राहुल अपनी 2नों सीटों से हारेंगे: मेनका

वर्षों से मात्र अपने काम से काम रखने वाली मेनका गांधी के सुर बदले बदले से हैं। संजय गांधी की मृत्यु के पश्चात गांधी परिवार ने जो कुछ भी मेनका गांधी और उनके 100 दिन के इकलौते बेटे के साथ जो कुछ भी किया वह घोर निंदनीय और शर्मनाक था। कहा जाता है की यह सब सोनिया गांधी के इशारे पर हुआ था। नेहरू के पश्चा यदि कोई फिर से कानून का स्नाटाटक है तो वह है वरुण गांधी, वैसे मेनका तो नेहरू के पश्चात वरुण ही को इकलौता स्नातक मानतीं आयीं हैं। संजय के पशकाट अमेठी में उनका पहला हक था जो उनसे छीन कर राजीव गांधीको दे दिया गया। कमल नाथ, सुरेन्द्र सिंह, पाइलट, टाईटलर जो संजय गांधी के एक इशारे पर अपनी जान देने को तैयार रहते थे वह संजय की चिता की आग ठंडी होने से पहले ही राजीव की चरणवंदना करने पहुँच गए थे।

मेनका ने सालों तक अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ते हुए एक परिपक्व नेतृत्व का प्रदर्शन किया है, वरुण को भी एक माँझे हुए राजनेता में ढालने में सफल हुई हैं, परंतु इतने सालों में भी वह अपने परिवार के प्रति मुखर नहीं हुईं। 2019 के चुनावों में उन्होने अपने दल से अपनी पुरानी प्रतिज्ञा खोलने की बात कही और उन्होने पहल निशाना संजय गांधी के भतीजे और भतीजी पर ही लगाया।

सुल्तानपुर: उत्‍तर प्रदेश में केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी इस बार सुल्‍तानपुर से चुनाव लड़ रही हैं. उनके बेटे वरुण गांधी उनकी सीट पीलीभीत से मैदान में हैं. आम तौर पर राजनीति में गांधी परिवार के लोग एक दूसरे पर छींटाकशी नहीं करते. लेकिन इन चुनावों में माहौल दूसरा है. केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी इस बार राहुल गांधी और प्र‍ियंका गांधी के सवाल पर न सिर्फ चुप्‍पी तोड़ रही हैं, बल्‍क‍ि उन पर निशाना भी साध रही हैं. वह तो यहां तक कह चुकी हैं कि अगर बीजेपी उनसे कहेगी तो वह अमेठी में चुनाव प्रचार भी करेंगी.

सुल्‍तानपुर में चुनाव प्रचार के दौरान मेनका गांधी ने रविवार को राहुल गांधी के दो जगहों से चुनाव लड़ने के सवाल पर जवाब दिया. उन्‍होंने अपने चुनाव प्रचार के दूसरे दिन कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा पर वार करते हुए कहा की यदि प्रियंका बनारस से चुनाव लड़ती है तो उनके जीतने की गुंजाइश शून्य है.

मेनका गांधी ने कहा, राहुल गांधी अपनी दोनों सीटें गंवा देंगे. उन्‍होंने राहुल के अमेठी के साथ केरल से चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा की बीजेपी दोनों सीटे जीतेगी. केरल की वायनाड सीट पर बीजेपी चुनाव नहीं लड़ रही है. यहां पर उसकी सहयोगी पार्टी चुनावी मैदान में है.

मेनका ने रविवार को सुल्तानपुर के प्रसिद्ध मंदिर विजेथुआ महाबीरन के दर्शन करने के बाद अपने चुनावी कार्यक्रम में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा की सुल्तानपुर में इस बार यहाँ चुनाव की लड़ाई तो है ही साथ ही एक और लड़ाई भी है जो है कौरव और पांडव की लड़ाई है. एक तरफ ऐेसे नेता हैं जो शरीफ हैं. ईमानदार हैं. लोगों की सेवा करने निकले हैं और दूसरी तरफ ऐसे लोग हैं, जो बंदूख की नोक पर हर काम करते हैं. जब हम लोग वोट देते हैं किसी बंदूख वाले को तो हम अपने बच्चों नौजवानों को खतरे में डालते हैं. उन्होंने कहा कि मै एक मां हूं. आप सब मेरे बेटे हैं चाहे वो वरुण हो या राजेश हो. मेरे बेटे ने भी यहां के लिए बहुत काम किया है और मै भी काम करना चाहती हूं मेनका ने महिलाओं के दिल पर छाने के लिए कड़ी धूप में भी लगभग 500 मीटर तक पैदल चलकर कादीपुर चौराहे पर लगी सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर पुष्प चढ़ाए.

क्या राहुल वाकई रणछोड़दास हैं?

समय को भी याद नहीं होगा की गांधी परिवार का अमेठी रायबरेली सुल्तानपुर से कितना पुराना रिश्ता है। अमेठी से हमेशा गांधी परिवार के नए प्रत्याशी को उतारा जाता है। कॉंग्रेस अमेठी की धमनियों में बहता रक्त है। इन्दिरा, संजय, राजीव, सोनिया और अब राहुल। विपक्ष भी वहाँ इनके खिलाफ हमेश कमजोर प्रत्याशी ही उतारता आया है मानो अमेठी पर मैच फिक्स है। बस 2014 में भाजपा ने स्मृति ईरानी को एन चुनाव के समय राहुल के खिलाफ प्रत्याशी बनाया और राहुल को भयंकर चोट मिली। उनका जीत का अंतर केवल 1 लाख कुछ हज़ार का रह गया। अमेठी ने कांग्रेस को चिरंजीव और अजातशत्रु का आशीर्वाद दिया है, मतांतर भले ही कम हो परंतु जीतेगी कांग्रेस ही। 70 सालों से विकास के नाम पर दुर्दशा झेलती अमेठी अपने सांसद को अरबोनपति बना चुकी है परंतु कहा जाता है की गरीबी उन्मूलन की पहला नारा जिस झोंपड़ी से लगाया गया था वह आज भी जस की तस है और उस झोंपड़ी में उसी गरीब की 5वीं पीढ़ी मताधिकार का प्रयोग करने वाली है परंतु मत पेटी में कांग्रेस का ही कब्जा रहेगा।

अब राहुल ने केरल के वायनाड सीट जहां के कांग्रेसी कार्यकर्ता ए कैमरे के सामने गो हत्या कर गो मांस पकाया और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में बांटा था यही नहीं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उसे कैमरे के सामने खाया भी था, वहीं से राहुल ए अपना दूसरा नामांकन पत्र दाखिल किया है। वायनाड में उन्हे भाजपा का खौफ नहीं। कांग्रेस ने यहाँ 2 सेल्फ गोल कर दिये। पहला राहुल के लिए सुरक्षित सीट का होना मतलब राहुल किसी भी प्रकार का विरोध नहीं झेल पाते। स्मृत ईरानी उनके वोटों के जीत के अंतर को एक लाख क्या किया की राहुल को लगा की पाँच साल में स्मृति ने वह कार्य किए हैं जो राहुल की पाँच पीढ़ियों ने नहीं किए।

दूसरे वायनाड सीट जहां भाजपा का कोई खतरा नहीं है यह तो वामपथियों का इलाका है। अब महागठबंधन में वामपंथियों के साथ फोटो खिंचवाए वाले राहुल उन्ही के गढ़ में उनको चुनौती देंगे और फिर गठबंधन का डैम भी भरेंगे। वामपंथी नेता भी अब राहुल के खिलाफ हो चले हैं।

आइये समझते हैं वायनाड – अमेठी का गणित

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश में अपने पारंपरिक गढ़ अमेठी के अलावा केरल की वायनाड संसदीय सीट से भी चुनाव लड़ेंगे. पार्टी का कहना है कि राहुल ने प्रदेश इकाई के अनुरोध के बाद वायनाड से लड़ने पर सहमति जताई है. इस फैसले को कांग्रेस की तरफ से दक्षिण भारत, खासकर केरल में अपने जनाधार को मजबूत करने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है. वायनाड केरल में स्थित है लेकिन वह तमिलनाडु और कर्नाटक से भी घिरा हुआ है. एक तरह से तीन दक्षिणी राज्यों का त्रिकोणीय जंक्शन है. वायनाड सीट 2009 में अस्तित्व में आई थी. 

उधर, सीपीए के नेता प्रकाश करात का कहना है कि केरल में सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को हराने के लिए काम करेगा. करात ने एक वीडियो संदेश में कहा “केरल में एलडीएफ मुख्य शक्ति है जो बीजेपी को चुनौती दे सकती है. राहुल गांधी केरल में एलडीएफ से लड़ने जा रहे हैं, इसका मतलब यह है कि हमारा मुकाबला संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) से होगा जिसका वह उम्मीदवार होंगे.”

कांग्रेस का गढ़ है वायनाड
वायनाड सीट 2009 में अस्तित्व में आई. वायनाड के अंतर्गत सात विधानसभा सीटें हैं जो कि तीन जिलों वायनाड, कोझीकोड और मलापुरम में फैली हैं. ये सात विधानसभा सीटें – मनन थावडी, कालपेट्टा, सुल्तान बथेरी, तिरुवामबाडी, नीलाम्बुर, वांडूर, एर्नाड हैं. पिछले दो लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का कब्जा है. 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के एमआई शानवास ने इस सीट पर जीत हासिल की थी. उन्होंने सीपीआई उम्मीदवार एम. रहमतुल्ला को हराया था. शानवास का निधन हो चुका है. वह केरल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष थे. बीजेपी इस चुनाव में चौथे नंबर जबकि एनसीपी तीसरे स्थान पर रही थी.

2014 में भी कांग्रेस ने मारी बाजी
2014 के लोकसभा चुनाव में भी शानवास को जीत मिली. इस बार उनके सामने सीपीआई उम्मीदवार सत्यन मोकेरी मैदान में थे लेकिन उन्हें जीत नहीं मिली. हालांकि मोकेरी शानवास को 3,77,035 जबकि मोकेरी को 3,56,165 वोट मिले थे. जीत का अंतर 20 हजार मतों का था. बीजेपी तीसरे नंबर पर रही थी. पी. रस्मिलनाथ ने 80,752 वोट हासिल किए थे. 

राहुल की राह आसान नहीं  
पिछले दो लोकसभा चुनाव को आधार मानें तो साफ है कि कांग्रेस की राह आसान नहीं रहने वाली. बीजेपी का जनाधार बढ़ा है जो कि वोट में दिखाई दे रहा है. 2009 में जहां बीजेपी चौथे स्थान पर रही थी तो वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी तीसरे स्थान पर रही. देखना होगा कि क्या राहुल गांधी इस सीट पर कांग्रेस की हैट्रिक लगवाने में सफल होंगे या नहीं.

कांग्रेस पार्टी की परिवर्तन यात्रा का शानदार समापन : आजाद

· कांग्रेस की एकजुटता दिखाएगी रंग, जनता करेगी परिवर्तन : आजाद
· जनता के दिलों पर छाई है कांग्रेस : हुड्डा
· इनेलो और भाजपा ने फरीदाबाद को फकीराबाद बनाया और हमने विकास के दम पर फरीदाबाद को खुशहाल किया : हुड्डा

फरीदाबाद – (31 मार्च, 19) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व हरियाणा के प्रभारी गुलाम नबी आजाद की अगुवाई में चल रही परिवर्तन यात्रा का जादू आखिरी दिन फरीदाबाद और पलवल जिले में सिर चढ़कर बोला। समन्वय समिति का रथ आज दिल्ली बॉर्डर से ज्यों ही पहुंचा तो ये स्पष्ट आभास हुआ कि हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की एकजुटता रंग दिखा रही है। परिवर्तन यात्रा सूरजकुंड, आंखिर चौक, नीलम चौक, राजीव गाँधी चौक, अनाज मंडी ओल्ड फरीदाबाद, डिस्ट्रिक्ट कोर्ट, अनाज मंडी तिगांव, बल्लभगढ़, जेसीबी चौक फरीदाबाद, झाड़सेतली, सिकरी, दीप फार्म हाउस, विष्णु गार्डन फिरोजपुर, पुष्पा कॉम्प्लेक्स पलवल, होती हुई अन्त में ऊटावड़ा (हथीन) में समाप्त हुई। हर जगह भीड़ ने ढोल नगाड़ों, नारों और पुष्प वर्षा के साथ यात्रा का दिल खोलकर स्वागत किया।

यात्रा के दौरान उमड़े लोगों को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि प्रदेश के कोने कोने में जाकर वे इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि हरियाणा में परिवर्तन होकर रहेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं ने जिस तरह एकजुटता दिखाई है और परिवर्तन यात्रा को जनता ने बढ़ चढ़कर समर्थन दिया है वो इस बात का सूचक है कि लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी सभी सीटों पर बड़ी जीत हासिल करेंगी। आने वाले वाले विधानसभा चुनाव में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनना तय हो गया है I उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे कांग्रेस नेताओं की इस एकजुटता को जनता तक पहुंचाने का काम करें।

गुलाम नबी आजाद ने कहा कि परिवर्तन यात्रा अपने मकसद में कामयाब रही है I हरियाणा के सभी नेता एक साथ रथ में बैठे, एक साथ रुके, एक साथ खाना खाया और सब की एक ही भाषा रही I सबके सब नेताओं ने एक दूसरे के लिए वोट मांगे I हरियाणा के कांग्रेस विरोधी दलों को निराशा हाथ लगी जो रोज यह दुष्प्रचार करते थे कि कांग्रेस गुटों में बटी है I लोगों में कांग्रेस के प्रति लोगों के लगाव का इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि 9 बजे सुबह चलने वाली परिवर्तन यात्रा जिसका समापन सांय 7 बजे होना था वह आधी रात के बाद तक चली I

उन्होंने कहा कि किसान, युवा, महिला, कर्मचारी हों या दुकानदार सभी वर्ग भाजपा की जनविरोधी नीतियों का बदला लेने को बेताब हैं। पांच साल में भाजपा नेताओं ने सिवाए झूठ के कुछ नहीं परोसा। गत चुनावों में किसानों से स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने, साल में 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने, काला धन वापिस लाकर सबके खाते में 15 लाख डालने समेत ढेरों वायदा किए थे पर सत्ता मिलते ही भुला बैठे। इन पांच सालों में सिर्फ कांग्रेस समय में लागू हुई योजनाओं का नाम बदलने का काम किया है।

आजाद ने कहा कि झूठ, लूट और लोगों के बीच नफरत की खाई खोदकर व उन्हें आपस मे बांटकर राज हथियाने के पैंतरे को हरियाणा की जनता समझ चुकी है और अब इनके किसी बहकावे में आने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है और आपसी सद्भावना को बनाकर देश को आगे बढ़ाना हमारा मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि केंद्र में सरकार बनते ही किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा और गरीबों के लिए न्याय योजना लागू की जाएगी जिसमें हर गरीब परिवार के खाते में 72 हजार सालाना डाले जाएंगे।

समन्वय समिति के चेयरमैन और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि राहुल गांधी के निर्देश और गुलाम नबी आजाद के आह्वान पर आज पूरे हरियाणा कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एकजुट होकर प्रदेश में परिवर्तन करके रहेंगे और सभी लोकसभा सीट जीतेंगे। उन्होंने कहा कि परिवर्तन यात्रा की कामयाबी ने भाजपा और इनेलो को हिलाकर रख दिया है। लोगों ने जिस तरह घंटो खड़े होकर पलक पावड़े बिछाकर यात्रा का स्वागत किया है इससे तय है कि कांग्रेस जनता के दिलों पर छाई हुई है।

हरियाण में जब 2005 में कांग्रेस की सरकार बनी तो फरीदाबाद, पलवल के सब लोग यह कहते थे कि इनेलो भाजपा सरकार ने फरीदाबाद को फकीराबाद बना दिया I हमने आते ही वो तस्वीर बदली और फरीदाबाद को फिर से फरीदाबाद होने का गौरव प्रदान किया I उन्होंने अपने कार्यकाल में किये कामों पर रोशनी डालते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में फरीदाबाद में मेडिकल कॉलेज, नया बाईपास, आईएमटी, बदरपुर फ्लाईओवर, ग्रेटर फरीदाबाद को विकसित करने के साथ बल्लभगढ़ तक मेट्रो लाने का काम किया गया। पलवल को जिला बना पलवल, हथीन, होडल में मिनी सचिवालय, पलवल में डॉ भीमराव अंबेडकर कॉलेज, हथीन में गवर्मेन्ट कॉलेज, होडल में 22.68 करोड़ की लागत से कॉलेज की नई बिल्डिंग, होडल में 100 एकड़ में अनाज मंडी, होडल के मीरपुर में 220 केवीए सब स्टेशन, हथीन- हसनपुर रोड़ पर रेलवे ओवरब्रिज समेत ढेरों काम किये। जबकि हरियाणा भाजपा ने 2014 में प्रदेश के लोगों से 154 वायदे किये पर पूरा एक भी नहीं किया I इसी तर्ज पर एनडीए की सरकार भी चली जो अपने सभी वायदों से मुकर गई और अपने वायदों को चुनावी जुमला बताया I फरीदाबादवासी यह बेहतर जानते हैं कि नोटबंदी ने कैसे हजारों युवाओं का रोजगार छीन लिया और जीएसटी ने कारोबारियों के नाक में दम कर दिया पर हम सत्ता में आते ही जीएसटी का सरलीकरण कर देंगे I

प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा कि आज फरीदाबाद में जो मेट्रो चल रही है, लोगो की सुविधा के लिए सुंदर बाईपास बनें हैं, IMT बनी है और गरीब परिवारों को 100-100 गज के मुफ्त आवासीय प्लाट मिले हैं वो यूपीए कार्यकाल में हुड्डा सरकार की देन है I हम सब आप लोगों से यह अपील करने आए हैं कि जो एकजुटता सीनियर नेताओं ने दिखाई है वही एकजुटता कार्यकर्ता और जनता भी दिखाए ताकि भाजपा के कुशासन से जनता को निजात मिल सके I

इस अवसर पर समन्वय समिति के सदस्य महेंद्र प्रताप सिंह, कैलाशो सैनी, जयपाल सिंह लाली, अनिल ठक्कर के साथ साथ विधायक करण दलाल, उदयभान और ललित नागर, अवतार सिंह भडाना, ए.सी. चौधरी, रघुवीर तेवतिया, शारदा राठौर, आनंद कौशिक, जे.पी. नागर, लखन सिंगला, अशोक अरोड़ा, योगेश धींगड़ा, गुलशन कुमार बग्गा, सुमित गौर, यशपाल नागर, नीरज शर्मा, मुकेश शर्मा, जगन डागर, सतबीर डागर, हरेंदर पाल राणा, मोहम्मद इज़राइल, तरुण तेवतिया व अन्य स्थानीय नेतागण मौजूद रहे I


कल तक राम मंदिर बनाने के नाम पर वोट मांगने वाले आज भगवान राम को ही भूल गये : योगेशवर शर्मा

कहा :  सत्ता पाने के लिए यह पार्टी किसी भी हद तक गिर सकती है, यही वजह है कि अब जब उसे लग रहा है कि रामजी के नाम पर भी उन्हें वोट नहीं मिलने वाले तो वह अब राम मंदिर बनाने का मुद्दा छोडक़र देश के वीर सैनिकों के काम काज और उनकी शहादत पर भी राजनीति कर रही है

2 अप्रैल को यमुनानगर में होगा आम आदमी पार्टी का पदाधिकारी कार्यकर्ता सम्मेलन 

पंचकूला, 23 मार्च। आम आदमी पार्टी अंबाला लोकसभा के अध्यक्ष एवं जिला पंचकूला के अध्यक्ष योगेश्वर शर्मा का कहना है कि कल तक राम मंदिर के नाम पर राजनीति करने वाली भारतीय जनता पार्टी से बड़ी धोखेबाज, स्वार्थी, और देश विरोधी पार्टी इस देश में कोई और नहीं है। वह आज अपने आवास पर आम आदमी पार्टी अंबाला लोकसभा  हल्के के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन शशि महल, त्यागी मार्के ट जगाधरी रोड़ यमुनागनर में 2 अप्रैल को होने वाली बैठक की तैयारियों संबंधी अपने आवास पर बुलाई गई हल्के के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे।  उन्होंने बताया कि इस बैठक की अध्यक्षता आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद करेंगे। बैठक में यमुनागनर में होने वाले पदाधिकारी कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर विचार विमर्श किया गया व कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगाई गई। 

इस अवसर पर नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सत्ता पाने के लिए यह पार्टी किसी भी हद तक गिर सकती है। यही वजह है कि अब जब उसे लग रहा है कि रामजी के नाम पर भी उन्हें वोट नहीं मिलने वाले तो वह अब राम मंदिर बनाने का मुद्दा छोडक़र देश के वीर सैनिकों के काम काज और उनकी शहादत पर भी राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा बेशर्मी और क्या हो सकती है कि भाजपा ने पुलवामा के शहीदों और उसके बाद सर्जीकल स्ट्राईक  के नाम पर भी वोट बटोरने का प्रयास किया है, हांलांकि इससे पहले भी सेना यह काम करती रही है,मगर किसी भी राजनीतिक दल ने इसका श्रेय लेने का प्रयास नहीं किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने यह काम इस लिए किया क्योंकि उसे इस बात का डर सताने लगा था कि उसके पांच साल के जुमलों, नोटबंदी और जीएसटी की मार से आहत लोग इस बार उन्हें सत्ता से उखाड़ फेंकेगे। इसी लिए उसने यह स्वांग रच उसका श्रेय लेने का प्रयास किया है। मगर देश व प्रदेश की जनता सब समझती है और उनके इस झांसे में आने वाली नहीं है। 

योगेश्वर ने कहा कि इस सम्मेलन से आम आदमी पार्टी  अंबाला लोकसभा हल्के के चुनाव का आगाज करेगी । इस सम्मेलन में बूथ इंचार्ज की नियुक्ति की जायेगी । आम आदमी पार्टी इस चुनाव में स्कूल, अस्पताल, किसानों, युवाओं, सैनिकों, मजदूरों, महिला सुरक्षा, बिजली पानी के मुद्दों पर चुनाव लडेगी । योगेशवर शर्मा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा ही जब देश की जनता सीमा पर युद्ध लडऩे की तैयारी कर रहे थे तो भारतीय जनता पार्टी के लोग  बूथ पर तैयारी कर रहे थे। जब देश की जनता सैनिको के सम्मान में सडक़ों पर थे तो भाजपा के लोग बाइक रैली कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा ही इस समय सबसे बड़ी देशद्रोही पार्टी है जो सैनिको के नाम पर राजनीति करती है। अंबाला लोकसभा एवं जिला पंचकूला अध्यक्ष योगेश्वर शर्मा ने आगे कहा कि भाजपा ने सत्ता में रहते हुए सिर्फ काण्ड किये है और हम उसके द्वारा किये गये इन कांडों को जनता तक लेकर जायेंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पिछले साढ़े चार सालों में प्रदेश के भाई चारे का नाश कर दिया, लोग न तो अपनी बेटी को बचा पा रहे है न ही पढ़ा पा रहे हैं, खुद को चौंकीदार कहने वाले भाजपा नेता चौकीदार नहीं कमिशनखोर बने हुए हैं । उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के ये झूठे चौकीदार यमुना का  रेत खा गये, अरावली खा गये , खदान खा गये , प्रदेश का भाईचारा खा गये।  

शर्मा  ने आगे कहा कि जब आम आदमी पार्टी दिल्ली में सस्ती बिजली , फ्री पानी , प्राइवेट स्कूलों से बेहतर सरकारी स्कूल, अच्छे सरकारी अस्पताल, मोहल्ला क्लिनिक, फ्री दवाइयां व टेस्ट , गरीबों का प्राइवेट हॉस्पिटल में फ्री इलाज , शहीद जवान के परिवार को देश में सबसे ज्यादा 1 करोड़ की आर्थिक मदद, किसान को फसल बर्बादी पर 20 हजार रूपये एकड़ मुआवजा दे सकती है तो भाजपा ऐसा क्यों नहीं करती। उन्होंने कहा कि सिर्फ नारों से जनता का पेट नहीं भरता है , लोगों को रोटी चाहिए , रोजगार चाहिए । आम आदमी पार्टी अंबाला लोकसभा के अध्यक्ष एवं जिला पंचकूला के अध्यक्ष योगेश्वर शर्मा ने कहा कि भाजपा से प्रदेश को बचाना जरूरी है इसके लिए जनता को जुमलों की झूठ से बाहर निकालना होगा। बैठक में आप पंचकूला के प्रधान सुशील  मैहता, पंचकूला व्यापार प्रकोष्ठ के प्रधान सुरेंद्र राठी जिला सचिव बिट्टू सदाना, कालका प्रधान ईश्वर सिंह कालका के संगठन मंत्री परवीन हुड़ा, विकास शर्मा, आर्य ङ्क्षसह,मनप्रीत ङ्क्षसह व सन्नी ने भी अपने विचार रखे।

National Seminar held at University Institute of Legal Studies

Chandigarh, March 31, 2019

        A one day seminar on Law, Technology and Development in the 21 st Century: Transforming Challenges Into opportunities, sponsored by Indian Council for Social Sciences Research North West Regional Centre (ICSSR-NWRC) was held at University Institute of Legal Studies, Panjab University, Chandigarh, on 30 th March 2019. The seminar, held under the mentorship of Professor Rattan Singh, Director, University Institute of Legal Studies and Dr. Sabina Salim, Faculty Co-ordinator, discussed the fundamental issue of the 21 st century i.e. relationship between technology and law. In the keynote address Professor Sanjay Sindhu, Director University Institute Legal Studies, Himachal Pradesh University, Shimla highlighted the complexities between technological advancements and development of law. With a special emphasis on the Indian position, the necessity of law to keep abreast with technological advancements as well as the need to evaluate the manner in which technology affects the field of law was analyzed in greater detail. Further, he referred to the intricacies of technologies and its effects on the society while playing in the cyber world and laws related to technology. He also pointed out the way in which the development and society have to maintain balance with each other. Discussing multiple dimensions in the technological shift, he emphasized on the need for field of law to keep pace with the changing times in order to cater to the society at large.

Refering to the 21st century as a century of dynamic changes, professor Sindhu reiterated that law required to be dynamic to cater to the present challenges. Citing examples from the law, the thought provoking address focused on many socio-political and cultural challenges which the society would face with the advancement of technology Distinguished members from the field law were a part of the seminar. The chief guest on the occasion was Mr. Partap Singh, Sr. Advocate and Member Bar Council of India. The guest of honour included Mr. Harpreet Singh Brar, Chairman, Bar Council of Punjab and Haryana High Court and Mr. Suvir Sidhu, Honrary Secretary, Bar Council of Punjab and Haryana High Court.

Mr. Partap Singh praising the research work carried in the region, highlighted the importance of such seminars as they create a bridge between the world of praxis and theory, and help in formulation of syllabus which address the needs of the society. Further, the rapid development in technology and the need for of law to cater to such challenges were discussed by the dignitaries.

In addition, Professor Rattan Singh highlighted the importance of contemporary topics as a subject of discussion for the seminars. His address focused on the challenges faced by law with technological advancements highlighting advantages and challenges. With more than one hundred paper presentation from all over the country, the participants comprehensively discussedsocial, political and cultural issues around the complex subject which was further divided intofour sub-themes which included Economy, Technology and Development, Society, Cultures and Technology, Environment, Technology and Development and Technological Challenges and opportunities: The Future of Law.

Tanvi attended a conference on Dental Hygiene at Budapest

Chandigarh, March 31, 2019


          Tanvi Samujh, an intern of Dr Harvans Singh Judge Institute of Dental Sciences and Hospital, Panjab University, Chandigarh attended the 3rd Euroscicon Conference on Dental & Dental Hygiene at Budapest (Hungary) from March 25-26,2019.

         She was awarded the Best Paper Award in the meeting for her paper entitled ”Autotransplantation: An evolving treatment modality in modern dentistry patients.” Autotransplantation is a new technique which provide patients with all the benefits of a natural teeth. This technique involves the transfer of impacted, embedded, or, erupted teeth into extraction sites or into surgically prepared sockets. She has also moderated one full day scientific session on March 25,2019.

        Apart from her, 3 other interns namely- Ms Tanvi Thakur, Ms Arshdeep Kaur, Ms Anisha also attended the conference and presented papers. Earlier in October 2017, she received the Best Research Award in the 29th Annual World Congress of Dental Medicine and Dentistry held on October 16-18,2017 at New York (USA) on her paper entitled “A step ahead in Periodontal Regeneration on Platelet Rich Fibrin (PRF)- Second generation Platelet concentrate.”

        Tanvi gives the credit of this honour to her College Principal Dr. Jagat Bhushan  for his continuous encouragement and support, to her teachers who helped her to prepare the paper. Tanvi has all the praise for her parents who constantly motivated her to attend the international and national conferences. Her father Dr. Ram Samujh is working as Professor and Head, Department of Pediatric Surgery at Postgraduate Institute of Medical Education and Research (PGIMER), Chandigarh.

Cycle rally organised by Boys hostel no 1

Chandigarh, March 31, 2019

        Residents of Boys Hostel 1, Mehr Chand Mahajan Hall, Panjab University, organized a cycle rally today dated 31 March, 2019, which started at 8 A.M from the hostel premises to other hostels of PU Campus. The theme of cycle rally is “Green Campus, go green on cycles”.  Prof. Emanuel Nahar, Dean Student Welfare, flagged off the rally, Prof. Narinder Singh from IIT, Ropar, Punjab, address the gathering about healthy life and how cycling helps to reduce stress. Dr. Rajeev Kumar, Warden, BH1, presented vote of thanks to all the participants especially Kuldeep Singh and Bunty Sharma Ph.D who took imitative to start this event.

List of the elected members of the Undergraduate Board

Chandigarh, March 31, 2019

PANJAB UNIVERSITY, CHANDIGARH

Studies in Music

(Vocal and Instrumental) and Dance for the term 01.04.2019 to 31.03.2021.

Sr. No. Name of the candidates :

1. Ms. Ambuj Mala

Associate Professor

Devki Devi Jain Memorial College for Women

Ludhiana

2. Dr. Amita Sharma

Assistant Professor

PG Govt. College for Girls

Sector-11, Chandigarh

3. Dr. Binu Dogra

Professor

PG Govt College for Girls

Sector-42, Chandigarh

4. Ms. Deepa

Associate Professor

MCM DAV College for Women

Sector-36, Chandigarh

5. Shri Kanwar Iqbal Singh

Associate Professor

PG Govt. College for Girls

Sector-11, Chandigarh

6. Dr. Harvinder Singh

Professor

PG Govt. College for Girls

Sector-11, Chandigarh

POSTGRADUATE BOARD OF STUDIES IN COMMERCE for the term 1.4.2019 to 31.3.2021.

Sr. No.                             Name of the candidate and address

1. Dr. Ashwani Kumar Bhalla

M.Com., Ph.D.

Professor

SCD Govt. College, Ludhiana

2. Dr. Mamta Ratti

M.Com., Ph.D.

Assistant Professor

M C M D A V College for Women

Sector-36, Chandigarh

3. Dr. Pardeep Singh Walia

M.Com., Ph.D.

Professor

PG Govt. College for Girls

Sector-11, Chandigarh

4. Ms. Pooja Gaur

M.Com.

Assistant Professor

Arya College, Ludhiana

5. Shri Sunil Kumar

M.Com.

Associate Professor

S P N College

Mukerian, Hoshiarpur

UNDERGRADUATE BOARD OF STUDIES IN COMMERCE for the term 1.4.2019 to 31.3.2021:

Sr. No. Name of the candidate

1. Dr. Diksha

M.Com., Ph.D.

Assistant Professor

G G D S D College, Sec-32, Chandigarh

2. Dr. Sonia Sharma

M.Com. MBA, Ph.D.

Assistant Professor

Arya College, Civil Lines

Ludhiana

3. Ms. Sumedha Gupta

M.Com., PGDCA

Assistant Professor

Master Tara Singh Memorial College for Women

Ludhiana

4. Ms. Sumedha Vikram Khanna

M.Com., M.Phil.

Assistant Professor

S G G S College

Sector-26, Chandigarh

5. Dr. Manoj Kumar

M.Com., Ph.D.

Associate Professor

Govt. College of Commerce & Business

Administration, Sector-50, Chandigarh

6. Dr. Meenu Gupta

M.Com., Ph.D.

Assistant Professor

G G D S D College, Sector-32, Chandigarh

Studies In Psychology for the term 1.4.2019 to 31.3.2021.

Sr. No. Name of the candidate

1. Dr. Aditi Satija

M.A., Ph.D.

Assistant Professor

Khalsa College for Women

Civil Lines, Ludhiana

2. Dr. Komila Parthi

M.A., Ph.D.

Associate Professor

D A V College,

Sector- 10, Chandigarh

3. Dr. Rajiv Kumar Sehgal

M.A., M.Phil., Ph.D.

Associate Professor

Govt. College for Girls Ludhiana

4. Dr. Rohini Thapar, Ph.D.

Assistant Professor

D A V College

Sector-10, Chandigarh

5. Dr. Rumeena Surjit Singh

M.A., Ph.D.

Associate Professor

P.G. Govt. College for Girls Sector -42, Chandigarh

6. Dr. Savneet

Ph.D.

Assistant Professor

G. G. S. College for Women Sector-26, Chandigarh

STUDIES IN CHEMISTRY for the term 1.4.2019 to 31.3.2021:

Sr. No. Name of the candidate

1. Ms. Deepika Kansal

M.Sc., Ph.D.

Professor

PG Govt. College for Girls Sector -42

Chandigarh

2. Ms. Kamaljit Kaur

M.Sc., M.Phil.

Associate Professor

DAV College, Hoshiarpur

3. Shri Kuldeep Kumar, M.Phil.

Associate Professor

G.N. College, Narangwal

4. Dr. Sadhana Verma

M.Sc., M.Phil., Ph.D.

Associate Professor

PG Govt. College for Girls

Sector-11, Chandigarh

5. Dr. Sajeev Soni

M.Sc., Ph.D.

Associate Professor

GGDSD College

Sector 32, Chandigarh

6. Dr. Suresh Sharma

M.Sc., Ph.D.

Assistant Professor

DAV College

Abohar

STUDIES IN PHYSICS for the term 1.4.2019 to 31.3.2021:

Sr. No. Name of the candidate

1. Shri Lalit Mohan Garg, M.Sc.

Associate Professor

D M College, Moga

2. Dr. Navneet Kumar Pruthi

M.Sc., Ph.D.

Assistant Professor

D.A.V. College

Sector-10, Chandigarh

3. Dr. Rajesh Khatri

M.Sc., M.Phil., Ph.D.

Associate Professor

DAV College

Abohar

4. Dr. Rajiv Kumar

Ph.D.

Assistant Professor

GGDSD College

Hariana (Hoshiarpur)

5. Dr. Shikha Gupta

M.Sc. Ph.D.

Assistant Professor

G G D S D College

Sector-32, Chandigarh

6. Shri Surinder Singh Gill

M.Sc., M.Phil.

Associate Professor

Dev Samaj College for Women

Ferozepur City

POSTGRADUATE BOARD OF STUDIES IN CHEMISTRY for the term 1.4.2019 to 31.3.2021:

Sr. No. Name of the candidate

1. Dr. Girish Kumar

M.Sc., Ph.D.

Assistant Professor

JC DAV College

Dasuya, Hoshiarpur

2. Dr. Gurjeet Gujral

M.Sc., M. Phil., Ph.D.

Associate Professor

PG Govt. College for Girls Sector 11

Chandigarh

3. Dr. Sajeev Soni

M.Sc., Ph.D.

Associate Professor

GGDSD College

Sector 32, Chandigarh

4. Dr. Shivani Gulati

M.Sc., Ph.D.

Assistant Professor

DAV College,

Sector-10, Chandigarh

5. Dr. Suresh Sharma

M.Sc., Ph.D.

Assistant Professor

DAV College

Abohar

POSTGRADUATE BOARD OF STUDIES IN PHYSICS for the term 1.4.2019 to 31.3.2021:

Sr. No. Name of the candidate and address

1. Dr. Anil Kumar

Ph.D.

Assistant Professor

JC DAV College

Dasuya, Hoshiarpur

2. Dr. Manoj Kumar

Ph.D.

Assistant Professor

DAV College, Abohar

3. Dr. Nelu Mahajan

M.Sc. Ph.D.

Assistant Professor

G G D S D College

Sector-32, Chandigarh

4. Dr. Rajesh Kumar

M.Sc., Ph.D.

Assistant Professor

JC DAV College

Dasuya, Hoshiarpur

5. Dr. Sanjeev Kumar

M.Sc., Ph.D.

Assistant Professor

G G DS D College Sector-32, Chandigarh

Collaborations between Assam and PU discussed

Chandigarh, March 31, 2019

        Professor Raj Kumar, Vice-Chancellor, Panjab University held a meeting with Sh Maninder Singh, Principal Secretary, Govt. of Assam, here today at PU. 

        Assam Government has offered Shrimanta Sankardeva Chair to Panjab University.It was discussed to link Research  of various saints during Bhakti movement with the teaching of Shrimanta Sankardeva. 

        Digitization of sculptures/literature related to Shrimanta Sankardeva and spreading its messages through social media and technology was also considered. 

        In the field of Bio-Technology, mutual collaboration for translating the same into economic benefits through its application in the development of products, processes and services exploiting the rich flora and fauna of Assam entailing field of agriculture, fisheries, healthcare, animal studies, energy and environment was discussed in details. 

         Some selected local varieties of Rice, banana, ginger and turmeric will be analyzed for their medicinal potential. Adaptation of selected varieties for growing in Northern India

        Biotechnology intervention for generation of energy, generation of petroleum products. Biotechnology solutions for Pollution control mechanisms 

        Transfer of Enabling technologies pan India industry by collaborative research projects, Hand holdings, Twining arrangements, students internships and Faculty exchanges were discussed. 

        Hotel and Management Department is to explore exchange ways of preparation of local Cuisines. 

In the field of Dental Science, it was felt thatDental education and health state of Assam is not as advance as in Chandigarh. PU has been providing a good platform to achieve that through its Dental Institute. So a collaborative initative can be planned where in expertise of PU Dental institute can be utilized to propagate dental education in Assam. 

        Another area of this arrangement can be outreach in the form of facilitation of dental health provision in remote and difficult to reach areas. Existing model of dental treatment of needy population at their respective places can be replicated/ referred in AssamEngineering. 

         Also, exchange programme for Assam Dental students can be organized to give them the opportunity to use facilities of Dental College. Such exposures will benefit the state of Assam in the long run. 

        It was also deliberated that educational and practice workshops on Artificial Intelligence, Machine Learning, Cyber Security, BioMedical, IoT, Telecommunication etc. be organized for faculty/ students of various technical institutions in Assam. Tejpur University can also be involved in the initiatives. It was discussed to prepare collaborative research projects along with Assam researchers and be executed. A meeting with Director, Technical Education can be fixed to explore the collaborations.

        Possibility of providing internship to UIET students in Assam Government departments and vice-versa for cultural exchange to be explored in addition to possibility of providing internship to Chemical Engineering students in Petroleum Industry. The department is already mentoring Engineering Institute in Dibrugarh under TEQIP-III programme. 

Under the Skill Development and Entrepreneurship, following were considered :

• Students start-up can be mentored

• Short term skill courses can be offered to students

• An off-shoot of various centers like Cyber Security can be extended to Assam

Training and Placement

• Students of various courses of Panjab University go for two/six month internship programme in various corporate, Government funded projects, Government institutions etc. They can be offered these internships in various Assam Government or Government funded projects.

• Similarly, students from Assam Universities and institutes can also offered such internship/training programmes in various government funded projects in different University departments during the months of June-July every year.

        In the field of Languages, collaboration with EFLU, PU can offer the English Proficiency Course to students and citizens of Assam. This course involves twenty hours of face to face teaching and one year of online instruction and interaction. The Department of English and Cultural Studies can tie up with North East Universities for research in Cultural Studies on Assam-Specific topics and topics relating to Sikh Culture and History of Assam.

        The meeting discussed regarding Internship in all the fields, especially in Engineering, Science, Dental, development of curriculum as per the changing times and collaborative research. 

        A meeting of  the Vice-Chancellor, Directors of institutions of Assam will be planned with the Vice-Chancellor Panjab University and other officials after completion of general election process to carry the collaborations forward.

        Those present from PU included Professor Shankarji Jha, Dean University Instruction, Professor Devinder Mehta, Dean Sciences,Professor Deepti Gupta, Dean Alumni,  Professor Nandita Singh, Dean International Students, Professor Jagat Bhushan, Director-Principal, Dental Institute, Professor Meena Sharma, Director, Placement Cell, Professor Savita Gupta, Director, UIET, Professor Sanjiv Puri, Director, CIIPP, Professor Harish Kumar, Director, Skill Development and Professor Ashwani Kaul, Department of Bio-Physics. 

Police File

DATED 31.03.2019 :

Special drive against consuming liquor at public place was carried out at different parts of the city in which total 05 cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered.

 In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out at different parts of the city. Under this drive total 05 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 06 persons were arrested while consuming liquor at public   place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:-PS-17 = 1 case, PS-I.T Park = 1 case, PS-39 = 3 cases.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Three arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested Paras R/o # 672, Colony No. 4, Indst. Area, Chandigarh from near light point, EWS Colony, Part-2, Mauli Jagran, Chandigarh while illegally possessing 25 bottles of country made liquor on 30.03.2019. A case FIR No. 54, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 29 U/s 61-1-14 Excise Act has been registered in PS- 49, Chandigarh on the complaint of HC. Gurnam Singh, Traffic Staff against two persons namely Pardeep Kumar R/o village- Mugher, P.O- Boda, Tehsil- Palampur, Distt.- Kangra, Himachal Pradesh and Mohinder Pal R/o # 5271, MHC, Manimajra, Chandigarh while illegally possessing 90 boxes (1,080 bottles) of English wine and 70 boxes (840 bottles) of beer loading in Tata Ace  No. CH-01TB-7931 from near Sector- 44/51 light point, Chandigarh on 30.03.2019. Both accused have been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Action against Gambling/Satta

Chandigarh Police arrested Deepak R/o # 2544, NIC, Manimajra, Chandigarh while he was gambling at Fish market, Shastri Nagar, Manimajra, Chandigargh on 30.03.2019. Total cash Rs. 1,130/- was recovered from his possession. In this regard, a case FIR No. 71, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-I.T Park, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

01 arrested for Robbery

          Rahul Sharma R/o SCF No. 36, Grain Market, Sector-26, Chandigarh, Permanent Address- Village- Mannani, P.O- Muara Pranimia, Tehsil- Akhnoor, Distt.- Jammu reported that unknown person robbed away complainant’s cash Rs. 700/-, Driving License and Aadhar Card at knife point near SCF No. 01, Grain Market, Sector-26, Chandigarh on 30.03.2019. A case FIR No. 72, U/S 392 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Later on 01 accused person namely Arun R/o # 314, NIC, Manimajra, Chandigarh has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

01 arrested for attempt of Robbery

          Guru Sami R/o # 3971/A, Mauli Jagran Complex, Chandigarh reported that 02 unknown persons occupant of activa scooter tried to robbed complainant’s at knife point near his residence on 30.03.2019. Out of 02 persons 01 accused person namely Viney R/o # 1301, Rajiv Colony, Sector-17, Distt.- Panchkula, Haryana caught by complainant and his brother on the spot. A case FIR No. 55, U/S 398 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Activa scooter No. HR-03X-6389 has also taken into Police Possession. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Varinder Kumar R/o # 620, Harmilap Nagar, Baltana, Distt. Mohali, Punjab reported that unknown person stolen away complainant’s Motor cycle No. CH-01AB-1893 while parked backside of Booth No. 1086, Sector-22/B, Chandigarh on 23-03-2019. A case FIR No. 92, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sumit R/o # 2150, Sector-41/C, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s motor cycle No. HR-08Q-2163 while parked near his residence on night intervening dated 28/29-03-2019. A case FIR No. 79, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Abhinav Jassal R/o # 1030, Sector-21/B, Chandigarh reported that unknown person stolen away stolen away Copper pipes of AC from roof top of complainant’s residence in between 26.03.2019 to 29.03.2019. A case FIR No. 90, U/S 379 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Quarrel/Assault

A case FIR No. 80, U/S 323, 506 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of Jorawar Singh R/o # 648/1, Sector-41/A, Chandigarhwho alleged that Vishal and Lavish beaten/threatened complainant near # 712, Sector- 41, Chandigarh on 14.03.2019. Complainant’s got injured and taken to GH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.