Monday, July 7


राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : 

              सिक्किम को 80 रनों से हराकर चंडीगढ़ ने इंदौर में खेली जा रही अंडर 19 वूमैन्स वनडे टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। सोमवार को चंडीगढ़ के दिये गये 196 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुये सिक्किम 115 ही जुटा पाई। इससे पूर्व चंडीगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जो उनके लिये सार्थक सिद्ध नहीं हुआ। आकृति और लीजा की घातक गेंदबाजी ने चंडीगढ़ के टॉप (आर्डर कप्तान पारुषि प्रभाकर – 13, टिवंकल पाठक – 10 सराह – 5 और दीप्ति वालिया – 1) को ध्वस्त कर पहले दस ओवर्स में ही चार विकेट के नुकसान पर 45 रन किया। गुलनाज और नवनूर ने  63 रनों की साझेदारी कर चंडीगढ़ पर मंडराते हुये खतरे से उबारा। इसके बाद नवनूर (25) के आउट होने के बाद तैयशा (5) ने अपना विकेट खोया जिससे स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 126 रन हुआ। दूसरे छोर पर टिकी गुलनाज ने एक बार फिर ईशाना चड्डा के साथ 46 रनों की साझेदारी खेल मैच में वापसी की। 172 के टीम स्कोर पर गुलनाज 55 रन बनाकर रन आउट हुई। गुुलनाज के बाद पुछल्ले बल्लेबाज ज्यादा देर पिच पर नहीं टिक सके और 48.4 ओवर्स में चंडीगढ़ 195 रनों पर ऑल आउट हो गया। ईशाना ने 26 रन बनाये जबकि मानवी और अर्शबाणी अपना खाता नहीं खोल सकीं।

 
              जवाब में तैयशा मनचंदा (4/20) की गेंदबाजी के समक्ष संघर्ष करती दिखी और निर्धारित पचास ओवर्स में नौ विकेट के नुकसान पर 115 रन ही जुटा पाई। पारी में सर्वाधिक स्कोर नाबाद लीजा (25) और अलीशा (14) का रहा।
चंडीगढ़ अपना अगला मैच 14 दिसंबर को ओडिशा के खिलाफ खेलेगी।