सभी अधिकारियों के निलंबन की सूचना पहुंच जानी चाहिए। एक अन्य मामले में कहा कि शाम तक SP की रिपोर्ट नहीं आयी तो तू तो गया। अनिल विज से आज तक कोई नहीं बचा।

डेमोक्रेटिकफ्रंट॰कॉम। सिरसा(हरियाणा) :

गृहमंत्री ने कहा कि लोगों को तारीख पर तारीख मिलती है, पर इंसाफ नपहीं मिलता। पहले मामले में कहा कि 11 साल में आप इस निष्कर्ष तक नहीं पहुंच सके कि करना क्या है। इस मामले में जांच अधिकारी सूबे सिंह को सस्पेंड करने और उसके खिलाफ एविडेंस खत्म करने का मुकद्दमा दर्ज करने के निर्देश दिये। गृहमंत्री ने कहा कि पांच सालों में सरकारें बदल गई लकिन यहां 11 सालों से इंक्वायरी चल रही है।

जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में 17 शिकायतें रखी गई, जिनमें से आठ पुरानी थी जबकि नौ इस बैठक में नई शिकायतें रखी गई। पुलिस विभाग के खिलाफ दी गई शिकायतों में अधिकतर में जांच में लापरवाही मिलने पर अनिल विज ने एएसआइ सूबे सिंह, सोमित कुमार, एएसआइ जगजीत सिंह, एएसआइ तारा चंद को सस्पेंड करने के आदेश दिये।

गृहमंत्री ने कहा कि लोगों को तारीख पर तारीख मिलती है, पर इंसाफ नपहीं मिलता। पहले मामले में कहा कि 11 साल में आप इस निष्कर्ष तक नहीं पहुंच सके कि करना क्या है। इस मामले में जांच अधिकारी सूबे सिंह को सस्पेंड करने और उसके खिलाफ एविडेंस खत्म करने का मुकद्दमा दर्ज करने के निर्देश दिये। गृहमंत्री ने कहा कि पांच सालों में सरकारें बदल गई लकिन यहां 11 सालों से इंक्वायरी चल रही है।

Panchkula Police

Polise Files, Panchkula – 31 December

पंचकुला, 31 दिसम्बर 2021

पंचकूला पुलिस नें चैकिंग के दौरान दो जुआरियो को किया काबू ।

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में सार्वजनिक स्थानों पर जुआ खेलनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा रही है जिस अभियान कें तहत पंचकूला पुलिस की अलग टीमों द्वारा सार्वजनिक स्थान पर  दो जुआरियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपियो की पहचान रिजवान पुत्र शकुर हामद वासी फेस-1, चण्डीगड तथा कुलदीप सिह पुत्र चरण सिह वासी गाँव सकेतडी जिला पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक आरोपी रिजवान पुत्र शकुर तथा कुलदीप सिह पुत्र चरण सिह को थाना मंन्सा देवी पंचकूला की टीम द्वारा मन्सा देवी क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने के मामलें में गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार कियें गयें आऱोपियो के खिलाफ थाना मन्सा देवी में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करकें कडी कार्यवाही की गई ।

पंचकुला, 31 दिसम्बर 2021

डीसीपी पंचकूला नें नववर्ष की बधाई देते हुए दिया सन्देश

  • पंचकूला पुलिस की तरफ से नगरवासियो को नव वर्ष की शुभकामनाएं ।
  • आमजन से अपील है कि नाईट कर्फयु (11.00 बजें सें सुबह 5.00 बजें तक) अनाश्यक घर से बाहर ना निकलें ।
  • कोविड-19 के नियमों की पालना करके खुद को सुरक्षित रखें ।

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा नें पंचकूला नगरवासियो को नव वर्ष की बधाई देते हुए कहा कि महामारी अलर्ट-सुरक्षित अभियान के तहत कोविड-19 निर्देशो की पालना करकें खुद औऱ परिवार को स्वस्थ सुरक्षित रहें क्योकि स्वस्थ शरीर ही सबसें बढा धन है और कोरोना के नए वेरीएंट (ओमीक्रान) के चलते अभी सर्तकता में रहकर कोविड निर्देशो की पालना करना जरुरी है जैसें मास्क पहनना, समाजिक दुरी बनाए रखना इत्यादि ।

इसके साथ ही डीसीपी पंचकूला नें कहा नववर्ष को लेकर कानून व्यवस्था बनाएं रखनें के लिए जिला पंचकूला में कडी चौकसी बरतते हुए नाकाबन्दी/चैकिंग व गस्त पडताल की जायेगी और असमाजिक गतिविधियो व हुलडबाजी करनें वालों पर नकेल कसेगी और पुलिस नें नाकाबन्दी को लेकर जिला पंचकूला में अदरुनी/बाहरी 42 पुलिस नाकें लगायें जायेंगें इसके साथ ही महिलाओ की सुरक्षा के दुर्गा शक्ति भी रात्रि नाकाबन्दी के दौरान मौजूद रहेंगी । ताकि किसी भी प्रकारी की कोई असमाजिक गतिविधि उत्पन्न ना हों ।

इसके साथ ही डीसीपी ने कहा कि कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के तेजी से बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य में महामारी अलर्ट-सुरक्षित अभियान के दिनांक 05 जनवरी 2022 तक (समय 11 बजे सें सुबह 5 बजें)  नाईट कर्फ्यू लगाया गया है और आप अनावश्यक रुप से घर से बाहर ना निकलें और घर पर रहकर ही नए साल का सेलिब्रेशन करें और नाकाबन्दी चैंकिग के दौरान नाईट कर्फ्यु की उल्लंघना पाया जानें पर धारा 188 व डिजास्टर मैनेंजमैन्ट एक्ट के कार्यवाई अमल में लाई जायेगी ।

 पंचकूला पुलिस की आमजन से अपील है कि महामारी अलर्ट-सुरक्षित अभियान के तहत कोविड-19 के तहत जारी दिशा निर्देशो की पालना करें और पुलिस का सहयोग करें । इसके साथ ही कहा कि समाज का एक जिम्मेवार नागरिक होनें के नातें कोविड-19 निर्देशो की पालना करने में लापरवाही ना करें इसमें आपकी और हम सब की भलाई है क्योकि सख्ताई भी आपके भलें के लिए की जाती है ।

पंचकुला, 31 दिसम्बर 2021

पंचकूला में शस्त्र लाइसेंस सेवा की ऑनलाइन प्रक्रिया की हुई शुरुआत :- डीसीपी पंचकूला

  • शस्त्र लाइसैंस से सम्बन्धित सभी सेवाओ के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन के द्वारा ही लियें जाऐंगें ।
  • शस्त्र लाईसैंस की सभी सेवाओ को ऑनलाइन आवेदन करनें उपरान्त फाईल नम्बर उत्पन्न होनें पर वह नम्बर शस्त्र लाईसैंस शाखा कार्यालय पुलिस उपायुक्त, पंचकूला को सूचित करना अनिवार्य होगा । 
  • ऑनलाइन आवेदन की वेबसाईट  http://ndal-alis.gov.in/ है  

                                                              पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा नें जानकारी देते हुए बताया कि 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा पायलट प्रोजेक्ट शस्त्र लाइसैस की ऑनलाइन प्रक्रिया की घोषणा की थी इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त पंचकूला नें बताया कि वर्तमान सरकार लोगों को उनके घर द्वार पर विभिन्न योजनाओ का लाभ ऑनलाइन के माध्यम सें उपलब्ध करवाया जा रहा है इसी क़डी में शस्त्र लाइसैंस की नई योजना को भी शामिल किया गया है जिसके तहत शस्त्र लाइसैंस ऑनलाइन सभी आवेदन सेवाएं घर बैठे ही ऑनलाइन कर पाऐंगें ।

                             इस सम्बन्ध में पुलिस उपायुक्त पंचकूला नें कहा कि आवेदनकर्ता शस्त्र लाइसैंस से सम्बन्धित सभी सेवाओ के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही लिया जायेगा । शस्त्र लाईसैंस की सभी सेवाओ को ऑनलाइन आवेदन करनें उपरान्त एक ऑनलाइन फाईल नम्बर आऐगा जिस फाईल नम्बर शस्त्र लाईसैंस शाखा कार्यालय पुलिस उपायुक्त, पंचकूला को सूचित करना अनिवार्य होगा । जिससे की शस्त्र लाईसैंस की सभी सेवाओ की आनलाईन प्रक्रिया को ऑनलाइन सूचारु रुप सें किया जा सकेगा और इस ऑनलाइन प्रारम्भिक प्रक्रिया के अनुभव के आधार पर इस प्रक्रिया का अन्य जिलों में विस्तार किया जायेगा । शस्त्र लाईसैंस की सभी सेवाओं का ऑनलाइन आवेदन करनें के लिए ऑनलाइन वेबसाईट http://ndal-alis.gov.in/  पर आवेदन कर सकते है ।

PU VC Releases Calendar 2022

Chandigarh December 31, 2021

Panjab University (PU) Vice Chancellor Professor Raj Kumar today launched the Digital Calenader 2022 of Panjab University, Chandigarh.

Speaking on the occasion, Prof. Raj Kumar greeted the university teachers, officers, non teaching employees, alumni and students on the occasion of New Year. He wished them peace, joy and fulfilment in 2022.

While appreciating the initiative of launching digital calendar, Prof. Raj Kumar expressed his happiness that the University calendar that used to adorn the walls in the past will now adorn the mobile phones of all students and staff members. He said that the Digital Calendar of the University is in line with Prime Minister’s Vision of “Digital India” and can be accessed at click of a button on any smart phone. While the earlier physical version of University Calendar was sold at some fixed price, the digital avatar of the calendar will be available to anyone across the world, he added.

PU Dean University Instructions Prof. V.R Sinha; Registrar and Finance Development Officer CA Vikram Nayyar; Controller of Examinations Dr. Jagat Bhushan, Dean Research Prof. S.K. Tomar; Director Public Relations Dr. Vineet Punia; SVC Dr. Muneeshwar Joshi and Manager  PU Press Mr. Jatinder Moudgil were also present on the occasion.

1 जनवरी 2022 से 15 से 18 वर्ष के बच्चों को पोर्टल पर करवाना होगा अपना रजिस्ट्रेशन

हरियाणा की खट्टर सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर फिलहाल कोई नया प्रतिबंध लगाने से इनकार कर दिया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंत्रालय में कोरोना संक्रमण को लेकर मंत्री और अफसरों के साथ बैठक की. मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया कि प्रदेश में फिलहाल कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा। इससे पहले जो रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया गया है, वह यथावत जारी रहेगा। रात में 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक का कर्फ्यू रहेगा। प्रदेश में आर्थिक गतिविधियां सामान्य तौर पर संचालित रहेंगी, जो कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं वह पहले की तरह ही चलते रहेंगे। किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में भीड़ न छूटे, इसके लिए प्रयास किए जाएंगे।

‘पुरनूर’ कोरल, पंचकूला, 31 दिसंबर:

  • स्कूली बच्चे अपने आई कार्ड से भी करवा सकेंगे कोविड टीकाकरण

उपायुक्त महावीर कौशिक की अध्यक्षता में कोविड-19 के बढ़ते हुये मामलों को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई।
इस अवसर पर नगराधीश सिमरनजीत कौर, स्वास्थ्य विभाग की डिप्टी सीएमओ और कोविड-19 इम्यूनाईजेशन की नोडल अधिकारी मीनू सासन भी उपस्थित थे।
बैठक में 15 से 18 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि 15 से 18 साल के बच्चों को केवल कोवैक्सिन की डोज दी जायेगी। जिले की सभी सीएचसी और पीएचसी पर बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा। कमांड अस्पताल पर टीकाकरण की यह सुविधा सिर्फ सैनिक व उनके परिजनों के लिये ही उपलब्ध रहेगी।
उन्होंने बताया कि 1 जनवरी से 15 से 18 वर्ष के बच्चों को पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिये आधार कार्ड आवश्यक होगा। स्कूली बच्चे अपना आई कार्ड दिखाकर भी कोविड-19 का टीकाकरण करवा सकेंगे। 3 जनवरी से पंजीकृत बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिला में 15 से 18 वर्ष के लगभग 40 हजार बच्चे हैं, जिनको कोविड संकम्रण से बचाने के लिये रजिस्ट्रेशन के आधार पर कोवैक्सिन की डोज लगाई जायेगी।
उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से अपील की कि वे जिलावासियों को कोविड टीकाकरण के लिये प्रोत्साहित करें ताकि आने वाली संभावित कोविड की तीसरी लहर से लोगों को सुरक्षित रखा जा सके और पंचकूला जिला शत प्रतिशत टीकाकरण की सूची में शामिल हो सके।  उन्होंने जिलावासियों से भी अपील की कि वे 15 से 18 वर्ष के अपने युवा बच्चों का टीकाकरण करवाये और कोविड के विरूद्ध इस लड़ाई में जिला प्रशासन का सहयोग करें।
बैठक में पुलिस, आर्मी, स्वास्थ्य, शिक्षा, राजस्व, नगर निगम, बीडीपीओ पिंजौर व बरवाला, नवीन व नवीनीकरण उर्जा विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

PU VC Releases Calendar 2022

PU Vice Chancellor Professor Raj Kumar today launched the Digital Calenader 2022 of Panjab University, Chandigarh.

Speaking on the occasion, Prof. Raj Kumar greeted the university teachers, officers, non-teaching employees, alumni and students on the occasion of New Year. He wished them peace, joy and fulfillment in 2022.

While appreciating the initiative of launching digital calendar, Prof. Raj Kumar expressed his happiness that the University calendar that used to adorn the walls in the past will now adorn the mobile phones of all students and staff members. He said that the Digital Calendar of the University is in line with Prime Minister’s Vision of “Digital India” and can be accessed at click of a button on any smart phone. While the earlier physical version of University Calendar was sold at some fixed price, the digital avatar of the calendar will be available to anyone across the world, he added.

PU Dean University Instructions Prof. V.R Sinha; Registrar and Finance Development Officer CA Vikram Nayyar; Controller of Examinations Dr. Jagat Bhushan, Dean Research Prof. S.K. Tomar; Director Public Relations Dr. Vineet Punia; SVC Dr. Muneeshwar Joshi and Manager  PU Press Mr. Jatinder Moudgil were also present on the occasion.

PU VC Releases Calendar 2022

Respected all,

Please find attached photographs of PU Vice Chancellor Professor Raj Kumar releasing the Digital Calendar 2022 of Panjab University, Chandigarh at PU office today. PU Dean University Instructions Prof. V.R Sinha; Registrar and Finance Development Officer CA Vikram Nayyar; Dean Research Prof. S.K. Tomar, Director Public Relations Dr. Vineet Punia, SVC Dr. Muneeshwar Joshi, and Manager  PU Press; Mr.Jatinder Moudgil were also present on the occasion.