Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 21 January

पुलिस-पब्लिक तालमेल से रुकेगा अपराध: पुलिस कमीश्रर पंचकूला

पंचकुला पुलिस, 21 जनवरी 2022:

  • नशे को जड से खत्म करनें हेतु शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में अभियान चलायेंगी
  • किरायेदारो व नौकरो की पर निगरानी व उनकी पुलिस वैरिफिकेशन हेतु आमजन से की अपील
  • कोई किसी प्रकार से सदिंग्ध व्यकित या कोई असामजिक गतिविधि पर 112 डायल करें पल भर में पुलिस आपकी सहायता के लिए आयेगी  
  • साईबर अपराधो से बचनें के लिए थाना मे स्थापिक साईबर डैस्क की मदद लें

                                    आज दिनांक 21 जनवरी 2022 को पी.डबल्यु.डी. रैस्ट हाऊस सैक्टर 01 पंचकूला में पुलिस कमीश्नर श्री सौरभ सिह भा.पु.सें, की अध्यक्षता में पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के नेतृत्व में जिला पंचकूला के आसपास के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र मौजिज लोगों के साथ एक बैठक आयोजित की गई । इस बैठक के दौरान पुलिस कमीश्रर पंचकूला नें कहा कि इस बैठक का मुख्य उदेश्य है कि पुलिस औऱ पब्लिक सांझे तरीके से कार्य करके आगे बढें और आपसी मनमुटाव खत्म करकें पुलिस के साथ मिलकर कार्य करें क्योकि पुलिस-पब्लिक के आपसी तालमेल से ही समाज में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगेगा और  बिना पब्लिक के सपोर्ट के पुलिस कुछ भी नही कर सकती ।

मीटिगं के दौरान पुलिस कमीश्नर पंचकूला नें कहा कि कानून व्यव्स्था बनाएं रखनें के लिए पुलिस के साथ साथ आमजन के लोगो के साथ की भी जरुरत होती है क्योकि कुछ बाहरी राज्यो से आएं कुछ व्यकित जो शहर या ग्रामीण क्षेत्र में किरायेंदार के रुप में रहकर वारदात को अन्जाम देते जिनका पुलिस में कोई रिकार्ड नही होता क्योकि किरायेदारो की वैरिफिकेशन नही करवाई जाती इस सम्बन्ध में सीपी पंचकूला आमजन से अपील करतें हुए कहा कि अपनें ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में किरायेंदार पर रहनें वालें और नौकरी करनें वालो के भी पुलिस वैरिफिकेशन करवायें किरायेदारो पर निगरानी भी रखे सदिंग्ध पायें जानें पर पुलिस को सूचित करें ।

इसके अलावा पुलिस कमीश्रर नें कहा कि शहरी क्षेत्र में जब कोई व्यकित कोई लम्बें समय के लिए घर से बाहर चलें जातें है तो अक्सर घर में चोरी की वारदात हो जाती है क्योकि कुछ लोग जो इस प्रकार को अन्जाम देनें के लिए घुमते हुए उन घरो को ढुंढतें है जिनका बाहर से ताला लगा होता है फिर वह चोरी की वारदात को अन्जाम देतें है इस प्रकार से अगर कोई व्यकित घर से लम्बें समय के लिए बाहर जाता है तो वह नजदीक पुलिस स्टेशन या पुलिस चौंकी सूचना दे सकते ताकि घर में किसी प्रकार कोई वारदात ना हो सकें । इसके साथ ही पुलिस कमीश्रर नें कहा राज्य सरकार द्वारा डायल 112 शुरुआत की गई है अगर कोई व्यकित आपको सदिंग्ध नजर आता है या कोई किसी प्रकार की कोई असामाजिक गतिविधि नजर आती तो तुरंन्त 112 डायल करें जो कुछ ही पलों में पुलिस आपकी सहायता के लिए आपकें पास होगी ।

इसके अलावा पुलिस कमीश्रर नें कहा नशा भी समाज का सबसें बडा दुश्मन है जो कि कुछ व्यकित नशें का शिकार होकर अपना जीवन व अपनें परिवार के जीवन को बर्बाद कर लेते है इस सम्बन्ध में पुलिस कमीश्रर नें कहा कि पुलिस की तरफ से नशे पर रोकथाम हेतु एक विशेष अभियान चलाया जायेगा जिस अभियान में पुलिस, आमजन, डाक्टर व अन्य एन.जी.ओ की टीम मिलकर ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्र में जाकर नशें की रोकथाम हेतु प्रयास करेंगें । इस मीटिग के दौरान आमजन के लोगो नें पुलिस की इस मुहिम के लिए भरपुर सहयोग देनें के लिए कहा गया है । इसके साथ ही डीसीपी पंचकूला नें कहा जिला में नशा तस्करी को खत्म करनें के लिए जनता के सहयोग की जरुरत होती है जिस सम्बन्ध में पंचकूला पुलिस की आमजन से अपील है कि बिना किसी भय के मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त संबंधी जानकारी पुलिस के साथ साझा करें औऱ यदि किसी व्यक्ति के पास ड्रग सप्लाई नेटवर्क या इससे संबंधित कोई जानकारी है तो इसकी सूचना हरियाणा पुलिस के टोल फ्री नम्बर 1800-180-1314 और सम्बंन्धित पुलिस थाना में दे और सूचना देने वालों का नाम पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा ।

इसी दौरान मीटींग के दौरान डीसीपी पंचकूला नें आमजन के लोगो के साथ कहा कि आजकल इन्टरनेट के प्रयोग से आनलाईन फ्राड हो रहा है जो कुछ लोग अनजानें में इस प्रकार की धोखाधडी में फस जातें है इससें बचनें के लिए खुद को जागरुक करें और कम से कम हर दिन अपनें कुछ साथियो को जरुर बतायें किसी भी भय में या किसी लालच में अपनें फोन पर प्राप्त ओ.टी.पी किसी के साथ साँझा ना करें ना ही किसी प्रकार की अपनी निजी जानकारी किसी भी व्यकित के साथ फोन के द्वारा साँझा करें औऱ फोन प्राप्त किसी प्रकार के लिंक / मैसेज पर क्लिक ना करें इस प्रकार की धोखाधडी से बचनें के लिए हरियाणा पुलिस महानिदेशक श्री पी.के अग्रवाल के निर्देशानुसार सभी पुलिस थाना में साईबर डैस्क की स्थापना की गई है किसी भी प्रकार साईबर धोखाधडी से सम्बन्धी सहायता हो तो वह नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर साईबर डैस्क से सहायता प्राप्त कर सकतें है । इसके साथ पुलिस कमीश्नर नें साथ ही बैठक में उपस्थित लोगों की समस्याएं भी सुनी और इस बैठक दौरान लोगो नें अपनें सुझाव भी प्रस्तुत कियें जिन पर विचार भी रखा गया ।

इस बैठक के दौरान नोडल अधिकारी एसीपी पंचकूला श्री मति ममता सौदा, एसीपी पंचकूला श्री राजकुमार, एसीपी पंचकूला श्री विजय कुमार, एसीपी पंचकूला श्री उमेद सिह  ,एसीपी पंचकूला श्री रमेश गुलिया ,एसीपी कालका श्री मुकेश कुमार ,तथा ग्रामीण क्षेत्र (कालका, पिन्जौर, रायपुररानी ,चण्डीमन्दिर तथा शहरी क्षेत्र सें मोजिज व्यकित श्री सुरेन्द्र सिह, श्री प्रिन्स गोयल (एडवोकेट), श्री डी.पी.सिह,श्री सुरेन्द्र चौहान, श्री सतिन्द्र सिह, श्री योगेन्द्र् , श्री डी.पी. सोनी, श्री योगेन्द्र कवात्रा, श्री अविनाश मलिक, श्री राजकुमार, श्री दलीप कुमार, श्री मोहन लाल (गाँव रेहोड सरँपच) श्री पुष्पीन्द्र व अन्य पुलिस कर्मचारी व अन्य मौजूद रहें ।

क्राईम ब्रांच नें गाडीयो से बैट्ररिया चोरी करनें के मामलें में 2 आरोपी को किया काबू

पंचकुला पुलिस, 21 जनवरी 2022:

  • आरोपियो को 3 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया

                                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 इन्चार्ज अमन कुमार व उसकी टीम द्वारा रात को गाडियो से बैट्ररिया चोरी करनें के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान दीपक पुत्र विजय वासी रविन्द्रा इन्कलेव बलटाना जीरकपुर जिला मौहाली तथा मोहित पुत्र ललित सिह वासी रविन्द्रा कालौनी बलटाना जीरकपुर पंजाब के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक सतीश शर्मा पुत्र स्व. नानक चन्द गुलशन वासी सैक्टर 12 पंचकुला नें थाना सैक्टर 05 पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 02.01.2022 की रात को उसकी गाडी घर के बाहर खडी थी जो रात के समय कोई अन्जान व्यकित गाडी की बैट्ररी चोरी करके ले गया जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 379 भा0द0स0 के तहत थाना सैक्टर 05 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें में आगामी तफतीश डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाई जा रही है जो मामलें आगामी तफतीश कार्यवाही करतें हुए गाडी से बैट्ररी चोरी करनें के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी को पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

एस आई टी नें पुलिस भर्ती में फिजिकल टेस्ट देनें के लिए दुसरें उम्मीदवार खडे करकें धोखाधडी करनें के मामलें में 1 अन्य आरोपी को किया काबू

पंचकुला पुलिस, 21 जनवरी 2022:

  • पुलिस को मिली बडी कामयाबी (असल उम्मीदवारो की जगह फिजिकल टेस्ट देने के लिए धोखाधडी करनें वालों का कियां भडांफोड)  13 आरोपी गिरफ्तार

                       पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के नेतृत्व मे एस.आई.टी इन्चार्ज एसीपी पंचकूला श्री विजय कुमार नैहरा द्वारा एच.एस.एस.सी. कमीशन द्वारा पुलिस विभाग में पुरुष कांस्टेबल की फर्ती हेतु परेड ग्राऊंड सैक्टर 05 पंचकूला में फिजिकल टेस्ट लिया जा रहा है जो दिनांक 20 जनवरी को फिजिकल मिजरमैन्ट टेस्ट के लिये अभ्यार्थी आए हुए है । दौरान टेस्ट एचएसएससी कमीशन द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मेन गेट पर एक व्यकित रोहित कुमार पुत्र बलजीत सिंह गांव कन्होरी थाना रोडाई जिला रेवाडी जो कि फिजिकल टेस्ट देनें के लिए आया हुआ है जिसके बार बार फिंगर प्रिन्ट लगानें पर फिंगर प्रिन्ट मैच नही हो रहे है जिसनें पुछनें पर बतलाया कि उसनें दिनांक 02.11.2021 को पुरुष कांस्टेबल का पेपर किसी अन्य व्यकित से दिलवाया है जिस बारें पुलिस को सूचना प्राप्त होनें पर पुलिस नें मौका पर जाकर उपरोक्त आरोपी रोहित कुमार पुत्र बलजीत सिंह गांव कन्होरी थाना रोडाई जिला रेवाडी को गिरफ्तार किया औऱ आरोपी के खिलाफ थाना सैक्टर 05 पंचकूला में धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120-बी भा.द.स. तथा हरियाणा पब्लिक इग्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत मामला दर्ज करकें आऱोपी को मौका से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

n उपरोक्त मामलों में गहनता से छानबीन हेतु पुलिस पुलिस कमीश्नर श्री सौरभ सिह भा.पु.से. के आदेशानुसार मामलें में विशेष टीम (एसआईटी) का गठन किया गया है और मामलें में गहनता से जांच की जा रही है जो दौरानें पुछताछ मामलें मे अन्य सलिप्त पाए जानें वालें आरोपियो को भी जल्द गिरफ्तार किया जायेगा ।

एस.आई.टी नें असल उम्मीदवारो की जगह बैठकर परिक्षा देनें वालों के भंडाफोड करतें हुए मामलें में दो अन्य आरोपियो को किया काबू

पंचकुला पुलिस, 21 जनवरी 2022:

  • पुलिस को मिली बडी कामयाबी असल उम्मीदवारो की जगह बैठकर परिक्षा देनें वालों का किया भंडाफोड करते हुए 3 आरोपी गिरफ्तार
  • मामलें में तीनो आरोपियो को 4 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया

                  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला के नेतृत्व में एस.आई.गठित इन्चार्ज एसीपी पंचकूला श्री विजय कुमार नैहरा व उसकी टीम द्वारा असल उम्मीदवारों की जगह बैठकर परिक्षा के दुसरें मामलें में सलिप्त आऱोपियो को दिनांक 20 जनवरी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान सन्दीप उर्फ महासिह वासी गाँव खेडी जिला रोहतक तथा वासिम पुत्र कुलवन्त सिह वासी गाँव धनौंदा खुर्द नरवाना जीन्द के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पुलिस नें मुखबर खास की सूचना पर दिनांक 18 जनवरी 2022 को मानिक पुत्र आजाद सिह वासी निन्दाना रोहतक को भर्ती स्थल सैक्टर 05 परेड ग्राऊण्ड पंचकूला से गिरफ्तार किया था जो व्यकित पुलिस व अन्य विभागो में भर्ती होनें के लिए असल उम्मीदवारों की जगह पर बैठकर पैसें लेकर खुद परिक्षाए देता था जो पुलिस नें आरोपी व अन्य सलिप्त आरोपियो के खिलाफ धारा 419,420,467,468,471,120 B भा.द.स. वा  हरियाणा पब्लिक एग्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें एस.आई.टी क द्वारा गहनता से छानबीन करतें हुए मामलें में दो अन्य सलिप्त आरोपियो को कल दिनांक 20 जनवरी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी मानिक पुत्र आजाद सिह, सन्दीप उर्फ महासिह तथा  को आऱोपी वासिम पुत्र कुलवन्त सिह को  पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

भाजपा ने पंजाब विधान सभा चुनावों के लिए 34 नाम घोषित किए

भाजपा ने कांग्रेस से आए विधायक राणा गुरमीत सोढ़ी की टिकट अनाउंस कर दी है। हालांकि, उनका विस क्षेत्र बदल गया है। वह गुरुहरसहाय विधानसभा सीट से चुनाव लड़ते थे लेकिन उन्हें फिरोजपुर शहर सीट से टिकट दी गई है। भाजपा की पहली लिस्ट में गढ़शंकर विधानसभा सीट से टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस छोड़कर आई निमिषा मेहता को भाजपा ने टिकट दे दी है। हालांकि कादियां सीट से कांग्रेस छोड़कर आए विधायक फतेहजंग बाजवा का नाम भाजपा की पहली लिस्ट में नहीं होने से हर कोई हैरान है।

संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट – चंडीगढ़/नयी दिल्ली :

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी की पहली लिस्ट में 34 उम्मीदवारों की घोषणा की है। बीजेपी ने दावा किया है कि उसने समाज के हर वर्ग को प्रतिनिधित्व देने का काम किया है। इसके लिए बीजेपी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी। इसमें उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई।  पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होना है, जबकि नतीजों की घोषणा 10 मार्च को होगी।

भारतीय जनता पार्टी, पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) में टिकटों के बंटवारे को लेकर गत दिवस फाइनल रूपरेखा तय की गई। गठबंधन में प्रत्याशी घोषित करने में शिअद संयुक्त ने बाजी मार ली है। गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी 65, कैप्टन की पार्टी 39 व शिअद संयुक्त 13 सीटों पर चुनाव लड़ेगा। हालांकि इस पर अंतिम मोहर आज लगनी है। 

वहीं, बताया जा रहा है कि भाजपा भी आज अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है। कांग्रेस भी भाजपा के टिकट बंटवारे पर नजर टिकाए हुए है। यह पहला मौका है जब भाजपा 23 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इससे पहले भाजपा का अकाली दल से गठबंधन था। तब पार्टी के खाते में 23 सीटें थी। लेकिन इस बार गठबंधन टूटा तो एक और गठबंधन बन गया। इस गठबंधन को भाजपा लीड कर कर रही है। वहीं, कांग्रेस 86 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकी है। अकाली-बसपा गठबंधन व आम आदमी पार्टी भी लगभग सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुके हैं। 

जिला नगर योजनाकार की टीम ने बरवाला, प्लासरा व बतौड़ में अवैध रूप से निर्माणाधीन 4 दुकानों को गिराया

पंचकूला, 21 जनवरी:

जिला नगर योजनाकार (ई0) पंचकूला की टीम ने जिला नगर योजनाकार श्रीमति प्रियम भारद्वाज के नेतृत्व में सचिव, मार्किट कमेटी, बरवाला श्री दीपक सुहाग बतौर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बरवाला के प्लासरा व बतौड़ की राजस्व सम्पदा में नियंत्रित क्षेत्र एक्ट के अंतर्गत 30 मीटर के रिस्ट्रिक्टिड बैल्ट में अवैध रूप से निर्माणाधीन 4 दुकानों को गिराया गया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला नगर योजनाकार, पंचकूला श्रीमति प्रियम भारद्वाज ने बताया कि अवैध निर्माण को हटाने से पहले नोटिस भी दिए गए थे, लेकिन इस निर्माण को नहीं हटाया गया, जिस कारण विभाग को कार्रवाई करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि कोई भी निर्माण करने या कोई भी काॅलोनी विकसित करने से पहले निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा, चंडीगढ़ द्वारा विभागीय अनुमति ली जानी आवश्यक है। उन्होंने लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि विभाग से सीएलयु की अनुमति के बिना किसी भी प्रकार के छोटे या बड़े अवैध निर्माण तथा अनुसूचित रोड के साथ लगती 30 मीटर प्रतिबंधित पट्टी में कोई भी निर्माण न करें।

आदिबद्री डैम बनने से होगा सरस्वती का पुनरुद्धारः मुख्यमंत्री

  • हरियाणा और हिमाचल प्रदेश सरकार के बीच आदिबद्री डैम बनाए जाने को लेकर हुआ एमओयू
  • अतिरिक्त पानी को संचित करने के लिए हथनीकुंड बैराज पर भी बनाया जाएगा डैम

पंचकूला, 21 जनवरी:

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आदिबद्री डैम के निर्माण से वर्षों पहले विलुप्त हुई सरस्वती नदी का पुनरुद्धार होगा। आदिकाल से पूजनीय सरस्वती नदी के प्रवाह स्थल के आसपास धार्मिक मान्यताएं पुनः जागृत होंगी, इसके साथ-साथ यह क्षेत्र तीर्थाटन के रूप में भी विकसित होगा। मुख्यमंत्री शुक्रवार को पंचकूला के पीडब्लूडी विश्राम गृह में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ आदिबद्री में डैम के निर्माण से संबंधित समझौता ज्ञापन (एमओयू) समारोह के दौरान बोल रहे थे। इस दौरान हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल व हिमाचल के मुख्य सचिव राम सुभाग सिंह ने दोनों मुख्यमंत्रियों की उपस्थिति में डैम निर्माण हेतू समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आज उनका 35 साल पुराना सपना साकार हुआ है। उन्होंने वर्ष 1986-87 में सरस्वती के पुनरुद्धार के संबंध में हो रहे अनुसंधान से संबंधित यात्रा की थी। यह यात्रा यमुनानगर के आदिबद्री से शुरू होकर कच्छ तक पहुंची थी। उन्होंने कहा कि आदिबद्री डैम बनने से 20 क्यूसिक पानी निरंतर सरस्वती नदी में प्रवाहित होगा। इससे पूरा वर्ष सरस्वती में पानी का प्रवाह रहेगा। उन्होंने कहा कि सरस्वती नदी के प्रवाह के संबंध में न केवल धार्मिक मान्यता है बल्कि सैटेलाइट से स्पष्ट हुआ है कि जमीन के अंदर आज भी इसका प्रवाह है। सरस्वती नदी पर शोध के संबंध में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में पीठ की स्थापना कर रखी है, इसके अतिरिक्त हरियाणा सरस्वती हैरिटेज डेवलेपमेंट बोर्ड की स्थापना की गई है। हरियाणा सरकार ने आदिबद्री से कैथल होते हुए घग्गर नदी तक 200 किलोमीटर दूरी के क्षेत्र को सरस्वती नदी के लिए अधिसूचित किया है। राजस्व रिकॉर्ड में भी इसका जिक्र मिलता है।

हिमाचल क्षेत्र की 31.16 हैक्टेयर भूमि पर बनाया जाएगा डैम

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि यह डैम हिमाचल प्रदेश क्षेत्र के 31.66 हैक्टेयर भूमि पर बनाया जाएगा, इस पर 215.33 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसमें हर वर्ष 224.58 हैक्टेयर मीटर पानी का भंडारण होगा। इसका 61.88 हैक्टेयर मीटर पानी हिमाचल प्रदेश को तथा शेष करीब 162 हैक्टेयर मीटर पानी हरियाणा को मिलेगा। इस पानी को सरस्वती नदी में प्रवाहित किया जाएगा। इस डैम की चौड़ाई 101.06 मीटर तथा ऊंचाई 20.5 मीटर होगी। डैम से 20 क्यूसिक पानी सालभर सरस्वती नदी में प्रवाहित होगा। इस प्रोजेक्ट का मकसद सरस्वती नदी के पुनरूद्धार के साथ-साथ भूमिगत जल स्तर को बढ़ाना है। डैम के शुरू होने से बारिश के दिनों में अत्यधिक वर्षा से पैदा होने वाली बाढ़ की स्थिति से भी निपटा जा सकेगा। इसके नजदीक बनने वाली झील से पर्यटन बढ़ेगा।

तीर्थाटन के रूप में भी होगा विकसित

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आदिबद्री डैम बनने से इसके आसपास का क्षेत्र तीर्थाटन के रूप में भी विकसित होगा। उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से कालका से कलेसर तक का क्षेत्र बहुत महत्वपूर्ण है। इस क्षेत्र में आदिबद्री, लोहागढ़, कपालमोचन, माता मंत्रादेवी सहित अनेक धार्मिक व पर्यटन स्थल आते हैं। डैम के साथ-साथ यहां झील बनने से बहुत से पर्यटक आएंगे, इससे दोनों प्रदेशों को लाभ मिलेगा।

हथनीकुंड बैराज पर भी बनेगा डैम

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के साथ मिलकर कई परियोजनाओं पर काम किया जाएगा, जिसमें हथनीकुंड बैराज पर डैम बनाया जाना भी शामिल है। इस डैम से बिजली उत्पादन के साथ-साथ यमुना नदी में भी साफ पानी का निरंतर प्रवाह संभव हो सकेगा। इस डैम में पहाड़ों से हथनीकुंड बैराज पर आने वाले पानी को संचित किया जाएगा जिससे फसलों को बाढ़ जैसी स्थिति से भी बचाया जा सकेगा। इस डैम के लिए एनओसी मांगी गई है, जल्द सर्वे का काम शुरू होगा।

मोरनी में पानी की समस्या को भी किया जाएगा दूर

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि मोरनी क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से विकसित हो चुका है। यहां पानी की समस्या का समाधान जल्द किया जाएगा। इस क्षेत्र के नजदीक बहने वाली नदी पर छोटा डैम बनाकर पानी की समस्या को दूर किया जाएगा।

जल्द होगा आदिबद्री डैम का शिलान्यासः जयराम ठाकुर

हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आदिबद्री डैम दोनों प्रदेशों के लिए सिंचाई व पीने के पानी की आवश्यकता को पूरा करेगा। सरस्वती नदी में जल के प्रवाह से धार्मिक व पर्यटन के दृष्टि से यह क्षेत्र विकसित होंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी कई बार कार्यक्रमों में सरस्वती नदी के पुनरूद्धार के संबंध में अपनी इच्छा व्यक्त की है। प्रधानमंत्री का देश की नदियों को जोड़ने का भी एक महत्वपूर्ण विजन रहा है। इसी कड़ी में आज हरियाणा व हिमचाल प्रदेश सरकार के बीच आदिबद्री डैम को लेकर एमओयू हुआ है। इस डैम से जुड़े जमीन मालिकों को उचित मुआवजे की व्यवस्था की जाएगी। आने वाले दिनों में इस परियोजना से जुड़ी सभी औपचारिकता पूरी करके इस डैम का शिलान्यास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार व हरियाणा सरकार साथ मिलकर कई अन्य परियोजनाओं की भी रूपरेखा तैयार कर रही हैं । इससे दोनों क्षेत्रों में पर्यटन विकसित होगा।

आदिबद्री डैम बनना गौरव की बातः कंवरपाल

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि आदिबद्री में डैम बनाया जाना बेहद गौरव की बात है। वेदों की रचना इसी नदी के किनारे हुई थी। किसी कारणवश यह नदी विलुप्त हो गई थी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सरकार बनाते ही सरस्वती के पुनरूद्धार के लिए काम शुरू किया। आज हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस सपने को साकार किया है। आज यह ऐतिहासिक पल है, यह भगीरथी प्रयास से कम नहीं है।

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, अंबाला के सांसद रत्नलाल कटारिया, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढेसी, केंद्रीय जल मिशन के अध्यक्ष श्री आरके सिन्हा, हरियाणा सरस्वती हैरिटेज बोर्ड के एडवाइजर अमित झा, एसीएस श्री अनुराग रस्तोगी और  हिमाचल तथा हरियाणा के कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साथ  पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, पंचकूला के  अतिरिक्त उपायुक्त आयूष सिन्हां, एसडीएम ऋचा राठी, आरटीए ममता शर्मा, नगराधीश गौरव चौहान, भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लतिका शर्मा, महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनु भाटिया सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति  उपस्थित थी।

सैक्टर 31 स्थित जैपेनीज़ गार्डन में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित

  • लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए देश भर में अब तक 40 करोड़ सूर्य नमस्कार का संकल्प पूरा

चण्डीगढ़ :

 आज चण्डीगढ़ में सूर्य नमस्कार के प्रति लोगों में जाग्रति पैदा करते हुए सैक्टर 31 स्थित जैपेनीज़ गार्डन में चंडीगढ़ के योग अम्बेडर्स ने सूर्य नमस्कार अभ्यास एवं प्रदर्शन किया। जिला शिक्षा विभाग की ओर से नियुक्त समन्वयक जितेंदर सिंह ने बताया कि 75 करोड़ सूर्य नमस्कार के प्रयोजन में चण्डीगढ़ के अधिकतर स्कूल जुड़ चुके हैं। उन्होंने बताया किया इस प्रकल्प को सफल बनाने में डीईओ ऑफिस की खेल से सम्बंधित शाखा के उच्च अधिकारी बलविंदर सिंहका भी पूर्ण सहयोग मिल रहा है।

जितेंदर सिंह ने बताया कि नेशनल योगासन स्पोटर्स फेडरेशन (एनवाईएसएफ), पतंजलि योगपीठ, क्रीड़ा भारती, हार्ट फुलनेस और गीता परिवार के तत्वावधान में स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर 75 करोड़ सूर्य नमस्कार के विश्व कीर्तिमान के संकल्प ने आधे से अधिक रास्ता तय कर किया है। हाल ही में इस लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए 40 करोड़ सूर्य नमस्कार पूरे हो चुके हैं। इस अवसर पर चंडीगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के चेयरमैन रोहित घावरी ने बताया कि शहर के विभिन्न संस्थानों एवं स्थानों पर सूर्य नमस्कार के प्रदर्शन के द्वारा प्रचार और प्रसार ज़ारी रहेगा।

चंडिकोटला के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर सर्विस रोड़ जरूरी : चंद्रमोहन

  • पूर्व उपमुख्यमंत्री भाई चंद्रमोहन ने लोगो की मांग को पूरा करने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भेजा ज्ञापन
  • पंचकूला आने के लिए ग्रामीणों को 5 किमी घूमकर वापिस आना पढ़ता है,दुर्घटनाओं होने की भी रहती है संभावना 

डेमोरेटिक फ्रंट, पंचकूला – 21 जनवरी :

राष्ट्रीय राजमार्ग 5 के जीरकपुर परवाणु हाइवे पर चंडीमंदिर टी प्वाइंट से लेकर चंडिकोटला गांव के मोड़ तक सर्विस रोड़ बनाने की मांग लगातार चार बार विधायक तथा प्रदेश के उपमुख्यमंत्री रह चुके भाई 

चंद्रमोहन ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवम राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी को ज्ञापन पत्र भेजकर की है। दरअसल पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन चंडीकोटला में पूर्व चेयरमैन विजय बंसल एडवोकेट, ओम शुक्ला,दीपांशु बंसल के साथ पहुंचे थे जहां इस मांग को पूरा करने के लिए चंडीकोटला निवासी अच्छरु राम चौधरी जिला प्रधान शिवालिक विकास मंच,पूर्व सरपंच दयाल सिंह,पूर्ण चंद नंबरडार, केएस नागरा,जसवीर,रोहित,अफलातून,गुरनाम,पवन कुमार , रामकरण,भंगी राम आदि ग्रामीणों ने पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन को एक मांग पत्र भी दिया है।  लोगो ने बताया कि हाइवे से गांव को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण भी चंद्रमोहन के मार्गदर्शन व कार्यकाल में तत्कालीन चेयरमैन विजय बंसल द्वारा मार्केटिंग बोर्ड से करवाया गया था।

चंद्रमोहन ने कहा कि चंडीकोटला नगर निगम पंचकूला का हिस्सा है, ऐसे में लोगो को सरकारी कार्यों को करवाने के लिए रोजाना पंचकूला आना पढ़ता है जबकि जिला सचिवालय,सरकारी अस्पताल जैसे सरकारी कार्यालय भी पंचकूला में है जिसके लिए लोगो को 5 किमी दूर सूरजपुर कट से वापिस आना पढ़ता है।इसके अलावा लोगो को जल्दी में कई बार रौंग साइड से आना पढ़ता है तो ऐसे में सड़क दुर्घटना होने की भी संभावना रहती है।

चंद्रमोहन ने नितिन गडकरी से यह मांग की है कि इस हाइवे पर ग्रामीणों को सर्विस रोड़ दे दी जाए तो सड़क दुर्घटना होने की भी संभावना नहीं रहेगी।इसके साथ ही समय की बचत भी होगी।इसके साथ यह लोग रोड टैक्स के साथ साथ टोल टैक्स की अदायगी भी करते है तो हाइवे का पूरा फायदा ग्रामीणों को मिलना चाहिए।इस गांव के अनेकों बच्चे पंचकूला कालेज व उच्च शिक्षा लेने के लिए चंडीगढ़ व अन्य जगह भी जाते है तो इस हाइवे पर सर्विस रोड़ का होना अति आवश्यक-जरूरी है।सर्विस रोड़ होने से लोगो की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ साथ लोगो को बेहतर सड़क सुविधा भी मिलेगी।सर्विस रोड के लिए एनएचएआई के पास अतिरिक्त जमीन भी उपलब्ध है।

चंद्रमोहन का कहना है कि उन्होंने अभी नितिन गडकरी को ज्ञापन भेजा है, यदि समय रहते कोई कार्यवाही न हुई तो वह निजी रूप से भी दिल्ली में भी मिलकर लोगो की मांग को पूरा करने के लिए उनके समक्ष रखेंगे।इसके साथ ही उन्होंने लोगो की मांग की एक प्रतिलिपि प्रोजेक्ट डायरेक्टर को भी भेजी है जिससे जल्द समस्या का समाधान हो सके।

चन्नी के रहते सिद्धू पर कोंग्रेसियों की चाहत बहुत कम

पंजाब में आजकल कौन बनेगा मुख्यमंत्री वाला गेम जोर शोर से चल रहा है….अभी खासकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में इसका हल्ला जरा ज्यादा है….इन दोनों ही दलों में सीएम चेहरे को लेकर काफी दिनों से चर्चा होती रही है,…आम आदमी पार्टी के पास पंजाब में एक बड़ा चेहरा सांसद भगवंत मान का ही था और पार्टी ने लोगों की राय लेने के बाद घोषणा कर दी है कि यदि आम आदमी पार्टी की पंजाब में सरकार बनती है तो भगवंत मान सीएम होंगे। इधर कांग्रेस अभी भी खुलकर कुछ कहने के बजाए सिम्बॉलिक मैसेज ही दे रही है….

संवाददाता,डेमोक्रेटिक फ्रंट – चंडीगढ़ :

कांग्रेस आलाकमान ने पंजाब में सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ने का फैसला लिया था। इसके बावजूद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू लगातार सोशल मीडिया के जरिये कांग्रेस आलाकमान पर खुद को पंजाब में सीएम चेहरा (CM Face) घोषित करने का दबाव बना रहे थे। जिसे लेकर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच लंबे समय से खींचतान जारी थी। लेकिन, ये खींचतान अब खत्म होती नजर आ रही है. दरअसल, पंजाब चुनाव 2022 में सामूहिक नेतृत्व की बात कर रही कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो जारी कर बताया है कि सीएम कैसा होना चाहिए? और, इस वीडियो में साफ नजर आता है कि कांग्रेस आलाकमान ने पंजाब चुनाव 2022 में सीएम चेहरे के तौर पर चरणजीत सिंह चन्नी का नाम फाइनल कर दिया है। और, अब इसकी औपचारिक घोषणा भर होना बाकी है. इस स्थिति में सवाल उठना लाजिमी है कि चन्नी सीएम उम्मीदवार होंगे, तो अब नवजोत सिंह सिद्धू के पास विकल्प क्या है?

कांग्रेस ने ट्विटर पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद नजर आ रहे हैं। जो कह रहे हैं कि ‘असली चीफ मिनिस्टर वो है, जिसे जबरदस्ती कुर्सी पर लेकर आया जाए। उसको कुर्सी के लिए संघर्ष नहीं करना पड़े. उसको बताना नही पड़े कि मैं चीफ मिनिस्टर कैंडिडेट हूं। मैं डिजर्व करता हूं…वो ऐसा होना चाहिए जो बैक बेंचर हो या उसको पीछे से उठा कर आगे लाया जाए और बताया जाए कि तू डिजर्व करता है। वो जो सीएम बनेगा, देश बदल सकता है।’ इसके बाद इस वीडियो में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के अलग-अलग कार्यक्रमों के वीडियो फुटेज चलते हैं। इस वीडियो को देख कर आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस आलाकमान ने तय कर लिया है कि सीएम चेहरे के लिए नवजोत सिंह सिद्धू की जगह चरणजीत सिंह चन्नी पर ही दांव लगाया जाएगा।

राहुल गांधी के करीबी निखिल अल्वा ने बीते 19 जनवरी को एक ट्वीट करके लोगों से पंजाब कांग्रेस मुख्यमंत्री के चेहरे के लिए ऑनलाइन वोट करने को कहा था. जिसमें उन्होंने चार ऑप्शन दिए थे पहला मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, दूसरा नवजोत सिंह सिद्धू, तीसरा सुनील जाखड़ और चौथा बिना चेहरे के चुनाव में उतरना। इस सर्वे के बाद अब कांग्रेस ने जनता की राय जानने के बाद ये साफ किया है कि लोग पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी को सबसे ज्यादा वोट दे रहे हैं।

आपको बता दें कि राहुल गांधी के करीबी निखिल अल्वा के ऑनलाइन पोल में ये सामने आया है कि पंजाब में कांग्रेस के सीएम चेहरे के लिए पहली पसंद चरणजीत सिंह चन्नी हैं और चन्नी मौजूदा सीएम भी हैं। ट्विटर पोल में चन्नी को सीएम चेहरे के लिए 60 फीसदी वोट मिले हैं। दूसरे नंबर पर महज 12 प्रतिशत वोट के साथ नवजोत सिंह सिद्धू हैं। तीसरे नंबर पर 10 फीसदी लोगों का कहना है कि पंजाब में कांग्रेस को बिना सीएम चेहरे के उतरना चाहिए। वहीं सुनील जाखड़ 9 प्रतिशत लोगों की पसंद हैं। पिछली बार भी वो हिंदू चेहरा होने की वजह से सीएम नहीं बन सके थे।

नवजोत सिंह सिद्धू लगातार ये शोर मचा रहे हैं कि वो पंजाब को स्वर्ग बना सकते हैं और उनका कहना है कि उनके पास पंजाब के लिए रोडमैप है। उनके पास पंजाब मॉडल है, इससे वो कर्ज में डूबे राज्य को अपने पैरों पर खड़ा कर सकते हैं। वो लगातार सीएम चेहरा घोषित करने की मांग कर रहे हैं. हालांकि उनसे विपरीत राज्य के मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम चेहरा चाहते हैं। मंत्री ब्रह्म मोहिंदरा, तृप्त राजिंदर बाजवा, सुखजिंदर रंधावा और राणा गुरजीत सिंह ने तो इसकी खुली वकालत भी की है।

वहीं पंजाब कांग्रेस, सीएम के चेहरे की मांग के विपरीत चरणजीत सिंह चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू और सुनील जाखड़ की संयुक्त लीडरशिप में चुनाव लड़ना चाहती है। इसके पीछे पंजाब का जातीय गणित है। पंजाब में 32 फीसदी दलित आबादी है, जिसके लिए चन्नी बड़ा फैक्टर हैं. 19 प्रतिशत जट्‌ट सिख वोट के लिए पंजाब कांग्रेस प्रधान सिद्धू और 38 फीसदी हिंदू वोट बैंक को जाखड़ के जरिए साधने की कोशिश है।

जातीय गणित को साधने के लिए कांग्रेस सीएम चेहरे की चर्चा तो कर रही है लेकिन घोषणा किसी के नाम की नहीं कर रही है। लेकिन आम आदमी पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा के बाद कांग्रेस पर काफी दबाव बन गया है इसीलिए राहुल गांधी के करीबी निखिल द्वारा सर्वे की रिपोर्ट आलाकमान को दे दी गई है और जनता के सामने भी इसे उजागर कर दिया गया है।

अब देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस आम आदमी पार्टी( आआपा ) द्वारा भगवंत मान के चेहरे की घोषणा के बाद आआपा को मिले लोगों के समर्थन को देखने के बाद पंजाब में कांग्रेस अपना मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करती है या नहीं।

Rashifal

राशिफल, 21 जनवरी 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

21 जनवरी 2022:     अगर मुमकिन हो तो लम्बे सफ़र पर जाने से बचें, क्योंकि लम्बी यात्राओं के लिए अभी आप कमज़ोर हैं और उनसे आपकी कमज़ोरी और बढ़ेगी। परिवार के किसी सदस्य के बीमार पड़ने की वजह से आपको आर्थिक परेशानी आ सकती है, हालांकि इस वक्त आपको धन से ज्यादा उनकी सेहत की चिंता करनी चाहिए। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। प्रेम के नज़रिए से आज का दिन आपके लिए ख़ुशियों से भरा रहेगा। आपके लिए आज बहुत सक्रिय और लोगों से मेल-जोल भरा दिन रहेगा। लोग आपसे आपकी राय मांगेंगे और जो भी आप कहेंगे, उसे बिना सोचे मान लेंगे। सफ़र के लिए दिन ज़्यादा अच्छा नहीं है। आज आप महसूस करेंगे कि जीवनसाथी के साथ की एहमियत कितनी हे।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

21 जनवरी 2022:   आपकी इच्छाओं और महत्वाकांक्षाओं पर डर का साया पड़ सकता है। इसका सामना करने के लिए आपको उपयुक्त सलाह की ज़रूरत है। इस राशि के कुछ लोगों को आज जमीन से जुड़े किसी मुद्दे को लेकर धन खर्च करना पड़ सकता है। कुछ लोग आपकी झुंझुलाहट की वजह बन सकते हैं, उन्हें नज़रअंदाज़ करें। कुछ लोगों के लिए जल्द ही शादी की शहनाई बज सकती है, जबकि दूसरे ज़िन्दगी में नए रोमांस का अनुभव करेंगे। सहकर्मियों के साथ काम करते वक़्त युक्ति और चतुरता की ज़रूरत होगी। जिन रिश्तों को आप अहमियत देते हैं उन्हें समय देना भी आपको सीखना होगा नहीं तो रिश्ते टूट सकते हैं। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की मदद से ज़िन्दगी की मुश्किलों का आसानी से सामना कर सकते हैं।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

21 जनवरी 2022 :     ख़ुद अपना इलाज करने से बचें, क्योंकि दवाई पर आपकी निर्भरता बढ़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। किसी बड़े समूह में भागीदारी आपके लिए दिलचस्प साबित होगी, हालाँकि आपके ख़र्चे बढ़ सकते हैं। मनोरंजन से जुड़ी गतिविधियाँ मज़ेदार रहेंगी, अगर पूरे परिवार की उसमें सहभागिता हो। अपने प्रिय की बातों के प्रति आप ज़रूरत से ज़्यादा संवेदनशील रहेंगे- आपको अपने जज़्बात पर क़ाबू रखने की ज़रूरत है और ऐसा कुछ करने से बचें जो मामले को और भी बिगाड़ दे। अन्य दिनों की अपेक्षा आज आपके सहकर्मी आपको अधिक समझने की कोशिश करेंगे। बिना किसी को बताए आज आप अकेले वक्त बिताने घर से बाहर जा सकते हैं। लेकिन आप अकेले तो होंगे लेकिन शांत नहीं आपके दिल में आज के दिन कई चिंताएं हैं होंगी। अगर आपके जीवनसाथी का मन खिन्न है और चाहते हैं की दिन अच्छा गुज़रे, तो चुप्पी साधे रहें।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

21 जनवरी 2022 :  आपके पति/पत्नि की सेहत तनाव और फ़िक्र की वजह बन सकती है। हालाँकि आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा, लेकिन पैसे का लगातार पानी की तरह बहते जाना आपकी योजनाओं में रुकावट पैदा कर सकता है। पुराने परिचितों से मिलने-जुलने और पुराने रिश्तों को फिर से तरोताज़ा करने के लिए अच्छा दिन है। अचानक मिला कोई सुखद संदेश नींद में आपको मीठे सपने देगा। वरिष्ठ सहकर्मी और रिश्तेदार मदद का हाथ बढाएंगे। आप उन लोगों की तरफ़ वादे का हाथ बढ़ाएंगे, जो आपसे मदद की गुहार करेंगे। आज का दिन उन्माद में घिर जाने का है; क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के चरम का अनुभव करेंगे।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

21 जनवरी 2022 :   कोई दोस्त आपकी सहनशक्ति और समझ की परीक्षा ले सकता है। अपने मूल्यों को दरकिनार करने से बचें और हर फ़ैसला तार्किक तरीक़े से लें। अगर आपने अपने घर के किसी सदस्य से उधार लिया था तो उसे आज लौटा दें नहीं तो वो आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर सकता है। बुज़ुर्ग और परिवार के सदस्य स्नेह देंगे और ख़याल रखेंगे। किसी छोटी-मोटी बात को लेकर भी आपके प्रिय से आपकी नोंक-झोंक हो सकती है। आज के दिन आप सबके ध्यान का केंद्र होंगे और सफलता आपकी पहुँच में होगी। वक्त सेे हर काम को पूरा करना ठीक होता है अगर आप ऐसा करते हैं तो आप अपने लिए भी वक्त निकाल पाते हैं। अगर आप हर काम को कल पर टालते हैं तो अपने लिए आप कभी समय नहीं निकाल पाएंगे। जीवनसाथी की ओर से मिले तनाव के चलते सेहत पर बुरा असर पड़ना मुमकिन है।      अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

21 जनवरी 2022 :    अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। घर की जरुरतों को देखते हुए आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कोई कीमती सामान खरीद सकते हैं जिससे आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। ऐसे कामों में सहभागिता करने के लिए अच्छा समय है, जिसमें युवा लोग जुड़े हों। अपने साथी को भावनात्मक तौर पर ब्लैकमेल करने से बचें। आज आपके बॉस का बढ़िया मिज़ाज पूरे कार्यालय के माहौल को अच्छा बना देगा। आप जिस प्रतियोगिता में भी क़दम रखेंगे, आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको जीत दिलाने में सहयोग देगा। आपकी बीती ज़िन्दगी का कोई राज़ आपके जीवनसाथी को उदास कर सकता है।      अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

21 जनवरी 2022 :    प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। आज इस राशि के कुछ बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी। घर का कुछ समय से टलता आ रहा काम-काज आपका थोड़ा वक़्त ले सकता है। आज आप अपने दोस्त की महक उसकी अनुपस्थिति में महसूस करेंगे। दफ़्तर में आपका सहयोगी रवैया इच्छित परिणाम लाएगा। आपको कई और ज़िम्मेदारियाँ मिलेंगी और कम्पनी में ऊँचा ओहदा हासिल होगा। आज जीवन के कई अहम मुद्दों पर आप घरवालों के साथ बैठकर बात कर सकते हैं। आपकी बातें घरवालों को परेशान कर सकती हैं लेकिन इन बातों का हल अवश्य निकलेगा। जीवनसाथी से आपको अपने दिल की सारी बातें करने का भरपूर समय मिलेगा।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

21 जनवरी 2022 :   आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। जिन लोगों ने अपना पैसा सट्टेबाजी में लगा रखा था आज उन्हें नुक्सान होने की संभावना है। सट्टेबाजी से दूर रहने की आपको सलाह दी जाती है। पिता का तल्ख़ बर्ताव आपको नाराज़ कर सकता है। लेकिन हालात को नियंत्रण में रखने के लिए शांत रहें। इससे आपको फ़ायदा होगा। किसी दिलचस्प इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। आप क़ामयाबी ज़रूर हासिल करेंगे – बस एक-एक करके महत्वपूर्ण क़दम उठाने की ज़रूरत है। रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। अपने जीवनसाथी के चलते आप महसूस करेंगे कि स्वर्ग धरती पर ही है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

21 जनवरी 2022 :     नर्वस ब्रेकडाउन आपकी सोचने की ताक़त और शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र को कमज़ोर बना सकता है। सकारात्मक सोच के ज़रिए इस समस्या से निजात पाएँ। अगर आपने अपने घर के किसी सदस्य से उधार लिया था तो उसे आज लौटा दें नहीं तो वो आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर सकता है। नया रूप-रंग, नये कपड़े-लत्ते, नये यार-दोस्त आज का दिन ख़ास बनाएंगे। काम के दबाव के चलते मानसिक उथल-पुथल और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दिन के उत्तरार्ध में ज़्यादा तनाव न लें और आराम करें। काम की अधिकता के बावजूद भी आज कार्यक्षेत्र में आपमें ऊर्जा देखी जा सकती है। आज आप दिये गये काम को तय वक्त से पहले ही पूरा कर सकते हैं। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। आस-पड़ोस की किसी सुनी-सुनाई बात को लेकर आपका जीवनसाथी तिल-का-ताड़ बना सकता है।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

1मकर/Capricorn

21 जनवरी 2022 :  आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। जो लोग अब तक पैैसे को बिना सोचे विचारे उड़ा रहे थे उन्हें आज पैसे की बहुत आवश्यकता पड़ सकती है और आज आपको समझ में आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है। अपने परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों पर ध्यान देना आज आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। आज ही लंबे वक़्त से चले आ रहे झगड़ों को सुलझा लें, क्योंकि हो सकता है कि कल बहुत देर हो जाए। कार्यक्षेत्र में आज आप अपने काम में प्रगति देखेंगे। आज काफ़ी दिगाग़ी कसरत मुमकिन है। आपमें से कुछ शतरंज खेल सकते हैं, वर्ग-पहेली हल कर सकते हैं, कोई कविता-कहानी लिख सकते हैं या भविष्य की योजनाओं पर गहराई से सोच सकते हैं। रोज़मर्रा की ज़रूरतें पूरी न होने से आपके वैवाहिक जीवन में तनाव संभव है। खाना, साफ़-सफ़ाई या कोई और घरेलू चीज़ इसका कारण हो सकती है।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

21 जनवरी 2022 :   ख़ुद को सेहतमंद और दुरुस्त रखने के लिए वसायुक्त और तली-भुनी चीज़ों से दूर रहें। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। आप साथ में कहीं घूमने-फिरने जाकर अपने प्रेम-जीवन में नयी ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। लोग आपको अपने बढ़िया काम के लिए कार्यक्षेत्र में पहचानेंगे। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है। आज के दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए गहरी आत्मीयतापूर्ण बातें का सही समय है।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

21 जनवरी 2022 :    आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। आज आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। यात्रा के चलते रुमानी संबंध को बढ़ावा मिलेगा। आज के दिन आप सबके ध्यान का केंद्र होंगे और सफलता आपकी पहुँच में होगी। बातों को सही तरीके से समझने का आज आपको प्रयास करना चाहिए नहीं तो इसकी वजह से आप खाली समय में इन्हीं बातों के बारे में सोचते रहेंगे और अपना समय बर्बाद करेंगे। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ फिर से आकर्षित महसूस करेगा।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

Panchang

पंचांग, 21 जनवरी 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

नोटः आज श्री गणेश संकष्ट चतुर्थी व्रत है। इस दिन विधि-विधान से भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना करने से भक्तों के सभी दुख दूर हो जाते हैं और मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है।21 जनवरी 2022, शुक्रवार को सकट चौथ यानी कि संकष्टी चतुर्थी का त्योहार है। इस चतुर्थी को माघी कृष्ण चतुर्थी, तिलचौथ, वक्रतुण्डी चतुर्थी भी कहा जाता है। इस दिन गणेश भगवान तथा सकट माता की पूजा का विधान है। संकष्ट का अर्थ है कष्ट या विपत्ति।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः माघ़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः तृतीया प्रातः काल 08.52 तक है,

वारः शुक्रवार।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः मघा प्रातः 09.43 तक है। 

योगः सौभाग्यः अपराहन्ः काल 03.05 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः मकर,  चंद्र राशिः सिंह, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.18,  सूर्यास्तः 05.47 बजे।