अगर पंचायत ही बैठानी थी तो 9 साल क्यूँ लगाए

राम मंदिर के मामले में मध्यस्थता के लिए जिन दक्षिण भारतियों के नाम सुझाए गए हैं वह बहुत ही ऊर्जावान और प्र्ज्ञावान होने के साथ साथ सहनशील भी होंगे परंतु क्या यह सब कपिल सिब्बल के आदेश का पालन मात्र नहीं है, की 2019 चुनावों से पहले राम जन्मभूमि मंदिर पर कोई फैसला न आने पाये। इससे चुनाव प्रभावित होंगे।बालाकोट की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद जब अचानक ही माहौल राममनदिर के पक्ष मेओइन हो गया था तब सुप्रीम कोर्ट का यह माध्यस्थता वाला फैसला चौंकाता है। वैसे भी जब अयोध्या वासी स्व्यम अपने मसले सुलझाने में सक्षम है तो अयोध्या की जमीनी हकीकत वहाँ की संस्कृति से अंजान परंतु मध्यस्थता में निपुण लोग क्या न्याय कर पाएंगे, और क्या यह उचित होगा?

आखिरकार राम जन्‍मभूमि मामले को अब मध्‍यस्‍थता से सुलझाने के लिए 9 साल बाद सुप्रीम कोर्ट ने दक्षिण भारत के तीन प्रोफेशनल लोगों का नाम तय किया है. इनमें जानें-माने आर्ट ऑफ लिविंग के संस्‍थापक श्री श्री रविशंकर, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मोहम्‍मद इब्राहिम कुलीफुल्‍लाह और वरिष्‍ठ वकील श्रीराम पंचू के नाम शामिल हैं. जस्टिस कुलीफुल्लाह को छोड़कर दोनों सदस्यों को विवादित मामले में हाथ आजमाने का बड़ा अनुभव है. प्रयास को कामयाबी से कतई नहीं जोड़ा जा सकता है.

पिछले प्रयागराज में संतों और विश्व हिंदू परिषद की धर्म संसद में राम मंदिर निर्माण को लेकर यही निर्णय आया था कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश तक इंतजार करना चाहिए. अब सुप्रीम अदालत कह रही है कि उन्हें पंचों के फैसले का इंतजार है. वर्षों बाद आज अदालत ने जिस भावना को आधार बनाते हुए आपसी सहमति से राय बनाने पर जोर दिया है ,यही बात तो संघ प्रमुख मोहन भागवत भी कह रहे थे. उन्होंने विवाद के समाधान का फार्मूला भी दिया था.

बातचीत से हल नहीं?

दिल्ली में भविष्य का भारत के आयोजन में मैंने यही सवाल आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत जी से पूछा था ‘राम’ इस देश की परंपरा हैं, संस्कृति हैं, आस्था हैं, सबसे बड़े इमाम हैं फिर राम मंदिर मुद्दा आपसी बातचीत से हल क्यों नहीं हो सकता? क्या इसके लिए अदालत के फैसले या सरकार का अध्यादेश ही विकल्प है?’

उनका जवाब था: ‘राम करोड़ों लोगों की आस्था से जुड़े हैं, करोड़ों लोगों के आदर्श हैं और इससे अलग वे कई लोगों के लिए इमामे-हिंद भी हैं, इसमें राजनीति का प्रश्न अबतक होना ही नहीं चाहिए था. भारत में हजारों मंदिर तोड़े गए आज सवाल उन मंदिरों का नहीं रह गया है. राम और अयोध्या, राम जन्मभूमि की प्रमाणिकता वैज्ञानिक है, आस्था है, संस्कृति है इसलिए राम मंदिर का निर्माण हो और जल्द से जल्द हो. संवाद की भूमिका श्रेष्ठ हो सकती है ‘. .. लेकिन यह बात आगे नहीं बढ़ी.

बाधा कौन डाल रहा है?

2010 में इलाहबाद हाईकोर्ट ने अपने ऐतिहासिक फैसले में 2.5 एकड़ विवादित जमीन को तीन हिस्से में बांटकर मुस्लिम पक्ष के हिस्से में लगभग 50 गज जमीन का वैधानिक हक दिया था. आज सुप्रीम कोर्ट ने उसी फैसले को जमीन पर उतारने को लेकर तीन विद्वान लोगों की समिति बनाई है. समिति के सामने आज यह यक्ष प्रश्न है कि बाधा कौन डाल रहे हैं?

यह बात दुनिया जानती है कि भारत की हजारों वर्षों की सभ्यता और संस्कृति के ऐतिहासिक तथ्य अयोध्या और राम से ही संपूर्ण है. सबसे बड़ा सवाल यह भी है कि आखिर क्यों भारत की सबसे पुरानी विरासत और उसकी पहचान वाली अयोध्या अपने एक छोटे से जमीन के विवाद का हल आपसी सहमति से नहीं ढूंढ सकता? इसी सवाल का जवाब ढूंढने सुप्रीम कोर्ट ने मध्यस्तता के लिए अयोध्या (फैज़ाबाद) को ही चुना है. दिक्कत यह है कि इस पंचैती में स्थानीय लोग नहीं हैं और मीडिया की टिप्पणी अस्वीकार्य है. लेकिन इतना तय है कि सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया है. जिनका सरोकार मसले का निदान और भव्य मंदिर के निर्माण से है.

नजरिए का सवाल

अब यह सवाल नहीं है कि पिछले 9 वर्षों से सुप्रीम कोर्ट राम मंदिर मामले में यह क्यों तय नहीं कर पाई है कि टाइटल शूट विवाद कौन सी बेंच सुने. आखिरकार कोर्ट में यह कश्मकश क्यों बनी कि भावना से जुड़ा यह मामला हर पक्ष को संतुष्ट नहीं कर पाएगा? फिर इलाहबाद हाईकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला इतने वर्षों तक क्यों रोका गया? क्यों हिंदू ट्रस्ट और मंदिरों के 67 एकड़ जमीन पर निर्माण कार्य को रोका गया? उनकी जमीन को इतने वर्षों तक सरकारी कब्जे में रखने का क्या औचित्य था? सवाल यह भी है कि इन वर्षों में समाधान के गंभीर प्रयास भी हुए हैं. जो दोनों पक्षों की ओर से भी हुई है और कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी की है. फिर अबतक उन्हें सबजुडिस मामला होने के कारण क्यों रोका गया? सवाल बहुत हैं लेकिन जवाब आज भी संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान में ढूंढा जा सकता है. जो शायद व्यावहारिक भी है और दोनों पक्षों को कुछ त्याग के लिए भी प्रेरित करता है. सिर्फ नजरिया बदलना पड़ेगा और सियासत छोड़नी पड़ेगी.

प्रयागराज के दिव्य और भव्य कुंभ में इस बार 24 करोड़ से ज्यादा लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है. आस्था की डुबकी लगाने वालों में माननीय चीफ जस्टिस रंजन गोगोई भी हैं. राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री तक संतों ,वैरागियों और समाज के इस अद्भुत संगम को करीब से देखने की ललक रोक नहीं पाए. जाहिर है 24 करोड़ लोगों ने प्रयागराज कुंभ को अपने अपने नजरिए देखा है . प्रधानमंत्री मोदी ने मंदिर जाने के बजाय स्वच्छता कर्मचारियों के पांव धोकर प्रयागराज कुंभ को अपने दृष्टिकोण से देखा, जो शुद्ध मानवतावादी और हर व्यक्ति में राम को ढूंढने की प्रेरणा दे सकती है.

24 करोड़ लोगों का अलग-अलग नजरिया ही तो कुंभ का आदर्श है. लेकिन भावना सिर्फ भारत के विराट स्वरूप का दर्शन थी. यही तो सनातन है. राम के प्रति भावना और नजरिए का यही सवाल आज सबके सामने है जो आज हिंदू, मुस्लिम, अदालत, मध्यस्थकार सबसे पूछ रहा है. अब बस करो राम लला को अब मत भटकाओ…..

3 में से सिर्फ 2 का ब्योरा सांझा कर सकता हूँ: राजनाथ सिंह

मंगलौर : 

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को एक चौंकाने वाला दावा करते हुए कहा कि पिछले पांच सालों भारत सीमा पार जाकर तीन बार एयर स्ट्राइक की है.राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि वह इनमें 2 की जानकारी तो दे सकते हैं लेकिन तीसरी एयर स्ट्राइक की जानकारी वह नहीं देंगे. आपको बता दें कि पिछले दिनों पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकियों के खिलाफ एयर स्ट्राइक की थी.

मंगलौर में एक कार्यक्रम में बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, ‘मैं यह भी बताना चाहता हूं, कि बहनों भाइयों पिछले 5 सालों में तीन बार अपनी सीमा के बाहर जाकर हम लोगों ने एयर स्ट्राइक कर कामयाबी हासिल की है. दो के बारे में तो बताऊंगा लेकिन तीसरी की जानकारी नहीं दूंगा. 

राजनाथ सिंह ने कहा, पहली बार (उरी आतंकी हमला) रात में सोए हमारे जवानों पर पाकिस्तान की धरती से आए आतंकियों ने कायराना हमला कर दिया. उनकी जानें गईं. उसके बाद जो कुछ भी हुआ उसकी आपको अच्छे से जानकारी है. पाकिस्तान में हाहाकार मच गया था. दूसरी एयर स्ट्राइक पुलवामा हमले के बाद की गई. तीसरे की जानकारी मैं नहीं दूंगा.

Embedded video

#WATCH Union Home Minister Rajnath Singh at a public rally in Mangaluru: Pichle 5 varsho mein, teen baar apni seema ke bahar jaa kar hum logon ne air strike kar kaamyaabi haasil ki hai. Do ki jaankari apko dunga, teesri ki nahi dunga. #Karnataka7073:17 PM – Mar 9, 2019344 people are talking about thisTwitter Ads info and privacy

इससे पहले शुक्रवार (8 जनवरी) को गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा था कि हमारी वायु सेना के जवान लड़ाकू विमान लेकर एक मिशन के तहत पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों का सफाया करने गए थे,कोई फूल बरसाने और सैर-सपाटा करने नहीं गये थे।

सिंह ने राजस्थान के ब्यावर में शक्ति केंद्र प्रमुख सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पहली बार पाकिस्तान को यह अहसास हुआ होगा कि अब आतंकवाद का कारोबार पाकिस्तान की धरती पर भी बेखौफ होकर और बेरोकटोक होकर नहीं चलाया जा सकता है।

राजनाथ सिंह ने कहा कि वायुसेना के जवानों ने ‘टारगेट’ को निशाना बनाया था। उन्होंने कहा, ‘मैं संख्या पूछने वालों से कहना चाहता हूं कि जो युद्व वीर होता है वह मारे गये लोगों की गिनती नहीं करता है।’

कांग्रेसी कहलाने में शर्म आती है इसीलिए पार्टी छोड़ी: विनोद शर्मा

पटनाः बिहार में कांग्रेस के प्रवक्ता विनोद शर्मा ने पार्टी पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. विनोद शर्मा ने कहा है कि उन्हें देशहित को देखते हुए यह फैसला लिया है. क्योंकि कांग्रेस पार्टी आतंकियों के खिलाफ एयर स्ट्राइक का सबूत मांग रही है. जो कभी देशहित से जुड़ा नहीं हो सकता है. उन्हें अब कांग्रेसी कहलाने में शर्म आती है. इसलिए पार्टी से पहले देश को मानते हुए उन्होंने अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.

विनोद शर्मा ने पद और पार्टी से इस्तीफा देते हुए कहा कि कांग्रेस लगातार बालाकोट में हुए आतंकियों के खिलाफ एयर स्ट्राइक के सबूत मांग रही है. जो की गलत है. इतना ही नहीं विनोद शर्मा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को भी इस बारे में चिट्ठी लिखी. जिसमें उन्होंने एयर स्ट्राइक पर सबूत मांगने की बात को गलत ठहराया था.

उन्होंने चिट्ठी में लिखा था कि उन्हें कांग्रेसी कहलाने में शर्म आ रही है. उन्होंने एयर स्ट्राइक का सबूत मांगना शर्मनाक बताया. और एयर स्ट्राइक के सबूत मांगने को सेना का मनोबल तोड़ने वाला बताया. विनोद शर्मा ने कहा कि ऐसी ही कारणों से आज कांग्रेस की स्थिती बुरी हो रही है. लोग अब कांग्रेस को पाकिस्तानी एजेंट समझने लगे हैं.

विनोद शर्मा ने कहा कि वह पिछले 30 सालों से कांग्रेस पार्टी से जुड़ा हुआ हूं. उन्होंने पार्टी के लिए बहुत कुछ किया है. लेकिन देशहित को देखते हुए उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया है. आपको बता दें कि कांग्रेस ने विनोद शर्मा को हाल ही में जम्बो कमिटी में प्रवक्ता नियुक्त किया था.

विनोद शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी को चिट्ठी लिखने के बाद भी उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. इससे मुझे काफी दुख भी महसूस हुआ. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कार्यकर्ता भी चाहते थे कि पार्टी ऐसे बयान नहीं दे. उन्हें पहले भी चिट्ठी लिखी थी लेकिन कोई संज्ञान नहीं लिया. उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने भी इस बारे में बात की. वह खुलकर नहीं कहते हैं लेकिन वह भी चाहते थे कि पार्टी की ओर से इस तरह के बयान नहीं आए.

वहीं, उन्होंने आगे की राह को लेकर कहा कि मुझे जो भी पार्टी राष्ट्रहित से जुड़ा दिखेगा उससे मैं जुड़ जाऊंगा. लेकिन ऐसा हो सकता है कि मैं सामाजिक कार्यकर्ता की तरह भी रह सकता हूं. अभी किसी तरह का फैसला नहीं किया है.

Police File

DATED 09.03.2019 :

One arrested for robbery

           A lady resident of Baltana (PB) reported that one person came to her jewelry shop i.e. Shop No. 1918/A, Main Market, MM, Chandigarh, at about 12:30 PM and asked for seeing gold ring, silver anklets and other jewelry. After seeing the jewelry he tried to run away with jewelry but complainant hold the pouch tightly. Suddenly, he attacked on complainant with sharp weapon and ran away. When complainant shouted loudly public person in market gathered and nabbed the said accused near the spot. Accused namely Rajesh Kumar Sukla R/o # 217, Village Kishangarh, Chandigarh age 19 years permanent address:- Village Dadka Mundekha Kala Post office Badgaon, PS Dehat Kotwali, Distt. Gonda UP has been arrested in this case. A case FIR No. 31, dated 08.03.2019, U/S 397, 411 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Threat

Harmanjeet Singh Sethi, Advocate, Chandigarh alleged that unknown person called on his mobile number and told his name Rahul from information and technology department. Further the said caller threatened and intimidate complainant that he will summon him to Bandra (Mumbai) Court and get complainant arrested also. A case FIR No. 84, U/S 419, 467, 468, 471, 506, 120B IPC has been registered in PS-03, Chandigarh on the direction of Hon’ble Court. Investigation of the case is in progress.

Theft

Mandeep Singh R/o # 719, first floor, Sector-11, Chandigarh reported that unknown person stolen away one crystal bracelet, three watches, one diamond studded watch, one gold watch, one fancy watch, cash 25,000/- to 30,000/-, perfume bottles, few decorative show pieces, bluetooth speaker and a briefcase from complainant’s residence while they were out of station between 02.03.2019 to 04.03.2019. A case FIR No. 40, U/S 380 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Satpal Garg R/o # 232, Sec-7, Panchkula, (HR) reported that unknown person stolen away laptop and cash bag containing documents and keys from complainant’s Toyota car No. CH-01AM-6867 from Grain Market, Sec-26, Chandigarh on 07.03.2019. A case FIR No. 51, U/S 379 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 41, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh on the statement of Sonu Bajaj R/o # 157, Khudda Jassu, Chandigarh against driver of unknown car who sped away after hitting to pedestrian person at dividing road Sector-11/12, Chandigarh on 07.03.2019. Pedestrian person got injured and admitted in PGI, Chandigarh and declared unfit for statement. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Som Nath R/o # 887, Rajiv Colony, Sec-17, Panchkula, (HR) reported that unknown person stolen away complainant’s E-Rickshaw No. HR-03T-1054 from GMCH-32, Chandigarh on 03.03.2019. A case FIR No. 60, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Dowry Death

A case FIR No. 61, U/S 304B, 34 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of Parabawati R/o # 776, Vikash Nagar, Mauli Jagran, Chandigarh who alleged that her son-in-law Sandeep Yadav s/o Shri Ram and his family members all resident of # 4460, Sector 46, Chandigarh beaten, harassed to complainant’s daughter namely Reeta Kumari for dowry. Due to their harassment her daughter committed suicide on 08.03.2019. Later on Sandeep Yadav and Shri Ram have been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

33वें स्प्रिंग फेस्टिवल 2019 का रंगारंग आगाज हुआ

पंचकूला, 9 मार्च-

टाउन पार्क सेक्टर-5 पंचकूला में आज विभिन्न प्रकार के 2000 फूलों के फ्लावर शो सहित कलाकारों के हैरतअंगेज करतबों के बीच 33वें स्प्रिंग फेस्टिवल 2019 का रंगारंग आगाज हुआ। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित किये जा रहे इस दो दिवसीय स्परिंग फेस्टिबल का उद्घाटन हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक डाॅ0 डी0 सुरेश ने किया।

डाॅ. डी. सुरेश ने स्प्रिंग फेस्टिवल आयोजित करने के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इससे पंचकूला व आस पास के क्षेत्रों से आने वाले लोगों को दो दिन के लिये मनोरंजक और तनावमुक्त वातावरण का आनन्द लेने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण द्वारा टाउन पार्क को भी सुंदर तरीके से विकसित किया जा रहा है और निरंतर आने वाले पर्यटकों व शहरवासियों के लिये यह एक रमणीक स्थान के रूप में विकसित हुआ है। 

मेले के आरंभ में बुलंद खालसा नाडा साहिब से आये प्रतिभागियों ने गतके का शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के माध्यम से शस्त्र विद्या की निपुणता और प्रतिभागियों की एकाग्रता दर्शकों को काफी प्रभावित कर रही थी। इसके उपरांत भटिंडा पंजाब से आये बाजीगर दल के कलाकारों ने आग के गोले से कूदना, लोहे के रिंग से चार लोगों का आर-पार गुजरना व शारीरिक दक्षता के अन्य करतब प्रस्तुत किये गये।

करनाल से आये युवाओं ने ऐरोबिक और जिम्नास्टिक के माध्यम से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। 

फ्लावर शो में सैकड़ों किस्म के फूल प्रदर्शित किये गये थे और इस शो में विभिन्न विद्यालयों, नर्सरियों तथा व्यक्तिगत प्रविष्ठयों के माध्यम से 2000 प्रतिभागियों ने अपने फूल प्रदर्शित किये। इस मौके पर पेटिंग आॅफ आर्टिस्ट यूनिक सोसायटी तथा बातिस आर्ट के कलाकारों ने चित्रकला के बहुत ही आकर्षक और निपूण चित्र प्रदर्शित किये। इस मौके पर दर्शकों के मनोरंजन के लिये सांस्कृतिक कार्यक्रम क्विज व अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। प्रतिभागियों द्वारा बनाई गई रंगोली भी दर्शकों के लिये मनोरंजन का केंद्र बन रही है।

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण बागवानी शाखा के अधीक्षक अभियंता हरदीप सिंह मलिक ने बताया कि इस दो दिवसीय मेले में 9 मार्च को रंगोली, चित्रकला, पोट, फेस एवं टैटू पेंटिंग प्रतियोगिता, पर्यावरण विषय पर प्रश्नोतरी, मेंहदी प्रतियोगिता, हास्य कवि सम्मेलन, फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता, बैस्ट आउट आॅफ वेस्ट प्रतियोगिता करवाई गई। उन्होंने बताया कि 9 व 10 मार्च को सायं 6.30 बजे से सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 10 मार्च को ड्यूट डाॅंस, बेबी शो, मौनो एक्टिंग, फैशन शो, सेल्फी, सोलो सिंगिंग, फोक डान्स और पतंग प्रतियोगिता इत्यादि कार्यक्रम करवाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि समापन समारोह 10 मार्च को सायं 4.30 बजे आयोजित किया जायेगा, जिसमें विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता पुरस्कार वितरण करेंगे। 

इस मौके पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी आशुतोष राजन, सचिव रिचा राठी, मुख्य अभियंता विनय कुमार, अधीक्षक अभियंता हरदीप सिंह मलिक, कार्यकारी अधिकारी निधि भारद्वाज, कार्यकारी अभियंता अशोक राणा, एन0के0 तंवर सिंह अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

आईएसआई का गहरा नाता है जमात-ए-इस्लामी के साथ

नई दिल्ली : हाल में प्रतिबंधित और जम्मू कश्मीर में सक्रिय संगठन जमात-ए-इस्लामी जम्मू कश्मीर का पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ गहरा संपर्क बना हुआ था और वे लोग नई दिल्ली में कार्यरत पाकिस्तान के उच्चायोग के साथ सतत संपर्क बनाये हुये थे ताकि वे राज्य में पृथकतावाद को बढ़ावा दे सके. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. हुर्रियत कांफ्रेंस में जमात-ए-इस्लामी के सबसे अहम सदस्य सैयद अली शाह जिलानी हैं. एक वक्त में प्रतिबंधित संगठन उन्हें जम्मू कश्मीर के ’अमीर-ए-जिहाद’ (जिहाद के प्रमुख) कहता था. 

एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी कि इस संगठन ने पाकिस्तान की इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस (आईएसआई) के साथ गहरे ताल्लुकात बना लिये थे ताकि वह कश्मीरी युवाओं को हथियार उपलब्ध कराने, प्रशिक्षण देने और शस्त्र आपूर्ति के लिए साजोसामान मुहैया करा सके. उसके नेता पाकिस्तान के नयी दिल्ली स्थित उच्चायोग में संपर्क बनाये हुये थे. 
खुफिया सूत्रों के अनुसार, जमात-ए-इस्लामी अपने स्कूलों के नेटवर्क का इस्तेमाल कश्मीर घाटी के बच्चों में भारत विरोधी भावनाएं भरने और फैलाने का काम करती थी. वह अपने संगठन की छात्र शाखा (जमीयत-उल-तुल्बा) के सदस्यों को ‘जिहाद’ करने के लिए आतंकी संगठनों में जाने के लिए प्रोत्साहित करती थी. 

हूरियत और हिजबूल मुजाहिद्दीन के पीछे जमात-ए-इस्लामी का ही दिमाग है

अधिकारी ने बताया कि यह चौंकाने वाली बात नहीं है कि घाटी में आतंकवाद के ढांचे का जमात के कट्टर कार्यकर्ताओं के साथ गहरा संबंध दिखता है. 

इस संगठन से जुड़े कई ट्रस्ट हैं जो पुरातनपंथी इस्लामी शिक्षा को फैलाने के लिए स्कूल चलाते हैं. इसकी एक युवा शाखा है और वह अपनी दक्षिणरपंथी विचारधारा फैलाने के लिए कई तरह के प्रकाशन भी करती है. यह संगठन 1945 में जमात-ए-इस्लामी हिंद के एक हिस्से के तौर पर बनाया गया और राजनीतिक विचारधारा में आये मतभेदों के चलते 1953 में यह संगठन उससे अलग हो गया. यह चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का विरोध करती है और विधि द्वारा के स्थापित सरकार को अस्थिर करने की कोशिश करती है.

जमात पाकिस्तान से संचालित हिज्बुल मुजाहिदीन के डर का इस्तेमाल करती थी और अपने सदस्यों और ट्रस्ट के पैसों की मदद से काम काज चलाती थी ताकि जमीनी स्तर पर उसकी पकड़ बनी रहे. इससे वह कश्मीर घाटी में आतंकी संगठनों को लिए उर्वर जमीन मुहैया कराती थी और उनकी मदद के लिए प्रोत्साहन देने, नयी भर्तियां, आश्रय और छिपने की जगह और कूरियर वगैरह का काम करती थी. 

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि जमात के कट्टरपंथी पृथकतावादी तत्वों के अग्रिम मोर्चे की तरह काम करते थे और ऑल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस के गठन और साथ ही हिज्बुल मुजाहिदीन के पीछे उनका ही दिमाग था. इसके अलावा ये कट्टरपंथी आतंकी समूहों के साथ मिलकर पृथकतावादी गतिविधियों को बढ़ावा देने का काम भी करते थे. 

इसके तार विदेशों में भी फैले हुये थे जहां से ये पैसों का इंतजाम भी करती थी. इसके रिश्ते जमात-ए-इस्लामी पाकिस्तान, जमात-ए-इस्लामी पीओके, जमात-ए-इस्लामी बांग्लादेश के साथ थे. यह घाटी में धार्मिक वैमनस्य भी फैलाती थी ताकि इस्लाम धर्म के उदारवादी पंथों के साथ तनाव उत्पन्न हो सके. 

केंद्र सरकार ने 28 फरवरी को इस संगठन को प्रतिबंधित कर दिया था. पर इससे पहले इस संगठन को दो बार प्रतिबंधित किया जा चुका है. पहली बार 1975 में राज्य सरकार ने दो साल के लिए और दूसरी बार 1990 केंद्र सरकार ने तीन साल के लिए प्रतिबंध किया था.

पीएनबी का घोटालेबाज नीरव मोदी लंदन में ही है

नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि सरकार दो अरब डॉलर के पीएनबी धोखाधड़ी मामले के आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी को ब्रिटेन से प्रत्यर्पित कराने के लिए हरसंभव कदम उठा रही है. मंत्रालय ने कहा कि ब्रिटेन को किया गया प्रत्यर्पण अनुरोध दिखाता है कि भारत को पता है कि नीरव उस देश में है. मंत्रालय ने यह भी कहा कि ब्रिटेन नीरव को प्रत्यर्पित करने के भारत के अनुरोध पर विचार कर रहा है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा,‘हमने ब्रिटेन की सरकार से नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के लिए अनुरोध किया, इसका अर्थ हुआ कि हमें यह पता है कि वह ब्रिटेन में है, अन्यथा हमने अनुरोध नहीं किया होता.’

‘हमने प्रत्यर्पण के लिए अनुरोध किया है’ 
उन्होंने कहा,‘चूंकि उसे देखा गया है, इसका यह मतलब नहीं है कि उसे तत्काल भारत वापस लाया जा सकता है. इसकी एक प्रक्रिया है. हमने प्रत्यर्पण के लिए अनुरोध किया है, अब ब्रिटेन की सरकार पर है कि हमारे अनुरोध पर विचार करे और प्रत्यर्पण के लिए सीबीआई तथा ईडी की मांग पर कार्रवाई करे.’ कुमार ने कहा कि सरकार उसके प्रत्यर्पण के लिए हरसंभव जरूरी कदम उठा रही है.

प्रत्यर्पण अनुरोध के संबंध में एक प्रश्न के उत्तर में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अगस्त की शुरुआत में उसके प्रत्यर्पण के लिए अनुरोध किया था.

‘प्रत्यर्पण की प्रक्रिया तेज करने के लिए बार-बार अनुरोध किया गया’
कुमार ने बताया कि इसके अलावा सीबीआई ने अलग से एक अनुरोध किया, जो अगस्त के अंत में ब्रिटेन भेजा गया. उन्होंने कहा, ‘हमें बताया गया है कि ये दोनों अनुरोध ब्रिटिश सरकार के विचाराधीन हैं.’ कुमार ने कहा कि प्रत्यर्पण की प्रक्रिया तेज करने के लिए बार-बार अनुरोध किया गया है.

ब्रिटेन के एक अखबार में शनिवार को प्रकाशित खबर के अनुसार नीरव मोदी लंदन के वेस्ट एंड में 80 लाख डॉलर के आलीशान मकान में रह रहा है और नया हीरा कारोबार कर रहा है.

बता दें ब्रिटेन के एक बड़े अखबार ‘टेलीग्राफ’ ने अपनी खबर में दावा किया है कि नीरव मोदी लंदन में एक आलीशान अपार्टमेंट में रहता है और वहां की सड़कों पर घूमता है. अखबार की ओर से जारी एक वीडियो में दिख रहा है कि रिपोर्टर के सवालों पर नीरव ने बार-बार कहा कि ‘नो कमेंट’.

आज का राशिफल

Aries

08 मार्च 2019: आज अपने बेटे व बिटिया को पढ़ाने-लिखाने के लिए तत्पर होगे। जिससे उन्हें अच्छे भविष्य की ओर बढ़ाने में मद्द होगी। आज आपके काम-काजी जीवन में अच्छी आमदनी की स्थिति और मज़बूत होगी। हालांकि इस सब कामों को करने के लिए आपको सक्रिय होना होगा। निजी संबंधों में मधुरता होगी।

Taurus

08 मार्च 2019: आज आपके ग्रह और शुभ तथा सकारात्मक हो चले है। जिससे आप जहाँ अपने कामों को कर लेंगे, वहीं स्वास्थ्य भी होगे। किन्तु आपको भौतिक सुखों को जुटाने के लिए और अधिक मेहनत करने की जरूरत होगी। आपके आस-पास अच्छा माहौल होगा। निजी संबंधों में मधुरता होगी। किन्तु आय को लेकर चिंता होगी। 

Gemini

08 मार्च 2019:  आज आप अपने परिवार के साथ जहाँ अधिक समय देने के लिए तैयार होगे। वहीं कुछ आजीविका के बारे में कदम बढ़ा देगे। हालांकि इन प्रयासों को कामयाब बनाने के लिए आपको कुछ कड़ी चुनौती होगी। नौकरी के मामलों में आज कुछ माहौल खराब होगा। जिससे आप परेशान से होगे।

Cancer

08 मार्च 2019:  आज आप अपने आजीविका के क्षेत्रों में बढ़त बनाने के पूरे मूड़ मे होगे। जिसके लिए आपको कडा़ परिश्रम करना होगा। हालांकि आपको कुछ समय के लिए बाहर जाना पड़ सकता है। किन्तु स्वास्थ्य के लिए आज का दिन प्रतिकूल होगा। आपको कुछ दवाइयों का सेवन करना पड़ सकता है। निजी संबंधों में चिंता होगी।

Leo

08 मार्च 2019:  आप आज अपने अच्छे कैरियर के लिए कुछ तकनीक शिक्षा के प्रति रूख कर सकते हैं। जिसे आने वाले दिनों में आप और विस्तारित करने के लिए तत्पर होगे। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन उत्तम होगा। किन्तु निजी संबंधों में तनाव की स्थिति होगी। जिससे आपको परेशानी होगी। आय कुछ खास नहीं होगी।

Virgo

08 मार्च 2019: आज आप अपने जीवन स्तर को सुधारने के लिए कुछ नए उपायों को आज़माने के लिए तैयार होगे। जिससे कुछ कारोबार में वृद्धि होगी। किन्तु आज आपको जहाँ अधिक धन लगाना पड़ सकता है। वहीं श्रम को तीव्रता देनी होगी। किन्तु निजी संबंधों में साथी आपके व्यवहार से अचानक ही नाराज हो सकता है।

08 मार्च 2019: आज आप अपने काम-काजी जीवन में बढ़त हेतु तेजी से आगे बढ़ते हुए होगे। जिससे आपको आज अधिक लाभ प्राप्त होगा। आज कुछ प्रबंधन व निर्माण के कार्यों को अंतिम रूप देने के लिए तत्पर होगे। आज आपको संतान की ओर से भी कोई प्रगति का समाचार होगा। किन्तु कानूनी मामलों में चिंता होगी।

Scorpio

08 मार्च 2019: आज आप अपने प्रयासों की हद तक जाने के लिए तैयार होगे। जिससे आप कुछ योजनाओं को तय समय में पूरा करने के लिए लगातार आगे बढ़ते जाएंगे। आज आपका स्वास्थ्य सामान्य तौर पर बढ़िया होगा। जिससे आप उत्साहित होगे। आज आप अपने प्रेम संबंधों में मधुरता को बनाएं रखने में सक्षम होगे। 

Sagittarius

08 मार्च 2019: आज आप अपने कारोबार को क्रमिक रूप से आगे बढ़ाने का कुछ जरूरी खाका तैयार करने में लगे होगे। आज देखेंगे कि आपको कुछ जरूरी यात्राओं में जाना पड़ रहा है। किन्तु खर्च की स्थिति और होने से आप परेशान होगे। प्रेम संबंधों में तनाव की स्थिति होने से आप चिंता में होगे। कटु शब्दों से बचें।

Capricorn

08 मार्च 2019:  आज आप अपने कामों में बढ़त हेतु अधिक सक्रिय होगे। किन्तु अपनो से तेल-मेल बिठाने के लिए सोचेंगे। परन्तु कोई खास प्रगति नहीं होने से आप चिंता में होगे। आज निजी रिश्तों में आप बातों ही बातों में कुछ ऐसा कह देंगे। जिससे साथी से तनाव होगे। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन ज्यादा अनुकूल नही होगा।

Aquarius

08 मार्च 2019: आज आप अपने व्यवसाय में बढ़त अर्जित करने के लिए अधिक सक्रिय होगे। स्वास्थ्य आज सामान्य तौर पर ठीक होगा। किन्तु धन निवेश व लेन-देन के मामलों में आज अपनी दखल को बढ़ाने के लिए सक्रिय होगे। आज आप प्रेम संबंधों में मधुरता को बनाएं रखने के लिए कुछ उदार होगे। किन्तु साथी का सहयोग नहीं होगा।

Pisces

08 मार्च 2019: आज आप अपने धन निवेश व विदेश के मामलों में बढ़त बनाने के लिए कुछ समझौतों पर हस्ताक्षर कर सकते है। जिससे आगे काम करने में आसानी होगी। किन्तु स्वास्थ्य में रक्त व चर्म विकार होने से आप परेशान हो सकते हैं। भौतिक सुखों में कुछ कमी होगी। किन्तु किसी रिश्तेदारी में जाने के लिए तैयार होगे।

आज का पांचांग

पंचांग 09 मार्च 2019

विक्रमी संवत्ः 2075, 

शक संवत्ः 1940, 

मासः फाल्गुऩ, 

पक्षःशुक्ल पक्ष, 

तिथिः तृतीया रात्रि 03.03 तक, 

वारः शनिवार, नक्षत्रः रेवती रात्रि 01.18 तक, 

योगः शुक्ल सांय 04.38 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः कुम्भ, 

चंद्र राशिः मीन, 

राहु कालःप्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 06.42, 

सूर्यास्तः06.22 बजे।

नोटः आज रात्रि 1.18 बजे से पंचक समाप्त होगे।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी,गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।