भारत-चीन झड़प को लेकर अमित शाह भड़के : राजीव गांधी फाउंडेशन ने चीन से पैसे लिए 

            भारत-चीन विवाद पर गृहमंत्री अमित शाह  ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पंडित नेहरू के चाइना प्रेम के चलते सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता की बलि चढ़ गई। यही नहीं, हजारों एकड़ जमीन भी नेहरू काल में ही चीन के पास चली गई। शाह ने कहा कि कॉंग्रेस अपने निजी संबंधों को बनाने के लिए सुरक्षा परिषद की सदस्यता को भेंट कर दी है, राजीव गांधी फाउंडेशन 2005-06 में फाउंडेशन ने पैसे लिए। गृहमंत्री ने कहा कि भारत की 1 इंच जमीन पर कोई भी कब्जा नहीं कर सकता है। हमारे जवानों ने 8 की रात को और 9 की सुबह को जो वीरता दिखाई है, मैं इसकी प्रशंसा करता हूं। सेना ने कुछ ही देर में घुसे हुए सभी लोगों को भगा दिया और हमारी भूमि की रक्षा की।

राजीव गांधी फाउंडेशन विवाद और चीन से आता फंड, अमित शाह ने कांग्रेस की दुखती रग पर रखा हाथ

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/ नयी दिल्ली :

            तवांग में भारत और चीन के सैनिकों की झड़प के बाद इंडियन एयरफोर्स (IAF) ने अरुणाचल सीमा पर कॉम्बैट एयर पेट्रोलिंग, यानी जंगी उड़ानें शुरू कर दी हैं। 9 दिसंबर को तवांग में हुई झड़प से पहले भी चीन ने अरुणाचल सीमा में अपने ड्रोन भेजने की कोशिश की थी। इसके बाद IAF ने तुरंत अपने लड़ाकू विमान अरुणाचल सीमा पर तैनात किए थे।

            केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में भारत-चीन के बीच झड़प के मुद्दे को लेकर विपक्ष की तरफ से हंगामे पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि लोकसभा में आज विपक्ष ने प्रश्नकाल नहीं चलने दिया। मैं इस कृत्य की निंदा करता हूं। उन्होंने इस पूरे हंगामे के लिए कांग्रेस पर निशाना साधा। साथ ही कांग्रेस के चीन से संबंध होने का आरोप लगाते हुए राजीव गांधी फाउंडेशन पर भी टिप्पणी की। कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पंडित नेहरू के चाइना प्रेम के चलते सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता की बलि चढ़ गई। यही नहीं, हजारों एकड़ जमीन भी नेहरू काल में ही चीन के पास चली गई।

            केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारतीय सैनिकों के साथ आमना-सामना के दौरान चीनी सैनिकों ने एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं कर सका। 

            उन्होंने संसद भवन के बाहर पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बात कही  गृह मंत्री ने कहा कि “भारत की एक इंच जमीन पर भी कब्जा नहीं किया गया है। भारतीय सैनिकों ने झड़प के दौरान अपार बहादुरी दिखाई और कुछ ही समय में चीनी सैनिकों को करारा जवाब दिया।”  

            उन्होंने भारतीय सैनिकों की वीरता की सराहना की। शाह ने कहा कि “मैं यह स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं… जब तक प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार सत्ता में है, कोई भी हमारी एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं कर सकता है।”

            भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि 2005, 2006 और 2007 में चीनी दूतावास द्वारा राजीव गांधी फाउंडेशन (RFG) के बैंक खातों में भारी मात्रा में धन ट्रांसफक किया गया था। 

            “मैंने प्रश्नकाल की सूची देखी और प्रश्न संख्या 5 देखने के बाद, मैं कांग्रेस की चिंता को समझ गया। प्रश्न राजीव गांधी फाउंडेशन (आरजीएफ) के विदेशी योगदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) लाइसेंस को रद्द करने के बारे में था।”  

उन्होंने आगे उल्लेख किया कि 7 जुलाई 2011 को आरजीएफ को विवादास्पद इस्लामी उपदेशक जकार नाइक से 50 लाख रुपये मिले।

अरविंद केजरीवाल की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है : एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर 

रादौर क्षेत्र में कर्मवीर सिंह बुटर के नेतृत्व में निकाली गई संकल्प यात्रा

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 13 दिसंबर :


            आम आदमी पार्टी के जिला सचिव एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी की एमसीडी चुनाव में हुई ऐतिहासिक जीत एवं राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी ला परचम लहराने की खुशी में हल्का रादौर में भव्य विजय संकल्प यात्रा के माध्यम से पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार किया गया। यह विजय संकल्प यात्रा एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर के नेतृत्व में हल्का रादौर से शुरू हुई।

            बुटर ने कहा यह यात्रा जिला यमुनानगर में हल्का रादौर से शुरू होकर यमुनानगर, जगाधरी से होती हुई हल्का सढोरा तक निकाली गई। इस यात्रा का जिला स्तर का नेतृत्व चौधरी निर्मल सिंह मोहड़ा व निरज गोयत ने किया। बुटर ने बताया की आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय पार्टी बनने व दिल्ली MCD में बंपर जीत की खुशी में सब जिलों में विजय संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यमुनानगर के हल्का रादौर के गांव ससौली में एडवोकेट कर्मवीर सिंह के नेतृत्व में गांववासियों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।बुटर ने बताया की हरियाणा में भी जनता बदलाव का मन बना चुकी है।

            कर्मवीर ने बताया कि वर्तमान सरकार की जनविरोधी नीतियों व तानशाही रवैये से जनता त्रस्त है और अन्य सभी राजनैतिक दलों की कथनी और करनी का अंतर भी जनता पहले ही देख चुकी है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के द्वारा दिल्ली और पंजाब में किए जा रहे कार्यों के बल पर जनता अपना वोट आम आदमी पार्टी को ही देगी तथा हरियाणा में पूर्ण बहुमत से आम आदमी पार्टी की सरकार बनने वाली है।

            बुटर ने कहा कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है जो कहा वही धरातल पर कर के दिखाया है।

आम आदमी पार्टी द्वारा निकाली गई विजय संकल्प यात्रा

यात्रा में जनता ने हरियाणा में सरकार बनाने का लिया संकल्प : छिंदा

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 13 दिसंबर :

            आम आदमी पार्टी युवा जिलाध्यक्ष यमुनानगर रघुवीर सिंह छिंदा के नेतृत्व में विजय संकल्प यात्रा निकाली गई। छिंदा ने बताया कि यह यात्रा आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी बनने पर और दिल्ली एमसीडी चुनाव में पूर्ण बहुमत से बनने के उपलक्ष में आयोजित की गई थी। यह यात्रा रादौर से लेकर यमुनानगर जगाधरी और सढ़ोरा तक निकाली गई, जिसमें कन्वीनर के तौर पर चौधरी निर्मल सिंह चौधरी आदर्श पाल लोकसभा संगठन मंत्री अंबाला, इंटरनेशनल बॉक्सर नीरज गोयत आदि ने विशेष रूप से भाग लिया।

            रघुवीर सिंह ने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा शक्ति प्रदर्शन करते हुए जन जन तक पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार करना था। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान आम जनमानस ने यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया और इस संकल्प यात्रा में उपस्थित लोगों द्वारा भी हरियाणा में आने वाली सरकार आम आदमी पार्टी बनाने का संकल्प भी लिया गया।

            रघुवीर ने कहा कि आम आदमी पार्टी आज न केवल हरियाणा बल्कि देश के सभी राज्यों में एक मजबूत विकल्प के रूप में उभर कर सामने आई है और अरविंद केजरीवाल की जनकल्याणकारी नीतियों से पार्टी का जनाधार दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। उन्होंने पार्टी को राष्ट्रीय स्तर की पार्टी का दर्जा मिलने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को बधाई दी और कहा कि आने वाला समय आम आदमी पार्टी का ही होगा।

            रघुवीर सिंह ने बताया कि हरियाणा में आने वाली सरकार आम आदमी पार्टी की होगी तथा जनता भाजपा का सूपड़ा साफ करने का मन बना चुकी है। इस अवसर पर भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

ड्रेपिंग प्रतियोगिता में बीएससी प्रथम वर्ष की शायना ने मारी बाजी

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 13 दिसंबर :

            डीएवी गर्ल्स कॉलेज के फैशन डिजाइनिंग विभाग की ओर से ड्रेपिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 35 छात्राओं ने भाग लिया। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. मीनू जैन व व फैशन डिजाइनिंग विभाग अध्यक्ष मंजीत कौर ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की। निर्णायक मंडल में मनोविज्ञान विभाग अध्यक्ष शालिनी छाबड़ा, गृह विज्ञान विभाग अध्यक्ष पारूल व प्राध्यापिका शाइनी शामिल रहीं। 

            मंजीत कौर ने कहा कि कपड़े को सिर्फ सिलाई करके ही नहीं, बल्कि ड्रेपिंग के साथ भी पहना जा सकता है। इसके जरिए छात्राओं को अपनी क्रिएटिविटी दिखाने का अवसर मिलता है। छात्राओं की प्रतिभा को निखारने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होते है। डाॅ मीनू जैन ने कहा कि ड्रेपिंग प्रतियोगिता के दौरान छात्राओं ने बहुत सुंदर डिजाइन प्रस्तुत किए। जिस कारण निर्णायक मंडल को भी जजमेंट देने में दिक्कतों का सामना करना पडा। उन्होंने कहा कि फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में करियर की अपार संभावनाएं है।

            छात्राएं विभिन्न उद्योगिक इकाइयों के साथ काम कर कालेज का नाम रोशन कर रही है। कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग की प्राध्यापिका निधि छाबड़ा, हरप्रीत कौर व उर्वशी कांबोज तथा अराधना ने सहयोग दिया। बीएससी फैशन डिजाइनिंग प्रथम वर्ष की शायना ने ड्रेपिंग में प्रथम स्थान अर्जित कर क्वीन का खिताब हासिल किया। इसी कक्षा की नंदिनी ने दूसरा स्थान अर्जित किया। बीएससी फैशन डिजाइनिंग अंतिम वर्ष की प्रियंका व अंशु ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान अर्जित किया। दिलप्रीत कौर व हरजस को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया। 

राशिफल, 13 दिसम्बर 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 13 दिसम्बर 2022:

aries
मेष/aries

13 दिसम्बर 2022 :

आपका तेज़ काम आपको प्रेरित करेगा। सफलता हासिल करने के लिए समय के साथ अपने विचारों में बदलाव लाएँ। इससे आपका दृष्टिकोण व्यापक होगा, समझ का दायरा बढ़ेगा, व्यक्तित्व में निखार आएगा और दिमाग़ विकसित होगा। प्रोपर्टी से जुड़े लेन-देन पूरे होंगे और लाभ पहुँचाएंगे। आपको अपने घर के माहौल में कुछ सकारात्मक बदलाव करने पड़ेंगे। कुछ लोगों के लिए जल्द ही शादी की शहनाई बज सकती है, जबकि दूसरे ज़िन्दगी में नए रोमांस का अनुभव करेंगे। सेमिनार और गोष्ठियों में हिस्सा लेकर आज आप कई नए विचार पा सकते हैं। आपके द्वारा आज खाली समय में ऐसे काम किये जाएंगे जिनके बारे में आप अक्सर सोचा करते हैं लेकिन उन कामों को कर पाने में समर्थ नहीं हो पाते। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की मदद से ज़िन्दगी की मुश्किलों का आसानी से सामना कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

13 दिसम्बर 2022

आपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। भविष्य में अगर आपको आर्थिक रुप से मजबूत बनना है तो आज से ही धन की बचत करें। जीवनसाथी आपको धूम्रपान की लत से छुटकारा पाने के लिए प्रेरित करेगा। दूसरी बुरी आदतें छोड़ने के लिए भी बढ़िया समय है, क्योंकि जब लोहा गर्म हो तभी वार किया जाता है। अपने प्रिय के बिना समय बिताने में दिक़्क़त महसूस करेंगे। जो काम आपने किया है, उसका श्रेय किसी और को न ले जाने दें। बिना किसी पूर्व सूचना के आज आपका कोई रिश्तेदार आपके घर पधार सकता है जिसकी वजह से आपका कीमती समय उनकी खातिरदारी में जाया हो सकता है। जीवनसाथी के किसी अचानक काम की वजह से आपकी योजनाएँ बिगड़ सकती हैं। लेकिन फिर आपको महसूस होगा कि जो होता है अच्छे के लिए ही होता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

13 दिसम्बर 2022

अपने स्वास्थ्य को लेकर ज़्यादा चिंता न करें, क्योंकि इससे आपकी बीमारी और बिगड़ सकती है। जो लोग टैक्स चोरी करते हैं आज वो बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। इसलिए आपको यही सलाह दी जाती है कि टैक्स की चोरी न करें। यह वक़्त इस बात को समझने का है कि ग़ुस्सा छोटा-पागलपन है और यह आपको बारी नुक़सान की तरफ़ धकेल सकता है। प्यार-मोहब्बत के लिहाज़ से दिन थोड़ा मुश्किल रहेगा। महत्वपूर्ण व्यापारिक सौदे करते समय दूसरों के दबाव में न आएँ। अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह आख़िरी वक़्त पर टल सकती है। वैवाहिक जीवन के कुछ साइड इफ़ेक्ट्स भी होते हैं; आज आपको इनका सामना करना पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

13 दिसम्बर 2022

बहुत-कुछ आपके कंधों पर टिका हुआ है और फ़ैसले लेने के लिए स्पष्ट सोच ज़रूरी है। जो लोग काफी वक्त से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे उन्हें आज कहीं से धन प्राप्त हो सकता है जिससे जीवन की कई परेशानियां दूर हो जाएंगी। आपके बच्चे के पुरुस्कार वितरण समारोह का बुलावा आपके लिए ख़ुशनुमा एहसास रहेगा। वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे। अपने प्रेम-प्रसंग के बारे में इधर-उधर ज़्यादा बातें न करें। काम की अधिकता के बावजूद भी आज कार्यक्षेत्र में आपमें ऊर्जा देखी जा सकती है। आज आप दिये गये काम को तय वक्त से पहले ही पूरा कर सकते हैं। बिना किसी को अवगत कराए ही आज आपके घर में किसी दूर के रिश्तेदार की एंट्री हो सकती है जिसके कारण आपका समय खराब हो सकता है। पड़ोसियों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में दिक़्क़त पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप व आपके जीवनसाथी के बीच का बंधन बहुत मज़बूत है और इसे तोड़ना आसान नहीं है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

13 दिसम्बर 2022

लोगों से साथ बात करने और समारोहों में शिरकत करने का डर आपके घबराहट की वजह बन सकता है। इस परेशानी से बचने के लिए अपने आत्मविश्वास में इज़ाफ़ा करें। जो लोग अब तक पैसेे को बेवजह खर्च कर रहे थे आज उन्हें समझ आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है क्योंकि आज अचानक आपको पैसे की जरुरत पड़ेगी और आपके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। एक लम्बा दौर जो काफ़ी समय से आपको दबोचे हुए था, ख़त्म हो चुका है- क्योंकि जल्दी ही आपको आपका जीवन-साथी मिलने वाला है। पैसे बनाने के उन नए विचारों का उपयोग करें, जो आज आपके ज़ेहन में आएँ। अगर आज आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की अतिरिक्त सुरक्षा करने की ज़रूरत है। यह दिन शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

13 दिसम्बर 2022

अनचाहे ख़यालों को दिमाग़ पर कब्ज़ा न करने दें। शांत और तनाव-रहित रहने की कोशिश करें, इससे आपकी मानसिक दृढ़ता बढ़ेगी। आपके माता पिता आपकी फिजूलखर्ची को देखकर आज चिंतित हो सकते हैं और इसलिए आपको उनके गुस्से का शिकार भी होना पड़ सकता है। बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएंगे। आज आपका प्रेमी अपने मनोभावों को आपके सामने खुलकर नहीं रख पाएगा जिसकी वजह से आपको खिन्नता होगी। बहादुरी भरे क़दम और फ़ैसले आपको अनुकूल पुरुस्कार देंगे। यह ऐसा दिन है जब आप खुद को समय देने की कोशिश करते रहेंगे लेकिन आपको अपने लिए समय नहीं मिल पाएगा। अगर आप और आपका जीवनसाथी खाने-पीने पर ज़्यादा ध्यान देंगे, तो सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

13 दिसम्बर 2022

बेकार का तनाव और चिंताएँ ज़िंदगी का रस निचोड़कर आपको पूरी तरह चूस सकती हैं। भलाई इसी में है कि इन आदतों को छोड़ दें, नहीं तो इनसे केवल आपकी परेशानियों में बढ़ोतरी ही होगी। दिन भर भले ही आप धन को लेकर जूझते रहें लेकिन शाम के वक्त आपको धन लाभ हो सकता है। आपकी परेशानी आपके लिए ख़ासी बड़ी हो सकती है, लेकिन आस-पास के लोग आपके दर्द को नहीं समझेंगे। शायद उन्हें लगता हो कि इससे उन्हें कोई लेना-देना नहीं है। आपकी मुलाक़ाता एक ऐसे दोस्त से होगी, जिसे आपका ख़याल है और जो आपको समझता भी है। आप किसी बड़े व्यावसायिक लेन-देन को अंजाम दे सकते हैं और मनोरंजन से जुड़ी किसी परियोजना में कई लोगों का संयोजन कर सकते हैं। आज आपके पास खाली समय होगा और इस समय का इस्तेमाल आप ध्यान योग करने में कर सकते हैं। आपको आज मानसिक शांति का अहसास होगा। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ फिर से आकर्षित महसूस करेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

13 दिसम्बर 2022

अपनी सेहत के बारे में ज़रूरत से ज़्यादा चिंता न करें। निश्चिंतता बीमारी की सबसे बड़ी दवा है। आपका सही रवैया ग़लत रवैये को हराने में क़ामयाब रहेगा। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। रोमांटिक मनोभावों में अचानक आया बदलाव आपको काफ़ी खिन्न कर सकता है। आप किसी बड़े व्यावसायिक लेन-देन को अंजाम दे सकते हैं और मनोरंजन से जुड़ी किसी परियोजना में कई लोगों का संयोजन कर सकते हैं। आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे। जीवनसाथी के रिश्तेदारों का दख़ल वैवाहिक जीवन का सन्तुल बिगाड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

13

तनाव को नज़रअंदाज़ न करें। यह तम्बाकू और शराब की ही तरह ख़तरनाक महामारी है, जो तेज़ी से पाँव पसार रही है। अगर आपका धन से जुड़ा कोई मामला कोर्ट-कचहरी में अटका था तो आज उसमें आपको विजय मिल सकती है और आपको धन लाभ हो सकता है। पारिवारिक समारोह में नए दोस्त बन सकते हैं। हालाँकि अपने चयन में सावधानी बरतें। अच्छे दोस्त उस ख़ज़ाने की तरह होते हैं, जिसे सारी ज़िंदगी दिल के क़रीब रखा जाता है। आपकी आँखें चमकने लगेंगी और धड़कनें तेज़ हो जाएंगी, आज जब आप अपनी सपनों की राजकुमारी से मिलेंगे। आज आप दूसरे दिनों की तुलना में अपने लक्ष्यों को कुछ ज़्यादा ही ऊँचा तय कर सकते हैं। अगर परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ न आए, तो निराश न हों। कर्म-काण्ड/हवन/पूजा-पाठ आदि का आयोजन घर मे होगा। अपने जीवनसाथी के साथ आप प्यार और रुमानियत से भरे पुराने दिन एक बार फिर जी पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

13 दिसम्बर 2022

आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें। अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर आज आप भविष्य के लिए कोई आर्थिक योजना बना सकते हैं और उम्मीद है कि यह योजना सफल भी होगी। परिवार के लोगों के बीच पैसे को लेकर आज कहासुनी हो सकती है। पैसों के मामलों में आपको परिवार के सभी लोगों को स्पष्ट होने की सलाह देनी चाहिए। आपको प्यार में ग़म का सामना करना पड़ सकता है। आप किसी बड़े व्यावसायिक लेन-देन को अंजाम दे सकते हैं और मनोरंजन से जुड़ी किसी परियोजना में कई लोगों का संयोजन कर सकते हैं। बातचीत में कुशलता आज आपका मज़बूत पक्ष साबित होगी। हँसी-मजा़क के बीच आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई पुराना मुद्दा उभर सकता है, जो फिर वाद-विवाद का रूप भी ले सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

13 दिसम्बर 2022

सेहत के नज़रिए से यह वक़्त थोड़ा ठीक नहीं है, इसलिए जो आप खाएँ उसके प्रति सावधान रहें। आज आपको अपनी संतान की वजह से आर्थिक लाभ होने की संभावना नजर आ रही है। इससे आपको काफी खुशी होगी। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। आज आपको प्यार का जवाब प्यार और रोमांस से मिलेगा। योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है। आज टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देखने में आप इतना व्यस्त हो सकते हैं कि आप जरुरी कामों को करना भी भूल जाएंगे। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की मदद से ज़िन्दगी की मुश्किलों का आसानी से सामना कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

13 दिसम्बर 2022

आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे। परिवार के सदस्य कई चीज़ों की मांग कर सकते हैं। आपकी मुस्कुराहट आपके प्रिय की नाराज़गी दूर करने के लिए सबसे उम्दा दवा है। दफ़्तर में स्नेह का माहौल बना रहेगा। चीज़ों और लोगों को तेज़ी-से परखने की क्षमता आपको दूसरों से आगे बनाए रखेगी। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ फिर से आकर्षित महसूस करेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग 13 दिसम्बर 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क, 13 दिसम्बर 22 :

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः पौष, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः पंचमी, रात्रि 09.22 तक है,

वारः मंगलवार

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः आश्लेषा, रात्रि कालः 02.32 तक है, 

योगः वैधृति प्रातः काल 06.54 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः वृश्चिक, चंद्र राशिः कर्क, 

सूर्योदयः 07.09, सूर्यास्तः 05.21 बजे। 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

जेठमल मूंदड़ा पार्क खाली करवाने की मांग को लेकर आमरण अनशन की चेतावनी

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ 12 दिसंबर :

                        नगर पालिका से जेठमल मूंदड़ा पार्क खाली करवाने की मांग को लेकर आमरण अनशन की चेतावनी दी गई है जिसमें 5 दिन में पार्क खाली करने का समय भी दिया गया है।

मूंदड़ा पार्क खाली करवाने की मांग को लेकर आमरण अनशन की चेतावनी दी गई है

                        यह चेतावनी पत्र आज उपखंड मजिस्ट्रेट संदीप कुमार काकड़ को सौंपा गया। नगर पालिका ने जेठमल मूंदड़ा पार्क में लाखों रुपए लगाने के बाद में कब्जा कर लिया और उसमें अपने वाहन खड़े करने शुरू कर दिए और कचरा पत्र बना कर रख दिया। इससे वहां पर घूमने वाले लोगों के लिए परेशानी पैदा हो गई। 

                         बहुत बार मांग करने के बावजूद नगरपालिका के अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा और अधिशासी अधिकारी विजयप्रतापसिंह ने कोई गौर नहीं किया। 

                        इसके बाद में नागरिकों की ओर से उपखंड मजिस्ट्रेट के समक्ष 133 सीआरपीसी में कार्रवाई करने का वाद प्रस्तुत किया गया जिस पर  सुनवाई हुई और उपखंड मजिस्ट्रेट ने फैसला भी दिया लेकिन नगरपालिका प्रशासन ने उस फैसले का भी पालन नहीं किया।

 

                         गौरतलब है कि नगर पालिका से  बार-बार पार्क को खाली कराने की मांग उठती रही नगर पालिका प्रशासन उपखंड अधिकारी तक को गलत सूचनाएं देकर भ्रमित करता रहा।

                         शहर के जागरूक नागरिकों की ओर से नगर पालिका से पार्क खाली कराने की मांग को लेकर उपखंड मजिस्ट्रेट के समक्ष 133 सीआरपीसी में वाद पेश किया गया था जिस पर लंबी सुनवाई के बाद में नगरपालिका के जवाब दिए जाने के बाद उपखंड मजिस्ट्रेट ने 5 अगस्त 2022 को निर्णय दिया।इस निर्णय के अंतर्गत नगरपालिका को 4 माह में पार्क खाली करना था लेकिन नगरपालिका ने यह पार्क खाली नहीं किया। उपखंड अधिकारी के निर्णय में लिखा गया था कि यदि नगर पालिका प्रशासन ने पार्क खाली नहीं किया तो किसी दूसरी एजेंसी से पार्क खाली करवा दिया जाएगा। उपखंड मजिस्ट्रेट के द्वारा दिए गए निर्णय के 4 माह की अवधि 4 दिसंबर को बीत गई। 

                        नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने उपखंड कार्यालय में उपस्थिति होकर पार्क खाली कर देने का कहा था लेकिन यह पारँक खाली नहीं किया।

                         अब आमरण अनशन की चेतावनी के बाद नगर पालिका प्रशासन के गले में फंदा और शहर में एक नया तूफान आने की आशंका हो गई है।

पालिका ने अपनी गलतियों से यह हालात पैदा किये हैं।

                        आज उपखंड मजिस्ट्रेट से नागरिक मिले और यह चेतावनी पत्र दिया। इस पत्र को देने वालों में वे लोग शामिल हैं जिन्होंने 133 सीआरपीसी में उपखंड मजिस्ट्रेट के समक्ष वाद पेश किया था।

                         इनमें रेवंत राम सोनगरा,महावीर प्रसाद तिवारी, एडवोकेट कमल दत्त पारीक,महावीर भोजक, हनुमान सिंह सिसोदिया,बलदेव राज तनेजा, सिकंदर खान,प्रेम सिंह सिंगी काट,लीलाधर फौजी,धर्मवीर सैनी,आसाराम गहलोत, देशराज आदि थे। 

                        रेवंत राम सोनगरा ने बताया कि इस नोटिस की प्रतियां जिला कलेक्टर श्री गंगानगर और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को कल यानी 13 दिसंबर को दी जाएगी।०0०

अंधेरी जिंदगियों में रोशनी से भरेंगे खुशियों के रंग

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सरसा :

            पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से अंधेरी जिंदगियों में उजाला लाने के लिए सोमवार को शाह सतनाम जी धाम में याद-ए-मुर्शिद परम पिता शाह सतनाम जी महाराज 31वां फ्री आई कैम्प (विशाल नेत्र जांच शिविर) शुरू हो गया। पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज की पावन स्मृति में आयोजित इस चार दिवसीय नेत्र जांच शिविर का शुभारंभ आदरणीय ‘रूह दी’ हनीप्रीत इन्सां, डेरा सच्चा सौदा की प्रबंधन कमेटी व कैंप में सेवाएं देने आए चिकित्सकों तथा उपस्थित साध-संगत ने ‘‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’’ का इलाही नारा व अरदास बोलकर किया।

            कैंप के दौरान सरकार द्वारा निर्धारित कोविड-19 के नियमों का पूर्णत: पालन किया जा रहा है। कैंप में पहले दिन समाचार लिखे जाने तक 3168 मरीजों की आँखों की जाँच हो चुकी थी, जिनमें 1434 पुरुष व 1734 महिलाएं शामिल है। इसके साथ ही नेत्र रोगियों के पंजीकरण का सिलसिला भी लगातार जारी रहा। राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम के तहत शाह सतनाम जी रिसर्च एंड डेवलपमेंट फाउंडेशन के तत्वाधान में शुरू हुए इस कैंप में 12 से 15 दिसंबर तक नेत्र रोगियों की फ्री जांच होगी तथा जिन मरीजों को आॅपरेशन के लिए चयनित किया जाएगा।

            उनके ऑपरेशन 13 दिसंबर मंगलवार से शाह सतनाम जी स्पेशिलिटी अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित ऑपरेशन थियेटरों में किए जाएंगे। कैंप में मरीजों की जांच के लिए बहनों और भाइयों के लिए अलग-अलग कैबिन बनाए गए हैं। सभी की अलग-अलग ही जांच हो रही है।

ऑपरेशन सहित सभी सुविधाएं मिलेंगी नि:शुल्क

            शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल की नेत्र रोग विशेष डॉ. मोनिका इन्सां ने बताया कि इस कैंप में अधिकतर सफेद मोतिया व काला मोतिया के लेजर वाले आॅपरेशन किए जाते हैं। इसके अलावा आवश्यक दवाइयां, लेबोरेटरी जांच तथा मरीजों को नजदीक के चश्मे भी फ्री में दिए जाते हैं। कैंप का लाभ उठाने के लिए हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न दूर-दराज के राज्यों से भी मरीज आते हैं। मरीजों के आॅपरेशन भी हाइटेक लेवल के आॅपरेशन थियेटर में किए जाएंगे तथा सभी आॅपरेशन बिना टांके के किए जाएंगे।

कैंप में ये विशेषज्ञ चिकित्सक दे रहे हैं सेवाएं

‘याद-ए-मुर्शिद’ परम पिता शाह सतनाम जी महाराज फ्री आई कैंप में दिल्ली से नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप शर्मा, पटियाला से डॉ. आर.एन. गठवाल, रामा मेडिकल कॉलेज, हापुड़ से डॉ. आकाश चौधरी, डॉ. गार्गी भल्ला, श्रीराममूर्ति इन्स्टीच्यूट बरेली से डॉ. राम मोहन मिश्रा, डॉ. पारस अरोड़ा, वर्ल्ड कॉलेज झज्जर से डॉ. जिशान जाहिद, तीर्थंकर मेडिकल कॉलेज, मुरादाबाद से डॉ. नीतिन, शिरड़ी सार्इं बाबा मेडिकल कॉलेज, जयपुर से डॉ. देवेन्द्र सिंह राठौड़ के अलावा शाह सतनाम जी स्पेशिलिटी अस्पताल से नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मोनिका गर्ग, डॉ. दीपिका, डॉ. शिम्पा और शाह सतनाम जी सार्वजनिक अस्पताल, श्रीगुरुसर मोडिया से डॉ. गीतिका व पैरामेडिकल स्टाफ के सदस्य अपनी बहुमूल्य सेवाएं दे रहे हैं।

1992 से चल रहा अंधेरी जिंदगियों में रोशनी भरने का सिलसिला

शाह सतनाम जी स्पेशिलिटी अस्पताल के आरएमओ डॉ. गौरव अग्रवाल इन्सां ने कैंप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज ने 13 दिसंबर 1991 को चोला बदला था। उन्हीं की याद में 1992 से हर साल 12 से 15 दिसंबर तक यह कैंप लगाया जा रहा है। इन कैंपों में अब तक 30 हजार के करीब मरीज अपनी आँखों का सफल आॅपरेशन करवाकर रोशनी प्राप्त कर चुके हैं तथा लाखों लोग कैंप में अपनी जांच करवा चुके हैं। कैंप में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों व मेडिकल कॉलेजों के नेत्ररोग विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

चंडीगढ़ ने सिक्किम को 80 रनों से हराकर दर्ज की टूर्नामेंट में दूसरी जीत


राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : 

              सिक्किम को 80 रनों से हराकर चंडीगढ़ ने इंदौर में खेली जा रही अंडर 19 वूमैन्स वनडे टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। सोमवार को चंडीगढ़ के दिये गये 196 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुये सिक्किम 115 ही जुटा पाई। इससे पूर्व चंडीगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जो उनके लिये सार्थक सिद्ध नहीं हुआ। आकृति और लीजा की घातक गेंदबाजी ने चंडीगढ़ के टॉप (आर्डर कप्तान पारुषि प्रभाकर – 13, टिवंकल पाठक – 10 सराह – 5 और दीप्ति वालिया – 1) को ध्वस्त कर पहले दस ओवर्स में ही चार विकेट के नुकसान पर 45 रन किया। गुलनाज और नवनूर ने  63 रनों की साझेदारी कर चंडीगढ़ पर मंडराते हुये खतरे से उबारा। इसके बाद नवनूर (25) के आउट होने के बाद तैयशा (5) ने अपना विकेट खोया जिससे स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 126 रन हुआ। दूसरे छोर पर टिकी गुलनाज ने एक बार फिर ईशाना चड्डा के साथ 46 रनों की साझेदारी खेल मैच में वापसी की। 172 के टीम स्कोर पर गुलनाज 55 रन बनाकर रन आउट हुई। गुुलनाज के बाद पुछल्ले बल्लेबाज ज्यादा देर पिच पर नहीं टिक सके और 48.4 ओवर्स में चंडीगढ़ 195 रनों पर ऑल आउट हो गया। ईशाना ने 26 रन बनाये जबकि मानवी और अर्शबाणी अपना खाता नहीं खोल सकीं।

 
              जवाब में तैयशा मनचंदा (4/20) की गेंदबाजी के समक्ष संघर्ष करती दिखी और निर्धारित पचास ओवर्स में नौ विकेट के नुकसान पर 115 रन ही जुटा पाई। पारी में सर्वाधिक स्कोर नाबाद लीजा (25) और अलीशा (14) का रहा।
चंडीगढ़ अपना अगला मैच 14 दिसंबर को ओडिशा के खिलाफ खेलेगी। 

MS Entertainment created an opportunity to enhance modelling talent: Meet Sandhu

Miss & Mrs India Classic Crown Queen 2022 pageant held


Chandigarh, 12th December, 2022: 


India’s one of the biggest beauty pageants – Miss & Mrs India Classic Crown Queen 2022 was held here today. The chief guest of the event was Miss Monika & Pawan Bhoot, while the guests of honor were Riya Goyal Bawa, Pratima Bahadur, Preeti Kaur, Venika Rajawat, Ruchi Sharma and Pallavi Singh.

Preet Arora won the title of Miss India, while the title of Mrs India went to Sonu Sethi Hurria. Alata Sharma and Kalpana Dua won the Mrs. Universe India Classic Crown Queen title, while brand ambassador Archana Shaffer won the Mrs. India Classic Crown Queen title. Pihu Singh stole the show as the showstopper.
The organizer of the show, Meet Sandhu, Director MS Entertainment, said, “It was a massive show. The winners of the pageant will get an opportunity to act in upcoming web series and short films. We are also working on some small projects.”

The jury included celebrities like Alpa Shah, Divya Gujral, Heena Gusai and Shweta Choubey. The special guest list was also impressive which included singer Shahzada, Dr. Sonal Chugh, Dr. Sarabjit Kaur, Dr. Jyotirmoy Bharti, Suparna Burman, Sonali Sharma, Ankita Parashar, and Bimpy Rekhi. The celebrity guests of the show were Balveer Chotian, Jasmine Chotian,  Pravesh Rawat,  Shivangi Parab, Namrata Kamat,  and Singer Sahzada , Madhu Yadav, Miss Monika (Anmol TV), and Dr Upasana Singh Kalra were also part of the programme. Miss Universe Classic Ground Queen 2022 Alka Sharma and Kalpana Dua were also present. The show’s director was Simon Kamboj, while the event partners were Rajneesh Maurya and Dinesh Sardana. The show was anchored by Vikram Kumar and directed by celebrity groomer Archana Shaffer. Makeup sponsors were Geeta Verma and Anu Gupta , minakshi makeover ,(Creative Zone). Celebrity designer Shivani & Miss Sanjana (Beauty Fashion) was also a part of the show, which was sponsored by Anmol TV and Anjaane TV.