चुनाव आयोग पश्चिम बंगाल प्रदेश को ही अतिसंवेदनशील क्षेत्र घोषित करें: भाजपा
निकाय चुनावों में बंगाल का राजनैतिक परिदृश्य कोई भी भूला नहीं है, जहां प्रत्याशियों को नामकङ्कन पत्र दाखिल करने तक नहीं दिया गया था। वहीं चुनाव लड़ने वाले कई प्रत्याशी ममता-सुतों द्वारा मौत की घाट उतार दिये गए थे। जीतने के बावजूद भाजपा कार्यकर्ता भाजपा से निष्कासित जीवन व्यतीत आर रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्याओं के मामले में बंगाल का नाम केरल के बाद दूसरे नंबर पर है। पुलिस व्यवस्था वाहन्न इन मंतमाई के गुंडों का साथ देती है और खासकर भाजपा कार्यकर्ताओं पर अक्सर धरणे प्रदर्शन के दौरान लाठीयान भाँजती है। वहीं बीरभूमी का इलाका घरेलू शस्त्र एवं आयुध निर्माण के लिए कुख्यात है और माना जाता है की इन सभी कारकों पर ममता का मंतमाई वरदहस्त है।
नई दिल्ली: BJP ने चुनाव आयोग जाकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पीएम मोदी के बारे में दिए बयान की शिकायत दर्ज कराई है। इसके अलावा आयोग से BJP ने पूरे पश्चिम बंगाल प्रदेश को ही अतिसंवेदनशील क्षेत्र घोषित करने की भी मांग की। BJP ने आयोग के सामने बंगाल में हिंसा की आशंका जताते हुए राज्य को अतिसंवेदनशील क्षेत्र घोषित करने की अपील है। अपनी मांगों को लेकर BJP की ओर से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, निर्मला सीतारमण, जेपी नड्डा समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता आयोग दफ्तर पहुंचे थे।
Union Minister Ravi Shankar Prasad after BJP delegation meeting with Election Commission in Delhi today: We’ve requested EC to take action against Rahul Gandhi for levelling unverified allegations against PM y’day in Ahmedabad, when the Model Code of Conduct is already in effect.4731:24 अपराह्न – 13 मार्च 2019182 लोग इस बारे में बात कर रहे हैंTwitter Ads की जानकारी और गोपनीयता
चुनाव आयोग के दफ्तर से बाहर आने के बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ‘चुनावों के मामले में पं. बंगाल का बहुत ही गंदा रिकॉर्ड रहा है। हाल ही में हुए लोकल बॉडी इलेक्शन्स में बंगाल में करीब 100 लोगों की हत्या की गई थी।’ उन्होंने कहा कि ‘हमने चुनाव आयोग से बंगाल में हिंसा की आशंका जताते हुए पूरे प्रदेश को अतिसंवेदनशील क्षेत्र घोषित करने की मांग की। हमने बूथ केंद्रों पर केंद्रीय पुलिस बल तैनात करने की भी मांग की।’
Union Minister Ravi Shankar Prasad after BJP delegation meeting with Election Commission in Delhi today: We have conveyed to the EC that Bengal’s track record in free & fair election is very very deplorable. Recently, 100 people were killed during local body&gram panchayat polls.ANI✔@ANIUnion Minister Ravi Shankar Prasad after BJP delegation meeting with Election Commission in Delhi today: We have demanded that the state of West Bengal should be declared as super-sensitive state. We’ve also demanded that central forces should be deployed at all polling booths.2321:38 अपराह्न – 13 मार्च 2019Twitter Ads की जानकारी और गोपनीयता100 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं
बता दें कि राहुल गांधी ने मंगलवार को गुजरात के अहमदाबाद में रैली में पीएम मोदी पर राफेल डील में अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने अंबानी की जेब में देश का पैसा डाला है। रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के बारे में जो बोला, इतना पैसा उसकी जेब में डाला। मैं तो वह दोहरा भी नहीं सकता। हमने इस बयान की शिकायत कर आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है।’